बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल में आइसोलेशन रूम में अनियमितता व अत्याधिक चार्ज की जांच कमेटी बनाई प्रशासन ने

भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल में  आइसोलेशन रूम में अनियमितता व अत्याधिक चार्ज की जांच कमेटी बनाई प्रशासन ने

सागर।(तीनबत्ती न्यूज़.कॉम) । भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल द्वारा आइसोलेशन रूम में अनियमितता व अत्याधिक चार्ज के जांच के संबंध में प्रशासन ने एक जांच कमेटी बनाई है। जो पूरी जांच करेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर ने इस कमेटी में  .डॉ एनके.सैनी प्रभारी डीएचओ, डॉ. जितेन्द्र शराफ (एमडी) मेडीकल ऑफिसर जिला चिकित्सालय सागर और डॉ. एम.एल.जैन नोडल अधिकारी नर्सिंगहाम एक्ट सागर  को रखा है।

कलेक्ट्रेट परिसर  के मंदिर तोड़ने के मामले ने पकड़ा तूल, कई संगठनो ने  दिया ज्ञापन,ADM पर मामला दर्ज करने की मांग


सीएमओ के आदेश के मूताबिक भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल द्वारा सामान्य कोविड के लक्षण के आधार पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर राशि रूपये 8000/- प्रतिदिन के हिसाब से मरीज से बसूले जा रहे है। जो कि मध्यमवर्गीय परिवार के लिए अत्याधिक है  एवं आइसोलेशन रूम में स्टॉफ द्वारा कोविड़-19 के प्रोटोकॉल का पालन
न करते हुए पीपीई किट आदि का उपयोग नहीं किया जा रहा है साथ ही आइसोलेशन रूम में स्टॉफ के अलावा अन्य व्यक्तियों का भी लगातार आना जाना रहता है।  ऐसी शिकायत प्राप्त हुई है। जिससे मरीज की जान का खतरा भी बताया गया है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सिर्फ एक दिन रविवार को लॉकडाउन , रात्रि कर्फ्यू 10 बजे से 5 बजे तक
कोरोना एक्टिव मरीजों में मध्यप्रदेश 16वें स्थान पर आया , एक्टिव  मरीजों की संख्या में कमी आना प्रारंभ :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह


यह  शिकायत कलेक्टर दीपक सिंह  के संज्ञान में आई है । अत इस प्रकरण के जांच हेतु  दल गठित कर निर्देशित किया जाता है इस प्रकारण कि जांच कर आज ही अभिमत सहित स्थानीय पंजीयन शाखा नर्सिंगहोम एक्ट में प्रेषित करे । 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कलेक्ट्रेट परिसर में मंदिर यथावत रहेगा, विवाद को लेकर बनाई जांच कमेटी कलेक्टर ने गुपचुप मूर्ति हटाना निंदनीय: विधायक शेलेन्द्र जैन

कलेक्ट्रेट परिसर में मंदिर यथावत रहेगा, विवाद को लेकर बनाई जांच कमेटी कलेक्टर ने 

गुपचुप मूर्ति हटाना 
निंदनीय: विधायक शेलेन्द्र जैन

सागर । कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंदिर में तोड़फोड़ के बाद  अब जांच कमेटी बनाई है। अब मंदिर यही रहेगा। बीती रात को हुई इस घटना के बाद आज कई संगठनों ने विरोध जताया और दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की।  
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने गत दिवस कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कल्पवृक्ष के नीचे मंदिर विवाद को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की जांच समिति बना दी है और यह समिति शीघ्र ही जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि कल्पवृक्ष के संरक्षण हेतु वन विभाग को निर्देशित किया गया है। साथ ही कल्पवृक्ष के स्थान पर निर्मित मंदिर को यथावत किया गया है। साथ ही कलेक्टर कार्यालय की मंदिर संरक्षण कमेटी धर्म गुरूओं के अनुसार पूजा अर्चना सुनिष्चित करेगी।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कलक्ट्रेट परिसर के मंदिर तोड़ने के मामले ने पकड़ा तूल, कई संगठनो ने  दिया ज्ञापन,ADM पर मामला दर्ज करने की मांग


गुपचुप मूर्ति हटाना निदनीय: विधायक शेलेन्द्र जैन

उधर विधायक शेलेन्द्र जैन ने जारी एक बयान में कहा कि  कल नवीन कलेक्ट्रेट भवन में जो भी घटनाक्रम गठित हुआ है वह अनावश्यक है जैसा कि आप सभी को विदित है वह वहां पर स्थित जो कल्पवृक्ष है वह लगभग 700 वर्षों पुराना है जब पूर्व में हमने नवीन कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण किया तब उसको संरक्षित रखा था तब वहां पर स्थित हमारे हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाएं हनुमान जी भोलेनाथ की प्रतिमाओं को गुपचुप तरीके से प्रशासन द्वारा हटाने का प्रयास किया गया यह निंदनीय है और मैं आशा करता हूं कि प्रशासन इस तरह की गलती दोबारा ना दोहराए इस संबंध में जैसे ही मुझे जानकारी लगी । मैंने तत्काल जिला कलेक्टर और अपर कलेक्टर से इस संबंध में बात की और उन्होंने भी इस संबंध में अपनी सहमति जताई और तत्काल उन प्रतिमा को यथा स्थल रखने के निर्देश दिए । इस संबंध में जो भी हमारे हिंदू संगठन के  बंधुओं ने सहयोग दिया उनके लिए हृदय से धन्यवाद व्यक्त करता हूं।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: 13 पाॅजिटिव मरीज मिले, एक ही जैन परिवार के 8 सदस्य संक्रमित, दो महिलाओं संक्रमण से मौत , 7 हुए डिस्चार्ज

सागर: 13 पाॅजिटिव मरीज मिले, एक ही जैन परिवार के 8 सदस्य संक्रमित, दो महिलाओं संक्रमण से मौत , 7 हुए  डिस्चार्ज 



सागर ।( तीनबत्ती न्यूज़ .कॉम )।  सागर जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज शुक्रवार को 13 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमे  आठ मरीज सागर के बाहुबली कालोनी स्थित एक जैन परिवार के है। जो बीड़ी और फर्नीचर के कारोबार से जुड़ा है। 
आज मिले मरीजो में   62 वर्षीय पुरुष डुंगासरा सनौधा,  64 वर्षीय पुरुष  चकराघाट, 22 वर्षीय दो पुरुष कैंट, 9 वर्षीय 2 बालक, 10 वर्षीय बालक, 36 वर्षीय दो महिला, 56, 35, 34 वर्षीय महिला तथा 32 वर्षीय पुरुष  बाहुबली काॅलानी, निवासी शामिल है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कलेक्ट्रेट परिसर के मंदिर तोड़ने के मामले ने पकड़ा तूल, कई संगठनो ने  दिया ज्ञापन,ADM पर मामला दर्ज करने की मांग

जिले में संक्रमित मरीजो की संख्य्या बढ़कर 767 हो गई है। वही आज 7 मरीजो के स्वस्थ्य होकर घर गए। स्वस्थ्य मरीजो का आंकड़ा बढ़कर 676 हो गया है। आज दो कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हो गई।  सागर की  परकोटा निवासी सुधा भार्गव  उम्र 75 साल का  चिरायु अस्पताल भोपाल में निधन हो गया। 
सागर में कोरोना  वायरस के इलाज के दौरान शीतला माता मंदिर के पास रानीपुरा काकागंज वार्ड सागर एक बुजर्ग महिला की मृत्यु हो गई। जिले में अभी तक 39 मरीजो का दुखद निधन हो चुका है। 

सीएमओ ने केदियो को दिए एक हजार मास्क एवं सेनेटाईजर
कोरोना केयर सेंटर का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देष पर कोरोना केयर सेंटर बीड़ी अस्पताल, एसव्हीएन एवं ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय का संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश नायक सहित विभिन्न अधिकारियों ने निरीक्षण किया। श्री नायक ने फीवर क्लीनिकों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला आयुष अधिकारी डा. संजय खरे मौजूद थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साइकिल फाॅर चेंज चैलेन्ज स्पर्धा में सागर स्मार्ट सिटी ने कराया पंजीयन


साइकिल फाॅर चेंज चैलेन्ज  स्पर्धा में सागर स्मार्ट सिटी ने कराया पंजीयन 

★ साइकिल फाॅर चेंज चैलेन्ज में सागर को अव्वल बनाने के लिए शहर के साइकिल प्रेमी रहें तैयार ।
सागर स्मार्ट सिटी एप डाउनलोड कर या स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर जाकर सर्वे फाॅर्म लिंक https://forms.gle/sB1EoPZWyJhqWYWGA  के माध्यम से शहर को साइकिल अनुकूल बनाने संबंधी सुझाव दें शहरवासी


सागर।  स्मार्ट सिटी सागर भारत सरकार द्वारा देश में चल रहे साइकिल फाॅर चेंज चैलेन्ज (India cycles4Change Challenge) प्रतियोगिता में शामिल हुआ है। कोविड-19 की प्रतिक्रिया के रूप में सुरक्षित परिवहन के व्यक्तिगत साधनों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की पहल की आवश्यकता बहुत अधिक है। शहर में एक समर्पित साइकिल गलियारा (साइकिल लेन) बनाने के लिए सबसे अच्छे मार्गों के चुनाव हेतु सागर के सभी नागरिक सागर स्मार्ट सिटी के मोबाईल एप को डाउनलोड कर सुझाव आॅप्सन पर जा कर अपना बहुमूल्य सुझाव दे सकते है। 

जिससे शहर में साइक्लिंग बढ़ाने, साइकिल इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर साइकिल गलियारा(साइकिल लेन) बनाने एवं छोटी दूरी के लिए साइकिल चलाने संबंधी कार्यो को तेजी से संपन्न किया जा सकेगा और हमारा शहर साइकिल फाॅर चेंज चैलेन्ज प्रतियोगिता में देश की 100 स्मार्ट सिटीयों में अव्वल बनेगा। साथ ही आपके सुझावों से जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रयासों में भी मदद मिल सकती है। आप सब के सहयोग से सागर शहर भी साइकिलिंग को बडे़ स्तर पर अपना कर अपने साइकिल नेटवर्क और सार्वजनिक साइकिल-शेयरिंग सिस्टम को विकसित करेगा और अपनी अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं यातायात संबंधी समस्याओं से निजात पायेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

विचारणीय है कि भारतीय शहरों में साइकिलिंग के अनुकूल माहौल बनाने के लिए केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सिटीज मिशन, फिट इंडिया और इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसपोर्टेशन एंड डेवलपमेंट पॉलिसी (आईटीडीपी) इंडिया के साथ मिलकर साईकिल फाॅर चेंज चैलेन्ज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता दो चरणों में चलेगी। प्रथम चरण अक्तूबर 2020 तक चलेगा एवं इसके आधार पर मई 2021 तक चलने वाले दूसरे चरण के लिए शहरों को चुना जायेगा।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: पत्नि की हत्या के आरोपी पति की जमानत खारिज

सागर: पत्नि की हत्या के आरोपी पति की जमानत खारिज

सागर। न्यायालय- सुश्री संजना मालवीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, रहली जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी कमलेष आदिवासी निवासी ग्राम बादीपुरा जिला सागर का जमानत का आवेदन को निरस्त करने का आदेष दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी आषीष त्रिपाठी, रहली ने शासन का पक्ष रखा।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादिया ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि आज से करीब 06 माह पहले मैने अपनी लडकी की शादी ग्राम बांदीपुरा में रहने वाले कमलेष आदिवासी से की थी। करीब 01 माह पहले मेरी लडकी की डिलेवरी हुई थी, जो बच्चा कम दिन का होने से जन्म के 02 दिन बाद ही मर गया था। उसी बात पर से कमलेष मेरी बच्ची से मारपीट करता था और कई बार गला दबाकर दम घोटने की कोषिष की। दिनांक 01.08.2020 को दोपहर 12ः30 बजे मेरे मोबाइल पर लडकी का फोन आया कि मेरे पति को शक है कि जो मेरा बच्चा हुआ वो उसका नही है और कमलेष सुवह से गाली गलोज कर रहा है। मुझे यहां से ले जाओ नही तो कमलेष मुझे मार डालेेगा। फरियादिया ने अपनी लडकी से कहा कि आज शांम को आ रही हूॅ और राखी का त्यौहार भी है तो तुम मेरे साथ रह लेना ऐसा समझाा दिया। उसी शाम को कमलेष का फोन आया कि तुम्हारी लडकी मर गई है। फरियादिया ने कारण जानने के लिये पूछा तो आरोपी कमलेष ने फोन काट दिया। फरियादिया अपने पति के साथ घटना स्थल पर पहुची तो फरियादिया की लडकी मृत अवस्था में थी। उसके गले एवं अन्य जगह खरोच के निषान भी थे। उक्त घटना की रिपोर्ट पर से थाना रहली ने अपराध पंजीबद्ध किया और आरोपी कमलेष को धारा 302 भादवि में गिरिफतार किया। आरोपी के अधिवक्ता ने जमानत आवेदन न्यायालय में पेष किया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध करते हुए महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी कमलेष का प्रस्तुत जमानत हेतु धारा 437 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर दिया गया।

बलात्संग के आरोपी की अग्रिम जमानत निरस्त
सागर। न्यायालय- श्रीमान राकेष कुमार ठाकुर अपर सत्र न्यायाधीष देवरी जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी  जितेन्द्र पिता सुरेष कुर्मी उम्र करीब 30 साल का जमानत का आवेदन को निरस्त करने का आदेष दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से वरिष्ठ सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी कपिल पाण्डे, देवरी ने शासन का पक्ष रखा।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 19.06.2020 को आरोपी जितेन्द्र के द्वारा पीडिता के साथ रात्रि के 12ः30 बजे पीडिता की सहमती के बिना उसके घर के पास बनी झोपडी में ले जाकर बलात्संग किया गया तथा जान से मारने की घमकी दी। पुलिस थाना महाराजपुर में आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के अधिवक्ता ने अग्रिम जमानत आवेदन न्यायालय में पेष किया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध करते हुए महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी जितेन्द्र का प्रस्तुत अग्रिम जमानत हेतु धारा 438 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर दिया गया।

पत्नि को जलाने के आरोपी पति की जमानत खारिज  
सागर। न्यायालय- श्रीमती आरती ए शुक्ला तृतीय अपर सत्र न्यायाधीष खुरई जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी प्रमोद कुषवाहा का जमानत का आवेदन को निरस्त करने का आदेष दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से वरिष्ठ सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी त्रिलोक राज शास्त्री एवं जिला लोक अभियोजक देवेन्द्र विष्वकर्मा ने शासन का पक्ष रखा।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.04.2020 को सुवह 05ः45 पर अस्पताल मालथौन में मृतिका की पूर्ण रूप से जली हुई अवस्था में लाये जाने पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया और इलाज के दौरान उसकी मृत्यू हो गई। उक्त महिला का विवाह 02 वर्ष पूर्व हुआ था। दिनांक 14.04.2020 को उक्त घटना के संबंध में मर्ग पंजीबद्ध किया गया। मामले में साक्षीगणों के कथनों एवं की गई विवेचना के आधार पर थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया। उपरोक्त प्रकरण में मृतिका के माता-पिता के एवं साक्षीगणों के कथनों के आधार पर प्रमोद कुषवाहा को अभियुक्त बनाया। अभियुक्त के अधिवक्ता ने जमानत आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध किया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी का प्रस्तुत जमानत हेतु धारा 439 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर दिया गया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सीएमओ ने केदियो को दिए एक हजार मास्क एवं सेनेटाईजर

सीएमओ ने केदियो को दिए एक हजार मास्क एवं सेनेटाईजर

सागर।  सागर जिले की  बण्डा नगर परिषद सीएमओ श्रीमती ज्योति सुनेरे ने बंडा सब जेल पहुंचकर जेल अधीक्षक राजेंद्र यादव के लिए 1000 मास्क एवं सैनिटाइजर कैदियों को वितरित करने सौपे। सीएमओ ज्योति सुनेरे ने कहा इन दिनों हमारा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है सरकार के लिए जेल में बंद कैदियों की भी परवाह है जिसके उददेश्य के चलते मैं आज सभी कैदियों के लिए माक्स सेनेटाईजर वितरित करने जेल आयी हूं। उन्होंने अपील की है कि, सभी लोग सोशल डिस्टेंस (शारीरिक दूरी ) बनाए रखें। अगर आप जेल से छूट कर बाहर जाते हैं तो आपके परिवार जनों को भी यह जानकारी दें। सीएमओ श्रीमति सुनेरे ने निरीक्षण कर आइसोलेट वार्ड , किचन वार्ड देखें। साथ ही पूरे जेल को सेनेटाईज करवाया। जेल अधीक्षक राजेंद्र यादव ने सीएमओ श्रीमती सुनेरे से जेल में हो रही पानी की समस्या सबंधी जानकारी दी।

मॉडल स्कूल पहुंचकर पौधा रोपण किए

बण्डा नगर परिषद सीएमओ श्रीमती ज्योति सुनेरे ने शासकीय मांडल हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचकर रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र  लेब एवं कम्प्यूटर लैब की व्यवस्थाएं देख प्राचार्य संतोष चौरसिया की जमकर तारीफ एवं उन्होने कहा रसायन भौतिक एवं कप्यूटर लैब को देख मेरा दिल छू लिया साथ ही स्कूल प्रागंण में पौधारोपण कर स्कूल की बाउंड्री वाल का कार्य यथा शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही। इस अवसर पर स्वच्छता प्रभारी संतोष चौरसिया , नीलेश विश्वकर्मा, उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive