बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर: दिव्यांग दम्पत्ति ने कलेक्ट्रेट परिसर में की आत्मदाह की कोशिश, नही मिली थी दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि

सागर: दिव्यांग दम्पत्ति ने कलेक्ट्रेट परिसर में की आत्मदाह की कोशिश,  नही मिली थी दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि


सागर। (तीनबत्ती न्यूज़ ) । सागर कलेक्टर परिसर के बाहर  उस समय अफरातफरी मच गई जब एक दिव्यांग दंपति ने की केरोसिन डालकर  आत्मदाह  करने की कोशिश की । यह दम्पति  पिछले 7 माह से दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राहत राशि लेने के लिए भटक रहे थे। कलेक्टर से लेकर नगर निगम के बार-बार चक्कर लगाने के बाबजूद प्रसासन द्वारा कोई मदद न होने के चलते उन्होंने यह घातक कदम उठाया है। इस घटना के बाद अब निगम प्रशासन उसके कागजो की तलाश कर रहा है। 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनो ने सिर पर केरोसिन डालकर आत्महत्या करने की कोशीश की है.।  मौके पर मौजूद कर्मचारियी और लोगों की सतर्कता के चलते  घटना नही हो सकी है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कोरोना पॉजिटिव मन्त्री गोपाल भार्गव को  कवारेन्टीन समय मे याद आये भजन और उनको सुनाया भी

सागर  के  विट्ठलनगर निवासी नेत्रहीन भागीरथ अहिरवार ने  एक नेत्रहीन  से शादी की थी। भागीरथ के अनुसार उसके लिए निगम प्रशासन से दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन के सम्बंध में पता चला। दो लाख की इस राशि के लिए आवेदन किया। पूर्व कलेक्टर प्रीति मैथिल को भी बताया था। निगम भी कई दफा गया। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। निगम ने मना कर दिया तो यह कदम उठाना पड़ा। उधर भागीरथ इस कृत्य से दुखी भी नजर आया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


इस मामले में  अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ने  बताया कि यह मामला नगर निगम से समन्धित है अतः दम्पत्ति को नगर निगम ऑफिस पहुंचा दिया है ।
निगम उपायुक्त प्रणव कमल खरे से पूंछने पर बताया कि दम्पत्ति का मामला मेरे संज्ञान में आया है मैं जल्द ही मामले की पूरी जानकारी जुटाकर दिव्यांग की हर सम्भव मदद करने की कोशिश  करूँगा। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

कोरोना पॉजिटिव मन्त्री गोपाल भार्गव को कवारेन्टीन समय मे याद आये भजन और उनको सुनाया भी

कोरोना पॉजिटिव मन्त्री गोपाल भार्गव को 
कवारेन्टीन समय मे याद आये भजन और उनको सुनाया भी



★ भजन ....इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले ......


भोपाल।  एमपी के लोकनिर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव कोरोना पॉजिटिव है। सागर जिले की रहली सीट से लगातार आठ दफा विधायक गोपाल भार्गव इस समय भोपाल के बंगले में कवारेन्टीन है। ऐसे समय मे उनका वक्त काटना बड़ा कठिन महसूस  हो रहा है ।

मन्त्री गोपाल भार्गव का भजन सुनने क्लिक करे

भार्गव को अब अपने पुराने दिन और परिवार की याद भी आती है। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है। जिसमे वे कवारेन्टीन के अनुभव शेयर करते नजर आ रहे है। मन्त्री ने बहुत ही लोकप्रिय भजन
" इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले ......" को गाया है।श्री भार्गब कहते है कि उनके   पिता स्व शंकर लाल जी भार्गव अक्सर गाया करते थे। में भी इसको गाता हूँ। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


उन्होंने सोसल मीडिया पर लिखा की " मानसिक रूप से स्वस्थ रहना भी उतना ही आवश्यक है जितना कि शरीरिक रूप से । भजन से मानसिक शांति भी मिलती है, और मन को शक्ति भी मिलती है ।"


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: 17 नए पॉजिटिव मरीज निकले , 14 स्वस्थ्य होकर हुए घर वापिस

सागर: 17 नए पॉजिटिव मरीज निकले , 14 स्वस्थ्य होकर हुए घर वापिस 

सागर। सागर जिले में आज कोरोना संक्रमण के 17 नए पॉजिटिव मरीज मिले। वही 14 मृजी स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। दमोह जिले के एक व्यक्ति की इलाज के दौरान सागर में मौत हो गई। 
सागर जिले में आज बरखेड़ा शाहगढ़, गौरझामर, सागर के बाहुबली कालोनी,भूतेश्वर मंदिर के पास , बड़ाबाजर, चकराघाट, हनुमानमन्दिर शास्त्री वार्ड, संतकबीर वार्ड , सूबेदार वार्ड, नरयावली नाका, संतकबीर वार्ड,  प्रभाकर नगर मकरोनिया, चकराघाट, बीमसी केम्पस  में एक एक और केंट हॉस्पिटल से दो मरीज संक्रमित पाए गए।
जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 1136 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों का आंकड़ा 835 हो गया है। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

ट्रक पुलिया में गिरा, हादसे में ट्रक चालक की मौत

ट्रक पुलिया में गिरा,  हादसे में ट्रक चालक की मौत

सागर। सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र  के पाली सागोनी रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया में जा गिरा जिसमे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल क्लींजर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 घटना मालथौन क्षेत्र के थाना बांदरी अंतर्गत पाली सागोनी रोड  महुली बुजुर्ग ग्राम के पास की है  । जहां एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया में जा गिरा जिसमे ट्रक चालक मेघराज यादव की ट्रक के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रक चालक बड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी द्वारा ट्रक के नीचे से ट्रक चालक को निकलवाया गया जबकि क्लींनर के लिए घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

वृहद वृक्षारोपण: 300 पौधों का रोपण किया गया



वृहद वृक्षारोपण:  300 पौधों का रोपण किया गया


सागर। गायत्री परिवार सागर एवं लायंस क्लब सागर के संयुक्त तत्वावधान में COVID-19 के दिशानिर्देशों एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ डॉ गुरनाम सिंह फॉर्महाउस ग्राम गुढ़ा फॊर लेन पर शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चलाया जा रहा वृक्षगंगा अभियान के तहत गायत्री परिवार सागर अपने 11000 पौधों के पौधारोपण के संकल्प को आप सभी के सहयोग से निरंतर आगे बढ़ाते हुए, वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें 300 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें गायत्री परिवार सागर की टीम के साथ लायन्स क्लब सागर के अध्यक्ष श्री वीरनारायण ठाकुर , डॉ0 गुरनाम सिंह के साथ लायंस क्लब की टीम एवं टीम मानवता एक प्रयास से प्रकृति प्रेमी श्री महेश तिवारी एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ वृक्षारोपण का सफल आयोजन किया गया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

गायत्री परिवार सागर की युवा टीम के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साथ ही उत्साहवर्धन गीत की प्रस्तुति की गई व गायत्री परिवार के संस्थापक पं0 श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा दिए गए वनसंरक्षण के प्रेरणादायक नारों के साथ पौधरोपण किया गया । आज लगाए गए पौधों में औषधीय पौधे जैसे नीम, गिलोय, आंवला आदि, धार्मिक महत्व के पौधे जैसे कदम, पीपल, आम एवं फलों के पौधे आदि प्रमुख हैं उपरोक्त कार्यक्रम के बाद कुड़ी आश्रम ग्राम- रुसल्ला मुहली में नवग्रह वाटिका का रोपण किया गया। गायत्री परिवार सागर द्वारा 11,000 पौधरोपण के संकल्प के साथ निरंतर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, सभी परिजनों से निवेदन है, कि उक्त कार्य में योगदान देने हेतु अपने संपर्क क्षेत्र में जहाँ कहीं भी वृक्षारोपण हेतु सुरक्षित जगह एवं पानी की व्यवस्था हो एवं जिनके स्वामित्व में वो जगह हो तो उनसे सम्पर्क कर वहाँ वृक्षारोपण के लिये सहमति होने पर वृक्षारोपण करवाया जा सकता है, इस कार्य हेतु स्कूल, कॉलेज, ऑफिस आदि भी चुने जा सकते हैं, इस कार्य में गायत्री परिवार पौधे उपलब्ध करवाकर उनके रोपण तक पूर्ण सहयोग करेगा, पौधों की सु रक्षा व पानी की व्यवस्था जगह के स्वामी की होगी। व्यक्तिगत रूप से भी गायत्री शक्तिपीठ से निःशुल्क पौधे प्राप्त किए जा सकते हैं, सभी परिजन इस पुनीत कार्य में योगदान कर सकते हैं।

 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

समाज में गलत संदेश जाने के आधार पर सत्र न्यायालय ने दुष्कर्मी की जमानत खारिज की

समाज में गलत संदेश जाने के आधार पर सत्र न्यायालय ने दुष्कर्मी की जमानत खारिज की

गुना। अपर सत्र न्यायालय चाचौड़ा ने गलत नियत से घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी भीकम पुत्र रामदयाल का जमानत आवेदन निरस्त किया।
विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि दिनांक 11/8/2020-12/8/2020 की दरम्यानी रात फरियादी के जेठ के मकान में पीडि़ता सो रही थी तभी अचानक कमरे की छत की खपरैल तोड़कर राजकुमार मीना एवं भीकम मीना कमरे के अन्दर आकर पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया! उक्तर रिपोर्ट थाना चाचौड़ा में धारा 376डी, 457 भादवि एवं 5/6 pocso एक्ट में अपराध क्रमांक 371/20 पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया अभियोजन द्वारा तर्क दिए गए की अपराध नाबालिग बालिका के साथ हुआ है एवं गंभीर प्रकृति का है तब न्यायालय ने कहा कि यदि आरोपी को जमानत का लाभ दिया जाता है तो इससे समाज में गलत संदेश जावेगा एवं जमानत आवेदन खारिज कर दिया।

शासकीय  स्कूल में चोरी करने वालों को उनसे सामान जप्त होने से सत्र न्यायालय ने जमानत खारिज की

गुना। अपर सत्र न्यायालय चाचौड़ा ने शासकीय सामान चोरी करने वाले आरोपी नैनक राम पुत्र बाबू लाल, हेमराज पुत्र रामप्रसाद  निवासी चांदपुरा जिला बारा राजस्थान का जमानत आवेदन  निरस्त किया।
     विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि आरोपी गण पर दिनांक 01/08/2020 को शा.मा. विद्यालय बॉकखेड़ा के स्कूल के कम्यूटर, सीपीयू, प्लास्टिक की कुर्सियां, कूलर, दो गैस सिलेण्डर आदि सामान कीमत करीब 50 हजार रूपये की चोरी करने का आरोप है। जिसकी रिपोर्ट थाना मृगवास में धारा 457,380 भादवि के तहत की गई और  अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस ने दोनों मुलजिम  से चोरी गया सामान जप्त किया है जिससे आरोपी गण की अपराध में संलिप्तता स्पष्ट होती है एवं शासकीय विद्यालय में चोरी की घटना की जाना अपराध को गंभीर बनाती है इसी आधार पर न्यायालय ने अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए जमानत आवेदन खारिज किया।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive