बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

रेलवे फाटक तोड़ता हुआ घुसा ट्रक, एक महिला को कुचला, कई वाहन क्षतिग्रस्त

रेलवे फाटक तोड़ता हुआ घुसा ट्रक, एक महिला को कुचला, कई वाहन क्षतिग्रस्त

सागर। सागर बीना रोड रेलवे गेट नंबर 11 पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर बंद फाटक को तोड़ता हुआ एवं फाटक पर खड़े राहगीर और पिकअप वाहन एवं महिला को कुचलता हुआ बुलेरो गाडी से जा टकराया, जिसमे एक महिला नफीसा सागर निवासी की मौके पर ही मौत हो गई,दूसरी तरफ ड्यूटी पर जा रहे ट्रैक मैन संजय के चिल्लाने पर बुलेरो और पिकअप में सवार लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई, घटना सुबह 9 बजे के आसपास की है।
इस घटना का लाईव वीडियो भी सामने आया है। जिसमे फाटक तोड़ते हुए ट्रक साफ दिखाई दे रहा है।

देखे घटना का लाईव वीडियो

 जिसकी जानकारी गेटमैन पुष्पेंद्र राजपूत के द्वारा स्टेशन पर दी गई जहां संबंधित विभागों ने पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी, मौके पर पहुंचकर जरूवाखेड़ा पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए, आवाजाही को रोका, जहां फाटक पर घटना घटित होने से सागर बीना रोड पर लंबे जाम की स्थिति बन गई,।


 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: स्मार्ट सिटी के अधिकारी सहित 25 नए कोरोना पॉजिटिव निकले, सागर के दो और छत्तरपुर के एक मरीज की मौत

सागर: स्मार्ट सिटी के अधिकारी सहित 25 नए कोरोना पॉजिटिव निकले, सागर के दो और छत्तरपुर के एक मरीज की मौत

सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज 25 नए  मरीज निकले। इनमे स्मार्ट सिटी सागर के एक अधिकारी, किराना व्यापारी आदि शामिल है। आज सागर के दो और छत्तरपुर के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वही छह लोग स्वस्थ्य हाकर डिस्चार्ज हुए। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

आज मकरोनिया ,केंट और गढाकोटा में तीन तीन,  गोपालगंज और लक्ष्मीपुरा में दो दो रहली,,शनिचरी, ढाना, चकराघाट, शिवमंदिर, रामपुरा, विजय टाकीज रोड़, लाजप्तपुरा मोतीनगर इलाको में मरीज मिले।आज एक 565 वर्षीय गौरझामर के  यक्ति मोत हो गई। वही 83 वर्षीय चकराघाट निवासी बुजुर्ग मृत अवस्था मे हॉस्पिटल लाये गए। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही छत्तरपुर के एक व्यक्ति कि मोट हो गए।

जिले में मरीजो की कुल संख्या 1199 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 857 है। उधर मौतो का आंकड़ा बढ़कर 61 हो गया। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नगरीय विकास एवं आवास मन्त्री करेंगे सागर -दमोह के कार्यो का निरीक्षण, मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के कार्यों की समीक्षा में दिये निर्देश


नगरीय विकास एवं  आवास मन्त्री करेंगे सागर -दमोह  के कार्यो का निरीक्षण,  मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के कार्यों की समीक्षा में दिये निर्देश

भोपाल। मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल अब जो भी प्रोजेक्ट बनायें उनमें पार्क, खेल मैदान, सामुदायिक भवन, स्कूल, हॉस्पिटल और बस स्टाप के लिए जगह सुरक्षित रखें। सभी प्रोजेक्ट में सीवेज, सड़क और पानी की बेहतर व्यवस्था करें। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह निर्देश मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।

श्री सिंह ने कहा कि रिक्त पदों में भर्ती की कार्यवाही करें। उन्होंने अटल आश्रय आवास योजना में चल रहे प्रोजेक्ट की अलग-अलग समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एल.आई.जी. मकानों की बिक्री के सम्बन्ध में औचित्यपूर्ण प्रस्ताव बनायें। कोसमी बैतूल का प्रोजेक्ट दिसम्बर 2020 तक पूरा करें।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
रामशिला पूजन कार्यक्रम के  रथ हुए रवाना, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया पूजन*


🔹 कारण सहित बतायें क्यों हो रहा विलंब

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने प्रदेश में डिपाजिट वर्क सहित अन्य योजनाओं में चल रहे प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रोजेक्ट वार कारण सहित यह जानकारी दें कि कार्य में विलंब क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी प्रोजेक्ट समय-सीमा में पूरे किये जाएं।

🔹 7 सिंतबर को करेंगे सागर और दमोह के कार्यों का निरीक्षण

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सागर के दीनदयाल परिसर और दमोह में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे। उन्होने कहा कि सभी प्रोजेक्ट में नागरिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

श्री सिंह ने भोपाल के गौरव एवं नेवरी आवास परिसर, कीलनदेव, सफायर पार्क सहित इंदौर, ग्वालियर, बुरहानपुर जबलपुर, रीवा, सतना, मैहर, सनावद, खंडवा, सागर, दमोह, बैतूल, ईशागढ़, मूंगावली, छिंदवाड़ा एवं अन्य जिलों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
श्री सिंह ने कहा कि नये प्रोजेक्ट के साइट तलाशें, जहाँ काम हो सके। उन्होंने कहा कि नवगठित जिलों में भी मकानों का प्रोजेक्ट बनायें। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास, आयुक्त म.प्र. गृह निर्माण मंडल श्री भरत यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नगरीय विकास एवं आवास मन्त्री करेंगे सागर -दमोह के कार्यो का निरीक्षण, मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के कार्यों की समीक्षा में दिये निर्देश

नगरीय विकास एवं  आवास मन्त्री करेंगे सागर -दमोह  के कार्यो का निरीक्षण, 
मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के कार्यों की समीक्षा में दिये निर्देश

भोपाल। मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल अब जो भी प्रोजेक्ट बनायें उनमें पार्क, खेल मैदान, सामुदायिक भवन, स्कूल, हॉस्पिटल और बस स्टाप के लिए जगह सुरक्षित रखें। सभी प्रोजेक्ट में सीवेज, सड़क और पानी की बेहतर व्यवस्था करें। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह निर्देश मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।

श्री सिंह ने कहा कि रिक्त पदों में भर्ती की कार्यवाही करें। उन्होंने अटल आश्रय आवास योजना में चल रहे प्रोजेक्ट की अलग-अलग समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एल.आई.जी. मकानों की बिक्री के सम्बन्ध में औचित्यपूर्ण प्रस्ताव बनायें। कोसमी बैतूल का प्रोजेक्ट दिसम्बर 2020 तक पूरा करें।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
रामशिला पूजन कार्यक्रम के  रथ हुए रवाना, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया पूजन*


🔹 कारण सहित बतायें क्यों हो रहा विलंब

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने प्रदेश में डिपाजिट वर्क सहित अन्य योजनाओं में चल रहे प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रोजेक्ट वार कारण सहित यह जानकारी दें कि कार्य में विलंब क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी प्रोजेक्ट समय-सीमा में पूरे किये जाएं।

🔹 7 सिंतबर को करेंगे सागर और दमोह के कार्यों का निरीक्षण

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सागर के दीनदयाल परिसर और दमोह में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे। उन्होने कहा कि सभी प्रोजेक्ट में नागरिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

श्री सिंह ने भोपाल के गौरव एवं नेवरी आवास परिसर, कीलनदेव, सफायर पार्क सहित इंदौर, ग्वालियर, बुरहानपुर जबलपुर, रीवा, सतना, मैहर, सनावद, खंडवा, सागर, दमोह, बैतूल, ईशागढ़, मूंगावली, छिंदवाड़ा एवं अन्य जिलों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
श्री सिंह ने कहा कि नये प्रोजेक्ट के साइट तलाशें, जहाँ काम हो सके। उन्होंने कहा कि नवगठित जिलों में भी मकानों का प्रोजेक्ट बनायें। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास, आयुक्त म.प्र. गृह निर्माण मंडल श्री भरत यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

रामशिला पूजन कार्यक्रम के रथ हुए रवाना, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया पूजन

रामशिला पूजन कार्यक्रम के  रथ हुए रवाना, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया पूजन

सागर।  सुरखी विधानसभा क्षेत्र मे राम शिला पूजन कार्यक्रम के तहत 5 रथों को रवाना किया गया।प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति सविता राजपूत ने विधिवत राम शिलाओं की पूजा अर्चना की ।

इस अवसर पर गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आज का दिन अनके जीवन में एक महत्वपूर्ण दिन बनकर आया है जिस भव्य राम मंदिर के निर्माण का वर्षों से हम सपना देख रहे थे उसका भूमि पूजन  प्रधानमंत्री  नरेंन्द्र मोदी जी के करकमलों द्वारा हो चुका है, आज से दस दिन तक सम्पूर्ण सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राम शिलाओं का पूजन होगा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

उसके बाद इन चांदी की शिलाओं को श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपा जायेगा। इससे राम मंदिर में सुरखी विधानसभा के क्षेत्रवासियों का अशं जुड़ जायेगा। रथ पूजन उपरांत सागर से रथ सोमला, तालचिरी, सुमरेडी, बिहारीखेड़ा, और कल्याणपुर ग्रामों को रवाना किए गये।
राम शिलाओं के पूजन एवं रथों की रवानगी के समय महूगंज विधायक प्रदीप पटेल, जिला अघ्यक्ष गौरव सिरोठिया यात्रा के संयोजक डाॅ. अनिल तिवारी, सहसंयोजक नरेंद्र चैबे एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष अर्पित पांडे विशेष रूप से उपस्थित थें।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से भाज पा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सुशील तिवारी, लक्ष्मण सिंह, हीरा सिंह राजपूत, वीरेंन्द्र पाठक, कमलेश बधेल, आकाश गोविंद सिंह राजपूत, अरविंद राजपूत, गुलाब सिंह राजपूत, रीतेश मिश्रा, आशीष जैसीनगर, गंगाराम अहिरवार, अरविंद अहिरवार, सहित सौकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर : भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक के परिजन निकले कोरोना पॉजिटिव, आज 18 मरीज नए मिले , दो मरीजो का निधन

सागर : भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक के परिजन निकले कोरोना पॉजिटिव, आज 18 मरीज नए मिले, दो मरीजो का निधन


सागर । (तीनबत्ती न्यूज़ ) । सागर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। अगस्त माह में रिकार्ड बढ़ोतरी के बाद सितम्बर के पहले दिन 18 कोविड मृजी मिले।  सागर जिले के भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया  के बड़े पिताजी और माता जी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। उनको भोपाल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वे बीना की पूर्व विधायक सुशीला सिरोठिया  की जेठ- जेठानी है।
आज सागर जिले के बीना में दो , खुरई, शाहगढ़,  बरा- बण्डा, शाहपुर, मालथौन  सागर के   बाहुबली कालोनी पटेल के बगीचा में दो, पुव्याऊ टोरी ,इतवारी टोरी, इतवारा बाजार,मोहननगर, शांति बिहार मकरोनिया और कटरा में एक एक मरीज मिला है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कोविड-19 के इलाज हेतु आवश्यक रेम्डिसिविर इंजेक्शन पहुँचे मेडिकल कॉलेज

आज सागर के पुरव्याऊ टोरी निवासी एक बुजुर्ग और दमोह जिले के एक व्यक्ति की दुखद म्रत्यु हो गई। जिले में कुल मरीजो की संख्या बढ़कर 1174 हो गई। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 851 है। अभी तक जिले में 59 लोगो की संक्रमण से मौत हुई है। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

MP : प्रदेश भाजपा में 5 महामंत्रियों की नियुक्ति

MP : प्रदेश  भाजपा में 5 महामंत्रियों की नियुक्ति

भोपाल।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा  ने केंद्रीय नेतृत्व से परामर्श के उपरांत अपनी टीम में प्रदेश महामंत्रियों की नियुक्ति की घोषणा की है।
जो इस प्रकार है-
1.श्री रणवीर सिंह रावत 
2.श्री हरिशंकर खटीक 
3.श्री  शरतेन्दु तिवारी 
4.श्री भगवानदास सबनानी 
5.सुश्री कविता पाटीदार

Share:

कोविड-19 के इलाज हेतु आवश्यक रेम्डिसिविर इंजेक्शन पहुँचे मेडिकल कॉलेज

कोविड-19 के इलाज हेतु आवश्यक रेम्डिसिविर इंजेक्शन पहुँचे मेडिकल कॉलेज

सागर। कमिश्नर  जेके जैन द्वारा शुरू की गई पहल पर रोटरी क्लब सागर फिनिक्स ने कोविड-19 को समाप्त करने के लिए एक मुहिम शुरू की है। रोटरी क्लब ने इनीशिएटिव लेते हुए इस मुहिम में शहर के कई संस्थानों को जोड़ा। संभागायुक्त ने बताया कि हमारा उद्देश्य गरीब मरीजों को समय पर रेम्डिसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराना है जिससे उनका बेहतर इलाज हो सके। सामाजिक संस्थाओं और लोगों की मदद से ऐसे व्यक्तियों की मदद की जा सकती है। इस पूरी प्रक्रिया में 6 इंजेक्शन का एक डोज मरीज को हर दूसरे दिन दिया जाता है। 1 दिन छोड़कर जब इंजेक्शन लगता है तो वायरस लोड धीरे-धीरे कम होता जाता है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

संभागायुक्त श्री जेके जैन की अपील पर सागर के लोग जुड़े और इस मुहिम को आगे बढ़ाया। रोटरी क्लब सागर के सदस्य मुकेश साहू , अभिषेक जैन, अध्यक्ष नमन समैया, धर्मवीर साहू, सचिव आयुषी अग्रवाल, डॉ श्रेया ठाकुर, विचार संस्था के संस्थापक श्री कपिल मलैया आदि के द्वारा यह इंजेक्शन मेडिकल कॉलेज को दिए गए। रोटेरियंस ने बताया कि आगे भी रोटरी क्लब और सभी सहयोगी संस्थानों की कोशिश होगी कि, अगर किसी भी चीज की जरूरत पड़ती है तो वे एक पैर पर खड़े मिलेंगे। इसी क्रम में रोटरी क्लब के द्वारा पल्स ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध कराया जाएगा। पल्स अक्सर मीटर,  कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए आवश्यक उपकरण है। इसकी सहायता से शरीर में ऑक्सीजन के लेवल के बारे में पता लगाया जाता है। शहर की विभिन्न संस्थाओं और दानदाताओं को जोड़कर संस्था की कोशिश कम से कम 500 पल्स ऑक्सीमीटर मेडिकल कॉलेज को डोनेट करने की है। पल्स ऑक्सीमीटर की मदद से जो मरीज एच डी यू, सारी वार्ड और आईसीयू में भर्ती मरीजों को समय-समय पर यह पता चलता रहेगा कि उनका ऑक्सीजन लेवल कितना है। इस प्रकार सभी मिलकर प्रयास करेंगे तो सागर में ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जान बचाई जा सकती है। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive