बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर: आज 58 नए मरीज मिले, 15 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस, सागर के दो और छत्तरपुर के एक मरीज की मौत

सागर: आज 58 नए मरीज मिले, 15 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस, सागर के दो और छत्तरपुर  के एक मरीज की मौत



सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज सोमवार  को फिर  58  नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत के अनुसार विभिन्न वायरोलॉजी लेब से 58  की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही आज 15 स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। 

उधर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 2089 हो गई। वही मृतको की संख्या 96 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 1077 है। इसके अलावा बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान सागर के दो  मरीज और छत्तरपुर के एक मरीज   की मौत हो गई ।
 आज सेंट्रल जेल कर डाक्टर, प्रहरी और कैदी  शांति विहार के एक परिवार के पांच सदस्यों आदि शामिल है। सागर जिले के ग्रामीण इलाकों में तेजी से संक्रमण फेल रहा है।

कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईजेषन

कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिलने के पश्चात संतकवरराम वार्ड, मोतीनगर वार्ड, मकरोनिया, बाघराज वार्ड, तिली वार्ड, शिवाजी वार्ड, सहित कई वार्डों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके पश्चात संपूर्ण क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण्य भूरिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सुप्रीम कोर्ट में एडव्होकेट की लिस्ट जारी सुप्रीम कोर्ट में मध्यप्रदेश का पक्ष रखेंगी सागर की एड. समृद्घि जैन

सुप्रीम कोर्ट में एडव्होकेट की लिस्ट जारी 
सुप्रीम कोर्ट में मध्यप्रदेश का पक्ष रखेंगी सागर की एड. समृद्घि जैन 

सागर। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा आज सोमवार को जारी एडव्होकेट की सुप्रीम कोर्ट की सूची में 
एडव्होकेट समृद्घि जैन को (इम्पेनल्ड) शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि सुश्री समृद्घि जैन जो कि देवरी के पूर्व विधायक सुनील जैन की पुत्री है, वे पूना यूनिर्वसिटी से एल.एल.बी. कर विगत तीन वर्षों से सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में प्रेक्टिस कर रही है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


समृद्घि जैन की इन तीन वर्षो की शानदार परफारमेंस को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन ने उन्हें यह अवसर प्रदान किया है। इसके पूर्व समृद्घि जैन ने गोवा विधान सभा के बहुचर्चित दल बदल मामले को सुप्रीम कोर्ट में अपील हेतु स्वीकृत कराया था। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर: आवारा पशुओं एवं सुअरों को शहर से बाहर करने के लिए , कलेक्टर ने दिया आदेश ★ मवेशी, पशु, सुअर का व्यवसायिक पालन एवं डेयरी संचालन प्रतिबंधित


सागर: आवारा पशुओं एवं सुअरों को शहर से बाहर करने के लिए  , कलेक्टर ने दिया आदेश

★ मवेशी, पशु, सुअर का व्यवसायिक पालन एवं डेयरी संचालन प्रतिबंधित
 
सागर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक सागर प्रतिवेदन के माध्यम से सागर जिला शहर सीमा अंतर्गत सागर नगर निगम, मकरोनिया नगर पालिका, केन्ट क्षेत्र में कई पशु शाला संचालकों द्वारा दूध उत्पादन का कार्य किया जाता है, परन्तु गौवंश पशुओं को प्रातः से ही सार्वजनिक मार्गो पर एवं आम सडकों पर खुला छोड़ दिया जाता है जिस कारण से शहर में आवागमन अवरुद्ध होता है कई बार जाम की स्थिति निर्मित होती है। जिस कारण आम जन मानस के लिए समस्या उत्पन्न हो जाती है तथा कभी-कभी अत्यंत गंभीर दुर्घटना भी घटित हो जाती है। सुअर पालकों द्वारा भी सुअरों को खुले में छोड दिया जाता है जिस कारण कहीं भी विचरण करते हुए गंदगी पैदा कर देते है एवं मार्ग अवरुद्ध कर देते है। सागर नगर पालिक निगम, मकरोनिया नगर पालिका एवं केन्ट क्षेत्र मे ट्रैफिक को व्यवस्थित करने, पशुओं को निर्धारित स्थान पर विस्थापित करने एवं आवारा पशुओं को तत्काल हटाये जाने के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।
आयक्त नगर पालिक निगम सागर ने अपने प्रतिवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि, नगर पालिक निगम सागर सीमा अंतर्गत वर्तमान में 377 पशु शालाएं संचालित की जा रही है । इन पशु शाला संचालकों द्वारा दुग्ध उत्पादन का व्यवसाय किया जा रहा है किन्तु इनके द्वारा गोबर को खुले में रखना एवं नालियों में बहाया जाता है । जानवरों को भी खुले में या आम सडक पर बांधने की शिकायतें प्राप्त हो रहीं हैं , इस कारण से संपूर्ण नगर पालिक निगम क्षेत्र में सफाई संवर्धन किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है । खुले में गोबर डालने एवं नालियों बहाने से बदबू का वातावरण बनता है एवं गंदगी में कीट व्याधि के साथ - साथ मच्छर आदि भी पनपते है इससे संक्रामक बीमारी भी पनपती है। इसी प्रकार संपूर्ण शहर में शहरवासियों द्वारा पालतू गौवंश को खुले में छोड दिया जाता है । यह गौवंश सडक पर, चैराहों पर घूम फिर कर ट्रेफिक एवं आम जन जीवन के लिए समस्या उत्पन्न करते है। कभी - कभी तो अत्यंत तीव्र दुर्घनाएं भी इस कारण हुई है । सुअर पालकों द्वारा अपने पालतु सुअरो को भी खुले में छोड़ा जाता है यह सुअर जिन क्षेत्रों में विचरण करते है वहां काफी ज्यादा गंदगी होती है एवं रहवासियों द्वारा लगातार इनको हटाने की मांग की जाती है। आयुक्त नगर पालिक निगम सागर द्वारा बेसहारा गौवंश मालिकों को तत्काल अपने - अपने पशुओं को बांधने हेतु निर्देशित किया जाना और न मानने पर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता, हांका दल द्वारा पशु वाहन से चिन्हित निकटस्थः गौशाला में छोडने एवं आवारा पशुओं को तत्काल हटाया जाना प्रतिवेदित किया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*अब मुख्यमंत्री का जैसीनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम 25 सितम्बर को*  

*★ कलेक्टर ने हेलीपेड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया -*


नगर पालिका अधिकरी नगर पालिका परिषद् मकरोनिया द्वारा भी अपने पत्र में मकरोनिया बुजुर्ग दिनांक 16 सितंबर एवं 17 सितंबर के माध्यम से निकाय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अपंजीकृत डेयरियां एवं सुअर पालन के संचालन की जानकारी भेजते हुऐ आवारा पशुओं को नगर पालिका क्षेत्र से हटाया जाना प्रतिवेदित किया गया है।
 मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद सागर द्वारा भी अपने पत्र के माध्यम से छावनी परिषद क्षेत्रातंर्गत सडकों पर आवारा पशुओं के घूमने से हो रही परेशानियों एवं दुर्घटनाओं से अवगत कराया गया है। आवारा गौवंश के सड़कों पर घूमने की समस्या के निराकरण के संबंध में म.प्र . शासन पशुपालन विभाग भोपाल द्वारा अपने ज्ञाप द्वारा भी मुख्यमंत्री गौसेवा योजना अंतर्गत निर्मित गौशालाओं में ऐसे गौवंश का व्यवस्थापन कर निर्मित गौशालाओं का प्रारंभ कराया जाने एवं गौशालाओं में उनकी क्षमता के अनुरूप गौवंश का संधारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सुरखी उपचुनाव :भगवान राम के नाम पर वोट मांगने की चुनाव आयोग से शिकायत -


आवारा पशुओं पूमने से परिवहन एवं ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न होती है शहर में गंदगी होती है जिससे शहर में गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है । मवेशियों के बैठने से दुर्घटना होने का डर रहता है । डेयरी रहवासी क्षेत्र में होने से संक्रमित बीमारी फैलने की संभावना रहती है शहर में सुअर पालन का व्यवसाय भी हो रहा है । उपरोक्त परिस्थितियों में मवेशियों को शहर से बाहर करना नितांत आवश्यक है । उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ जिला सागर द्वारा 17 गौशालाओं की सूची एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर पारा 33 गौशालाओं की सूची भेजी गयी है । जिनमें आवारा मवेशी रखे जा सकेंगे ।
अंतः आवारा पशुओं एवं सुअरों को शहर से बाहर करने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत आगामी आदेश तक के लिए नगर पालिक निगम सागर , नगर पालिका मकरोनिया एवं केन्ट, सदर सागर क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।
जारी आदेषानुसार पशु मालिकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने पशुओं को बांध कर रखेंगे। पशुओं को शहर में खुला नहीं छोडेगें। मवेशी , पशु , सुअर का व्यवसायिक पालन एवं डेयरी संचालन प्रतिबंधित किया गया है। उपरोक्त आदेश का तत्काल पालन कराये जाने नगर पालिक निगम क्षेत्र सागर में नगर दण्डाधिकारी सागर एवं आयुक्त नगर पालिक निगम सागर को अधिकृत किया गया है । नगर पालिका क्षेत्र मकरोनिया में अनुविभागीय दण्डाधिकारी सागर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सागर परिषद मकरोनिया को अधिकृत किया गया है । छावनी परिषद क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी छावनी परिषद सागर को अधिकृत किया गया है । उपरोक्त आदेश का पालन पशुपालकों द्वारा न किये जाने पर उनके विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधानों के तहत अभियोजन की कार्यवाही संबंधित क्षेत्र के अधिकारी द्वारा की जावेगी। नगर पालिक निगम सागर , नगर पालिका मकरोनिया एवं केन्ट, सदर सागर क्षेत्र में स्थापित समस्त डेयरी , सुअर के बाडे अन्यत्र स्थानांतरित करने के आदेश दिए गये है । इस आदेश का व्यापक क्षेत्र एवं प्रभावशीलता होने के कारण उपयोग हेतु व्यक्तिशः सूचित किया जाना संभव नहीं है ।
अतः दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से एवं शासकीय विज्ञप्ति से आदेश संसूचित किया जा रहा है। यह आदेश सर्व साधारण को संबोधित है और चूंकि वर्तमान परिस्थितियों में सर्वसाधारण को सम्यक समय में सुनवाई की जाना संभव नहीं है । अतः दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 ( 2 ) के अंतर्गत यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है ।
यह भी आदेशित किया गया है कि , इस आदेश की सूचना संबंधित क्षेत्र में सर्वसाधारण को ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा दी जावे एवं आदेश की एक प्रति इस कार्यालय के सूचना पटल , आयुक्त नगर पालिक निगम सागर , मुख्य नगर पालिका अधिकारी अधिकरी नगर परिषद मकरोनिया तथा अधिशाषी अधिकारी छावनी परिषद सागर के कार्यालय के सूचना पटल पर भी चस्पा की जावें ।
उक्त आदेश 22 सितंबर 2020 से आगामी आदेश तक की अवधि के लिए तत्काल प्रभाव से प्रभावशील रहेगा। तथा उक्त प्रभावशील अवधि में इस आदेश का उल्लघंन धारा 188 भारतीय दण्ड विधान अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आवेगा।      

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

खाद्य आपूर्ति अधिकारी 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

खाद्य आपूर्ति अधिकारी 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

सागर । लोकायुक्त पुलिस सागर ने छत्तरपुर जिले के एक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अधिकारी द्वारा एक राशन दुकान से अनाज  की खरीदी के एवज में रिध्वत मांगी जा रही थी। यह जानकारी लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने दी। 

पुलिस के मुताबिक आवेदक राजेंद्र सिंह राजपूत पिता बंशीधर राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी लवकुश नगर तहसील लवकुश नगर जिला छतरपुर  ने शिकायत की थी कि 
आरोपी धनीराम ध्रुवे पिता श्री शुकलाल ध्रुवे उम्र  48 वर्ष कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी लवकुश नगर  छतरपुर द्वारा अनाज  खरीदी पर 2 रुपये 
प्रति किवंतल के हिसाब से रिश्वत मांगी जा रही है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

आज कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को  कार्यालय, कनिष्ठ आपूर्ति कार्यालय, जनपद पंचायत परिसर लवकुश नगर से 25  हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोच लिया।
आवेदक ने बताया कि  उसकी शासकीय उचित मूल्य दुकान पर चना व सरसों की कुल 12500 क्वींटल खरीदी पर  2 रू प्रति क्विंटल के हिसाब से  25000/-रुपये रिश्वत की मांग की गई।  जो आज दिनांक 21.09.2020 को आरोपी आवेदक से 25000/-रु रिश्वत लेते हुए पकड़े गए।  लोकायुक्त DSP राजेश  खेड़े  के नेतृत्व में निरीक्षक अभिषेक वर्मा सहित पुलिस कर्मी शामिल थे। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये ठगने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज

नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये ठगने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज

निवाड़ी/टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि फरियादी सतेन्‍द्र कुमार प्रजापति निवासी ग्राम नामापुरा ने थाना निवाड़ी आकर लिखित आवेदन आरोपी मयंक झा के विरूद्ध नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये ठगने का दिया था जिस पर अपराध क्रमांक 426/2020 अंतर्गत धारा 406, 409, 419, 420 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी मयंक झा निवासी मनीरतनम के सामने राजमहल रोड, टीकमगढ़ को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय निवाड़ी के समक्ष पेश किया गया जो न्‍यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध है। आरोपी की ओर से जमानत हेतु आवेदन प्रस्‍तुत किया गया जिस पर शासन की ओर से पैरवी कर रहे अभियोजन अधिकारी श्री मानवेन्‍द्र सिंह ने उक्‍त जमानत आवेदन का विरोध कर विधि सम्‍मत तर्क पेश किये जिससे सहमत होकर न्‍यायालय ने जमानत आवेदन खारिज कर आरोपी को जेल भेज दिया।

पॉक्‍सो एक्‍ट के प्रकरणों हेतु जिला समन्‍वयक नियुक्‍त

Share:

पॉक्‍सो एक्‍ट के प्रकरणों हेतु जिला समन्‍वयक नियुक्‍त

पॉक्‍सो एक्‍ट के प्रकरणों हेतु जिला समन्‍वयक नियुक्‍त

शाजापुर। जिला लोक अभियोजन अधिकारी शाजापुर देवेन्‍द्र मीना द्वारा बताया गया कि, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 से संबंधित प्रकरणों में जिला शाजापुर एवं जिला आगर-मालवा में समन्‍वयक नियुक्‍त किये गये है।
 संचालक महोदय लोक अभियोजन श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा मध्‍य प्रदेश के सभी जिलों में उक्‍त अधिनियम से संबंधित प्रकरणों में  समन्‍वयक नियुक्‍त किये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये है। जिसके पालन में डीपीओ देवेन्‍द्र मीना द्वारा जिला शाजापुर एवं जिला आगर-मालवा हेतु भी जिला समन्वयक नियुक्‍त किेये गये है। जिला शाजापुर हेतु अजय शंकर एडीपीओ शाजापुर को एवं जिला आगर-मालवा हेतु अनुप कुमार गुप्‍ता एडीपीओ जिला आगर-मालवा को उक्‍त अधिनियम से संबंधित प्रकरणों हेतु जिला समन्‍वयक नियुक्‍त कर अधिकृत किया गया है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

पत्नी की हत्या कर दुर्घटना का रूप देने वाला हत्यारा पुलिस आरक्षक पति गिरफ्तार

पत्नी की हत्या कर दुर्घटना का रूप देने वाला हत्यारा  पुलिस आरक्षक पति गिरफ्तार


टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम. एल. चौरसिया के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा शयोगेंद्र सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा  निरीक्षक हिमांशु चौबे एवं पुलिस टीम ने पत्नी की हत्या कर घटना को दुर्घटना का रूप देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया .|

थाना जतारा अंतर्गत जतारा-लिधौरा रोड श्मशान घाट के पास ग्राम-मोहारा में कार एक्सीडेंट होने की सूचना प्राप्त हुई ,जिस पर थाना प्रभारी जतारा तत्काल मय थाना स्टाफ के घटना स्थल पर पहुंचे  सूचनाकर्ता कैलाश गौतम पिता रमोले  गौतम निवासी- मरकुॕआ थाना- गरौठा, जिला-झांसी द्वारा बताया गया कि वह अपनी पत्नी श्रीमती रजनी गौतम, उम्र-25 वर्ष के साथ अपनी कार से छिपरी ग्राम में पत्नी रजनी का पथरी का इलाज कराने आया था। जो वापस अपने घर जाते समय सामने से आ रही अज्ञात फोर व्हीलर पिकअप ने उसकी तरफ गाड़ी दबा दी ,जिस से बचने के लिए कैलाश गौतम ने बाएं तरफ गाड़ी दबा दी और गाड़ी असंतुलित होने से उसकी पत्नी श्रीमती रजनी गौतम को सिर में चोट आई है ।डायल हंड्रेडको काॕल  कर पुलिस को सूचना दी गई तो मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

मौके पर निरीक्षण से घटना संदेहास्पद पाए जाने से वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई एवं फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मौके पर  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा योगेंद्र भदौरिया भी पहुंचे द्वारान जांच घटना संदेहास्पद प्रतीत हुई ,मृतिका के सिर पर दाहिनी ओर भौंतेले  हथियार से चोट पाई गई ,जबकि कार की बाई ओर के दरवाजे के ऊपर का शीशा टूटा था ,जिसकी बारीकी से जांच की गई घटनास्थल पर ही मृतिका  श्रीमती रजनी गौतम की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी ।सूचनाकर्ता  द्वारा बताया गया घटनास्थल बनावटी प्रतीत होता है क्योंकि कैलाश गौतम के बताए अनुसार  घटना के समय मौके पर कैलाश गौतम एवं उसकी पत्नी के अलावा कोई और अन्य मौजूद नहीं था इसीलिए कैलाश गौतम से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई। जिस पर कैलाश गौतम ने अपनी पत्नी की हत्या करना कबूल किया एवं बताया कि उसकी शादी के बाद भी अन्य महिला से संबंध के कारण वह अपनी पत्नी को मारकर रास्ते से हटाना चाह रहा था ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सुरखी उपचुनाव :भगवान राम के नाम पर वोट मांगने की चुनाव आयोग से शिकायत -


आरोपी वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में जिला बांदा में आरक्षक के पद पर पदस्थ है एवं आरोपी पूर्व में भी थाना-महरौनी जिला- ललितपुर के अपराध क्रमांक 1336/2017 धारा- 302,201,120 बी भा.द.वि  में हत्या के प्रकरण में आरोपी होकर जमानत पर है उक्त प्रकरण में आरोपी द्वारा अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर प्रेमिका के पति की हत्या की गई थी जो मामला अभी न्यायालय में है ।
आरोपी अपनी प्रेमिका के साथ रहना चाह रहा था इस कारण पत्नी की हत्या करना कबूल किया ,जिस पर थाना जतारा में अपराध क्रमांक  360/20 धारा-302,201 भा.द.वि  का कायम कर विवेचना की जा रही है ।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

183 दिन बाद खुले हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल

183 दिन बाद खुले हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल

सागर ।कोरोना संक्रमण वैष्विक महामारी के चलते राज्य शासन द्वारा विगत 21 मार्च 2020 से प्रदेष के समस्त शासकीय एवं अषासकीय विद्यालयों को बंद कर दिए गए थे। हमारा घर हमारा विद्यालय के माध्यम से एवं डिजी लैब के माध्यम से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई कराई जा रही थी। शासन के आदेषानुसार 21 सितंबर से प्रदेष की शासकीय हाई एवं हायरसेकेण्डरी विद्यालयों को पूरी कोरोना गाईडलाईन के तहत खोलने के आदेष दिए गए थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


जिसमें छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की अनुमति विद्यालय आने के लिए आवष्यक होगी। जिला षिक्षा अधिकारी  अजब सिंह ठाकुर ने बताया कि, शासन के आदेष एवं गाईडलाईन के तहत जिले के हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल पूरी गाईडलाईन के साथ सोमवार को खोले गए। साथ ही स्कूल खोलेने के पूर्व विद्यालयों के परिसरों को सैनिटाईज कराया गया एवं बैठने हेतु फिजीकल डिस्टेंस के हिसाब से बैठक व्यवस्था बनाई गई। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

अब मुख्यमंत्री का जैसीनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम 25 सितम्बर को ★ कलेक्टर ने हेलीपेड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

अब मुख्यमंत्री का जैसीनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम 25 सितम्बर को 

★ कलेक्टर ने हेलीपेड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

सागर ।मुख्यमंत्री शिवराज  सिंह चौहान का जैसीनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम 25 सितम्बर को है।  सीएम श्री चौहान का सुरखी क्षेत्र का दौरा बारिश और अन्य कारणों के चलते पांच दफा तल चुका है। अब फिर तैयारिया शुरू हो गई है। 

मुख्यमंत्री यहां लगभग 500 करोड रू. के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण और विभिन्न जनकल्याणकारी येजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री के जैसीनगर कार्यक्रम के मद्देनजर अधिकारियों के साथ सोमवार को हेलीपेड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

इस अवसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, कार्यपालन यंत्री पीआईयू, कार्य पालन यंत्री आरईएस, महिला बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री उदय गौतम, जनपद पंचायत सीईओ श्री पीएल पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण के पहले कलेक्टर ने जैसीनगर के रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों आवष्यक दिषा निर्देष दिये।                               

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 
Share:

सुरखी उपचुनाव :भगवान राम के नाम पर वोट मांगने की चुनाव आयोग से शिकायत


सुरखी उपचुनाव :भगवान राम के नाम पर वोट मांगने की चुनाव आयोग से शिकायत 

★ गैर विधायक मंत्री श्री राजपूत को तत्काल मंत्री पद से हटाया जाए- जे.पी.धनोपिया
 
भोपाल।( तीनबत्ती न्यूज़.कॉम)।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं प्रभारी चुनाव आयोग कार्य  जे.पी.धनोपिया द्वारा आज चुनाव आयोग को सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविन्द सिंह रापजूत के विरूद्ध शिकायत दर्ज करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में शीघ्र ही 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होना है जिसकी घोषणा माननीय निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है तथा जल्दी ही आदर्श आचार संहिता भी प्रभावशील हो जावेगी तथा भाजपा द्वारा उन सभी व्यक्तियों को चुनाव में प्रत्याशी घोषित करने की घोषणा कर दी गई है जिन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में प्रवेश लिया है । जिन में सुरखी विधानसभा क्षेत्र से मंत्री श्री गोविन्दसिंह राजपूत शामिल है, जो कि विधायक न होते हुए भी प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा उन्हें मंत्री बनाकर उप चुनाव में लाभ लेने के लिए उपकृत  कर दिया गया है । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
फूल पर एक वोट दो राम मंदिर में एक ईंट भी लगेगी..पुण्य भी मिलेगा....
भगवान राम के नाम पर वोट मांगते वीडियो हुआ वायरल, मन्त्री गोविंद राजपूत के समर्थक का -

सुरखी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने 2 सितम्बर से 13 सितम्बर तक रामशीला रथयात्रा निकालकर आम मदाताओं को भ्रमित कर भगवान राम के नाम पर वोट मांगने का अनुचित कृत्य किया है तथा इसी कड़ी में अब उनके द्वारा अयोध्या में बनने वाले राममंदिर के नाम पर कलेण्डर छपवाये गए है जिनमें भगवान राम का चित्र उल्लेखित करते हुए कहा जा रहा है कि 'मोदी जी राम मंदिर बनवा रहे है और ये गोविन्द भैय्या का फोटों हैं उनका चुनाव चिन्ह कमल का फूल है हम सब फूल में शामिल हो गए है, एक फूल वोट पर देने पर आपके नाम की एक ईट रामंमदिर में लग जायेगी और पुण्य मिलेगा,  उक्त कृत्य सरासर मतदाताओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर धर्म के नाम पर वोट मांगने का कृत्य किया जा रहा है जो कि चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है ।  

एबीपी न्यूज़
मन्त्री गोविंद राजपूत का सुरखी में प्रचार राम के नाम पर, राधाकृष्ण की फोटो लेकर*
MP Bypolls में राम मंदिर के नाम पर वोट, सागर का वीडियो वायरल



श्री धनोपिया ने माननीय निर्वाचन आयोग से मांग की है  कि मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत जो कि विधायक नहीं है तथा उन्हें मात्र विधानसभा का उप चुनाव लड़ने के लिए ही उपकृत कर मंत्री बनाया गया है, और वे मंत्री पद का दुरूपयोग करते हुए शासकीय तंत्र एवं मशीनरी का दुरूपयोग कर रहे है एवं भोलेभाले मतदाताओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर भगवान राम के नाम पर वोट मांगने का कृत्य किया जा रहा है। इसलिए उनके विरूद्ध तत्काल प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावे तथा मंत्रीमंडल से हटवाने की कार्यवाही की जावे जिससे कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र का उप चुनाव निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हो सके, जो कि लोकतांत्रिक परम्पराओं के लिए आवश्यक है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
  
Share:

Archive