बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने कोरोना योद्धाओ का किया सम्मान

मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने कोरोना योद्धाओ का किया सम्मान


सागर  । कोरोना महामारी  के दौरान बीएमसी में कार्यरत सभी कोरोना योद्धाओं जो कि पिछले 6 महीने से बिना रुके ,बिना थके ,निरंतर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं। उन सभी की सेवाओं को सराहने एवं उनका मनोबल बढ़ाने के लिए मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने कोरोना योद्धायों का सम्मान कार्यक्रम प्रारंभ किया है। एमटीए अध्यक्ष ने बताया इसके तहत प्रत्येक माह बीएमसी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों में से उत्कृष्ट सेवा देने वालों को चिन्हित कर सम्मान किया जाएगा।सितंबर माह के लिए आईसीयू से स्टाफ नर्स आरती राउत, रेडियोलोजी से वार्ड बॉय सूरज सोनी का चयन किया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


एम टी ए अध्यक्ष डॉक्टर सर्वेश जैन की उपस्थिति में चयनित स्वास्थ्य कर्मियों का अधीक्षक डॉ राजेश जैन ,मेडिसिन विभाग अध्यक्ष डॉक्टर रमेश पांडे ,डॉ रविकांत अर्जेरिया, डॉक्टर पुण्य प्रताप द्वारा शॉल,श्रीफल और नगद राशि  से सम्मान किया गया। सभी चिकित्सकों ने सम्मानित स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बधाई दी एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों से निवेदन किया है कि जनहित में हम सभी को अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करना है ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सरपंच/सचिव के खिलाफ मामला दर्ज, सागर जनपद के सीईओ और उपयंत्री को नोटिस

सरपंच/सचिव के खिलाफ मामला दर्ज, सागर जनपद के सीईओ और उपयंत्री को नोटिस

सागर  ।  ग्रामवासियों की शिकायत पर ग्राम पंचायत पामाखेडी जनपद पंचायत सागर अंतर्गत सीसी रोड निर्माण कार्यो में बिना कार्य किये राशि का आहरण करने का दोषी मानते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच  छोटेलाल अहिरवार एवं तत्कािलीन सचिव श्री राकेश दुबे पर धारा 92 के अंतर्गत मामला दर्ज कर इनके विरूत्द्ध कार्यवाही की गई है एवं उचित पर्यवेक्षण न करने के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सागर एवं उपयंत्री ग्राम पंचायत पामाखेडी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण गया है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
एक ही काम का दो दफा भुगतान, पंचायत सचिव निलंबित,  सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ प्रकरण दर्ज*
जनपद सीईओ सहित आधा दर्जन को नोटिस -

इसी प्रकार ग्राम पंचायत जैतपुर कछया जनपद पंचायत देवरी अंतर्गत निर्माण कार्यो में भुगतान संबंधी एवं राशि के दुरूपयोग संबंधी पाई गई अनियमितताओं एवं ग्राम पंचायत स्त्र पर रिकार्ड संधारित न होने के संबंध में सचिव ग्राम पंचायत श्री शुभम शर्मा को तत्काल प्रभाव से जिला पंचायत सागर में संवद्ध कर विभागीय जॉच संस्थित की गई है, एवं प्रधान श्री श्यापम गौड के विरूद्ध धारा 92 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

जनता की मांग पर मैने कांग्रेस पार्टी छोड दी : मन्त्री गोविंद राजपूत

जनता की मांग पर मैने कांग्रेस पार्टी  छोड दी : मन्त्री गोविंद राजपूत

सागर। सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का सधन जनसंपर्क जारी है। शनिवार को उन्होने पठा, धाना, विदवांस, हीरापुर, खमकुंआ, टेकापार, आदि गांवो में लोगों से मुलाकात कर उनके हालचाल जाने। इस दौरांन लागों ने ढोल नगाडों के साथ फूलों की बारिश करके उनका स्वागत किया। 
धाना गांव में लोगों ने मंत्री श्री राजपूत को बताया कि कांग्रेस ने सिर्फ झांसा देकर बोटों की ठगी कर ली थी। न तो 2 लाख रूपय के कर्ज माॅफ हुए और ना ही गांव-गांव मे गऊशाला बनी। इसके जबाब मे मंत्री राजपूत ने कहा कि लोग हमसे कहते थे कि भैया आप तो अच्छे हो लेकिन पार्टी खराब है, इसलिए अब अच्छी पार्टी मे आ गए हैं। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


विदवांस में  उन्होने कहा कि कांग्रेस में मुझे मंत्री जरूर बना दिया था लेकिन कमलनाथ जी से क्षेत्र में विकास कार्यों की मांग की तो उन्होने हमेशा अनसुना किया इसी उपेक्षा के कारण और क्षेत्र की जनता की मांग पर मैने वह पार्टी ही छोड दी। अब जिस पार्टी में हूंॅ सब जानते हैं भाजपा विकासवादी पार्टी है। 

 श्री राजपूत ने कहा कि कांग्रेस ने जनता के साथ सिर्फ छल किया इसलिए जनता कांग्रेस और कमलनाथ को करारा जबाब जरूर देगी।
इसके पूर्व जबेरा विधायक धर्मेन्द्र लोधी ने  कहा कि देश की आन-बान और शान के लिए मर मिटने वाली लोधी समाज कभी देशद्रोही पार्टी के लिए वोट नही दे सकती। भाजपा भगवान राम के सिद्वांतों पर चलने वाली पार्टी है। 
जनसंपर्क के दौरान विनीत पटैरिया, नर्मदा सिंह, अरूण गौतम, पिंकू भैया, देवेंद्र फुसकेले, सहित बडी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

जनता द्वारा चुनी हुई सरकार गिराकर दल बदला है 23 षडयंत्रकारियों ने : अरूणोदय चौबे पूर्व सीएम कमलनाथ की जैसीनगर में आम सभा 12 अक्टूबर को #सुरखी_उपचुनाव

जनता द्वारा चुनी हुई सरकार गिराकर दल बदला है 23 षडयंत्रकारियों ने : अरूणोदय चौबे

पूर्व सीएम कमलनाथ  की जैसीनगर में आम सभा 12 अक्टूबर को


#सुरखी_उपचुनाव

सागर। सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ ग्राम में एक विशाल नुक्कड़ आमसभा को संबोधित करते हुए म.प्र. कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरूणोदय चौबे ने कहा कि म.प्र. विधानसभा उपचुनावों में जनता द्वारा चुनी हुई लोकतांत्रिक कमलनाथ सरकार गिराकर ही 23 षडयंत्रकारियों ने दल बदला था पीठ में छुरा कौन घोपता है यह शब्द कहना उचित नही जनता जानती है कि भाजपा से सौंदाकर म.प्र. की जनता को उपचुनाव के लिए मजबूर किया गया है।
बण्डा विधानसभा के पूर्व विधायक नारायण प्रजापति ने कहा कि कमलनाथ सरकार को जिन 22 विधायकों और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गिराया है कांग्रेस सरकार और कमलनाथ जी ने इनकी कही भी उपेक्षा नही की थी सिंधिया द्वारा सुझाये मंत्रालय और पूर्ण अधिकार शक्ति इन्हें प्रदान की गई थी पंरतु रूपयों  के आगे सबने घुटने टेंक दिये और सरकार गिरा दी जिसका जबाव उपचुनाव में जनता इन धोखेबाजों को देगी। 
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रहलाद पटैल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष फहीम कुरैशी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हाजी मुन्ना चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी बाबूसिंह लोधी किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय सिंह लोधी, अंकुर दुबे, उपस्थित थें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


कमलनाथ 12 अक्टूवर को जैसीनगर में 

सुरखी विधानसभा उपचुनाव प्रभारी  लखन घनघोरिया, सहप्रभारी तेदूखेंड़ा विधायक संजय शर्मा द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण कार्यालय प्रभारी पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने बताया कि म.प्र. के अध्यक्ष कमलनाथ  की सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में 12 अक्टूबर को विशाल आमसभा होगी ।इस हेतु एक अतिआवश्यक वृहद बैठक का आयोजन दिनांक 6 अक्टूबर दोपहर 1 बजे आदर्श गार्डन में आयोजित की जावेगी।

कार्यालय का उदघाटन 

बिलहरा में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन म.प्र. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर, ने किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजू राठौर, प्रदीप राय, मुकेश खटीक, बिलहरा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृष्णासिंह, बाबू पंडा, नेता पटेल, प्रशांत तिवारी, अनिल सोनी, मुन्ना अहिरवार आदि उपस्थित थे।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

समाज सेविका कांग्रेस नेत्री श्रीमती जया चौधरी का निधन

 समाज सेविका कांग्रेस नेत्री श्रीमती जया चौधरी का निधन

नरसिंहपुर। गत दिवस वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं समाज सेविका श्रीमती जया चौधरी के स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था इलाज के दौरान गंभीर हृदयाघात से वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर चली गई हैं.
श्रीमती जय चौधरी के राजनीतिक कार्यों से अलग उन्हें पर्यावरण, वृक्षारोपण, पॉलिथीन मुक्त वातावरण एवं सामूहिक विवाह सम्मेलनों के लिए समाज में जाना जाता था उन्होंने लगभग 1000 से अधिक कन्याओं की शादी करवाई थी और वह जाटव समाज की पहली महिला मुखिया भी चुनी गई थी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



वह एक अदम्य साहस प्रगतिशील विचारधारा और सामाजिक कुरीतियों के सख्त खिलाफ व  समाजिक समरसता की प्रतीक थी , आधुनिकता में पूर्ण विश्वास महिलाओं की जागृति  व उनके आर्थिक उन्नयन के लिये जया देवी चौधरी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी वरिष्ठ समाज सेविका करेली जिला नरसिंहपुर के सराहनीय प्रयास रहे ,, श्रीमती जया चौधरी, एमपी चौधरी सेवानिवृत्त डीआईजी की धर्मपत्नी एवं डॉ. विक्रम चौधरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता, इंदु चौधरी वरिष्ठ भाजपा नेत्री की माताजी हैं
एक मां के अलावा भी उन्होंने अपनी सम्पूर्ण सामाजिक राजनैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर वह आज ईश्वर की लीला में विलीन हो गई.
श्रीमती जय चौधरी आज इस दुनिया में नहीं है परंतु उनके व्यक्तित्व की विरासत हमेशा सभी के मन में विद्यमान रहेगी वह प्रेम की प्रतिमूर्ति थी सरल सहज  अपनत्व की भावना से भरा हुआ उनका जीवन अविस्मरणीय रहेगा. 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साहू समाज का जातिगत अपमान, समाज में रोष व्याप्त, राज्यपाल के नाम कलेक्टर सागर को दिया ज्ञापन

साहू समाज का जातिगत अपमान, समाज में रोष व्याप्त,  राज्यपाल के नाम कलेक्टर सागर को दिया ज्ञापन

सागर।  गुना जिले के दो व्यक्तियों द्बारा साहू समाज के ऊपर जातिगत अपमान करने को लेकर समूचे म.प्र. मे साहू समाज द्भारा रोष व्याप्त किया जा रहा है इसी तारतम्य मे आज सागर जिला साहू समाज के द्धारा प्रदेश साहू तैलिक सभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू के नेतृत्व मे ,सागर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया.।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



इस विषय को लेकर समूचे म.प्र.मे ज्ञापन दिये जा रहे विगत दिनो हीरेन्द्र सिह ठाकुर ओर चंद्रेश मीणा द्बारा कहा गया कि तेली तमोली का चेहरा देखलो तो दिन मनहूस जाता है यह साहू समाज का अपमान है जिसको लेकर ज्ञापन दिये जा रहे है ओर शीध्र गिरफ्तारी की मांग की गई है.ज्ञापन देने वालो मे प्रमुख रूप से साहू समाज जिलाधयक्ष विजयसाहू साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेशसाहू गढाकोटा साहू समाज पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष घासीराम साहू साहू समाज के प्रदेश सचिव हितेश साहू रायसेन साहू समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी मदनलाल साहू खरगोन साहू समाज ट्रस्ट के जिला उपाध्यक्ष बलराम साहू संतोष साहू पंतनगर नितिन साहू गढाकोटा उमाशंकर साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे । 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive