बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

जनता द्वारा चुनी हुई सरकार गिराकर दल बदला है 23 षडयंत्रकारियों ने : अरूणोदय चौबे पूर्व सीएम कमलनाथ की जैसीनगर में आम सभा 12 अक्टूबर को #सुरखी_उपचुनाव

जनता द्वारा चुनी हुई सरकार गिराकर दल बदला है 23 षडयंत्रकारियों ने : अरूणोदय चौबे

पूर्व सीएम कमलनाथ  की जैसीनगर में आम सभा 12 अक्टूबर को


#सुरखी_उपचुनाव

सागर। सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ ग्राम में एक विशाल नुक्कड़ आमसभा को संबोधित करते हुए म.प्र. कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरूणोदय चौबे ने कहा कि म.प्र. विधानसभा उपचुनावों में जनता द्वारा चुनी हुई लोकतांत्रिक कमलनाथ सरकार गिराकर ही 23 षडयंत्रकारियों ने दल बदला था पीठ में छुरा कौन घोपता है यह शब्द कहना उचित नही जनता जानती है कि भाजपा से सौंदाकर म.प्र. की जनता को उपचुनाव के लिए मजबूर किया गया है।
बण्डा विधानसभा के पूर्व विधायक नारायण प्रजापति ने कहा कि कमलनाथ सरकार को जिन 22 विधायकों और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गिराया है कांग्रेस सरकार और कमलनाथ जी ने इनकी कही भी उपेक्षा नही की थी सिंधिया द्वारा सुझाये मंत्रालय और पूर्ण अधिकार शक्ति इन्हें प्रदान की गई थी पंरतु रूपयों  के आगे सबने घुटने टेंक दिये और सरकार गिरा दी जिसका जबाव उपचुनाव में जनता इन धोखेबाजों को देगी। 
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रहलाद पटैल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष फहीम कुरैशी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हाजी मुन्ना चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी बाबूसिंह लोधी किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय सिंह लोधी, अंकुर दुबे, उपस्थित थें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


कमलनाथ 12 अक्टूवर को जैसीनगर में 

सुरखी विधानसभा उपचुनाव प्रभारी  लखन घनघोरिया, सहप्रभारी तेदूखेंड़ा विधायक संजय शर्मा द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण कार्यालय प्रभारी पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने बताया कि म.प्र. के अध्यक्ष कमलनाथ  की सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में 12 अक्टूबर को विशाल आमसभा होगी ।इस हेतु एक अतिआवश्यक वृहद बैठक का आयोजन दिनांक 6 अक्टूबर दोपहर 1 बजे आदर्श गार्डन में आयोजित की जावेगी।

कार्यालय का उदघाटन 

बिलहरा में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन म.प्र. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर, ने किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजू राठौर, प्रदीप राय, मुकेश खटीक, बिलहरा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृष्णासिंह, बाबू पंडा, नेता पटेल, प्रशांत तिवारी, अनिल सोनी, मुन्ना अहिरवार आदि उपस्थित थे।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive