Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एक ही काम का दो दफा भुगतान, पंचायत सचिव निलंबित, सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ प्रकरण दर्ज जनपद सीईओ सहित आधा दर्जन को नोटिस

एक ही काम का दो दफा भुगतान, पंचायत सचिव निलंबित,  सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

जनपद सीईओ सहित आधा दर्जन को नोटिस 

सागर। सागर जिले  की  ग्राम पंचायत गौरझामर जनपद पंचायत देवरी की शिकायत पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवरी से प्राप्त जांच प्रतिवेदन में ग्राम पंचायत में एक ही काम पर दो बार भुगतान, रोकड़ बही पर सही देयकों का इन्द्राज न कर वित्तीय अनियमितता करना, बिना मूल देयकों के ईपीओ जनरेट कर राशि आहरण करना, पंचायत पोर्टल पर कार्य स्वीकृत न होेने पर भी क्रय नियमों की अनदेखी करते हुए 6 लाख से अधिक राशि के देयकों का भुगतान के साथ साथ पूर्व से निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर पर पुर्ननिर्माण दर्शाते हुए राशि आहरण का तथ्य पाए जाने पर जिला सीईओ श्री इच्छित गढपाले द्वारा प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए संबधित सचिव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का निरीक्षण: अस्पताल के दो डॉक्टरों को नोटिस , ANM सेवा से पृथक, दो कर्मचारी निलंबित -


वहीं सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के विरुद्ध धारा 92 का प्रकरण भी दर्ज किया गया है। श्री गढपाले द्वारा बताया गया कि इस पूरे प्रकरण में संबधित क्षेत्रीय पर्यवेक्षण अधिकारी व तकनीकि अमले, सब इंजीनियर एवं ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन के साथ-साथ संबधित सीईओ जनपद पंचायत  हेमेन्द्र गोविल को भी नोटिस जारी कर 10 दिवस में जबाब मांगा गया है।    


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive