बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सोनपुर ,मंसूरवारी और हिलगन जलाशय परियोजना के भू धारकों की मुआवजा राशि मंजूर



सोनपुर ,मंसूरवारी और हिलगन 
जलाशय परियोजना के भू धारकों की मुआवजा राशि मंजूर

सागर। सोनपुर मध्यम परियोजनांतर्गत मौजा पटनाखुर्द, भजिया, डोमा, जैतपुर, समनापुर, तहसील केसली की अर्जित भूमि की मुआवजा राषि के भुगतान के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) देवरी एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग क्रमांक-2 द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर से 12 भू-धारकों को 17 लाख 74 हजार 729 रूपये की मुआवजा राषि स्वीकृत की गई है। उक्त राषि मुआवजा राषि पीडी खाते से ई-भुगतान किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है।                          

मंसूरवारी जलाषय योजनांतर्गत 21 भू-धारकों को

मंसूरवारी जलाषय योजनांतर्गत मौजा सेमराखेड़ी, पुरेना करन, गोरखपुर सिलारी, बिछुआ भवतरा, खमरिया, डोंगर सलैया, समनापुर सेठ तहसील देवरी की अर्जित भूमि के प्रभावित 21 भू-धारकों को 27 लाख 18 हजार 848 रूपये की मुआवजा राषि स्वीकृत की गई है। उक्त राषि पीडी खाते से ई-भुगतान किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है।


हिलगन जलाषय योजना के 25 प्रभावितों की मुआवजा राषि स्वीकृत

हिलगन जलाषय योजनांतर्गत नहर निर्माण कार्य हेतु मौजा गिरवर, गौची भैंसवाही, आपचंद, तहसील सागर की अर्जित भूमि की मुआवजा राषि के भुगतान के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग क्रमांक-2 एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा 25 प्रभावितों को 15 लाख 85 हजार 444 रूपये की मुआवजा राषि स्वीकृत की गई है। उक्त राषि पीडी खाते से ई-भुगतान किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। 
Share:

निशक्तों को मानसिक रूप से सबल बनाने मनाया गया विश्व विकंलाग दिवस


निशक्तों को मानसिक रूप से सबल बनाने मनाया गया विश्व विकंलाग दिवस


सागर। प्रतिवर्ष 3 दिसंबर का दिन दुनियाभर में दिव्यांगों की समाज में मौजूदा स्थिति, उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करने तथा सुनहरे भविष्य हेतु भावी कल्याणकारी योजनाओं पर विचार-विमर्श करने के लिए जाना जाता है, जिसका दिव्यांगजनों को मानसिक रुप से सबल बनाना है ।
इसी श्रृंखला में इस वर्ष भी विश्व विकंलाग दिवस सागर में विस्तृत पैमाने पर मनाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी और शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे थे। कार्यक्रम का  आयोजन निशक्त जन कल्याण समिति के प्रांत महासचिव दामोदर कोरी ने किया । इस अवसर पर रेखा चौधरी ने अपने वक्तव्य में वहां उपस्थित निशक्तजनों का उत्साह वर्धन किया और उन्हे भोजन वितरित किया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि आपकी हर समस्या में शहर सेवादल आपके साथ खडा है।
कार्यक्रम मे सेवादल अध्यक्ष नितिन पचौरी,शुभम उपाध्याय महेंद्र पटेल, चंदू पटैल,राजेंद्र रजक,रज्जन,सौरभ अहिरवार,महेंद्र अहिरवार,कंचन कोरी ,सुनीता कोरी,ललित अहिरवार,अनिल कोरी,अरविंद अहिरवार ,तेजराम पटैल आदि उपस्थित थे।
 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसान कल्याण योजना मील का पत्थर साबित होगी : मंत्री भूपेंद्र सिंह


किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसान कल्याण योजना मील का पत्थर साबित होगी : मंत्री  भूपेंद्र सिंह

सागर ।  सागर जिले को शत-प्रतिशत सिंचित किया जाएगा। किसान कल्याण सम्मान निधि योजना किसानों के कल्याण में मील का पत्थर साबित होगी। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने आज मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के डा. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का मुख्य आयोजन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीहोर जिले के नसरूल्लागंज में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुआ,  जिसमें 5 लाख किसानों को 100 करोड़ रुपए का हितलाभ का वितरण ऑनलाइन वन क्लिक के माध्यम से किया गया।
सागर के कार्यक्रम में सांसद  राज बहादुर सिंह, विधायकद्वय  शेलेन्द्र जैन,  प्रदीप लारिया, सुधीर यादव,  राजकुमार जैन, कलेक्टर  दीपक सिंह आदि उपस्थित थे।इस योजना से सागर जिले के 2.76 लाख किसानों को लाभ मिलेगा। 

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले का कोई भी रकबा सिंचाई से वंचित नहीं रहेगा और शत-प्रतिशत सिंचित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि किसानों को शून्य प्रतिषत ब्याज पर खाद, बीज उपलब्ध कराने के लिए ऋण दिया जाएगा। प्रदेश सरकार संबल योजना के तहत राशि देने के लिए वचनबद्ध है।
उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। किसान जब तक आत्मनिर्भर नहीं होगा, तब तक देश समृद्ध कैसे होगा? इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन प्रारंभ कर रहे हैं। उन्हांने कहा कि सीएम किसान के बेटे हैं और मैं भी किसानी करता हूँ। मैंने प्रारम्भ से ही किसानी की है, इसलिए मैं जानता हूं कि किसानों की तकलीफ एवं चुनौतियां किस प्रकार की होती है। श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान 24 घंटे बिजली देने की योजना तैयार कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसानों को फसल बेचने के लिए आत्मनिर्भर कर दिया है ।अब किसान मंडी में या अन्यत्र कहीं भी उचित मूल्य पर अपनी फसल विक्रय कर सकेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को आर्थिक रूप से  समृद्ध बनाने के लिए वचनबद्ध है।श्री सिंह ने कहा कि बीना नदी परियोजना से 90 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होगी, इससे किसानों को व्यापक लाभ होगा। इसी प्रकार धसान नदी पर बन रहे बांध से 70 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होगी। उन्होंने कहा कि कड़ान परियोजना सहित जिले को अन्य परियोजनाओं के माध्यम से शत-प्रतिशत सिंचित किया जाएगा।
सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ श्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के हित के लिए जो कार्य कर रहे हैं, वे अभूतपूर्व है । । विधायक श्री शैलेंद्र  जैन ने कहा कि प्रदेश का विकास तभी होता है जब किसान भाई समृद्ध हों, इसके लिए  मुख्यमंत्री श्री चौहान 24 घंटे कार्य कर रहे हैं । विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि प्रदेश का किसान अब फसल बेचने के लिए ठगा सा महसूस नहीं करेगा क्योंकि मुख्यमंत्री श्री चौहान के किसानों के कल्याण एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं । 
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर  अखिलेश जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले, अनुविभागीय अधिकारी, सागर श्री पवन वारिया, एसएलआर  राकेश अहिरवार, श्री बीएस मोहनिया, युवा नेता राहुल साहू और हितग्राही किसान मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक श्री अरविंद जैन ने किया मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान से चर्चा करके प्रफुल्लित हुए महेश सोनी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा करके राजाखेड़ी  कृषक श्री महेश सोनी प्रफुल्लित हो गये। उन्होंने श्री चौहान से कहां कि, आपकी इस योजना से न केवल कृषक आत्मनिर्भर बन सकेंगे वरन अपनी उपज, अपने भाव पर स्वतंत्र रूप से बेच भी सकेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले के ग्राम पथरिया रजाखेड़ी निवासी किसान श्री महेश सोनी से संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा योजना के बारे में पूछे जाने पर श्री  महेश सोनी ने कहा कि पीएम किसान कल्याण योजना से 6 हजार तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 4 हजार, इस प्रकार साल भर में कुल 10, हजार रुपये की राशि मिलने से किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव आयेगा। श्री महेश सोनी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की किसान हितैषी योजनाओं के चलते किसानों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है।
नवीन कृषि अध्यादेशों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, मंडियों के बाहर फसल बेचने की सुविधा से किसानों को कोई नुकसान नहीं है, बल्कि उन्हें बिक्री के वैकल्पिक साधन उपलब्ध हुए हैं। किसान अपनी सूझ-बूझ से अधिक मुनाफा भी कमा सकते हैं। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: नगर निगम सागर क्लीनेस्ट सिटी और मकरोनिया नगर पालिका फास्टेस्ट मूवर सिटी चुनी गई , मुख्यमंत्री 5 दिसम्बर को करेंगे पुरस्कृत

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: नगर निगम सागर क्लीनेस्ट सिटी और मकरोनिया नगर पालिका फास्टेस्ट मूवर सिटी चुनी गई , मुख्यमंत्री 5 दिसम्बर को करेंगे पुरस्कृत


सागर।   स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों को पुरूस्कृत करने हेतु स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह का आयोजन 5 दिसम्बर 2020 को दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक भोपाल के मिंटो हाल किया जा रहा है। जिसमें म.प्र.शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान के द्वारा नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री मान.श्री भूपेन्द्रसिंह की उपस्थिति में नगर निगम सागर के पूर्व महापौर इंजी.अभय दरे एवं वर्तमान नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार को स्वच्छता सेवा सम्मान से पुरस्कृत किया जायेगा। सागर नगर निगम को संम्भाग की सबसे क्लिनेस्ट सिटी चुनी गई है। 


उक्त आयोजन का प्रसारण दूरदर्शन एवं बेबकास्ट के माध्यम से किया जा रहा है।
कार्यक्रम देखने हेतु कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था नगर निगम द्वारा एल.ई.डी.के माध्यम से सागर विश्वविद्यालय रोड स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक की गई है जिसमें सागर सांसद  राजबहादुरसिंह की अध्यक्षता में एवं नगर विधायक मान.श्री शैलेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में तथा कलेक्टर श्री दीपकसिंह की उपस्थित में मुख्यमंत्री  वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से स्वच्छता मित्रों से चर्चा भी करेगें ।

वर्ष 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में मकरोनिया नगर पालिका को फास्टेस्ट मूवर सिटी

वर्ष 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में मकरोनिया नगर पालिका को फास्टेस्ट मूवर सिटी चुना गया है। तत्कालीन सीएमओ भुल्ला सिंह चौहान व अध्यक्ष श्रीमती सुषीला संतोष रोहित को हेतु 5 दिसंबर को भोपाल  में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह द्वारा अवार्ड प्रदान किया जावेगा । उक्त सराहनीय कार्य करने पर सहयोगी अधिकारियों कर्मचारियों व जन प्रतिनिधियों को कलेक्टर  श्री दीपक सिंह ने बधाई दी है

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

श्री गुलाबबाबा चरण पादुका पालकी नगर शोभायात्रा ,इस वर्ष 4 दिसम्बर को नहीं निकलेगी

श्री गुलाबबाबा चरण पादुका पालकी नगर शोभायात्रा ,इस वर्ष 4 दिसम्बर को नहीं निकलेगी 

 

सागर। ''संत कृपा कछु दुर्लभ नाहीं'' रामायण में लिखा उक्त दोहा आज भक्तों का अपने संत के प्रति श्रृद्वा एवं विश्वास के लिए चरितार्थ होता है। सागर शहर के हृदय स्थल पंतनगर में बुंदेलखण्ड का अतिभव्य एवं विशाल मंदिर प्रांगण इस बात का द्योतक है । पूरे देश के श्री गुलाबबाबा भक्तों को सागर में स्थापित श्री गुलाबबाबा मंदिर मुख्य केन्द्र बिन्दु है, और पूरे सालभर भक्तों को श्री गुलाबबाबा मंदिर के वार्षिक उत्सव का इंतजार रहता है, परन्तु भारत सरकार की कोरोना गाइड लाइन, स्थानीय प्रशासन को सहयोग करने श्री गुलाबबाबा मंदिर ट्रस्ट सागर एवं भक्त मण्डलों ने इस वर्ष के वार्षिक उत्सव को सांकेतिक रूप में मंदिर प्रांगण के अंदर सीमित भक्तों के साथ करने का निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि इस वर्ष मंदिर का 13वाॅ वार्षिक उत्सव है एवं हर वर्ष की तरह 29 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है।

किरण पारासरे (मामाजी) ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि भक्तों की श्रद्धा-विश्वास को बनाये  रखने एवं मंदिर की परम्परा भंग न हो इसलिए 4 दिसम्बर को निकलने वाली ''श्री गुलाबबाबा चरण पादुका पालकी नगर शोभायात्रा'' इस वर्ष नगर भ्रमण पर नहीं निकलेगी । मंदिर प्रांगण के अंदर सीमित भक्तों के साथ पालकी पूजन कार्यक्रम होगा, साथ ही 5 दिसम्बर को समापन उत्सव के तहत होने वाला विशाल भंडारा (प्रसादी) भी नहीं होगा । सिर्फ मंदिर प्रांगण में उपस्थित भक्तों को प्रसादी मिलेगी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



श्री गुलाबबाबा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डाॅ. भरत आनंद वाखले ने बताया कि हर वर्ष 29 नवम्बर को दमोह के नरसिंगढ़ ग्राम में स्थित श्री रामबाग मंदिर से श्री गुलाबबाबा चरण पादुका पालकी यात्रा सड़क मार्ग से पैदल-पैदल आती थी उसे इस वर्ष मंदिर के भक्त अपने फोर-व्हीलर वाहन से लेकर आये एवं सादगी के साथ मंदिर परिसर के अंदर बने विशाल गुलाब संतसंग भवन में गुलाब पीठ पर पूर्ण वैदिक विधि विधान से स्थापित किया, तथा प्रतिदिन प्रातः एवं संध्या आरती -पूजन-भोग कार्यो के साथ संध्या में भजन कार्यक्रम किये जा रहे है।

सचिव श्याम सोनी ने बताया कि भक्तों की आस्था-विश्वास एवं दर्शन परम्परा के निर्वाहन हेतु मंदिर ट्रस्ट फेसबुक के माध्यम से संपूर्ण आयोजनों को देशभर के भक्तों तक पहुँचा रहा है। मंदिर व्यवस्थापक सतीश विश्वकर्मा अपने स्वयंसेवक साथियों के साथ जो भी समिति भक्त मंदिर दर्शनों हेतु आ रहे है उनकी सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाइजर की व्यवस्था संभाले हुये है।   

 

  ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर : पुलिस ने CCTV कैमरे की मदद से तलाशा चेम्पियन वाहन,दिलाया महिला का छुटा हुआ बेग

सागर : पुलिस ने CCTV कैमरे की मदद से तलाशा चेम्पियन वाहन,दिलाया महिला का छुटा हुआ बेग



सागर। सागर पुलिस ने cctv कैमरे की मदद से एक महिला का चेम्पियन वाहन में छूट गए बेग को वापिस दिलाया।  पुलिस कन्ट्रोल रूम में
सूचना प्राप्त हुई की एक महिला जिसका नाम सिमरन पिता विनोद दुबे 20 साल नि भोपाल का बैग तिपहिया सवारी वाहन चैंपियन में छूट गया है।  महिला ने उक्त चैंपियन का नंबर नहीं
देख पाया था । इसके बाद महिला को कन्ट्रोल रूम बुलाकर उससे जानकारी लीगई जानकारी के आधार पर सी0सी0टी0वी फुटेज के माध्यम से चैंपियन की तलाश की गई । 


महिलामकरोनिया चौराहा के पास से
उक्त वाहन में सवार हुई थी जो तीन बत्ती मे उतर गई और बैग उतारना भूल गई । फुटेज के आधार पर उक्त वाहन का नंबर देखा गया जो वाहन क्रं एम पी 15 आर 1758 पाया गया ।वीडीपी पोर्टल पर सर्च करने पर वाहन मालिक का पता प्राप्त कर थाना केन्ट की पुलिस दवारा वाहन मालिक के घर जाकर उक्त बैग प्राप्त कर
संबंधित महिला का सुपुर्द किया गया।  उक्त कार्य में कन्ट्रोल रूम व थाना केन्ट पुलिस की अहम भूमिका रही।महिला ने गुमा हुआ
बैग पाकर सागर पुलिस को धन्यवाद दिया ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर: नल कनेक्शनो की जांच , 600 मिले अवैध कनेक्शन

सागर: नल कनेक्शनो की जांच , 600  मिले अवैध कनेक्शन

सागर।   नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के निर्देषानुसार शहर के अवैध कनेक्शनों की जांच और और उन्हें वैध करने के संबंध में राजस्व निरीक्षक और करसंग्राहकों की एक टीम गठित की गई है। टीम द्वारा 25 अक्टूबर से 2 दिसम्बर 20 तक सिविल लाईन, काकागंज, केशवगंज, डाॅ.हरीसिंह गौर वार्ड मंे डोर-टू-डोर नल कनेक्शनों की जांच की गई ।जिसमें लगभग 600 अवैध नल कनेक्शन चिन्हित किये गये। जिनमें से 100 कनेक्शनों को जुर्माना लेकर वैध करने की कार्यवाही की जा चुकी है ।शेष लोगों को इन अवैध कनेक्षनों को वैध कराने हेतु समय दिया गया है और जिन्हें 31 दिसम्बर तक वैध कर दिया जायेगा।

निगम प्रशासन ने कहा है कि ये ऐसे व्यक्ति जो अवैध रूप से नल कनेक्षन का उपयोग कर रहे है वह नियमानुसार निगम में उन्हें आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर अपने नल कनेक्शन को वैध करा लें अन्यथा की स्थिति में ऐसे अवैध कनेक्शनों को निगम की गठित की टीम द्वारा विच्छेद कराकर संबंधित व्यक्ति के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
कार्यवाही के दौरान राजस्व निरीक्षक  राजेन्द्र नगरिया, संबंधित करसंग्राहक उपस्थित थे । 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

जन समस्याओं का निराकरण नही हुआ तो करेंगे आंदोलन : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

जन समस्याओं का निराकरण नही हुआ तो करेंगे आंदोलन : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

सागर।  नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण की बैठक का आयोजन ग्राम पामाखेड़ी में किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी थे। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह चावड़ा ने की। बैठक की शुरुआत राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई । बैठक के दौरान  राशन पर्ची,पानी, बिजली, आवास, शौचालय आदि विभिन्न बुनियादी समस्याओ की गूँज रही। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार में अनेकों परिवार राशन पर्ची, पानी, बिजली, आवास, शौचालय आदि विभिन्न बुनियादी समस्याओ से जूझ रहे हैं जिनकी ओर किसी का ध्यान नहीं है।उन्होंने शासन / प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि ग्रामीणों की विभिन्न बुनियादी जन समस्याओं का एक सप्ताह में निराकरण नही किया गया तो ग्रामीणों को उनका हक दिलाना कांग्रेस पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी उसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आर. आर.पारासर, देवेन्द्र कुर्मी,अशरफ खान,सुदीप पटेरिया, देवराज तिवारी,अजीत सिंह,संजय शर्मा,नवल तिवारी, चंद्रका पटेरिया ,पंकज पटेल, मोहित पांडेय,रोहित पांडेय, जीवन लाल,नमो कोरी, अनुज अहिरवार,वृंद्रावन बंसल आदि कांग्रेसजन एवं ग्रामीण मौजूद थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

डॉ गौर विवि: प्रथम काउंसिलिंग प्रक्रिया 9 दिसम्बर से

डॉ गौर विवि: प्रथम काउंसिलिंग प्रक्रिया  9 दिसम्बर से

सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्ववि्यालय सागर में सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश हेतु आयोजित प्रथम ऑनलाईन काउंसिलिंग प्रक्रिया की तिथि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा घोषित कर दी गई है। छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन 3 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक किए जा सकेंगे। प्रथम काउंसिलिंग 9 दिसम्बर से प्रारंभ होगी तथा 11 से 13 दिसम्बर तक छात्र ऑनलाईन के माध्यम से फीस जमा कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा रिक्त सीटों की जानकारी 14 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी छात्र ऑनलाईन काउंसिलिंग से सम्बन्धित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखी जा सकेगी।  जिससे नए सत्र 2020-21 के लिए विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे।  
मालूम हो पहले तकनीकी खराबी के चलते काउंसलिग प्रक्रिया शुरू नही हो पाई थी।  


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सिरोंज में 27.34 करोड़ के सड़क निर्माण कार्यों के भूमि पूजन किया सांसद राजबहादुर ने

सिरोंज  में 27.34 करोड़ के सड़क निर्माण कार्यों के भूमि पूजन किया सांसद राजबहादुर ने

सिरोंज। सांसद राजबहादुर सिंह संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत सिरोंज विधानसभा के विकासखंड सिरोंज एवं लटेरी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-3 से स्वीकृत कराए गए ग्राम गरेंठा, तहसील सिरोंज में सिरोंज-आरोन रोड से गरेंठा व्याहा भौंरिया टू- लेन मार्ग, लागत 11.97 करोड़, लंबाई 16.40 कि.मी. का भूमिपूजन एवं ग्राम उनारसीकला, तहसील लटेरी में आनंदपुर से उनारसीकलां व्हाया कालादेव टू-लेन मार्ग लागत 15.37 करोड़, लंबाई 20.43 कि.मी.के भूमिपूजन अवसर पर पहुंचें ।
उक्त मार्गों को स्वीकृत कराने की मांग सिरोंज क्षेत्र के  विधायक श्री उमाकांत शर्मा एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थीं । व्यापक जन भावनाओं एवं जन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सांसद राजबहादुर सिंह ने उक्त मार्ग को भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से फेस-3 के अंतर्गत स्वीकृत करा दिया ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



भूमिपूजन अवसर पर सांसद सिंह ने कहा कि अच्छी सड़कें विकास का पर्याय है। ब्लॉक सिरोंज एवं लटेरी में उक्त मार्गों के निर्माण हो जाने से लगभग 35 से 40 ग्रामों को सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त हो जावेगी । अच्छी सड़कों से नागरिकों के समय एवं धन की बचत होती है, साथ ही आवागमन सुगम हो जाता है । निश्चित ही उक्त दोनों मार्गों के निर्माण से क्षेत्रवासियों को लाभ होगा । साथ ही सांसद सिंह ने विदिशा जिले में बैंकों की लापरवाही के चलते घोषित किये गये बीमा क्लेम से वंचित किसानों को हो रही परेशानी में हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया ।
इस अवसर पर सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा जी ने उक्त मार्गों की स्वीकृति पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं सांसद सिंह का आभार माना ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, संजीव माथुर, झार सिंह दांगी, श्रीमती शांति बालकिशन पंथी, वीर सिंह पवार पूर्व विधायक, तोरण सिंह दांगी, भूपत सिंह रघुवंशी, जितेंद्र बघेल, रमेश यादव, कैलाश शर्मा, चरण सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह दांगी, पारस तरण, भारत सिंह दादा, हमीर सिंह यादव, राजेश यादव, रामकृष्ण बघेल, लक्ष्मण सिंह बघेल, वकील साहब जादौन, भारत सिंह दांगी, मलखान सिंह यादव,रामवीर सिंह बघेल,अजय शर्मा, भैंरों सिंह, दरियाव सिंह कुर्मी सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक,अधिकारी-कर्मचारीगण एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive