बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

NSUI : सागर के अध्यक्ष बने सन्दीप चौधरी

 NSUI : सागर के अध्यक्ष बने सन्दीप चौधरी


★ नवनियुक्त अध्यक्ष ने डॉ. गौर,डॉ अम्वेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शीर्ष नेतृत्व का व्यक्त किया आभार।

सागर।  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन वानखेड़े द्वारा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अनुसंशा पर छात्र नेता सन्दीप चौधरी को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI सागर वि.स.का अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं। सन्दीप चौधरी को NSUI अध्यक्ष की जबाबदारी मिलने पर कांग्रेसजनों ने  नवनियुक्त अध्यक्ष सन्दीप चौधरी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी एवं वरिष्ठजनों की मुख्य उपस्तिथि  में नवनियुक्त NSUI अध्यक्ष सन्दीप चौधरी ने तीन बत्ती गौर मूर्ति स्थित डॉ. सर हरिसिंह गौर एवं भगवानगंज स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्वेडकर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य रूप से  जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष द्वय  अखिलेश मोनी केशरवानी,गोवर्धन रैकवार, राशिद खान, रामजी दुबे जेरवारा,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष शरद राजा सेन, वरिष्ठ सेवादल नेता विजय साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित, देवेन्द्र कुर्मी,कांग्रेसअजा. विभाग के अध्यक्ष सुरेन्द्र करोसिया, म.प्र. युवा कांग्रेस के महासचिव आशीष चौबे, अबरार सौदागर,राहुल चौबे,एम. आई. खान,मुल्ले चौधरी, मोनू राजपूत,समीर मकरानी, धीरज खरे, संजय रोहिदास,सुदीप पटेरिया, अजीत लोधी, बंटी कोरी,ब्रजकिशोर तिवारी, विवेक मिश्रा,मनोज पाण्डेय, निशांत चौरसिया,मोहसिन खान, वीरेन्द्र चौधरी,सतीश कुमार, राज पंथी, पवन केशरवानी,देवराज तिवारी,संजय शर्मा,नवल तिवारी,रोहित पांडेय,वृंद्रावन बंसल,कुलदीप तिवारी,सिज्जु निहारिया,अफजल खान, नन्नू बंसल, रघुवीर वर्मा, सुनील अहिरवार,कन्नू कोरी, साजिद अली, संदीप अहिरवार,राहुल कुशवाहा,सोनू कुशवाहा, पीतम रजक,विशाल अहिरवार, जय लारिया, नरेश पवार,जीवन अहिरवार, आदेश बाल्मीकि कपिल अहिरवार आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

अगले सप्ताह से प्रारंभ करें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय : कलेक्टर

अगले सप्ताह से प्रारंभ करें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय : कलेक्टर 

सागर ।  अगले सप्ताह से जिले के समस्त हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रारंभ करें। उक्त निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिला षिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देष दिए कि कोविड-19 के कारण शासन के गाईड लाईन के परिपेक्ष्य में स्कूलों को बंद किया गया था। शासन के नए निर्देषा के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को अगले सप्ताह से प्रारंभ करने के लिए निर्देषित किया गया है। जिसके चलते जिले के समस्त हाई एवं हायरसेकेण्डरी स्कूल को प्रारंभ करने के लिए निष्ेर्शित किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने शासन की गाईड लाईन के अनुसार कक्षा 10 और 12 की कक्षाएं प्रतिदिन कोविड गाईड लाईन के अनुसार संचालित की जाएगी। जबकि कक्षा 9 और 11 की कक्षाएं सप्ताह में दो दिन संचालित की जाएगी। उन्होंने निर्देष दिए कि समस्त संस्था प्राचार्य परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पूरे समय कक्षाओं का संचालित करेंगे। साथ ही जिला षिक्षा अधिकारी मॉनीटरिंग कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। 
Share:

गैरहाजिर छतरपुर के तहसीलदार से स्पष्टीकरण मांगा कमिश्नर ने

गैरहाजिर छतरपुर के तहसीलदार से
स्पष्टीकरण मांगा 
कमिश्नर  ने

सागर।सागर संभाग के कमिष्नर श्री मुकेश  शुक्ला ने छतरपुर के तहसीलदार श्री संजय शर्मा से विगत 4 नवंबर से बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा है। कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने श्री शर्मा से अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 7 दिवस के अंदर कमिष्नर, कार्यालय सागर संभाग, में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के लिए कहा है। ऐसा नहीं करने पर श्री शर्मा के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

संभाग में कर वसूली का टूटा रिकॉर्ड, कोरोना के बावजूद वाणिज्य कर में पिछले वर्ष से 7 फीसदी अधिक हुई कर वसूली ★ मैरिज गार्डनों आदि पर नजर


संभाग में कर वसूली का टूटा रिकॉर्ड, कोरोना के बावजूद वाणिज्य कर में पिछले वर्ष से 7  
फीसदी अधिक हुई कर वसूली
★ मैरिज गार्डनों आदि पर नजर

सागर ।वाणिज्य कर संभागीय उपायुक्त कार्यालय सागर के अंतर्गत बीना-दमोह, टीकमगढ़-छतरपुर, पन्ना व नौगांव सर्किल ने कोरोना काल में आठ माह में पिछले साल का रिकार्ड तोड़ते हुए चालू वित्त वर्ष में 7 प्रतिशत अधिक कर वसूली की है. कर वसूली में प्रदेश के अन्य संभागों को पछाड़ दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में अब तक 17165.59 लाख रूपए का कर संग्रहण करके मप्र में सागर शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है जो कि पिछले वर्ष संग्रहित इसी अवधि के राजस्व 16028.69 लाख रूपए की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है. वाणिज्य कर सागर संभाग के संभागीय उपायुक्त एसके सोनटके ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौर ने हर कोई के साथ हर किसी व्यवसाय को प्रभावित किया है. इसके बावजूद भी एसजीएसटी की टीम ने वसूली का अभियान निरंतर रूप से जारी रखते हुए पिछले वर्ष की तुलना में 7 प्रतिशत से अधिक कर वसूली की है.


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

सागर संभाग में 30 हजार पंजीकृत करदाता है. चालू वित्त वर्ष मेंं 85 प्रतिशत से अधिक करदाता अपना रिर्टन भी फाईल कर चुके है. इस वर्ष कोरोना महामारी के पूर्व और बाद के माह अप्रैल से लेकर नवम्बर 2019-20 के बीच सागर सर्किल में कर वसूली सात प्रतिशत से अधिक रही है.

जहाँ मार्च और अप्रैल में टोटल लॉक डाउन के दौरान कार्यालय बंद रहने के कारण करदाताओं द्वारा कर जमा नहीं किया गया तो मई के बाद जून माह में दोगुना कर विभाग में करदाताओं द्वारा जमा किया गया.   जून माह में पिछले वर्ष की तुलना में 3267 लाख रूपए की कर राजस्व वसूली की गई जो कि पिछले वर्ष 1671 लाख पर थी. वहीं अकेले नवम्बर माह में नौगांव सर्किल में 221.98 प्रतिशत से अधिक की एसजीएसटी वसूली की है जबकि सागर सर्किल में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत अधिक, बीना में 22 प्रतिशत कम, दमोह में 26 प्रतिशत अधिक, टीकमगढ़ में 36 प्रतिशत अधिक, छतरपुर में 34 प्रतिशत कम और पन्ना में 0.28 प्रतिशत कम कर वसूली हुई है.

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही शासन द्वारा डेढ़ दशक पूर्व मनोरंजन कर एवं विलासता में शामिल मैरिज गार्डनों, रेस्टोरेंट, होटल, लॉन की भी जानकारियां एकत्रित की जा रहीं हैं.

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



 
Share:

सागर: फर्जी ऋण पुस्तिका प्रस्तुत करने वाली महिला जमानतदार के खिलाफ FIR के आदेश

सागर:  फर्जी ऋण पुस्तिका प्रस्तुत करने वाली महिला जमानतदार  के खिलाफ FIR के आदेश


सागर। न्यायालय- श्रीमान विवेक कुमार पाठक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के न्यायालय ने कूट रचित ऋण पुस्तिका के माध्यम से जमानत प्रस्तुत करने वाली जमानतदार रेखाबाई पुत्री रधुनाथ विश्वकर्मा, पति प्रदीप विश्वकर्मा आयु 40 वर्ष निवासी जी.ए.डी. काॅलोनी, गोपालगंज सागर के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध करने का आदेश दिया। शासन की ओर से पक्ष सहा. जिला अभियेाजन अधिकारी श्री बृजेश दीक्षित ने रखा।  
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि न्यायालय के थाना मोतीनगर के अपराध क्रमांक 749/2020 अंतर्गत धारा 376 भादवि के लंबित रिमांड के दौरान, जो कि श्रीमान रविकुमार बौरासी न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी सागर के समक्ष लंबित है, जमानतदार रेखाबाई पुत्री रधुनाथ विश्वकर्मा, पत्नि प्रदीप विश्वकर्मा आयु 40 वर्ष निवासी  परासिया हाल- जी ए डी काॅलोनी, गोपालगंज, सागर के द्वारा भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका एल.एफ-410511 के माध्यम से जमानत प्रस्तुत की गयी थी। न्यायालय द्वारा उक्त ऋण पुस्तिका की जांच तहसीलदार कार्यालय से कराये जाने पर संलग्न पटवारी एवं हल्का नम्बर 26 मौजा परासिया तहसीलदार के प्रतिवेदन अनुसार उक्त ऋण पुस्तिका तहसीलदार जैसीनगर के कार्यालय से जारी नही होने से कूटरचित पाई गयी। जमानतदार द्वारा न्यायालय के साथ छल कर बेईमानीपूर्वक असली के रूप में कूट रचित ऋण पुस्तिका प्रस्तुत की गयी। उक्त कृत्य धारा 420,467,468, एवं 471 के तहत दंडनीय अपराध है। न्यायालय ने कूट रचित ऋण पुस्तिका के माध्यम से जमानत प्रस्तुत करने वाली जमानतदार रेखाबाई पुत्री रधुनाथ विश्वकर्मा, पति प्रदीप विश्वकर्मा आयु 40 वर्ष के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध करते हुए कार्यवाही करने का आदेश दिया।


Share:

बाबा साहब की 64 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजली सभा

बाबा साहब की 64 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजली सभा


सागर। भारतीय संविधान के रचेयता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की 64 वीं महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में आज गुरू गोविंद सिंह वार्ड में बाबा साहब को याद किया जहां बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके द्वारा  किये कार्यों और उनके विचारों को स्मरण किया गया। कार्यक्रम के आयोजक कांग्रेस सेवादल क्रं.4 के ब्लाकाध्यक्ष आनंद हैला ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष और पार्षद महेश जाटव ने की।
इस दौरान शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि बाबासाहब एक मनीषी, योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे। वे अनन्य कोटि के नेता थे।
सेवादल प्रदेश संयोजक विजय साहू ने कहा कि  बाबा साहब ने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया। खासकर भारत के 80 फीसदी दलितसामाजिक व आर्थिक तौर से अभिशप्त थे, उन्हें अभिशाप से मुक्ति दिलाना ही डॉ. अंबेडकर का जीवन संकल्प था।
कार्यक्रम के अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा, महापरिनिर्वाण दिवस पर महान डॉ. बाबासाहेब को श्रद्धांजलि देता हूं। उनके विचार और आदर्श आज भी लाखों लोगों को ताकत देते रहते हैं। हम उनके राष्ट्र के प्रति सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।कार्यक्रम मे वार्ड के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में मुख्यरूप से सेवादल प्रदेश संयोजक  विजय साहू ,सेवादल के पिछडा वर्ग के अध्यक्ष राजा सेन, ब्लाकाध्यक्ष कल्लू पटेल,नितिन पचौरी,हरिश्चंद्र सोनवार, दिनेश वाल्मिकी, गनेश वाल्मीकि, फूलचंद जाटव,देवेन्द्र महावते,वीरेन्द्र महावते, सन्ना खान आदि सेवादल सदस्य उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive