बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

महार रेजिमेंट केन्द्र से सैन्य प्रशिक्षण पाकर 173 नव सैनिकों ने ली देश पर मर मिटने की कसम

महार रेजिमेंट केन्द्र से सैन्य प्रशिक्षण पाकर 173 नव सैनिकों ने ली देश पर मर मिटने की कसम

 सागर। सागर स्थित महार रेजिमेंट केन्द्र के ऐतिहासिक ' अनुसुईया प्रसाद परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य एवम् आकर्षक ' पासिंग आउट परेड ' के दौरान महार रेजिमेंट का आदर्श वाक्य ' यश- सिद्धि गुजायमान हो उठा । 34 सप्ताह की कड़ी मेहनत और कठिन सैन्य प्रशिक्षण के उपरांत रिक्रूट कोर्स क्रमांक - 140 एवं 141 के युवा सैनिकों ने तिरंगे के समक्ष राष्ट्र सेवा की शपथ ग्रहण की । ब्रिगेडियर असित बाजपेई , कमांडेंट , महार रेजिमेंट केन्द्र ने सैनिकों को संबोधित करते हुए , महार रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास और उन वीर सैनिकों की शहादत का उल्लेख किया , जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए । नव - सैनिकों को वर्तमान परिस्थितियों और चुनौतियों के विरुद्ध डटे रहकर देश की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया तथा केन्द्र में प्रशिक्षणार्थियों को विषम परिस्तिथियों के बावजूद , प्रशिक्षण जारी रखते हुए उच्च कोटि के सैन्य प्रशिक्षण हॉसिल करने पर संतोष व्यक्त किया । कमांडेंट  ने आपसी सौहार्द और टीम भावना पर जोर देते हुए नव सैनिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी जव सैनिक इसका पालन करेंगे ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


 इस अवसर पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व . अटल बिहारी बाजपेई भारत रत्न द्वारा लिखि गई कविता के अनमोल पंक्तियों को याद किया : 

"कदम मिला कर चलना होगा बाधाएं आती है आए घिरे प्रलय की घोर घटाएं , पॉवों के नीचे अंगारे , सिर पर बरसे यदि ज्वालाएं , निज हाथों से हँसते - हँसते आग लगाकर जलना होगा । कदम मिला कर चलना होगा"।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

तेंदूखेड़ा: ABVP का नगर अभ्यास वर्ग सम्पन्न



तेंदूखेड़ा : ABVP का  नगर अभ्यास वर्ग सम्पन्न

तेंदूखेड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई तेंदूखेड़ा का एक दिवसीय नगर अभ्यास वर्ग संपन्न हुआँ।   जिसमें परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे ।  जिसमें देवेंद्र पानिका ,प्रांत सह मंत्री महाकौशल आदित्य आदि  बरमैया ,विभाग संयोजक सिवनी विभाग,शिवम सोनी  विभाग संयोजक सागर व शिवेंद्र तिवारी ,जिला संयोजक दमोह उपस्थित रहे । अभ्यास वर्ग में छह सत्र चलाए गए इसमें पहला सत्र  परिचय के रूप में  व माता सरस्वती भारत मां और स्वामी विवेकानंद जी के सामने दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया व सरस्वती वंदना के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



इसमें द्वितीय सत्र देवेंद्र पानिका  का विद्यार्थी परिषद का संक्षिप्त परिचय, तीसरा सत्र शिवेंद्र तिवारी  का नारी शक्ति सेल्फ डिफेंस व ज्ञापन के बारे में ,चौथा सत्र  शिवम सोनी  का नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय पर चर्चा की पांचवा विषय आदित्य आदि  बरमैया  का आयाम sfd sfs के क्या कार्य हैं और इन के माध्यम से हम क्या कर सकते हैं बताया गया। छठवां सत्र समापन के रूप में रहा समापन के रूप मे  बिपिन जैन पूर्व नगर अध्यक्ष ,दीपक  पाटकर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य , श्रेयांश विश्वकर्मा ,नगर अध्यक्ष ,अनामिका केवट ,नगर मंत्री आकाश   जैन,नगर सह मंत्री ,राधिका रैकवार ,नगर छात्रा प्रमुख, योगिता विश्वकर्मा विश्वकर्मा नगर कला मंच प्रमुख , रामस्वरूप बर्मन  (sfd प्रमुख) एवं सदस्य के रूप में नैंसी जैन दीक्षा ठाकुर हेमलता केवट  अमित लोधी रहे । जिसमें पूर्व कार्यकर्ता अजय तिवारी वीरेंद्र सेन भारती ठाकुर अंकित सोनी  अमित नामदेव बृजेश लोधी उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : छोटे भाई ने की थी बड़े भाई की हत्या, रेलवे ट्रेक के पास मिला था शव

सागर : छोटे भाई ने की थी बड़े भाई की हत्या, रेलवे ट्रेक के पास मिला था शव

★अंधे हत्याकांड का बहेरिया पुलिस ने किया दो दिन में खुलासा


सागर । सागर जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र में  
नरवानी में रेलवे ट्रेक के पास मिले शव का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। मृतक बीरेंद्र लोधी का उसके छोटे भाई ने डंडे मारकर हत्या की थी। आरोपी अपने भाई  शराबखोरी से परेशान था। 

पुलिस के मुताबिक दिनांक 16.12.20 को मृतक वीरेन्द्र पिता सीताराम लोधी उम्र 27 साल साकिन ग्राम नरवानी थाना बहेरिया का शव गुडा फाटक रेल्वे लाईन के पास ब्रिज के नीचे संदिग्ध हालत में पड़ा मिला  था। जिसके सिर एवं पैरों में चोटो के निशान थे । जो परिजनों की रिपोर्ट पर थाना बहेरिया में मर्ग कायम कर जांच की गई । दौरान जांच एफ.एस.एल टीम, एवं डाग स्कवाड के द्वारा घटना स्थल पर पाये गये साक्ष्यों के आधार पर हत्या का मामला पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्  धारा 302 ता.हि. पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

पुलिस अधीक्षक  एवं अति. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों एवं संदेह के आधार पर मृतक के छोटे भाई बृजेश पिता सीताराम लोधी उम्र 25 साल निवासी नरवानी से हिकमत अमली से पूंछतांछ की गई।
जिसने अपने बड़े भाई वीरेन्द्र लोधी को सिर में डन्डे से प्रहार कर हत्या करना स्वीकार किया । आरोपी बृजेश लोधी ने बताया कि बड़ा भाई वीरेन्द्र लोधी अक्सर घर पर शराब के नशे में गाली गलौच एवं वाद विवाद करता था। जिसकी हरकतो से पूरा परिवार परेशान था। आरोपी बृजेश लोधी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

एक हजार लोगों को मिला जमीन का मालिकाना हक, मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने बांटे पट्टे ★ नगर परिषद मालथौन की प्रशासनिक समिति की प्रथम बैठक संपन्न


एक हजार  लोगों को मिला जमीन का मालिकाना हक,
मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने बांटे पट्टे

★ नगर परिषद मालथौन की प्रशासनिक समिति की प्रथम बैठक संपन्न

सागर ।  प्रदेष के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन ब्लॉक के 1004 परिवारों को मालिकाना हक के पट्टे बांटते हुए कहा कि इन सभी जनों को पक्का मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत ढाई-ढाई लाख रूपये भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके पिछले पांच साल के कार्यकाल में यहां जो विकास कराया गया, उसे देखकर हर कोई यह कह सकता है कि मालथौन बदल चुका है। मालथौन को इतना सुंदर बना देंगे कि हर कोई कहेगा कि विकास क्या होता है।
मंत्री श्री सिंह ने शनिवार को मालथौन के बस स्टेंड परिसर में मुख्यमंत्री आश्रय योजनांतर्गत आवासीय पट्टों का वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, मालथौन में पहली किश्त में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 41 करोड़ लागत के 1639 आवास  स्वीकृत कराये गए हैं। हम सर्वे करा रहे हैं, जो लोग अभी रह जाएंगें, उनको भी आवास स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मालथौन में एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा जो कच्चे मकान में रहेगा या जिसका स्वयं का आवास न हो। खुरई में भी हमने 6200 मकान बनाएं हैं। पिछले पांच साल में मालथौन का विकास हो इसके लिए हमने लगातार प्रयास कर पूरे मालथौन को बदल दिया, अब मालथौन और खुरई में ज्यादा अंतर नहीं रहा।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि े मालथौन में छह महीने के भीतर कॉलेज खुलवा दिया, साथ में सात करोड़ रूपए की बिल्डिंग भी मंजूर करा दी थी, बिल्डिंग बनकर तैयार है और ऐसी बिल्डिंग सागर जिले की किसी भी तहसील में नहीं होगी। मालथौन में स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छीं हों इसलिए हमने अस्पताल की नई बिल्डिंग बनवाई है, बिल्डिंग बनकर तैयार है उसमें अस्पताल को स्थानांतरित किया जा रहा है। अस्पताल में आधुनिक मशीनों, डॉक्टरों के रहने की व्यवस्था सहित अन्य सुरक्षित सुविधाएं होंगी।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मालथौन में पेयजल व्यवस्था अच्छे से हो सकें इसलिए वाटर सप्लाई हेतु 20 करोड़ रूपए स्वीकृत कराए गए हैं। साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था हेतु 5 टाटा मैजिक, 2 ट्रेक्टर ट्राली, एक जेसीबी, एक फायर लॉरी, सफाई मशीनें जैसे विभिन्न उपकरणों एवं व्यवस्थाओं हेतु मालथौन नगर परिषद को 33 करोड़, 22 लाख 34 हजार की राशि स्वीकृत की गई है।

कार्यक्रम में नीलकमल सिंह राजपूत, रामगोपाल पाठक अण्डेला, समिति के सदस्यगण, गोविंद सिंह राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, रामकुमार बघेल, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, बुंदेल सिंह, जयंत सिंह बुंदेला, लल्लू राजा इटवा, रावराजा लोंगर, शंभुदयाल मिश्रा, सिरनाम सिंह तोमर, जाहर सिंह अण्डेला, वीर सिंह यादव, श्रीमती सीमा राय, कोमल यादव, वीरेन्द्र सिंह, जमना राय, निरंजन सिंह, दुरग सिंह परिहार, कन्छेदीलाल जी, अकील भाईजान, वीरू जैन मालथौन, एसडीएम खुरई, एसडीओपी खुरई, तहसीलदार मालथौन, सीएमओ मालथौन, सीईओ जनपद, ज्वाईन डॉयरेक्ट नगरीय विकास विभाग, एग्जक्यूटिव इंजीनियर नगरीय विकास विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित थे।        

नगर परिषद मालथौन की प्रशासनिक समिति की प्रथम बैठक संपन्न
प्रदेश में मालथौन का विकास नई दिषा प्रदान करेगा-मंत्री श्री सिंह

मालथौन का विकास मध्य प्रदेश में नई दिशा एवं दशा प्रदान करेगा उक्त विचार नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को नगर परिषद मालथौन की नगर परिषद की समिति की प्रथम बैठक में व्यक्त किये। मंत्री श्री ठाकुर ने बैठक में कहा कि मालथौन नगर परिषद का विकास में किसी भी कीमत पर बजट आड़े नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि जो कार्य स्वीकृत किए गए हैं उनको 30 जनवरी तक लोकार्पण कराएं उन्होंने कहा कि किए जाने वाले विकास कार्यों की गुणवत्ता एवं समय सीमा सुनिश्चित की जावे एवं मालथौन में बनने वाला अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण में शीघ्र अति शीघ्र बाउंड्री वाल वृक्षारोपण झूले एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं के साथ प्रारंभ किया जावे उन्होंने एक करोड़ की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक स्टेडियम के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि सर्वप्रथम स्टेडियम की बाउंड्री वाल बनाई जावे उसके पश्चात स्टेडियम में इनडोर आउटडोर गेम की व्यवस्था की जाए इसके लिए आवश्यकता पड़ती है तो स्मार्ट सिटी सागर के इंजीनियरों की भी मदद ली जाये। उन्होंने भगत सिंह वार्ड नंबर 3 वार्ड नंबर 15 सहित अन्य वार्डों में पानी सप्लाई, पर्याप्त विघुत व्यवस्था हेतु एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने एवं नाली निर्माण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छता को लेकर हमें पूर्ण रूप से सजग होना होगा इसके लिए प्रतिदिन सफाई की जावे एवं कचरा डंपिंग के लिए माल्थोन से अन्यत्र क्षेत्र देखकर कर कचरा को डंप कराया जाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि नगर परिषद में स्वच्छता हेतु स्वच्छता कर्मियों की संख्या को बढ़ाये।
बैठक में नीलकमल सिंह राजपूत, रामगोपाल पाठक अण्डेला, समिति के सदस्यगण, गोविंद सिंह राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, रामकुमार बघेल, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, बुंदेल सिंह, जयंत सिंह बुंदेला, लल्लू राजा इटवा, रावराजा लोंगर, शंभुदयाल मिश्रा, सिरनाम सिंह तोमर, जाहर सिंह अण्डेला, वीर सिंह यादव, श्रीमती सीमा राय, कोमल यादव, वीरेन्द्र सिंह, जमना राय, निरंजन सिंह, दुरग सिंह परिहार, कन्छेदीलाल जी, अकील भाईजान, वीरू जैन मालथौन, एसडीएम खुरई, एसडीओपी खुरई, तहसीलदार मालथौन, सीएमओ मालथौन, सीईओ जनपद, ज्वाईन डॉयरेक्ट नगरीय विकास विभाग, एग्जक्यूटिव इंजीनियर नगरीय विकास विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित थे।  
                    

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

   
 
Share:

भगवान श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव धूम धाम से संपन्न


भगवान श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव धूम धाम से संपन्न 


सागर।भगवान श्रीराम जी की बारात बडे ही धूमधाम से देव सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सराफा बाजार से निकाली गयी शहर के विभिन्न मार्गों से निकलते हुये बारात देव नागेश्वर मंदिर पर संपन्न हुई जहां पूर्ण सनातनी परंपरा से श्रीराम जानकी का विवाह संपन्न हुआ।







बारात का विभिन्न जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत और भगवान का तिलक किया गया। तत्पश्चात धनुषखंडन कर वरमाला कार्यक्रम, पैर पखराई,भांवर आदि कार्यक्रम संपन्न हुये। विवाह कार्यक्रम में पं.नरेन्द्र नागार्च वर पक्ष से और पं.गणेश महाराज वधु पक्ष से थे जिन्होने मंत्रो द्वारा वैवाहिक रस्में पूर्ण करायी।अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

कन्यादान कार्यक्रम संयोजक संतोष सोनी मारूति ,प्रभा सोनी थे। 





इस दौरान अमित दुबे रामजी,सिंटू कटारे,बद्री शुक्ला ,नितिन पचौरी,सीताराम तिवारी,जयदीप यादव,महेश जाटव,माखन सोनी बिछुआ,विक्रम सोनी,दीपक नागार्च,राहुल सोनी,अभिषेक सोनी,पप्पू गुप्ता,ओमप्रकाश पंडा,अमर सैन,राजा भट्ट,भोला तिवारी,समर्थ दीक्षित ,मनु सोनी,कमल चौरसिया,राज कोरी, राज कुमार नामदेव ,कौस्तुभ पचौरी,उमेश सराफ,शुभम शुक्ला,राज कोरी,जय जडिया,नवीन यादव,अरविंद ठाकुर आदि जन उपस्थित थे ।



---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------


Share:

स्ट्रेचर पर शादी....... शादी के आठ घण्टे पहले एक हादसे में घायल हुई थी दुल्हन

स्ट्रेचर पर शादी.......
शादी के आठ घण्टे पहले एक हादसे  में घायल हुई थी दुल्हन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश से एक दिल को खुश कर देने वाली ख़बर आई है. जहां एक युवक ने शादी से मात्र 8 घंटे पहले हादसे का शिकार हुई अपने अपंग मंगेतर को अपनाकर  समाज के सामने एक नई मिसाल पेश की । 

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा इलाके की रहने वाली आरती मौर्य की शादी नजदीक के ही गांव के अवधेश के साथ तय हुई थी. 8 दिसंबर को बारात आनी थी. दोनों ही घरों में शहनाइयां बज रही थीं. परिवार के सदस्य और दूसरे मेहमान तैयार हो रहे थे, तभी दोपहर एक बजे के करीब एक छोटे बच्चे को बचाने के चक्कर में दूल्हन आरती का पैर फिसल गया और वो छत से नीचे गिर गई. उसकी रीढ़ की हड्डी पूरी तरह टूट गई. कमर और पैर समेत शरीर के दूसरे हिस्सों में भी चोट आई.  उसे प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


डॉक्टरों ने जब ये बताया कि फिलहाल वो अपंग हो गई है और कई महीने तक बिस्तर से नहीं हिल सकती तो सभी के होश उड़ गए. आरती के घरवालों और दूसरे लोगों को लगा कि लड़के वाले अब शादी तोड़ देंगे, क्योंकि इलाज के बावजूद उसके पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद थोड़ी कम थी. परिवार वालों ने दूल्हे अवधेश और उसके घरवालों को दुल्हन आरती की छोटी बहन से शादी का ऑफर दिया.

लेकिन अवधेश ने कहा कि वो इस हालत में भी न सिर्फ आरती को पत्नी के तौर पर अपनाएगा, बल्कि शादी भी उसी दिन तय वक्त पर ही होगी. अवधेश ने कहा भले उसे अस्पताल के बेड पर जाकर ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम के सहारे इलाज करा रही आरती की मांग भरनी पड़े, लेकिन शादी नहीं टलेगी. अवधेश की जिद पर डाक्टरों की टीम से परमीशन लेकर आरती को दो घंटे बाद एम्बुलेंस से वापस घर लाया गया. उसे स्ट्रेचर पर लिटाकर शादी की रस्में अदा की गईं. ऑक्सीजन और ड्रिप लगी होने की सूरत में ही उसकी मांग भरी गई. आम दुल्हनों की तरह आरती की भी विदाई हुई. ये अलग बात है कि ससुराल जाने के बजाय वो वापस अस्पताल लाई गई. अगले दिन होने वाले ऑपरेशन के फार्म पर खुद अवधेश ने पति के तौर पर दस्तखत किए.

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कोरोना काल मे दी खूब सेवाएं , मोत के बाद नही मिला कोविड योद्धा कल्याण योजना का लाभ ★ सागर के NHM के डाटा एंट्री आपरेटर स्व:भीष्म दुबे के परिजन वापिस करेंगे सम्मान पत्र

कोरोना काल मे दी खूब सेवाएं , मोत के बाद नही मिला कोविड योद्धा कल्याण योजना का लाभ
★ सागर के NHM के डाटा एंट्री आपरेटर स्व:भीष्म दुबे  के परिजन वापिस करेंगे सम्मान पत्र


सागर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सागर में 14 सालों से कार्यरत सविदा डाटा एंट्री आपरेटर भीष्म दुबे ने कोरोना काल मे 18 -20 घण्टे तक सेवाएं दी । विभागीय प्रताड़ना  भी  कई बार झेली। उनके बेहतर कार्यो के लिए कलेक्टर ने सराहा और  सम्मानपत्र  भी किया । लेकिन उनकी मौत के बाद  भीष्म दुबे का परिवार असहाय और अवसाद की स्थिति में है। उनको कोविड योद्धा कल्याण योजना का लाभ नही मिल पाया। अब पत्नी और बच्चों ने सम्मानपत्र सरकार को वापिस करने का निर्णय लिया है। 
स्व भीष्म दुबे की पत्नी अर्चना दुबे, परिजन और सविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय संयोजक अमिताभ चौबे ने मीडिया से इस बारे में चर्चा  भी की। 
श्री मति अर्चना दुबे ने बताया  कि मेरे पति स्व.श्री भीष्म दुबे एन.एच.एम. के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सागर में डाटा एंट्री ऑपरेटर के संविदा के पद पर विगत 14 वर्षो से कार्यरत थे। कोविड-19 के चलते उन्हें उच्च अधिकारियों द्वारा जिला स्तरीय डाटा प्रबंधक का कार्य प्रभार सौंपा गया था। जिसके तहत कोविड-19 की समस्त विस्तृत जानकारियों का कलेक्शन एवं पोर्टल अपडेशन का मेरे पति द्वारा किया जा रहा था।

काम के चलते तनावग्रस्त रहे भीष्म दुबे

उन्होंने बताया कि वे सुबह 6.00 बजे से लगातार कार्य करते थे एवं रात्रि 1.00 बजे उनके द्वारा पोर्टल को अपडेट किया जाता था। अत्याधिक कार्य व उक्त कार्य हेतु नियुक्त अन्य सहकर्मियों से आपेक्षित सहयोग प्राप्त न होने व कुछ उच्च अधिकारियों द्वारा उनको अनावश्यक मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने से उनको तनावग्रस्त स्थिति में हम लोगों ने देखा था।
अगस्त में उनकी तबियत खराब होने पर भी सहकर्मी उच्च अधिकारियों के निर्देश पर घर पर आकर भी मेरे पति से कार्य करवाते थे।
27 अगस्त को हुई मौत
दिनांक 27 अगस्त 2020 की रात को पोर्टल अपडेट करते हुए भीष्म दुबे को  सीने में दर्द उठा और कुछ समय बाद उनकी मृत्यु हो गई।  जबकि उनकी कभी भी किसी भी प्रकार की मेडिकल हिस्ट्री नहीं रही।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

कोविड योद्धा कल्याण योजना में किया  दावा, अनुशंसा भी हुई

भीष्म दुबे की  मृत्यु के पश्चात् परिजनों नेकोविंड योद्धा कल्याण योजना के तहत दावा प्रस्तुत किया। जिस पर कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई, जबकि परिजनों को सक्षम अधिकारियों द्वारा आश्वासन भीदिया गया था।
पत्नी ने बताया कि  उनकी मृत्यु के पश्चात् हमें घर से ही, उनके द्वारा दिये गये त्याग पत्र प्राप्त हुआ। जिस हेतु मेरे द्वारा जॉच हेतु आवेदन भी दिया गया परन्तु आज तक उस संदर्भ में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।कोविड योद्धा कल्याण योजना के तहत हाल ही में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा एक गैर स्वास्थ्य सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी को भी पात्र मानकर 50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने हेतु अनुशंसा की गई है। जबकि मेरे पति के संबंधित सेवाओं के विषय में जिला, संभाग व राज्य स्तर के किसी
भी कर्मचारी/ अधिकारी से यह कमेटी बयान ले सकती है। मेरे पति ने 6 माह तक लगातार प्रतिदिन 16-18 घण्टे कार्य किया है पर आज उनको कोविंड योद्धा मानने से इंकार किया जा रहा है, जबकि उन्हें पूर्व  कलेक्टर प्रीति मैथिल एवं वर्तमान कलेक्टर दीपक सिंह  द्वारा सम्मानित भी किया गया था।
सम्मानपत्र वापिस करेंगे
पत्नी अर्चना दुबे का कहना है कि यदि मेरे पति को कोविड योद्धा स्वीकार नहीं किया जा सकता है तो माननीय उच्चाधिकारियों से लिखित में स्पष्ट कथन चाहूँगी कि उनकी सेवाओं में
क्या कमी थी। अतः मेरे पति की मृत्यु व मृत्यु के उपरांत विभागीय स्तर पर हो रही हीलाहवाली के चलते मेरा परिवार बुरी तरह से अवसाद की स्थिति में है। यदि मृत्यु के 12 दिवस पूर्व मेरे पति को कोरोना योद्धा के रूप में जिला प्रशासन
सम्मानित कर रहा था तो वही उनकी मृत्यु के पश्चात् ना सिर्फ मेरे प्रकरण को स्वीकृत नहीं कर रहा है। साथ ही मेरे द्वारा पूर्व में दिये गये आवेदनों पर कोई कार्यवाही भी नहीं कर रहा है।
प्रशासनिक स्तर पर इस उदासीनता को देखते हुए अब मैं अपने बच्चों सहित आगामी दिनांक 22 दिसम्बर  दिन मगलवार को कलेक्टर  के समक्ष जाकर मेरे पति को दिये गये सम्मान पत्रों को वापस करूँगी।
उधर सविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ प्रांतीय संयोजक अमिताभ चौबे ने बताया कि यदि स्वास्थ्यकर्मियों को योजना का लाभ नही मिला तो जिला स्तर पर स्वास्थ्य कर्मी आंदोलन करेंगे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: बांध के पानी को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के 9 आरोपी गिरफ्तार

सागर: बांध के पानी को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के 9 आरोपी गिरफ्तार

सागर। सागर जिले के थाना बहरोल अंतर्गत स गारी बांध के पानी को लेकर ग्राम ढांड के ग्राम वासी एवं ग्राम बजरेडा के लोगों पर बांध का पानी छोड़ने पर से दिनांक 6 /12/20 को दोनों पक्षों में विवाद हो गया था एक दूसरे पर एक राय होकर लाठी-डंडों से प्रहार किया गया था जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए थे सूचना पर थाना बैराड़ प्रभारी मौके पर अपने स्टाफ के साथ पहुंचे एवं तत्काल कार्रवाई करते हुए काउंटर अपराध दर्ज किया

फरियादी टीकाराम पिता मोतीलाल यादव उम्र 48 वर्ष निवासी ढांड  की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 143/20 धारा 147 148 149 323 324 294 307 302 आईपीसी के तहत आरोपी आरोपी तेज सिंह रणधीर लोधी सुदामा लोधी वर्धमान चौकीदार नवीन भाई जान शुभरात्रि मुसलमान पर्वत लोधी लोटन लोधी चैन सिंह लोधी डोलन प्रजापति मनोहर चढ़ार काशीराम चढ़ार पूरन लोधी शरीफ मुसलमान के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था

दूसरे पक्ष से फरियादी मनोहर पिता कीरत चढ़ार उम्र 45 वर्ष निवासी बजरे डा की रिपोर्ट पर आरोपी टीकाराम यादव गणेश राम सेन राकेश यादव अपार बल यादव सुजान यादव चंदन यादव धीरज यादव जनक यादव पंचू यादव उदल यादव गोपाल राय राजा यादव हाकम यादव बदन यादव रामपाल यादव साहब यादव लटकन के विरुद्ध अपराध क्रमांक 144 ऑब्लिक 20 धारा 147 148 149 294 323 324 506 आईपीसी एवं एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



इस मामले में  आरोपी भोपाल राय, धीरज यादव टीकाराम यादव सुजान यादव भरत यादव बदन उर्फ गोविंद यादव जनक यादव राकेश यादव प्रबल यादव सभी निवासी ग्राम ढांढ को मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट सागर के यहां पेश किए गए हैं माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल दाखिल का वारंट जारी कर जेल दाखिल किया गया है।
 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा के निर्देशन मे विवेचना अधिकारी सुश्री भावना दांगी नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया  के द्वारा थाना बहरोल के निरीक्षक कृपाल सिंह मार्को थाना प्रभारी बहरोड़ उपनिरीक्षक बबीता चौधरी सहायक उपनिरीक एस एस उदय, उप निरीक्षक एम एल धुर्वे प्रधान, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह आरक्षक उमाशंकर, आरक्षक सतीश आरक्षक रोहित, आरक्षक लखन महिला आरक्षक प्राची त्रिपाठी महिला आरक्षक हर्षाली अवस्थी के सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive