बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

गांधी को मानने वाले सन्तोष गांधी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या का किया प्रयास ★ पुलिस प्रताड़ना से थे आहत , पुलिस की समझाईश के बाद माने गांधी

गांधी को मानने वाले सन्तोष गांधी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या का किया प्रयास
★ पुलिस प्रताड़ना से थे आहत , पुलिस की समझाईश के बाद माने गांधी

★ देशद्रोही आंतकवादी जैसे शब्दों से प्रताड़ित होकर किया था आत्महत्या का प्रयास


सागर।( तीनबत्ती न्यूज़. कॉम )।सम्भागीय मुख्यालय सागर पर कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय अफरातफरी मच गईं जब अपने आपको गाँधी की विचारधारा के मानने वाले और अक्सर  महात्मा गांधी की वेश भूसा में रहनेवाले सन्तोष गांधी परिसर में लगे एक पेड़ पर चढ़ गए और आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस और वहां मौजूद कर्मचारियों की समझाईश के बाद सन्तोष मांन गए और नीचे आ गए। इसके बाद पुलिस ले गई। जब पेड़ पर चढ़े तो रो रो कर अपनी बात कहते नजर आए। मोके पर asp विक्रम सिंह और गोपाल गंज थाना प्रभारी उपमा सिंह सहित अन्य स्टाफ पहुच गया। 

सागर जिले के  गौर झामर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के रहने वाले  सन्तोश लोधी उर्फ गांधी अपने भाई के मामले में पुलिस प्रताड़ना का शिकार बने। इसकी शिकायत भी उन्होंने प्रशासन से  की है।सन्तोष गांधी गौरझामर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अक्सर गांधीवादी तरीके से उठाते रहते है। कई दफा सम्मानित भी हुए है। स्थानीय मंचो पर गांधी की भूमिका में मौजूद रहते थे। देशभर में इसी तरह घूमते ब्यहि रहते है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

क्या है  मामला

सन्तोष गांधी के बड़े भाई जाहर सिंह को गौरझामर पुलिस जुए के मामले में पकड़ ले गई थी। उसमें छुड़ाने सन्तोष गांधी पहुचा था। सन्तोष के अनुसार  जब वह अपने भाई के मामले में गौरझामर  थाने में  गया तो उसे आतंकवादी कहा और अपमानित किया है। पहले भी पुलिस उसे प्रताड़ित करती रही है। इससे परेशान  होकर आत्महत्या  करने की कोशिश की।उसने  थाना प्रभारी संगीता सिंह और पुलिस कर्मी अभिषेक चौहान पर कार्यवाही सम्बन्धी आवेदन भी दिया है। 

उधर asp विक्रम सिंह का कहना है कि सन्तोष गांधी ने जो भी शिकायत है। उसकी जांच कराऊंगा और दोषियों पर कार्यवाही होगी। आज गौरझामर पुलिस के कारण आक्रोश में आकर पेड़ पर चढ़ गए थे। 


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
बनारस-इंदौर  बस टकराई खड़े ट्राला से, तीन की मौत 22 घायल, बस के हिस्से को काटकर निकाला घायलों को -


वही गौरझामर टीआई संगीता सिंह ने सन्तोष गांधी के लगाए आरोपो को निराधार बताया। टीआई  संगीता सिंह के मुताबिक जुआ में कुछ लोगो को पकड़ा था। संदेही के तौर पर सन्तोष के भाई  जाहर सिंह को लाया गया था। जाहर सिंह पर आपराधिक किस्म का है। कुछ मामले भी दर्ज है । जब भी कोई कार्यवाही की बात आती है तो सन्तोष बचाने आ जाता है। थाने में सन्तोष से बाहर बैठने को कहा गया था । किसी तरह की अभद्रता नही की गई है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की मांग, बुन्देलखण्ड अंचल के विधायकों और नेताओं ने भेजे पत्र

पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की मांग, बुन्देलखण्ड अंचल के विधायकों और नेताओं ने भेजे पत्र


सागर। एमपी विधानसभा में  नेता प्रतिपक्ष पद को लेकर बुन्देलखण्ड अंचल से  वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री  बृजेन्द्र सिंह राठौर को बनाये जाने की मांग उठने लगी है। इस अंचल के विधायको और पदाधिकारियों ने बाकायदा पार्टी हाईकमान के  पत्र भेजे है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर को होने जा रहा है। इसके चलते  नेता प्रतिपक्ष की कवायद भी तेज हो गई है। इस पर अभी तक तक कांग्रेस में सहमित नहीं बन पाई है।

दरअसल बुन्देलखण्ड अंचल से भाजपा से  केंद्रीय मन्त्रि  के अलावा वर्तमान में खजुराहो वीडी शर्मा  प्रदेश अध्यक्ष है। वही गोपाल भार्गव नेता प्रतिपक्ष रह चुके है।  इस अंचल के कांग्रेसियों को लगता है कि पार्टी से नेता प्रतिपक्ष जैसा पद मिलना चाहिए।ताकि पार्टी की मजबूती बनी रहे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

बुंदेलखंड अंचल से  छत्तरपुर जिले  की महराजपुर विधानसभा से विधायक नीरज दीक्षित ,सागर जिले के बण्डा के विधायक तरवर सिंह लोधी, निवाड़ी  दमोह, टीकमगढ आदि क्षेत्रों के कई  कांग्रेस पदाधिकारीयो और  स्थानीय जन प्रतिनिधियो ने एकजुट होकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि इस बार नेता प्रतिपक्ष, बुंदेलखण्ड से बनाया
जाए। अधिकांश नेताओं ने पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर को इस पद के लिए सही ठहराया है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

एक चौथाई बचे डॉ गौर विवि में स्थाई कर्मचारी ,एक दशक से नहीं हुई नई नियुक्तियां ★गत वर्ष होने वाली नियुक्तियां अंतिम समय में हुई निरस्त,दैवेभो कर्मियों के भरोसे चल रहा कार्य

एक चौथाई बचे  डॉ गौर विवि में स्थाई कर्मचारी ,एक दशक से नहीं हुई नई नियुक्तियां
★गत वर्ष होने वाली नियुक्तियां अंतिम समय में हुई निरस्त,दैवेभो कर्मियों के भरोसे चल रहा कार्य


सागर । डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय वर्तमान में कुलपति, रजिस्ट्रार से लेकर अन्य प्रमुख पदों पर प्रभारी के भरोसे चल रहा है तो विवि में कर्मचारियों की स्थिति और भी खराब हो चुकी है. पूर्व की अपेक्षा में अब विवि में एक चौथाई नियमित कर्मचारी ही बचे है. उनमें भी आने वाले वर्ष में करीब 20 प्रतिशत सेवानिवृत हो जायेगें. पूर्व में विवि प्रशासन द्वारा भर्ती के लिए शुरू की गई प्रोसेस कोर्ट व अन्य कारणों के चलते पूरी नहीं हो सकी.

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


   डॉ हरीसिंह गौर विवि में एक समय जबकि मुख्य कार्यालय सहित विभिन्न विभागों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की संख्या करीब 1300 के लगभग होती थी. आज की स्थिति में केंद्रीय विवि बनने के बाद विवि में कुल 490 स्थाई कर्मचारी शेष रह गए है.  मालूम हो कि पिछले दो दशक से विवि में कर्मचारियों की नियुक्तियां तो हुई ही नहीं यहाँ कार्यरत दैवेभो कर्मी भी नियमित नहीं हो सके है.
   हालत यह है कि जहाँ पहले विवि में एक हजार से अधिक नियमित कर्मी हुआ करते थे अब उसके एक चौथाई ही बचे है. लंबे समय से विवि में कर्मचारी नियुक्ति को लेकर मांग उठती रही है. जिसमें दैवेभोकर्मियों को भी नियमित करने की मांग शामिल रही. गत वर्ष तत्कालीन कुलपति प्रो. आरपी तिवारी द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर कार्रवाई शुरू की गई. इसकी परीक्षा भी हो गई लेकिन ईसी में रिजल्ट खुलने के पूर्व ही यह विवादों में घिर गई. तो साथ ही इसे लेकर कुछ लोग हाईकोर्ट में भी चले गए, जिसके बाद यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी.
    बहरहाल बीते करीब एक दशक से विवि में नियमित कर्मचारियों की संख्या लगातार घटती जा रही है. हालत यह है कि इस वर्ष जहाँ करीब दो दर्जन से अधिक नियमित कर्मी रिटायर हो चुके है. तो 2021 में 36 कर्मी सेवानिवृत्त हो जायेगें. जानकारी के अनुसार वर्तमान में विवि में 243 कर्मचारी न्यूनतम वेतनमान यानि संविदा पर कार्यरत है जिनमें से कुछ तो 20 से अधिक वर्षों से दैवेभो के रूप में ही अपनी सेवाएं दे रहे है. बताया जाता है कि विवि को केंद्रीय दर्जा दिए जाने के बाद चतुर्थ श्रेणी वर्ग का पद समाप्त कर दिया गया है.
 इस मामले में विवि कर्मचारी संघ अध्यक्ष संदीप बाल्मिकी का कहना है कि प्रबंधन द्वारा कर्मचारी नियुक्ति के मामले में ठोस कार्रवाई न करने के कारण कई ऐसे कर्मचारी है जिन पर वर्कलोड काफी ज्यादा है, तो जो दैवेभो दो दशक से अधिक से अपनी सेवाएं दे रहे है, उन्हें नियमित किया जाना चाहिए. मामले में विवि रजिस्ट्रार से बात करने के लिए कॉल किया तो मोबाईल रिसीव नहीं हुआ.

यहां बता दे कि  विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती स्थापना वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में तत्कालीन व्हीसी शिवकुमार श्रीवास्तव ने दैवेभोकर्मियों को नियमित किए जाने की सौगात तो दी लेकिन बाद में यह मामला कोर्ट में जाने के बाद संबंधित कर्मी नियमित नहीं हो सके, जिनमें से अधिकांश अब दैवेभो के रूप में ही सेवानिवृत्त हो चुके है.

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बनारस-इंदौर बस टकराई खड़े ट्राला से, तीन की मौत 22 घायल, बस के हिस्से को काटकर निकाला घायलों को

बनारस-इंदौर  बस टकराई खड़े ट्राला से, तीन की मौत 22 घायल, बस के हिस्से को काटकर निकाला घायलों को

सागर। सागर-गढाकोटा- जबलपुर मार्ग पर बनारस से इंदौर जा रही एक सवारी बस सड़क पर खड़े एक ट्राले में जा घुसी। इस भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई। जबकि 22 सवारियां घायल हो गई । जिन्हें जिला हॉस्पिटल और बीएमसी में भर्ती कराया गया है।घटना तड़के सुबह की है। बस का आगे का हिस्सा ट्राला में पीछे से घुस गया। बस और सवारियों  को निकालने  काफी मशक्कत करनी पड़ी। गेस कटर और जेसीबी मशीन का सहारा लिया गया। 

गढ़ाकोटा से सागर की ओर बरखेरा तिगड्डा के पास पिछले दो तीन दिनों से खराब होने के बाद खड़ा हुआ था। तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे बनारस की ओर से इंदौर जा रही चौहान ट्रैवल्स की बस  खड़े ट्राले में पीछे से टकरा गई। इस की स्पीड इतनी तेज थी कि ट्राले के पीछे का हिस्सा बस में पांच फीट अंदर तक घंस गया। बस की केबिन और आगे का गेट पूरी तरह से मिट गया। सूचना के घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और 108 कर्मियोंं ने घायलों को निकाला।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


जेसीबी और गैस कटर से काटनी पड़ी बस बॉड़ी
हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। स्लीपर बस में इकलौता गेट पूरी से मिटने के कारण निकलने का रास्ता बंद हो गया। घायल यात्री बस के अंदर ही फंसे थे। पुलिस ने गढ़ाकोटा से जेबीसी बुलाई और बस के पीछे का गेट और इमरजेंसी खिड़की तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। अगले हिस्से में फंसे लोगों निकालने के लिए गैस कटर से बस की बॉडी काटी गई। सुबह  तक घायलों को बस से निकालने का काम जारी रहा। बस में 50 से अधिक यात्री सववार थे। बिहार, महाराष्ट्र और एमपी के कुछ जिलों के लोग बस में सवार थे। 
गढाकोटा थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि जनता और पुलिस के सहयोग से घायलों को बड़ी मुश्किलों में निकाला गया। गेस कटर से कुछ हिस्सा काटा। वही जेसीबी मशीन से बस को खींचा गया। इसमे तीन सवारियों को मौत हो गई। वही 22 घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

स्व. नारायण प्रसाद चौधरी जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

स्व. नारायण प्रसाद चौधरी जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

★ दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई

सागर । म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के पूज्य पिताजी स्व. श्री नारायण प्रसाद चौधरी की द्वितीय पुण्यतिथि पर  श्रृंद्धाजली सभा का आयोजन स्थानीय भगवानगंज में किया गया। जहां श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत में ने स्व.नारायण प्रसाद चौधरी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजली अर्पित कर पूरी श्रृद्धा एवं गरिमा के साथ स्मरण करते हुए दो मिनिट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति व उनके परिजनों को शक्ति देने ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्रृद्धांजली सभा में कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र गौर, जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष  सुरेंद्र सुहाने, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अमित रामजी दुबे, अशरफ खान,  सिंटू कटारे, राहुल चौबे, चैतन्य कृष्ण पाण्डेय,देवेंद्र पटेल,आर.आर. पाराशर, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, शरद राजा सेन, विजय साहू आदि ने स्व. नारायण प्रसाद चौधरी जी के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए अपनी भावभीनी श्रृद्धांजली अर्पित की। श्रृद्धांजली सभा में मुख्य रूप से राकेश राय, जितेंद्र रोहण, नरेश चौबे, प्रदीप जैन, रामशरण रावत, मुन्ना विश्वकर्मा, अविनाश चौधरी, रामदयाल चौबे,सुधा रजक,ओम प्रकाश पांडे, अनिल कुर्मी, प्रहलाद पटेल, लाल मियां, पुष्पेंद्र सिंह, मुकेश राजपूत, अकील सिद्दीकी,डब्बू सैनी, डॉ. देवदत्त तिवारी,श्याम व्यास,सुनील भदौरिया, रवि पटेल, विशाल सिंह,नंद किशोर भारती, कमल जैन, राजू डिस्क, भगीरथ सब्जी वाले,दिलीप रावत, राशिद खान, धर्मेंद्र चौधरी, नाथूराम चौधरी, सुरेंद्र करोसिया, अबरार सौदागर, संदीप चौधरी निर्वाण सिंह, रोहित वर्मा, संजय रोहिदास, अफजल खान, रामू ठेकेदार, राजू चौधरी, प्रताप चौहान, प्रीतेश तिवारी, राजा बुन्देला, अब्दुल रशीद राईन,मनीष सोनी, एम.आई. खान, राहुल जैन उदयपुरा,राज पंथी,प्रीतम अहिरवार, राजेश श्रीवास, वीरेन्द्र चौधरी,सुनील कुमार, रघुवीर आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

दुबे तालाब का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए कलेक्टर ने

दुबे तालाब का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए कलेक्टर ने


सागर।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने एसडीएम श्री पवन बारिया को सागर शहर के दुबे तालाब का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिए हैं। उन्होंने कहा कि दुबे तालाब में अतिक्रमण की लगातार षिकायतें प्राप्त हो रही है। जिस पर कार्यवाही करते हुए तत्काल सीमांकन कर उस पर निर्मित अतिक्रमण को तत्काल हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी निर्देष दिए है कि दुबे तालाब में जो अवैध रूप से मिट्टी डाली जा रही, उसे नगर निगम के माध्यम से हटायें।      

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
  
Share:

Archive