बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर : पुलिस उपनिरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर तक के बड़े पैमाने पर तबादले

सागर : पुलिस उपनिरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर तक के बड़े पैमाने पर तबादले 



सागर। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने सागर जिला पुलिस बल में बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी किए है। इनमे उपनिरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर तक के ट्रांसफर हुए है। 














Share:

सागर : पुलिस उपनिरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर तक बडे पैमाने पर तबादले

सागर : पुलिस उपनिरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर तक बडे पैमाने पर तबादले



सागर। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने सागर जिला पुलिस बल में बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी किए है। इनमे उपनिरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर तक के ट्रांसफर हुए है। 














Share:

खुरई नगर पालिका को पीएम आवास योजना में प्रथम स्थान दिलाने पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह का हुआ नागरिक अभिनंदन

खुरई नगर पालिका को पीएम आवास योजना में प्रथम स्थान दिलाने पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह का हुआ नागरिक अभिनंदन

★ खुरई में स्वानिधि संवाद कार्यक्रम का आयोजन ,विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को मिला लाभ

सागर। प्रधानमंत्री आवास योजना के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुरई नगर पालिका को प्रदेश में प्रथम स्थान एवं राष्ट्रीय स्तर पर पांचवा स्थान प्राप्त होने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर बुधवार को खुरई में आयोजित स्वानिधि संवाद कार्यक्रम में खुरई विधायक और प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री एवं भूपेन्द्र सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया।_
  स्वानिधि संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत 27 लोेगों को 10-10 हजार के चैक वितरित किए गए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अभी तक 809 लोगों को 10-10 हजार की राशि से लाभान्वित किया गया है। यह राशि ब्याज मुक्त है, योजना में जिन लोगों को लाभ नहीं मिला वह अपना आवेदन नगर पालिका को दें, उनकों को योजना से लाभान्वित किया जाएगा। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य था कि खुरई में एक भी परिवार ऐसा न रहे जिसका खुद का मकान न हो, सभी के पास रहने के लिए अपना पक्का मकान होगा। जिनके पास जमीन का पट्टा नहीं, उनके लिए भी पट्टे दिलाने का प्रयास कर रहे हैं और अब मालिकाना हक के पट्टे गरीबों को दिए जा रहे हैं। 
     मंत्री भूपेन्द्र् सिंह ने कहा कि अभी हम प्रदेश में 1 नंबर पर और देश में 5वें नंबर पर थे, हमारा यह लक्ष्य है कि हम अगले वर्ष प्रदेश के साथ देश में भी नंबर 1 पर आएं। पिछले सवा साल में कांगे्रस सरकार ने गरीबों का पैसा रोक रखा था, अब गरीबों की सरकार फिर से वापिस आ गई है, अब किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी को रहने के लिए आवास की चिंता हम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत खुरई में 800 मकान बन रहे हैं, पूर्व में 344 लोगों को आवासों की चाबियां दे दीं गईं हैं। आज के कार्यक्रम में 20 और लोगों को चाबियां वितरित की जाएंगी।
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई का सर्वांगीण विकास हो सके, अपने क्षेत्र के लोगों को अधिकतम लाभ मिल सके, इसलिए हम रात-दिन मेहनत कर रहे हैं। गरीबी दूर करने, गरीब को मकान, जमीन का पट्टा उपलब्ध कराने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अभी आवासों में खुरई पहले नंबर पर आई है, हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि 3 सालों में सबसे सुंदर शहर हम आपको बनाकर देंगे। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, पिछले बार हम लोगों ने डोहेला महोत्सव की शुरूआत की थी, इस वर्ष भी डोहेला महोत्सव धूमधाम से होगा। 14 जनवरी मकर संक्राति के दिन मेला लगेगा, मंदिर में भगवान के दर्शन होंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजक होने के नाते में आप सबकों आमंत्रित करता हूं। क्षेत्र के लोग मेले का आनंद लें, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लें। 
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में चल रही मंत्री ट्राफी काॅस्कोवाल क्रिकेट प्रतियोजना के मालथौन के एमसीसी मैदान में होने वाले फायनल मैच में आने का न्यौता भी दिया। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि, क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में युवा भाजपा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान मुख्यअतिथि होंगे। इसके पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 98 लाख की लागत से जेल रोड पर स्थित छोटी तलैया के सौंदयीकरण का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के दो लाख हितग्राहियों को ऋण वितरण पूर्ण होने पर लाभार्थियों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सीधा संवाद प्रसारण भी किया गया। 
     कार्यक्रम में संबल योजनांतर्गत 18 लोगों को 44 लाख की राशि, कर्मकार मंडल योजनांतर्गत विवाह राशि 5 हितग्राहियों को, 2 लाख 55 हजार राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि, दो को 40 हजार, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनांतर्गत 42 लोगों को 50 लाख 40 हजार की राशि, कल्याणी पेंशन योजना में 14 हितग्राहियों को लाभ, 4 लोगों को लैपटाॅप हेतु 25 हजार के चैक सहित अनेक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया गया। 

Share:

ABVP ने किया डॉ गौर विवि में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

ABVP  ने किया डॉ गौर विवि में प्रदर्शन कर  सौंपा ज्ञापन


सागर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सागर विश्वविद्यालय के कार्यकर्ताओं द्वारा.अल्टीमेटम देने के  बाद भीडॉ गौर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की मांग को पूरा नहीं किया ।जिससे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश मैं आकर विश्वविद्यालय प्रशासन भवन के सामने 4 घंटे से भी अधिक विश्वविद्यालय के कुलपति और विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। 

Abvp की मांग है कि  सभी कक्षाओं की प्रवेश सीट बढ़ाई जाए ,छात्रों से बसूली गयी.150 रुपये बंद कर पोर्टल फीस वापिस की जाए ।.क्रीड़ा विभाग से 2019 व 2020 के प्रतिभागियों को ट्रैकसूट जल्द दिए जाए ।ऑनलाइन कॉउन्सिल का टेंडर किस कंपनी को दिया गया । सार्वजनिक किया विवि परिसर के माध्य से हाईवे मार्ग चालू है । जिसमें गतिअवरोध व साइन वोर्ड लगाए जाए।
 इन सभी समस्याओ का समाधान नही किया गया तो विवि का घेराव कर चरणबद्ध तरीके आंदोलन किया जाएगा। एक ज्ञापन भी कुलसचिव को सौंपा। इस दौरान जिला संयोजक श्रीराम रिछारिया एवं अधिक संख्या मे कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित रहे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नगरीय निकाय चुनाव और किसान सम्मेलन को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और मनीषा दुबे ने ली कांग्रेस की बैठक ★ नगर निगम प्रशासन की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ दिया ज्ञापन



नगरीय निकाय चुनाव और किसान सम्मेलन को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और मनीषा दुबे ने ली कांग्रेस की बैठक

★ नगर निगम प्रशासन की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ दिया ज्ञापन


सागर। कांग्रेस ने नगर निगम प्रशासन की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन कर 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस की ओर से सागर प्रभारी श्री पी सी शर्मा तथा सह प्रभारी मनीषा दुबे  के नेतृत्व मे संभागीय कमिश्नर मुकेश शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर 1 सप्ताह में निराकरण की मांग की। इस दौरान पार्टी के प्रमुख वरिष्ठ नेता विशेष रूप उपस्थित रहे।नगर निगम प्रशासन द्वारा अपनाई जा रही जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस द्वारा शुरू की गई मुहिम के पहले चरण में आम जनता को सीधे तौर पर प्रभावित कर रही समस्याओं को उजागर किया गया।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर ,पूर्व विधायक सुनील जैन पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे प्रभुदयाल बिलथरिया चक्रेश सिंघई अमित रामजी दुबे महेश जाटव आदि ने कमिश्नर मुकेश शुक्ला के समक्ष नगर निगम प्रशासन की जनविरोधी कार्यप्रणाली पर जमकर गुस्सा उगला।
 प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया है। वही जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने 1 सप्ताह में निराकरण नहीं होने पर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध रूप से आंदोलन करने की घोषणा की है।
प्रदर्शन करने वालो में  डॉ संदीप सबलोक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित फिरदोस कुरेशी  सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ खटीक वरिष्ठ नेता जितेंद्र सिंह चावला गोवर्धन रैकवार सेवादल प्रदेश संयोजक विजय साहू प्रवक्तागण लक्ष्मीनारायन सोनाकिया आशीष ज्योतिषी डॉ दिनेश पटेरिया भईयन पटेल ताहिर खान मुकुल पुरोहित रामकुमार पचौरी डॉ सीबी तिवारी लीलाधर सूर्यवंशी अतुल नेमा जमना प्रसाद सोनी शौकत अली अंकित जैन हनीफ ठेकेदार प्रदीप पांडे हेमराज रजक रूपनारायण तोता यादव शुभम उपाध्याय पवन जाटव वीरेंद्र राजे नरेश वाल्मीकि आदिल राइन सुरेंद्र चौबे जाहिद ठेकेदार बंटी कोरी तरुण कोरी रशीद राइन राहुल चढ़ार नाथूराम चौधरी शालू पठान  मनु सोनी नितिन पचौरी  इम्तियाज चमन खान जमीर गब्बर पठान  अभिषेक पाठक नरेश चौबे वसीम खान उत्तमराव ताबड़े मार्शल खान सुनील पावा अनिल दक्ष लखन यादव बलराम पांडे अनुराग जोसफ महेश अहिरवार आदि शामिल हुए। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट
 
नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी श्री पी सी शर्मा  काँग्रेस जनों से मुलाकात की 

 मध्य प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी  द्वारा नगरीय निकाय चुनाव के लिए नियुक्ति प्रभारी पी सी  शर्मा एवं  प्रभारी श्रीमती मनीषा दुबे ने स्थानीय सर्किट  हाउस मैं कॉंग्रेस जनौ  से मुलाकात की औऱ नगर निगम चुनाव के संदर्भ मैं चर्चा की । तत्पश्चात जिला कॉंग्रेस कार्यलय मैं प्रभारी एवं  सह  प्रभारी ने संयुक्त रूप से वार्ड के प्रभारी के साथ बैठक की बन नगरीय  निकाय चुनाव के लिए किए गये कार्यों की समीक्षा की।  बैठक मैं अध्यक्षता जिला कॉंग्रेस कमेंटी की अध्यक्ष  श्रीमती रेखा चौधरी  ने की  । 
इस अवसर पर पूर्व मन्त्री एवं सागर प्रभारी श्री पी सी शर्मा ने कहा कि ' ' यह नगर निगम चुनाव अगली विधानसभा चुनाव कि रिहर्सल है़ । भाजपा सरकार से प्रदेश कि जनता बुरी तरह त्रस्त है़ । प्रत्येक काँग्रेस जन को सामने आकर जनता के साथ खड़ा होना होगा ।जनसमस्याओं को लेकर शासन और प्रशासन से लड़ना होगा । 
सह प्रभारी श्रीमती मनीषा दुबे ने इस अवसर पर कहा कि ' ' जिन वार्ड प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है़ उनसे अनुरोध है़ कि निर्धारित समय सीमा मेंं अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें । हमे घर घर जाकर संपर्क बढ़ाना होगा । 
 बैठक कि अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी ने की।  संचालन प्रवक्ता दिनेश पटेरिया ने किया । बेठक में त्रिलोकी नाथ कटारे ,पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे श्रीमती किरण मिश्रा चक्रेश सिंघई , डॉ संदीप सबलोक  शरद पुरोहित फिरदोस कुरेशी, सिंटू कटारे गोवर्धन रैकवार  विजय साहू प्रवक्तागण लक्ष्मीनारायन सोनाकिया आशीष ज्योतिषी भईयन पटेल ताहिर खान डॉ़ नरेश चौबे डॉ सीबी तिवारी लीलाधर सूर्यवंशी अतुल नेमा जमना प्रसाद सोनी प्रदीप पप्पू गुप्ता ,सुरेन्द्र चौबे, अंकित जैन हिन्नोद , राजा सेन रशीद खां फिरदौस कुरेशी प्रदीप जैन कुल्फी   रफीक गनी , विजय साहू शौकत अली , चन्द्रभान तिवारी , जितेंद्र रोहन , आशीष ज्योतिषी , कमलेश तिवारी , विजय साहू , राजाराम सर्वैय , अतुल नेमा , महेश जाटव , ताहिर खान जाहिद ठेकेदार गुरमीत सिँह इल्ले , अभिषेक पाठक आदिल रयीन शुभम उपाध्यक्ष इरशाद पप्पू पठान लीलाधर सूर्यवंशी , प्रदीप पाण्डे ,हेमराज रजक , भैयन पटेल , कल्लू पटेल , रशीद रायन  ठेकेदार रूपनारायण तोता यादव वीरेंद्र राजे जाहिद ठेकेदार   नाथूराम चौधरी   समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत हासिल करने का संकल्प लिया।


 
नगर पालिका चुनाव, किसान सम्मेलन को लेकर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया एवं सागर ग्रामीण की संयुक्त बैठक का आयोजन राजाखेड़ी स्थित परिणय बैंक्विट हॉल में किया गया।  बैठक के मुख्य अतिथि नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी पूर्व मंत्री श्री पी. सी. शर्मा, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी थे। विशिष्ट अतिथि सह प्रभारी श्रीमती मनीषा दुबे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र गौर,जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने, पूर्व मन्त्री श्री प्रभु सिंह ठाकुर आदि थे। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय देवेंद्र कुर्मी, सुरेंद्र सिंह चावड़ा ने की। बैठक का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया। 
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी एवं पूर्व मंत्री श्री पी. सी. शर्मा ने कहां कि किसान विरोधी काले कानूनों को वापस लेने के बजाय किसानों को प्रताड़ित करने वाली भाजपा सरकार ने साबित कर दिया कि वह किसान विरोधी है। उन्होंने कहा कि तीनों काले कानूनों के खिलाफ देश भर के किसान संगठन विगत लम्बे समय से आन्दोलनरत हैं, विभिन्न राज्यों में किसान संगठनों द्वारा प्रदर्शन किये जा रहे हैं और तमाम किसानों की आन्दोलन के दौरान दुःखद मौतें हो चुकी हैं परन्तु केन्द्र की  मोदी सरकार किसानों की मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है। कांग्रेस पार्टी केन्द्र सरकार को कुम्भकर्णी नींद से जगाने और किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ लगातार आंदोलनरत रहेगी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लाए गए काले कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आन्दोलन और आसमान छू रही महंगाई के साथ ही घरेलू गैस, डीजल,पेट्रोल के बढ़ते दामों से किसानों व आमजनों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सरकार नए नए हथकंडे अपना रही है। जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सुहाने ने  सनिकट नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते कहा कि कांग्रेस पार्टी नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी का परचम लहराएगी। उन्होंने  11 तारीख को आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में सागर जिले के सभी ब्लाकों से कांग्रेसजन से  किसानों के साथ शामिल होकर अपनी आवाज को बुलंद करने की बात कही। बैठक में सह प्रभारी श्रीमती मनीषा दुबे, पूर्व मंत्री श्री प्रभु सिंह ठाकुर, जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष द्वय  अखिलेश मोनी  केशरवानी, देवेंद्र पटेल, अवधेश तोमर, प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, सुरेंद्र चौबे,पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष शरद राजा सेन,आशीष ज्योतिषी,प्रदीप पाण्डेय आदि ने विचार व्यक्त कर नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की भावी रणनीति तथा किसान सम्मेलन को लेकर आवश्यक सुझाव दिए। बैठक में मुख्य रूप से आर.आर. पाराशर, काशीदास दुबे, विशाल सिंह, अमोल सिंह,जतिन चौकसे, संदीप गौतम, कल्लू गोविंद पटेल, राजू डिस्क, भागीरथ सब्जी वाले,मुल्ले चौधरी,वीरेन्द्र गौतम, जितेंद्र सिंह,रवि पटैल,मुकेश राजपूत सुनील सिंह भदौरिया, मनोज पांडे,संदीप चौधरी,अम्बुज चौहान, मोनू राजपूत, संजय रोहिदास, जित्तू खटीक,रोहित वर्मा, धीरज खरे, कमल जैन,आनन्द तोमर, शैलेन्द्र तोमर, प्रेम अहिरवार,शंकर दाऊ, सुनील लारिया, सुनील चौधरी, निशान्त आठया,
निहाल पांडे, महेश सेन, डॉ.जीवन लाल सेन, पप्पू सेन, अफजल खान, सुनील अहिरवार  दिनेश दीक्षित,छोटे लाल अहिरवार,रामअवतार ठाकुर, मदन लाल सेन,प्रितेश तिवारी,प्रकाश अहिरवार, राकेश अहिरवार,पंचम लाल, डॉक्टर महमूद खान, मुकेश पटेरिया,  पंकज श्रीवास्तव, मुकेश खटीक, दुर्गेश अहिरवार, सोनू जार्ज विलियम्स, सुभाष चौधरी, जीवन चौधरी, झलकन चौधरी, राजेश ठेकेदार ,खिम्मू ठाकुर, अमित कुशवाहा,धर्मेंद्र यादव, पप्पू सेन, सचिन अहिरवार ,राजा सोनू, आनंद प्रसाद, शंकरलाल सहित बड़ी संख्या में शामिल हुए।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Pwd मन्त्री गोपाल भार्गव के निजी बंगला का अतिक्रमण तोड़ने के मामले ने पकड़ा तूल ★ मन्त्री गोपाल भार्गव के बंगले का अतिक्रमण हटाना भाजपा की गुटबाजी का नतीजा : पूर्व मन्त्री पीसी शर्मा ★ कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का ट्वीट यह मन्त्री की छवि बिगाड़ने का काम

Pwd मन्त्री गोपाल भार्गव के निजी बंगला का अतिक्रमण तोड़ने के मामले ने पकड़ा तूल
★ मन्त्री गोपाल भार्गव के बंगले का अतिक्रमण हटाना भाजपा की गुटबाजी का नतीजा : पूर्व मन्त्री पीसी शर्मा
★ कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा  का ट्वीट यह मन्त्री की छवि बिगाड़ने का काम

सागर।(  तीनबत्ती न्यूज़ ) । एमपी के PWD मन्त्री गोपाल भार्गव के उनके गृहनगर सागर जिले के गढाकोटा स्थित बंगला के बाहर जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।  कांग्रेस ने इसे  भाजपा की गुटबाजी और मन्त्री की छवि बिगाड़ने वाला कृत्य बताया और दोषी अधिकारियों  पर कार्यवाही की मांग तक की। उधर मन्त्री समर्थकों के लिए भी यह कार्यवाई नागवार गुजरी है। कई भाजपा नेताओं को बुरा लगा है। मंत्री गोपाल भार्गव इस समय भोपाल में है। 

नगरीय निकाय चुनाव की रायशुमारी करने सागर आये कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा  का कहना है कि मन्त्री गोपाल भार्गव का बंगला का अतिक्रमण हटना भाजपा की अंदरूनी गुटबाजी का नतीजा है। इस समय भाजपा में वरिष्ठों की नही सुनी जा रही है। सुमित्रा महाजन, अजय विश्नोई और प्रभात झा का दर्द बाहर आया है। बंगला तोड़ने का तरीका गलत है। 
उन्होंने मन्त्री प्रभु राम चौधरी की पत्नी को स्वास्थ्य संचालक बनाये जाने पर कहा कि सिंधिया जी इतना दवाव है कि उनके समर्थक मन्त्री कुछ  भी करेंगे सीएम कुछ नही कर पाएंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


कार्यवाही का तरीक़ा बेहद ग़लत , यह मंत्री की छवि बिगाड़ने वाला
:कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का ट्वीट

उधर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए कहा कि 

"प्रदेश के पीडबल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के गढ़ाकोटा स्थित निजी बंगले के बाहर पौधों व फूलो की सुरक्षा के लिये लगायी गयी अस्थायी जालियों को जेसीबी चलाकर हटाने की कार्यवाही के पीछे भाजपा का आंतरिक संघर्ष , गुटबाज़ी।कार्यवाही का तरीक़ा बेहद ग़लत , यह मंत्री की छवि बिगाड़ने वाला।
भाजपा सरकार में एक तरफ़ आयातित , बिकाऊ लोगों का हो रहा सम्मान और वही दूसरी तरफ़ निष्ठावान , टिकाऊ लोगों का किया जा रहा अपमान...?
मुख्यमंत्री संज्ञान ले और दोषी अधिकारियों पर हो कार्यवाही...
दो मंत्रियो के इस आंतरिक संघर्ष को रोके मुख्यमंत्री , कोलार डेम की सीख का कोई असर नहीं ?"



ये है मामला
एमपी के कद्दावर भाजपा नेता और pwd  मन्त्री गोपाल भार्गव  @gopal  bhargav के निज निवास के बाहर बने अतिक्रमण पर  कल मंगलवार को जेसीबी मशीन चली।मन्त्री भार्गव का निवास सागर जिले के गढाकोटा  में है। सागर-जबलपुर मार्ग पर "गणनायक " के नाम से एक बड़ा बंगला बना है। 
नगरपालिका ,राजस्व और पुलिस के अमले ने गढाकोटा में सागर- जबलपुर मार्ग पर और मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने सम्बन्धी कार्यवाही की । इस दौरान अमला मन्त्री के निज निवास गणनायक पहुचा। निवास के बाहर वहां पर पौधे की क्यारियां बनी थी।करीब तीन फुट ऊंची लोहे की जाली  बनाकर इनको बनाया गया था। अतिक्रमण दस्ते ने इनको जेसीबी मशीन से हटा दिया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive