बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

शाजापुर: नाबालिग से बलात्कार करने वाले को 12 वर्ष की सजा


शाजापुर: नाबालिग से बलात्कार करने वाले को 12 वर्ष की सजा

शाजापुर । न्यायालय द्वतीय अपर सत्र न्यायाधीश शुजालपुर द्वारा  आरोपी विष्णु मालवीय पिता गंगाराम मालवीय निवासी चुना भट्टी शिव मंदिर के पास शाहपुरा भोपाल को धारा 5 एन/6 पॉक्सो एक्ट में दोषी पाते हुए 12 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹3000 के अर्थदंड से दंडित किया गया|
 सहायक जिला मीडिया प्रभारी  संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, पीड़िता अपने माता पिता के साथ थी। दिनांक 8-7-2019  को पीड़िता का परिचित आरोपी उसके घर पर रुका और रात में उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। आरोपी ने पीड़िता से कहा कि तुम अच्छी लगती हो मैंने जो तुम्हारे साथ किया वहां किसी को मत बताना। सुबह परिचित भोपाल चला गया। उक्त घटना की रिपोर्ट पीड़िता द्वारा थाना शुजालपुर मंडी पर की जिस पर से थाने  पर अपराध पंजीबद्ध किया गया| न्यायालय द्वारा पीड़िता को अर्थदंड की राशि  ₹3000 अपील अवधि पश्चात क्षतिपूर्ति के रूप में दिलाए जाने का आदेश भी दिया गया|अभियोजन की ओर से उक्त प्रकरण में पैरवी अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी शुजालपुर श्री संजय मोरे  द्वारा की गई|
 
Share:

मन्त्री बनने के बाद गोविंद राजपूत का प्रथम आगमन 8 जनवरी को,भव्य स्वागत की तैयारियां

मन्त्री बनने के बाद गोविंद राजपूत का प्रथम आगमन 8 जनवरी को,भव्य स्वागत की तैयारियां

सागर। शिवराज  सरकार में  गोविंद सिंह राजपूत को पुनः केबिनैट मन्त्री बनाये जाने के बाद 8 जनवरी को सागर आयेंगे। शपथ ग्रहण के बाद प्रथम नगर आगमन पर राजस्व व परिवहन मंत्री श्री राजपूत के भव्य स्वागत की तैयारियां की गईं हैं। आगमन को उत्सव के रूप में मनाने के लिये कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में जबरदस्त जोष है। भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं वरिष्ठ नेता हीरा सिंह राजपूत के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक में सुरखी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के शामिल होने के मद्देनजर सभी व्यवस्थाओं को तय कर लिया गया है।
आगमन के दौरान सुरखी विधानसभा क्षेत्र के पड़ने बाले गांव कस्बों में भी स्वागत की तैयारियां की गईं हैं। नगर में स्वागत रैली के साथ आभार सभा का आयोजन है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

ये है कार्यक्रम

कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री राजपूत 8 जनवरी शुक्रवार को सुबह 10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 12 बजे सुुरखी क्षेत्र के सागौनी उमरिया पहुंचेंगे। यहां कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों द्वारा स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात् मानकीखिरिया तिगड्डा, पारासरी, हुरा, लालबाग के कार्यक्रमों में षिरकत करते हुए 01ः15 बजे राहतगढ़ तिगड्डा पर आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में पहुंचेंगे। 02ः25 बजे सीहोरा कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत सुमरेड़ी, भापेल तिगड्डा, रूसिया तिगड्डा पहंुचेंगे यहां मिठाई से तुलादान कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 02ः50 बजे मोतीनगर तिगड्डा पहुंचेगे। 3 बजे स्वागत रैली मोतीनगर तिगड्डा से चमैलीचैक बड़ा बाजार होते हुए तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। 6 बजे पुलिस चौकी के समीप मंत्री श्री राजपूत कार्यकर्ताओं को आभार संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय प्रषासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, सांसद राजबहादुर, विधायक शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

लोकायुक्त पुलिस सागर ने यांत्रिकी सहायक को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस सागर  ने  यांत्रिकी सहायक को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा



सागर। लोकायुक्त पुलिस  कृषि अभियन्त्रिकी विभाग के बीहड़ कृषि करण योजना के   यांत्रिकी सहायक को 25 हजार रुपये कि रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  कृषि  उपकरणों की सब्सिडी दिलाने   के एवज में रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव  के अनुसार राज सिंह यांत्रिकी सहायक  कार्यालय कार्यपालन यंत्री बीहड़ कृषि करण योजना सागर के खिलाफ पन्ना जिले  के देवेेंेद्रनगर  के नुनाही ग्राम के शनि बागरी ने शिकायत की थी कि कस्टम  हायरिंग योजना के तहत क्रय किये गए कृषि उपकरणों की सब्सिडी दिलवाने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही है। 
लोकायुक्त पुलिस ने आज यांत्रिकी सहायक राजसिंह  को  25000/- रुपये  की रिश्वत लेते  कौशल  विकास केंद्र न्यू ऑफिसर कॉलोनी सागर से गिरफ्तार किया।  लोकायुक्त निरीक्षक बी एम द्विवेदी के नेतृत्व में यह कार्यवाई हुई। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

किसानों के हित में अधिकारी पुनर्वास का अच्छे से अच्छा कार्य करे : मंत्री भूपेंद्र सिंह

किसानों के हित में अधिकारी पुनर्वास का अच्छे से अच्छा कार्य करे : मंत्री भूपेंद्र सिंह


★ हनौता सिंचाई परियोजना अंतर्गत पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन समिति की बैठक संपन्न
 
सागर । जल संसाधन विभाग की हनौता सिंचाई परियोजना अंतर्गत पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन समिति की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि किसानों के हित में पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन का अच्छे से अच्छा काम हो। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में उदारतापूर्वक कार्य करें। बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, खुरई एसडीएम श्री मनोज चौरसिया, राहतगढ़ एसडीएम श्री रमेष पाण्डे, परियोजना प्रबंधक श्री सौरभ त्रिवेदी और खुरई तहसील के परियोजना प्रभावित गांवों के किसान मौजूद थे।
बैठक में प्रभावित किसानों ने सिंचाई परियोजना से भू-अर्जन पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन के संबंध में अपनी विभिन्न समस्याएं रखीं। जिन्हें गंभीरता से सुना गया। बैठक में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों के हित में मानवीय दृष्टिकोण के साथ अच्छे से अच्छा कार्य किया जाए, ताकि किसानों को दिक्कत न हो।
बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि किसानों के साथ संवेदनषीलता के साथ कार्य होगा। जिला स्तर के कार्य जिला स्तर पर और नीतिगत मामलों में राज्य शासन के स्तर पर भेजकर कार्य किया जाएगा। जो जमीन का रकबा सिंचाई भूमि रूप में दर्ज है। उसमें सिंचाई भूमि के हिसाब से मुआवजा मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि हनौता सिंचाई परियाजना बीना नदी पर ग्राम हनौता तहसील खुरई जिला सागर और विदिषा जिले के ग्राम गौड़खेरी के मध्य प्रस्तावित है। इससे 40 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होगी। इसमें 29 हजार 500 हेक्टेयर सागर जिले तथा 11 हजार 500 हेक्टेयर विदिषा जिले से संबंधित है। इस पर 1392 करोड़ 42 लाख रूपये की स्वीकृति सिंचाई विभाग द्वारा दी गई है।

 तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


बैठक में बताया गया कि भू-अर्जन पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्षिता का अधिकार के तहत सहायताएं और सुविधाएं दी जाएंगी। ग्रामीण क्षेत्र में प्रभावित किसी मकान से वंचित किए जाने की दषा में पीएम आवास योजना में विनिर्देषों के अनुसार एक निर्मित मकान उपलब्ध कराया जाएगा। जिसका कुर्सी क्षेत्र 50 वर्गमीटर से कम नहीं होगा।  यदि कोई प्रभावित परिवार मकान न लेने का विकल्प करता है, तो मकान के बदले मकान का खर्च प्रस्तावित किया जाएगा। प्रत्येक प्रभावित कुटुम्ब अर्जित भूमि से विस्थापित किया गया है, को अधिनिर्णय की तारीख से एक वर्ष की अवधि तक प्रतिमास तीन हजार रूपये के समतुल्य मासवार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। प्रभावित परिवार को भवन सामग्री, घरेलु सामग्री और पषुओं के स्थानांतरण के लिए परिवहन खर्च के रूप में एक बार 50 हजार रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। पुनर्व्यावस्थापित परिवारों के लिए ग्रामों के भीतर सड़क और पक्की सड़क, मार्ग से जुड़ी पर्याप्त सुविधाएं की जाएगी। आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, सामुदायिक केन्द्र, उचित मूल्य दुकानें आदि व्यवस्थाएं हांगी।                    
 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर पुलिस ने डेढ़ सौ किलो गांजा पकड़ा, पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार

 सागर पुलिस ने डेढ़ सौ किलो गांजा पकड़ा, पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार

सागर। सागर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ (गाजा)के विरूध्द  की वडी कार्यवाही तीन आरोपियो सहित 150 किलोग्राम गाजा जप्त किया है। 
Asp विक्रम सिंह के अनुसार म.प्र शासन के निर्देशानुसार माफिया एव अवैध मादक पदार्थ नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सागर  अतुल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व्दारा नगर पुलिस अधीक्षक सागर व्दारा एव जिले के समस्त थानो को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
इसी क्रम मै आज  थाना प्रभारी केन्ट समरजीत सिंह व्दारा मुखविर सूचना प्राप्त कर थाना के वल एव पडोसी थाना प्रभारी सिविल लाईन स्टाफ़ एव विशेष कार्यदल स्टाफ़ सहित थाना केन्ट क्षेत्र पटकुई वरारू रोड स्थित फौजी धाम मै आरोपी रामकुमार श्रीवास्तव पिता वारेलाल श्रीवास्तव उम्र 61साल निवासी राजीवगाधी पार्क के पास थाना केन्ट सागर एव फौजीधाम वरारू थाना केन्ट के मकान से आरोपी रामकुमार श्रीवास्तव पिता वारेलाल श्रीवास्तव उम्र 61 साल एव आरोपी रामकुमार के पुत्र वैभव पिता रामकुमार श्रीवास्तव उम्र 22 साल एव सहयोगी भगतराम तिवारी पिता दयालदास तिवारी उम्र 56 साल निवासी गोपालगंज वेयर हाउस के पास थाना गोपालगंज सागर के कब्जे से कुल आठ प्लास्टिक के वोरो मे कुल 150/ किलोग्रामअवैध मादक पदार्थ गाजा जप्त किया गया है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


आरोपीगण को गिरप्तार किया गया तथा तीनो
आरोपीयान के विरूध्द धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट की कार्यावाही की गई उल्लेखनीय है कि गिरप्तार आरोपी रामकुमार श्रीवास्तव के विरूध्द पूर्व से अवैध मादक पदार्थ कब्जे मे रखकर क्रय विक्रय के संवध मै थाना मोतीनगर एव थाना केन्ट मै अपराध पजीवध्द कर कार्यवाही की गई है।  इसी प्रकार आरोपी भगत राम तिवारी के विरूध्द पूर्व मै अवैध मादक पदार्थ कब्जे मे रखने के संवध मे थाना गोपालगंज एव अन्य थानो मै अपराधिक प्रकरण पजीवध्द कर कार्यवाही की गई
है । जप्त मादक पदार्थ गाजा के संवध मे पूछताछ पर आरोपीगणो के व्दारा उडिसा के व्यक्ति व्दारा गाजा पहुचाने की वात वताई जा रही है इस सबंध मे और भी गिरप्तार शुदा आरोपीगणो से पूछताछ की जा रही है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कॉलेजों का होगा युक्तियुक्तकरण, पीएससी के माध्यम से 10 हजार प्राध्यापकों के पद भरे जाएंगे, अतिथि शिक्षकों को मिलेगा मौका : उच्च शिक्षा मंत्री डा.मोहन यादव

कॉलेजों का होगा युक्तियुक्तकरण, पीएससी के माध्यम से 10 हजार प्राध्यापकों के पद भरे जाएंगे, अतिथि शिक्षकों को मिलेगा मौका
: उच्च शिक्षा मंत्री  डा.मोहन यादव



सागर। मध्यप्रदेष शासन षिक्षा के क्षेत्र में सागर के गौरव को आंच नहीं आने देगा। कॉलेजों का युक्तियुक्तकरण होगा तथा पीएससी के माध्यम से 10 हजार प्राध्यापकों के पद भरे जाएंगे। जिसमें अतिथि षिक्षकों को भी मौका मिलेगा। उक्त विचार प्रदेष के उच्च षिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में एक करोड़ रूपये की लागत से निर्मित प्रषासनिक भवन  एवं सेमिनार हाल के लोकार्पण समारोह में व्यक्त किए। इस अवसर पर सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, श्री गौरव सिरौठिया, डा. अनिल तिवारी, श्याम तिवारी, अर्पित पाण्डे, नवीन भट्ट, श्री सुधीर यादव, सहायक संचालक श्री एलएल कोरी, श्री जीएस रोहित, डा. अमर जैन, डा. सुभाष हार्डिकर, डा. उमाकांत स्वर्णकार, डा. संगीता मुखर्जी, श्री विनय मिश्रा, सहित जनप्रतिनिधि एवं प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
 मंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि सागर वह धरोहर है जहां दानवीर डा. हरिसिंह गौर ने पूरे जिले सहित देष और प्रदेष में षिक्षा की दिषा प्रदान की। उन्होंने कहा कि सागर जो केन्द्रीय विष्वविद्यालय खोला गया है वह जल्दबाजी की देन है यदि खोलने के पहले इस पर विस्तार से विचार किया होता तो आज हमारे बुन्देलखण्ड के विद्यार्थियों के लिए षिक्षा के लिए परेषान नहीं होना पड़ता। मध्यप्रदेष शासन शीघ्र ही षिक्षा संवेदन आयोजित करके बुन्देलखण्ड के विद्यार्थियों के लिए षिक्षा के क्षेत्र में नए द्वार खोलेगी। 
 मंत्री डा. यादव ने घोषणा की कि नवीन शैक्षणिक सत्र से पत्रकारिता, योग एवं सैन्य विज्ञान की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी।
मंत्री डा. यादव ने कहा कि नए षिक्षा सत्र में कम दर्ज कॉलेजों का युक्तियुक्तकरण भी किया जाएगा। जिससे कॉलेजों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि प्राध्यापकों के 10 हजार पद एवं 8 हजार अषैक्षणिक पदों कों पीएससी के माध्यम से भरा जा रहा है जिसमें अतिथि षिक्षकों को मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा शीघ्र ही समस्त कॉलेजों में जनभागीदारी समितियों का गठन किया जाएगा एवं किसी भी महाविद्यालय से किसी भी शैक्षणिक, अषैक्षणिक कर्मचारियों का स्थानांतरण चालू शैक्षणिक सत्र में नहीं होगा।

विधायक श्री शैलेन्द्र जैन कहा कि सागर में मात्र दो कालेज है जिसमें 10 हजार छात्र एवं 13 छात्राएं अध्ययनरत हैं। यहां दो और महाविद्यालयों की आवष्यकता है और केन्द्रीय विष्वविद्यालय होने के कारण छात्र-छात्राओं को प्रवेष भी नहीं मिल पा रहा है जिससे अनेक विद्यार्थी षिक्षा से वंचित हो रहे है। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री एवं उच्च षिक्षा मंत्री इतने सजग और संवेदनषील है कि हमारी उक्त मांग को शीघ्र ही पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सागर में महिला विष्वविद्यालय की अत्यंत आवष्यकता है। जिसको नवीन शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ किया जाए। कार्यक्रम का संचालन डा. अमर जैन ने किया, जबकि आभार डा. मधु स्थापक ने माना।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

मकरोनिया उपनगरीय क्षेत्र को मिली आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात,
नए शैक्षणिक सत्र में प्रारंभ होगी स्नात्कोत्तर कक्षाएं


सागर की समृद्ध परंपरा में हमेशा से यह देखा गया है कि यहाँ समाजसेवी शिक्षा के लिए दान में हमेशा तत्पर रहते है। डॉक्टर सर हरिसिंह गौर के द्वारा शिक्षा तथा सागर के लिए किए गए कार्य किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए आज  गुलझारी लाल जैन द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए दान की गई दो करोड़ रुपये की राशि शहरवासियों का गौरव बढ़ा रही है। उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मकरोनिया उपनगरीय क्षेत्र के शासकीय महाविद्यालय में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के भूमिपूजन कार्यक्रम में व्यक्त किए गए। इस अवसर पर नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री गौरव सिरोठिया, श्री प्रभुदयाल पटेल, श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, श्री सुधीर यादव, डा. अनिल तिवारी, श्री मुकेष जैन ढाना, श्री अमर जैन, डा. जीएस रोहित, डा. उमाकांत स्वर्णकार, डा. संदीप सबलोक सहित जनप्रतिनिधि एवं प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
मंत्री श्री यादव ने कहा कि श्री गुलझारी लाल जैन जैसे व्यक्तित्व और प्रेरणा पुंज के द्वारा किये जा रहे कार्य सभी के लिए अनुकरणीय हैं। उन्होंने कहा कि धन तो बहुतों के पास होता है पर इतने बड़े कार्य के लिए मन होना चाहिएमंत्री डा. यादव ने घोषणा की कि मकरानिया महाविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र में स्नात्कोत्तर कक्षाएं प्रारंभ होगी।
उन्होंने नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए प्रस्तावों पर सभी को मंजूरी दी। ।

कार्यक्रम में श्री प्रदीप लारियों ने बताया कि उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया के अंतर्गत बन रहा स्पोर्ट्स कंप्लेक्स निश्चिततौर पर खिलाड़ियों छात्र छात्राओं एवं युवाओं के लिए सौगात लेकर आएगा।उन्होंने बताया कि ऐसे विरले अफसर आते हैं जब इस प्रकार कोई समाज सेवी बिना किसी व्यक्तिगत हित के समाज के लिए इस प्रकार के कार्यकर्ता है उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव से मकरोनिया महाविद्यालय में स्नातकोत्तर तथा स्टाफ की माँग की साथ ही स्कूल भवन एवं विभिन्न संकायों स्वीकृति फर्नीचर लैबोरेटरी आदि से संबंधित प्रस्ताव ही रखे। जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री यादव ने समस्त माँगें को मंजूरी दी साथ ही भविष्य की दृष्टि से आवश्यक सहयोग का भी आश्वासन दिया।

केसली महाविधालय के लिए जमीन दान

इस अवसर पर केसली जनपद अध्यक्ष  अतुल डेवड़िया ने केसली महाविद्यालय के लिए 7.5 एकड़ भूमि दान की। मंत्री डा. यादव ने दानवीर गुलझारी लाल जैन अतुल डेवड़िया का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया। डा. यादव ने कहा कि शासन के द्वारा अब यह नीति प्रारंभ की जाएगी । जिससे शासन को दानदाताओं का माध्यम से न केवल भूमि उपलब्ध होगी। साथ ही संसाधन भी प्राप्त हो सकेंगे। इसके लिए गाईड लाईन बनाकर दानदाताओं के नाम से संबंधित महाविद्यालय का नामकरण किया जा सकेगा। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive