बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

प्रकांड विद्वान और ज्योतिषाचार्य पंडित शिवरतन चतुर्वेदी का निधन

प्रकांड विद्वान और ज्योतिषाचार्य पंडित शिवरतन चतुर्वेदी का निधन

साग़र । प्रकांड विद्वान और ज्योतिषाचार्य पंडित शिवरतन चतुर्वेदी का आज दुखद निधन हो गया। परकोटा वार्ड निवासी 96 वर्षीय श्री शिवरतन चतुर्वेदी पिछले कुछ समय से बीमार थे। आप मुरारी लाल चतुर्वेदी,प्रभात चौबे पूर्व पार्षद और प्रदीप चतुर्वेदी (गुड्डू चौबे ) के पिता थे। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनकी अंतिम यात्रा कल मंगलवार को परकोटा स्थित निवास से सुबह 9 बजे नरयावली मुक्तिधाम जाएगी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR: होली धुलेंडी के त्योहार पर चाकू मारकर हत्या, वारदात के बाद तनाव की स्थिति

SAGAR: होली धुलेंडी के त्योहार पर  चाकू मारकर हत्या, वारदात के बाद तनाव की स्थिति

सागर। साग़र में आज रंगों के त्योहार होली धुलेंडी के दिन होलिका 
दहन के दौरान उपजे विवाद के चलते बाल्मीकि समाज के एक युवक की कुछ लोगो ने  चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। घटना के दौरान पथराव भी हुआ । मौके पर asp विक्रम सिंह और मोतीनगर और कोतवाली आदि थानों का पुलिसबल पहुचा और स्थिति को सम्भाला।  इस वारदात के चलते उपजे तनाव के कारण एहतियात के तौर पर रात में भी पुलिसबल लगाया गया है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में ले लिया है। 

मोतीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर वार्ड में दीपक बाल्मीकि ,उम्र 22 साल की मामूली विवाद के चलते पांच छह लड़को ने चाकू मार दिए। उसकी जिला हॉस्पिटल में मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजन और क्षेत्र के लोग इकठ्ठा हो गए। यहां हालात तनावपूर्ण हो गए। घटना की खबर लगते ही asp विक्रम सिंह और पुलिस बल पहुचा। भीड़ को हटाना हल्का बल प्रयोग भी किया। पुलिस तीन आरोपियो  को हिरासत में लिए है। पुलिस पूरी घटना की जांच में लगी है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

साग़र :होली - धुलेंडी के बीच कोरोना संक्रमण के 34 नए केस सामने आये,18 डिस्चार्ज


साग़र :होली धुलेंडी के बीच कोरोना संक्रमण के  34 नए केस सामने आये,18 डिस्चार्ज

सागर। (तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ) । साग़र में कोरोना का वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। होली धुलेंडी के बीच आज सोमवार को 34 नए केस सामने आए। वही 18 मरोज सवस्घ्य होकर घर वापिस गए। 

बीते एक साल के अंदर पॉजिटिवों की संख्या 6,156 के पार हो गई है। कोरोना अब तक 154 को लील गया, हालांकि 5605 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी एक्टिव केस होम कवरन्टीन, अस्पतालों में हैं। उधर गोपालगंज क्षेत्र में आज फिर ज्यादा केस सामने आए। 

उधर कलेक्टर ने क्राइसिस मैनेजमेंट और शांति समिति की बैठक में चर्चाकर नए निर्देश भी जारी किए है। तेजी से बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर  प्रशासन कन्टेनमेंट क्षेत्रो में पहुच रहा है। वही बिना मास्क पर चालान आज होली पर भी  हुए। पुलिस ने कई स्थानों पर बिना मास्क के लोगो को रोका और समझाईश दी। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR: पत्थर क्रेशर, ग्रेनाईट सहित फ्लेगस्टोन की 27 खदानों के पट्टा लायसेंस निरस्त किए कलेक्टर ने

SAGAR: पत्थर क्रेशर, ग्रेनाईट सहित फ्लेगस्टोन की 27 खदानों के पट्टा लायसेंस निरस्त किए कलेक्टर ने 

सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा जिले की पत्थर के्रशर, ग्रेनाईट, फ्लेगस्टोन सहित मिट्टी ईट निर्माण की 27 खदानों के भाटक शुल्क जमा न करने पर उत्खन्न पट्टा लायसेंस निरस्त किए गए है।
उनमें पत्थर के्रशर हेतु सागर तहसील के अंतर्गत ग्राम बन्नाद निवासी श्रीमती सुनीता पति श्री शिवशंकर मिश्रा, ग्राम रतौना निवासी श्री रंजीत सिंह पिता श्री भीकम सिंह एवं श्रीमती सीमा कठल पति श्री आशीष कठल, ग्राम मदनपुरा के श्री सुधीर यादव पिता श्री रामसिंह यादव, ग्राम जसराज के श्री सुनील कुमार साहू पिता श्री नंदलाल साहू, ग्राम तालचिरी के श्री प्रदीप सिंह ठाकुर पिता श्री मनहरण सिंह एवं श्री पूर्णव्रम सिंह पिता श्री पारब्रम्ह सिंह, ग्राम पामाखेड़ी के श्री प्रभात चैबे पिता श्री शिवरतन चैबे, ग्राम खेजरा के श्री सनत चतुर्वेदी पिता श्री अनिरूद्ध चतुर्वेदी, ग्राम बम्हौरी डूंढर के श्री प्रशांत समैया पिता श्री राजेन्द्र समैया, ग्राम बड़तूमा श्री मनिन्दर सिंह राठौर पिता श्री सतीष, श्रीमती रानी गुरू पति श्री संजीव गुरू, ग्राम बेलईघाट के श्री अवधेश कुमार साहू पिता श्री रघुवीर प्रसाद, ग्राम श्यामपुरा के मेसर्स सोम कंस्ट्रक्शन पार्टनर श्रीमती सुषमा ठाकुर तथा मिट्टी ईट निर्माण हेतु मकरोनिया मुहाल के बृजेश श्रीवास्तव पिता हरिकृष्ण श्रीवास्तव, ग्राम कनेरा गौड़ के श्री पवन कुमार शुक्ला पिता श्री रमेश कुमार शुक्ला शामिल है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


देवरी तहसील अंतर्गत पत्थर मिट्टी के्रषर हेतु ग्राम कछवा के श्री सुरेन्द्र मोहन शुक्ला पिता श्री विष्णु शुक्ला, ग्राम रमन्ना के श्री विकास पाठक पिता श्री लखनलाल पाठक, ग्राम कछवा की श्रीमती निधी शुक्ला पति श्री सुनेन्द्र मोहन शामिल है। अनुभाग बण्डा के शाहगढ़ तहसील अंतर्गत ग्रेनाईट हेतु ग्राम तारपोह की श्रीमती उषा पाण्डे पिता श्री आरपी पाण्डे एवं श्री शालिकराम पाण्डे पिता श्री बालमुकुन्द पाण्डे, ग्राम दतयात के मेसर्स खण्डेलवाल मेटल वक्र्स प्रो. बसंत ए. खण्डेलवाल तथा फ्लेगस्टोन के लिए ग्राम चकगोरा कठ्या के शेख बसीर पिता श्री शेख हबीब एवं श्री रिजवान शेख पिता शेख मुबीन शामिल है।
तहसील खुरई अंतर्गत पत्थर के्रषर हेतु ग्राम माला सुनेटी के श्री देवेश साहू पिता श्री रामदास साहू, ग्राम बसाहरी श्री प्रबल सिंह राजपूत पिता श्री भगवान सिंह राजपूत तथा मुरम हेतु श्री जण्डेल सिंह राजपूत पिता श्री लाल सिंह राजपूत शामिल है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

ब्रह्मलीन दद्दा जी एवं गुरु माँँ की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा ,देेेश का पहला मंदिर ★ समारोह में मन्त्री गोपाल भार्गव,भूपेंद्र सिंह ,गोविंद राजपूत सहित देशभर के श्रद्धालु हुए शामिल



ब्रह्मलीन दद्दा जी एवं गुरु माँँ की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा  ,देेेश का पहला मंदिर
★ समारोह में  मन्त्री गोपाल भार्गव,भूपेंद्र सिंह ,गोविंद राजपूत  सहित देशभर के श्रद्धालु हुए शामिल 

सागर ।  देश एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिवलिंग निर्माण महायज्ञ का कीर्तिमान स्थापित कर  चुके ब्रह्मलीन  गृहस्थ संत पं. देवप्रभाकर शास्त्री एवं गुरुमां की स्मृति में देश में सागर .घनश्याम धाम .कूड़ा एवं कटनी में मंदिर निर्माण चल रहा है। दद्दा शिष मंडल सागर ने प्रथम संकल्प लेकर श्रीराम दरबार मंदिर में दद्दाजी गुरू मां मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया एवं महाराष्ट्र के कुशल कारीगरों द्वारा 8 माह मंदिर निर्माण कार्य किया जा सका एवं जयपुर से प्रतिमाओं को बनवाया गया तथा जयपुर से आकर निपुण कारीगरों द्वारा सिंहासन तैयार किया गया । मंदिर एवं प्रतिमाओं की भव्यता एवं  आकर्षण देखकर सभी ने दद्दाजी शिष्य मंडल की भावनात्मक समर्पण को सराहा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

वैदिक पद्धति से हुआ समारोह

दद्दा जी के जयेष्ठ पुत्र डा अनिल त्रिपाठी के सानिध्य में एवं पुत्र डा. सुनील त्रिपाठी .नीरज त्रिपाठी की विशेष उपस्थिति में प्राणप्रतिष्ठा 28 मार्च को  विद्वान पंडित केशव माराज कालका महाराज रामभद्र महाराज के सानिध्य में 18 पंडितों द्वारा मंत्रोचार के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न कराया इसके पूर्व 26 तारीख से  जलाधिवास .अन्नधिवास. शैयाधिवास कार्यक्रम चलते रहे ।
प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं द्वारा कोरोना के नियमों का पालन करते हुए  असंख्य शिवलिंग निर्माण महा रुद्राभिषेक एवं हवन आहुति देकर दद्दा शिष्य मंडल के वरिष्ठ गुरूभाइयों एवं मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री श्री गोपाल भार्गव .श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर. श्री गोविन्द राजपूत. विधायक प्रदीप लारिया. आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया .नीरज दीझित. प्रदुम सिंह लोधी .नीलांशु   चित्रकूट ,साग़र विधायक शेलेन्द्र जैन,
एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी, पूर्व विधायक सुनील जैन पूर्व विधायक श्रीमती सुशीला सिरोठिया  ,भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया.  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी बुन्देल सिंह बुन्देला .अवधेश हजारी रहली .प्रमोद उपाध्याय .शशांक शर्मा. अजय दुबे , मुकुल पुरोहित राम कुमार पचौरी राकेश राय की उपस्थिति में दद्दा जी एवं गुरु मां की आरती कर पुष्प अर्पित के साथ संपन्न हुआ एवं शाम 7  बजे महाआरती सम्पन्न हुई .।
 इस अवसर पर दद्दा शिष मंडल के वरिष्ठ गुरूभाई वीरेन्द्र गौर. डा.सुखदेव मिश्रा. सुरेन्द्र सुहाने.  उत्तम सिंह ठाकुर ने सभी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया ।मंत्री गोपाल भार्गव ,भूपेंद्र सिंह ठाकुर ,गोविंद राजपूत  ने कहा है कि  मकरोनिया में  यह दद्दा धाम देश में दद्दा जी के प्रथम मंदिर स्थापना के साथ प्रसिद्धि प्राप्त करेगा एवं हम सभी दद्दा जी के शिष्य होने के नाते  हर संभव मंदिर निर्माण की प्रसिद्धि के लिए मील का पत्थर बनने का प्रयास करेंगे ।

ये रहे मौजूद

दद्दा शिष्य मंडल भारतवर्ष के गुरूभाइयों बहिनों की उपस्थिति एवं सागर संभाग के साथ प्रदेश के गुरूभाइयों की उपस्थिति पर दद्दाजी शिष्य परिवार ने सभी का आभार जताया है ।   इस अवसर पर श्रीमती निधी सुनील जैन. राजकुमार तिवारी. बृजेश तिवारी .अजीत सिंह ठाकुर. सुरेश  डेगरे .मनोज डेगरे.निकेश गुप्ता. आलोक अग्रवाल. राजकमल केशरवानी. गोविन्द राजपूत मालथौन. गिरीश पटैरिया. देवेन्द्र फुसकेले .पप्पू तिवारी. राजा रिछारिया. माधव कटारे .गुड्डा अग्रवाल. शील चौबे .अजय गर्ग . गुड्डू पाठक.श्रीमती शारदा खटीक . राजेन्द्र चौदा . राजा मुन्ना शर्मा .मधु गुप्ता .सुशील सुहाने . देवेन्द्र गौर. पप्पू ठाकुर . सहित बडी संख्या में  श्रद्धालुओं ने एवं भक्तों  की उपस्थिति  उल्लेखनीय रही ।
        
 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साग़र : शहर सेवादल का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न


साग़र : शहर सेवादल का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न


साग़र। अखिलभारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लालजी देसाई  के विशेष निर्देशानुसार प्रदेशाध्यक्ष सेवादल ठा.रजनीश सिंह एवं प्रदेश प्रभारी सेवादल चंदप्रकाश वाजपेयी की मंशानुरूप प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को होने वाला ध्वजवंदन कार्यक्रम आज शहर के हद्दय स्थल भीतर बाजार जवाहरगंज में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान दिया गया। राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को मास्क वितरित किये गये। ध्वजवंदन कार्यक्रम म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीचौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत् किसानों का मैं और कांग्रेस समर्थन करते है और केन्द्र सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की अपील करते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवादल प्रदेश संयोजक विजय साहू ने की। कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी किया। इस कार्यक्रम में सेवादल परिवार से पिछडा वर्ग राजा सेन,कार्यवाहक अध्यक्ष महेश जाटव,राजाराम सरवैया,महिला विंग से हेमकुमारी पटैल,राकेश राय,लीलाधर सूर्यवंशी,भैय्यन पटैल,हरिशचंद सोनवार,कल्लू पटैल,आनंद हैला,प्रीतम यादव,नितिन पचौरी, वसीम खान,गब्बर पठान,चंदभान अहिरवार,मिथुन घारू,आशीष मछंदर,उमाशंकर साहू,निशांत नामदेव,मोहित वाल्मीकि,लाखन आदि सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में शहीद हुये किसानों ,जिला कांग्रेस कमेटी की महामंत्री शिवरानी कोरी के पति बालमुकुंद कोरी और सेवादल उपाध्यक्ष मुकुल शर्मा के पिताजी पं.मोतीलाल शर्मा के निधन पर श्रदांजलि अर्पित की गयी।
 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive