बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

ब्रह्मलीन दद्दा जी एवं गुरु माँँ की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा ,देेेश का पहला मंदिर ★ समारोह में मन्त्री गोपाल भार्गव,भूपेंद्र सिंह ,गोविंद राजपूत सहित देशभर के श्रद्धालु हुए शामिल



ब्रह्मलीन दद्दा जी एवं गुरु माँँ की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा  ,देेेश का पहला मंदिर
★ समारोह में  मन्त्री गोपाल भार्गव,भूपेंद्र सिंह ,गोविंद राजपूत  सहित देशभर के श्रद्धालु हुए शामिल 

सागर ।  देश एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिवलिंग निर्माण महायज्ञ का कीर्तिमान स्थापित कर  चुके ब्रह्मलीन  गृहस्थ संत पं. देवप्रभाकर शास्त्री एवं गुरुमां की स्मृति में देश में सागर .घनश्याम धाम .कूड़ा एवं कटनी में मंदिर निर्माण चल रहा है। दद्दा शिष मंडल सागर ने प्रथम संकल्प लेकर श्रीराम दरबार मंदिर में दद्दाजी गुरू मां मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया एवं महाराष्ट्र के कुशल कारीगरों द्वारा 8 माह मंदिर निर्माण कार्य किया जा सका एवं जयपुर से प्रतिमाओं को बनवाया गया तथा जयपुर से आकर निपुण कारीगरों द्वारा सिंहासन तैयार किया गया । मंदिर एवं प्रतिमाओं की भव्यता एवं  आकर्षण देखकर सभी ने दद्दाजी शिष्य मंडल की भावनात्मक समर्पण को सराहा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

वैदिक पद्धति से हुआ समारोह

दद्दा जी के जयेष्ठ पुत्र डा अनिल त्रिपाठी के सानिध्य में एवं पुत्र डा. सुनील त्रिपाठी .नीरज त्रिपाठी की विशेष उपस्थिति में प्राणप्रतिष्ठा 28 मार्च को  विद्वान पंडित केशव माराज कालका महाराज रामभद्र महाराज के सानिध्य में 18 पंडितों द्वारा मंत्रोचार के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न कराया इसके पूर्व 26 तारीख से  जलाधिवास .अन्नधिवास. शैयाधिवास कार्यक्रम चलते रहे ।
प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं द्वारा कोरोना के नियमों का पालन करते हुए  असंख्य शिवलिंग निर्माण महा रुद्राभिषेक एवं हवन आहुति देकर दद्दा शिष्य मंडल के वरिष्ठ गुरूभाइयों एवं मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री श्री गोपाल भार्गव .श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर. श्री गोविन्द राजपूत. विधायक प्रदीप लारिया. आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया .नीरज दीझित. प्रदुम सिंह लोधी .नीलांशु   चित्रकूट ,साग़र विधायक शेलेन्द्र जैन,
एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी, पूर्व विधायक सुनील जैन पूर्व विधायक श्रीमती सुशीला सिरोठिया  ,भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया.  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी बुन्देल सिंह बुन्देला .अवधेश हजारी रहली .प्रमोद उपाध्याय .शशांक शर्मा. अजय दुबे , मुकुल पुरोहित राम कुमार पचौरी राकेश राय की उपस्थिति में दद्दा जी एवं गुरु मां की आरती कर पुष्प अर्पित के साथ संपन्न हुआ एवं शाम 7  बजे महाआरती सम्पन्न हुई .।
 इस अवसर पर दद्दा शिष मंडल के वरिष्ठ गुरूभाई वीरेन्द्र गौर. डा.सुखदेव मिश्रा. सुरेन्द्र सुहाने.  उत्तम सिंह ठाकुर ने सभी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया ।मंत्री गोपाल भार्गव ,भूपेंद्र सिंह ठाकुर ,गोविंद राजपूत  ने कहा है कि  मकरोनिया में  यह दद्दा धाम देश में दद्दा जी के प्रथम मंदिर स्थापना के साथ प्रसिद्धि प्राप्त करेगा एवं हम सभी दद्दा जी के शिष्य होने के नाते  हर संभव मंदिर निर्माण की प्रसिद्धि के लिए मील का पत्थर बनने का प्रयास करेंगे ।

ये रहे मौजूद

दद्दा शिष्य मंडल भारतवर्ष के गुरूभाइयों बहिनों की उपस्थिति एवं सागर संभाग के साथ प्रदेश के गुरूभाइयों की उपस्थिति पर दद्दाजी शिष्य परिवार ने सभी का आभार जताया है ।   इस अवसर पर श्रीमती निधी सुनील जैन. राजकुमार तिवारी. बृजेश तिवारी .अजीत सिंह ठाकुर. सुरेश  डेगरे .मनोज डेगरे.निकेश गुप्ता. आलोक अग्रवाल. राजकमल केशरवानी. गोविन्द राजपूत मालथौन. गिरीश पटैरिया. देवेन्द्र फुसकेले .पप्पू तिवारी. राजा रिछारिया. माधव कटारे .गुड्डा अग्रवाल. शील चौबे .अजय गर्ग . गुड्डू पाठक.श्रीमती शारदा खटीक . राजेन्द्र चौदा . राजा मुन्ना शर्मा .मधु गुप्ता .सुशील सुहाने . देवेन्द्र गौर. पप्पू ठाकुर . सहित बडी संख्या में  श्रद्धालुओं ने एवं भक्तों  की उपस्थिति  उल्लेखनीय रही ।
        
 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive