बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : 4000 से अधिक व्यक्ति होम आइसोलेशन से हुए मुक्त

SAGAR : 4000 से अधिक व्यक्ति होम आइसोलेशन से हुए मुक्त


 
सागर । कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार की मार्गदर्शन में कोरोना कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से जहां 24 घंटे होम आइसोलेट व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है वहीं उनका वीडियो कॉलिंग के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित इलाज भी किया जा रहा है।
 नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार ने बताया कि मंगलवार को 4 हजार 9सौ  से अधिक व्यक्तियों को होम आइसोलेशनसे मुक्त  हुए। उन्होंने बताया कि अभी पूरे जिले में 6924 व्यक्ति होम आइसोलेट थे जिनका शतत परीक्षण एवं निगरानी की गई जिसके मद्देनजर आज 4952 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन से मुक्ति मिली । उन्होंने बताया कि आप केवल 1972 व्यक्ति ही ओम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
उन्होंने समस्त होम आइसोलेशन कर रहे व्यक्तियों से अपील की है कि वह कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से आने वाले फोनों को अटेंड करें और अपने स्वास्थ्य के बारे में सही सही जानकारी प्रदान करें जिससे उनका समय पर एवं सही उपचार किया जा सके। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आक्सीजन सप्लाई आधारित 1000 बेड के हॉस्पिटल के कामो का किया निरीक्षण ★ BORL केऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर आगे की रणनीति पर अधिकारियों से की चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आक्सीजन सप्लाई आधारित 1000 बेड के हॉस्पिटल के कामो का किया निरीक्षण

★ BORL केऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर आगे की रणनीति पर अधिकारियों से की चर्चा

सागर । कोरोना के खिलाफ युद्ध स्तर पर संघर्ष जारी है। संक्रमित भाई-बहनों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है। राज्य शासन की दोहरी रणनीति है, जिसमें एक ओर संक्रमण को बढ़ने से रोका जा रहा है वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन की आपूर्ति लगातार सुनिश्चित की जा रही है। उक्त विचार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत ओमान रिफाइनरीज लिमिटेड, बीना के समीप बनाए जा रहे अस्थाई अस्पताल के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए। इस मौके पर सीएम ने कुछ व्यवस्था बदलने के निर्देश भी दिए

उल्लेखनीय है कि, कोरोना संक्रमितों के उचित उपचार तथा संक्रमित व्यक्तियों को पर्याप्त ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था के उद्देश्य से बीओआरएल (भारत ओमान रिफाइनरीज लिमिटेड) के पास करीब पाँच सौ मीटर की दूरी पर एक अस्थाई अस्पताल बनाया जा रहा है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निर्देश दिए गए थे कि इस दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ किया जाए जिसकी समीक्षा करने वे मंगलवार दोपहर स्वयं बीना पहुँचे जहाँ उन्होंने अस्पताल स्थल पर संपूर्ण कार्य योजना को समझा तथा प्रोजेक्ट- लेआउट और अन्य तैयारियों के बारे में जानकारी ली।

बता दें कि, बीना रिफाइनरी के पास ग्राम चक्क (आगासोद) में एक हजार पलंग की क्षमता वाला अस्थाई अस्पताल बनाया जा रहा है। जिसकी प्रगति की समीक्षा करने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बीना रिफायनरी के पास स्थित ग्राम चक्क पहुंचे जहां उनके साथ सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, बीना विधायक श्री महेश राय, सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा, अशोक नगर विधायक श्री जसपाल सिंह, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री हरी सिंह सप्रे, श्री गौरव सिरोठिया, संभागायुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह सहित, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

कोविड संक्रमितों के इलाज हेतु ग्राम चक्क में बन रहे इस अस्पताल में अन्य सुविधाओं के साथ मुख्य रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी।बीना रिफाइनरी के ऑक्सीजन प्लांट से इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन को मेडिकल ऑक्सीजन में परिवर्तित कर रिफाइनरी से अस्थाई अस्पताल तक मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति लगातार बनी रहेगी।

हवा, पानी की उत्तम व्यवस्था और आग से बचाव का हो विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बीओआरएल में  आयोजित की गयी समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि, अस्पताल निर्माण में हवा, पानी की उत्तम व्यवस्था हो और आग से बचाव का विशेष ध्यान रखा जाये। इस संबंध में रिफाइनरी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि, बीओआरएल के वॉटर सोर्स से करीब 4 हजार मीटर की पाईप लाईन द्वारा हॉस्पिटल डोम तक पानी पहुंचाया जायेगा। बीओआरएल में 12 लाख लीटर पानी की क्षमता के डववेल हैं। एक अनुमान के अनुसार लगभग 135 लीटर पानी प्रति दिन प्रति मरीज दिया जा सकेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि, इस अस्थाई अस्पताल के लिए डॉक्टर, पेरामेडिकल स्टॉफ, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी आदि बाहर से आएँगे अतरू उनके रुकने का अच्छा इंतजाम किया जाए एवं तत्काल 100 बिस्तरों का अस्पताल तैयार कर उसका प्रारंभिक परीक्षण कराया जाये।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, चूँकि मरीज ज्यादा चल नहीं सकता, अतरू उसकी सुविधा हेतु शौचालय ज्यादा दूर नहीं होना चाहिए। इसके अतिरिक्त अस्पताल के पास में ही लैब होना चाहिए। उन्होंने बिजली की लाइन का सब स्टेशन तत्काल तैयार करने और निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

डीआरडीओ और अहमदाबाद की टीम से मिल रहा आवश्यक सहयोग

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि, अस्थाई अस्पताल के सैटअप तथा बीओआरएल से अस्थाई अस्पताल तक ऑक्सीजन सप्लाई के लिए डीआरडीओ से आवश्यक तकनीकी सहायता मिल रही है साथ ही ऑक्सीजन पाइपलाइन हेतु अहमदाबाद की टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, ऑक्सीजन पाईप लाइन अस्पताल परिसर के डोम तक आयेगी अतः कम्प्रेसर आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था रखी जाये। बैठक में जानकारी दी गई कि, बीओआरएल से अस्पताल के डोम तक कॉपर पाईप के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई कर मरीजों तक पहुँचाई जाएगी।

एक ओपीडी बनाएँ जिससे मरीज परामर्श ले सकें


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि, अस्पताल परिसर में एक ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) भी बनायी जाए जिससे मरीज परामर्श ले सकें और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें भर्ती किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल से सागर, विदिशा, रायसेन और बुंदेलखंड के मरीज लाभान्वित होंगे।
उन्होंने बताया कि कोविड से संघर्ष के इस दौर में जरुरत देखते हुए मध्य प्रदेश की सजग सरकार को बीना रिफाइनरी का विकल्प मिला जहाँ ऑक्सीजन उपलब्ध है। चूँकि इसे दूसरी जगह ले जाना कठिन है अतः यहाँ अस्पताल बनाने का निर्णय किया गया। उन्होंने कहा कि, जल्द ही कोरोना पेशेंट्स का यहाँ इलाज किया जायेगा। उन्होंने अस्पताल से संबंधित व्यक्तियों के रहने, खाने, पीने, सफाई, वाहन व्यवस्था, मेडिकल स्टॉफ, पेरामेडिकल स्टॉफ आदि की व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा की।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

" लौटकर आना नही होगा " के लेखक प्रो जैन नहीं रहे ★ हिंन्दी साहित्य के प्रमुख समालोचक थे कांतिकुमार जैन ★ संस्मरण लेखन को साहित्य की केंद्रीय विधा में दिलाया स्थान @ राहुल सिलाकारी

" लौटकर आना नही होगा " के लेखक प्रो जैन नहीं रहे
★ हिंन्दी साहित्य के प्रमुख  समालोचक थे कांतिकुमार जैन
★ संस्मरण लेखन को साहित्य की केंद्रीय विधा में दिलाया स्थान


@ राहुल सिलाकारी 

 सागर । हिंदी के मूर्धन्य साहियकार, समालोचक प्रो कांतिकुमार जैन का आज लंबी बीमारी के बाद विध्यापुरम मकरोनिया स्थित निवास पर निधन हो गया । संस्मरण लेखन को हिंदी साहित्य में प्रमुख स्थान दिलाने वाले प्रो जैन की इस विधा की पहली पुस्तक का नाम " लौटकर आना नही होगा " था । 

हिंदी साहित्य के अग्रणी समालोचक प्रो कान्ति कुमार जैन का आज निधन हो गया । वो अपने पीछे पत्नी श्रीमती साधना और तीन पुत्रियां छोड़ गए ।उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर दीनन्दयाल नगर मुक्तिधाम में हुआ, मुखाग्नि उनके नाती सात्विक जैन ने दी । इस दौरान प्रो सुरेश आचार्य,कन्या महाविद्यालय हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र ठाकुर, राजा भैया राजपूत, आदि मौजूद रहे । 

 9 सितंबर 1932 को जिले के देवरिकला में जन्मे प्रो जैन ने सागर विवि से हिंदी साहित्य में एमए गोल्ड मैडल लेकर की । विभिन्न महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य के बाद 1978 में वे सागर विवि के हिंदी विभाग में नियुक्त हुए, जहां विभागाध्यक्ष, बुंदेली पीठ के निदेशक रहते हुए 1992 में सेवानिवृत्त हुए । हिंदी साहित्य में प्रो जैन देश के अग्रणी समालोचक रहे है । उन्होंने संस्मरण लेखन को हिंदी साहित्य में विधा के रूप में स्थापित किया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट



 प्रो जैन ने छत्तीसगढ़ की जनपदीय शब्दावली पर शोध कार्य किया । उनकी कुछ प्रमुख पुस्तकों में तुम्हारा परसाईं, छत्तीसगढ़ी: बोली, व्याकरण और कोश, नयी कविता, भारतेंदु पूर्व हिंदी गध्य, कबीरदास, इक्कीसवीं शताब्दी की हिंदी सहित संस्मरण पर लिखी गईं लौटकर आना नहीं होगा, जो कहूंगा सच कहूंगा आदि प्रमुख हैं । प्रो जैन ने विवि के हिंदी विभाग की बुंदेली पीठ से पत्रिका" ईसुरी"  शुरू की जिसे पूरे देश के साहित्यजगत में प्रतिष्ठित स्थान मिला । साहित्यजगत के अनेक सम्मानों से सम्मानित प्रो जैन अनवरत देश की प्रमुख प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में साहित्य लेखन और समालोचनाये लिखते रहे । पिछले वर्ष ही  22 फरवरी को कलकत्ता की साहित्यिक  पत्रिका "लहक"  की ओर प्रो जैन  सागर आकर "मानबहादुर सिंह लहक" सम्मान से  सम्मानित किया था । यह प्रो जैन का आखिरी सार्वजनिक कार्यक्रम रहा ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

डॉ. सत्येंद्र मिश्रा की हालात पहले से बेहतर, वेंटिलेटर हटा

 
डॉ. सत्येंद्र मिश्रा की हालात  पहले से बेहतर, वेंटिलेटर हटा

सागर । डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा ने आज वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा,  डॉक्टर उमेश पटेल से बात कर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान की अब उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है । डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा भी अपने आत्म मनोबल से  इलाज कर रहे डॉक्टरों का भरपूर सहयोग कर रहे हैं, डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा  दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्म विश्वास बनाए हुए हैं  इस वजह से  उनकी  रिकवरी बहुत जल्दी और अच्छी हो रही है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


 डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा ने वीडियो कॉल पर बात की एवं बताया कि कल उनको वेंटिलेटर से हटा दिया गया है एवं वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं  सतेंद्र मिश्रा ने सभी साथियों ,सभी  शुभचिंतकों के लिए हृदय से धन्यवाद आभार व्यक्त किया है ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR: अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी भंग, तदर्थ समिति का गठन , राजेंद्र दुबे बने सयोंजक

SAGAR: अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी भंग, तदर्थ समिति का गठन, राजेंद्र दुबे सयोंजक 

सागर :. मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के द्वारा जिला अधिवक्ता संघ सागर की कार्यकारिणी को भंग करते हुए नवीन चुनाव हेतु तदर्थ समिति का गठन कर दिया गया है.
राज्य अधिवक्ता परिषद की कोषाध्यक्ष श्रीमती रश्मि ऋतु जैन ने बताया कि परिषद द्वारा 1 अप्रैल को जिला अधिवक्ता संघ के नवीन चुनाव का कार्यक्रम तैयार करके परिषद कार्यालय को अतिशीघ्र भेजने हेतु निर्देशित किया गया था. साथ ही 15 अप्रैल तक संघ की कार्यकारिणी के नवीन चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया गया था, परंतु संघ द्वारा कार्यक्रम जारी कर राज्य अधिवक्ता परिषद को नहीं भेजा गया. जिसकी शिकायत परिषद कार्यालय को भेजी गई. जिस पर परिषद द्वारा संघ की कार्यकारिणी को भंग करते हुए संघ के आगामी कार्यकारिणी के निर्वाचन संपन्न होने तक व सभी महत्वपूर्ण कार्यों के सुचारू संचालन के लिए तदर्थ समिति का गठन किया गया है. 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

तदर्थ समिति में राजेंद्र कुमार दुबे संयोजक, अशोक कुमार जैन उप संयोजक और सदस्यों में गोविंद सिंह ठाकुर, राजेश कुमार त्रिवेदी, पेट्रिश फुसकेले, विजय अग्रवाल एवं शिवदयाल बड़ोन्या को रखा गया है. परिषद द्वारा गठित तदर्थ समिति को संघ का प्रभार सौंपने के निर्देश जिला अधिवक्ता संघ को दिए गए है. प्रभार नहीं सौंपने पर तदर्थ समिति को एकतरफा कार्यभार ग्रहण करने का अधिकार दिया गया है. इसके साथ ही संघ के वित्तीय अधिकार थी तदर्थ समिति को सौंप दिए गए हैं.


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, उनके स्टाफ, आईजी के 2बेटे, कमिश्नर बंगले के 3 कर्मचारी सहित 224 कोरोना संक्रमित ★ मंत्री भूपेंद्र सिंह की पत्नी 3 दिन पहले पॉजिटिव आ चुकी हैं। @चैतन्य सोनी

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, उनके स्टाफ, आईजी के 2बेटे, कमिश्नर बंगले के 3 कर्मचारी सहित 224 कोरोना संक्रमित
★ मंत्री भूपेंद्र सिंह की पत्नी 3 दिन पहले पॉजिटिव आ चुकी हैं। 

@चैतन्य सोनी

सागर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। 3 दिन पहले उनकी पत्नी भी पॉजिटिव आई थीं। सोमवार को मंत्री सिंह के स्टाफ के करीब 7 अन्य लोग, आईजी के 2 बेटे, कमिश्नर बंगले के 3 कर्मचारियों सहित 224 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 12 लोगों को BMC से रेफर किया गया है तो 2 मरीजों की कोरोना से मौत बताई गई है। बता दें कि बीएमसी कोविड अस्पताल में करीब 7 मरीजों की मौत की सूचना है। 

कोरोना से बचाव को लेकर, मास्क व फिजिकल डिस्टेंस को लेकर हमेशा सतर्क रहने वाले नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह आखिरकार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। बीएमसी में आरटीपीसीआर जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। उनके स्टाफ व अन्य परिजनों के सूची में 8 नाम शामिल हैं। मन्त्री श्री सिंह ने आज के कमिश्नर मुकेश शुक्ला, कलेक्टर दीपक सिंह और एसपी अतुल सिंह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा वर्चुल समीक्षा बेठक में शामिल भी हुए। 

इधर आईजी बंगले से आईजी के 2 बेटों व कमिश्नर कार्यालय के तीन कर्मचारियों के नाम भी संक्रमितों में शामिल हैं। 

कोरोना अपडेट
- आज कोरोना पॉजिटिव-224
- अब तक पॉजिटिव- 10597
- आज मौत- 2 
- अब तक स्वस्थ- 8338
- एक्टिव केस- 2088

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive