बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में ग्रह, नक्षत्र और राशि वाटिका' की स्थापना, कुलपति प्रो. आर पी तिवारी ने किया उद्घाटन किया


पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में ग्रह, नक्षत्र और राशि वाटिका' की स्थापना, कुलपति प्रो. आर पी  तिवारी ने किया उद्घाटन किया


बठिंडा।  पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा (सीयूपीबी) के घुद्दा परिसर में  कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी के संरक्षण में "ग्रह, नक्षत्र और राशि वाटिका" की स्थापना हेतु वृक्षारोपण अभियान का
आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने सीयूपीबी घुद्दा परिसर में अतिथि गृह के समीप स्थित
वाटिका में ग्रह, नक्षत्र और राशि के पौधे लगाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस वाटिका में नौ ग्रहों, सत्ताईस
नक्षत्रों और बारह राशियों से संबंधित दिव्य पौधे लगाए गए। जिन महत्वपूर्ण दिव्य पौधों को इस वाटिका में लगाया
गया है उनमें बरगद, पीपल, आंवला, गूलर, जामुन, शमी, बेल, अर्जुन, नागकेसर, कटहल, कदम्ब, आम, नीम और महुआ सम्मिलित हैं। इस अवसर पर कुलसचिव  के.पी.एस. मुंदरा, डीन प्रभारी अकादमिक प्रो. आर.के.वुसिरिका, डीन छात्र कल्याण प्रो. विनोद कुमार गर्ग, आई.क्यू.ए.सी. निदेशक प्रो. एस.के. बावा, पूर्व डीन अकादमिक मामले प्रो. पी. रामाराव, और उप वित्त अधिकारी श्री चंदन मित्तल सहित सभी डीन, विभागाध्यक्षों और अधिकारियों ने भी दिव्य वृक्षों के पौधे लगाए।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

इस अवसर पर कुलपति प्रो. तिवारी ने कहा कि भारतीय सभ्यता के मूल्यों ने हमें हमेशा प्रकृति के सभी सजीव और
निर्जीव घटकों के साथ पूर्ण सामंजस्य बनाए रखने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने आगे कहा कि ग्रह, नक्षत्र और
राशि के अनुसार वृक्षारोपण को समग्र रूप से मानवता की समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण माना जाता
है। पर्यावरण की रक्षा करने के अलावा, व्यक्ति इस वाटिका में समय बिताकर सकारात्मक मानसिक और शारीरिक
ऊर्जा प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह वाटिका छात्रों के लिए लाभदायक होगी, क्योंकि वे अपने दैनिक शैक्षणिक गतिविधियों के बाद यहां गुणवत्तापूर्ण समय व्यतीत करके आनंदित हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि छात्रोंऔर आगंतुकों के लाभ के लिए इस वाटिका में लगाए गए पौधों के नाम पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में दर्शाए जाएंगे, जिनमें वानस्पतिक नाम भी शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान प्रो. तिवारी ने शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को पौधे भेंट किए और प्राकृतिक पर्यावरण
को संरक्षित करने के लिए उनसे अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।
कोरोना दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए, इस कार्यक्रम को विभिन्न सत्रों में आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत उद्घाटन सत्र के साथ हुई और इसके बाद विश्वविद्यालय के डीन, विभागाध्यक्षों और अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दीपक कुमार चौहान ने बताया कि इस वृक्षारोपण अभियान में सभी ग्रहों, नक्षत्रों और
राशियों से संबंधित पौधे लगाए गए। उन्होंने इस अनूठे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों, शिक्षकों
और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

15 मई तक सब कुछ बंद कर दें, संक्रमण की चेन तोड़ दें ,कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन करें, शादी विवाह आगे बढ़ा दे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ★ पात्रता पर्ची नहीं है तब भी मिलेगा नि:शुल्क राशन

15 मई तक सब कुछ बंद कर दें, संक्रमण की चेन तोड़ दें ,कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन करें, शादी विवाह आगे बढ़ा दे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
★ पात्रता पर्ची नहीं है तब भी मिलेगा नि:शुल्क राशन


भोपाल। मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने प्रदेश की जनता का किया आह्वान, सभी से सहयोग का आग्रह
 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से आह्वान करते हुए कहा है कि कोरोना मानवता पर बड़ा संकट है। कोरोना को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय संक्रमण की चेन तोड़ना है। यह कार्य सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं है। हम लंबे समय तक बंद नहीं रख सकते, जन-जीवन सामान्य भी करना है। अतः आगामी 15 मई तक सब कुछ बंद कर दें। जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें और संक्रमण की चेन तोड़ दें। शादी विवाह आगे बढ़ा दें। जिस गाँव में एक भी कोरोना मरीज़ है, वहाँ मनरेगा के कार्य बंद कर दें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस कार्य में सभी के सहयोग की अपील की है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि कोरोना को समाप्त करने के लिए गाँव-गाँव, शहर-शहर में किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर सर्वे कर मरीजों की पहचान कर उनका तुरंत इलाज प्रारंभ किया जा रहा है, शहरी क्षेत्रों में कोविड सहायता केंद्र बनाए जाकर वहाँ जाँच, मेडिकल किट वितरण आदि की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार गरीब, आम आदमी, मध्यमवर्गीय व्यक्तियों को भी कोरोना का नि:शुल्क इलाज तुरंत उपलब्ध कराएगी। इसके लिए सरकार कल से ही योजना प्रारंभ कर रही है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पैकेज घोषित किया जा रहा है। निजी अस्पतालों के साथ सरकार अनुबंध करेगी। सीटी स्केन आदि जाँचें भी नि:शुल्क होंगी।

कोरोना पर नियंत्रण हुआ है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण हुआ है। कोरोना संक्रमण में मध्यप्रदेश पहले देश में सातवें स्थान पर था, अब वह चौदहवें स्थान पर आ गया है। प्रदेश का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 19.8% है, वहीं रिकवरी रेट बढ़ कर 85.13% हो गया है। प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति पर्याप्त हो गई है।  बेड्स की संख्या बढ़कर 63 हजार से अधिक हो गई है। आईसीयू बेड्स भी बढ़ाए जा रहे हैं।

जनपद पंचायतों में विधायक नेतृत्व लें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिलों की तरह जनपद पंचायतों में भी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप गठित किए जायें, जिसमें विधायक, एसडीएम, सीईओ जनपद, समाजसेवी आदि हों। विधायक इस कार्य का नेतृत्व करें।

मेरा गाँव कोराना मुक्त गाँव

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गाँव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को बिना जाँच एवं क्वॉरेंटाइन किए अंदर न आने दें। इस तरह मेरा गाँव कोरोना मुक्त गाँव और मेरा क्षेत्र कोरोना मुक्त क्षेत्र बनाएं।

पात्रता पर्ची नहीं है तब भी मिलेगा नि:शुल्क राशन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार हर गरीब को नि:शुल्क राशन उपलब्ध करा रही है। प्रत्येक गरीब को 10 किलो नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है। इसके लिए पात्रता पर्ची, अंगूठे की छाप देना, आधार नंबर देना आदि की कोई जरूरत नहीं है। ग्रामीण एवं शहरी पथ विक्रेताओं को एक-एक हज़ार रुपये की राशि दी जा रही है।

जनता को लूटा तो छोड़ूंगा नहीं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऐसे लोगों को जो कि दवाओं आदि की कालाबाज़ारी कर रहे हैं, जनता से ज्यादा पैसे ले रहे हैं, सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि में जनता को लूटने वालों को छोड़ूंगा नहीं। कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।

तीसरी लहर के लिए हेल्थ इंफ़्रा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में यदि कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो उसके लिए भी हेल्थ इंफ़्रा तैयार किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, सीटी स्केन आदि मशीनें लगाई जा रही हैं। प्रदेश में 95 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं।

मीडिया के साथी जनता का मनोबल बढ़ाये

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि वह जनता का मनोबल बढ़ायें।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

टीका करण केंद्र पर समर्पण के साथ सेवा में लगा सेवादल

टीकाकरण केंद्र पर समर्पण के साथ सेवा में लगा सेवादल

सागर  । कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराने के साथ ही इस बीमारी से बचाव के सबसे कारगर उपाय वेक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने के कार्य में शहर कांग्रेस सेवादल पूरे समर्पण के साथ लगा हुआ है । 
वेक्सीनेशन की शुरुआत से ही बड़ा बाजार स्थित पॉली क्लीनिक में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग में लगी सेवादल की टीम ने स्थान बदलने के बाद अब रविशंकर स्कूल में मोर्चा संभाल लिया है । मालूम हो कि यह केंद इस घनी आबादी वाले क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक वार्डों के लोगों के  लिए सबसे करीब है । सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और उनकी टीम यहां पहुंचने वाले लोगों के रजिस्ट्रेशन में मदद करने सहित, पात्र लोगों को घर से लाने और छोड़ने की भी मदद करने में पीछे नही रहते । आज सेंटर पर 45 वर्ष से अधिक के लोगों को दूसरा डोज लगाया गया वह भी को वेक्सीन का , लेकिन केंद्र पर कई ऐसे लोग भी पहुंचे जो या तो पहला डोज लेने पहुंचे या वो जिन्हें पहला डोज कोविशील्ड का लगा था । श्री कटारे बताते है कि ऐसे लोगों को समझाइश देकर कल वेक्सीनशन को आने का कहा गया । कोवैक्सीन की कमी के कारण कई लाभार्थियों को वैक्सीन का दूसरा डोज नही लग पा रहा था आज सेवादल ने कोवैक्सीन लगवाने वाले दूसरे डोज के लाभार्थियों को फोन के द्वारा सूचित कर उन लोगो को दूसरा डोज लगवाया।
सेवादल की टीम केंद्र में आये लोगो को सोशल डिस्टनसिंग का भी ध्यान रखती है । मालूम हो कि कोरोना महामारी के पहले दौर में सेवादल द्वारा 104 दिन लगातार राशन वितरण भी किया गया था । रविशंकर स्कूल में चल रहे टीकाकरण केंद्र में सेवादल अध्यक्ष श्री कटारे सहित नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,विधाचरण गुप्ता, मोंटी साहू आदि सेवा के इस कार्य मे लगे हुए हैं ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : 10 हजार से अधिक व्यक्तियों ने कोरोना से जंग जीती, रिकवरी रेट 82 96 और पॉजिटिव रेट 16.81

SAGAR : 10 हजार  से अधिक व्यक्तियों ने कोरोना से जंग जीती, रिकवरी रेट 82 96 और  पॉजिटिव रेट 16.81


सागर । अपने आत्म बल और मनोबल से आज दिनांक तक सागर जिले में 10000 से अधिक व्यक्तियों ने कोरोना संक्रमण को परास्त करते हुये जीत हासिल की है। सागर सहित मध्य प्रदेश एवं पूरे देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां लॉक डाउन एवं अन्य प्रकार के प्रतिबंध लगाई जा रहे हैं ।वहीं यह सिद्ध हो रहा है कि यदि व्यक्ति अपना आत्मबल और मनोबल बनाए रखें तो यह कोरोना संक्रमण को आसानी से जीता जा सकता है जिसकी सागर जिले में अब तक दस हजार 428 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात देकर जीत हासिल की है।
 यहां बताना चाहेंगे कि सागर जिले में आज दिनांक तक 2 लाख 57 हजार 722 लोगों द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच कराई थी जिसमें से 2 लाख 55 हजार 304  लोगों की जांच रिपोर्ट परीक्षण की गई । 2 लाख 55 हजार 304 लोगों की जांच रिपोर्ट के पश्चात 2 लाख 42 हजार 178 व्यक्ति नेगेटिव पाए गए  ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

आज दिनांक तक सागर जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 12569 हैं जिनमें से 10428 व्यक्ति कोरोना संक्रमण बीमारी को मात देकर स्वस्थ होकर अपने  घर पहुंचे ।सागर जिले में आज दिनांक तक 1964 कुल एक्टिव केस है जो कि विभिन्न अस्पतालों एवं होम आइसोलेशन में उपचाररत है।
 1964 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में से 1283व्यक्ति  होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमण बीमारी के लिए उपचार रत है। 177 लोगो का कोरोना संक्रमित बीमारी के दौरान उनका निधन हो गया।  होम आइसोलेट व्यक्तियों के लिए स्मार्ट सिटी कार्यालय में बनाए गए कोरोना कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन दिन में दो बार वीडियो कॉलिंग के माध्यम से डॉक्टरों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।
इसी प्रकार मध्यप्रदेश की रिकवरी रेट 84.87है तो वही सागर जिले की 82 96 दर्ज की गई है । अब बात करें विगत 7 दिनों की तो आज पॉजिटिव रेट मध्य प्रदेश की 21.83 दर्ज की गई है, तो सागर जिले की 16.81 पर दर्ज की गई है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मीडिया कर्मियों का वैक्सीनेशन शुरू, परिवहन मंत्री की मौजूदगी में, कुल 74 को लगे टीके, 6 मई को भी जारी रहेगा

मीडिया कर्मियों का वैक्सीनेशन शुरू, परिवहन मंत्री की मौजूदगी में, कुल 74 को लगे टीके, 6 मई को भी जारी रहेगा

सागर । मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन  शिवराज सिंह चौहान  के ऐलान के बाद मध्य प्रदेश के समस्त अधिमान्य पत्रकारों को कोरोना के संदर्भ में फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशनुसार आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में समस्त पत्रकार बंधुओं को उनके परिवार सहित वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध  कराई गई। 
 
मंत्री-राजस्व एवं परिवहन विभाग मध्यप्रदेश शासन  गोविन्द सिंह राजपूत, सांसद  राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, सीएमएचओ  सुरेश बौद्ध, स्मार्ट सिटी सीईओ  राहुल सिंह राजपूत जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती सौम्या समैया , मनोज नेमा ,डॉक्टर जी एस रोहित डॉक्टर अमर जैन एवं अन्य अधिकारीयों की उपस्थिति में सागर के आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में पत्रकारों के  वैक्सीने़शन का आरंभ किया गया।  समस्त पत्रकार और उनके परिवार जन कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर, प्रक्रिया के अनुरूप वैक्सीने़शन करा रहे हैं। अब तक  पत्रकारों एवं उनके परिवार जनों सहित कुल 74 लोगों ने अपना वैक्सीने़शन कराया।
वैक्सीनेशन का कार्य 6 मई को प्रात 11ः00 बजे से प्रारंभ होगा समस्त पत्रकार साथी वैक्सीनेशन कराने के लिए अपना आधार कार्ड एवं परिचय पत्र के साथ शासन द्वारा जारी किया गया पत्रक भी साथ लाए। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR: रेमडेसिवर इंजेक्शन की काला बाजारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 70 हजार में बेच रहा था दो इंजेक्शन

SAGAR:  रेमडेसिवर इंजेक्शन की काला बाजारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 70 हजार में बेच रहा था दो इंजेक्शन

साग़र। कोरोना आपदा में रेमडीसवर इंजेक्शन की काला बाजारी करने में लोग जूट है। सागर पुलिस ने एक युवक को दो रेमडीसीवर 70 हजार रुपये में बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 
बीती रात्रि पुलिस को  सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नम्वर 01 के सामने कोविड 19 के इलाज मे उपयोगी रेमडेसिवरइन्जेक्शन बेचने की फिराक मै है।  पुलिस अधीक्षक सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के निर्देशन में  थाना प्रभारी केन्ट  समरजीत सिंह के नेतत्व में कार्यवाही हेतु एक टीम का गठन किया गया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

साड़ी ड्रेस में गया पुलिस कर्मी

थाना प्रभारी केन्ट ने आरक्षक को सादी वर्दी मै ग्राहक बनाकर भेजा गया तथा मुखविर के वताये स्थान के कुछ दूरी पर थाना प्रभारी केन्ट अपनी टीम के मौजूद रहे। जैसे ही आरोपी हर्षित केशरवानी निवासी सदर महाल 08/01 थाना केन्ट सागर का रेमडेसिवर इन्जेक्शन विक्रय करने के लिये आया । आरक्षक मनीष तिवारी व्दारा दो इन्जेक्शन खरीदने की बात कही गई । आरोपी व्दारा दो इन्जेक्शन 70,000/रूपये मै बेचने की बात कही गई । जैसे ही आरोपी व्दारा इन्जेक्शन दिखाये गये कि थाना प्रभारी
केन्ट ने अपनी टीम के साथ आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़ लिया और आरोपी के पास से दो रेमडेसिवर इन्जेक्शन बरामद कर आरोपी हर्षित केशरवानी को गिरप्तार कर आरोपी के विरुध्द थाना
केन्ट सागर में अपराध क्रमाक 359/21 धारा 188,420 ताहि धारा 3 आवश्यक वस्तु अधिनियम, धारा 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955,धारा 53 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 धारा 57
आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 धारा 3 महामारी अधिनियम 1897 के अन्तगर्त अपराध पंजीवध्द कर विवेचना मै लिया गया है।
आरोपी हर्षित पिता  ओमप्रकाश केशरवानी उम्र 25 साल निवासी सदर 08/01 थाना केन्ट सागर के कब्जे से दो रेमडेसिवर इन्जेक्शन ,एक मोटर साईकिल ,मोवाईल फोन जप्त किये गये
है। आरोपी ने बताया कि कृष्णा तिवारी उर्फ मोहित खुरई रोड मोतीनगर के पिता बीमार थे। उनको लगवाने के लिय कृष्णा तिवारी 04 इंजेक्सन किसी मेडीकल स्टोर से लाया था। 02 इंजेक्सन उसके पिता को लग गए थे, 02 शेष बचे थे जिसे हर्षित केशरवानी ले कर आया था और बेच रहा था। इस सूचना की तस्दीक की जा रही है। आरोपी पेशे से एम.आर. है आरोपी हर्षित केशरवानी के पास
रेमजेसिवर इन्जेक्शन कहाँ से आए है इस संबंध में पूछताछ जारी है।  पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियो को उत्साह वर्धन हेतु नगद राशि से पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

Archive