बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

बिजली बिलों का समय पर भुगतान करें-: मंत्री गोविंद सिंह ★ सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग योजना के लकी ड्रा में चयनितो को मिले उपहार

बिजली बिलों का समय पर भुगतान करें-: मंत्री गोविंद सिंह
★ सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग योजना के लकी ड्रा में चयनितो को मिले उपहार

सागर ।  हम सभी को बिजली बिलो का भुगतान समय से करना चाहिये । इसी राजस्व से सरकार चलती है।  प्रदेश आत्मनिर्भर होता है।  उसी पैसे से बिजली खरीद कर प्रदाय की जाती है । उक्त विचार मप्र शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने तहसीली रोड स्थित अपने कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में बिजली कंपनी की सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग योजना के लकी ड्रा में चयनित अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी के अन्तर्गत ग्राम सिहोरा निवासी सुश्री द्रोपती अहिरवार को पुरूष्कृत करते हुए व्यक्त किये है । श्री राजपूत ने उपहार में लकी ड्रा के प्रमाण सहित मोबाईल प्रदान करते हुए द्रोपती को बधाई दी ।
 
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



विधायक ने किया पुरस्कृत

 मकरोनिया स्थित सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में  विधायक शैलेन्द्र जैन ने लकी ड्रा के चयनित सुरेन्द्र कुमार चौरसिया को प्रमाण पत्र सहित मोबाईल प्रदान किया ।विधायक श्री जैन ने कहा कि इस तरह के प्रयोग समय - समय पर किये जाते रहते है तो विद्युत मंडल एवं उपभोक्ता के बीच खाई पाटने में सफलता मिलती है उपभोक्ता में विश्वास जागता है एवं किसी प्रकार की त्रुटि होने की सम्भावना नहीं रहती है । 
मुख्य अभियंता के.एल. वर्मा ने कहा कि वर्तमान में जो बिजली खरीदी जाती है उसके लगभग पाच रूपये यूनिट की लागत राशि शहरी क्षेत्रों से वसूल हो जाती हैं परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में एक रूपये से भी कम वसूली हो पाती है । उन्होंने मुख्य अतिथि से अपेक्षा व्यक्त की वो जनभागीदारी से राजस्व वसूली में पहल करे । अधीक्षण अभियंता वाई के सिघई ने सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग की योजना के संबंध में जानकारी दी । कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता एम.के.चौधरी कार्यपालन अभियंता एम के स्वर्णकर , एस.के. सिन्हा , सहायक अभियंता जितेन्द्र तन्तुवाय ( प्रोग्रामर ) एल के.जोशी , विकास मिश्रा , आर.के अरजरिया , अमित पोरवाल महासंघ के किशोरी लाल रैकवार फेडरेशन के आर.आर. पाराशर , पवन रावत सहित बडी संख्या में अधिकारी , कर्मचारी एवं उपभोक्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जिनेश जैन ने किया है । आभार व्यक्त अधीक्षण अभियंता एम.के चौधरी ने किया है । 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

जनसंख्या नियंत्रण कानून देश की पहली आवश्यकता: महंत सीताराम शरण जी महाराज

जनसंख्या नियंत्रण कानून देश की पहली आवश्यकता: महंत सीताराम शरण जी महाराज

सागर । सरस्वती शिशु मंदिर सदर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पधारे जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के राष्ट्रीय मार्गदर्शक  स्वामी सीताराम शरण जी महाराज, चित्रकूट धाम ने मीडिया से चर्चा में  कहा कि देश में बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और कुपोषण का मुख्य कारण बेतहाशा बढती जनसंख्या है। वर्तमान में जनसँख्या नियंत्रण कानून की जरूरत है। कुछ राज्य आगे आये है। 
स्वामी जी ने सुझाया कि जनसंख्या असंतुलन की इस समस्या के समाधान के लिए देश के सभी नागरिकों के लिए जाति, धर्म, क्षेत्र व भाषा से ऊपर उठकर समान रूप से जनसंख्या कानून लागू होना अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि भारत विश्व की लगभग 18% जनसंख्या का भार वहन कर रहा है, जबकि आबादी के अनुपात में उसका भूभाग बहुत कम यानि लगभग 2.4 % और जल 4%  है। यही कारण है कि सरकार के तमाम उपायों के बावजूद भी देश में बेरोजगारी की समस्या बढ रही है। 

उन्होंने  कहा कि देश की इस भीषण समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक रविवार आपस में मिलने जुलने और इस समस्याओं पर विचार-विमर्श के लिए साप्ताहिक मिलन बैठक करना और माह के अंतिम शुक्रवार को जिला और तहसील मुख्यालयों से संबंधित जिलाधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री जी को 11 जुलाई को ज्ञापन भेजा जाएगा। 

उन्होंने जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, आसाम, त्रिपुरा, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक तथा सुदूर केरल के सभी कार्यकर्ताओं को  आगामी 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस पर गली गली जागरण करके जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर आन्दोलन खडा करने की योजना पर बधाई दी।
जनसंख्या विषय पर जन जागरण में देश के लगभग राज्यो के सैकड़ो जिलों में प्रस्तावित सभाओं में वह स्वंय भी उपस्थित रहेंगे।
देश की आन्तरिक विषय पर कहा कि जातिवाद की गहराती जड़ें देश के लिए खतरनाक हैं। भारत को अखंड भारत बनना है और हिन्दू संस्कृति को विश्व को मार्ग बनाना है तो जातिवाद से ऊपर उठना होगा। कण कण में श्रीराम को खोजने वाली संस्कृति को आपस में वैमनस्य समाप्त करना होगा।आशा जताई कि अब प्रधानमंत्री जी द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून शीघ्र से शीघ्र बनेगा और देश के सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू होगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


उन्होंने कहा मनुष्य के जीवन में संगठन का बड़ा महत्व है। अकेला मनुष्य शक्तिहीन है, जबकि संगठित होने पर उसमें शक्ति आ जाती है। संगठन की शक्ति से मनुष्य बड़े-बड़े कार्य भी आसानी से कर सकता है। संगठन में ही मनुष्य की सभी समस्याओं का हल है। जो परिवार और समाज संगठित होता है वहां हमेशा खुशियां और शांति बनी रहती है और ऐसा देश तरक्की के नित नए सोपान तय करता है।प्रखंड प्रमुख रामपति वर्मा ने कहापरिवार और समाज असंगठित होता है वहां आए दिन किसी न किसी बात पर कलह होती रहती है जिससे वहां हमेशा अशांति का माहौल बना रखता है।
संगठित परिवार, समाज और देश का कोई भी दुश्मन कुछ नहीं बिगाड़ सकता, जबकि असंगठित होने पर दुश्मन जब चाहे आप पर हावी हो सकता है। 
इस मौके पर भूषण मोर्य, विक्रम मोर्य और संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

मध्य प्रदेश में मंत्रियों को ज़िलों के प्रभार बाँटे गए

मध्य प्रदेश में मंत्रियों को ज़िलों के प्रभार बाँटे


भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्रियों को ज़िलों के प्रभार बाँटे गये। लम्बे समय से यह व्यवस्था टल रही थी। 

देखे पूरी सूची













Share:

घायल अजगर को किया बेहोश, फिर डेढ़ घण्टे में किया ऑपरेशन

घायल अजगर को किया बेहोश, फिर डेढ़ घण्टे में किया ऑपरेशन

बैतूल। आपने अब तक किसी इंसान की सर्जरी होते देखी होगी। लेकिन बैतूल के  घोड़ाडोंगरी पशु चिकित्सालय में एक 7 फुट के भुजंग की सर्जरी की गई। जिसका पेट एक दुर्घटना में फट गया था। इस अजगर को बाकायदा बेहोश किया गया और फिर डेढ़ घंटे चले ऑपरेशन के बाद उसकी सफल सर्जरी कर फिलहाल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
दरअसल 29 जून 2021 की शाम को बैतूल जिले के सारनी नगर निवासी पर्यावरणविद और सांपों के संरक्षण का कार्य कर रहे आदिल खान ने बताया कि उन्हें शाम को सूचना मिली कि सारनी के पास स्थित मोरडोंगरी गांव में खेत की जुताई करते समय एक अजगर का पेट कट गया है और उसकी आंतें बाहर आ गई है। जिसके बाद आदिल के माध्यम से सारनी रेंजर अमित साहू को इसकी सूचना दी गई, जिस पर रेंजर अमित साहू ने तत्परता दिखाते हुए वन विभाग से वन रक्षक करण सिंह मर्सकोले को आदिल के पास भेजा। फिर अपने दो सहयोगी अपूर्व, अर्पित सिंह और वन विभाग के आरक्षक के साथ आदिल मोरडोंगरी गांव पहुंचे और वहां से अजगर का रेस्क्यू कर उसे सारनी लाए।
इसके बाद क्षेत्र की वेटरनरी डॉक्टर सीमा ठाकुर को आदिल ने इस संबंध में जानकारी दी और एसडीओ फॉरेस्ट सारनी विजय कुमार मौर्य को भी जानकारी दी गई। वन विभाग ने वाहन उपलब्ध कराकर घायल अजगर को घोड़ाडोंगरी स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचाया। रात को लगभग 9.30 बजे घोड़ाडोंगरी पशु चिकित्सालय में 7 फीट लंबे अजगर का वेटरनरी डॉक्टर सीमा ठाकुर, डिस्पेंसरी अटेंडेड दशरथ गीत ने सांप का ऑपरेशन शुरू किया, जो रात को 11 बजे तक चला।
आदिल ने बताया कि लगभग डेढ़ घंटे तक वे अजगर को पकड़कर खड़े रहे और वनरक्षक करन सिंह मर्सकोले वह एक अन्य व्यक्ति भी अजगर को पकड़े हुए थे क्योंकि अजगर बहुत ताकतवर होता है इसलिए उसे संभालने के लिए तीन लोग लगे। ऑपरेशन शुरू करते समय पहले जहां चोट लगी थी वहां पर एनेस्थीसिया लगाया गया इसके बाद सांप का आंतों का जो हिस्सा बाहर आ गया था उसकी सफाई की गई और उसे वापस सांप के शरीर में डाला गया।
सांप बार-बार गहरी सांसे ले रहा था जिस वजह से कभी-कभी अंदर डाला हिस्सा बाहर आ रहा था, धीमे धीमे कर के सांप को अंदर और बाहर दोनों तरफ टांके लगाए गए और फिर उसकी सफाई करके ड्रेसिंग की गई।
जिसके बाद सांप को वन विभाग, सर्प विशेषज्ञ आदिल खान और वेटरनरी डॉक्टर सीमा ठाकुर की निगरानी में रखा गया है। सांप के स्वस्थ होने पर उसे सतपुड़ा के घने जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।
पर्यावरणविद आदिल खान ने बताया कि वन विभाग और वेटरनरी विभाग से सांप के इलाज के लिए बहुत सहयोग मिला और तत्परता के साथ सब कुछ हुआ जिससे सांप की जान बच गई, यह गर्व की बात है कि सारनी जैसे छोटे शहर में भी अब वन्य प्राणियों के लिए बेहतर उपचार संभव हैं।
वहीं घोड़ाडोंगरी की पशु चिकित्सक सीमा ठाकुर ने बताया कि सात फीट लंबे अजगर की आंतें बाहर आ गई थी जिसे अंदर करके दो लेयर में लगभग बारह टांके लगाए गए। अजगर को अभी ऑब्जर्वेशन में रखा है स्वस्थ होने पर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
Share:

SAGAR : कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान 1 जुलाई को इन केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन ★ विशेष प्रयास कर टीकाकरण अभियान को बनाएँ सफल: कलेक्टर श्री सिंह

SAGAR : कोविड-19 टीकाकरण  महाअभियान 1 जुलाई  को इन केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

★ विशेष प्रयास कर टीकाकरण अभियान को बनाएँ सफल: कलेक्टर श्री सिंह

सागर । एक से तीन जुलाई तक चलने वाले टीकाकरण विशेष अभियान के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने ज़िले के सभी एसडीएम, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों , खंड चिकित्सा अधिकारियों , महिला एवं बाल विकास के अमले के साथ कार्य योजना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि, राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार टीकाकरण के इस विशेष अभियान में भी शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है। टीकाकरण के विशेष अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर जो किन्ही कारणवश पूर्व में टीकाकरण नहीं करा पाए थे अथवा उन्हें टीकाकरण का द्वितीय डोज़ नहीं लगा उनका भी टीकाकरण किया जाना है।  

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि, टीकाकरण को सफल बनाने के लिए समाज के हर वर्ग की सक्रिय सहभागिता ज़रूरी है। इसके लिए समाज सेवी, स्वयं सेवी संस्थाएँ, मीडियाकर्मी क्राइसिस मैनेजमेंट का सहयोग आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि, राज्य शासन के निर्देशानुसार समस्त पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है। अतः जन जागरूकता के साथ ज़िले वासियों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास कर इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाएँ।
टीकाकरण संबंधी बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई जिसमें नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गड़पाले, एडीएम श्री अखिलेश जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आयी एस ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर आर एस रोशन, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रचना बुधोलिया, डॉक्टर हरिसिंह ग़ौर विश्वविद्यालय से रजिस्ट्रार श्री संतोष सोहगुरा सहित समस्त एसडीएम, खंड चिकित्सा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि ने भाग लिया। 


कोविड-19 टीकाकरण विषेष महाअभियान 1 जुलाई  दिन  गुरूवार
को आयोजन होने वाले सत्रों की जानकारी


जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि  कोविड -19 टीकाकरण विषेष महाअभियान 1 जुलाई 2021 दिन गुरूवार को कोविड -19 टीकाकरण विषेष महाअभियान सत्र निम्नानुसार  आयोजित किया जावेगा ।
एक जुलाई 2021 को केवल कोवीषील्ड वैक्सीन के सत्र आयोजित किये जावेगे इसके अन्तर्गत कोवीषील्ड वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय डोज दिये जायेंगे । इस दिवस में कोवीषील्ड के छूटे हुये द्वितीय डोज को पूर्ण करने हेतु अथक प्रयास किये जायें इसमें यह भी सुनिष्चित किया जावेगा कि षत-प्रतिषत  षासकीय विभागों के हेल्थ-फ्रंटलाईन  वर्कर्स टीकाकृत हो । द्वितीय डोज से बंचित उच्च जोखिम वाले समूहो को विषेष रूप से टीकाकृत करना हैं ।  दो जुलाई  षुक्रवार को नियमित टीकाकरण दिवस आयोजित होगें कोविड-19 वैक्सीन का कोई भी सत्र आयोजित नही होगा । कोविड टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं इसमें किसी भी प्रकार के  भ्रम से दूर रहें और अफवाहों पर विष्वास न करें । कोविड-19 के दोनो टीके अवष्य लगवाये और पूर्ण सुरक्षा पायें ।

नगरीय क्षेत्र  :-
क्र. ब्लाक/नगर वैक्सीनेशन सत्र स्थल  का नाम
1 सागर शहरी एम.एल.बी.स्कूल 1 बस स्टेण्ड के पास सागर
2 सागर शहरी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर
3 सागर शहरी पं.रविशंकर उ.मा.वि.सागर
4 सागर शहरी शा.कन्या मा.वि. हुलासीराम सदर सागर
5 सागर शहरी न्यू केन्द्र प्रा.शा. सागर
6 सागर शहरी आर्य समाज उ.मा.वि.कटरा सागर
7 सागर शहरी पुलिस लाईन सागर
8 सागर शहरी सेन समाज धर्मषाला विजय टॉकीज चौराहा इतवारी वार्ड
9 सागर शहरी आयुष जिला जिला चिकि. मधुकरशाह वार्ड सागर
10 सागर शहरी लाल स्कूल गोपालगंज सागर
11 सागर शहरी मोराजी स्कूल, लक्ष्मीपुरा वार्ड सागर
12 सागर शहरी कोरी धर्मशाला शीतला माता मंदिर के पास संतकबीर बार्ड सागर
13 सागर शहरी अनिल साहू बिल्डिंग नाचनदास के सामने, विजय टाकीज मोतीनगर बार्ड सागर
14 सागर शहरी एम.एस.गार्डन के सामने मनोहर साहू के मकान तिलकगंज, सागर
15 सागर शहरी शुक्रवारी मस्जिद, शुक्रवारी बार्ड सागर
16 सागर शहरी गुरूद्वारा, गुरूगोविन्दसिंह वार्ड सागर
17 सागर शहरी पं.मोतीलाल नेहरू उ.मा. विद्यालय, मुनिस्पल स्कूल, जवाहरगंज बार्ड सागर
18 सागर शहरी चमेली चौक हाइ्र्र स्कूल, नरयावली नाका बार्ड सागर
19 सागर शहरी सामुदायिक भवन, लाजपतपुरा बार्ड, सागर
जनपद मुख्यालय सत्र
क्र. जनपद पंचायत   वैक्सीनेशन सेंटर का नाम
1 राहतगढ़ उत्कृष्ट विधालय
2 शाहगढ़ एक्सीलेंस स्कूल शाहगढ़
3 शाहगढ़ ग्वालबाबा मैदान
4 बिलहरा कन्या उ.मा.शाला बिलहरा
5 खुरई पं. क. शर्मा स्कूल
6 खुरई ललिता शास्त्री स्कूल
7 खुरई जे. वाय एस. अस्पताल खुरई
8 खुरई शासकीय शिवाजी प्राथ. शाला खुरई
9 बण्डा कन्या शाला बण्डा
10 बण्डा सरस्वती शिशु मंदिर बण्डा
11 बण्डा डेनिडा भवन बण्डा
12 देवरी मानस भवन महाकाली वार्ड देवरी
13 देवरी बेसिक शाला बाजार वार्ड देवरी
14 देवरी श्शास. कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल क्षीर देवरी
15 मालथौन उत्कृष्ट स्कूल मालथौन
16 बांदरी उत्कृष्ट स्कूल मालथौन
17 रहली कन्या शाला रहली
18 रहली वार्ड 13 सामु. भावन रहली
19 रहली तकिया मस्जिद रहली
20 गढ़़ाकोटा साबूलाल वार्ड गढाकोटा
21 गढ़़ाकोटा नगर पालिका गढाकोटा गढाकोटा
22 गढ़़ाकोटा कन्या शाला गढाकोटा
23 शाहपुर शास.क.उच्च.मा.विद्या.शाहपुर
24 सुरखी शास.माध्य.शाला सुरखी
25 मकरोनिया रजाखेडी स्कूल
26 मकरोनिया दीपक मेमोरियल
27 मकरोनिया मकरोनिया स्कूल
28 मकरोनिया अंकुर स्कूल
29 मकरोनिया शैंलेष मेमोरियल
30 बीना एक्सीलेस स्कूल नं.  1
31 बीना शा. गर्ल्स कॉलेज
32 बीना बीना पब्लिक स्कूल बीना
33 बीना कृषि उपज मंडी बीना
34 बीना पुत्री शाला स्कूल बीना
35 बीना डीएव्ही स्कूल  मस्जिद वार्ड
36 बीना कोविड अस्पताल चक्क आगासौद
37 बीना विवेकानन्द बी.ओ.आर.एल. अस्पताल केन्द्र बीना
38 बीना रेल्वे हॉस्पिटल
39 बीना आगासौद

जनपद पंचायत क्षेत्र
क्र. जनपद पंचायत   वैक्सीनेशन सेंटर का नाम
1 राहतगढ़ एस.एच.सी. झिला विनायकी
2 राहतगढ़ एस.एच.सी. चंद्रपुर बहादुरपुर
3 राहतगढ़ एस.एच.सी. बटयाबदा रजवांस
4 राहतगढ़ एस.एच.सी. शिकारपुर शिकारपुर
5 राहतगढ़ एस.एच.सी. मीरखेडी मीरखेडी
6 राहतगढ़ एस.एच.सी. हिरनखेड़ा हिरनखेडा
7 राहतगढ़ एस.एच.सी. मानकी सलैया मानकीसलैया
8 राहतगढ़ एस.एच.सी. खैजरामाफी खैजरामाफी
9 राहतगढ़ एस.एच.सी. सीहोरा सुमरेडी
10 राहतगढ़ एस.एच.सी. भैंसा पडारसोई
11 राहतगढ़ एस.एच.सी. पाटन  भापेल
12 राहतगढ़ एस.एच.सी. मरदानपुर  विचपुरी
13 राहतगढ़ एस.एच.सी. नरयावली जेरई
14 राहतगढ़ एस.एच.सी. लुहारी लिहारी
15 राहतगढ़ एस.एच.सी. मैहर  देवरी
16 राहतगढ़ एस.एच.सी. पीपरा बसियागंगे
17 राहतगढ़ एस.एच.सी. मोठी मोठी
18 राहतगढ़ एस.एच.सी. सेमराहाट  इकपनाबसोना
19 राहतगढ़ एस.एच.सी. जरूवाखेड़ा  खैराई
20 राहतगढ़ एस.एच.सी. ईशुरवारा
21 राहतगढ़ एस.एच.सी. जलंधर
22 राहतगढ़ एस.एच.सी. सेमराचरखरा
23 राहतगढ़ एस.एच.सी. खाकरोंन गडरिया ढोगा
24 जैसीनगर हीरापुर
25 जैसीनगर सेवन
26 जैसीनगर तेंदूडाबर
27 जैसीनगर मडखेरा जागीर
28 जैसीनगर बरोदासागर
29 जैसीनगर सोठिया
30 जैसीनगर बांसा
31 जैसीनगर ढकरई
32 जैसीनगर विजौरा
33 जैसीनगर सोमला
34 जैसीनगर जैसीनगर
35 जैसीनगर केवलारी
36 जैसीनगर गेहूरासबुजुर्ग
37 जैसीनगर जेरा
38 शाहगढ़ अमरमऊ
39 शाहगढ़ लुड़यारा
40 शाहगढ़ रामपुर
41 शाहगढ़ तिगौडा
42 शाहगढ़ कानीखेडीकलां
43 शाहगढ़ तारपोह
44 शाहगढ़ जासौडा
45 शाहगढ़ अदावन
46 शाहगढ़ बरायठा
47 शाहगढ़ उजनेठी
48 शाहगढ़ खटौराखुर्द
49 शाहगढ़ पापेट
50 शाहगढ़ बसौना
51 शाहगढ़ मुडारीबुजुर्ग
52 शाहगढ़ बरखेरा
53 शाहगढ़ बमनौरा
54 खुरई भरछा
55 खुरई खिमलासा
56 खुरई पथरिया जेगन
57 खुरई तलापार
58 खुरई नाउखेड़ा
59 खुरई बरोदिया नौनागिर
60 खुरई कठैली
61 खुरई महूनाजाट
62 खुरई करैयागूजर
63 खुरई मगरधा
64 खुरई खैरा
65 खुरई लाखनखेडा
66 खुरई बहरोल
67 खुरई कनउ
68 खुरई सिंगपुर
69 खुरई नारधा
70 खुरई ढिकुआ
71 खुरई चौकापठारी
72 खुरई विनायठा
73 खुरई कौरासा
74 बण्डा भडराना
75 बण्डा बम्होरी ख्ुर्द
76 बण्डा सिंगरावन
77 बण्डा कंदवा
78 बण्डा पिपरिया चमारी
79 बण्डा खोजमपुर
80 बण्डा रीछई सागर
81 बण्डा हनौता उवारी
82 बण्डा नैनधरा
83 बण्डा धबोली
84 बण्डा नाहरमउ
85 देवरी गौरझामर
86 देवरी खामखेड़ा
87 देवरी मुआर खास
88 देवरी समनापुर सेठ
89 देवरी रीछई
90 देवरी सिमरिया (डोभी)
91 देवरी समनापुर साहजू
92 देवरी सिंगपुर गंजन
93 देवरी गुगवारा
94 देवरी पिपरिया नंदे
95 देवरी रसेना
96 देवरी कोपरा
97 देवरी सुना रहली
98 देवरी अनंतपुरा
99 देवरी महाराजपुर
100 मालथौन विसराहा
101 मालथौन हडुआ
102 मालथौन उजनेट
103 मालथौन कोलुआ
104 मालथौन बीजरी
105 मालथौन पथरियाचिंताई
106 मालथौन सागोनी
107 मालथौन नाउढाना
108 केसली ऐक्सीलेंस स्कूल केसली
109 केसली झिरियाअधारपुर
110 केसली पुत्तर्रा
111 केसली गुटोरीपाना
112 केसली बांकौरी
113 केसली सहजपुर
114 केसली नांदिया
115 केसली कुसमी
116 केसली सिंगपुर  
117 केसली अनघौरी
118 केसली नबलपुर
119 केसली जैतपुर
120 केसली देवरी नाहरमउ
121 केसली मोहासा
122 केसली बम्हनी
123 केसली बरकोटीखुर्द
124 केसली थांवरी भिलैया
125 केसली पीएचसी टड़ा
126 केसली थांवरी उमरिया
127 केसली खैरीकलां
128 केसली केवलांरी कलां
129 केसली तूमरी
130 रहली रानीपुरा
131 रहली काछी पिपरिया
132 रहली छिरारी
133 रहली पटना बुजुर्ग
134 रहली पिपरिया गोपाल
135 रहली रोन
136 रहली बेलई
137 शाहपुर ढाना
138 शाहपुर कर्रापुर
139 शाहपुर परसोरिया
140 शाहपुर सानौधा
141 शाहपुर दीपाली
142 बीना बामौरा
143 बीना भानगढ़
144 बीना जोध
145 बीना नौगांव


Share:

जल संरक्षण के कार्यों में ग्रामीण जनों की सहभागिता तय करें : जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री उपाध्याय

 जल संरक्षण के कार्यों में ग्रामीण जनों की सहभागिता तय करें : जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री उपाध्याय

सागर । मध्यप्रदेष जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय ने अटल भू-जल योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में परिषद के जिला एवं विकासखण्ड समन्वयकों को निर्देष दिए कि जल संरक्षण के कार्यों में ग्रामीण जनों की सहभागिता सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि सबसे पहले ग्राम सभा की बैठक में अटल भू-जल योजना जानकारी की दें। ग्रामीण जनों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करें।  लोगों को जल संरक्षण के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराएं।
बैठक में जन अभियान परिषद के महानिदेषक श्री बीआर नायडू, संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, कार्यपालिक निदेषक जन अभियान परिषद श्री धीरेन्द्र कुमार पाण्डे, परियोजना निदेषक डा. जितेन्द्र जैन, टास्क मैनेजर श्री प्रवीण कुमार संभाग समन्वयक श्री दिनेष कुमार और संभाग के सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी तथा छतरपुर जिले के जिला एवं विकासखण्ड समन्वयक मौजूद थे।
श्री विभाष उपाध्याय ने कहा कि चयनित विकासखण्डों में ग्राम पंचायत अंतर्गत अटल भू-जल योजनांतर्गत कार्य किया जाना है। उनकी ग्राम स्तरीय जल सुरक्षा योजना शीघ्रता से तैयार करें। उन्होंने संभागीय समन्वयक को निर्देष दिए कि प्रत्येक सप्ताह कार्यों की वर्चुअली समीक्षा करें।
परिषद के महानिदेषक श्री बीआर नायडू ने कहा कि परिषद द्वारा ग्राम स्तर पर स्वैच्छिक संगठनों एवं सामुदायिक नेतृत्व का नेटवर्क तैयार किया गया। इस नेटवर्क के माध्यम से अटल भू-जल योजना का कार्य प्रभावी रूप से किया जाए। सतही एवं भू-जल  की कमी से निकट भविष्य में उत्पन्न होने वाली विषम स्थिति से निपटने के लिए समय रहते इस दिषा में कार्य किया जाना आवष्यक है। 
बैठक में बताया गया कि भू-जल संकट से प्रभावित सागर संभाग के 6 जिलों के 9 विकासखण्डों की 672 ग्राम पंचायतों में अटल भू-जल योजनांतर्गत जनभागीदारी से भू-जल स्तर बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।
संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला ने कहा कि ग्राम स्तरीय जल सुरक्षा योजना तैयार करने के लिए संबंधित विभागों का सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिन विकासखण्डों का भू-जल योजनांतर्गत चयन किया गया है। वहां जल स्तर बढ़ाने के लिए विकासखण्ड स्तर पर कार्यषालाओं का आयोजन किया जाएगा। कुछ कार्यषालाओं में वे स्वयं भी शामिल होंगे। कार्यषाला में जन अभियान परिषद के साथ कृषि, उद्यानिकी, जल संसाधन आदि विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। डा. जितेन्द्र जैन ने कहा कि कोविड संक्रमण के कारण अपै्रल और मई माह में कार्य प्रभावित हुआ है। अतः सितबंर माह में लक्ष्य के 60 प्रतिषत ग्राम पंचायतों में जल सुरक्षा योजना तैयार कर ली जाए।  शेष 40 प्रतिषत पंचायतों के कार्य सितबंर के बाद किए जाएं।
बैठक में प्रत्येक ग्राम की जल सुरक्षा योजना बनाये जाने के संबंध में पॉवर प्वाईंट प्रेजेंटेषन के माध्यम से शामिल किये जाने वाले विभिन्न बिन्दुओं फसलों, खरीफ, रबी, समर के सिंचाई और जनसंख्या, पशुओं के लिए जल की आवष्यकता, तथा उनके साधन  सतही जल और भू-जल की उपलब्धता पर प्रकाष डाला गया। पन्ना जिले में अजयगढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सिंहपुर में बनाए गए वॉटर सिक्योरिटी का प्रेजेन्टेषन भी किया गया। लोगों के जल संरक्षण के अनुकूल व्यवहार परिवर्तन के लिए प्रेरित करने, फसलों का डायवर्सन पर भी जोर दिया गया। 
Share:

Archive