बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

डॉ वीरेंद्र कुमार के मंत्रीमंडल में शामिल होने पर समर्थकों द्वारा आतिशबाजी

डॉ वीरेंद्र कुमार के मंत्रीमंडल में शामिल होने पर समर्थकों द्वारा आतिशबाजी

सागर . केंद्रीय मंत्रीमंंडल में टीकमगढ़ सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार को शामिल किए जाने पर समर्थकों द्वारा आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया गया.
भगवानगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष मधुकांत शाह, आलोक अग्रवाल, राजकमल केशरवानी, मनोज डेंगरे, संजय अग्रवाल, श्याम सुंदर मिश्रा, सौरभ अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, कौशल यादव, बलवंत राठौर, निखित केशरवानी, पंकज केशरवानी, विनोद गौर, जवाहरलाल साहू द्वारा डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आतिशबाजी की और मिष्ठान वितरण किया. 
मालूम हो कि डॉ कुमार 1996 से 2003 तक चार बार लगातार सागर संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गए. उसके पश्चात 2009 से टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार के सांसद है. भाजपानीत केंद्र सरकार के प्रथम कार्यकाल में भी डॉ कुमार केंद्र सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री रहे. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव के पश्चात प्रोटेम स्पीकर बनाए गए.  

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

 
Share:

मुनि संघ का वर्षाकालीन चार्तुमास होगा मोराजी में ★ मुनिश्री सुप्रभ सागर महाराज एवं प्रणत सागर महाराज की नगर में आगवानी

मुनि संघ का वर्षाकालीन चार्तुमास होगा मोराजी में
★ मुनिश्री सुप्रभ सागर महाराज एवं प्रणत सागर महाराज की नगर में आगवानी


सागर । आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री सुप्रभसागर महाराज एवं मुनिश्री प्रणत सागर महाराज का वर्षाकालीन चार्तुमास इस वर्ष वर्णी भवन मोराजी में होने जा रहा है. आज बुधवार की सुबह भगवानगंज से मुनि संघ की आगवानी जैन समाज द्वारा की गई. 
  अप्सरा टॉकीज के पास वर्णी भवन मोराजी ट्रस्ट कमेटी के मंत्री प्रो. केके सराफ और धर्म प्रभावना समिति के डॉ मुकेश जैन सहित जैन समाज द्वारा मुनि संघ की आगवानी की गई. जहाँ से मुनिश्री वर्णी कॉलोनी स्थित चंद्रप्रभ जैन मंदिर के दर्शन करते हुए कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर पहुुंचे जहाँ पर मुनि संघ को संतोष जैन घड़ी, शीलचंद जैन सुपारी, राकेश जैन चच्चा जी, सुनील जैन पड़वार, मनोज बंगेला, अभय जैन, राजकुमार पड़ेले, श्रेयांश जैन  सहित महिला मंडल की सदस्यों द्वारा आगवानी की गई. मंदिर के सामने रंगोली सजाई गई. कमेटी के सदस्यों द्वारा मुनिश्री का पाद प्रच्छाल्लन कर आरती उतारी गई. वर्णी भवन मोराजी का आदिनाथ सेवादल मुनि संघ की आगवानी में शामिल हुआ.
Share:

लाख बंजारा झील का सीमांकन 7 जुलाई से, NGT के आदेश के चलते

लाख बंजारा झील का सीमांकन कार्य 7 जुलाई से, NGT के आदेश के चलते

सागर ।नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सेंट्रल जोन बैंच भोपाल के आवेदन पत्र कमांक - 43/2020 ( सीजेड) आवेदिका जया ठाकुर वि. म.प्र. शासन में पारित आदेश दिनांक 17 जून 2021 के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से समिति गठित कर निम्नानुसार क्षेत्र का सर्वेक्षण, सीमांकन करने, झील, जल निकाय के उपलब्ध सबसे पुराने रिकार्ड के आधार पर वास्तविक माप का सीमांकन करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही अतिक्रमण के तहत् वास्तविक क्षेत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया है । सीमांकन में कई बड़े दिग्गजो के मकान में तालाब में बने है। लम्बे समय से इनको हटाने की बात चल रही है। 



 आदेश के पालन में कलेक्टर सागर के आदेश 25 जून 2021 के द्वारा लाख बंजारा झील ( सागर तालाब ) का टी0एस0एम0 मशीन से सीमांकन कर नक्शा सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु अधिकारियों और कर्मचारियों का दल गठन किया गया है।
नजूल अधिकारी सागर श्री आदित्य शर्मा ने बताया कि गठित दल द्वारा सीमांकन का कार्य 7 जुलाई से कार्य समाप्ति तक किया जावेगा । अतः सार्वजनिक रूप से सूचित किया गया है कि लाख बंजारा झील (सागर तालाब) के समीप बने भूमि, भूखंडो में काबिज या निवासरत या हितबद्व पक्षकार सीमांकन के समय उपस्थित रहकर सीमांकन में सहयोग करें एवं अपने अपने स्वत्व संबंधी दस्तावेजों की छायाप्रति सीमांकन दल के अधिकारी और कर्मचारियों को प्रस्तुत कर सकते है। सूचना उपरांत अनुपस्थिति की दशा में एक पक्षीय सीमांकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जावेगा ।   

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

मोहन अग्रवाल बने म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष

मोहन अग्रवाल बने म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष


सागर ।  म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी की अनुशंसा व प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द सिंह भदौरिया की सहमति से प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शर्मा ने मोहन अग्रवाल को म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ का सागर संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया है | 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

प्रो विमल जैन के निधन पर कलेक्टर ने शोक व्यक्त किया

प्रो विमल जैन के निधन पर कलेक्टर ने शोक व्यक्त किया

सागर। डॉ हरिसिंह गौर विवि के कॉमर्स विभाग के पूर्व प्रो डॉ विमल कुमार जैन के निधन पर कलेक्टर दीपक सिंह ने शोक सवेदना व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रो जैन और उनके परिवार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय पहल की है। अति शिक्षित परिवार उन्होंने बनाया। उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है।

 पदमाकर कालोनी निवासी डा हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर  बी.के. जैन का रविवार को निधन हो गयाथा। . वे 75 वर्ष के थे. प्रो. जैन अपने पीछे पत्नी श्रीमती विमला जैन, डा. संजीव सराफ ( बी एच यू) डा विवेक सराफ सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. आज रजाखेड़ी मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार हुआ। यह बता दे प्रो जैन के बेटे बहू, बेटी दामाद सभी पीएचडी है और एक से अधिक डिग्रियां ली है। उनका परिवार इस मामले में देश के गिनेचुने परिवारों में आता है। 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

वैक्सीन की कमी से वैक्सीनेशन महाभियान का बना मजाक

वैक्सीन की कमी से वैक्सीनेशन महाभियान का बना मजाक


सागर।  चमेली चौक स्कूल के वैक्सीनेशन केन्द्र पर कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगना था लेकिन वहां मात्र 60 डोज ही आये जो मात्र 30 मिनिट में लग गये। 
अन्य लोग जो वैक्सीन लगवाने आये वो निराश हो गये जैसे ही सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे को बात का पता चला वो वैक्सीनेशन केन्द्र पर पहुंचे वहां लोगो से चर्चा करके और वैक्सीन प्रभारी और जिला वैक्सीन प्रभारी से चर्चा करके लोगो को संतुष्ठ किया।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

Archive