बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

नवगठित "सामाजिक महापरिवर्तन गठबंधन" के बैनर तले, पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के प्रमुख सामाजिक संगठनो की बैठक तथा कार्यशाला आयोजित

नवगठित "सामाजिक महापरिवर्तन गठबंधन" के बैनर तले, पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के प्रमुख सामाजिक संगठनो की बैठक तथा कार्यशाला आयोजित



★ पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री वी॰ ईश्वरैया तथा इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति श्री वीरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व मे दिल्ली स्थित आंध्रप्रदेश भवन मे दो दिवसी कार्य शाला का आयोजन सम्पन्न 

★ देश के 17 राज्यो से 53 सामाजिक संघठनो ने भाग लिया कार्यशाला मे 

★ मध्य प्रदेश से ओबीसी एडवोकेट्स वेल्फेयर एसोसिएशन सहित पाँच सामाजिक संघठनों ने लिया भाग  

★ सभी संघठनो ने नौ मुद्दो पर SRA के नेतृत्व मे सम्पूर्ण देश मे जनमत बनाने का लिया संकल्प 


नईदिल्ली । नवगठित "सामाजिक क्रांति गठबंधन" SRA के राष्ट्रीय संयोजक तेलंगाना के सेवा निवृत मुख्य न्यायमूर्ति एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यकक्ष श्री वी ईश्वरैया एवं  इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवा निवृत न्यायमूर्ति श्री वीरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व मे आंध्रप्रदेश भवन नई दिल्ली मे पिछड़ा वर्ग एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक धार्मिक बीसी के प्रमुख नेताओं एवं प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक एवं कार्यशाला  आंध्र प्रदेश भवन, अशोक रोड, नई दिल्ली में आयोजित की हुई।  बैठक में भारतवर्ष के कौने – कौने से पचास (50) से अधिक सामाजिक  संगठनों ने भाग लिया,  बैठक में सर्वसम्मति से देश की प्रगति और विकास के लिए पिछड़े वर्ग को संविधान के सामाजिक न्याय दृष्टिकोण के अनुसार न्याय दिला कर  एक उपयुक्त और संयुक्त कार्य योजना को अंतिम रूप देने का संकल्प लिया गया |


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


आयोजित एसआरए की बैठक में निम्नलिखित मुख्य मांगों का प्रस्ताव पारित किया गया:- (1) 2021 की जातिवार जनगणना की जाए तथा  2011 की सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के डाटा तत्काल प्रकाशित किए  जाए।  (2) NEET परीक्षा 2020-21 मे तथा  शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में ओबीसी  को 27% आरक्षण दिया जाए (3) न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देने के लिए एक केंद्रीय कानून बनाया जाए और किसानों के लिए राष्ट्रीय आयोग के गठन के लिए एक कानून अधिनियमित किया जाए (4) के॰जी॰ से पीजी तक सभी शैक्षिक संस्थानों में मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए और जिनकी आय इनकम टैक्स की सीमा से कम है उन सभी के लिए स्वस्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए एक अधिनियम बनाया जाए।  (5) प्रशासन, कार्यपालिका, विधायिका के सभी अंगों में आरक्षण प्रदान किया जाए और न्यायपालिका, निजी क्षेत्र में पिछड़े वर्गों के लिए उनकी जनसंख्या के अनुपात में वर्गईकर्ण के अनुरूप न्यायपूर्ण प्रतिनिधित्व  प्रदान किया जाए ! तथा संविधान के  अनुच्छेद 243-डी(6) और 243- में संशोधन किया जाकर ओबीसी को उनकी जनसंख्या के अनुपात में स्थानीय निकायों में आरक्षण प्रदान किया जाए ! (6) सभी प्रकार की  भर्तियों में साक्षात्कार समाप्त किया जाए तथा आउट सोर्सिंग, लेटरल एंट्री और अनुबंध के आधार पर रोजगार मे पिछड़े वर्ग को आनुपातिक प्रतिनिधित्व दिया जाए तथा कार्यरत,  पिछड़े वर्गों  के बेरोजगार युवाओं के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए । (7)  ओबीसी को आबादी के अनुपात में बजट आवंटित किया जाए तथा  ओबीसी मंत्रालय की स्थापना की जाए तथा देश के समस्त पिछड़ा वर्ग आयोगो को संवैधानिक दर्जा दिया जाए | (8) संघ लोक सेवा आयोग की तरह सभी न्यायिक अधिकारीयों की भर्ती के लिए राष्ट्रीय न्यायिक आयोग की स्थापना की जाए । (9) ईडब्ल्यूएस EWS आरक्षण गरीब लोगों (BPL) को बिना किसी जातिगत भेदभाव के प्रदान किया जाए, पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल किया जाए ।
उपरोक्त समस्त मांगो का ज्ञापन भारत सरकार सहित बिभिन्न मंत्रालयों को एसआरए द्वारा प्रेषित किए गए है उक्त मांगो को निर्धारित समय सीमा 31/8/2021 तक पूरा नही करने पर सामाजिक महा परिवर्तन गठबंधन (SRA) द्वारा चरणवद्ध सम्पूर्ण देश मे जन जागरण  रथ यात्रा प्रारम्भ कर सामाजिक एवं राजनैतिक परिवर्तन की मुहिम प्रारम्भ की जाएगी !     
               
          ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

मध्य भारत के भूले-बिसरे स्वतंत्रता सेनानी’ पर वेबीनार ★ हिन्द फौज के सिपाहियों को नेहरू ने स्वाधीनता सेनानी नहीं माना- जयंत वर्मा

'मध्य भारत के भूले-बिसरे स्वतंत्रता सेनानी' पर वेबीनार

★ हिन्द फौज के सिपाहियों को नेहरू  ने स्वाधीनता सेनानी नहीं माना- जयंत वर्मा


महू (इंदौर) । 'भारतीय स्वाधीनता संग्राम जनजातीय समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा । आम आदमी के साथ किसानों और मालगुजारों ने आगे बढक़र लड़ाई लड़ी' । यह बात वरिष्ठ इतिहासकार श्री जयंत वर्मा ने कही । श्री वर्मा डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू एवं हेरिटेज सोसायटी पटना के संयुक्त तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 'मध्य भारत के भूले-बिसरे स्वतंत्रता सेनानी' विषय पर मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्वाधीनता संग्राम में उन तमाम लोगों का स्मरण किया जिन्हें समय के साथ विस्मृत करने की कोशिश की गई है तो उन सभी का भी स्मरण किया जिनके बिना भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास अधूरा है। अनेक अनुछूये संदर्भों का उल्लेख करते हुए इतिहासकार श्री वर्मा ने बताया कि कैसे अंग्रेजी शासन के साथ मिलकर विश्वासघात किया गया था और हमारे नायकों को अंग्रेजों के दमन का शिकार होना पड़ा था। सुभाष बाबू के आजाद हिन्द फौज के असंख्य लोगों ने देश की स्वाधीनता संग्राम में प्राणों की आहुति दी। लेकिन नेहरू ने इन्हें स्वाधीनता सैनिक मानने से इंकार कर दिया ।  
इतिहासकार श्री वर्मा ने सशस्त्र विद्रोह, मुक्ति संग्राम और बुंदेला विद्रोह के साथ अनेक विद्रोह का विस्तार से उल्लेख करते हुए ऐसे प्रसंगों से परिचित कराया जिनके बारे में कभी सुना नहीं गया था।   अंग्रेजों के साथ मिलकर विश्वासघात करने के दो बड़े प्रसंग का उल्लेख उन्होंने किया जिसमें साथी के विश्वासघात के कारण जनजातीय समाज के एक बड़े लडैया भीमा नायक को अंग्रेजों ने बंदी बना लिया था।   भीमा नायक अंग्रेजों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन चुके थे।   एक अन्य घटना राजा हिरदेशाह के बारे में भी बताया कि वे भी विश्वासघात के शिकार हुए थे।   असंख्य वीर जवानों के नामों का उल्लेख करते हुए श्री वर्मा ने बताया कि रघुनाथ शाह और शंकर शाह, दोनों पिता पुत्र थे और अंग्रेजों ने उन्हें तोप में बांधकर उड़ा दिया था।   मौत की सजा पहले उन्होंने कहा कि उनके बच्चे (प्रजा) सुरक्षित रहें और अंग्रेजी शासन का अंत कर सकें।  अझमेरा के बख्तावर, खाज्या नायक और ट्ंटया भील की वीरता का उल्लेख करते हुए कहा कि इन लोगों ने अंग्रेजी शासन को चैन से बैठने नहीं दिया।   स्वाधीनता संग्राम में केवल पुरुषों का योगदान नहीं रहा, महिलाओं ने भी बढ़-चढक़र हिस्सेदारी की।   इस संदर्भ में उन्होंने रामगढ़ की रानी अवंतिबाई का उल्लेख करते हुए उनकी वीरता की कहानी को सप्रसंग सुनाया।  
सुपरिचित साहित्यकार प्रेमचंद के नाती एवं इतिहासकार श्री जयंत वर्मा ने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि स्वाधीनता संग्राम का इतिहास दोषपूर्ण लिखा गया है ताकि भारत के युवा उनसे अपरिचित रहें । अब समय आ गया है कि इतिहास का पुनरावलोकन किया जाए और स्वाधीनता संग्राम के इतिहास को पुन: लिखा जाए ।   श्री वर्मा ने कहा कि अनेक शहीदों के परिवार गुमनामी के शिकार हैं और उनके पास दो वक्त की रोटी का भी इंतजाम नहीं है। ऐसे परिवारों को तलाश कर उनका सम्मान किया जाना चाहिए। जबलपुर में कांग्रेस के अधिवेशन में सुभाषचंद्र बोस के अध्यक्ष पद पर जीत जाने के बाद गांधी और नेहरू के साथ असहमति के कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सुभाषचंद्र बोस ने आजाद हिन्द फौज का गठन किया। आजाद हिन्द फौज के असंख्य लोगों ने देश की स्वाधीनता संग्राम में प्राणों की आहुति दी। लेकिन नेहरू ने इन्हें स्वाधीनता सैनिक मानने से इंकार कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने अतिथि वक्ता श्री वर्मा का स्वागत किया और विनम्रता के साथ उनका परिचय दिया। वेबीनार का संचालन डॉ. कृष्णा सिन्हा ने किया तथा आभार योगिक साइंस विभाग के  डॉ. अजय  दुबे माना। कार्यक्रम के सह-संयोजक हेरिटेज सोयायटी के महानिदेशक श्री अनंताशुतोष द्विवेदी ने विषय के बारे में जानकारी दी एवं विशेष वक्ता श्री जयंत वर्मा का स्वागत किया। वेबीनार के सफल संचालन के लिए डीन डॉ. डीके वर्मा एवं रजिस्ट्रार श्री अजय वर्मा के साथ विश्वविद्यालय परिवार का सहयोग रहा।
Share:

वन्दे मातरम् आयोध्यावासी सोनी नवयुवक मंडल का गठन

वन्दे मातरम् आयोध्यावासी सोनी नवयुवक मंडल  का गठन

सागर। श्री अयोध्यावासी सोनी समाज सागर  के अध्यक्ष श्री कमलेश सोनी
मंत्री श्री अशोक बरेला कोषाध्यक्ष श्री संतोष सोनी ( ढ़ाने वाले ) व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा  एवं सामाज के वरिष्ठजनों की सन्निधि में  देव श्री धनुषधारी मंदिर धर्मशाला में एक बैठक हुई संपन्न जिसमे युवाओं को सामाजिक सेवाओं से जोड़ने व सामाजिक एकता में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु वन्दे मातरम् आयोध्यावासी सोनी नवयुवक मंडल  नाम से एक समिति गठित की जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुम्मी सराफ( पीपल वाले ,कार्यकारी अध्यक्ष शेलेन्द्र सोनी(ढाने वाले) मंत्री,,दीपक सोनी (बरेला), आकाश सोनी( टौरी वाले कोषाध्यक्ष , पप्पू सोनी (अम्बा ज्वेलर्स),जग्गू सोनी(मऊ वाले) वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सोनी(पटेरा वाले) 
रामजी सोनी ( धर्मकांटा ) एवं राम जी सोनी बरेला को बनाया गया है ।आगामी बैठक में समिति का विस्तार एवं सभी युवा पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह श्री भगवान दास जी मुखिया एवं  समाज के सभी वरिष्ठजनों की सन्निधि में  किया जायेगा । 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

SAGAR : दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा

SAGAR : दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा

सागर। न्यायालय- श्रीमान अनिल  चौहान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश, बीना जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी पप्पू पिता नन्ना चढ़ार उम्र 40 साल निवासी थाना भानगढ़, तहसील बीना, जिला सागर को धारा 376(1) भादवि में दोषी पाते हुए 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 5000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। राज्य शासन की ओर से अपर/विशेष लोक अभियोजक डी. के. मालवीय  ने शासन का पक्ष रखा। 
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.08.2018 को फरियादिया अपने खेत पर घास काटने के लिए गई थी तभी आरोपी पप्पू आया और उसने उसकी आंखें बंद कर दी और महिला के साथ दुष्कर्म करने लगा। फरियादिया की  चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में काम करने वाले व्यक्ति को आते देख आरोपी वहां से भाग गया। उक्त घटना के बारे में पीड़ित महिला ने अपने पति को बताया और अपने पति के साथ थाना भानगढ़ उपस्थित होकर लेखीय आवेदन प्रस्तुत किया। उक्त आवेदन के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी पप्पू चढ़ार को गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में परीक्षण के दौरान अभियोजन अधिकारी ने 12 अभियोजन साक्षियों की साक्ष्य कराई एवं महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत कियें एवं प्रकरण के अभियुक्त को धारा 376(1) भादवि के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित किया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर पप्पू पिता नन्ना चढ़ार उम्र 40 साल निवासी थाना भानगढ़, तहसील बीना, जिला सागर को धारा 376(1) भादवि में दोषी पाते हुए 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 5000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।


Share:

पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की मांग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन, सागर के कई नेता हुए शामिल

पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की मांग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन, सागर के कई नेता हुए शामिल



भोपाल। पिछड़ा वर्ग की मांगों को लेकर भोपाल में जोरदार प्रदर्शन हुआ। इसमे सागर के भी कई नेताओं ने ह8स्सा लिया । इनकी गिरफ्तारी भी हुई। पिछडा वर्ग महासभा के संयोजक रमाकांत यादव ने कहा कि शिवराज सरकार को सरकारी नौकरीयो मे 27%आरक्षण देना होगा और जनगणना मे जाति कालम जोडे जाने की लडाई जारी रहेगी । सभी चुनावो मे पिछडो की जनगणना अनुरूप टिकिटो का वितरण करना होगा अन्यथा सरकार की कुर्सी निश्चित रूप से जायेगी।
पिछडा वर्ग महासभा के भोपाल मे प्रदर्शन मे रमाकांत यादव,रवि सोनी प्रहलाद पटेल, घनश्याम पटेल राजूयादव सहित  हजारो साथियो को गिरफ्तार किया गया ।
पिछडा वर्ग महासभा के आव्हान पर आज भोपाल में मुख्यमंत्री का घेराव करने पहुंचे प्रदेश भर से पिछडा वर्ग के  समाजो के व्यक्तियो को अंबेडकर पार्क के यहा रोक रखा और यहां जोरदार प्रदर्शन किया गया और यही से हजारो पिछडा वर्ग के व्यक्तियो को गिरफ्तार कर भोपाल के विभिन्न थानो और केन्द्रीय जेल भेजा गया ।  इस अवसर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल  जगदीश यादव राजेन्द्र कुमार जायसवाल आनंद शंखनाद धर्मेन्द्र पटेल सुखराम धाकड  पुष्पेन्द्र यादव राहुल मीरा यादव नीरज पाल जसवंत सिह आदि सभी मौजूद थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

हड़ताली पंचायत सचिव, जीआरएस के कार्य पर वापस नहीं लौटने पर वित्तीय अधिकार लिए जाएंगे वापस : कलेक्टर


हड़ताली पंचायत सचिव, जीआरएस के कार्य पर वापस नहीं लौटने पर वित्तीय अधिकार लिए जाएंगे वापस :  कलेक्टर
 

सागर ।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की मंगलवार को समीक्षा की। बैठक में उन्होंने पंचायत सचिवों एवं जीआरएस की हड़ताल के कारण प्रभावित हो रहे कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा  कि ऐसे सभी पंचायत सचिव तथा जीआरएस जो कार्य पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं उनके वित्तीय अधिकार वापस लिए जाएंगे। साथ ही हड़ताल के कारण प्रभावित हो रहे कार्यों का दायित्व अन्य अधिकारियों को सौंपा जाए।

उन्होंने कहा कि, सामान्य प्रशासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि, हड़ताल अवैध है। अतः इस प्रकार कार्य के प्रति लापरवाही बरतना गलत है। उन्होंने समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, वे अनुपस्थित पंचायत सचिव और जीआरएस के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैतनिक अवकाश का आदेश जारी करें। इसी प्रकार पटवारी के अनुपस्थित होने पर आर आई अथवा नायब तहसीलदार के द्वारा संबंधित कार्य किया जाये।

उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी/ कर्मचारी की अनुपस्थिति के कारण शासकीय कार्यों की गति धीमी नहीं पड़नी चाहिए। जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिलना अत्यावश्यक है। अतः यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी परिस्थिति में कार्य प्रभावित न हो। 
---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

पानी की समस्या से जूझ रही महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर फोड़े मटके, नरयावली के भैंसा पंचायत का मामला

पानी की समस्या से जूझ रही महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर फोड़े मटके, नरयावली के भैंसा पंचायत का मामला

★ जमकर नारेबाजी कर नगर दंडाधिकारी को  सौंपा ज्ञापन।

सागर ।  नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसा में वर्षों से गहराई पीने के पानी समस्या व  अन्य बुनियादी समस्याओं से जूझ रही महिलाओं ने कलेक्ट्रेट के गेट पर मटके फोड़ कर जमकर नारेबाजी कर विभिन्न मांगों का ज्ञापन नगर दंडाधिकारी श्री सी.एल वर्मा को सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के तत्वाधान में नगर दण्डाधिकारी को सौंपें ज्ञापन में कहा गया कि ग्राम पंचायत भैंसा में विगत 2 वर्ष पूर्व पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था किन्तु आज दिनांक तक ग्रामीणों को पीने का पानी नही मिल सका हैं । जिससे पीने के पानी के संकट से ग्रामीण जूझ रहे हैं।  ग्राम पंचायत भैंसा से लगे विट्ठल नगर वार्ड से राजघाट की पाइप लाइन को भैंसा की पानी की टंकी से जोड़ा जाए तथा भैंसा पहाड़ी पर जो नल जल योजना संचालित है उक्त स्थान पर नवीन पानी की टंकी का निर्माण कराया जाए।तथा  विद्युत मंडल द्वारा ग्राम पंचायत वासियों को मनगढ़ंत एवं आंकलित खपत के बिजली बिल दिए जाकर जबरिया वसूल की जा रही है जिसे तत्काल रोका जा कर शिविर के माध्यम से बढ़े हुए बिजली बिलों का निराकरण कराया जाए साथ ही ग्राम पंचायत के गरीबी रेखा, अति गरीबी रेखा के साथ-साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्रता रखने वाले विभिन्न श्रेणियों के अनेकों परिवारों की  पिछले कई महीनों से राशन पर्चियां बंद होने तथा बिना किसी कारण गरीबी रेखा की सूची से नाम काटे जाने से अनेकों परिवार खाद्यान्न से वंचित हो रहे हैं। जिनकी राशन पर्चियां तत्काल चालू की जाकर खाद्यान्न का वितरण कराया जाए एवं ग्राम पंचायत भैंसा से विट्ठल नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय रहवासियों को आवागमन में अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है अतः उक्त पुलिया का तत्काल निर्माण कराये जाने के साथ साथ ग्राम पंचायत के अधिकांश मार्ग कच्चे पड़े हैं और नालियों का निर्माण भी पूर्ण रूप से नहीं कराया गया है जिस कारण राहगीरों को अनेकों कठिनाइयों का सामना करने के साथ-साथ पानी के जमा होने से बीमारियों का खतरा भी उत्पन्न हो रहा है। कच्ची पड़ी सड़कों व नालियों का निर्माण कराया जा कर कीटनाशक आदि दवाओं का छिड़काव कराया जावे। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्री सुनील जैन, जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन, वरिष्ठ सेवादल नेता विजय साहू, राकेश राय, अशरफ खान, एम.आई खान, हरप्रसाद अहिरवार, गोलू पटेल, जितेंद्र अहिरवार, तुलसीराम, सोबत अहिरवार, नियाज अहमद, मुन्नी बाई, नसीम बाई, पानबाई, अन्नो बाई, सावित्री बाल्मीकि, मुन्नी राठौर, रूपरानी, अजीत सिंह, निशांत आठया, पीतम रजक, अफजल खान, खिलान सिंह, जीवन, विठ्ठल, मोहम्मद समीर सहित ग्रामीण एवं कांग्रेस जन मौजूद थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

काँग्रेसजनो ने साइकिलें चलाकर पेट्रोल, डीजल की मूल्यवृद्धि व मंहगाई के खिलाफ जताया विरोध

काँग्रेसजनो ने साइकिलें चलाकर पेट्रोल, डीजल की मूल्यवृद्धि व मंहगाई के खिलाफ जताया विरोध

सागर  ।  भाजपा सरकार में पेट्रोल, डीजल के दामों में लगातार की जा रही वृद्धि तथा आसमान छू रही महंगाई के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के तत्वाधान में कांग्रेसजनो ने स्थानीय भैंसा बायपास पर जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन के नेतृत्व में साईकिलों से निकलकर जमकर नारेवाजी करते हुये  डीजल, पेट्रोल आदि की मूल्य वृद्धि वापिस लेने व मंहगाई पर नियंत्रण करने की पुरजोर माँग उठाई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ सेवादल नेता विजय साहू, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, एम.आई.खान, हरप्रसाद अहिरवार ,बलराम साहू, मुकेश खटीक, सुरेन्द्र करोसिया,संदीप चौधरी, जित्तू अहिरवार, गोलू पटैल, केशव सेन आदि काँग्रेसजन मोजूद थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

श्री बाबूराव जी पिम्पलापुरे का शिक्षा व समाजसेवा क़े क्षेत्र में अविस्मणीय योगदान : प्राचार्य सुधीर रोहण

श्री बाबूराव जी पिम्पलापुरे  का शिक्षा  व समाजसेवा क़े क्षेत्र में अविस्मणीय योगदान  : प्राचार्य सुधीर रोहण

सागर । .आर. माडल बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला सागर में  प्रख्यात समाजसेवी, बीड़ी उधोगपति  एवं विद्या प्रसारणी सभा सागर के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्री बाबू राव जी पिंपलापुरे जयंती एवं  शाला के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शाला परिवार द्वारा बायलाॅजी कक्षा में संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम का षुभारंभ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ तत्पष्चात श्री बाबू राव जी के चित्र पर समस्त शेक्षणिक अषैक्षणिक कर्मचारियों ने माल्यार्पण किया। षाला के शिक्षकों द्वारा बाबू राव जी को स्मरण करते हुये उनके जीवन एवं सिद्धांतों पर चर्चा की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला के प्राचार्य सुधीर कुमार रोहण ने की।  मुख्य अतिथि के रूप् में वरिश्ठ षिक्षक एस.एम औदिच्य उपस्थित थे,। विषिश्ठ अतिथि के रूप में शिक्षका  श्रीमति अनिता शुक्ला मंचासीन थी। 
अध्यक्षता कर रहे, प्राचार्य श्री रोहन  ने कहा की बाबू राव जी का व्यक्तित्व अमूल्य अद्वितीय था, वे समय के पावंद थे, बाबू राव जी जीवटता एवं कर्मठता की मिषाल थे। शिक्षा के क्षेत्र में उनका अविस्मणीय योगदान रहा है, वे अपने कार्यों के द्वारा आज भी लोगों के हृदय में जीवित है। कार्यक्रम का मंच संचालन एन.सी.सी. अधिकारी राजेन्द्र कुमार सेन द्वारा किया तथा मंच की सजावट डाॅ. अरूण कुमार सोनी द्वारा की गई।
इस अवसर पर यू के नागाच्र्य एन पी सकवार रविन्द्र तिवारी खेमचंद अहिरवार योगेष घोशी अतिम श्रीवास षत्रुघन सिंह ठाकुर राजेन्द्र कुमार सेन गजराज सिंह महेष पटेल चिन्तामन पटेल सौरभ सेन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का आभर प्रदर्षन डाॅ. अरूण कुमार सोनी ने माना।
                         
---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

           
Share:

एक हजार मीट्रिक टन का ऑक्सीजन प्लांट जिला चिकित्सालय में हुआ फिट

एक हजार मीट्रिक टन का ऑक्सीजन प्लांट जिला चिकित्सालय में हुआ फिट

सागर । कोरोना संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय में 1000 मीट्रिक टन प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए थे। 1000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्लांट से जिला चिकित्सालय के वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6 एवं बच्चों के आईसीयू में पलंगों तक ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी।
जिला चिकित्सालय में शनिवार को हजीरा सूरत गुजरात से ऑक्सीजन प्लांट लेकर चले ट्रक चालक श्री रवि कुमार ने बताया कि हजीरा सूरत गुजरात से सागर तक का सफर एक हजार किलोमीटर से अधिक का था जो 3 दिन में पूरा किया गया। ऑक्सीजन प्लांट आते ही कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि इसको तीन दिवस में फिट किया जाए और जिला चिकित्सालय के वार्डों के पलंग तक ऑक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिसके तहत आज यह प्लांट, स्थल पर फिट किया गया।
 कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि यह ऑक्सीजन प्लांट, प्लांट स्थल पर फिट कर दिया गया है और शीघ्र ही यह अपना कार्य करना प्रारंभ कर देगा। जिससे जिला चिकित्सालय की वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6 एवं बच्चों के बेड पलंग पर ऑक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से उपलब्ध हो सकेगी।
एनएचएआई इंजीनियर श्री सुनील शर्मा ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट श्री पप्पू चतुर्वेदी द्वारा समय सीमा में तैयार किया गया है। कलेक्टर से दीपक सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय की ऑक्सीजन प्लांट के लिए डॉ अभिषेक ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं रात की निगरानी के लिए श्री संतोष को सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नियुक्त किया गया है। 
Share:

Archive