बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर जिले में पहुँचा खेल साक्षरता प्रसार वाहन , खेलो के प्रति उत्साह जगाने

सागर जिले में पहुँचा खेल साक्षरता प्रसार वाहन , खेलो के प्रति उत्साह जगाने

सागर। खेल साक्षरता प्रसार वाहन जिले के मालथौन गांव पहुँचा। इस गाँव में भारी तादाद में ग्रामीण बच्चे, महिला और पुरूष के साथ-साथ ग्राम प्रधान भी उत्सुकता से इस खेल साक्षरता वाहन को देखने पहुँचे। इस वाहन में लगी बड़ी एलसीडी स्क्रीन पर दर्शकों को खेल के ऊपर बनी 3 डाक्यूमेंटी फिल्म दिखाई। साथ ही साथ हमारी संस्था 'स्पोर्ट्स : ए वे ऑफ लाइफ' के अध्यक्ष डॉ0 कनिष्क पाण्डेय ने इन ग्रामीणों को वीडियों कांन्फ्रेंसिंग के जरिये सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने इन बच्चों को ओलम्पिक खेलों के बारे में तो बताया ही, साथ ही साथ उन्हें खेलोन्मुख करने के लिए प्रोत्साहित भी किया तथा उनके गाँव अपने का वायदा भी किया। यह भी आश्वस्त किया कि उनके गाँव के लिए प्रशासन से खेल मैदान उपलब्ध कराने का अनुरोध करेंगे और खेल उपकरण भी उपलब्ध कराने का प्रयत्न करेंगे। इसके साथ ही श्री पाण्डेय ने हर उम्र के लोगों को खेलने का आह्वान किया और खेल को सिर्फ मेडल जीतने के नजरिये से ना देखने का आग्रह किया। खेल को एक मनोरंजन के रूप में तथा शारीरिक व्यायाम जिससे कि वो स्वस्थ रह सकें तथा चरित्र निर्माण के स्त्रोत के रूप में देखने का आग्रह किया।

यह खेल साक्षरता प्रसार वाहन को एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन कर 15 अर्जुन पुरस्कार विजेताओं के द्वारा गाजियाबाद में 9 जुलाई को भारत यात्रा के लिए रवाना किया गया है। इस यात्रा के दौरान जहाँ इस गांव मालथौन में पहुँचने के उपरान्त खेल के ऊपर बनी वीडियों प्रदर्शित करने के साथ-साथ बच्चों को खेल पुस्तिकाऐं खेल प्रवेशिका, नो स्पोर्ट्स तथा खेल वर्णमाला पर बना कलेण्डर बच्चों के बीच वितरित किया गया। बच्चों के हाथ जैसे ही यह पुस्तिका लगी तो वो खुशी-खुशी इस खेल वर्णमाला को पढ़ते देखे गये तथा कई बच्चे तो इस वाहन के समीप ही खेलने लगे।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने 'स्पोर्ट्स : ए वे ऑफ लाइफ' के अध्यक्ष डॉ0 कनिष्क पाण्डेय को खेल साक्षरता मुहिम को शुरू करने पर साधुवाद दिया तथा उनके खेल साक्षरता मिशन से जुड़कर सभी ग्रामीणों के बीच खासकर बच्चों को खेल के लिए प्रोत्साहित करने का आश्वासन दिया।सागर जिले के कलेक्टर श्री दीपक सिंह को खेल के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए इन मांगों का ज्ञापन दिया गया।
आज जब पूरा विश्व ओलम्पिक खेलों के जश्न में डूबा हुआ है, वहीं ''स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाईफ'' एन0जी0ओ0 ओलम्पिक से सम्बन्धित खेलों को भारत के गांव-गांव तक पहुंचाने की मुहिम में जुटा हुआ है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


खेल साक्षरता प्रसार वाहन इस दिशा में एक पहल है जोकि गाजियाबाद से दिनांक 9 जुलाई से शुरू होकर प्रदेश के सैंकड़ों गांवों, दर्जनों कस्बों और कई जिलों में होते हुये प्रथम चरण में अपनी यात्रा का समापन लखनऊ में मध्यप्रदेश की यात्रा पर बढ़ रहा है। इस संस्था के साथ देश के विख्यात अर्जुन पुरस्कार विजेता, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता, खेल रत्न पुरस्कार विजेता और कई पूर्व ओलम्पियंस जुड़े हुये हैं, जिनमें श्री जफर इकबाल, श्री गोपाल सैनी, श्री देवेन्द्र झाझाड़िया तथा हॉकी के महान खिलाड़ी स्व0 मेजर ध्यानचन्द जी के सुपुत्र श्री अशोक ध्यानचन्द ओलम्पियन आदि हैं। गाजियाबाद में इस यात्रा की शुरूआत देश के इन्हीं प्रख्यात खिलाड़ियों द्वारा 9 जुलाई,2021 को की गई।

ज्ञातव्य है कि ''स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाईफ'' एन0जी0ओ0 सन् 2017 से देश में खेल को बढ़ावा देने के लिये खेल साक्षरता अभियान चला रही है। संस्था के अध्यक्ष डा0 कनिष्क पाण्डेय ने बताया कि देश में खेल साक्षरता महज 5 प्रतिशत् है और महिलाओं के बीच तो यह मात्र 2.5 प्रतिशत् ही हैं। ऐसी स्थिति में लोगों को खेल साक्षर बनाये बिना ओलम्पिक खेलों में देश की प्रभावशाली उपस्थिति दूर की कौड़ी जैसी है।


वाहन में क्या खास है

 इस वाहन में खेल प्रसार के लिये कई तरह की नूतन तकनीकों का प्रयोग किया गया है।
 इस वाहन में एक एल.सी.डी. स्क्रीन लगी हुई है, जिसके माध्यम से किसी ग्राम में ठहराव के समय बच्चों के लिये स्पोर्ट्स आधारित फिल्में दिखाई जाती हैं।
 साथ ही संस्था के द्वारा खेल साक्षरता को बढ़ाने के लिये की गई पहल का एक लघु वीडियो भी प्रदर्शित किया जाता है।
 इसके अलावा इस खेल वाहन में खेल पर आधारित पुस्तिकायें जिसमें खेल प्रवेशिका, ज्ञदवू ैचवतजेतथा इसके साथ ही खेल कलैण्डर बच्चों के लिये उपलब्ध रहेंगे और इसे ग्रामीण बच्चों को वितरण किया जाता है।
 ''स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाईफ'' के अध्यक्ष डा0 कनिष्क पाण्डेय के द्वारा की गई मूल शोध की प्रतिलिपि भी इन गांवों के प्रधानों को उपलब्ध करवायी जाती है ताकि वो खेल मूल्यों को समक्ष सकें और यह भी जान सकें कि कैसे खेल से उनके चरित्र का निर्माण होगा और इसकी जानकारी ग्रामीणों के साथ साक्षा कर सकेंगे।
 श्री पाण्डेय वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये सभी गांव के बच्चों को सीधे सम्बोधित करते रहेंगे।
 वाहन के ऊपर हिन्दी और अंग्रेजी की वर्णमाला को लगाया गया है साथ ही साथ देश में ओलंपिक पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के चित्र भी उकेरी गई है। ताकि बच्चे उन्हें पहचान सकें।

कौन है डा0 कनिष्क पाण्डेय
देश में खेल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिये बिगुल फूंकने वाले कनिष्क :-
 कनिष्क पाण्डेय पूर्व बेडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं।
 कनिष्क की पूरी स्कूलिंग सेंट फ्रांसिस कालेज, लखनऊ से हुई है।
 इन्होंने सेंट इस्टीफन कालेज, नई दिल्ली से ग्रेजुएशन किया है।
 सी0एल0सी0 यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली से एल0एल0बी0 की है।
 कनिष्क ने चार वर्षो तक स्वतंत्र रूप से खेलों पर शोध किया है।
 खेलों को मौलिक अधिकार का दर्जा दिलाने के लिये सभी स्तरों पर प्रयासरत हैं और इसे कानूनी जामा पहनाने के लिये कनिष्क द्वारा दायर पीआईएल सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वीकार की जा चुकी है।
 कनिष्क ने मॉडल स्पोर्ट्स विलेज डेवलप करने की भी कार्ययोजना तैयार की है और मुजफ्फरनगर में देश का पहला स्पोर्ट्स मॉडल विलेज विकसित किया जा रहा है।
 कनिष्क की खेलों के शोध पर निम्न पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जैसे-स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाईफ (अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वाईले इण्डिया)
 यह पुस्तक संस्कृत, ऊर्दू एवं हिन्दी भाषा में भी प्रकाशित है।
 ज्ञदवू ैचवतजेएखेल प्रवेशिका, चलो खेलों की ओर, कनिष्क की प्रसिद्ध अन्य पुस्तकें हैं।

भारत खेल यात्रा का रोड मैप

खेल साक्षरता प्रसार-वाहन अपनी यात्रा दिल्ली एन0सी0आर0 के गाजियाबाद से शुरू की है। इसका प्रथम समापन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ। इस बीच यह वाहन एनसीआर सहित गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर एवं सीतापुर होते हुये लखनऊ पहुंचा है। इस अवधि में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर खेल को बढ़ावा देने के लिये अपने सुझाव सम्बन्धित जिला मजिस्ट्रेट को व्यक्तिगत रूप से हस्तगत करा रहा है। साथ ही इस यात्रा में वाहन का रात्रि विश्राम किसी न किसी गांव में हुआ। जहां खेल के बारे में बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक को खेल से जोड़ने की मुहिम जारी रखी गई है। अब यह वाहन मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, एवं उड़ीसा की यात्रा के लिए अग्रसर है।
 
Share:

म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ सागर की जिला कार्यकारणी का गठन,सुरेश चंद्र द्विवेदी बने जिलाध्यक्ष

म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ सागर की जिला कार्यकारणी का गठन,सुरेश चंद्र द्विवेदी बने जिलाध्यक्ष

सागर ।म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शर्मा  के निर्देश पर संभागीय अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने राज्य कर्मचारी संघ सागर की जिला कार्यकारणी की घोषणा की जिसमे श्री सुरेश चन्द्र द्विवेदी जिलाध्यक्ष, राजेन्द्र नगार्च (स्वास्थ्य विभाग) सचिव,दीपेश दुबे (संभागीय वाणिज्यिक कर विभाग) कोषाध्यक्ष, श्रीमती भारती खरे एवं बृजेश द्विवेदी को उपाध्यक्ष बनाया गया है शेष कार्यकारणी एवं विभागीय समितियों का गठन जिलाध्यक्ष द्वारा शीघ्र किया जावेगा | नव गठित कार्यकारणी को प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भदौरिया,महामंत्री राजेन्द्र शर्मा,के.व्ही मेवाड़े,हेमलता सेंगर ,अशोक तिवारी,बलराम त्रिपाठी आदि कर्मचारी नेताओं ने बधाई देते हुए कर्मचारी हित मे प्रान्तीय आव्हान पर चलाये जा रहे चरणबद्ध आन्दोलन को सागर मे सक्रियता देने की आशा व्यक्त की |


Share:

धर्मांतरण की शिकायतों को लेकर मुख्ममंत्री से मिले विधायक शैलेंद्र जैन

धर्मांतरण की शिकायतों को लेकर मुख्ममंत्री से मिले विधायक शैलेंद्र जैन 

सागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने सोमवार को मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर सागर जिले के श्यामपुरा स्थित ग्राम रिछोड़ा में ईसाई मिशनरी सेवा धाम संस्था द्वारा लगभग 400 एकड़ की बहुमूल्य भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने एवं संस्था द्वारा आसपास के ग्रामीणों एवं अन्य स्थानों के लोगो को प्रलोभन  के माध्यम से धर्मांतरण कराए जाने कि शिकायत कि।
  उन्होंने बताया कि इस संस्था की लीज वर्ष 2003 में समाप्त हो गई थी उसके बाद कलेक्टर द्वारा इनके लीज रेनुवल के आवेदन को निरस्त कर दिया गया था इसके परिप्रेक्ष्य में संस्था द्वारा संभागायुक्त के आवेदन किया गया वहां से भी इसे निरस्त कर दिया गया और उसके बाद संस्था ने हाई कोर्ट में अपील की वहां से भी हाईकोर्ट महोदय ने इस प्रकरण को खारिज कर दिया था, इस तरह से इतनी बहुमूल्य भूमि पर अब यह लोग अतिक्रमण कारी के रूप में काबिज है और लगातार अनैतिक गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह किया संस्था द्वारा किए गए अतिक्रमण से इस भूमि को अविलंब मुक्त कराया जाए और इनके द्वारा किए जा रहे धर्मांतरण  के कार्य की जांच कर इन पर कठोर कार्यवाही की जाए इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अपने विशेष सहायक एवं सागर संभाग के पूर्व आयुक्त आनंद शर्मा  को तत्काल कलेक्टर सागर से इस प्रकरण की पूरी जानकारी मांगने के निर्देश दिए और अविलंब इन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
Share:

जरुआखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग से टपक रहा पानी, मरीज परेशान

जरुआखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग से टपक रहा पानी, मरीज परेशान


सागर। सागर जिले के जरुआखेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग में सोमवार को करंट फैल गया। जिसके कारण अस्पताल में रखे उपकरण जल गए। लगातार बारिश के बाद दीवारों पर सीलन आने के कारण पूरे भवन में करंट फैल गया है। डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ अस्पताल के बाहर निकल आया।
दरअसल जरुआखेड़ा में प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन जर्जर हो गया है। लगातार बारिश के कारण बिल्डिंग की छत और दीवारों से पानी टपक रहा है। सोमवार की सुबह अस्पताल अस्पताल के बिजली केबलों में अचानक स्पार्किंग शुरू हो गई, जिसके बाद वहां लगे पंखे व विद्युत उपकरण में आग लग गई। इसके बाद वहां का स्टाफ काफी डर गया और तुरंत ही मेन स्वीच से पूरे अस्पताल की विद्युत सप्लाई बंद की गई। स्पार्किंग के कारण अस्पताल में लगे तीन पंखे पूरी तरह से जल गए हैं। वहीं दीवारों पर भी करंट फैल गया। अस्पताल में ऐसा कोई कक्ष नहीं है, जहां की छत न टपक रही हो। पानी के कारण वार्डो के सभी बेड खाली करवा लिए गए है। कीमती सामान को बाहर निकाल लिया गया है। 
जानकारी के बावजूद विभाग बेपरवाह बना हुआ है 
वही प्रभारी  मेडिकल ऑफिसर मुकेश आर्या ने बताया कि अस्पताल के भवन का निर्माण वर्ष 2006 में हुआ था। जिसके बाद अब यह जर्जर अवस्था में हो गई है। इसकी मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग को कई पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। अस्पताल में इलाज को आए ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर हर साल यही स्थिति बनती है।वही  टपकती छत के बीच गर्भवती महिलाएं अस्पताल में बैठी रहीं। वहीं पूरे भवन में पानी के कारण अफरा-तफरी मची हुई है।
 

Share:

SAGAR : छह कोरोना संक्रमित निकले बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मेडिकल कालेज में हुई समीक्षा बैठक

SAGAR : छह कोरोना संक्रमित निकले बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मेडिकल कालेज में हुई समीक्षा बैठक


सागर। कोरोना की रफ्तार अगस्त माह में बढ़ती दिख रही है । आज 2 अगस्त को छह मरीज सामने आये। कल एक अगस्त को 7 कोरोना संक्रमित मिले थे। जबकि जुलाई माह में कुल 34 केस निकले। 
बीमसी की बायोरालाजी लैब के डॉ सुमित रावत के अनुसार आज दो केदियो सहित 6 नए केस कोरोना संक्रमण के मिले है। इस समय सतर्कता की जरूरत है।  मास्क लगाए और दूरी बनाए रखे। 

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में हुई बैठक

बढ़ते हुए  कोरोना केस को ध्यान में रखते हुए आज बीएमसी  के सभी संबंधित विभाग अध्यक्षों के साथ अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा एवं अधीक्षक डॉक्टर एस के पिप्पल ने बैठक ली बैठक में मुख्य रूप से विभागाध्यक्ष डॉ तल्हा साद ,डॉ अभय तिर्की ,डॉ आशीष जैन ,डॉक्टर शैलेंद्र पटेल ,डॉ अमित जैन ,डॉ एस पी सिंह , डॉक्टर उमेश पटेल, श्रीमती गुलाब साहू उपस्थित रहे
बैठक के पश्चात कोविड के हाइ डिपेंडेंसी यूनिट ,आईसीयू एवं बच्चों के लिए पीआईसीयू का निरीक्षण किया जिसमें अस्पताल में पलंग की संख्या ,ऑक्सीजन की सप्लाई, वेंटिलेटर की व्यवस्था ,दवाइयों की उपलब्धता  देखी एवं व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु अधिष्ठाता द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
अस्पताल की सीढ़ियों पर गंदगी पाए जाने पर अधिष्ठाता और अधीक्षक  ने हाइट के अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाई एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु निर्देश दिए। 
मेडिकल कालेज के डीन आर एस वर्मा के अनुसार सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए व्यवस्थाओं को देखा है। पूरी तैयारी की जा रही है। 
Share:

काला मास्क एवं काली पट्टी लगाकर महाविद्यालयीन प्राध्यापकों ने किया कार्य

काला मास्क एवं काली पट्टी लगाकर महाविद्यालयीन प्राध्यापकों ने किया कार्य

सागर। प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के आहवान पर संभागीय अध्यक्ष डॉ. नीरज दुबे के मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा विभाग की लंबित मांगों के संबंध में चरणबद्ध आज से प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस में डॉ. नीरज दुबे संभागीय अध्यक्ष , डॉ. आनंद तिवारी, सचिव डॉ. शैलेष आचार्य ,,कोषाध्यक्ष डॉ. सुभाष हर्डीकर,सहसचिव, डॉ. नवीन गिडियन, जिला अध्यक्ष डॉ. अंजना चतुर्वेदी जिला सचिव ने डॉ. एल.एल. कोरी, क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा सागर संभाग सागर को ज्ञापन सौंपा। उसके बाद डॉ जी.एस. रोहित प्राचार्य शासकीय कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय सागर] डॉ. ए.सी. जैन ,प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया  डॉ. बी.डी. अहिरवार  प्राचार्य शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय  सागर को ज्ञापन सौंपा। 

दिनांक 02 अगस्त से महाविद्यालय में प्रवेश कार्य प्रारंभ हुआ है। सभी महाविद्यालयों के प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक वर्ग ने प्रवेश कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न करवाया। आंदोलन का प्रथम चरण 14 अगस्त तक शांतिपूर्ण ढंग से शासन का ध्यान आकृष्ट करने हेतु जारी रहेगा। 16 अगस्त से द्वितीय चरण प्रारंभ होगा तब सभी प्राध्यापक वर्ग संघ द्वारा निर्धारित अन्य तरीके गेट मींटंग शंखनाद एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपने की गतिविधियों का आयोजन करेंगे। प्राध्यापक संघ द्वारा सभी महाविद्यालयों में काले मास्क एवं पट्टी का वितरण किया गया।

Share:

बढ़ता कोरोना संक्रमण : आरआरटी, एमएमयू टीमों और डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पुनः सक्रिय करें : कलेक्टर

बढ़ता कोरोना संक्रमण : आरआरटी, एमएमयू टीमों और डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पुनः सक्रिय करें
:  कलेक्टर
 

सागर । जिले में कोरोना संक्रमितों के प्रकरण सामने आने पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, हम सभी को पूर्ण क्षमता से कार्य करते हुए कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकना है। इसके लिए रैपिड रिस्पांस टीम, मेडिकल मोबाइल यूनिट तथा डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पुनः सक्रिय करते हुए कोरोना संक्रमित की सघन मॉनिटरिंग की जाए।

उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों की सघन कांटेक्ट ट्रेसिंग करते हुए फर्स्ट कांटेक्ट वाले व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा जाए तथा इन व्यक्तियों पर लगातार निगरानी रखी जाए।उन्होंने निर्देश दिए कि, कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में कोरोना सहायता एवं संपर्क के नंबरों और व्हाट्सएप नंबर को सक्रिय किया जाए जिससे आवश्यकता पड़ने पर नागरिक संपर्क कर सकें।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम कमिश्नर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि, सभी सजग रहते हुए कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकें तथा किसी भी स्थिति में प्रकरणों को और ना बढ़ने दें।  संक्रमितों की सघन कांटेक्ट ट्रेसिंग तथा संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों का होम आइसोलेशन अति आवश्यक है, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा। 
Share:

दुष्कृत्य के आरोपी को 07 वर्ष का सश्रम कारावास

दुष्कृत्य के आरोपी को 07 वर्ष का सश्रम कारावास 

सागर। न्यायालय- प्रशांत निगम द्वितीय विशेष अपर सत्र न्यायाधीश, खुरई जिला सागर के न्यायालय ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी अजय पिता हरिराम अहिरवार को धारा 376 भादवि में दोषी पाते हुए 07 साल का सश्रम कारावास व 3000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। राज्य शासन की ओर से वरिष्ठ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी त्रिलोक राज शास्त्री, खुरई ने शासन का पक्ष रखा। 
लोक अभियोजन मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ए.डी.पी.ओ. ने बताया कि दिनांक 14.02.2018 को आरोपी अजय के घर पर मुंडन का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमे पीड़िता भी आयी थी। रात्रि करीब 10 बजे आरोपी ने मौका देख पीड़िता को घर मे ही अंदर ले गया जहाँ कोई नही था और उसके साथ दुष्कर्म किया तथा धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से खत्म कर दूँगा। उक्त घटना की रिपोर्ट  थाना खुरई में की गई।  उक्त रिपोर्ट पर से थाना खुरई में अपराध धारा 376 भादवि  के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अभियोक्त्री की एम.एल.सी. एवं डी.एन.ए. जांच करायी एवं अन्य साक्ष्य विवेचना के दौरान एकत्रित किए गए।   विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  माननीय न्यायालय के समक्ष अभियोजन अधिकारी ने महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत कियें एवं प्रकरण के अभियुक्त को धारा 376 भादवि के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित कराया। माननीय न्यायालय द्वारा उक्त प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी अजय पिता हरिराम अहिरवार को धारा 376 भादवि में दोषी पाते हुए 07 साल का सश्रम कारावास व 3000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।



 
Share:

Archive