बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

नौरादेही वन्यप्राणी अभ्यारण में 2 नन्हे शावक और जन्मे ★ जंगल की रानी की बात निराली, बाघिन एन-1 जानी जाती है राधा के नाम से

नौरादेही वन्यप्राणी अभ्यारण में 2 नन्हे शावक और जन्मे
★ जंगल की रानी की बात निराली, बाघिन एन-1 जानी जाती है राधा के नाम से



सागर 6 नंवबरमध्य भारत के सबसे बड़े क्षेत्रफल में फैला हुआ नौरादेही वन्यप्राणी अभ्यारण, जो कि सागर व आस पास के जिलों में फैला हुआ है। यह अभ्यारण वन्यप्राणियों के लिए आरामदायक आवास प्रदान करता है । लेकिन इस जंगल कि रानी की बात ही निराली है, बाघिन एन-1 जो की राधा के नाम से भी जानी जाती है।
विगत दिनों अपने पुराने स्थान से अलग हट कर विचरण करती नज़र आ रही थी। बाघिन की सुरक्षा का खास ध्यान रखते हुए वन मंडलाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए अनुश्रवण कराया जा रहा था, जब बाघिन घने जंगल में जाने लगी तो चंदा हथनी की सहायता से बाघिन की देखभाल का ध्यान रखा गया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



जैसा कि अनुमानित था दिनांक 5/11/21 की सुबह अनुश्रवण के दौरान बाघिन एन-1, 2 नन्हे शावकों (दूसरी बार जन्मे ) के साथ आराम करते देखी गईै।
जिसकी पुष्टि स्वयं अनुश्रवण टीम द्वारा छाया चित्र ले कर की गई । मादा और शावक स्वास्थ अवस्था में पाए गए एवं आस पास के क्षेत्रों में निगरानी बड़ा दी गई है, यह जानकारी नौरादेही वन्यप्राणी अभ्यारण के समस्त टीम में हर्ष का विषय है और दिन रात जंगल की सुरक्षा का फल स्वरूप है। 


बाघिन को परेशान न करने के उद्देष्य से उसके ज़्यादा पास से देखने की कोशिश नहीं की गई है , और घनी झाड़ियां होने के कारण दो शावकों की ही पुष्टि की गई है, बाकी और अनुमानित शावको की खोज की जा रही है एक संपूर्ण अभ्यारण में निगरानी बढ़ा ही गई है। उक्त जानकारी वन मंडलाधकारी , नौरादेही वन्यप्राणी मंडल ने दी है।    

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
                
Share:

ईद दिवाली मिलन एकता का स्वर्ण जयंती समारोह संपन्न

ईद दिवाली मिलन एकता का स्वर्ण जयंती समारोह संपन्न



सागर।कौमी एकता एवं साम्प्रदायक सदभाव का प्रतीक "ईद दिवाली मिलन" एकता समारोह हाजी गुलाब मंसूरी के मुख्य आतिथ्य एवं बिट्ठल भाई पटेल की स्मृति अध्यक्षता में गत दिवस आयोजक हरगोविंद "विश्व" एवं डॉ गजाधर सागर के निवास तिलक गंज में संपन्न हुआ .समारोह के विशिष्ट अतिथि एडव्होकेट अंकलेश्वर दुबे,पप्पू तिवारी,सुनील भाई पटेल,विचार संस्था के कपिल मलैया,जसपाल सिंह जस्सी और राम अवतार पांडेय थे। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती पूजन एवं ५० दीपकों को प्रज्वलित कर हुआ । 


तदुपरांत आपस में ईद मिलन रस्म अदा की गई व् फुलझड़ियां जलाई गईं। आमंत्रित अतिथियों में अंकलेश्वर दुबे,आशीष ज्योतिषी,पप्पू तिवारी,डॉ रामानुज गुप्ता,ने आयोजन के सम्बन्ध में विचार प्रस्तुत किये सभी ने कार्यक्रम को राष्ट्रिय एकता के लिए अनूठा प्रयास कहा और निरंतर ५० वर्षों की यात्रा को एक मिसाल बताया। द्वितीय सत्र में राष्ट्रिय पुरुरस्कार प्राप्त टीकाराम त्रिपाठी रूद्र की अध्यक्षता में तथा आदर्श दुबे के संञ्चालन में अतिथि शायर रफ़ीक़ नागौरी(उज्जैन) व् नगर के सतीश पांडेय,नलिन जैन बिट्टी,एम् डी त्रिपाठी,मणि देव सिंह ठाकुर,डॉ वंदना गुप्ता,निरंजना जैन,पी आर  मलैया,असगर पयाम,अबरार खान,बृन्दावन राय सरल,अनिल जैन,आदर्श दुबे,टीकाराम त्रिपाठी आदि ने रचना पाठ किया,समारोह को एस वी सींग (प्राचार्य) राजू घोषी,लल्लू यादव,अयाज भाई खालिद मिस्त्री,तुलसीराम यादव,प्रह्लाद भाई बद्री प्रजापति,प्रेम अठिया,राजू यादव ने गरिमा प्रदान की। अंत में दीवाली के लड्डू एवं ईद की सेवईंयों का रसास्वादन कराया गया और डॉ गजाधर सागर ने सभी का आभार माना और अगले वर्ष के लिए आमंत्रण दिया । 
                                                                                           
Share:

"याद आयेगी तुम्हें मेरी वफ़ा मेरे बाद..... " ★ "यार मुहम्मद "यार" की पुण्य तिथि पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा

"याद आयेगी तुम्हें मेरी वफ़ा मेरे बाद..... "
 ★ "यार मुहम्मद "यार" की पुण्य तिथि पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा


सागर ।  बज़्मे-दाग़ एवं ब्लश एंड पैलेट इवेंट के संयुक्त तत्वाधान में यार मुहम्मद "यार" की पाँचवी पुण्य तिथि पर आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आगाज नगर के लोकप्रिय विधायक मान. शैलेंद्र जैन जी ने यार साहिब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया, उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजक अमित आठिया व राहुल पाठक को बधाई देते हुए कहा कि यार साहिब से मेरा कई साहित्यिक व सामाजिक आयोजनों में मिलना हुआ  वो उम्दा शाइर के साथ बा-खुलुस इंसान थे। साथ उन्हें अल्लामा - इक़बाल के शेर के साथ श्रृद्धांजलि दी। "हजारों साल नरगिस अपनी बे-नूरी पे रोती है। चमन में तब कहीं होता है एक दीदावर पैदा।।" कार्यक्रम के प्रथम चरण का संचालन बज़्मे-दाग़ के अध्यक्ष सिराज सागरी ने किया। महमान शाइरों एवं अतिथियों का स्वागत अभय मौर्य, मधुर गोस्वामी, शफीक अनवर, दिलशाद सागरी, ने किया। इस अवसर पर नगर सक्रिय संस्था श्यामालम् द्वारा यार साहिब को श्रद्धांजलि स्वरूप उनकी चालीस गजलों का यारां शीर्षक के नाम से प्रकाशित कराई गई पुस्तक की प्रथम प्रति यार साहिब के पुत्र मुहम्मद इमरान और मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन को श्यामलम् के अध्यक्ष उमाकांत मिश्र ने भेंट की। स्थानीय साहित्यकार एवं गाँधीवादी विचारधारा के अनुयायी आशीष ज्योतिषी ने कहा आज राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बनाने वाले शाइर अशोक मिजाज़ "बद्र" ने शुरुआती दौर में उर्दू की तालीम यार साहिब से ली। यार साहिब सांप्रदायिक सौहाद्र की मिसाल थे।


कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत डा. गजाधर सागर ने सरस्वती वंदना एवं असगर पयाम ने नाते-पाक से की जिसका संचालन महमान शाइर शाहिद दमोही ने किया। जहाँ एक ओर नगर के कव्वाल महबूब ताज ने "यार" साहिब की गजल गयी वहीं दूसरी ओर मायूस सागरी, पं. हरगोविंद "विश्व", अशोक मिजाज " बद्र", नाजिर दमोही, ताहिर दमोही, फ़ैजल दमोही, अनुज सोनी, महेंद्र निगोड़ी, अमित आठिया, शफीक अनवर, अबरार अहमद, नईम माहिर, दिलशाद सागरी, आदर्श दुबे, ईश्वर दयाल गोस्वामी, असगर पयाम, गजाधर् सागर, आदि ने काव्य पाठ किया।


साथ ही बुंदेलखंड हिंदी साहित्य सांस्कृतिक विकास मंच के संयोजक व महामंत्री मणिकांत चौबे "बे-लिहाज", जिला अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे, दयानंद वार्ड पार्षद दिनेश साहू, हरिओम केशरवानी, मतीन मकरानी, मु. शफीक लाल बाबू, मुस्तकीम खान, अब्दुल रसीद बंडा वाले, वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष आज़म मौलाना, सगीर मिस्त्री, असलम मिस्त्री, जाकिर होटल, शरीफ़ रुई वाले, संतोष सोनी मारुति आदि ने श्रद्धांजलि दी। अंत में बज़्मे-दाग़ के कोषाध्यक्ष अबरार अहमद ने सबका आभार व्यक्त किया।
Share:

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए निःशुल्क ‘‘प्रयास‘‘ कोचिंग संस्थान 8 नवंबर से पुनः प्रारंभ : कलेक्टर दीपक आर्य


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए निःशुल्क ''प्रयास'' कोचिंग संस्थान 8 नवंबर से पुनः प्रारंभ : कलेक्टर दीपक आर्य

सागर 6 नंवबर 2021:  कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिले के प्रतिभागियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए निशुल्क कोचिंग संस्थान प्रयास प्रारंभ की जा रही है।  कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि निशुल्क प्रयास कोचिंग में जिले के प्रतियोगी छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं।
यह कोचिंग डॉ जीएस रोहित अतिरिक्त संचालक  उच्च शिक्षा सागर, सागर संभाग के मार्गदर्शन पर 8 नवंबर सोमवार से, स्थान  आर्ट एण्ड कॉमर्स कॉलेज  में  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिला  प्रशासन द्वारा संचालित प्रयास निशुल्क कोचिंग पुनः प्रारंभ की जा रही है। जो कि विगत कई माह से कोरोना संक्रमण के कारण ऑनलाइन संचालित की जा रही थी। जिसमें अभ्यार्थियों को कई प्रकार की तकनीकी  असुविधाओं  का सामना करना पड़ रहा था।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


डॉक्टर जीएस रोहित ने कहा कि सागर शिक्षाविद डॉ गौर की नगरी है, जहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है ,यदि हम संसाधन उपलब्ध कराएं  तो  उन अभ्यार्थियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा जो किसी कारणवश आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं । प्रयास में यूपीएससी, एमपीपीएससी ,एसएससी , बैंक, मध्य प्रदेश पुलिस तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के संदर्भ में विभिन्न प्रशिक्षकों एवं मार्गदर्शक की टीम तैयार कर ली गई है।
जिसमें सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर श्री आरसी प्रजापति के निर्देशन में अनुराग ब्रजपुरिया, शिवराज मरावी  ,  पूर्णिमा हर्ष तथा एसएससी, बैंकिंग ,मध्य प्रदेश पुलिस की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एसबीआई से मनु दुबे, मध्य प्रदेश पुलिस से श्री अमृतलाल अहिरवार ,अभ्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे । श्री आरसी प्रजापति ने बताया की कई छात्रों ने अतिरिक्त संचालक  से निवेदन किया था कि  कक्षाएं भौतिक रूप से संचालित  कराई जाए।
अतिरिक्त संचालक  ने सारी सुविधाओं के साथ 8 नवंबर से विधिवत कक्षाएं प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं । यह निशुल्क संस्था जिले के ही नहीं वरन राज्य के कई अन्य जिलों के विभिन्न अभ्यार्थियों को लाभान्वित कर रही हैं , कोरोना संकट में भी यह ऑनलाइन संचालित होती रही । ज्ञात हो विगत कई परीक्षाओं में प्रयास निशुल्क कोचिंग से 40 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन हुआ है । इस संस्था की खास विशेषता यह भी है कि  यहां जिला प्रशासन , उच्च शिक्षा   विभाग के विभिन्न अधिकारियों  एवं उत्कृष्ट संस्थानों के शिक्षकों के द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन दिया जाता है और इसमें अधिकांशतः विभिन्न पदों पर चयनित अधिकारियों द्वारा ही प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है।
मकरोनिया कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य, डॉक्टर ए.सी. जैन ने प्रयास कोचिंग को अभावग्रस्त  सुविधा विहीन छात्रों तथा ऐसे छात्रों के लिए वरदान बताया है जो महंगी कोचिंग संस्थानों में जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते। 


Share:

बीएमसी : लेबर रूम के पास आतिशबाजी का मामला , नर्सिंग स्टाफ निलंबित ★ जूनियर डॉक्टर, पीजी छात्र सहित अन्य के प्रवेश पर रोक, सुरक्षाकर्मी बाहर

बीएमसी : लेबर रूम के पास आतिशबाजी का मामला , नर्सिंग स्टाफ निलंबित
★ जूनियर डॉक्टर, पीजी छात्र सहित अन्य के प्रवेश पर रोक, सुरक्षाकर्मी बाहर 



सागर 6 नवम्बर.बुंदेलखंड मेडीकल सागर के लेबर रूम के पास दीपावली की रात आतिशबाजी के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए प्रबंधन द्वारा नर्सिंग स्टाफ को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही जूनियर डॉक्टर, पीजी छात्र सहित इंट्रेनशिप करने वालों के लेबर रूम में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. तो सुरक्षाकर्मी की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.  
मालूम हो कि 4 नवम्बर की रात में पंत नगर वार्ड निवासी एक महिला की प्रसूती के बाद मौत हो गई थी, जिसको लेकर परिजनों द्वारा मौजूद स्टाफ पर लापरवाही का आरोप भी लगाया गया था. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लेबर रूम के पास कुछ लोग आतिशबाजी करते नजर आ रहे थे, जिसको बीएमसी प्रबंधन ने संज्ञान में लेते हुए जाँच कराई और मौजूद स्टाफ व लोगों से बात की तो वीडियो सही पाया गया. 
बीएमसी के मीडिया प्रभारी डॉ उमेश पटैल ने सोशल मीडिया पर ही जारी वीडियो में बताया है कि लेबर रूम के नर्सिंग स्टाफ को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही जूनियर डॉक्टर, पीजी छात्र, इंट्रेनशिप के लेबर रूम में प्रवेश पर रोक भी लगा दी गई है, वहीं सुरक्षाकर्मी की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं.


इन पर हुई कार्यवाई

बीएमसी डीन डॉ. आरएस वर्मा ने लेबर रूम में लापरवाही पूर्वक आतिशबाजी करने को गंभीर मानते हुए दोषी स्टाफ नर्स रामदेवी अहिरवार को सस्पैंड कर दिया गया है। वहीं ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी को नौकरी से हटा दिया गया है।  इनके अलावा विभागाध्यक्ष डॉ शिखा पांडेय को नोटिस जारी कर जबाव तलब किया गया है। 
वहीं डॉ पलाश, पीजी डॉक्टर,  डॉ. आफरीन, इंटर्न छात्रा, डॉ. तरुणी गुप्ता, इंटर्न छात्रा,  डॉ. जयश्री, इंटर्न छात्रा, डॉ. मीना मैथयू, इंटर्न छात्रा को नोटिस जारी किया गया है। वहीं इन सभी को लेबर रूम व लेबर ओटी से हटा दिया गया है।

ये है पूरा मामला

दरअसल पंतनगर वार्ड की रहने वाली पूजा आठ्या को बुधवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी के लिए भर्ती किया गया था. 4 नवंबर को पूजा ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. लेकिन देर रात पूजा की तबीयत खराब होने लगी. पूजा के परिजनों ने डॉक्टर को सूचना दी. इस दौरान इलाज के लिए पूजा को इंजेक्शन तो लगा, लेकिन इंजेक्शन लगते ही पूजा की मौत हो गई. वहीं इस दौरान अस्पताल स्टॉफ का पटाखे फोड़ते हुए वीडियो भी वायरल हुआ.

मृतिका के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने पूजा की तबीयत बिगड़ने पर जैसे ही इंजेक्शन लगाया. कुछ ही देर में पूजा की तबियत और ज्यादा बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. प्रसूता की मौत के बाद उसके परिजन भड़क गए और उन्होंने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन और लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाया. करीब 12 बजे हुई घटना के बाद मृतिका के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा किया.


Share:

पीएम किसान की 10वीं किस्त के लिए जरूरी होगा ये कार्ड, वरना नहीं आएगा खाते में पैसा

पीएम किसान की 10वीं किस्त के लिए जरूरी होगा ये कार्ड, वरना नहीं आएगा खाते में पैसा



नई दिल्‍ली.(6 नवम्बर 21) । अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थी हैं तो आपके लिए बेहद काम की खबर है. दरअसल, मोदी सरकार ने रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया में कुछ बदलाव कर दिए हैं. इसके तहत अब पीएम किसान योजना में रजिस्‍ट्रेशन के लिए राशनकार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. यानी आप बिना राशन कार्ड के इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं. ।वहीं, राशन कार्ड की अनिवार्यता के साथ ही अब पंजीकरण के दौरान दस्‍तावेजों की सिर्फ सॉफ्टकॉपी (PDF) बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.

जानिए कैसे जमा करने होंगे डाक्यूमेंट
अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता खत्‍म कर दी गई है. अब इन दस्‍तावेजों की पीडीएफ फाइल बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. इससे किसानों का समय बचेगा. साथ ही नई व्यवस्था में योजना को ज्‍यादा पारदर्शी बनाने की कोशिश की गई है.

इस दिन आएगा खाते में पैसा

सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करने की तारीख तय कर दी है. केंद्र सरकार 15 दिसंबर 2021 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करने की योजना बना रही है. सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को किसानों को पैसा ट्रांसफर किया था.


फटाफट इस तरह कराएं रजिस्ट्रेशन
– अपने फोन में Google play store से PMKISAN GOI Mobile App डाउनलोड करें.– अब इसे ओपन करें और New Farmer Registration पर क्लिक करें.– आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Continue पर क्लिक करें.– रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नाम, पता, बैंक अकाउंट डिटेल, आईएफएससी कोड दर्ज करें.– नाम, पता, बैंक विवरण, IFSC कोड के साथ पंजीकरण फॉर्म भरें.– सबमिट पर क्लिक करें. पीएम किसान मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.– पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 का इस्तेमाल करें ।

( साभार : न्यूज़ 18 हिंदी )
Share:

Archive