बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

गुरु पूर्णिमा :अपने प्राथमिक विद्यालय पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन, 37 लाख की लागत से हो रहा है विद्यालय का जीर्णोद्धार

गुरु पूर्णिमा :अपने प्राथमिक विद्यालय पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन, 37 लाख की लागत से हो रहा है विद्यालय का जीर्णोद्धार


सागर।गुरु पूर्णिमा के पावन पुनीत अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने अपने गुरुजनों के निवास पर पहुंचकर उनका शाल श्रीफल पदक पुष्प माला से सम्मान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, इस अवसर पर मोराज़ी स्कूल भी पहुंचे जहां पर उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की है वहां के गुरुजनों (जो समय विधायक जैन के सहपाठी थे) और विद्यार्थियों से मुलाकात की तथा उनके साथ फोटो खिंचाई।


 उल्लेखनीय है कि विधायक जैन स्मार्ट सिटी के माध्यम से मोराजी स्कूल का जीर्णोद्धार करा रहे हैं जिसके लिए लगभग 37 लाख रुपए स्वीकृत हुए है,वहां का ग्राउंड भी बनाया जा रहा है इससे विद्यार्थियों को खेलने के लिए अच्छा स्थान प्राप्त होगा।
 विधायक जैन अपने गुरु श्री सुरेश आचार्य, गो श्री गोविलकर जी, श्री अरविंद जैन जी एवं श्री ओंकार प्रसाद  रिछारिया जी के निवास पर पहुंचे।
Share:

SAGAR : नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग बढ़ी, 72.76 फीसदी हुआ मतदान

SAGAR : नगरीय निकाय चुनाव  के दूसरे चरण में वोटिंग बढ़ी, 72.76 फीसदी हुआ मतदान  

सागर 13 जुलाई 2022
सागर जिले में नगरीय निकाय के निर्वाचन के दूसरे चरण में बीना एवं देवरी नगर पालिका तथा बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, मालथौन, बांदरी नगर परिषद के पार्षदों के चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच 72.76 प्रतिषत मतदान हुआ। जिले के सात नगरीय निकाय में हुआ 72.76 प्रतिषत मतदान 6 जुलाई को हुए पहले चरण के 61.90 प्रतिषत मतदान की तुलना में 10.86 प्रतिषत अधिक है। दूसरे चरण में सबसे अधिक मतदान प्रतिषत 82.33 नगर पालिका परिषद देवरी में दर्ज हुआ। देवरी के अलावा बीना नगर पालिका में 63.67 प्रतिषत, बण्डा नगर परिषद में 76.11 प्रतिषत, शाहगढ़ नगर परिषद में 77.23 प्रतिषत, राहतगढ़ नगर परिषद में 79.12 प्रतिषत,  मालथौन नगर परिषद में 77.40 प्रतिषत और बांदरी नगर परिषद के पार्षदों के चुनाव में 77.33 प्रतिषत मतदान हुआ। सात नगरीय निकायों के 178 मतदान केन्द्रों में हुए मतदान के बाद 88 वार्ड पार्षदों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया। अब एक हफ्ते बाद आगामी बुधवार 20 जुलाई को 369  उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। सात नगरीय निकाय के कुल 1,30,172 मतदाताओं में से 94,715 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिनमें 50,931 पुरूष, 43,779 महिलाएं और 5 अन्य मतदाता शामिल थे। पुरूष मतदाताओं का मतदान प्रतिषत 75.51 तथा महिलाओं का मतदान प्रतिषत 69.81 रहा, जबकि 50 प्रतिषत अन्य मतदाताओं ने वोट डाले।


देवरी नगर पालिका परिषद के 15 में से 13 वार्ड पार्षद के चुनाव के लिए कुल हुए मतदान में से 84.42 प्रतिषत पुरूष, 80.05 प्रतिषत महिलाओं ने वोटिंग की। बीना नगर पालिका परिषद में 25 में से 23 पार्षदों के लिए हुए चुनाव में 63.67 प्रतिषत मतदान में से 66.73 प्रतिषत पुरूषों और 60.49 प्रतिषत महिलाओं तथा 25 प्रतिषत अन्य ने मतदान किया।
     बण्डा नगर परिषद के 15 वार्ड पार्षद के लिए  78 उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा। यहां 78.34 प्रतिषत पुरूषों एवं 73.78 प्रतिषत महिलाओं एवं 100 प्रतिषत अन्य ने मतदान  किया। शाहगढ़ नगर परिषद के 15 वार्ड के पार्षदों के चुनाव के लिए 78.78 प्रतिषत पुरूष एवं 75.49 प्रतिषत महिलाओं  एवं 100 प्रतिषत अन्य ने मताधिकार का उपयोग किया।  राहतगढ़ नगर परिषद  के 15 वार्ड पार्षदों के निर्वाचन के लिए पुरूषों का मतदान का प्रतिषत 82.14 तथा महिलाओं का मतदान प्रतिषत 75.71 रहा, जबकि 33.33 प्रतिषत अन्य का रहा है। मालथौन नगर परिषद में पुरूषों का मतदान 78.86 प्रतिषत, महिलाओं का 75.23 प्रतिषत तथा अन्य का 100 प्रतिषत रहा। बांदरी नगर परिषद के 15 में से 11 वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए 81.22 प्रतिषत पुरूषों ने तथा 73.05 प्रतिषत महिलाओं ने वोट डाले। बरोदियाकलां में पूर्व में ही सभी 15 वार्ड में 15 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है।


सात नगरीय निकाय के 178 मतदान केन्द्रों और उसके आसपास के क्षेत्रों में पुलिस का सख्त पहरा रहा। पुलिस और 19 सेक्टर अधिकारियों की कड़ी निगरानी रही। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए सभी आवष्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी। संवेदनषील और अति संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गई थी। जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य, निर्वाचन प्रेक्षक श्री निसार अहमद, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक और जिला पंचायत सीईओ श्री क्षितिज सिंघल लगातार निर्वाचन निकाय वाले क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों का जायजा लेते रहे। मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए गठित 178 मतदान दल में कुल 712 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया था। बारिष के मौसम को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर इमरजेंसी लाइट और टेंट की व्यवस्था भी की गई थी।


 सागर जिले में मतदान प्रतिषत बढ़ाने के प्रयास सफल हुए

सागर जिले में नगरीय निर्वाचन के दूसरे चरण में मतदान प्रतिषत बढ़ाने के जिला प्रषासन के प्रयास सफल साबित हुए। पहले चरण के 61.90 प्रतिषत मतदान के बाद जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्वाचन और राजस्व अमले को सक्रिय किया तथा स्वयं भी उन्होंने दूसरे चरण के सात नगरीय निर्वाचन क्षेत्रों के लगातार दौरे किए। समय-समय पर हुई बैठकों तथा निर्देषों का असर हुआ, यानि दूसरे चरण के 7 नगरीय निर्वाचन क्षेत्रों में 10.86 प्रतिषत अधिक मतदान हुआ। मतदान प्रतिषत बढ़ाने के उपाय तभी सफल होते दिखने लगे थे, जब पहले चरण के नगरीय निकाय के 61.90 मतदान प्रतिषत के मुकाबले दूसरे चरण का दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिषत उसे क्रास करते हुए 65.06 प्रतिषत तक पहुँच गया था।


दूसरे चरण के देवरी एवं बीना नगर पालिका और बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, मालथौन तथा बांदरी नगर परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों में आज सुबह 7 बजे से ही मतदान के लिए मतदाता पहुँचने लगे थे। सभी क्षेत्रों में जिला प्रषासन की ओर से मतदाता पर्ची पहुँचाने के परिणाम भी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की उमड़ी भीड़ से स्पष्ट दिख रहे थे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए चलाए गए सेंस अभियान का निर्वाचन क्षेत्रों में असर देखने को मिला। सभी सात नगरीय निकाय क्षेत्रों के अनेक मतदान केन्द्रों पर सुबह 9 बजे के बाद मतदाताओं की लम्बी कतारों वाले दृष्य भी देखने को मिले।

बुजुर्ग मतदाता

बण्डा जनपद षिक्षा केन्द्र में बने मतदान केन्द्र क्रमांक-12 में 95 वर्षीय नन्हेभाई राठौर ने भी परिजन के सहयोग से पहुँचकर मतदान किया। राहतगढ़ के वार्ड 15 में 88 वर्षीया प्रेमबाई सेन ने व्हील चेयर से पहुँचकर मतदान किया। राहतगढ़ की ही 98 वर्षीय मासूम बी ने परिजनों साथ मतदान केन्द्र पहुँचकर वोट डाला। बीना नगरीय निकाय के मतदान केन्द्र में 90 वर्षीय लक्ष्मीबाई भी पूरे उत्साह के साथ मतदान केन्द्र पहुँची और मताधिकार का उपयोग किया। मालथौन के 80 वर्षीय रूपराज ठाकुर ने भी वोटिंग कर लोकतंत्र के प्रति अपना विष्वास व्यक्त किया।  

वोटर सेल्फी पाइंट

बांदरी नगर परिषद के मतदान केन्द्रों में मतदान के बाद स्वयं के फोटोग्राफ लेने के लिए बना वोटर सेल्फी पाइंट आकर्षण का केन्द्र बना रहा। अनेक मतदाताओं ने वोट डालने के बाद यहां सेल्फी ली। इसके अलावा अन्य निकाय के मतदान केन्द्रों तथा आदर्ष मतदान केन्द्रों पर बने वोटर सेल्फी पाइंट भी मतदाताओं के लिए रूचि का विषय रहे।


पहली बार के वोटर

मालथौन के पहली बार वोटर बने युवा प्रिंस लोधी ने उत्साहपूर्वक वोटिंग की तथा अन्य लोगों से भी मतदान की अपील की। शाहगढ़ के स्वामी विवेकानंद वार्ड-07 की कु. पूर्ति जैन ने भी पहली बार मतदान कर अन्य मतदाताओं को जागरूकता का संदेष दिया। कु. पूर्ति भोपाल में एनआईटी कॉलेज में अध्ययनरत है और मतदान के लिए शाहगढ़ पहुँची थी।  

 कोविड वैक्सीनेशन

मतदान केन्द्रों में कोविड से बचाव के लिए जिला प्रषासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन लगवाने की सुविधा का लाभ भी मतदाताओं ने उठाया। ऐसे मतदाता जिन्होंने सेंकंड डोज या बूस्टर डोज नहीं लगवाया था, उन्होंने अपना वैक्सीनेषन करवाया। वैक्सीनेषन के लिए मतदान केन्द्र के परिसर में व्यवस्था की गई थी, जहां स्वास्थ्य विभाग का अमला तैनात रहा। जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने भी बण्डा, बांदरी आदि क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में बने वैक्सीनेषन सेंटर का अवलोकन किया।

आदर्श मतदान केन्द्र

 बांदरी के शासकीय हाई स्कूल सहित बीना, शाहगढ़, मालथौन, देवरी, राहतगढ़ और बण्डा में अनेक स्थान पर आदर्ष मतदान केन्द्रों की आकर्षक साज-सज्जा की गई थी। कारपेट के अलावा, शामियाना, सेल्फी पाइंट और गुब्बारों से उन्हें सुसज्जित किया गया था।

निर्वाचन प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
जिले के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री निसार अहमद ने आज देवरी नगर पालिका सहित अन्य निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया।

 मतगणना उपरांत ईवीएम मशीनों को सीलिंग रूम तक पहुँचाने के लिए अधिकारियों की लगी ड्यूटी  
सागर 13 जुलाई 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने नगर पालिक निगम सागर की मतगणना हेतु स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष में लगी टेबिलों तक ईवीएम मषीनों को मतगणना कक्ष तक पहुँचाने तथा मतगणना उपरान्त ईवीएम मषीनों को सीलिंग रूम तक पहुँचाने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।

कक्ष क्रमांक-एक में भू-प्रबंधन अधीक्षक श्री आदित्य सोनकिया एवं भू-अभिलेख राजस्व निरीक्षक  श्री के.के. श्रीवास्तव, कक्ष क्रमांक-2 में लोक सेवा जिला प्रबंध श्री अभिनव जैन एवं भू-अभिलेख राजस्व निरीक्षक श्री कमल किषोर रैकवार, कक्ष क्रमांक-3 में जिला पंचायत एपीओ श्री प्रद्युम्न छिरोलिया एवं भू-अभिलेख राजस्व निरीक्षक श्री राजेष कोष्टी, कक्ष क्रमांक-4 में जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री उदय गौतम एवं भू-अभिलेख राजस्व निरीक्षक श्री महेन्द्र कुमार नापित की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही रिजर्व दल भी मौजूद रहेगा।


कलेक्टर श्री आर्य ने उक्त अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देष दिए है कि नगर पालिक निगम की मतगणना हेतु 17 जुलाई को प्रातः 7 बजे इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में पहुँकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करना सुनिष्चित करें


Share:

SAGAR : सरपँच का चुनाव जीतते ही जुट गए साफ सफाई में, खुद सफाई करते नजर आये नवनिर्वाचित सरपँच


SAGAR : सरपँच का चुनाव जीतते ही जुट गए साफ सफाई में, खुद सफाई करते नजर आये नवनिर्वाचित सरपँच

@ब्रजेन्द्र रैकवार
सागर। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव सम्पन्न हो चुके है। इनके नतीजों की अधिकृत घोषणा 14 जुलाई जो होगी।   लेकिन वोटिंग के दिन ही लगभग नतीजे आ चुके है। इसी को मानकर अब विजेता कामकाज में भी जुट गए है। 
यह नजारा सागर जिले में देखने मिला है। राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी  की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जैसीनगर में पिछले दिनों पंचायत चुनाव संपन्न हुए। वोटिंग के बाद मतदान केंद्र पर गणना हुई और मतगणना के अनुसार नंदलाल चढ़ार 102 वोटों से विजय हुए।
 यहां नंद लाल ने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र आठ्या को हराया। हालांकि अधिकृत घोषणा 14 जुलाई को की जाएगी लेकिन नवनिर्वाचित सरपंच नन्दलाल ने अपने घोषणापत्र के अनुरूप कार्य में जुट गए हैं और सबसे पहले उन्होंने सफाई अभियान शुरू कर दिया है।
नंदलाल चढ़ार अपने समर्थकों के साथ जैसीनगर के चौक बाजार, बस स्टेण्ड और गेंहूरास  चौराहा स्थित सुलभ कांप्लेक्स में साफ सफाई करवाई, और सफाई कर्मचारियों के के साथ हाथ बटाते हुए स्वम् भी साफ सफाई कार्य की ।

नंदलाल चढ़ार ने कहा- उन्होंने जनता से जैसीनगर में साफ सफाई और घर-घर पानी पहुंचाने का वादा किया था तो उसी के वादे के अनुरूप मैंने कार्य करना शुरू कर दिया है और आज से सफाई अभियान शुरू कर दिया है और जल्द ही घर- घर नल जल योजना के माध्यम से पानी पहुंचाया जायेगा।


Share:

ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया गुरू पूर्णिमा पर्व

ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया गुरू पूर्णिमा पर्व

सागर।  ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल में गुरू पूर्णिमा का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया। प्रातः बेला में सभी छात्र-छात्राएँ लाॅन परिसर में एकत्रित हुए। पंडित जी द्वारा माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना सम्पन्न करवाई गई। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने माँ सरस्वती का तिलककर पुष्प अर्पित किए। छात्र-छात्राओं ने समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को तिलक लगाकर गुरूओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कक्षा तीसरी की छात्रा काव्या जैन ने बहुत ही सुंदर कविता " गुरू ने जहाँ-जहाँ भी जोत जलाई है........" की प्रस्तुति पर खूब तालियाँ बटोरीं। छात्र प्रमुख देवांश पाण्डे, अशिता जैन, आभ्या यादव ने भी अपने वक्तव्य में गुरू महिमा को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती लिज़ी लुईस सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।


Share:

गुरूपूर्णिमा महामहोत्सव सुबह 09 बजे से ★ सेवा फल कभी कम नहीं होता सदैव बड़ता रहता है - महंत किशोरदास जी महाराज★ सांसद राजबहादुर सिंह, निधि सुनीलजैन आदि ने लिया आशीर्वाद

 गुरूपूर्णिमा महामहोत्सव सुबह 09 बजे से
       
★ सेवा फल कभी कम नहीं होता सदैव बड़ता रहता है - महंत किशोरदास जी महाराज
★ सांसद राजबहादुर सिंह, निधि सुनीलजैन आदि ने लिया आशीर्वाद


सागर।मकरोनिया दीनदयाल नगर स्थित एस.वी.एन कॉलेज परिसर में चल रही श्री भक्त माल कथा संत समागम के सप्तम पावन दिवस पर कथा के शुभारंभ के पूर्व व्यास पीठ पर कथा की आरती पूजन पाठ किया गया। श्री 1008 स्वामी श्री महंत किषोरदास जी महाराज ने अपनी अमृतमयी वाणी से कहा कि - अनेका-अनेक अनुष्ठान भी प्रतिदिन इस संत समागम में नित्य नियम से चल रहें है और न मैं कुछ कर रहा हूं न करा रहा हूं मेरे ठाकुर जी कर रहे हैं और वो ही करा रहें हैं सागर वासीयों पर विषेष कृपा करके यह महामहात्सव हो रहा है सेवा धारी द्वारा बेटा-बेटीयों द्वारा, वृद्ध जनों द्वारा सेवा की जा रही है। यदि आपने एक गिलास जल भी किसी को पिला दिया तो आपने ठाकुर जी की सेवा की, हमें लगता है कि सागर ही वृंदावन धाम है ठाकुर जी सेवा, धाम सेवा, पषु-पक्षी सेवा, वृक्षों की सेवा, इन वैष्णवों जनों की सेवा   अनेक -अनेक सेवा हैं और ध्यान दीजिए सेवा फल कभी कम नहीं होता सदैव बड़ता रहता है हमारा जीवन हमारा आराध्य, खान-पान भी शुद्ध होना चाहिए जब आचार विचार खान पान सब शुद्ध होगा तभी तो आरचरण शुद्ध होगा।

जैसा खाए अन्न वैसा करे मन, जैसा पीए पानी वैसी निकले वाणी। हम शरीर का परित्याग करके जो नहीं खाना चाहिए वो खा रहें है और जो नहीं पीना चाहिए वो पी रहे हैं इसलिए मन शुद्ध नहीं हो रहा है। अगर मेरा हृदय कठोर होगा तो मेरे ठाकुर कैसे आएगें संतो के भीतर क्या है इनके भीतर भक्ति, सरल हृदय भाव हैं जब तो श्री ठाकुर जी इनके हृदय में निवास करते हैं सद्गुरू वो हैं जो हम बिगड़े हुए लोगों को ठाकुर जी के श्री चरणों तक ले आते हैं इन वैष्णवों के दर्षन करके, इन संत जनों के दर्षन करके, वैष्णव के दर्षन करके आनंदित हो गये हैं महाराज जी ने बताया गया है कि प्रथम गुरू माता-पिता, द्वितीय गुरू विद्या, तृतीय गुरू कुल गुरू और चतुर्थ गुरू सद्गुरू। अनन्त प्रीति ही भगवान की सामीपता प्रदान करती है सद्गुरू वह हैं जो संसार सागर रूपी समुद्र से पार कराकर श्यामा-श्याम रूपी परमात्मा में मिला देते हैं तो हम मनुष्य अनन्त में समाहित हो जाते हैं अनन्त अर्थात मोक्ष भगवान का पूर्ण सानिध्य। महाराज जी ने श्री राम चरित मानस की चौपाई में से उदाहरण देते हुए कहा कि जब संसार में परमधाम के स्वामी ठाकुर जी जब इस मृत्युलोक में आते हैं तो पहले गुरू अर्थात अपने माता-पिता को प्रणाम करते हैं।


 बुधवार गुरूपूर्णिमा महामहोत्सव सुबह 09 बजे से कथा परिसर में मनाया जा रहा है सभी षिष्य मंडल, श्रद्धालु जन, भक्त जन जो भी गुरूपूर्णिमा महोत्सव पर गुरू दीक्षा लेना चाहते हैं वो कथा स्थल पर आकर पूज्य गुरूदेव भगवान से दीक्षा ले सकते हैं। गुरूपूर्णिमा महामहोत्सव पर दोपहर 12 बजे से महाप्रसादी(भण्डारा) की लगभग 40 से 50 हजार श्रद्धालुओं की व्यवस्था की गई।
 
कथा की आरति सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुषमरिया, प्रभुदयाल पटेल, रेनु अजय तिवारी, प्रतिभा अनिल तिवारी, निधी सुनील जैन, संध्या भार्गव, रेखा चौधरी, प्रतिभा चौबे, नीति अनिल दुबे, गोलु रिछारिया, अनुराग प्यासी, सुरेन्द्र सुहाने, प्रषांत समैया, प्रमोद उपाध्याय, गीतेष अग्रवाल, प्रभात सिंह, संजीव जड़िया, सुरज शर्मा, रीतेष पाण्डे, अभिषेक गौर, राहुल खरे, भगवतकृष्ण महाराज, केषव महाराज, कुंजबिहारी शुक्ला, भरत नेमा, वीरू दुबे, अर्पित पाण्डे ने की।
कथा में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे प्रभात मिश्रा, अमित मिश्रा, अंकुर नायक, इन्द्रजीत ठाकुर आदित्य पाण्डे, मनीष दुबे, अमन चौरसिया, कुलदीप दुबे, अतुल तिवारी, अभिषेक समेले, विषाल मिश्रा, वाटु दुबे, सुरेन्द्र तिवारी, राहुल समेले, टप्पु चौबे, नीरज पाण्डे, मुकेष नायक, गिरीषकान्त तिवारी, स्वप्नेष चौबे, नीरज यादव, मनीष ठाकुर सहित असंख्य श्रद्धालु जन कथा स्थल पर उपस्थित रहे। कल गुरूपूर्णिमा महामहोत्सव में आकर गुरू पूजन कर और महाभोग प्रसादी पाकर धर्म लाभ अर्जित करें।

Share:

टीकमगढ : पति को जहर देकर की हत्या, पत्नी को आजीवन कारावास की सजा

टीकमगढ : पति को जहर देकर की हत्या, पत्नी को आजीवन कारावास की सजा

टीकमगढ़। अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि थाना बल्‍देवगढ़ के अंतर्गत मर्ग क्र० 49/2018 धारा 174 जाफौ० मृतक अनीस खान पिता रहमत खान उम्र - 24 वर्ष निवासी बल्‍देवगढ़ की सम्‍पूर्ण जांच जिसमें मर्ग इंटीगेशन, शव पंचनामा, पीएम रिपोर्ट, नक्‍शा मौका, एफ.एस.एल परीक्षण रिपोर्ट, मृतक के मरनासन्‍न कथन, साक्षी श्रीमती सोनाबाई, नवाब खान, यूनिस खान के कथन एवं जब्‍तीपत्रक शामिल हैं।



 उक्‍त सभी दस्‍तावेजों से पाया गया कि मृतक की मौत उसकी पत्‍नी शबनम के द्वारा दिनांक 22.11.2018 को खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिलाने से ईलाज के दौरान दिनांक 23.11.2018 को हुई। पृथमदृष्‍टया आरोपिया का अपराध धारा 302 भादवि का दर्शित होने से प्रकरण अपराध क्र० 278/2019 अंतर्गत धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मृतक से लिया गया विसरा परीक्षण हेतु वैज्ञानिक क्षेत्रीय न्‍यायिक विज्ञान प्रयोगशाला ग्‍वालियर भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट से विसरा के टुकड़ों में कीटनाशक एल्‍युमिनियम फॉस्‍फाइड होने की पुष्टि हुई। विचारण के दौरान न्‍यायालय के समक्ष सभी आवश्‍यक साक्षियों का परीक्षण कराया गया। संपूर्ण विचारण पश्‍चात आज माननीय न्‍यायालय टीकमगढ़ द्वारा पारित अपने निर्णय में प्रकरण की *आरोपिया शबनम को अपने पति को जहर देकर हत्‍या कारित करने के अपराध का दोषी पाते हुए धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 2000/-(दो हजार) रूपये के अर्थदण्‍ड* से दण्डित किया गया है। उक्‍त प्रकरण शासन द्वारा जघन्‍य एवं सनसनीखेज श्रेणी का होकर चिन्‍हित था, जिसमें शासन की ओर से पैरवी श्री जैनेन्‍द्र कुमार जैन जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा की गई।
Share:

Archive