बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मकरोनिया में मच्छर भगाने एक्सपायरी डेट के केमिकल का हुआ छिड़काव◾पार्षद ने कलेक्टर से की जांच की मांग

मकरोनिया में मच्छर भगाने  एक्सपायरी डेट के केमिकल का हुआ छिड़काव
◾पार्षद ने कलेक्टर से की जांच की मांग

सागर।  मकरोनिया नगर पालिका परिषद मैं हुए केमिकल घोटाले की जांच एवं कठोर कार्यवाही कराने लिए कांग्रेस पार्षद इंजी. जितेंद्र खटीक ( जित्तू ) ने जिला कलेक्टर दीपक आर्य से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की।
कांग्रेस पार्षद इंजी. जितेंद्र खटीक  ने कलेक्टर सागर से मुलाकात कर उन्हें बताया कि विगत 2 वर्ष पूर्व 15000 लीटर मच्छर मारने वाला केमिकल मकरोनिया नगर पालिका द्वारा खरीदा गया था ।जिसकी छह माह की वैधता होती है ।उक्त केमिकल 7000 लीटर का ही छिड़काव हुआ एवं 8000 लीटर केमिकल 2 वर्ष पूर्व ही एक्सपायरी हो गया। उस 8000 लीटर एक्सपायरी केमिकल की कीमत करीब 40 लाख है उस जहरीले केमिकल का एक्सपायरी हो जाने के बाद भी मकरोनिया नगर पालिका परिषद के 18 वार्डों में छिड़काव जारी रहा। जिससे अनेक लोगों को सर दर्द बुखार आंखों से आंसू आना एवं आंखों में जलन पड़ने जैसी गंभीर समस्याएं हुई तो लोगों ने कांग्रेसी पार्षद जित्तू खटीक को अवगत कराया ।तब इंजी. जित्तू खटीक ने केमिकल की जांच कराई तो पाया कि यह केमिकल 2 वर्ष पूर्व ही एक्सपायरी हो चुका है जिसकी कलेक्टर सागर को आज मुलाकात कर अवगत कराया कि जिन अधिकारी कर्मचारियों ने यह इतनी बड़ी लापरवाही की है उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए एवं जिन अधिकारियों ने आवश्यकता से अधिक करीब 40-50 लाख रुपए की फिजूलखर्ची की है उनके विरुद्ध भी कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। कांग्रेस पार्षद इंजी. जित्तू खटीक के साथ गणेश पटेल, संजय खटीक , ललित खटीक , मेहुल गुप्ता , अमन , प्रदीप अहिरवार , राहुल ठाकुर , शुभम अहिरवार , निशांत आदि मोजूद रहे। 
Share:

SAGAR: पश्चिम बंगाल के शातिर चोर से चोरी के महंगे ऐनड्राईड 44 मोबाईल जब्त

SAGAR:  पश्चिम बंगाल के शातिर चोर से चोरी के महंगे ऐनड्राईड 44 मोबाईल जब्त
 
 सागर। पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना के मार्गदर्शन एवं प्रशांत सिंह सुमन एसडीओपी बीना के नेतृत्व में बीना पुलिस द्वारा भोपाल एवं आस पास के जिले मे भीड भाड वाले स्थानो ,हाट बाजार के दिनो मे अलग-अलग स्थानो से रायसेन ,विदिशा के पारदी चोर गिरोह द्वारा महंगे एवं चालू एनड्राईड फोन चोरी कर, एक माह मे चोरी ‍किये मोबाईल एकत्रित कर मोबाईल फोनो को पश्चिम बंगाल के लोगो से संपर्क कर मामूली दामो पर थोक मे बेच दिये जाते है।
दिनांक 21.10.22 को पारदिया से चोरी के मोबाईल की खेप ले जाते हुये मालदा पश्चिम बंगाल के प्रसनजीत पिता बब्लू महारा उम्र 22 साल निबासी करारी चांदपुर थाना कालियाचक जिला मालदा, पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा बताया गया है कि चोरी के मोबाईल फोनो को गुलगांव जिला रायसेन के बाबू पारदी, रामजाने पारदी, मंगल पारदी से मोबाईल खरीदना बताया तथा मोबाईल फोन प्रत्येक माह भोपाल के आस पास से ले जाकर बंगलादेश, नेपाल की सीमा पर व पश्चिम बंगाल मे थोक मे व्यापारियो को बेच देते है। आरोपी के पास से एक पिट्ठू बैग मे भरे कुल 44 नग विभिन्न महंगे एवं नामी कम्पनियो (आई फोन 13, वीवो, ओप्पो, सेमसंग S10+,रियलमी, हुबाई, इनफिनेक्स आदि) के मोबाईल जिनकी कुल कीमत करीब 8 लाख रूपये (8,00,000) है।
   गिरफ्तार शुदा आरोपी द्वारा पश्चिम बंगाल मे, बंगलादेश व नेपाल की बार्डर पर जिन लोगो को थोक मे मोबाईल बेचे जाते है उन लोगो की तलाश की जा रही है। चोरी के मोबाईल फोनो के अन्य घटनाओ मे उपयोग के संबंध मे भी जानकारी एकत्रित की जा रही है।
 उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक कमल निगवाल, सउनि नंदजी यादव, प्रआर0 789 राजेश सिंह, प्रआर0 587 राजा दांगी, प्रआर0 1337 जयनारायण जादौन म0आर0 1528 सपना, म0आर0 978 रक्षा साहू, आर0 1563 गजेन्द्र सिंह, आर0 1517 अविनाश मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Share:

बांदरी को धनतेरस पर मिला नई तहसील का उपहार◾ मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अनंतराम अहिरवार के परिवार को गृहप्रवेश कराया, साथ में भोजन किया

बांदरी को धनतेरस पर मिला नई तहसील का उपहार

◾ मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अनंतराम अहिरवार के परिवार को गृहप्रवेश कराया, साथ में भोजन किया

बांदरी।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर  बांदरी नगर परिषद क्षेत्र के बाशिंदों को नवीन बांदरी तहसील का उपहार दिया। इसके साथ ही उन्होंने बांदरी नगर परिषद क्षेत्र के सैकड़ों पीएम आवास हितग्राहियों के खातों में किश्त के 6.38 करोड़ राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से डाली। मंत्री श्री सिंह ने यह भी घोषणा मंच से की है कि बांदरी नगर परिषद के आरंभिक सर्वे में पात्र पाए गए 600 हितग्राहियों को दस दिन के भीतर आवास हेतु भूमि के पट्टे वितरित किए जाएंगे जिन पर पीएम आवास भी स्वीकृत होंगे।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि बांदरी में तहसील खुलने से तहसीलदार यहीं बैठेंगे तो क्षेत्र के लोगों को मालथौन नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अब जनपद और तहसील दोनों के काम बांदरी में ही हो जाएंगे, धनतेरस के उपलक्ष्य में क्षेत्र के लिए मेरी तरफ से यह उपहार है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को राशि वितरित करते हुए कहा कि जिनके पास आवासीय पट्टे नहीं हैं उन हितग्राहियों को लगभग 8-10 दिन में आवासीय पट्टे वितरित किए जाएंगे और उस पर मकान बनाने आवास योजना का लाभ भी दिया जाएगा। 
     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने 1 हजार लोगों को तीन महीने की निःशुल्क ट्रेªनिंग देने कार्ययोजना प्रगति पर है। जिसमें इलेक्ट्रानिक सिलाई मशीन, पापड़ मशीन, मसाले बनाने, अगरबत्ती व मोमबत्ती बनाने की मशीन और अन्य आधुनिक मशीनों से प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने महिलाओं के स्व सहायता समूह की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार अब राशन की दुकानें महिलाओं के स्व सहायता समूहों को चलाने दी जाएंगी। हमने समूह बनाने के लिए अपने कार्यालय से स्टाफ को रखा है वह गांव-गांव जाकर महिलाओं के निःशुल्क समूह बना रहे हैं। स्व सहायता समूह में आपको लगभग 4 प्रतिशत ब्याज दर पर शासन से लोन मिल जाएगा। जिससे महिलाओं को रोजगर मिलेगा, उनकी आमदनी बढ़ेगी। 

      उन्होंने पेयजल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नलजल योजना के लिए 41 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की है। बांदरी में धसान नदी से हर घर में टोंटी से पानी आएगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आगामी नवम्बर माह में क्षेत्र में मंत्री ट्राफी का भी शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बांदरी में शादी घर नहीं था लोगों को परेशानी होती थी इसलिए हम 3 करोड़ 35 लाख लागत से शादी घर बनाने का काम करेंगे।  मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 4830 हितग्राहियों को 85 करोड़ 93 लाख 35 हजार की राशि जारी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री आश्रय योजनांतर्गत 1278 हितग्राही को लाभ मिला है, स्ट्रीट वेंडर योजनांतर्गत ऋण स्वीकृति हेतु 925 प्रकरण बैंक को प्रेषित किए गए हैं। इसके साथ ही शासन की विभिन्न पेंशन योजनाओं में वृद्धावस्था, कल्याणी निःशक्तजन आदि में 2480 हितग्राही को लाभ मिल रहा है। एनयूएलएम स्वरोजगार अंतर्गत 367 प्रकरण एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र मे 10887 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। 

     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि अमृत 2.0 अंतर्गत पेयजल व्यवस्था, जल प्रदाय योजना, सीसी एवं बीटी रोड, विभन्न स्थानों पर सीसी एवं सामुदायिक भवन, झील संरक्षण, नाला निर्माण, खेल मैदान, आॅडीटोरियम, पार्क निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, शाॅपिंग काम्पलेक्स, निकाय अंतर्गत वार्डों में सीसी रोड नाली निर्माण, मुक्तिधाम की बाउंड्रीवाल, शेड एवं प्रार्थना हाॅल, 400 स्ट्रीट लाईट्स, हाई मास्क लाईट, जल आपूर्ति हेतु 49 बोर मोटर सहित लगभग 103.63 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात बांदरी नगर परिषद को मिल चुकी है। 
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, भाजपा मण्डल बांदरी अध्यक्ष, रोशन सिंह, नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश यादव, सुधा सिंह, मोहन अहिररवार, पार्षद नारायण अहिरवार, राजेश पाठक, लोकेन्द्र सिंह राजपूत, सुरेन्द्र सिंह लोधी, दम्मू आदिवासी, हरिचरण आदिवासी, सनत साहू, दुरग सिंह लोधी, सम्मर सिंह लोधी, रामकिशन अहिरवार, रामू पटैल, कल्याण सिंह लोधी, गोविंद अहिरवार, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी लोधी, वरिष्ठ नेता चंद्रिका पाराशर, दिलीप सिंह लोधी, रोशन सिंह लोधी, अपरवल सिंह लोधी, अभय सिंह लोधी, देशराज सिंह लोधी, डीआर रोहित, वरिष्ठ नेता अशोक कुमार जैन, पप्पू मुकद्दम, मुकेश कुमार जैन, वरिष्ठ नेता नरेश जैन, राजेन्द्र जैन, जिपं सदस्य राजेश राय, बण्डा जिला पंचायत सदस्य अजीत सिंह, शैलेन्द्र सिंह यादव, आजाद यादव, उदयपाल सिंह, सुल्तान सिंह लोधी सहित अनेक भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने मंच पर डे-एनयूएलएम योजना अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण के प्रशिक्षकर्ता को प्रमाण-पत्र वितरण किए। जिनमें सौरभ यादव, सौरभ चौरसिया, आनंद सेन, सुश्री शिवानी लोधी एवं राघवेन्द्र लोधी को प्रमाण-पत्र दिए गए। 

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अनंतराम अहिरवार के परिवार को गृहप्रवेश कराया, साथ में भोजन किया

मालथौन। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां के डा आंबेडकर वार्ड में अनुसूचित जाति समाज के अनंतराम अहिरवार और सुमन अहिरवार के परिवार को उनके नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास में गृहप्रवेश कराया और उनके  साथ भोजन ग्रहण किया। इसके पूर्व मंत्री श्री सिंह का संत शिरोमणी गुरु रविदास समिति मालथौन ने स्वागत किया। उन्होंने संत शिरोमणि मंदिर प्रांगण में रविदास जी महाराज और बाबा साहेब डा आंबेडकर जी का पूजन किया।

     पीएम आवास के हितग्राही अनंतराम अहिरवार के परिवार ने अपने आवास का नाम ष्भूपेंद्र भैया आवासष् रखा है। अनंतराम के घर की गलियों में बहुत से पीएम आवास हितग्राही रहते हैं। इन हितग्राहियों ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के आते ही फूलों की पंखुड़ियां बरसा कर उनका अभिनंदन किया। अनंतराम अहिरवार के आवास पर उनकी धर्मपत्नी ने रोरी कुमकुम लगाकर आरती उतार कर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का स्वागत किया। मंत्री श्री सिंह ने फीता काट कर परिवार का गृहप्रवेश कराया। मंत्री जी ने अनंतराम की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन अहिरवार को मिठाई के डिब्बे भेंट कर धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

     मंत्री श्री सिंह ने इस मौके पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि अनंतराम का पूरा परिवार आज बहुत खुश था। उन्होंने बहुत अच्छा मकान बनाया है पीएम आवास की राशि से। उनके साथ भोजन करके बड़ा संतोष मिला। इन खुश हाल होते परिवारों को देख कर ही मुझे सुख मिलता है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सबसे लोकप्रिय योजना में बने इस पक्के आवास में अनंतराम अहिरवार का परिवार और आगे बढ़ने के सपने सच करेगा ऐसी आशा है। 
 मंत्री श्री सिंह ने निकट ही संत शिरोमणि रविदास समिति के स्वागत कार्यक्रम में घोषणा की कि मालथौन में संत शिरोमणि रविदास जी का भव्य मंदिर बनवाया जा रहा है उसके टेंडर लग चुके हैं। मालथौन में बाबा साहेब डा आंबेडकर की भव्य प्रतिमा और पार्क बनाए जाने की भी घोषणा मंत्री श्री सिंह ने की।

समारोह पूर्वक प्रधानमंत्री श्री मोदी का उद्बोधन सुना

     मंत्री श्री सिंह ने मालथौन में हजारों की संख्या में उपस्थित श्रोताओं के साथ समारोह पूर्वक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का पीएम आवास गृहप्रवेशम् कार्यक्रम का संबोधन लाइव देखा। तत्पश्चात सिंगल क्लिक से पीएम आवास के मालथौन नगर परिषद के हितग्राहियों के खातों में 6.35 करोड़ की राशि प्रेषित की। अपने संबोधन में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सर्वे में 750 परिवार पात्र पाए गए हैं जिन्हें दीपावली के बाद पट्टे दिए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में 17280 तथा नगर में 716 परिवारों को आवासीय भूखंड के पट्टे दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने संबल योजना के आठ हितग्राहियों को 4-4 लाख रुपए की राशि प्रदान की। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नगर परिषद और पंचायतों में जनप्रतिनिधि चुने जा चुके हैं। उसके बाद भी लोग समस्याएं लेकर मेरे पास आ रहे हैं। इससे यह संदेश जाता है कि जनप्रतिनिधि ठीक से काम नहीं कर रहे। आपको जनता ने सेवा करने का मौका दिया है तो जनता की कसौटी पर खरा उतरना होगा। जनता की तरफ से अगर शिकायत मिली तो कोई भी हो उस पर कार्रवाई की जाएगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि समृद्धि जातिवाद से नहीं विकास से आती है। यह बात समझने की है कि अब जातिवाद का नहीं बल्कि सबका साथ और सबके विकास के दौर है।
     इस अवसर पर मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जिसकी लागत 635.57 लाख रूपए है। उन्होंने नगर की स्ट्रीट लाईट का लोकार्पण भी किया। 


Share:

हटा: चोरईया में शहीद स्मारक पर पुलिस की परेड सलामी,शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हटा: चोरईया में शहीद स्मारक पर पुलिस की परेड सलामी,शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हटा। आज शहीद दिवस के अवसर पर मड़ियादो थाना पुलिस द्वारा चौकी चोरईया क्षेत्र में स्थित शहीद स्मारक पर पंहुचकर शहीदों के लिए शोक परेड सलामी के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई..अनुविभागीय अधिकारी SDOP हटा  वीरेंद्र बहादुर सिंह की उपस्थिति में थाना पुलिस द्वारा शहीदों को नमन कर उन्हें स्मरण कर पुष्पांजलि दी गई। शहीद दिवस पर चोरईया में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी विक्रम सिंह दांगी सहित मड़ियादो पुलिस स्टाफ और नागरिक मौजूद रहे।

20 दिसंबर 1966 को हुए थे शहीद पुलिस कर्मी


गौरतलब है कि 20 दिसंबर 1966 की शाम हटा अनुविभाग के मडियादो थाना क्षेत्र की चौरईया घाटी में. डीएसपी कृष्ण मित्र चतुर्वेदी ,मेजर बाबू सिंह कुशवाहा और मुखबिर हजरत खान कर्तव्य पथ की वेदी पर शहीद हो गए थे,पुलिस रिकार्ड के अनुसार तीनो शहीदों को दस्युओं ने मार दिया था,जिनका अंतिम संस्कार चोरईया चौकी के पश्चिम में नाला किनारे किया गया था बाद में थाना पुलिस द्वारा यंहा शहीद स्मारक बनवाया गया था,यंहा स्मारक का पथ्थर आज भी अमर शहीदों की शहादत वीरता का वर्णन करता है।
Share:

कला की अभिव्यक्ति के लिए प्रतिभाएँ संसाधनों की मोहताज नहीं होती : विधायक◾दो दिवसीय युवा उत्सव का समापन

कला की अभिव्यक्ति के लिए प्रतिभाएँ संसाधनों की मोहताज नहीं होती : विधायक
◾दो दिवसीय युवा उत्सव का समापन

सागर 21.10.2022: शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय, सागर में आज दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन समापन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक माननीय श्री शैलेन्द्र जैन सम्मिलित हुए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि ‘‘कला की अभिव्यक्ति के लिए प्रतिभाएँ संसाधनों की मोहताज नहीं होती। यदि प्रतिभाओं को अपनी कला को दिखाने के लिए उचित मंच मिल जाये तो वह बहुत आगे जा सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि युवा उत्सव का यह मंच विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सबसे अच्छा साधन है।
 महाविद्यालय के टाउन हॉल के जीर्णोद्धार के विषय में बताया कि जनभागीदारी के माध्यम से इसका जीर्णोद्धार कर रहे हैं शुरुआती तौर पर विधायक निधि से ₹3 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
 सिटी बस के संचालन के संबंध में विधायक जैन ने बताया कि 2 माह के अंदर बसों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा और इससे नवीन कन्या महाविद्यालय भवन तक छात्राओं को पहुंचने में कोई असुविधा नहीं होगी।

 महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. इला तिवारी ने कहा कि ‘‘छात्राओं द्वारा इस आयोजन की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन उनमें आत्मविश्वास बढ़ाता है।’’ डाॅ. रश्मि दुबे ने कहा कि ‘‘युवा उत्सव विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रदर्शन का एक साझा मंच है।
कार्यक्रम की संयोजक डाॅ. अंजना चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की। इस दौरान उन्होंने युवाओं के बारे में बताया कि ‘‘योवन, मन की एक अवस्था है, इसका शरीर से कोई संबंध नहीं है।’आज के कार्यक्रम की प्रथम विधा के रूप में समूह गायन भारतीय का आयोजन हुआ। इस विधा में निर्णायक के रूप में श्रीमती मालती सेन, श्री शिवरतन यादव एवं श्री प्रवीण श्रीवास्तव उपस्थित रहे। 
इसके पश्चात् एकल नृत्य शास्त्रीय एवं समूह लोक नृत्य विधाओं का रंगारंग आयोजन हुआ। इन विधाओं के निर्णायक के रूप में सुश्री तृप्ति गुप्ता, श्री बाबूलाल साहू, श्री नवीन सोनी एवं राहुल स्वर्णकार उपस्थित रहे। 


आज के युवा उत्सव समापन कार्यक्रम में श्री लक्ष्मण सिंह, उच्च शिक्षा विभाग से विशेष कत्र्तव्यस्थ अधिकारी डाॅ. नीरज दुबे, डाॅ. आर.के. गोस्वामी, डाॅ. विशाल खटीक, श्री वीरेन्द्र खटीक महाविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक डाॅ. अनिल शर्मा, डाॅ. रेखा बख्शी एवं महाविद्यालय परिवार से डाॅ. सुनील श्रीवास्तव, डाॅ. सुनीता सिंह, डाॅ. नरेन्द्र सिंह ठाकुर, डाॅ. अरविंद बोहरे,


 डाॅ. प्रतिमा खरे, डाॅ. सुनीता त्रिपाठी, डाॅ. संजय खरे, डाॅ. ए.एच. अंसारी, डाॅ. शैलेष आचार्य, डाॅ. अंजना नेमा, डाॅ. पद्मा आचार्य, डाॅ. हरिओम सोनी, डाॅ. अपर्णा चाचोंदिया, डाॅ. शीतांषु राजौरिया, डाॅ. श्वेता ओझा, श्री आशीष रैकवार, कु. प्रगति बिल्थरे, डाॅ. बिप्पू रजक, डाॅ. प्रहलाद अहिरवार, कु. शुभांजलि रैकवार आदि उपस्थित रहे। 



Share:

SAGAR: पुलिस के अमर शहीदों को श्रध्दांजलि दी गई

SAGAR: पुलिस के अमर शहीदों को श्रध्दांजलि दी गई


सागर 21 अक्टूबर 2022।बटालियन परिसर सागर में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुशोभन बनर्जी (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, एवं निदेशक जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर द्वारा विगत एक वर्ष में कर्तव्य की बलिवेदी में शहीद हुये 264 अधिकारियों, कर्मचारियों के नामों का वाचन कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये एवं परेड द्वारा शहीद स्मारक पर शहीदों को सलामी दी गई।


इस अवसर पर श्री अनुराग, पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, श्री दीपक आर्य कलेक्टर श्री तरूण नायक पुलिस अधीक्षक, डॉ. श्री रविन्द्र वर्मा सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल, श्री विक्रम सिंह कुशवाहा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मंजूलता यादव उप सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल, श्री अमित कुमार वट्टी सहायक सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल, श्रीमति शिवाली चतुर्वेदी सहायक सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल, के अनुरक्ति साबनानी सहायक सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल एवं जिले के समस्त पुलिस इकाईयों के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित शहीदों के परिजनों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई।


कार्यक्रम का मंच संचालन सुश्री प्रो. चन्द्रप्रभा जैन, जेएनपीए सागर द्वारा एवं परेड का नेतृत्व परेड कमाण्डर श्री पुष्पेन्द्र सिंह मरावी निरीक्षक, सहायक परेड कमाण्डर श्री राहुल पाण्डे, उप निरीक्षक 10वीं वाहिनी विसबल सागर के द्वारा किया गया। समस्त कार्यक्रम के व्यवस्थापक श्री राकेश नामदेव, सामग्री अध्यक्ष 10वीं वाहिनी विसबल सागर रहे।
उक्त अवसर पर 16 जुलाई 1991 में नक्सलवाद क्षेत्र बालाघाट में शहीद हुए आर. स्व. श्रीकृष्ण अहिरवार की पत्नी श्रीमति पुष्पादेवी, स्व. श्री रविन्द्रनाथ द्विवेदी की पुत्री मंदाकिनी द्विवेदी, स्व. श्री तारकेश्वर पाण्डे की पत्नी श्रीमति उमादेवी पाण्डे, स्व. श्री रामचरण की पत्नी श्रीमति धनवंति बाई. स्व. श्री संतोष सिंह की पत्नी श्रीमति रामदेवी एवं जिला बल सागर के शहीद स्व. श्री शिवलाल कुशवाहा के पुत्र श्री विजय शंकर कुशवाहा, स्व. श्री रामभरोसे के पुत्र श्री चन्द्रभान ज्योतिषी, स्व. श्री. जयगोविन्द सिंह यादव के पुत्र श्री नंदजी यादव, स्व. श्री के.सी. तिवारी के पुत्र राकेश तिवारी, स्व. श्री श्यामलाल दुबे की पत्नी श्रीमति राधाबाई, स्व. श्री दिनेश दुबे की पत्नी श्रीमति किरण दुबे को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।


पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस के उन अमर शहीदों को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजली अर्पित की जाती है जिन्होंने कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देकर देश को गौरवान्वित किया है। ऐसे अमर शहीदों के परिजनों को भी शहीद दिवस पर सम्मानित कर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की जाती है।
                                 
Share:

बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन को सांसद राजबहादुर सिंह ने दिखाई हरी झंडी

बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन को सांसद  राजबहादुर सिंह ने दिखाई हरी झंडी

सागर। दीपावली के अवसर पर सागर संसदीय क्षेत्र के नागरिकों को बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है.
ज्ञात हो कि 14 अगस्त 2022 को जबलपुर रेल मंडल की बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह ने इस बहुप्रतीक्षित ट्रेन को प्रारंभ कराए जाने की पुरजोर मांग रखी थी.
आज इस ट्रेन का शुभारंभ बीना स्टेशन से सांसद राजबहादुर सिंह ने बीना विधायक महेश राय एवं जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में समारोहपूर्वक हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं ट्रेन से ही संसदीय क्षेत्र के अंतिम स्टेशन मकरोनिया तक यात्रा भी की.
बीना रेलवे स्टेशन से रवाना हुई इस नई मेमो स्पेशल ट्रेन का खुरई, जरुआखेड़ा,नरयावली सागर एवं मकरोनिया में स्थानीय नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

प्रतिदिन परिचालित होने वाली नई ट्रेन से सागर संसदीय क्षेत्र सहित बीना-कटनी रेल खंड के लाखों नागरिकों को यात्रा की सुविधा प्राप्त होगी. नई ट्रेन चलने से लोगों में खुशी की लहर व्याप्त हुई.

इस विशेष अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, बीना नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार,घनश्याम साहू, अमर प्रताप सिंह,विजय हुरकट, भूपेन्द्र ठाकुर, दामोदर राय, राजा बाबू यादव, लक्ष्मण सिंह, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, संध्या भार्गव, मनीष चौबे, विकास बेलापुरकर, राजकुमार जैन, पार्षद नरेश यादव,  विनोदचोक्से राजेश केसरवानी, डब्बू साहू,पार्षद रानी चौधरी,संतोष दुबे, राजीव सोनी, रामू ठेकेदार, एड.हेमंत गोस्वामी, संतोष ठाकुर जनपद सदस्य, उपेंद्र सिंह सिंगपुर, मनोज बाधवानी, राहुल माहेश्वरी, दिलीप नायक जरूवाखेड़ा, श्रेयांश सराफ, चंद्रशेखर व्यास, राघवेंद्र सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष नरयावली, मुरारी यादव युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, ऑफिसर यादव, कैलाश यादव, जनपद अध्यक्ष राजू आदिवासी, साहबराज यादव एवं पूरनसिंह रघुवंशी सहित सांसद टीम, गणमान्य नागरिक एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
Share:

हर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ दिलाना हमारा लक्ष्य: गोविंद सिंह राजपूत

हर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ दिलाना हमारा लक्ष्य: गोविंद सिंह राजपूत

सागर। मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ग्राम पंचायत झिला,पचमा तथा खेजरा माफी पहुंचे जहां उन्होंने अपने उद्बोधन में क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार हर ग्रामवासी को शहर वासी को छोटी-छोटी समस्याओं से मुक्त कराने के लिए योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर ग्राम पंचायत में शिविर लगा रही है श्री राजपूत ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले तथा हर परिवार हर गांव समस्याओं से मुक्त हो उन्होंने आवाहन किया कि सभी लोग जागरूक बने तथा शिविर में पहुंचकर योजनाओं का लाभ लें क्योंकि यह शिविर नहीं समस्याओं का समाधान शिविर है जिन समस्याओं के लिए आप कई दिनों तक सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों के चक्कर लगाते थे अब इस शिविर के माध्यम से वह समस्याएं आपकी चंद दिनों में ही समाप्त हो जाएंगी। हर ग्राम पंचायत में दो बार शिविर लगाए जा रहे हैं प्रथम शिविर में आवेदन लेकर अधिकारी जाएंगे तथा दूसरे शिविर में यह अधिकारी आपकी समस्याओं का निदान करके लाएंगे।

 इसलिए सभी लोग शिविर का लाभ लें और अपने आवेदन अपनी समस्याएं अधिकारियों तक पहुंचाएं श्री राजपूत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो लोग आवेदन नहीं लिख सकते हैं उनके आवेदन तथा समस्याएं अधिकारी खुद लिखे और जल्द से जल्द उनका निराकरण करें।

चार करोड़ की लागत से खुलेगी अस्पताल

मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के दौरान ग्राम पंचायत झिला ,  तथा खेजरा माफी में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा 4 करोड़ की लागत से बनने वाले भव्य अस्पताल का भूमि पूजन किया इन अस्पतालों में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध रहेंगे तथा प्रसव की सुविधा भी होगी ताकि ग्रामीण क्षेत्र की माताओं ,बहनों को दूर अस्पताल में ना जाना पड़े इस के अलावा
  ग्राम पंचायतों में मंगल भवन  , कचरा गाड़ी,सहित  सड़क रोड का भूमि पूजन कर विकास कार्यों की बड़ी सौगात क्षेत्रवासियों को दी ।साथ ही हर ग्राम पंचायत में चल रहे नल जल योजनाओं के कार्यों को लेकर क्षेत्रवासियों को जागरूक रहने को कहा श्री राजपूत ने कहा कि ग्राम पंचायत में हो रहे सभी काम आपके लिए हैं और आपको ही इसकी निगरानी करना है जो ठेकेदार, कर्मचारी ठीक से काम ना करें उसकी शिकायत करें क्योंकि यह काम एक बार होते हैं इसलिए इनकी निगरानी करना आपका दायित्व है क्योंकि यह कार्य आपके लिए ही है।
इस अवसर पर  सरपंच राजकुमार राजपूत, जनपद सदस्य शैतान सिंह राजपूत, देवेंद्र सिंह, रामबाबू दुबे, भाजपा नेता नीरज शर्मा, मंडल अध्यक्ष अमित राय, विनोद ओसवाल, नगर पालिका राहतगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि गोलू राय, विनोद कपूर ,गोविंद सिंह बटयावदा, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र श्रीवास्तव ,अजब सिंह इमरत कुशवाहा ,श्री राम पटेल , साबिर खान ,संदेश जैन ,निसार खान मंगल सिंह, देवूअहिरवार, राजेंद्र कुर्मी, मोहन कुर्मी ,पहलाद विश्वकर्मा सहित एसडीएम, तहसीलदार ,सीईओ ,पटवारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share:

रेलवे में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त हुए विनोद चौकसे

रेलवे में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त हुए विनोद चोकसे


सगा सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह  ने श्री विनोद  चौकसे  को सागर संसदीय क्षेत्र के लिए रेलवे मे अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। सांसद ने इस आशय का एक पत्र जारी किया है। 
पत्र के मुताबिक विनोद चोकसे सांसद प्रतिनिधि के रूप में रेलवे से संबंधित बैठको में हिस्सा ले सकेंगे।


सांसद प्रतिनिधि विनोद चोकसे ने  सांसद श्री राजबहादुर सिंह  का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सागर संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाएं को बढ़ाने का काम करूंगा। 
Share:

टैक्स एडवोकेट परेश वर्मा को रूस के मकरिया विश्वविद्यालय ने डॉक्टोरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया

 टैक्स एडवोकेट परेश वर्मा को रूस के मकरिया विश्वविद्यालय ने डॉक्टोरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया     


जबलपुर/नई दिल्ली:  जबलपुर के प्रतिष्ठित टैक्स एडवोकेट परेश वर्मा को रूस के मकरिया विश्वविद्यालय ने डॉक्टोरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।   टैक्सेशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए  इण्डिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में आयोजित समिट एवं एवार्ड सेरेमनी में  परेश वर्मा को पी एचडी (टेक्सेशन) की उपाधि प्रदान की गई है। परेश वर्मा ने भारतीय अर्थव्यवस्था में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर प्रणाली का महत्व विषय पर उनके शोध पर  रूस के  मकरिया विश्वविद्यालय ने डॉक्टोरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को भी सम्मानित किया।      

   बतादें कि जबलपुर निवासी परेश वर्मा एक प्रतिष्ठित कर अधिवक्ता हैं । जिनके पास लगभग 25   सालों का टैक्सेशन के क्षेत्र का अनुभव है । श्री वर्मा जबलपुर टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव रह चुके हैं। कर क्षेत्र में कार्य करने को लेकर उत्सुक नयी पीढ़ी को भी प्रशिक्षित करने का कार्य भी कर रहे हैं। उनकी सामाजिक कार्यों में भी सहभागिता हमेशा से सराहनीय रही है।
Share:

Archive