बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

PMAY योजनान्तर्गत हितग्राहियों के खातें सिंगल क्लिक के माध्यम से पहली किश्त पहुंची

PMAY योजनान्तर्गत हितग्राहियों के खातें सिंगल क्लिक के माध्यम से पहली किश्त पहुंची



सागर। नगर निगम महापौर श्रीमति संगीता डॉ.सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार, निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बी.एल.सी.घटक के तहत् लगभग 308 हितग्राहियों के खाते में योजना की पहली किश्त के रूप में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1-1 लाख रूपये की राशि उनके खातांे हस्तांतरित की।
इस अवसर पर निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि जिस वार्ड के जो हितग्राही है उनके नामों की सूची संबंधित वार्ड पार्षदों को भेजी गई है ताकि हितग्राही द्वारा किये जाने वाले कार्य का वह भी अवलोकन कर सकें।



इस अवसर पर पं.श्री विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, श्री शैलेष केशरवानी, श्रीमति रेखा नरेश यादव, श्री रूपेश यादव, सुश्री मेघा दुबे, श्री धर्मेन्द्र गुड्डा खटीक,  श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया श्रीमती संगीता शैलेष जैन, श्रीमती आशारानी श्री नंदन जैन,  श्री शिवशंकर यादव(गुड्डू), श्री रितेश तिवारी, श्री हेमंत यादव, श्रीमती अनीता रामू ठेकेदार, श्री देवेन्द्र अहिरवार, श्रीमती सोना कनई पटैल, श्रीमती गीता संजय दुबे, श्रीमती रोमा कैलाश हसानी, श्रीमती रानी अहिरवार, श्रीमती रश्मि नरेश धानक, श्रीमती सुमन रामराकेश साहू, श्रीमती सुमन रामराकेश साहू, श्रीमती रानी घोषी बजाज, श्री सूरज घोषी,, श्रीमती रूबी कृष्णकुमार पटैल, श्रीमती आयुषी अमन चौरसिया, श्री भरत कुमार अहिरवार, श्री नीरज गोलू कोरी, श्री राजकुमार हरीशचंद्र पटैल, श्रीमती सरिता विशाल खटीक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

गौर विश्वविद्यालय में बाल दिवस पर डे-केयर सेन्टर का हुआ शुभारंभ

गौर विश्वविद्यालय में बाल दिवस पर डे-केयर सेन्टर का हुआ शुभारंभ 


सागर 14 नवम्बर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस 14 नवम्बर, बाल दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर बी-4, में विश्वविद्यालय के डे-केयर सेन्टर का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम में सागर के विधायक माननीय शैलेन्द्र जैन एवं श्रीमती अनु जैन इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस अवसर पर कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने कहा कि भारत में महिलाओं के बारे में यह समझा जाता है कि नौकरीपेशा होने के बावजूद घर संभालना और बच्चे की परवरिश करना उसी का काम है। कामकाजी महिलाओं के सामने काम करते हुए बच्चे का लालन पालन करना एक चुनौती है। ऐसी महिलाओं के बच्चों को केयर फ्री वातावरण और सुरक्षा के साथ कार्यालयीन समय में देख रेख हो सके इसके किये यह सेंटर महत्त्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि अभी इसकी नींव रखी गई है। आधुनिक विशेष सुविधाओं के साथ यह सेंटर और विकसित किया जाएगा।


विशिष्ट अतिथि विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि डे केयर की शुरुआत सबसे पहले फ्रांस में हुई और इसके बाद इस तरह की सुविधा यूरोपीय देशों में दी जाने लगी। भारत में इस तरह की अवधारणा बाद में आई जब काम करने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ने लगी। आज मातृशक्ति हर क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। इसके लिए आवश्यक है कि वे कार्य करने के समय में अपने बच्चों के पालन की चिंता से मुक्त रहें। यह एक बेहतर शुरुआत है। विश्विद्यालय से मेरा शैक्षणिक एवं आत्मीय जुड़ाव रहा है। सेंटर के विकास में जो भी योगदान हो सकेगा मैं उसके लिए सहर्ष तैयार हूं।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनु जैन ने कहा कि महिलाएं काम के समय यदि बच्चों की सुरक्षा और देख रेख की चिंता से मुक्त रहें तो ज्यादा सक्रिय और उत्पादक कार्य कर पाएंगी। इसके लिए यह सेंटर काफी उपयोगी सिद्ध होगा। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में बच्चों से द्वारा स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।


डे केयर सेंटर की नोडल अधिकारी प्रो. वर्षा शर्मा ने स्वागत वक्तव्य देते हुए सेंटर के उद्देश्यों एवं उसकी रूपरेखा बतलाई। समन्वयक डॉ. रश्मि सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं आभार डॉ. पूनम डहेरिया ने दिया। इस अवसर पर प्रो जनक दुलारी आही, कुलसचिव संतोष सोहगौरा, डॉ राकेश शर्मा, डॉ राकेश सोनी, डॉ. सुषमा यादव, रेणु शुक्ला, डॉ हिमांशु, डॉ दीपक सिंहई, राहुल गिरी, डॉ वीरेंद्र, डॉ बेंद्रे सहित विवि परिवार के अन्य सदस्य एवं शिक्षक-अधिकारी परिवार के बच्चे उपस्थित थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर शहर में पूरे उत्साह से निकली भारत जोड़ो उप यात्रा


सागर शहर में पूरे उत्साह से निकली भारत जोड़ो उप यात्रा



सागर।  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के मार्गदर्शन में शहडोल से प्रारंभ होकर उज्जैन पहुंचने वाली उपयात्रा नरयावली क्षेत्र से होती हुई सागर पहुंची।  आज भगवानगंज डॉ अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद भारत जोड़ो उप यात्रा प्रारंभ हुई सभी कांग्रेस जनों ने भारी उत्साह के साथ यात्रा में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर सागर शहर कांग्रेस की संगठन प्रभारी श्रीमती अंजू बघेल ने  कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते आम गरीब मजदूर किसान व्यापारी सब परेशान हैं। आज किसान खाद की किल्लत से परेशान हैं जिस कारण किसान आत्मा हत्या कर रहे है केंद्र की मोदी सरकार भाई भाई को लड़ाने का कार्य कर रही है हम सबको  एकता की भावना के साथ रहना होगा,तभी राष्ट्र का कल्याण होगा।


सागर जिले के प्रभारी श्री अवनीश भार्गव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के सिद्धांतो के अनुरूप काम करने वाली पार्टी है स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के इतिहास को भारतीय जनता पार्टी मिटाने का काम कर रही है आज हम कांग्रेस जन ऐसी यात्रा के माध्यम से भाईचारे की भावना को बढ़ाने का कार्य कर रहे है। यात्रा के संयोजक मुकुल पुरोहित ने कहा कि यात्रा को लेकर पूरे जिले में बहुत उत्साह है लोग बढ़–चढ़कर भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सेदारी कर रहे हैं मैं,सभी कांग्रेस जनों का तहे दिल से आभारी हूं जिन्होंने इस यात्रा को सफल बनाने का कार्य किया है।  हमारे जिले की उप यात्राएं आगे जाकर  राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी और हम सभी उनके साथ शामिल होंगे। हम सभी कॉन्ग्रेस जनों को यात्रा में शामिल होकर जिम्मेदारी निभाना है।

पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के डेढ़ साल के कार्यकाल की सफलता के कामों को भारत छोड़ो यात्रा से हर कांग्रेस जन जनता के बीच में ले जाने का काम कर रहा है 18 महीने की सरकार में किसानो का कर्जा माफ,गौशालाओं का निर्माण के साथ साथ युवाओं को रोजगार देने जैसे जन हितैषी  कार्य किए हैं,यात्रा का मुस्लिम एकता मंच, अनुसूचित जाति के भाइयों बहनों,स्वर्णकार समाज,ब्राह्मण समाज सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने भारत जोड़ो यात्रा का पुष्प वर्षा कर जगह जगह स्वागत किया यात्रा के प्रबंधन और सहयोग में रामकुमार पचौरी ने जिम्मेदारी संभाली सहयोग महेश जाटव ने किया। सभी का आभार जिला कांग्रेस के पूर्व प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने ने माना।


सेवादल के शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ समस्त स्वयं सेवकों ने पैदल मार्च करते हुए पूर्ण अनुशासन के साथ भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया एवं सभी अमर शहीदों को याद किया।
 संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया कि भारत छोड़ो यात्रा में प्रमुख रूप से शामिल होने वाले मध्य प्रदेश के सह प्रभारी सुरेंद्र चौधरी,जिला संगठन के सह प्रभारीअजय दात्रे,जिला ग्रामीण कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्वदेश जैन,शहर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी वा जगदीश यादव पूर्व सांसद आनंद अहिरवार,पूर्व निगम अध्यक्ष संतोष पांडे एवं त्रिलोकी कटारे, महापौर प्रत्याशी,श्रीमती निधि जैन,वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव,नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव, भोलेश्वर तिवारी,भूपेन्द्र मुहासा,बुंदेलसिंह बुंदेला,विमल जैन,सोकत अली,कैलाश सिंघई, गढ़ाकोटा से कमलेश साहू ,पप्पू गुप्ता, पुरषोत्तम चौबे,अमित दुबे रामजी,राजकुमार कोरी,अंकलेश्वर दुबे, राजकूमार पचौरी,जितेन्द्र चावला,जितेंद्र रोहन,श्रीमती भावना रोहन, अब्दुल रफीक गनी,विजय साहू,
पूर्व पार्षद राकेश राय, पार्षद सुलेखा राय, प्रभात जैन,बंटू मुखारया,समीर खान,पार्षद रोशनी वसीम खान, नीलूफर चमन अंसारी,राजा सेन,अखिलेश मोनी केशरवानी, अशरफ खान,


ब्रिजेंद्र नगरिया,राजेश उपाध्याय, जितेंद्र चौधरी, देवेंद्र तोमर,चक्रेश सिंघई सुल्तान कुरैशी, मदन सोनी,रवि सोनी,नरेंद्र सोनी,अवधेश तोमर,शैलेंद्र तोमर,आनंद तोमर,सुनील सिंह,युवराज कोरी,विनोद कोरी, मानसिंह चौधरी उत्तम तायड़े
डॉ दिनेश पटेरिया, गोवर्धन रैकवार, राहुल चौबे,महजबीं अली,शरद पुरोहित,श्रीदास रैकवार,मनोज पवार, जैद खान, राजिया खान, सुधा रजक,महेंद्र दुबे,अंकुर यादव,मार्शल खान, गोपाल पचोरी,सुनील ठाकुर, आशीष चौबे,आशीष ज्योतिषी शिवा राजपूत,मधुर पुरोहित अजय दुबे,राशिद भाई जान अनिल जैन,साजिद भाई जान, नितिन पचोरी, गोपाल पचोरी,
आनंद हेला,कलू पटेल,प्रीतम यादव,लालू कपूर,मनीष पुरोहित,अकरम खान,फिरदोष कुरैशी, जमील पठान, द्वारका चौधरी,लल्ला यादव,अंकुर यादव,गोपाल तिवारी, डा सी बी तिवारी,सागर साहू,अंशु अग्रवाल, समीर खान,दुर्गेश सेन,पप्पू मिश्रा, नरेन्द्र मिश्रा,प्रदीप पाण्डे सहित,पप्पू पठान,सैकड़ों कांग्रेसजन एवं सागर के नागरिक शामिल थे, अन्त में यात्रा मोतीनगर चौराहा पहुंची।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

गौर गौरव दिवस मनाया जाएगा पंचायत स्तर तक: जिप अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत▪️सांसद –विधायक की तरह जिला पंचायत अध्यक्ष को भी मिले निधि

गौर गौरव दिवस मनाया जाएगा पंचायत स्तर तक:  जिप अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत

▪️सांसद –विधायक की तरह जिला पंचायत अध्यक्ष को भी मिले निधि

सागर। जिला पंचायत सागर के अध्यक्ष  और जिप अध्यक्ष संघ के प्रदेशाध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने कहा है कि सागर जिले का स्थापना दिवस और डा हरिसिंह गौर की जन्मजयंती 26 नवंबर को पूरे उत्साह के साथ मनाई जाएगी। सागर जिले में पंचायत स्तर तक इसे मनाने के प्रयास किए जाएंगे। मेरी जनपद सदस्यों/ सरपंचों से अपील ही कि  हमारे महापुरुष डा गौर का चित्र अपने अपने कार्यालयों और  पंचायत भवन  में लगाए  । इसके लिए जिला पंचायत से प्रयास भी किए जाएंगे।

सांसद –विधायक की तरह जिला पंचायत अध्यक्ष को भी मिले निधि

जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रदेशाध्यक्ष हीरासिंह ने आज  मिडिया से चर्चा में कहा कि  भोपाल में जिला पंचायत के प्रदेशभर के  पदाधिकारियों की बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मुख्यथित्य में हुई। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जिप सदस्यो के अधिकार बढ़ाने, मानदेय भत्ता आदि मुद्दों पर चर्चा हुई है। हमारी प्राथमिकता अधिकारों के साथ इनके जन कल्याण में सदुपयोग की है। पंचायती राज में प्रधानमंत्री श्री मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह सरकार की भावनाओ के अनुरूप जनहित के कार्य करने की मंशा रहना चाहिए। उन्होंने स्वीकार किया कि अधिकारों का दायरा बढ़ना चाहिए। ताकि बेहतर काम हो सके। प्रदेशाध्यक्ष ने  बताया कि कई दफा ग्रामीण क्षेत्र में दौरे के समय ग्रामवासियों की कुछ  येसी मांगे होती है जरूरत रहती है जिनको मौके पर हल करने के लिए राशि की जरूरत होती है। इसके लिए आकस्मिक निधि या सांसद विधायक निधि की तर्ज पर कुछ प्रावधान होना चाहिए। हालांकि जिला पंचायत को पंचायतों के कामकाज के मॉनिटरिंग के अधिकार है उनके जरिए हम बेहतर काम काज करवा सकते है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिला पंचायत व्यवस्था और सक्षम बनेगी।


Share:

बाल दिवस पर शिक्षकों ने दीं रंगारंग प्रस्तुतियां


बाल दिवस पर शिक्षकों ने दीं रंगारंग प्रस्तुतियां 

सागर - ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल में आज बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम शिक्षिका श्रीमती निशिता सिंह द्वारा बच्चों की सफलता के लिए प्रार्थना की गई। तत्पश्चात शिक्षकों द्वारा सामूहिक प्रार्थना गीत सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु...... प्रस्तुत किया गया। श्रीमती सुरभि तिवारी के संयोजन में सुनीता दुबे दिशा कृपलानी ज्योत्सना सिंह वर्षा चतुर्वेदी श्वेता मथुरिया लीना पटेल आदि के द्वारा गल्ला गूढ़िया ढ़ोलीड़ा...... पंजाबी गीत पर सुंदर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। 


कार्यक्रम में बच्चों के मनोरंजन के लिए उनसे पहेलियां पूछ कर पुरस्कार प्रदान किए गए। शिक्षकों ने अपने बचपन की खट्टी-मीठी यादों को ताजा करते हुए क्लास रूम पर आधारित नाटिका का शानदार मंचन किया। इस कार्यक्रम ने खूब तालियां बटोरीं। जिसमें प्रमुख पात्र श्री रीतेन्द्र जैन करिश्मा फोगाट रंजना सिंह सुनीता शर्मा कविता सिंह खुशबू शर्मा निधि पांड्या शिवांगी अग्रवाल नितेश सिरोठिया दीपांशु जैन रहे एवं संयोजन श्रीमती रोली शर्मा का रहा। घर मोरे परदेसिया...... गीत पर सुरभि तिवारी ने मनमोहक  एकल नृत्य प्रस्तुत किया। 

श्री रविंद्र नायक ने बच्चों को अपनी स्टैंड अप कॉमेडी के माध्यम से खूब गुदगुदाया। बच्चों ने भी आनंद लेते हुए खूब ठहाके लगाए। मेल स्टाफ द्वारा कोरोनावायरस नाटिका की प्रस्तुति भी दी गई। बच्चों की ओर से छात्रा प्रमुख  कर्निका जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन शिक्षिका अनुराधा परोहा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती पारुल साहू केसरी प्राचार्या श्रीमती लिज़ी लुईस शिक्षक गण एवं बच्चे उपस्थित रहे। अंत में सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित की गई।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

हैदर राईन बने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सागर के जिलाध्यक्ष

हैदर राईन  बने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सागर के जिलाध्यक्ष


सागर:-भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व विष्णु दत्त शर्मा,प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा एवं नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर की सहमति से भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया की अनुशंसा पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी द्वारा सागर जिला अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष हैदर राइन को नियुक्त किया गया है। श्री राईन ने कहा कि भाजपा संगठन की तरफ से दी गई जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए अल्पसंख्यकों को भाजपा से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। अल्पसंख्यक समुदाय के हित के लिए केंद्र तथा प्रदेश सरकार से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने अपनी इस नियुक्ति पर नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री सिंह एवं वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर शुभचिंतको ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नरयावली को मिली नई 108 एंबुलेंस की सौगात ,सांसद व विधायक ने दिखाई हरी झंडी

नरयावली को मिली नई 108 एंबुलेंस की सौगात ,सांसद व विधायक ने दिखाई हरी झंडी 
नरयावली । विधायक प्रदीप लारिया ने नरयावली के लिए एक बड़ी सौगात दी है। सोमवार को सागर सांसद राजबहादुर सिंह,विधायक प्रदीप लारिया ने एक नई 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 108 एंबुलेंस सुविधा से अब मरीजों व घायलों को समय पर एंबुलेंस उपलब्ध हो सकेगी और चौबीसों घंटे निशुल्क एंबुलेंस सुविधा नरयावली के लिए मिलेगी।


सांसद व विधायक ने 108 एंबुलेंस के पायलट मनोज राय, ईएमटी कृष्ण गोपाल, विनोद राय का फूल माला पहनाकर सम्मान भी किया। इस मौके पर तहसीलदार, जनपद सदस्य,सरपंच सहित 108 एंबुलेंस के जिलाधिकारी राजीव द्विवेदी,रविंद्र खरे भी मौजूद रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भगवान बिरसा मुण्डा की जन्म जयंती बूथ स्तर तक मनाएगी भाजपा : गौरव सीरोठिया जिला अध्यक्ष

भगवान बिरसा मुण्डा की जन्म जयंती बूथ स्तर तक मनाएगी भाजपा : गौरव सीरोठिया जिला अध्यक्ष 


सागर। धर्मश्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में भगवान बिरसा मुण्डा की जन्म जयंती पर बूथ स्तर पर कार्यक्रमों की तैयारियों हेतु अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में प्रमुख रूप से अनु. सु. जनजातीय मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुुमार बरकड़े, भाजपा जिला महामंत्री एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, अनु. सू. जाति मोर्चा जिला महामंत्री विक्रम दीवान उपस्थित रहे।
 बैठक में अनु. सू. जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमार बरकड़े ने मोर्चा द्वारा किये गये कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की एवं भगवान बिरसा मुण्डा जयंती पर जनजाति गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को बूथ स्तर पर प्रभावी रूप से सफल बनाने का आग्रह किया।


  तत्पश्चात् जिला अध्यक्ष श्री गौरव सीरोठिया ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने जनजाति समुदाय के कल्याण हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर किया था, भगवान बिरसा मुंडा ने भारत की एकता, अखंडता, संप्रभुता को अक्षुण रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। ऐसे महापुरूष की जन्मजयंती जनजातीय गौरव दिवस मनाने का अद्भुत निर्णय मान. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी केन्द्र सरकार द्वारा लिया गया था। साथ ही मध्यप्रदेश में मान. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने इस दिन सामान्य अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है। भारतीय जनता पार्टी भगवान बिरसा मुंडा को आदर्श मानते हुये लगातार जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिये कार्य कर रही है, जबकि अन्य दलों ने जनजातीय समुदाय का उपयोग केवल वोटबैंक के रूप में किया है। कल हम सभी भगवान बिरसा मुण्डा जन्म जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनायेंगें। इस पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें, कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिये सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता रूपरेखा तैयार कर पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करें।
साथ ही श्री सिरोठिया ने बताया की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी शहडोल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी यह भी प्रदेश के लिए गौरव का विषय हैं।

बैठक में जिला मंत्री देवेन्द्र फुसकेले, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, अनु. सू. जनजाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार दीवान, मस्तराम सिंह ठाकुर, जयसिंह ठाकुर, जिला मंत्री राम सिंह ठाकुर, धीरज सिंह मरकम, वंशीलाल ठाकुर, मीडिया प्रभारी कृष्णा दीवान, सोशल मीडिया जिला संयोजक अंशुल परिहार एवं पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त जैन ने दी।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive