बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कांग्रेस ने सागर, गुना, अशोकनगर, बैतूल और शिवपुरी में जिला संगठन मंत्री मनोनीत किए▪️ सागर में चक्रेश सिंघई होंगे

कांग्रेस ने सागर, गुना, अशोकनगर, बैतूल और शिवपुरी में जिला संगठन मंत्री मनोनीत किए
▪️ सागर में चक्रेश सिंघई होंगे 


भोपाल,3 मार्च 2023.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  कमलनाथ के निर्देश पर सागर, गुना,अशोकनगर,बैतूल और शिवपुरी
जिलों में संगठन मंत्री मनोनीत किए गए है।  
कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने इस आशय के आदेश जारी किए है।  इनमे गुना में विश्वनाथ तिवारी,,शिवपुरी में  राजू बंसल,  मेंसागर शहर  चकेश सिंघई , बैतूल में स्पेंसर लाल पाढर और अशोकनगर में मलकीत सिंह मनोनित किए गए है। 


यह होगा दायित्व 

कांग्रेस की  नई व्यवस्था के तहत संगठन मंत्री का यह दायित्व होगा कि वह प्रदेश कांग्रेस द्वारा मनोनीत जिला प्रभारी के साथ संगठन एवं जिला कांग्रेस की गतिविधियों के संबंध में समन्वय स्थापित करेंगे तथा जिले की सभी मण्डलम / सेक्टर समितियों की बैठकें एवं उनके दायित्वों के निर्वहन के संबंध में निर्देशों का उचित रूप से पालन कराएंगे।


श्री चक्रेश सिंघई को नियुक्ति पर दी बधाई 

नगर निगम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री चक्रेश सिंघई को संगठन मंत्री नियुक्त किया है।जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचोरी ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष डा  आनंद अहिरवार  सहित सभी कांग्रेस जनों ने श्री चक्रेश सिंघाई को बधाई दी है। एवं उनकी नियुक्ति पर माननीय कमलनाथ जी का आभार प्रकट किया है। उक्त आशय की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने दी।
_________


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

राज्य स्तरीय भुवनभूषण देवलिया पत्रकारिता सम्मान रजनीश जैन को ▪️ 5 मार्च को भोपाल में होगा आयोजन

राज्य स्तरीय भुवनभूषण देवलिया  पत्रकारिता सम्मान  रजनीश जैन को  
▪️ 5 मार्च को भोपाल में होगा आयोजन



भोपाल, 3 मार्च 2023 ।  इस वर्ष का राज्य स्तरीय भुवनभूषण देवलिया पत्रकारिता सम्मान सागर के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश जैन को प्रदान किया जाएगा।  अलंकरण समारोह एवं भुवनभूषण देवलिया स्म्रति म व्याख्यान का आयोजन रविवार 5 मार्च को माधवराव सप्रे समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान में होगा। सुबह 11 बजे से आयोजित व्याख्यान का विषय है ' एक देश एक चुनाव'। मुख्य वक्ता होंगे भारत के पूर्व मुख्य चुनाव  श्री ओ.पी. रावत। मुख्य अतिथि होंगे मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सामयिक अध्यक्ष एवं हुजूर भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा । विशिष्ट अतिथि होंगे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता  एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति  प्रो. के.जी. सुरेश। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं माधवराव  सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान के संस्थापक  पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर करेंगे। इस अवसर पर समसामयिक मुद्दों पर केंद्रित पुस्तक ' पत्रकारिता का धर्म ' का विमोचन भी होगा। 

          पत्रकार रजनीश जैन

प्रदेश के जाने माने पत्रकार भुवन भूषण देवलिया की स्मृति में व्याख्यान का यह  ग्यारहवा वर्ष है। भुवन भूषण  देवलिया स्मृति व्याख्यानमाला समिति के  श्री अशोक मनवानी ने यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि यह आयोजन पहले शनिवार 4 मार्च को होना था, अपरिहार्य कारणों से तिथि में  परिवर्तन किया गया है। आयोजन के आरंभ में  मुस्कान म्यूजिकल समूह की सांगितिक प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम संचालन युवा पत्रकार एवं मध्यप्रदेश दूरदर्शन के एंकर आदित्य श्रीवास्तव करेंगे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

परीक्षा पर्यवेक्षक को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने ▪️नकल कराकर अच्छे नंबरों से पास कराने के एवज में शिक्षक में मांग रहा था रिश्वत

परीक्षा पर्यवेक्षक को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने 

▪️नकल कराकर अच्छे नंबरों से पास कराने के एवज में  शिक्षक में मांग रहा था रिश्वत

TEENBATTI NEWS.COM
दमोह,3 मार्च,2023. मध्यप्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। प्रशासन नकल रोकने  को लेकर सख्त रवैया अपनाए है। लेकिन दमोह का ऐसा मामला सामने आया है । जिसमे एक शिक्षक ने अच्छे नंबरों से पास कराने के एवज में दस दस हजार रुपए मांग रहा है। यानी  परीक्षा के दौरान नकल कराकर अच्छे नंबर दिलाएगा। सागर लोकायुक्त पुलिस ने दमोह में इस शिक्षक को 5 हजार की रिश्वत  लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। 


लोकायुक्त पुलिस ने किया शिक्षक को  ट्रैप 

सागर लोकायुक्त ने दमोह जिले के नरसिंहगढ़ हायर सेकेंडरी स्कूल में पर्यवेक्षक के रूप में तैनात एक शिक्षक को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह शिक्षक बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के एवज छात्रों से 8-8 हजार रुपए मांग रहा था। इस बात की शिकायत एक छात्रा के पिता रामू रैकवार  ने सागर लोकायुक्त से कर दी, जिसके बाद आज  शुक्रवार की  दोपहर  में लोकायुक्त पुलिस ने  आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया।


बेटी को पास कराने नही थे पैसे, लोकायुक्त में कर दी शिकायत

लोकायुक्त ASP राजेश खेड़े के मुताबिक पथरिया ब्लाक के देवलाई गांव में रहने वाली छात्रा के पिता रामू रैकवार  की शिकायत के बाद टीम नरसिंहगढ़ पहुंची थी। यहां पर शिक्षक घनश्याम पिता पन्नालाल अहिरवाल छात्रों से परीक्षा में पास कराने के एवज में 8 हजार रुपए मांग रहे थे। एक छात्रा पैसे देने में असमर्थ थी, लेकिन इसके बाद भी शिक्षक के द्वारा उस पर रुपए देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। छात्रा के पिता ने शिक्षक को 2 हजार रुपए एडवांस दिए और इसके बाद उन्होंने लोकायुक्त में शिकायत कर दी।


 शिकायत के बाद टीम सीता नगर जाने वाले मार्ग पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। छात्रा के पिता रामू रैकवार  का कहना है कि उनसे शिक्षक ने पहले 2 हजार रुपए लिए और फिर 5 हजार और लिए। शिक्षक का कहना था कि उनकी बेटी को नकल कराकर अच्छे नंबरों से पास करा देगा।  मेरे पास पैसे नहीं थे, इसलिए मैंने लोकायुक्त में शिकायत कर दी।

TEENBATTI NEWS.COM
टीम में ये रहे शामिल

शिक्षक को रंगे हाथो पकड़ने वाली  टीम में लोकायुक्त डीएसपी प्रफुल्ल श्रीवास्तव, टीआई बीएम द्विवेदी, हवलदार अजय क्षेत्रीय, आशुतोष व्यास, सुरेंद्र सिंह, संजीव अग्निहोत्री और संतोष गोस्वामी शामिल रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: दो छात्राओं को परीक्षा से वंचित करने के मामले में परीक्षा केंद्राध्यक्ष को हटाया, प्रतिवेदन कमिश्नर को भेजा

Sagar: दो छात्राओं को परीक्षा से वंचित करने के मामले में परीक्षा केंद्राध्यक्ष को हटाया,  प्रतिवेदन कमिश्नर को भेजा 


   केंद्राध्यक्ष श्रीमती अंजना पाठक
   
सागर 02 मार्च 2023 :  TEENBATTI NEWS.COM
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं कक्षा की 2 मार्च को हुई हिंदी विषय की परीक्षा में दो छात्राओं को 10 मिनट लेट आने पर परीक्षा केंद्र पर न बैठाने की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई की है। इस संबंध में शिकायत की जांच कलेक्टर श्री दीपक आर्य  द्वारा 3 सदस्यीय कमेटी बनाकर करवाई गई।


जांच कमेटी के प्रतिवेदन के उपरांत कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने केंद्राध्यक्ष श्रीमती अंजना पाठक को तत्काल प्रभाव से परसोरिया केंद्राध्यक्ष पद से हटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल नया केंद्राध्यक्ष बनाने को कहा है । डीइओ  को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए है। मामले का संपूर्ण जांच प्रतिवेदन अग्रिम कार्रवाई हेतु संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला भेजा गया है।

ये है मामला
सागर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला  परसोरिया हाई में आज कक्षा बारहबी के पेपर देने से दो छात्राओ को केन्द्र अध्यक्ष /प्राचार्य श्री मती  अंजना पाठक ने नियम का हवाला देकर किया वचिंत।छात्राओं का कसूर सिर्फ इतना है कि वह 9.10AM. पर पहुँची थी।वही छातायें पुष्पा लोधी एलुर मानसी लोधी  रहली विधानसभा क्षेत्र के आपचदं ग्राम की रहने वाली है और यह ग्राम परसोरिया से पन्द्रह किलोमीटर दूर है।छात्राओ को वाहन न मिलने के कारण वह दस मिनिट लेट हो गई।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                               

Share:

Sagar : कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान संत कबीर और राजीव नगर वार्ड में

Sagar : कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान संत कबीर  और राजीव नगर वार्ड में 

सागर 2 मार्च 2023। TEENBATTI NEWS.COMआज जिला कांग्रेस कमेटी शहर के तत्वाधान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तीन द्वारा संत कबीर एवं राजीव नगर वार्ड में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली गई। ब्लॉक प्रभारी विजय साहू ,आशीष ज्योतिषी,सह प्रभारी सिंटू कटारे , मंडल प्रभारी योगराज कोरी के नेतृत्व मै निकाली गई यात्रा में प्रमुख रूप से जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार पचौरी, पूर्व विधायक सुनील जैन,,प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित ,  रमाकांत यादव ,मुन्ना चौबे, प्रदीप पांडे ,आशीष ज्योतिषी , विजय साहू राहुल रजक ने भाजपा शासन मै बढ़ती महगाई,बेरोजगारी की समस्याओं से जनता को अवगत कराते हुए नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।।

        आज की  हाथ जोड़ यात्रा में प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव, पप्पू गुप्ता,पार्षद रोशनी वसीम खान ,महेश जाटव,चमन अंसारी, रवि यादव, राम कुमार पचौरी,रजिया खान राजा सेन, रवि सोनी पवन पटेलमहेश अहिरवारकुंजी लड़िया,भैयन पटेल ,विनोद कोरी,बनती कोरी,बिल्ली रजक ,शाहरुख खान सागर साहू,
नरेश संकत्, शालू पठान काशीरामम प्रजापतिकाशीराम प्रजापति हामिद अंसारी प्रदीप जैन कुल्फी, शिवा राजपूतगोविंद सेन सौरभ खटीक आदि ने घर घर जाकर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से जनता को जागरूक किया।
Share:

Sagar: पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी की जीत पर मनाया जश्न

Sagar: पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी की जीत पर मनाया जश्न 

सागर। त्रिपुरा और नगालैंड में मिली ऐतिहासिक सफलता के बाद शहर के ह्रदय स्थल तीन बत्ती पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने  त्रिपुरा और नगालैंड में मिली ऐतिहासिक विजय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री श्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा तथा  राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की
यह ऐतिहासिक जीत दर्शाती है कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास,सबका प्रयास के जिस मंत्र पर चल रही है,उस पर जनता विश्वास कर रही है यह जीत उसी का परिणाम है और आगमी चुनावों में भी पार्टी इसी प्रकार शानदार प्रदर्शन जारी रखेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस मौके पर संध्या भार्गव,   देवेंद्र कटारे, देवेंद्र फुसकेले, विक्रम सोनी, यश अग्रवाल, मनीष चौबे आदि मोजूद थे। 
Share:

श्री महालक्ष्मी यज्ञ : गुरु दीक्षा के साथ हुई महाआरती, यजमान परिवार ने माना आभार

श्री महालक्ष्मी यज्ञ : गुरु दीक्षा के साथ हुई महाआरती, यजमान दुबे परिवार ने माना आभार

सागर ,2 मार्च ,2023। TEENBATTI NEWS.COM बमोरी रेंगुवा स्थित पंडित अजय दुबे के कृषि फार्म हाउस पर आयोजित हुए नौ कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ, बुंदेलखंड पंचांग विमोचन, संत समागम एवं देवदास जी बड़े महाराज के दिव्य सत्संग के समापन उपरांत गुरुवार को भव्य दीक्षा समारोह एवं शाम को देवराहा बाबा की महा आरती का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु दीक्षा ली । समापन अवसर पर आयोजन के यजमान पंडित अजय दुबे एवं उनके परिजनों ने सभी का आभार व्यक्त किया।

बम्होरी रेंगुवा में दिव्य सत्संग एवं महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति एवं दिव्य सत्संग के समापन उपरांत दूसरे दिन श्री देव दास जी बड़े महाराज के सानिध्य में गुरु दीक्षा का कार्यक्रम गुरुवार को सुबह से आयोजित किया गया,जिसमे लगभग 1100लोगो ने गुरुदेव से दीक्षा ली । गुरुजी ने कान में मंत्र फूककर दीक्षा दी एवं दीक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया । इसके उपरांत यज्ञ स्थल पर ही शाम को  देवराहा बाबा की भव्य आरती का आयोजन देवदास महाराज की उपस्थिति में किया गया । महा आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर अपने को धन्य माना। इस दौरान भजनों पर श्रद्धालु जमकर नाचे और माहौल को भव्य बना दिया।

यजमान परिवार ने आभार माना:-
नौ कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ एवं दिव्य सत्संग के समापन पर यजमान परिवार के सदस्यों ने आयोजन में शामिल हुए सभी संतो, प्रदेश के मंत्रियों,  जनप्रतिनिधियों,  अधिकारियों, पंडित,  पुजारियों  तथा सभी प्रकार से यज्ञ, सत्संग में प्रत्यक्ष,  अप्रत्यक्ष सहयोग करते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए श्रद्धालु भक्तों, जल व्यवस्था के लिए श्रीराम सेवा समिती का  आभार व्यक्त किया है । आभार मानने वालों में मुख्य यजमान श्रीमती साधना अजय दुबे जिलाध्यक्ष विहिप, पंडित प्रताप नारायण दुबे, अंकित दुबे, प्रतिभा अनिल तिवारी,  शिवानी संजय चौबे,  मनीष सोनी, गोलू अग्रवाल,  पप्पू तिवारी, भरत तिवारी,  शिवप्रसाद तिवारी,  निर्भय सिंह,  सुशील रामकृष्ण तिवारी, राघवेंद्र नायक आदि है ।।
Share:

MP: 413 नगरीय निकायों की शिव वाटिका में लगेंगे 23 हजार 360 पौधे : मंत्री भूपेंद्र सिंह

MP:  413 नगरीय निकायों की शिव वाटिका में लगेंगे 23 हजार 360 पौधे : मंत्री भूपेंद्र सिंह



भोपाल,2 मार्च,2023। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म-दिवस 5 मार्च को सभी 413 नगरीय निकायों में निर्मित “शिव वाटिका“ में 23 हजार 360 पौधे लगाये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा इसी दिन लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह जानकारी दी। मंत्री श्री सिंह ने इस आयोजन के संबंध में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग श्री नीरज मंडलोई, आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री भरत यादव और कमिश्नर नगर निगम भोपाल श्री केवीएस चौधरी के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शिव वाटिका में महिलाओं द्वारा प्राथमिकता से पौध-रोपण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण-संरक्षण और संवर्धन के लिए हर क्षण समर्पित हमारे मुख्यमंत्री के लिए पौध-रोपण जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार है। पौध-रोपण की तैयारी 3 मार्च से शुरू हो जायेगी। स्थानीय प्रजाति के पौधों को प्राथमिकता से लगाया जायेगा।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि संपूर्ण मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ के अवसर पर पौधारोपण कर बहनें अपने लाड़ले भाई, नर्मदा पुत्र श्री शिवराज सिंह चौहान जी का जन्मदिन मनाएंगी। यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को 5 मार्च 2023 को संपूर्ण प्रदेश में प्रारंभ किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवार की महिला को प्रतिमाह 1000 रूपये राज्य सरकार द्वारा प्रदान किये जाएंगे
उसके उपलक्ष्य में महिलाओं द्वारा प्रदेश के सभी 413 नगरीय निकायों में निर्मित ‘‘शिव वाटिका‘‘ में  पौधारोपण होगा।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में देश में 23 हजार 360 पौधे लगाए जाएंगे। यह कार्यक्रम प्रातः 8 बजे संपूर्ण प्रदेश में आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारियां कल 3 मार्च से ही शुरू हो जाएंगी। स्थानीय प्रजाति के पौधों को प्राथमिकता दी जाएगी।समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व से सभी शिव वाटिका में पौधे रोपित किए जाएंगे।

मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी हम सभी के लिए सौभाग्य और वरदान हैं  जिन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों की न सिर्फ चिंता की बल्कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव के नए युग की शुरूआत की।  उन्होंने हम मध्यप्रदेश वासियों के लिए ही नहीं बल्कि पर्यावरण के लिए भी अपना जीवन समर्पित कर दिया है। 5 मार्च को माननीय मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन है। ईश्वर से हम सभी प्रार्थना करते हैं कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को दीर्घायु प्रदान करें। हम सभी की ऐसी शुभकामनाएं हैं। मुख्यमंत्री जी स्वयं पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रति क्षण समर्पित रहते हैं। विगत 2 वर्ष से अनवरत जारी प्रतिदिन पौधारोपण का उनका संकल्प है। 19 फरवरी को ही उनके संकल्प के 2 वर्ष पूर्ण हुए हैं। 5 मार्च को जन्मदिन के अवसर पर पूरे प्रदेश में समाज के सभी वर्गों की महिलाएं पूरे प्रदेश में वृहद पैमाने पर पौधारोपण कर जन्मदिन मनाएंगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 413 नगरीय निकायों में शिव वाटिका की तैयारियों को 4 मार्च को अंतिम स्वरूप दिया जाएगा। सायं 5 बजे तक पौधे निर्धारित स्थानों पर पहुंचा दिये जाएंगे। लाड़ली बहना योजना को लेकर प्रदेश की महिलाओं में खासा उत्साह है और वह जन्मदिन के अवसर पर अपने लाड़ले भाई शिवराज सिंह चौहान को उपहार देने को भी उत्सुक हैं। ऐसे में उन्हें शिव वाटिका के माध्यम से यह अवसर प्राप्त होगा।



Share:

Archive