बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कनेरादेव जलाशय के सीपेज सुधार एवं कैचमेंट एरिया बढ़ाए जाने हेतु बैठक

कनेरादेव जलाशय के सीपेज सुधार एवं कैचमेंट एरिया बढ़ाए जाने हेतु बैठक 



भोपाल  02 मार्च 2023.
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट से आज भोपाल में विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने सागर शहर की एकमात्र कनेरा देव जलाशय सिंचाई परियोजना के संबंध में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एसएन मिश्रा एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मुलाकात की श्री जैन ने कनेरा देव सिंचाई परियोजना के जलभराव संबंधी विषय पर चर्चा की, विधायक श्री जैन ने मंत्री श्री सिलावट को बताया कि सागर शहर में वर्ष 2013-14 में कनेरा देव जलाशय का निर्माण किया गया था। उस समय उसकी सिंचाई क्षमता लगभग 110 हेक्टेयर थी परंतु निर्माण के बाद से आज तक वह कभी पूरा  नहीं भर पाया है। किसी स्थान पर सीपेज की समस्या होने के कारण पानी इसमें रुकता नहीं है। इसके संबंध में अनेकों बार अधिकारियों से चर्चा की जा चुकी है परंतु कोई निर्णय नहीं निकल सका है। उन्होंने बताया कि यह जलाशय जिस उद्देश्य से बनाया गया था वह पूर्ण नहीं हो पा रहा है। इसके पूर्व मंत्री के सागर प्रवास के दौरान विधायक श्री जैन द्वारा यह विषय उनके संज्ञान में लाया गया था।जल संसाधन मंत्री के निर्देश पर जलाशय की समस्याओं की जांच हेतु जीएसआई द्वारा 3 बार सर्वेक्षण हो चुका है, मंत्री द्वारा विभाग को चौथा सर्वेक्षण कर अविलंब फाइनल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये हैं। आगामी बारिश के पूर्व इस समस्या के निदान के निर्देश दिए गए, ताकि जलाशय पूर्ण रूप से भरकर अपने अधिकतम स्तर को प्राप्त और सिंचाई संबंधी उद्देश्यों को प्राप्त कर सकें।
Share:

रहस लोकोत्सव मेला : संत रविदास समागम व निःशक्तजन कल्याण शिविर आयोजित

रहस लोकोत्सव : संत रविदास समागम व  निःशक्तजन कल्याण शिविर आयोजित 


सागर 02 मार्च 2023: 
 राजा मर्दन सिंह जूदेव के राज्यरोहण की स्मृति में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रहस मेले का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस संत रविदास समागम व सामाजिक न्यास विभाग द्वारा निःशक्तजन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। मंचीय कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि कर्रापुर आश्रम से पधारे संत पंचमदास जी महाराज व नगर निगम सागर के अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार द्वारा राजा मर्दन सिंह जूदेव, संत शिरोमणी रविदास जी महाराज के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। रहस  मेला समिति अध्यक्ष श्री  अभिषेक भार्गव द्वारा सभी संत जनो का शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया।


     गढ़ाकोटा के ऐतिहासिक रहस मेला के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक मेला स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया एवं रहस मेला के अध्यक्ष श्री  अभिषेक भार्गव से जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री गोविंद दुबे को मेला स्थल पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


        उन्होने अपने उद्वबोधन में कहा कि अनुयायियों की मांग पर खेत में रविदास मंदिरों का निर्माण किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव को उपस्थित होना था लेकिन  विधानसभा सत्र होने के कारण वे नही पहुंच सके।उनकी तरफ से  श्री अभिषेक भार्गव ने संतो को प्रणाम किया तथा बताया कि रहस मेले का इतिहास रहा है।  यहां आने वाला प्रत्येक हितग्राही लाभार्थी होकर गया है।यहां एक ही पंडाल के नीचे सभी विभागो के स्टाल लगाए गए है। यह पूरे प्रदेश में पहला मेला होगा जहां सामाजिक समरासता के साथ साथ शासन की योजनाओ का लाभ भी मिलता है।सेवा करने के लिए किसी पद की जरूरत नही होती और हमारा संकल्प है कि पद रहे न रहे हमारा परिवार क्षेत्रवासियो के लिए आखरी सांस तक सेवा में रहेगा। उन्होने युवा वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र दुनिया से बहुत अलग है, यहां जाति पाति में कोई भेदभाव नही है, और न होने दिया जाएगा।


निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार ने बताया कि रहली विधानसभा क्षेत्र बहुत विकसित  है। यहां  मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने 40 वर्षो की तपस्या की है ।यह तपोभूमि है,यहां जाति वर्ग के भेद नही है, सभी को समान अधिकार है। मेला रहस बुंदेलखंड का प्रसिद्व मेला है और  अभी तक ऐसा मेला कही नही देखा जहां एक ही पंडाल के नीचे  संतो को सम्मान मिल रहा है।  वही सेवा रूप में हितग्राहियो को लाभों का वितरण भी किया जा रहा है।कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
      इन विभागो के लगे स्टाल- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, उद्यानिकी, स्वास्थ्य , महिला व बाल विकास, पशु चिकित्सा, आयुष ऊर्जा, वन, जनपद पंचायत रहली, शिक्षा, सामाजिक न्याय, कृषि उपज मंडी, कृषि, जल संसाधन, खाद्य व नागरिक आपूर्ति, परिवहन, उद्योग, राजस्व, श्रम, रोजगार कार्यालय आदि। सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों ने दिव्यांग व्यक्तियों हेतु दिव्यांग प्रमाण पत्र व सामग्री वितरित की ।
     गढाकोटा रहस लोकोत्सव के प्रथम दिन आज 772 व्यक्ति लाभांवित हुए ,जिन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिया गया।
   अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  गोविंद दुबे ने जानकारी दी है कि मेले मे जिले के सभी विभागों ने अपने 70 स्टॉल लगाए स मेले के प्रथम दिन 788 व्यक्तिओं ने अपने आवेदन पत्र संबंधित विभाग के स्टॉल पर जमा किये स विभिन्न विभागों ने 772 हितग्राहियो को लाभ पहुंचाया गया स समाजिक न्याय विभाग ने 13 दिव्यांगो को ट्राई साइकिल ,25 को कृत्रिम  अंग, 6 श्रवण यंत्र वितरित किये एवं 167 दिव्यागो के प्रमाण पत्र तैयार किये  स मेले मे 91 आयुष्मान कार्ड बनाये गए।

इनकी भी रही उपस्थिति
 नपाध्यक्ष रहली देवराज सोनी,नपाध्यक्ष गढ़ाकोटा दीपा दिनेश लहरिया,शाहपुर देवराज लोधी, नपा उपाध्यक्ष थल्लू अहिरवार अमित नायक,पूर्व जनपद अध्यक्ष संजय दुबे,मनोज तिवारी,बसंत यादव,मुकेश यादव,महेश कोरी, भरत पांडा, मोनू चौहान, अमित राठौर, संतोष महराज, भागचंद पुजारी, अजुद्दीदास बाबा बलेह, इमारत बाबा सुहागपुरा, मुन्नालाल ठेकेदार जिलाध्यक्ष, सेवकराम दास जी गढ़ाकोटा,रतिराम दास,मालती अहिरवार,चंदन अहिरवार,नंदराम अहिरवार, संतोष रोहित, आश्रम दास, रामदास चांदपुर, सिब्बू दास, कपूरे बाबा, जिला पंचायत सीईओ पी सी शर्मा जनपद सीईओ राजेश पटेरिया,नपा सीएमओ ज्योति शिवहरे,सीएमओ गढाकोटा, शाहपुर धनंजय गुमास्ता, पीडब्ल्यूडी एसडीओ साहित्य तिवारी,उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने किया।।
         

Share:

Sagar: ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्यों में आई गति

Sagar: ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्यों में आई गति


सागर  2 मार्च 2023 ।निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देशानुसार ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक कॉम्प्लेक्स का निर्माणकार्य गति के साथ किया जा रहा है।
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अमावनी में बनाएं जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक कॉम्प्लेक्स की सड़क निर्माण विभिन्न लेयरों का कार्य लगभग पूरा किया गया है टॉप सीसी लेयर बिछाने का कार्य प्रगति पर है।ट्रांसपोर्ट नगर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया है इसके साथ ही सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण घटक सड़क पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अंडर ग्राउंड इलेक्ट्रिक केविल बिछाकर मानक अनुसार निर्धारित दूरी पर स्ट्रीट लाईट पोल लगाने के लिए फाउंडेशन बनाने का कार्य किया जा रहा है। लगभग 20 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल पर बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक कॉम्प्लेक्स में विभिन्न आवश्यक सुविधाओं सहित 150 वर्ग मीटर से लेकर 500 वर्ग मीटर तक के लगभग 100 प्लॉट तैयार किए गए हैं।प्लॉटसाइज अनुसार प्लॉट के सामने सड़क किनारे वाहन पार्किंग हेतु स्थल उपलब्धता रहेगी। इसके साथ ही कॉमन पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। ताकि ट्रांसपोर्टस द्वारा आसानी से यहां बनाई जाने वाली गोदामों में लोडिंग-अनलोडिंग आदि की जा सके। शहर की विभिन्न ट्रांसपोर्ट कम्पनियों के साथ विचार -विमर्श कर शहर में प्रतिदिन आने-जाने वाले एवं खड़े होने वाले ट्रकों की अनुमानित संख्या के आधार पर इस ट्रांसपोर्ट नगर में लगभग 250 ट्रक एवं बड़े वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। शहर के सभी छोटे-बड़े ट्रांसपोर्टरों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यहां विभिन्न सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। इन सुविधाओं में बिजली आपूर्ति लाइन, पानी सप्लाई लाइन, ओवर हैड टैंक निर्माण, सुगम आवागमन हेतु व्यवस्थित पहुंच मार्ग, सड़क पर मार्किंग, सुरक्षा हेतु डिवाइडर निर्माण, स्मार्ट स्ट्रीट लाईट एवं बाउंड्रीवॉल निर्माण आदि शामिल हैं इसके साथ ही सुरक्षित रोटरी का निर्माण भी किया जा रहा है डिवाइडर पर व्यवस्थित प्लांटेशन के साथ ही विभिन्न स्थलों पर सुंदर लेंड स्केपिंग कार्य भी किया जाना है। ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण का अधिकांश कार्य पूर्ण किया जा चुका हैं शेष निर्माणकार्य गति के साथ किए जा रहे हैं। 

इसके पूर्ण निर्माण पश्चात ट्रांसपोर्टस एवं मैकेनिक वर्कशॉप व दुकानों के यहां स्थापित होने के बाद शहर में बड़े वाहनों की अनावश्यक आवाजाही और यहां-वहाँ बड़े वाहनों के पार्क होने पर रोक लगाई जा सकेगी। हेवी वाहनों की शहर में आवाजाही कम होने से अस्त-व्यस्त यातायात समस्या समाप्त होगी और व्यवस्थित यातायात का नागरिकों को लाभ मिलने के साथ ही ट्रांसपोर्टर को भी सुविधा होगी। शहर के अंदर मैकेनिक दुकानों के आसपास ट्रकों की धुलाई, रिपेयरिंग आदि से फैलने वाली गंदगी व अन्य प्रदूषण आदि भी समाप्त होगा और सागर सुगम यातायात के साथ स्वच्छ शहर बनेगा। इस परियोजना से शहर के अंदर बड़े वाहनों से अस्त -व्यस्त यातायात व्यवस्था से होने वाली समस्याओं से जल्दी ही रहवासियों को निजात मिलेगी और आवागमन व्यवस्थित व सुगम होगा।
Share:

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी व उनके परिवार पर दर्ज मामलो लेकर कांग्रेस ने जांच कमेटी गठित की

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी व उनके परिवार पर दर्ज मामलो लेकर कांग्रेस ने जांच कमेटी गठित की

TEENBATTI NEWS.COM
भोपाल , 2 मार्च ,2023 .मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चौधरी द्वारा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने पर भाजपा सरकार के इशारे पर द्वेष पूर्ण श्री सुरेन्द्र चौधरी व उनके परिवार पर झूठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं जिसे गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ  ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है।
TEENBATTI NEWS.COM
जांच कमेटी में मध्य प्रदेश कांग्रेस की अत्याचार निवारण समिति के सदस्य एवं पूर्व मंत्री श्री प्रभु सिंह ठाकुर,श्री महेन्द्र सिंह कुर्मी पूर्व डिप्टी कलेक्टर एवं महामंत्री मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी,श्री सुनील जैन पूर्व विधायक एवं महामंत्री मध्य प्रदेश कांग्रेस तथा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट श्री अंकलेश्वर दुबे ( अन्नी )  को शामिल किया जाकर जांच प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए।
Share:

बागेश्वर धाम महाराज धीरेन्द्र शास्त्री के भाई को मिली जमानत, 25 हजार के मुचलके पर छोड़ा

बागेश्वर धाम महाराज धीरेन्द्र शास्त्री के भाई को मिली जमानत, 25 हजार के मुचलके पर छोड़ा


TEENBATTI NEWS.COM,
छतरपुर 2 मार्च ,2023 : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग को छतरपुर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। छतरपुर पुलिस ने गर्ग को जिला न्यायालय में पेश किया जहां से अदालत ने आरोपी को जमानत दे दी। शालिग्राम गर्ग को जमानत मिलने से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार को बड़ी राहत मिल गई है।
 न्यायाधीश उपेंद्र प्रताप सिंह (विशेष न्यायाधीश, SC,ST एक्ट) ने शालिग्राम को जमानत दी है. धीरेंद्र शास्त्री के भाई और उसके साथी राजाराम तिवारी को 25-25 हजार रुपये के मुचलके पर बेल दी गई है. शालिग्राम पर दलित परिवार को धमकाने के साथ-साथ मारपीट करने का आरोप है. 
4 घंटे में मिली जमानत
इससे पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज शालिग्राम और साथी राजाराम तिवारी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जिसके 4 घंटे के बाद धीरेंद्र शास्त्री के भाई को जमानत मिल गई. शालिग्राम के वकील शिव प्रताप सिंह ने बताया कि आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427, 336, 25- 27 आर्म्स एक्ट, एवं 3(1) द, 3(1) ध,  3(2), में बेल दी गई है. प्रताप सिंह ने बताया कि शालिग्राम और राजाराम तिवारी अपने घर जाएंगे. 
वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग को बमीठा पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था. आज विशेष न्यायाधीश उपेंद्र सिंह बघेल की अदालत से उन्हें जमानत मिल गई. धीरेंद्र कृष्ण के भाई पर 11 फरवरी को दलित परिवार को धमकाने और मारने का आरोप है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद उनके भाई को गिरफ्तार किया था. 
TEENBATTI NEWS.COM
इन धाराओं में केस दर्ज
वहीं धीरेंद्र कृष्ण के भाई की वायरल वीडियो में देखा गया कि एक शख्स पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम है, जिसके हाथ में पिस्टल या कट्टा है और वह लोगों को धमकाते हुए दिख रहा है. वीडियो की सत्यता की जांच की गई जिसके बाद फरियादी की तहरीर पर पुलिस ने संज्ञान लिया. इसके बाद महाराज धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम पर आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 सहित एसटी-एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था. वहीं आज शालिग्राम को कोर्ट में पेश किया गया
Share:

Sagar: नगर निगम के कर संग्राहको द्वारा कम वसूली▪️46 संग्राहको को मिली चेतावनी, दो वेतन वृद्वि रोकी जायेगी,सिर्फ तीन का काम सही

Sagar: नगर निगम के कर संग्राहको द्वारा कम वसूली
▪️46 संग्राहको को मिली चेतावनी, दो वेतन वृद्वि रोकी जायेगी,सिर्फ तीन का काम सही 


सागर,2 मार्च,2023. नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला द्वारा राजस्व विभाग के अंतर्गत बकाया करों की वसूली कार्य की समीक्षा लेकर बैठक  50 प्रतिषत से कम वसूली लाने वाले कर संग्राहकों और राजस्व निरीक्षकों को करों की कम वसूली करने पर चेतावनी दी गई कि अगर उनके द्वारा 10 मार्च तक 50 प्रतिषत से कम वसूली की गई तो संबंधित कर संग्राहक सहित संबंधित वार्डो के राजस्व निरीक्षको की दो वेतन वृद्वि रोकी जायेगी।
वित्तीय वर्श समाप्ति को देखते हुये निगमायुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला द्वारा बकाया निगम करों जिनमें बाजार विभाग, दुकान किराया व प्रीमियम, जलकर , संपत्तिकर एवं अन्य सभी कर जो निगम के बकाया है उनको वसूलने हेतु विगत माह से लगातार प्रयास तेज कर दिये है इसके लिये निगम के बड़े बकायादारों को कुर्की के नोटिस दिये गये है, और अगर उसके बाबजूद भी उनके द्वारा बकाया राषि को जमा नहीं किया जाता है तो उन बकाया दारों के नाम भी समाचार पत्रों में प्रकाषित कराये जायेंगे, क्योंकि बकाया निगम करों को जमा ना करने से उसका सीधा असर नगर के होने वाले विकास कार्यो पर पड़ता है जिनसे पूरी जनता प्रभावित होती है।
निगम आयुक्त द्वारा ली गई समस्त कर संग्राहकों की बैठक में वार्डवार वसूली कार्य की समीक्षा के दौरान केवल 3 कर संग्राहकों जिनमें श्री रमाकांत मिश्रा, विकास उपाध्याय और ओमप्रकाष चैरसिया को छोड़कर बाकी कर संग्राहकों की वसूली 50 प्रतिषत से कम पाये जाने पर उन्हें 10 मार्च तक 50 प्रतिषत से अधिक वसूली लाने के निर्देष दिये, अन्यथा की स्थिति में संबंधित वार्ड के कर संग्राहकों के साथ-साथ राजस्व निरीक्षकों की दो वेतन वृद्वि रोक दी जायेगी।

इन्हें दिये गये वेतन वृद्वि रोकने के दिये नोटिस

राजस्व निरीक्षक डी.पी.मिश्रा, सुरेष लारिया सहित करसंग्राहक षैलेन्द्र जड़िया, दुश्यंत राय, कमलेष यादव, संतोश ठाकुर, जुझारसिंह ठाकुर, मो.सादिक, सुभाश साहू, षिवकुमार प्यासी, राजेष जाटव, भूपेन्द्र साहू, सुरेष नामदेव, विक्रम साहू, प्रदीप तिवारी, राजेन्द्र मलैया, प्रहलाद साहू, प्रमोद हजारी, अखिलेष्वर नाथ षुक्ला, चंद्रकांत तिवारी, राकेष यादव, अख्तर अली, दीपक साहू, माधव चढार, प्रदीप द्विवेदी, हरीनारायण श्रीवास्तव, चंद्रषेखर गुरू, रविषंकर पटैल, मकबूल मकरानी, परशौत्तम मिश्रा, सरनाम बघेल, लच्छू पटैल, गोपाल तोमर, चंद्रभान चैबे, राजेन्द्र दुबे, आनंद केषरवानी, संजय पाठक, बृजेष प्यासी, अभय सेन, रघुवीर जाटव, अनुराग दुबे, मूरत रजक, राकेष तिवारी, चंद्रषेखर साहू, प्रमोद पांडेय, श्रीराम चैरसिया एवं राकेष / प्रभुदयाल तिवारी षामिल है।


Share:

MP : पहले परीक्षा दी फिर अपने पिता को मुखाग्नि▪️रात में हुई थी पिता की मौत, सुबह बेटे ने 12वीं का दिया एग्जाम

MP : पहले परीक्षा दी फिर अपने पिता को मुखाग्नि

▪️रात में  हुई थी पिता की मौत, सुबह  बेटे ने 12वीं का दिया एग्जाम

देवास,2 मार्च ,2023. मध्यप्रदेश के देवास से  पढ़ाई के प्रति समर्पण और पिता की भावनाओ को पूरा करने का जज्बा सामने आया है।  कक्षा 12वीं का छात्र पिता की मौत हो जाने पर भी परीक्षा देने पहुंचा। बाद में पिता की अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। घर में परिजनों ने अंतिम विदाई की तैयारी की, उधर बेटा परीक्षा देकर लौटा फिर मुखाग्नि दी। 


मामला देवास शहर के आवास नगर का है। बताया गया कि आवासनगर में रहने वाले नगर निगम कर्मचारी जगदीश सोलंकी का बीती रात हृदयाघात से निधन हो गया। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार करने से पहले उनके बेटे देवेंद्र सोलंकी ने शिक्षा के महत्व को प्राथमिकता देते हुए पहले बारहवीं की परीक्षा दी। देवेंद्र का हिंदी का पेपर बरोठा रोड स्थित बीसीएम स्कूल में था। वहां से लौटकर अंतिम यात्रा की तैयारियां शुरू की गईं।


पहले परीक्षा दी फिर मुखाग्नि दी बेटे ने

परीक्षा सेंटर पर बात करते हुए बेटे देवेंद्र का कहना है कि मैं पेपर देने आया हूं, कल रात मेरे पिता का हार्टअटैक से देहांत हो गया है। पर मैंने शिक्षा धर्म को प्राथमिकता देते हुए परीक्षा देने पहुंचा हूं। फिर जाकर मुखाग्नि दूंगा। देवेंद्र के परिवार से जुड़े सदस्य ने बताया कि बेटे ने कहीं न कहीं पिता का सपना पूरा करने के लिए ऐसा कदम उठाया है। पिता हमेशा चाहते थे कि उनका बेटा पढ़-लिखकर अच्छे मुकाम पर पहुंचे।


घर में मातम, नहीं तोड़ी हिम्मत


घर में मातम के बावजूद देवेंद्र ने निर्णय लिया कि पहले वह पेपर देगा. उसके बाद पिता का अंतिम संस्कार करेगा. पिता की देह घर में रखी रही और बेटा देवेंद्र हायर सेकेंड्री स्कूल देवास में पेपर देने पहुंचा. 12 बजे पेपर समाप्ति के बाद वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचा. देवेंद्र के जज्बे को देखकर हर कोई हैरान है. सब उसकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. इतनी कम उम्र में इतना बड़ा दुख लेकर एग्जाम देना बहुत जिगर वाला ही कर सकता है. हर कोई देवेंद्र के जज्बे को सलाम कर रहा है



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

SAGAR: बोर्ड परीक्षा में दस मिनिट लेट पहुंची छात्राएं, परीक्षा से किया वंचित▪️कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी

SAGAR: बोर्ड परीक्षा में दस मिनिट लेट पहुंची छात्राएं, परीक्षा से किया वंचित

▪️कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी

TEENBATTI NEWS.COM
सागर,2 मार्च ,2023। एमपी में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है। पीएम से लेकर सीएम तक ने स्कूली बच्चों को तनाव मुक्त परीक्षा देने की अपील की है। लेकिन सागर जिले में परीक्षा में लेट होने पर दो छात्राओं को रोक दिया गया।  इस मामले में कलेक्टर ने वास्तविकता पता करने जांच कमेटी बना दी है। 





परसोरिया केंद्र का मामला

TEENBATTI NEWS.COM
सागर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला  परसोरिया हाई में आज कक्षा बारहबी के पेपर देने से दो छात्राओ को केन्द्र अध्यक्ष /प्राचार्य श्री मती  अंजना पाठक ने नियम का हवाला देकर किया वचिंत।छात्राओं का कसूर सिर्फ इतना है कि वह 9.10AM. पर पहुँची थी।वही छातायें पुष्पा लोधी एलुर मानसी लोधी  रहली विधानसभा क्षेत्र के आपचदं ग्राम की रहने वाली है और यह ग्राम परसोरिया से पन्द्रह किलोमीटर दूर है।छात्राओ को वाहन न मिलने के कारण वह दस मिनिट लेट हो गई।


वही छात्राओ का रो रो कर बुरा हाल है।वही परसोरिया स्टेण्ड पर बने पतीक्षालय में यह दोनो छात्राओ पर ग्रामीणों की नजर पड़ी कि आज पेपर है और यह छात्रायें यहाँ बैठी है तब ग्रामीणों ने पूछा तब छात्राओ ने आप बीती सुनाई।


कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी




यह मामला सोशल मीडिया पर आते ही हड़कंप मच गया।   कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्राओं को 10 मिनट लेट होने पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य तत्काल  कार्रवाई की कलेक्टर में तीन सदस्यीय  जांच कमेटी बना दी। कमेटी में  जजमेंट डिप्टी कलेक्टर सुश्री शशि मिश्रा , संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मनीष वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक  बनाए गए है। यह कमेटी आज शाम  बजे तक  रिपोर्ट  देगी और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही  होगी।
TEENBATTI NEWS.COM



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive