बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

प्राथमिक माध्यमिक शिक्षकों की नई पदस्थापना नियुक्ति आदेश जारी,▪️सागर जिले में 214 शिक्षको के आदेश जारी▪️देखे सूची

प्राथमिक माध्यमिक शिक्षकों की नई पदस्थापना नियुक्ति आदेश जारी,
▪️सागर जिले में 214 शिक्षको के आदेश जारी
▪️देखे सूची

सागर, 30 मार्च ,2023 . प्राथमिक शिक्षक पद जिले में 214 एवं माध्यमिक शिक्षक पद पर सागर संभाग अंतर्गत 632 पदो पर नियुक्ति प्रदान की गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक ने बताया कि । सभी वर्गों की सूची एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की गई है.








____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कुंवर वीरेन्द्र सिंह राजपूत भाजपा कानून एवं विधिक कार्य विभाग सागर के जिला संयोजक बने


कुंवर वीरेन्द्र सिंह राजपूत भाजपा कानून एवं विधिक कार्य विभाग सागर के जिला संयोजक बने



सागर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की अनुमति व भाजपा सागर के जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया की अनुशंसा पर एड. कुंवर वीरेन्द्र सिंह राजपूत को भाजपा के कानूनी एवं विधिक कार्य विभाग सागर का संयोजक नियुक्त किया गया है। कुंवर वीरेन्द्र सिंह को भाजपा के कानूनी एवं विधिक कार्य विभाग सागर का संयोजक नियुक्त किए जाने पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं।

इस अवसर पर नवनियुक्त संयोजक एड. कुंवर वीरेन्द्र सिंह ने कहा है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व, प्रदेश भाजपा संगठन व जिला भाजपा संगठन ने मेरे जैसे छोटे भाजपा कार्यकर्ता पर विश्वास जताकर पार्टी के लिए कार्य करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। मैं भाजपा परिवार को विश्वास दिलाता हूं कि अपनी क्षमता, विवेक व पूरी ईमानदारी से पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वाहन करूंगा। वीरेन्द्र सिंह ने प्रदेश संगठन, जिला संगठन, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, भाजपा के कानून एवं विधि विभाग प्रदेश संयोजक सन्तोष शर्मा, भाजपा सागर के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

वीरेंद्र सिंह रावत बने सागर कमिश्‍नर और अभय कुमार वर्मा जबलपुर के

वीरेंद्र सिंह रावत बने सागर कमिश्‍नर और अभय कुमार वर्मा जबलपुर के 

        आईएएस वीरेंद्र सिंह रावत

भोपाल। राज्‍य शासन ने गुरुवार शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए। इसके अनुसार अभय कुमार वर्मा को जबलपुर और वीरेंद्र सिंह रावत को सागर का कमिश्‍नर बनाया गया है।वीरेंद्र सिंह रावत सागर जिला पंचायत के सीईओ रह चुके है। 

आदेश के अनुसार जबलपुर संभाग के कमिश्‍नर बी चंद्रशेखर को मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। अनुभा श्रीवास्‍तव को लोक शिक्षण विभाग की आयुक्‍त बनाया गया है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मंत्री गोपाल भार्गव और विकास, एक सिक्के के दो पहलू : मंत्री गोविंद राजपूत रानगिर धाम में प्रदेश का पहला झूला ब्रिज 8 माह में होगा तैयार: गोपाल भार्गव

मंत्री गोपाल भार्गव और विकास, एक सिक्के के दो पहलू : मंत्री गोविंद राजपूत
                                                      
रानगिर धाम में प्रदेश का पहला झूला ब्रिज 8 माह में होगा तैयार: गोपाल भार्गव


सागर 30 मार्च 2023
। राजस्व और परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि रहली जैसा विकास  वास्तव में पूरे प्रदेशवासी चाहते हैं। श्री राजपूत ने यह भी कहा कि श्री गोपाल भार्गव और विकास एक ही  सिक्के के दो पहलू हैं। मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत आज लोक निर्माण विभाग द्वारा हरसिद्धी माता मंदिर रानगिर से बूढ़ी रानगिर मार्ग में देहार नदी पर उच्चस्तरीय 2419.64 लाख रू. की लागत से झूला पुल निर्माण एवं 502.16 लाख रू. की लागत से  बरोदा-तालग्वारी मार्ग से बूढ़ी रानगिर मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं शिलान्यास के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने की।
       इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह, श्रीमती रश्मि रमेश कपासिया ,श्री देवराज सिंह, श्री पप्पू पुसकेले ,श्री संजय दुबे ,कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी. सी .शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग ब्रिज श्री संजय खाडे ,श्री आर .एल. वर्मा , श्री पीएस पंत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी मौजूद थे ।


 भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि  यदि मध्य प्रदेश में कहीं विकास देखना है तो वह रहली विधानसभा क्षेत्र में देखें। जहां गली- गली ,गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछ गया है।
      उन्होंने कहा कि श्री गोपाल भार्गव को बुद्धि के देवता गणेश ,मां हरसिद्धि एवं ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त है। जिससे लगातार अपरायजे रहते हुए रहली विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे मध्यप्रदेश का विकास कर रहे हैं।
       मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि पहले सुना करते थे कि ऋषिकेश में एकमात्र झूला पुल  है, किंतु अब हमारे मध्य प्रदेश एवं सागर के रानगिर में यह झूला पुल तैयार हो जाएगा । जिससे सागर का नाम भारत के पर्यटन के पटल पर अंकित होगा।
         कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रहली विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं  लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र का यह सिद्ध क्षेत्र रानगिर धाम पूरे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करेगा।
        उन्होंने कहा कि रानगिर धाम में यह झूला ब्रिज 8 माह में तैयार होकर दर्शनार्थियों के लिए उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि झूला पुल बनने से हजारों साल की विरासत को देखने का अवसर प्राप्त होगा । उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में 4 माताओं की मंदिर हैं, जो कि सभी सिद्ध क्षेत्र हैं।इनको पर्यटन के क्षेत्र में लाने के लिए  समस्त प्रयास किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि मां का कर्ज चुकाने का दायित्व ,उसके पुत्र का होता है और आज मैं मां हरसिद्धि का कर्ज चुकाने का छोटा सा प्रयास कर रहा हूं।


      मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रानगिर धाम में अभी लोक निर्माण विभाग का विश्रामगृह नहीं था, आज मैं घोषणा करता हूं कि शीघ्र ही अत्याधुनिक विश्राम गृह तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास से ही क्षेत्र में सुख ,समृद्धि आती है और विकास करना मेरा संकल्प है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि जब तक रहली विधानसभा क्षेत्र के एक एक व्यक्ति का मैं अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं ले लेता, तब तक मैं अपनी अंतिम सांस तक विकास कार्य करता रहूंगा ।


     मंत्री श्री भार्गव ने 650 लाख रुपए की लागत से पाटई से बहेरिया तक रोड निर्माण करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार टिकीटोरिया क्षेत्र में शीघ्र ही रोपवे कार्य प्रारंभ होगा, जिसमें 40 दर्शनार्थी एक साथ मां देवी के दर्शन कर सकेंगे।
       भूमि पूजन के अवसर पर लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री संजय खाडे ने विभाग का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक 8000 किलोमीटर की सड़क 12 हजार करोड़ रू. में तैयार की गई है ।आने वाले समय में 7700 किलोमीटर की सड़को का निर्माण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अधोसंरचना एवं पर्यटन को बढ़ाने का कार्य कर रहा है।श्री खाडे ने कहा कि मध्यप्रदेश में 105 आरोबी तैयार किए जा रहे हैं। जिनकी कीमत 45 करोड़ रू. है।
      इस अवसर पर रानगिर के सरपंच श्री रणवीर सिंह ने स्वागत भाषण दिया।कार्यक्रम में श्री महेंद्र सिंह यादव ,सुश्री साधना सिंह ,श्री साहित्य तिवारी ,श्री संदीप तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने किया, जबकि आभार श्री आर. एल .वर्मा ने माना।
                                 
Share:

INDORE : बेलेश्‍वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बना कुआं धंसा, 25 श्रद्धालु गिरे,कई श्रद्धालु सुरक्षित निकाले गए

INDORE :  बेलेश्‍वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बना कुआं धंसा, 25 श्रद्धालु गिरे,कई श्रद्धालु सुरक्षित निकाले गए


इंदौर,30 मार्च 2023. इंदौर में राम नवमी पर बड़ा हादसा हो गया. जूनी थाना इलाके में स्थित मंदिर के अंदर कुआं धंस गया. इस हादसे में 25 से अधिक श्रद्धालु कुएं में गिर गए. सूचना मिलते ही राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई.अभी तक 18 लोगो को बाहर निकाला जा चुका है। 
               हादसे का वीडियो







जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त मंदिर में हवन हो रहा था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना का संज्ञान लिया. उन्होंने ने इंदौर के कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री कार्यालय इंदौर जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में है. हादसे की सूचना मिलते ही विधायक आकाश विजयवर्गीय, कलेक्टर इलैया राजा टी. और कमिश्नर मकरंद देउस्कर तुरंत मौके पर पहुंच गए.





मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने दिए निर्देश 

इंदौर के बेलेश्‍वर महादेव झूलेलाल मंदिर में कुआं धंसने से बड़ा हादसा हुआ है. कई श्रद्धालुओं के इसमें फंसे होने की आशंका है. मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए संबंधित आलाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. उन्‍होंने कहा, ‘दुर्भाग्‍यपूर्ण घटना हुई है. भगवान की कृपा से हम सब पूरी ताकत से राहत एवं बचाव कार्य चला रहे हैं. 19 लोग फंसे थे जिनमें से आधे को निकाला जा चुका है. पटेल नगर क्षेत्र में स्थित श्री बेलेश्‍वर महादेव झूलेलाल मंदिर में छत के गिरने से यह हादसा हुआ है.’
Share:

गणतंत्र दिवस पर ईमानदारी के लिए मिला सम्मान, अब 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला ASIदेखे : वीडियो

गणतंत्र दिवस पर ईमानदारी के लिए मिला सम्मान, अब 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला ASI
देखे : वीडियो




हिसार, 30 मार्च ,2023 हरियाणा की जिस महिला सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को गणतंत्र दिवस पर उनके बेहतर काम और ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया था, वही 5,000 रुपये की घूस लेते हुए पकड़ी गई हैं. नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वर्दी में गिरफ्तार होती नजर आ रही हैं.
          देखे : खबर का वीडियो 




मंगलवार को हिसार और भवानी विजिलेंस विभाग की संयुक्त टीम ने बवानीखेड़ा में तैनात सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को गिरफ्तार किया है. यह टीम लघु सचिवालय पहुंची थी, जहां मुन्नी देवी नकद, 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुई हैं. 


नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने बताया है कि मुन्नी देवी ASI हैं और उन्हें गणतंत्र दिवस पर उनके बेहतर काम और ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया था. अब अचानकर से उन्होंने स्वभाव बदलकर घूस लिया और वीडियो वायरल हो गया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

कोर्ट में पेश किया

हरियाणा में भिवानी और हिसार विजिलेंस की संयुक्त टीम ने महिला सब इंस्पेक्टर को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इसके बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर को विजिलेंस की टीम कोर्ट में पेशी के लिए ले गई. बताया जा रहा है कि एक महिला का केस चल रहा था. उसमें कुछ पैसे की रिकवरी करनी थी.


मामला भिवानी के बवानीखेड़ी पुलिस थाने का है. यहां तैनात सब इंस्पेक्टर (SI) मुन्नी देवी पर पांच हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, इस थाने में एक महिला का केस चल रहा था. इसमें कुछ पैसे की रिकवरी करनी थी. आरोप है कि इसी रिकवरी के बदले में जांच अधिकारी और सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी ने पांच हजार रुपये की मांग की.


इसके बाद शिकायतकर्ता महिला ने इसकी शिकायत हिसार विजिलेंस टीम से की. महिला की शिकायत पर हिसार और भिवानी विजिलेंस की संयुक्त टीम ने सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को भिवानी लघु सचिवालय के पास पांच हजार रुपये रिश्वत लेते धर दबोचा.




Share:

दुष्यंत-शकुन्तला के पात्र-चेहरे बदलते रहेंगे...कालीदास की कालजयी कृति के यक्ष प्रश्न हर युग में उत्तर तलाशते रहेंगे▪️अर्पिता धगट निर्देशित नाटक “अभिज्ञान शाकुंतलम् "▪️राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और रंग थिएटर फोरम,सागर की संयुक्त प्रस्तुतिसमीक्षक : डॉ.नवनीत धगट

दुष्यंत-शकुन्तला के पात्र-चेहरे बदलते रहेंगे...कालीदास की कालजयी कृति के यक्ष प्रश्न  हर युग में उत्तर तलाशते रहेंगे

▪️अर्पिता धगट निर्देशित नाटक  “अभिज्ञान शाकुंतलम् "

▪️राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और रंग थिएटर फोरम,सागर  की संयुक्त  प्रस्तुति


समीक्षक : डॉ.नवनीत धगट

सागर शहर का दर्शकों से खचाखच भरे रवीन्द्र भवन सभागार में 27-28 मार्च को अर्पिता धगट निर्देशित , अनूठे रूपकों के साथ प्रस्तुत नाटक “अभिज्ञान शाकुंतलम् ” का दर्शक साक्षी बना । कुमार संभवम्, मेधदूतम्, विक्रमोवंशीयम्, ज्योतिर्विदभरणम्, जैसी महान रचनाओं के रचनाकार कालीदास के नाटक “अभिज्ञान शाकुंतलम् ” को आम तौर पर  श्रंगार, प्रकृति वर्णन, प्रेम, विरह, विछोह और पुनर्मिलन की कहानी के तौर पर लिया जाता  है  । आध्यात्मिक दृष्टि इसे आत्मा से परमात्मा के मिलन की बिम्ब कथा की तरह भी व्याख्यायित कर सकती है ।
ईसा पूर्व पहली शताब्दी में रचे गए “अभिज्ञान शाकुंतलम् ”  की कहानी में दुष्यंत - शकुन्तला के गंधर्व विवाह, पार्थक्य, पुनर्स्थापना  के प्रयास, गर्भस्थ शिशु  के दायित्व के  वाद प्रश्नों का राजसभा में स्वयं के का न्याय कर रहे पुरुकुल राजा दुष्यंत युग की विडम्बना है  । जिस में नायक दुष्यंत ,न्यायाधीश होकर स्वयं के लिए न्याय कर फैसले सुना रहा था ।
आज भी विधिमान्य विवाहों के अप्रिय विच्छेद, लिव इन रिलेशन नुमा अपरिभाषित साहचर्य, परित्याग, फ्रिज में 35 टुकड़ों में काट कर रखे गए श्रद्धा की शरीर की त्रासदी. विवाह संस्था को नकारते चोरी-छिपे कराए जाते गर्भपात, डस्ट बिन,कूड़ा घरों  में फेंके गए अनचाहे नवजात - समाज के सामने वैसे  ही यक्ष प्रश्न  खड़े करते हैं, जो कालीदास की प्रेम कथा के बीच में कहीं थे । परिवार न्यायालयों के सुलह समझौतों के जतन और डीएनए टेस्ट तक कहानियों के पात्र बदलते हैं । समकालीन समाज ऐसे प्रश्नों के उत्तरों  से बचता हुआ नज़र आता है ।
नाटक की निर्देशक ,परिकपनाकार अर्पिता धगट इन तमाम तीखे सुलगते हुए सवालों पर विलक्षण  पैनी नज़र बनाये रखती हैं । 

मुख्य पात्र दुष्यंत की भूमिका एक ही मंच पर अलग-अलग कलाकारों को देना निर्देशक अर्पिता धगट का संभवतः बड़ा और दर्शकों को चौंकाने वाला प्रतीक  प्रयोग कहा जायेगा । जिसका अर्थ होगा  कि युग बदलेगा पर  दुष्यंत शकुंतला की कहानियां अलग पात्रों और परिस्थितियों के साथ सामान शास्वत प्रश्न खड़े करती रहेंगी  ।
नवोदित युवा रंगमंच कलाकारों को परिश्रम पूर्वक तैयार कराके,बहुसंख्य  पात्रों को नाट्य संवाद के जटिल अभ्यास से विरत करती हैं  । पर उनका परिचय नाट्य भंगिमाओं से बखूबी कराती हैं ।  अनूठी रंग योजना, नृत्य-दृष्य- श्रव्य संयोजन, मूल कहानी के साथ उठाये जा रहे प्रश्नों  से प्रबुद्ध दर्शकों  का साक्षात्कार कराने में सफल हैं । संस्कृत नाटकों के दर्शकों अभिजात्य के होने के मिथक से बाहर निकाल कर, स्थानीय बुंदेली बोली और इंग्लिश  की स्वीकार्य सीमा तक प्रयोग करके इसकी सम्प्रेश्नीयता  बढ़ा पाती हैं । नाटक के सूत्रधारों को  गंभीर विषय और सन्देश लिए हुए इस प्रेम-विरह  कथानक को समकालीन समाज की डेटिंग,फ्लर्ट और लव स्टोरीज़  से जोड़ने की थोड़ी सी स्वतंत्रता देकर अर्पिता धगट समय की मांग के साथ  न्याय करती हैं । महाभारत ,पद्मपुराण में और कालीदास के “अभिज्ञान शाकुंतलम् ” के दुष्यंत-शकुन्तला की कहानी को वे परंपरागत सुखांत तक नहीं ले जातीं ।  

              अर्पिता धगट 
दुर्वासा ऋषि के श्राप जनित विस्मृतियों, तर्पण करते हुए  प्रणय साक्षी अंगूठी , बहते हुए जल में खो जाने जैसे अनेक प्रसंगों को प्रतीकात्मक संक्षेप की भंगिमाओं और बिम्बों के साथ पूर्ति कर तेजी से लांघते हुए  मूल प्रश्न  की ओर बढ़ती हैं । कहानी को शकुन्तला की दुविधा की विकट स्थिति में ठहरती हैं, यहाँ आकर मुखर हो जाती हैं  । यहॉं  विस्तार करते हुए शकुन्तला के लिए मूल कथानक के विकल्प से बाहर निकल कर अन्य रास्ते सुझाती हैं । सुझाये हुए विकल्प हर युग में नारी के सामने मुंह बाए खड़े सवालों के हल  तलाशते हैं- दर्शकों  से उनका अभिमत चाहते हैं ।  । भरत नाट्यम प्रयोग ,शास्त्रीयता लिए हुए संगीत,मंच सज्जा,वस्त्र विन्यास , प्रकाश  संयोजन सभी सफल मंचन के तत्व आला दर्जे के और  नवीनता लिए हुए  है ।  सामान्य दर्शक  इस नाटक को देखकर मैं अभिभूत हुआ, मानस पटल पर उठे हुए प्रश्नों की उधेड़-बुन लिए हुए सभागार से बाहर निकलता है  । दुष्यंत शकुंतला के प्रेम का साक्षी विदूषक मित्र न्याय के सभागार में अनुपस्थित क्यों रहा ?  जैसे अनेक विचार लिए हुए । प्रेम, विवाह, विरह ,पुनर्मिलन के  एक असाधारण कालजयी कथानक को आधुनिक संदर्भों तक ला के खड़ा करने के लिए निःसंदेह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय,निर्देशक-परिकल्पनाकार-नृत्य संयोजिका अर्पिता धगट, संगीत संयोजक धानी गुंदेचा,अनंत गुंदेचा, मंच-परे रंग थिएटर फोरम, सागर  के साधक  संगीत श्रीवास्तव,मनीष बोहरे सहित उनकी समूची  टीम बधाई के पात्र हैं । इनके ऐसे  ही और प्रयास नाटक प्रेमियों को रंगमंच की विविधताओं से  रस सराबोर करते रहेंगे - आशा है , शुभकामनायें भी ...।
_____________________

समीक्षक : डॉ.नवनीत धगट ,  सागर
9827012124 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 : बाघराज क्रिकेट क्लब, संजय इलेवन और कांट्रेक्टर इलेवन ने जीते मुकाबले

महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 : बाघराज क्रिकेट क्लब, संजय इलेवन और कांट्रेक्टर इलेवन ने जीते मुकाबले

तीनबत्ती न्यूज
सागर,29 मार्च,2023 । खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिटी स्टेडियम में खेली जा रही महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 में हुए मुकाबलों में बाघराज क्रिकेट क्लब, संजय इलेवन और कांट्रेक्टर इलेवन ने अपने मुकाबले जीतें। प्रतियोगिता अंतर्गत बाघराज क्रिकेट क्लब और राइजिंग स्टार वॉरियर्स के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। मैच में बाघराज क्रिकेट क्लब ने राइजिंग स्टार वॉरियर्स को 9 विकेट से हरा दिया।


उल्लेखनीय है कि, नगर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सागर सिटी स्टेडियम में महापौर ट्राफी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका फाइनल 16 अप्रैल को होगा। प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित रोमांचक क्रिकेट मैच में कांट्रेक्टर इलेवन की टीम ने इंद्रा टाइगर्स क्रिकेट टीम को 5 रन से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में संजय इलेवन क्रिकेट टीम ने भी 5 रन से बालाजी क्रिकेट क्लब भगतसिंह वार्ड को हरा दिया। मैच के दौरान हजारों की तादाद में दर्शको ने आनंद लिया। 


जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह मैच का आनंद लेते हुए

39 रन पर सिमटी राइजिंग स्टार वॉरियर्स, बाघराज क्रिकेट क्लब ने आसानी से जीता मैच

प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित हुए क्रिकेट मैच ने दर्शको को रोमांचित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राइजिंग स्टार वॉरियर्स की टीम 10 ओवर में मात्र 39 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई, जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाघराज क्रिकेट क्लब की टीम ने मात्र 3.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 40 रन बना दिए और 9 विकेट से जीत हासिल कर, प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज की। मैच के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बता दें कि, प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले जा रहे मैच दूधिया रोशनी में हो रहे हैं जिससे स्टेडियम के छठा देखते ही बनती हैl


महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी जी ने पराजित टीमों के खिलाड़ियों काफी उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि उन्होंने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया लेकिन कहीं कोई कमी रह गई जिससे उन्हें पराजित होना पड़ा, लेकिन वह चिंता ना करें और अपनी कमी को दूर कर जीत का रास्ता पक्का करेंl साथ ही उन्होंने पूरी टीम भावना के साथ खेलने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

बुधवार को महापौर क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता श्री हीरा सिंह राजपूत, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती संगीता शैलेश जैन, पत्रिका अखबार के संपादक श्री बृजेश तिवारी, श्री आशीष सिंह, श्री श्याम तिवारी, श्री देवेंद्र फुसकेले, श्रीमती लवप्रीत गुरोन, श्री मनी गुरोन उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री नवीन भट्ट ने किया। 

ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में संयोजक श्री रिशांक तिवारी, श्री सूर्यांश तिवारी तथा पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री विनोद तिवारी, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री सोमेश जड़िया, पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर, पार्षद श्री अशोक साहू , पार्षद श्री हेमंत यादव, श्री बबलू कमानी, पार्षद श्री राजकुमार पटेल, श्री संतोष दुबे, श्री राजीव सोनी, श्री सूरज घोषी, श्री नवीन भट्ट, श्री संचित नारायण शुक्ला, श्री भानु राजपूत, श्री शुभम नामदेव, श्री प्रज्जवल भारद्वज, श्री नीरज करोसिया, श्री अमित रावत, श्री मनोज रैकवार, श्री साकेत शर्मा, श्री अजय तिवारी देवलचोरी, श्री राहुल राजपूत, श्री राजेश पंडित, श्री विनय पांडे, श्री शुभम सागर, श्री टिंकल सैनी, श्री रोहित तिवारी, श्री बाला गोस्वामी, श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री संदीप साहू, श्री सार्थक ठाकुर, श्री हनी ठाकुर, श्री मनीष नेमा, श्री गणेश सेन सहित हजारों की तादाद में दर्शकगण उपस्थित रहे।
Share:

Archive