बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: प्राचीन हनुमान मंदिर गढ़पहरा धाम एवं कर्रापुर धाम पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री▪️गांववालो से की चर्चा , बांटी साड़ियां और टाफी देखे : वीडियो

SAGAR:  प्राचीन हनुमान मंदिर गढ़पहरा धाम एवं कर्रापुर धाम पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

▪️गांववालो से की चर्चा , बांटी साड़ियां  और टाफी 

देखे :  वीडियो

#bageshwardham

तीनबत्ती न्यूज
सागर,28 अप्रैल ,2023 : बहेरिया में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के कथावाचक एवं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज शहर के नजदीक कथा की अध्यक्षता कर महंत रामाश्रय दास के बालाजी धाम पहुंचे उनसे और गांव के लोगों से मिलकर शहर से 12 किलोमीटर दूर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर गढ़पहरा धाम पहुंचकर उनका दर्शन लाभ एवं पूजन अर्चन किया। 
            गढ़पहरा मंदिर में पूजन


बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के पहुंचने की जानकारी मिलते ही वहां भारी मात्रा में लोग एकत्र हो गए जिन्हें बागेश्वर धाम ने आशीर्वाद दिया। साथ ही भगवान हनुमान का स्वरूप माने जाने वाले वानरों को फल खिलाएं। 


भोजपुरा में मिले गांववालों से

वहां से लौटते समय भोजपुरा गांव में वृद्ध महिला सावित्री के घर पहुंचे और उनसे चर्चा की, उनका हाल-चाल पूंछा, उनका स्वास्थ्य देखा, साथ ही उनसे बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे जानती हो, तो वृद्ध महिला ने उन्हें जवाब दिया कि हां मैं जानती हूं कि आप बागेश्वर धाम है, तो उन्होंने कहा मैं वह नहीं हूं मैं तो उनका छोटा भाई हूं, तो इस पर वृद्धा ने कहा नहीं मैं आपको जानती हूं आप ही बागेश्वर धाम है। 

         गांववालो से चर्चा करते हुए


वृद्ध महिला के घर एकत्र हुए भोजपुरा गांव के ग्रामीणों से उन्होंने चर्चा की बच्चों से महिलाओं से वार्तालाप कर उन्हें आशीर्वाद देकर और महिलाओं को साड़ियां व बच्चों को टॉफी और वृद्धा से आशीर्वाद लेकर। वहां से प्रस्थान किया और कथा स्थल पहुंचे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हो एफआईआर दर्ज▪️हैहय क्षत्रिय वंशी ताम्रकार समाज व कल्चुरी कलार समाज ने दिया ज्ञापन#bageshwardham

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हो एफआईआर दर्ज
▪️हैहय क्षत्रिय वंशी ताम्रकार समाज व कल्चुरी कलार समाज ने दिया ज्ञापन

#bageshwardham

सागर,28 अप्रैल 2023। बीते दिनों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा अपने फेसबुक पोस्ट पर प्रसारित किए गए बयान जिसमें उन्होंने क्षत्रिय हैहय वंशियों के भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में विवादित कथन किया है इसको लेकर सागर के हैहय क्षत्रिय वंशी ताम्रकार समाज व कल्चुरी कलार समाज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

      यह बोले थे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री




ज्ञापन में कहां गया है की धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भगवान सहस्तबाहू अत्याचारी बताया है व हैहय वंश के क्षत्रिय राजाओं का भी अपमान किया है। जिससे हैहय वंशी क्षत्रिय कल्चुरी समाज व ताम्रकार समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। गौरतलब है की ओबीसी वर्ग के कई क्षत्रिय समाज भगवान सहस्त्रबाहु को अराध्य के रूप में पूजते है।

ताम्रकार समाज के अध्यक्ष  उमाशंकर ताम्रकार, ने कहां की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर एफआईआर दर्ज हो हम अपने अराध्य का अपमान सहन नहीं करेंगे।
कल्चुरी समाज के निखिल चौकसे ने कहा की भगवान सहस्त्रबाहु का वर्णन भागवत पुराण, हरिवंश पुराण और विष्णु पुराण सहित कई पुराणों में आया है। वे भगवान विष्णु के सुदर्शन अवतार है व देश में कई समाजों के अराध्य है प. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जानबूझ कर उनका अपमान किया है जिससे समस्त हैहय वंशीय समाज के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।  उनेक खिलाफ कानूनी मामला पंजीबद्ध होना चाहिए। 
 

पंकज मुखरया ने कहां की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जैसे व्यक्ति जिन्हें कई लोग सुनते है उनके द्वारा शास्त्र वृतांतो के विरुद्ध भगवान सहस्तबाहू के बारे में गलत टिपण्णी करना हमें स्वीकार नहीं  माफी मांगनी चाहिए। 

ये रहे मोजूद

इस मौके पर कल्चुरी समाज के अध्यक्ष प्रदीप चौकसे, ताम्रकार समाज के अध्यक्ष उमाशंकर ताम्रकार, एड शिवकुमार ताम्रकार, सुबोध ताम्रकार, धन्नलाल ताम्रकार, राकेश राय, पंकज मुखराया, नाथूराम राय, नीलेश राय, सुनील बिंचू चौकसे, मनोज राय, राहुल राय, सन्नी चौकसे, अजीत चौकसे, सुबोध ताम्रकार, बलराम राय, सुनील चौकसे, शैलेंद्र राय,  सुनील ताम्रकार, सुनीत ताम्रकार, नयन ताम्रकार, मीडिया प्रभारी, संजय ताम्रकार, संतोष ताम्रकार, शिवराम ताम्रकार, सुनील ताम्रकार, निक्की राय, राजकुमार तमक्रार,  संजय चौकसे, संजय राय, कमलेश राय रहली, विजय ताम्रकार, राजेश ताम्रकार, सत्यम ताम्रकार, भरत ताम्रकार, नरेश राय, आदि अनेकों हैहय वंशी समाज के लोग उपास्थित थे।
Share:

बीना कटनी रेलवे ट्रेक पर खुरई में मालगाड़ी की ट्राली क्षतिग्रस्त : यातायात प्रभावित

बीना कटनी रेलवे ट्रेक पर खुरई में  मालगाड़ी की ट्राली क्षतिग्रस्त : यातायात प्रभावित


सागर,28 अप्रैल,2023 :, बीना-कटनी  रेल मार्ग  पर खुरई रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के क्षतिग्रस्त ट्राली को कर्मचारियों ने सजगता से रोक लिया और एक रेल हादसा टल गया। इसके चलते कुछ ट्रेन लेट हुई।



 दरअसल  खुरई रेलवे स्टेशन से निकल रही एक डबल इंजन कीमालगाड़ी की ट्रॉली क्षतिग्रस्त हो गई। उसके सेंट्रल पिन पहिए जाम हो गए थे। ट्रॉली ट्रैक पर घिसते हुए चल रही थी। रेलवे कर्मचारियों की इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने लाल सिग्नल देकर मालगाड़ी को रुकवाया। मालगाड़ी रेलवे गेट नंबर 7 को पार कर रुकी। इसके बाद डबल इंजन की मालगाड़ी को करीब 500 मीटर तक पीछे किया गया। वापस प्लेटफार्म पर लाए। मालगाड़ी के पहिए जाम होने की सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक सहित तमामअधिकारी  पहुंचे और करीब दो घंटे की मेहनत के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया। इसके चलते कुछ ट्रेन लेट भी हुई ।  मालगाड़ी मालखेड़ी - बीना की तरफ से सागर की ओर जा रही थी। आगे-पीछे से मालगाड़ी को काटकर चार डिब्बे ट्रैक पर ही छोड़ दिए। 


कुछ ट्रेन हुई लेट, यात्री हुए परेशान 

इस दौरान कुर्ला से बनारस जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस करीब 2 घंटे लेट हुई। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक कामायनी एक्सप्रेस खुरई आउटर पर सुबह 7:16 बजे पहुंच गई थी, इसे वहीं रोक कर रखा रख गया। इसके बाद 8:34 पर ट्रेन खुरई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची। 9:13 पर उसे रवाना किया गया। क्षिप्रा एक्सप्रेस भी करीब ढाई घंटे लेट हुई। इसको लेकर रेलवे के अधिकारियों का कहना है ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से ही लेट चल रही थी, इस ट्रेन का खुरई रेलवे स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 7:02 है, लेकिन शुरुआत से देरी से चल रही यह ट्रेन सुबह 9:22 पर खुरई के रेलवे प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची थी।



 9:26 पर इसे रवाना कर दिया। इन ट्रेनों के देरी से आने के कारण यात्रियों को  परेशानी का सामना करना पड़ा। स्कूल जाने वाले छात्र लेट हुए। खुरई रेलवे स्टेशन प्रबंधक एम के बनिया ने बताया कि कर्मचारियों की नजर ट्रेन के पहियों पर पड़ गई। इसकी वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।







Share:

डा गौर विवि : स्नातकोत्तर पाठ्यकमों में प्रवेश हेतु अभी तक तीन लाख से ज्यादा आवेदन

डा गौर विवि : स्नातकोत्तर पाठ्यकमों में प्रवेश हेतु अभी तक तीन लाख से ज्यादा आवेदन


सागर, 28 अप्रैल ,2023 :  डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन पंजीयन चल रहे है, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की 1402 सीटों के लिए प्रवेश हेतु अभी तक 332337 अभ्यर्थियों ने डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सहित अन्य केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतु पंजीयन कराया है। जबकि पिछले वर्ष कुल 241849 अभ्यर्थियों ने ही पंजीयन कराया था । 

समन्वयक प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एनटीए के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन पंजीयन करने की अंतिम तिथि 05 मई, 2023 निर्धारित है। प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर देखी जा सकती है । समस्त अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि नियमावली का बारीकी से अध्ययन करें एव कठिनाई आने पर बेबसाइट देखे ।
Share:

Sagar: भाजपा के सात पार्षदों ने मोर्चा खोला, उपेक्षा से दुखी होकर इस्तीफा देने की पेशकश की▪️नगरपालिका में बजट को लेकर तकरार

Sagar: भाजपा के सात पार्षदों ने मोर्चा खोला, उपेक्षा से दुखी होकर  इस्तीफा देने की पेशकश की

▪️नगरपालिका में बजट को लेकर तकरार

सागर, 27 अप्रैल 2023 । सागर जिले में नगरीय निकाय चुनाव हुए  सालभर भी नही हुआ है। बीजेपी पार्षदों के मतभेद उभरकर सामने आने लगे  है।  देवरी का है। मामला नगर पालिका परिषद देवरी के सम्मेलन में भाजपा के 7 पार्षदों ने अपनी परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसमें भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की अनदेखी सामने आ रही है।

              सुने: पार्षदों को


परिषद के एजेंडे में पहला विषय अनुमानित आय व्यय बजट 2023- 24  स्वीकृत करने का आया तो भाजपा के 7 पार्षदों ने एक सिरे से खारिज कर दिया और अपनी असहमति जताते हुए सम्मेलन का बहिष्कार कर कक्ष से बाहर चले गए। जिससे अनुमानित आय व्यय बजट ओंधे मुँह गिर गया।


दरअसल परिषद सम्मेलन के शुरुआत में जैसे ही आय व्यय बजट वर्ष 2023-24 का विषय सामने लाया गया ।जिस पर भाजपा के पार्षद संजय चौरसिया ने नगर पालिका सीएमओ से पूछा कि नई परिषद के गठन के बाद  बाजार बेठकि  से होने वाली आय का एवं बीते वर्ष मे हुए आय-व्यय हिसाब मांगा तो सीएमओ नहीं दे पाए। 


नाराज पार्षद आए मिडिया के सामने 

जिससे भाजपा 7  पार्षद सरिता जैन ,भारतेंदु राजपूत ,शशि पलिया ,दिलीप कोष्टी ,काशीराम पटेल ,गोमती नारायण बाल्मीकि, आदि नाराज हो गये और पहले ही विषय को लेकर असहमति जाहिर कर दी। इसके अलावा बैठक में अन्य 15 बिंदुओं पर कोई चर्चा नहीं हुई और बैठक बहिष्कार कर दिया ।



इसके बाद गांधी वार्ड पार्षद  सरिता संदीप जैन बबलू सिनेमा के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सभी भाजपा पार्षदों ने परिषद में उनकी उपेक्षा किए जाने और वार्डो में विकास कार्य ना होने का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद में भाजपा के13 पार्षद  होने के बावजूद भी परिषद कांग्रेस के एक पार्षद के इशारे पर चल रही है। भाजपा पार्षदों कोई काम नहीं हो रहा है उनका समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर में चल रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और गुणवत्ता हीन कार्य हो रहे हैं एवं पी आई सी में शामिल दो कांग्रेसी पार्षदों को हटाने की मांग भी की। इसलिए नाराज भाजपा के सभी 7 पार्षद भाजपा  से त्यागपत्र की पेशकश की।
पार्षदों ने कहा कि नगर पालिका परिषद में भाजपा पार्षदों की लगातार उपेक्षा हो रही है उनके वार्डो में ना तो सफाई हो रही है और ना ही कोई विकास कार्य हो रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्तो की जानकारी भी भाजपा के पार्षदों को नहीं दी जाती है और ना ही उनके बताए अनुसार कोई भी काम नगर पालिका द्वारा कोई कार्य नहीं कराए जा रहे हैं जिसे लगातार भाजपा की छवि खराब हो रही है। 



जिला योजना समिति के सदस्य उमेश पलिया ने बताया कि सभी साथ पार्षद प्रदेश के मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह एवं जिला अध्यक्ष से मुलाकात करके नगर पालिका परिषद देवरी में हो रही भाजपा पार्षदों की उपेक्षा से अवगत कराएंगे इसके बाद यदि भाजपा जिम्मेदार पदाधिकारियों ने मामले में गंभीरता से ध्यान नहीं दिया तो सभी पार्षद भाजपा छोड़ देंगे। जिसका नुकसान आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को उठाना पड़ेगा।
भाजपा पार्षद संजय चौरसिया ने कहा कि देवरी नगर पालिका में 13 पार्षद भाजपा के चुने गए लेकिन वर्तमान में परिषद की पी आई सी कांग्रेस के दो पार्षदों के सहयोग से बनाई गई है और कांग्रेश के पार्षद नगर पालिका चला रहे हैं जिससे भाजपा पार्षदों की उपेक्षा हो रही है और उनके वार्ड में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। इसलिए सभी पार्षद भाजपा से इस्तीफा देंगे।
भाजपा से इस्तीफा देने की पेशकश करने भाजपा पार्षदों में श्रीमती सरिता संदीप जैन बबलू सिनेमा दिलीप कोष्टी काशीराम पटेल गोमती बाल्मीकि भारतेंदु राजपूत शशि पलिया संजय चौरसिया आदि शामिल है।


मंत्री की मंशा हुई धूमिल: पत्रकार वार्ता के दौरान पार्षदों ने आरोप लगाया कि बस स्टैंड पर नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की मंशा के अनुरूप यात्रियों की सुविधा को देखते हुए वाटर कूलर नगर पालिका द्वारा लगाया गया था ।जिसका उद्घाटन कुछ दिन पूर्व गांधी वार्ड की पार्षद द्वारा किया गया था। जिसे नाराज कांग्रेस के पार्षद ने वाटर कूलर के सामने हरी नेट लगा दिया और मिट्टी के घड़े रखकर  प्याउ शुरू कर दी। जिसका उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा करा दिया गया जिससे नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की छवि धूमिल हो रही है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ: सपत्नीक शामिल हुये परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत▪️शिव जी का किया नर्मदा जल से अभिषेक महायज्ञ में दी आहुतियां

श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ:  सपत्नीक शामिल हुये  परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
▪️शिव जी का किया नर्मदा जल से अभिषेक महायज्ञ में दी आहुतियां


सागर , 27 अप्रैल 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजघाट स्थित माँ शारदा देवी मंदिर प्रागण में चल रहे विश्व कल्याण हेतु श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में गुरूवार को सुबह 06 बजे शिव जी का रूद्र अभिषेक किया गया जिसमें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपनी धर्मपत्नि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत के साथ पहुुंचे जहां विधि विधान, मंत्र उच्चारणों के साथ शिव जी का रूद्र अभिषेक तद्उपरांत 12 बजे से यज्ञ शाला में सभी यजमानों के साथ राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बाल्मिकी रामायण के दौरान यज्ञ आहुतियां दी।


 आचार्य पीठ पर पंडित धीरेन्द्र मनीषी द्वारा सभी यजमानों से रामायण तथा श्लोकों एवं मंत्रों द्वारा आहुतियां दिलाई गईं। पंडित धीरेन्द्र मनीषी ने कहा कि किसी भी प्रकार का पाप हो बाल्मिकी रामायण के श्रवण, महायज्ञ में शामिल होने से कट जाता है। बाल्मिकी रामायण, महायज्ञ का आज प्रथम दिवस था। जिसमें 1100 यजमानों ने बैठकर आहुतियां दी एवं विश्व कल्याण की कामना की। 

शुक्रवार को शिव जी का अभिषेक गन्ने के रस से किया जायेगा जिसको लेकर आचार्य पंडित धीरेन्द्र मनीषी ने सभी यजमानों को आवश्यक जानकारी दी एवं अंत में यज्ञ शाला पर आरती के बाद सभी यजमानों ने गुरू पूजन किया। इस अवसर पर अरविंद सिंह टिंकू राजा, कुंवर सिंह ठाकुर, राजकुमार बरकोटी, मूरत सिंह राजपूत सहित यज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण एवं श्रद्धालुओं के साथ पुण्य लाभ लिया।

यज्ञशाला के परिक्रमा के लिये उमणा जन सेलाब

श्री सीताराम नाम जप 1008 कुंडीय महायज्ञ की विशाल यज्ञशाला जहां 1100 यजमान बैठकर एक साथ हवन कर रहे हैं वेदों के अनुसार यज्ञशाला की परिक्रमा का महत्व बताया गया है जिसको लेकर यज्ञशाला की परिक्रमा के लिये सेकड़ों श्रद्धालु पहुंचे जिसमें कई भजन मंडलियां शामिल रहीं। भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं ने यज्ञ शाला की परिक्रमा की, भजन मंडलियों ने भजन गाते हुये अपनी टोलियों के साथ परिक्रमा की एवं रामायण पाठ का श्रवण किया।

सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किये भोजन 

महायज्ञ के आयोजन में निरंतर श्रद्धालुओं के लिये भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन के लिये अलग से व्यवस्था की गई है जहां सैकड़ों श्रद्धालु रोज भोजन प्राप्त करते हैं साथ ही जो यजमान यज्ञ में बैठे हैं उनके परिजनों के लिये भी यहां भोजन की व्यवस्था की गई है। समिति के सदस्यों द्वारा भोजन प्रसादी का वितरण किया जाता है जो देर शाम तक चलता रहता है।
Share:

Sagar: आकाशीय बिजली गिरने से पिता की मौत ,पुत्र गंभीर रूप से घायल

Sagar: आकाशीय बिजली गिरने से पिता की मौत ,पुत्र गंभीर रूप से घायल 

                 मृतक

सागर,27 अप्रैल ,2023 ।सागर जिले के देवरी के मसूरबावरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पिता की मौत हो गई है। वही पुत्र गंभीर  रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार शाम करीब 6 देवरी से बैंक से पैसे निकाल कर ग्राम भड भड़ टोला निवासी राजकुमार आदिवासी पिता चित्र आदिवासी उम्र 40 साल और उनके पुत्र प्रदीप 19 साल बाइक से अपने घर जाते समय रास्ते में तेज बारिश और बिजली चमकने पर मसूरबावरी के पास नीम के पेड़ के रुक गए जहां आकाशीय बिजली गिरने से राजकुमार की मौके पर मौत हो गई ।


वही उनका पुत्र प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे रात्रि करीब 7:30 बजे देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए 108 एंबुलेंस से रेफर किया गया। मृतक के परिजन ने बताया कि ग्राम मंसूरबावरी में शादी के निमंत्रण करके लौट रहा था तो उन्होंने देखा कि राजकुमार की मोटरसाइकिल रखी हुई है और झोपड़ी में नीम के पेड़ के नीचे राजकुमार पड़ा था और प्रदीप तड़प रहा था। जिसकी सूचना उन्होंने परिजनों को दी और 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

 
Share:

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से सागर में ▪️पीटीसी ग्राउंड सागर में रॉयल एंटरटेनमेंट भोपाल को महोत्सव आयोजन की अनुमति निरस्त

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से सागर में 
▪️पीटीसी ग्राउंड सागर में  रॉयल एंटरटेनमेंट भोपाल को महोत्सव आयोजन की अनुमति निरस्त    
                    

सागर27 अप्रैल, 2023 ।  खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशन में 08 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के खिलाड़ियों के लिए ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण एक मई से सागर के पीटीसी ग्राउंड में शुरू होगा । जिसमें जिले भर से चयनित 800 से अधिक बच्चों को खेलो में पारंगत करने अनुभवी ट्रेनर्स प्रशिक्षण देंगे । यह प्रशिक्षण शिविर विभिन्न आयु वर्गों में दो माह तक चलेगा । जेएनपीए सागर निदेशक ने ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण आयोजन को  लेकर खेल युवा कल्याण विभाग भोपाल से मिले दिशा निर्देशों के बाद पीटीसी ग्राउंड सागर में 16 मई से 25 जून तक के लिए रॉयल एंटरटेनमेंट शिवाजी नगर भोपाल को  मेला प्रदर्शनी लगाने की दी गई अनुमति तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है । और पीटीसी ग्राउंड सागर में अब ग्रीष्मकालीन खेल प्रषिषण का आयोजन होगा ।   

अकादमी के ट्रेनी अधिकारियों का रीयूनियन भी मई में
                                 
जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक अधिकारियों का री यूनियन कार्यक्रम भी मई माह में प्रस्तावित है जिसमे  बैच    71-72 , बैच 75-76  एवं बैच 76-77 के उप निरीक्षको का री यूनियन कार्यक्रम होना है ।
Share:

Archive