बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

बांदरी व रोंड़ा स्वास्थ्य केंद्रों में भवनों के मरम्मत कार्य हेतु 1.52 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति मिली

बांदरी व रोंड़ा स्वास्थ्य केंद्रों में भवनों के मरम्मत कार्य हेतु 1.52 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति मिली


सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अनुरक्षण कार्य के लिए 1.52 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। उल्लेखनीय है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में प्रदेश व जिले के विभागीय अधिकारियों की बैठक गत 15 मई को भोपाल में बुलाई थी जिसके बाद यह स्वीकृती जारी की गई है।

आयुक्त स्वास्थ्य संचालनालय सेवाएं  मध्यप्रदेश श्री सुदाम खाड़े द्वारा दि 19/05/23 को जारी आदेश के अनुसार विकासखंड खुरई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांदरी के जर्जर भवन में  मरम्मत कार्य के लिए 61.71 लाख की प्रशासकीय स्वीकृती दी है। उक्त आदेश में ही विकासखंड खुरई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोंड़ा में जर्जर भवन के मरम्मत कार्य हेतु 90.64 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृती जारी की गई है।

स्वीकृती आदेश के अनुसार दोनों चिकित्सा केंद्रों में मरम्मत/ संधारण के विस्तृत प्राक्कलन एवं तकनीकी स्वीकृति के तहत विभिन्न कार्य होंगे। इन कार्यों में ट्यूबवेल, स्लेब कास्टिंग, बाउंड्री वाल, फ्लोर टाइल्स भवन की रंगाई पुताई, आवश्यकता अनुसार दरवाजे खिड़की की मरम्मत व पेंट कार्य तथा विद्युतीकरण कार्य की मरम्मत के कार्य किए जाएंगे। यह कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसी वित्त वर्ष में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।



Share:

Sagar: बीजेपी की नगर मंडल और हरी सिंह गौर मंडल की कार्यसमिति बैठक संपन्न

Sagar: बीजेपी की नगर मंडल और  हरी सिंह गौर मंडल की कार्यसमिति बैठक संपन्न

सागर।विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डा हरिसिंह गौर मंडल की कार्यसमिति की बैठक भाजपा जिला कार्यालय में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा संयोजक रामकुमार साहू,विस्तारक राजकुमार शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता डा डी पी चौबे उपस्थित थे।

बैठक का अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे ने आगामी माह के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम को आयोजित करने की चर्चा की गई ।इसके अलावा बूथ विजय संकल्प अभियान कार्यक्रम की जानकारी दी। विधानसभा विस्तारक राजकुमार शर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी की मंशानूरूप बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसको पूर्ण करें बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करें 
बैठक को विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि अब हमारे पास काम करने के लिए सीमित समय है आप सभी ऊर्जा से भरे हुए हैं हमारी विधानसभा के मंडलों द्वारा बूथ सशक्तिकरण में बहुत अच्छा कार्य किया है हमारा सागर जिला प्रदेश में टॉप 10 में है यह सब हमारे बूथ के कार्यकर्ताओं की बदौलत हुआ है यह कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है और उसकी चिंता करना हमारा नैतिक दायित्व है।  30 मई 2019 को मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाना है। जिसमे मंडल स्तर पर और शक्ति केंद्र स्तर पर समिति गठित करने पर चर्चा की गई और इस एक माह में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की गई ।बैठक में मुख्य रूप से शरदमोहन दुबे, राकेश लारिया,विनय मिश्रा,विकास केसरवानी,मीरा चौबे, सुमित यादव,मनोज चौरसिया, शैलू जैन, उषा पटेल,प्रहलाद पटेल, शिरीष सिंह ठाकुर,पुरषोत्तम चौरसिया,गोरी दक्ष,अनिल सेन,नीरज यादव,राहुल तिवारी, सोमेश यादव,प्रशांत जैन,एड अमित तिवारी,चंद्रप्रकाश पांडे,विजय ब्राह्मणकर,माजिद खान,शैलेंद्र नामदेव,पंकज जैन,अनिल चौरसिया,देवी पटेल,डा नीलेन्द्र राजपूत, बंशी केसरवानी,शुभम बाला गोस्वामी,अमन गौतम,प्रियंक भल्ला,अरुण दुबे,राजा पवार, अनीत पटेल उपस्थित थे।

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक संपन्न

 विधानसभा के सागर नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई ।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक माननीय श्री शैलेंद्र जैन उपस्थित रहे, बैठक की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी ने की,
विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मण सिंह,विधानसभा के संयोजक रामकुमार साहू, देवेंद्र फुसकेले,विस्तारक राजकुमार शर्मा,कीर्ति मनोज जैन,प्रतिभा चौबे उपस्थित थे।
बैठक को विधानसभा संयोजक रामकुमार साहू ने बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के आगामी कार्यक्रम पर प्रकाश डाला एवं बूथ विस्तारक अभियान की प्रगति पर चर्चा की।
बैठक के मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि सागर विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है,प्रत्येक सड़क का निर्माण हो रहा है,युवाओं को रोजगार हेतु इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से उनको स्वरोजगार की दिशा में अनेक अवसर प्राप्त होंगे,खेल के क्षेत्र में सागर का नाम राष्ट्रीय मानचित्र पर अंकित हो गया है हमारा सिटी स्टेडियम और खेल परिसर एस्ट्रो टर्फ देश के गिने चुने शहरो में है प्रत्येक व्यक्ति को मन में आज भारतीय जनता पार्टी के लिए सम्मान और विश्वास का भाव है आज हमारा नेतृत्व एक ऐसे विलक्षण व्यक्ति के हाथों में है जो वैश्विक नेता हैं उन्होंने भारत की साख को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। उन्होंने देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक ले जाने का आव्हान किया,मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसके संबंध में भी बैठक में रूप रेखा तय की गई।  बैठक में मुख्य रूप से धर्मेंद्र खटीक,गोपी पंथी,रामेश्वर नेमा,कपिल नाहर,अमित बैसाखिया,श्रीकांत जैन,आनंद विश्वकर्मा,अंशुल हर्ष,नितिन सोनी, राहुल वैद्य,जुगल प्रजापति,श्याम चोबे,डा दशरथ मालवीय,नरेंद्र अहिरवार,राहुल नामदेव, शैल बाला सुनरिया,नीतू शर्मा,हर्षा चौरसिया,मनोरमा उपाध्याय,शिवम सोनी, वासु सोनी, रिंकू नामदेव,लकी सराफ,कैलाश गुप्ता,रामेश्वर सोनी,राजकुमार पटेल,जय सोनी,अक्षय बलैया,अमीर खान,अमन तिवारी,गोलू कोरी,सुनील कोरी,विनीत भट्ट,जगन कोष्टी,राम खटीक,मुरारी कोरी,राजेश पटेल,विजय नामदेव,प्रदीप यादव, मिन्ते महाराज उपस्थित थे

Share:

MP: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहायक सेनानी, उप पुलिस अधीक्षक और कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षकों के तबादलेदेखे : सूची

MP:  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहायक सेनानी, उप पुलिस अधीक्षक और कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले
देखे : सूची

भोपाल, 24 मई ,2023 : राज्य शासन  के गृह विभाग ने राज्य पुलिस सेवा के  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहायक सेनानी, उप पुलिस अधीक्षक और कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षकों के नवीन स्थापना आदेश जारी किए है। 

देखे सूची

गृह विभाग द्वारा राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के सहायक सेनानी-उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं।





गृह विभाग द्वारा राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं।





गृह विभाग द्वारा श्री राकेश कुमार पांडेय, उप सेनानी, 23वीं वाहिनी विसबल, भोपाल को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुये अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजभवन सुरक्षा, भोपाल के पद पर पदस्थ किया जाता है। 





        कार्यवाहक डीएसपी




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

मंत्री गोपाल भार्गव ने गुटबाजी - शिकायतों की खबरे को भ्रामक बताया

मंत्री गोपाल भार्गव ने गुटबाजी - शिकायतों की खबरे को भ्रामक बताया

तीनबत्ती न्यूज
सागर,24 मई,2023 : मध्यप्रदेश में चुनावी साल में शिवराज सरकार के मंत्रियों के आपसी झगड़े मीडिया  में चर्चा का विषय बनी है। अक्सर शिकवा शिकायते की  खबरे आती है। येसे ही एक मामले से बीजेपी की राजनीति में भूचाल आ गया। सबसे खास बात यह है कि सिर्फ सागर जिले की बीजेपी की आपसी गुटबाजी से राजनेतिक भूचाल आया है। 
शिवराज सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत और सागर जिले के विधायको ने सीएम और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर मीडिया ने खबर चलाई कि दोनो मंत्रियों ने नगरीय आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायते की और इस्तीफा तक देने की बात कही।   आज सुबह से जैसे ही ये  खबरे आई तो बीजेपी में हड़कंप मच गया। 


    भ्रामक तरीके से प्रचारित की चर्चा

    सुने: मंत्री गोपाल भार्गव ने क्या बोला


सागर जिले की रहली विधानसभा से लगातार आठ दफा चुनाव जीतने वाले पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का इस मामले में कहना है कि मेरी सीएम  और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियो से कल मंगलवार को चर्चा हुई थी। जिसमे संगठन और आंकाक्षी सीटो जहा बीजेपी के विधायक नही है । वहा केसे जीते इस पर चर्चा हुई ।  आज मीडिया ने इसको भ्रामक रूप से छापा। उन्होंने कहा कि में सन 1980 से बीजेपी में हू और लगातार पार्टी की सेवा करता आ रहा हू। बीजेपी में मंत्री,विधायक या नेताओं में मतभेद नहीं है। आने वाले लोकसभा और विधानसभा में बीजेपी चुनाव जीतेगी और बहुमत मिलेगा। 


ये नेता मिले थे सीएम से

राजनेतिक सूत्रों के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने वालो में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ,सिंधिया समर्थक राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत,  सागर के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, एमएलए शैलेंद्र जैन और एमएलए प्रदीप लारिया शामिल थे। खासियत यह है कि तीनों मंत्री और विधायक सागर जिले के है।  मिडिया में छपी खबरों के मुताबिक इनकी मंत्री भूपेंद्र सिंह को लेकर शिकायत है कि बीजेपी के अंदर राजनेतिक विरोधियों और टिकिट के दावेदारों  को मंत्री भूपेंद्र सिंह आसरा दिए है । 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर जिले के 2 प्रतिभागियों का हुआ यूपीएससी में चयन ,दोनों शिक्षकों के पुत्र, पुत्री

सागर जिले के 2 प्रतिभागियों का हुआ यूपीएससी में चयन ,दोनों शिक्षकों के पुत्र, पुत्री


सागर 24 मई 2023 
यूपीएससी में सागर जिले के 2 शिक्षकों के पुत्र पुत्री का चयन हुआ।  इससे संपूर्ण सागर जिले सहित शिक्षा जगत में खुशी का माहौल है। पामाखेड़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में  माध्यमिक शिक्षक पर पदस्थ श्रीमती रश्मि दिवाकर की सुपुत्री दामिनी दिवाकर का चयन हुआ है। सुश्री दामिनी दिवाकर की 435 वी रैंक आई है जबकि बीना ब्लाक के सहायक शिक्षक श्री प्रवेश सिंह ठाकुर के पुत्र श्री शुभम सिंह ठाकुर वे यूपीएससी परीक्षा की रैंकिंग में 466 वां स्थान प्राप्त किया

MP: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहायक सेनानी, उप पुलिस अधीक्षक और कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षकों के तबादलेदेखे : सूची

शुभम ने हिंदी में की पढ़ाई


सागर के शुभम ने हिन्दी में पढ़ाई कर यूपीएससी में 466वीं रैंंक हासिल की
मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम घोषित हुए। जिसमें मुरयाना प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक प्रवेश सिंह ठाकुर के पुत्र शुभम सिंह ठाकुर का चयन हुआ है। शुभम को 466वीं रैंक हासिल हुई है। 


परीक्षा परिणाम आने के बाद उसके कटरा वार्ड स्थित घर पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया। लोगों ने परिवार की तपस्या और शुभम के लिए बधाई दी। पिता प्रवेश सिंह ठाकुर ने कहा कि शुभम का एक ही लक्ष्य था। जिसे उसने हासिल किया। हम सभी बेहद खुश हैं। मां सहित अन्य स्वजनों ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की।


इंदौर—दिल्ली में रहकर तैयारी करते रहे शुभम 
शुभम ने 2015 में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद ग्रेज्युएशन करने के लिए बीना से सागर आ गए थे। एक साल बाद इंदौर पहुंचे और वहां बीएससी में ग्रेज्युएशसन करने के बाद बीएड किया। 2019 तक शुभम इंदौर में रहे, फिर एमपीपीएससी और यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली पहुंच गए। यूपीएससी के साथ-साथ एमपीपीएससी की परीक्षा भी शुभम ने दी है। जिसमें उसका इंटरव्यू हुआ है। जल्द ही परीक्षा परिणाम सकारात्मक आने की उम्मीद है।


पिता की इच्छा थी, बेटा कुछ बड़ा करेगा 
शुभम ने कहा कि फिलहाल खुश हूं, शब्दों में इसे व्यक्त कर पाना संभव नहीं है। शुभम ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी उसे ग्रेजुएशन के बाद से शुरू की। इसके पहले तय नहीं था कि करना क्या है। पिता की इच्छा थी कि कुछ बड़ा किया जाए। समाज सेवा, समाज में बदलाव सिविल सर्विसेज के माध्यम से ही हो सकता है, इसलिए यूपीएससी देने का विचार किया। यह शुभम का तीसरा प्रयास था। इसे पहले 2020, 21 में परीक्षा दी थी।

प्रशासन ने दी बधाई

यूपीएससी परीक्षा में सागर जिले से 
 दोनों शिक्षकों के पुत्र पुत्री के चयन पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग डॉ. मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक सहित जिले के समाप्त शिक्षकों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: श्रमण संस्कृतिसंस्कार शिक्षण शिविर का भव्य समापन

Sagar: श्रमण संस्कृतिसंस्कार शिक्षण शिविर का भव्य समापन

  

सागर।श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर द्वारा आयोजित शिक्षण शिवरों का सामूहिक समापन समारोह गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण से भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक  श्री शैलेंद्र जैन उपस्थित थे,कार्यक्रम के प्रारंभ में पंडित श्रेयांश शास्त्री ने मंगलाचरण की प्रस्तुति की। उसके बाद दिगंबर जैन मंदिर बाहुबली कालोनी एवं दिगंबर जैन बीच का मंदिर के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मोहक नृत्यमय सांस्कृतिक मंगलाचरण की प्रस्तुत किया गया।  आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज एवं पूज्य मुनिपुंगव सुधा सागर जी महाराज का चित्रअनावरण श्रीमती अरुणा दिनेश जैन मनोरमा कॉलोनी द्वारा एवं दीप प्रज्वलन नरेंद्र रेखा जैन अहिंसा वर्णी कॉलोनी द्वारा किया गया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने अध्यापन कार्य द्वारा संस्कारों का प्रसार कर रहे श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के प्रशिक्षक विद्वानों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता सागर क्षेत्रीय शिविर के संतोष घड़ी एवं शिविर के क्षेत्रीय अध्यक्ष पूर्व पार्षद चक्रेश सिंघाई वर्णीकॉलोनी ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में दादा शिवप्रसाद जी शाहगढ़, दिगंबर जैन पंचायत की कार्याध्यक्ष एडवोकेट रश्मि ऋतु जैन, तिलकगंज वार्ड पार्षद शैलेष केसरवानी, दिगंबर जैन पंचायत के महामंत्री  कपिल मलैया, राकेश जैन चच्चा, बाहुबली कॉलोनी दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष ऋषभ जी बांदरी, नेहा नगर दिगंबर जैन मंदिर के महामंत्री अशोक जैन महावीर ट्रांसपोर्ट, आदि समाज के विशिष्ट गणमान्य महानुभाव मंच पर उपस्थित रहे। विभिन्न सांस्कृतिक आयोजना के बीच   बीस दिगंबर जैन मंदिरों के विभिन्न विषयों की परीक्षाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार,  मैडल देकर अतिथि महानुभावों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा संपूर्ण शिक्षण शिविर का संयोजन कर रहे मुख्य संयोजक डॉ आशीष जैन आचार्य शाहगढ़, उप संयोजक सुनील "सुधाकर" शास्त्री द्रोणगिरि, सह संयोजक राजेश शास्त्री, अरिहंत शास्त्री का तिलक, माल्यार्पण,प्रशस्ति पत्र,  पगड़ी अंगवस्त्र, द्वारा विशेष सम्मान किया गया। नगर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम के सफलतम आयोजन हेतु शुभकामनाएं भी प्रदान की गई ।संपूर्ण शिक्षण शिविर में विभिन्न स्थानों पर अध्यापन कार्य करा रहे श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर से आए हुए लगभग 60 स्नातक विद्वानों का भी विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। साथ ही स्थानीय स्तर पर शिविर का कार्य देख रहे स्थानीय संयोजको को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य संयोजक डॉ आशीष जैन आचार्य ने श्रमण संस्कृति संस्थान का परिचय एवं संपूर्ण शिविर  की रूपरेखा प्रस्तुत की। विशिष्ट विद्वान के रूप में पंडित मुकेश शास्त्री ललितपुर, डॉ सोनल के. शास्त्री दिल्ली, डॉ शैलेश शास्त्री गनोडा राजस्थान, पंडित राजकुमार, शास्त्री,नन्हे भाई शास्त्री आदि विद्वान विराजमान रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील सुधाकर शास्त्री द्रोणागिरी, राजेश शास्त्री ललितपुर, अरुण शास्त्री जबलपुर एवं आभार प्रदर्शन अरिहंत शास्त्री बड़ा मलहरा ने  किया। इस अवसर पर विद्यासागर ज्ञानवर्धिनी प्रतियोगिता के माध्यम से लगभग 21 भाग्यशाली विजेताओं को भी लकी ड्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
Share:

Damoh: पथरिया में बीजेपी की बैठक ली महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने

Damoh: पथरिया में बीजेपी की बैठक ली महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने


दमोह,23 मई 2023 । दमोह जिले के भाजपा की आकांक्षी विधानसभा पथरिया के सदगुंवा मंडल की मंडल कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा प्रभारी डॉ. सुशील तिवारी उपस्थित रहे। बैठक में मंडल के अध्यक्ष श्री महेश पटेल जी, जिले के महामंत्री श्री गोपाल पटेल जी, पूर्व विधायक श्री लखन पटेल जी,मंडल के प्रभारी सुरेश पटेल जी,युमो के प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री राम पटेल , वरिष्ठ नेता श्री मान पटेल , श्री कोमल सिंह , श्री राम करन पटेल जी,श्री खरगराम पटेल जी, विधानसभा के विस्तारक श्री भूपेन्द्र नामदेव जी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल प्रभारी अभिषेक राठौर जी,सीमांत चौरसिया जी सहित मंडल के पदाधिकारी,बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में विधानसभा प्रभारी डॉ. सुशील तिवारी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मार्गदर्शन दिया। बैठक कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल महामंत्री केदार चौधरी जी ने किया। मंडल अध्यक्ष श्री महेश पटेल  के निवास पर डॉ. सुशील तिवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज किया।
Share:

खुरई में रेलवे क्रासिंग एवं प्रस्तावित ओवर ब्रिज का हुआ निरीक्षण

खुरई में रेलवे क्रासिंग एवं प्रस्तावित ओवर ब्रिज का हुआ निरीक्षण


सागर। खुरई खैरा मार्ग पर  रेलवे फाटक क्रमांक 7 का निरीक्षण सांसद प्रतिनिधि विनोद चौकसे एवं मंत्री निज़ सचिव प्रवीण शर्मा ने पश्चिम् मध्य रेल जबलपुर मंडल रेलवे के अधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी के ब्रिज सेक्शन के अधिकारियों के साथ किया। 
 मंत्री श्री भुपेंद्र सिंह के निर्देश  अनुसार  एवं सांसद सागर श्रीं राजबहादुर सिंह जी के मार्गदर्शन में आज खुरई में रेलवे क्रासिंग एवं प्रस्तावित ओवर ब्रिज का रेलवे अधिकारियो के साथ  निरीक्षण  किया !  निरीक्षण उपरांत अधिकारियों ने रेल ओवर ब्रिज से वाया सर्विस रोड कनेक्टिविटी एवं रेलवे फुट ओवर ब्रिज का प्रपोजल भेजा गया। 

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि विनोद चौकसे , मंत्री निज सचिव प्रवीण शर्मा  , रेलवे डिपार्टमेंट से AEN प्रमोद गुप्ता , जबलपुर रेलवे ब्रिज सेक्शन से योगेन्द्र पटेरिया  ,पीडब्ल्यूडी से महेंद्र यादव  , SDO साधना सिंह , नगर पालिका से SE राहुल , अक्षत चौकसे एवं अन्य  लोग उपस्थित रहे !
Share:

Archive