बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Sagar: श्रमण संस्कृतिसंस्कार शिक्षण शिविर का भव्य समापन

Sagar: श्रमण संस्कृतिसंस्कार शिक्षण शिविर का भव्य समापन

  

सागर।श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर द्वारा आयोजित शिक्षण शिवरों का सामूहिक समापन समारोह गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण से भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक  श्री शैलेंद्र जैन उपस्थित थे,कार्यक्रम के प्रारंभ में पंडित श्रेयांश शास्त्री ने मंगलाचरण की प्रस्तुति की। उसके बाद दिगंबर जैन मंदिर बाहुबली कालोनी एवं दिगंबर जैन बीच का मंदिर के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मोहक नृत्यमय सांस्कृतिक मंगलाचरण की प्रस्तुत किया गया।  आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज एवं पूज्य मुनिपुंगव सुधा सागर जी महाराज का चित्रअनावरण श्रीमती अरुणा दिनेश जैन मनोरमा कॉलोनी द्वारा एवं दीप प्रज्वलन नरेंद्र रेखा जैन अहिंसा वर्णी कॉलोनी द्वारा किया गया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने अध्यापन कार्य द्वारा संस्कारों का प्रसार कर रहे श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के प्रशिक्षक विद्वानों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता सागर क्षेत्रीय शिविर के संतोष घड़ी एवं शिविर के क्षेत्रीय अध्यक्ष पूर्व पार्षद चक्रेश सिंघाई वर्णीकॉलोनी ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में दादा शिवप्रसाद जी शाहगढ़, दिगंबर जैन पंचायत की कार्याध्यक्ष एडवोकेट रश्मि ऋतु जैन, तिलकगंज वार्ड पार्षद शैलेष केसरवानी, दिगंबर जैन पंचायत के महामंत्री  कपिल मलैया, राकेश जैन चच्चा, बाहुबली कॉलोनी दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष ऋषभ जी बांदरी, नेहा नगर दिगंबर जैन मंदिर के महामंत्री अशोक जैन महावीर ट्रांसपोर्ट, आदि समाज के विशिष्ट गणमान्य महानुभाव मंच पर उपस्थित रहे। विभिन्न सांस्कृतिक आयोजना के बीच   बीस दिगंबर जैन मंदिरों के विभिन्न विषयों की परीक्षाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार,  मैडल देकर अतिथि महानुभावों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा संपूर्ण शिक्षण शिविर का संयोजन कर रहे मुख्य संयोजक डॉ आशीष जैन आचार्य शाहगढ़, उप संयोजक सुनील "सुधाकर" शास्त्री द्रोणगिरि, सह संयोजक राजेश शास्त्री, अरिहंत शास्त्री का तिलक, माल्यार्पण,प्रशस्ति पत्र,  पगड़ी अंगवस्त्र, द्वारा विशेष सम्मान किया गया। नगर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम के सफलतम आयोजन हेतु शुभकामनाएं भी प्रदान की गई ।संपूर्ण शिक्षण शिविर में विभिन्न स्थानों पर अध्यापन कार्य करा रहे श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर से आए हुए लगभग 60 स्नातक विद्वानों का भी विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। साथ ही स्थानीय स्तर पर शिविर का कार्य देख रहे स्थानीय संयोजको को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य संयोजक डॉ आशीष जैन आचार्य ने श्रमण संस्कृति संस्थान का परिचय एवं संपूर्ण शिविर  की रूपरेखा प्रस्तुत की। विशिष्ट विद्वान के रूप में पंडित मुकेश शास्त्री ललितपुर, डॉ सोनल के. शास्त्री दिल्ली, डॉ शैलेश शास्त्री गनोडा राजस्थान, पंडित राजकुमार, शास्त्री,नन्हे भाई शास्त्री आदि विद्वान विराजमान रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील सुधाकर शास्त्री द्रोणागिरी, राजेश शास्त्री ललितपुर, अरुण शास्त्री जबलपुर एवं आभार प्रदर्शन अरिहंत शास्त्री बड़ा मलहरा ने  किया। इस अवसर पर विद्यासागर ज्ञानवर्धिनी प्रतियोगिता के माध्यम से लगभग 21 भाग्यशाली विजेताओं को भी लकी ड्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive