बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

रहली में कांग्रेसियों में जोश, 40 साल का गढ़ टूटने वाला है: पूर्व मंत्री अरुण यादव का दावा

रहली में कांग्रेसियों में जोश, 40 साल का गढ़ टूटने वाला है: पूर्व मंत्री अरुण यादव का दावा


सागर,4 जून 2023:  भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष माननीय श्री अरुण यादव  ने बुंदेलखंड के अपने प्रवास के तीसरे दिन रहली पहुंचकर हुंकार भरी। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर उनमें जोश भरने का काम किया तथा पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में उड़ीसा रेल दुर्घटना के दिवंगतों तथा सेवादल के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र चौबे के भाई तथा डीडी पटेल की माताजी के निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।                         रहली के रघुनाथ गार्डन में आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव ने कहा कि जिस प्रकार कर्नाटक में बजरंगबली ने अपनी गदा से भाजपा के कुशासन का अंत किया था। ठीक उसी तरह से अब महाकाल लोक में भ्रष्टाचार करने वाले भाजपा के भ्रष्ट शासन का बाबा महाकाल अपने त्रिशूल से मध्यप्रदेश में भी अंत करने वाले हैं।


उन्होंने कहा कि  रहली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के जोश और जज्बे को देखकर यह साफ संकेत मिलता है कि रहली विधानसभा क्षेत्र अब भाजपा की गुलामी से मुक्त होगा और भाजपा का 40 साल पुराना यह गढ़ अब टूटने वाला है। उन्होंने कहा कि यहां आकर कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर लगता है कि रहली विधानसभा सीट को कांग्रेस पार्टी के लिए जीतना कोई मुश्किल काम नहीं है। सिर्फ संकल्प और एकजुटता के साथ इस सीट को आसानी से जीता जा सकता है। 

 उन्होंने उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि आपसी गिले-शिकवे को भूल कर कमलनाथ जी द्वारा लिए गए 15 सौ रु की नारी सम्मान योजना, 500 रु में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट मुफ्त बिजली, किसानों की कर्ज माफी, ओल्ड पेंशन स्कीम जैसे 5 संकल्पों के साथ घर घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम करें। उन्होंने इन संकल्पों को हर गली मोहल्ले और गांव के अंतिम छोर पहुंचाने का आव्हान किया।
             जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्री अरुण यादव जी के सागर जिले में आगमन से नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि नारी सम्मान योजना से महिलाओं में कांग्रेस को लेकर एक नई उम्मीद जगी है। उन्होंने उपस्थित कांग्रेसजनों से कहा कि कि अब रहली विधानसभा क्षेत्र में गोपाल भार्गव की जगह कांग्रेस का नाम गूंजना चाहिए।
                मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि रहली के रघुनाथ गार्डन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में श्री अरुण यादव जी ने सबसे पहले पत्रकार वार्ता को संबोधित किया तथा मीटिंग पंडाल में पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

श्री अरुण यादव ने परंपरा से हटकर स्वयं मंच के नीचे तथा महिलाओं व वरिष्ठ नेताओं को मंच पर बैठाया।संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे श्री अरुण यादव ने लगातार 4 घंटे से भी ज्यादा समय तक बैठकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बातों को बहुत ही गौर से सुना। इस दौरान क्षेत्र के सभी दावेदारों ने अपने अपने संबोधन में संकल्प लिया कि पार्टी जिसे भी टिकिट देगी सभी एकजुटता के साथ उसे जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।      
 बुंदेलखंड में कांग्रेस के विजय अभियान को लेकर अपने तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन श्री अरुण यादव के रहली पहुंचने से पहले पूरे रास्ते में फूलमाला और ढोल नगाड़ों के साथ सैकड़ों ग्रामीण जनता ने बुंदेली परंपरा से उनका जगह-जगह स्वागत किया।
     सागर से रहली विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करते ही नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सौरभ हजारी, ग्राम बड़ौदा में जितेंद्र सिंह राजपूत, ग्राम ढाना में सोम तिवारी, पटना बुजुर्ग में जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल, ग्राम कड़ता में संजय पटेरिया आदि ने बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता के साथ  उनका स्वागत किय। वाहनों के काफिले के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव ने रहली नगर में प्रवेश किया। मुख्य बाजार से रैली के रूप में निकलते हुए उन्होंने रास्ते में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी, संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा स्थल पहुंचकर पर माल्यार्पण किया।
                 

संवाद कार्यक्रम को नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुशील हजारी प्रदेश कांग्रेस के महासचिव जीवन पटेल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कमलेश साहू पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सौरभ हजारी जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल गढ़ाकोटा ब्लॉक अध्यक्ष मजीद भाई अनूप ददरया मनोरथ गर्ग अनिकेत सेन पुरुषोत्तम पटेल आजाद खान  केशव पटेल यासीन खान नीरज पटेल प्रमोद नायक बलराम साहू रामबाबू कुर्मी सत्येंद्र सिंह ठाकुर योगेश पटेल आदेश सेठ आदि ने संबोधित कर एकजुटता और पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़कर जीत हासिल करने का संकल्प लिया कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक जैन ने किया।
                 कार्यक्रम के अंत में उड़ीसा रेल दुर्घटना के दिवंगतों तथा सेवादल के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र चौबे के भाई तथा डीडी पटेल की माताजी के निधन पर मौन श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगतओं की आत्मा की शांति तथा रेल दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई ।               
                 इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुनील जैन, एडवोकेट प्रमोद सराफ, पीसीसी के सह प्रभारी वीरेंद्र दवे, अशोक नगर प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, प्रदेश कांग्रेस महासचिव वीरसिंह यादव तथा विकास शर्मा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, जगदीश यादव,  रामकुमार पचौरी, रामजी दुबे, बब्बू यादव, जितेंद्र रोहन, सिंटू कटारे, महेश जाटव, यासीन खान अंकेश हजारी जयंत बुंदेला महेंद्र सगोरिया धर्मेंद्र बघेल दयाराम बंसल रविंद्र लोधी सोनू जैन समेत बड़ी संख्या में ब्लॉक मंडलम व सेक्टर पदाधिकारी तथा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यादव महासभा ने किया स्वागत


यादव महासभा द्वारा पूर्व मंत्री श्री अरुण यादव  से सर्किट हाउस में मुलाकात कर उनका पुष्पहार पहनाकर जय माधव जय यादव के गगन भेदी नारे लगाते हुये शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह् भेंटकर यादव महासभा के लोगों उनका भव्य स्वागत किया और सामाजिक  गतिविधियों पर चर्चा की ।
पिछले दिनों मकरोनिया में  हुये जगदीश यादव हत्याकांड  के आन्दोलन में अरूण यादव के शामिल होने पर उनका आभार व्यक्त किया   इस अवसर पर यादव महासभा के जिला अध्यक्ष शिवशंकर यादव यादव महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष कमला यादव नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव  जितेंद्र रोहण  प्रमोद यादव  सरपंच दुलारे उस्ताद गोपीलाल यादव गोपाल मोहन यादव  सोनू यादव पार्षद  रोहित यादव वासु यादव  प्रमोद यादव  कमलेश यादव  देवकीनंदन यादव प्रवेश यादव  शिवप्रसाद यादव  रोशन पहलवान प्रीतम यादव  यश यादव श्याम बाबू यादव  मुन्ना यादव  महेन्द्र यादव मुंगेरी यादव राजेन्द्र यादव मुकेश यादव वैभव यादव सनी यादव हनु यादव अभिषेक यादव नयन यादव दीपक यादव हेमंत यादव अनुज यादव  अन्जय यादव लीलाधर यादव विनोद यादव सहित यादव समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे

                 
Share:

निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ता भाजपा की शान है: गोविंद राजपूत▪️राहतगढ़ मंडल की बैठक

निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ता भाजपा की शान है: गोविंद राजपूत

▪️राहतगढ़ मंडल की बैठक 


सागर , 04 जून 2023 : देश में भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेश में विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव को लेकर हर विधानसभा, मंडल तथा बूथ स्तर पर शक्ति केंद्र बनाए गए हैं एवं मंडलों में कार्य समितियों की बैठक आयोजित की जा रही है। जिसके तहत रविवार को राहतगढ़ मंडल में आयोजित भाजपा कार्यसमिति की बैठक एवं जलंधर में आयोजित शक्ति केंद्र की बैठक में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए ।

 उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल बेमिसाल रहे जिसमें देश में अनेक सफलता के आयाम प्राप्त किए हैं इसी क्रम में  हर मंडल में कार्यकर्ताओं की बैठक हो रही है मैं अधिक से अधिक बैठको में शामिल होने का प्रयास करता हूं क्योंकि हमारे कार्यकर्ता सुझावों का भंडार है उनके सुझाव से  पार्टी को जनता से जुड़ने में कई अच्छे सुझाव मिलते हैं इसलिए लगातार कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहकर इस तरह की बैठक हमारी प्राथमिकता है श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा के निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ता भाजपा की शान है जिनके बल पर आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन पाई है ।राहतगढ़ कार्यसमिति की बैठक में सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने अपना परिचय एवं अपने अपने सुझाव सभी ने रखे है ।

 राजस्व एवं परिवहन मंत्री जलंधर में आयोजित शक्ति केंद्र की बैठक में शामिल हुए जहां श्री राजपूत ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता मिलकर एक शक्ति केंद्र बनाते हैं हमारे सभी कार्यकर्ता शक्तिपुंज है जिनका हर घर से नाता है श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना तथा हर व्यक्ति को इन योजनाओं से जोड़ना हमारे कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं से ना छूटे इसके लिए हमारे कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में काम करते हैं उसी का नतीजा है कि आज भाजपा हर परिवार हर व्यक्ति की पार्टी है हमें हर व्यक्ति और हर परिवार से जुड़ना है।
 
अवसर पर इस अवसर पर
अमित राय  मण्डल अध्यक्ष  शैलेंद्र श्रीवास्तव , विधानसभा प्रभारी , वीरेंद्र पाठक मण्डल प्रभारी ,नरेंद्र अहिरवार जिलाध्यक्ष अनु जा मोर्चा  धन सिंह लोधी रामेश्वर नामदेव  जिला उपाध्यक्ष , किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह टिंकू राजा ,गोविंद पटेल 
, विनोद ओसवाल,विनोद कपूर विजय सिंह , प्रशांत देवरिया,अनुराग पाठक,जहीर कुरैशी,गोलू राय,विशाल खटीक,नरेन्द्र जैन चंद्रेश टीला ,
,गोलू सोनी, जलंधर के शक्ति केंद्र बैठक में शामिल हुए भाजपा वरिष्ठ नेता गुलाब सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष कमल पटेल, भारत सिंह यादव पूर्व सरपंच, संयोजक संयोजक प्रहलाद पटेल, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष बलराम यादव, शक्ति केंद्र संयोजक शैलेंद्र ठाकुर ,सह संयोजक देशराज यादव , बूथ अध्यक्ष शीतल कुर्मी, जनपद सदस्य रामबाबू कुर्मी, छोटेलाल चडार सरपंच, वी एल ए राम प्रकाश यादव ,रामनरेश रॉय महामंत्री,भूमन सिंह यादव बूथ अध्यक्ष,ब्रजभान बंसल महामंत्री उपस्थित रहे। 
Share:

विश्व योग दिवस 21जून की तैयारी शुरू, योग निकेतन सागर में

विश्व योग दिवस 21जून की तैयारी शुरू, योगनिकेतन सागर में



सागर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की तैयारियों के साथ ही आज 4 जून से चिकित्सा शिविर का आयोजन योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में शुरू हुआ। चिकित्सा शिविर 11 जून तक चलेगा। संस्थान के संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में शुरू हुए इस आयोजन की मुख्य अतिथि आईपीएस स्कूल की प्राचार्या  रश्मि सुंदरानी थी।


21 जून  योग दिवस के उपलक्ष्य में योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान में  योग शिविर का विशाल आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही नियमित योगाभ्यास और प्रशिक्षण आरुक्रम आयोजित किए जा रहे है। 
चिक्तिसा शिविर में में जिसमे कमर दर्द, सरवाईकल, साईटिका, स्लिप डिस्क, पैरो मे सुनपन, मानसिक तनाव आदि सभी रोगो का समाधान योग क्रिया योगासन से किया जाएगा। शिविर सुबह 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। 

इस अवसर पर योग निकेतन के अध्यक्ष श्री राम नारायण यादव, कोचिंग क्लासेस रियल कम्प्यूटर होम के संचालक सुबोध आर्य, दिलीप साहू सर, अभिषेक सोनी आकाश सर , किशोर पटेल स, राजकुमार  अमन प्रजापति , नरेंद्र अहिरवार,  अमित गुप्ता महामंत्री,आरती ताम्रकार,सोमेश जाडिया पार्षद, अनुराग दुबे संदीप सोनी मंत्री, महेश नेमा,मनोहर लाल सोनी, राजेश जडिया,  पुरषोत्तम सोनी, तिली, बालाजी नेमा,प्रकाश



 चौधरी,, बी डी साहू,कमलेश नामदेव, पुरषोत्तम सोनी,  योगाचार्य, विनोद सोनी,हरिनारायण सेन,संजय पाठक, अभिषेक सोनी, आकाश पटेल, अंशु सिंह राजपूत, आस्था राजपूत ,अंजली प्रजापति, रोशनी साहू ,इशिका साहू , सुरभि अहिरवार ,रानी काची,राधिका सेन, भूमि बाल्मीकि, भूमिका सेन अंजलि वाल्मीकि ,आदित्य राजपूत ,रामा विश्वकर्मा ,विशाल कुर्मी ,किशोर नामदेव ,अंकित साहू ,गोपाल सेन ,राकेश पटेल, कुनाल साहू, जया, साक्षी, वैशाली, अंकिता भक्ति, तरुणा, दमयंती, अर्पिता, प्रिंस, रोहित, विवेक, रीमा, आर्या, कामनी, खुशी ,  कंचन, नंदिनी आदि ने हिस्सा लिया।
Share:

विनीत जैन ताले वाले चौथी बार व्यापारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने


विनीत जैन ताले वाले चौथी बार व्यापारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने

सागर,4 जून ,2023; सागर के कांगे्रस नेता एवं समाजसेवी विनीत जैन ताले वालों को चौथी बार कांग्रेस पार्टी ने उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया है। 
पूर्व केन्द्रीय मंत्री यादव ने आज विनीत ताले वालों को नियुक्ति पत्र सौंपा। यह नियुक्ति मध्यप्रदेश उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय चैरड़िया ने  प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देशानुसार की है।
इस वर्ष विधानसभा चुनाव एवं आगामी वर्ष में लोकसभा चुनाव की विशेष तैयारी हेतु उन्हें यह बडी जिम्मेदारी भरा पद सौंपा गया है। इस मौके पर अरूण यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि विनीत ताले वाले आशा के अनुरूप अपनी कार्य क्षमता को बढाते हुए इन्द्रा जी, राजीव जी एवं सोनिया जी, राहुल जी के सपनों को साकार करते हुए उद्योग एवं व्यापार से जुडे हुए अपने दायित्वों का निष्ठा एवं मनोयोग से निर्वाहन  करेंगे। कांग्रेस पार्टी में विनीत ताले वाले चैथी बार व्यापारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
इस मौके पर वीर सिंह यादव, विकास शर्मा, राजकुमार पचैरी, आनंद अहिरवार, सुरेन्द्र चैधरी, रेखा चैधरी, बबबू यादव, सुरेन्द्र सुहाने, संदीप सबलोक, मुन्ना चैबे, नीरज मुखारया, जितेन्द्र रोहण, राकेश राय, चक्रेश सिंघई, गुरजीत सिंह अहलुवालिया, रमाकांत यादव, रवि सोनी, हीरालाल चैधरी राहुल चैबे, सिंटू कटारे एवं कांग्रेस सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस एवं अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पूर्व विधायक सुनील जैन, विधायक तरबरसिंह लोधी, हर्ष यादव, पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव ने विनीत ताले वालों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं शुभकामनायें बधाई प्रेषित की।

Share:

Sagar: लाड़ली बहना योजना:योजना के स्वीकृति पत्र वितरण जारी▪️पांच हजार से अधिक लाड़ली बहनों की गई डीबीटी


Sagar: लाड़ली बहना योजना:
योजना के स्वीकृति पत्र वितरण जारी

▪️पांच हजार से अधिक लाड़ली बहनों की गई डीबीटी

सागर। सागर जिले में लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरण का कार्य जारी  है। वही पांच हजार से अधिक लाड़ली बहनों की डीबीटी हुई है। प्रशासनिक अधिकारी बैंको में जाकर इस कार्य को बेहतर कराने में जुटे है। 

केंट क्षेत्र में विधायक प्रदीप लारिया और पूनम पटेल ने बांटे पत्र

छावनी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 में लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम श्री परेड हनुमान मंदिर पर रखा गया। जिसमें बड़ी संख्या में वार्ड क्रमांक 5 एवं 7 की महिलाएं उपस्थित रहीं। 
अतिथि नगर नरयावली विधानसभा के विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि लाडली बहना योजना सबसे महत्वकांक्षी योजना के रूप में लागू की गई है।महिलाओं के लिए पहले भी लाडली लक्ष्मी, उज्जवला योजना के साथ अनेक योजनाएं लागू की गई हैं। कांग्रेस मुंगेरीलाल के सपने दिखा रही है। बाजू के राज्यों में पिछले 5 वर्षों से छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान मैं उनकी सरकार है। 500 रुपया में सिलेंडर और महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह क्यों नहीं दिए। छावनी परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री श्रीमती पूनम वीरेंद्र पटेल अपने उद्बोधन में महिलाओं की ओर से धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। श्रीमती पटेल ने कहा कि छोटे-छोटे खर्चा के लिए बहनों को परेशान होना पड़ता था। उन समस्याओं का समाधान मामा जी करा रहे हैं। भविष्य में हम सभी बहनें भाजपा सरकार को पुनः सत्ता में लाएंगे। हम सभी श्री परेड हनुमान मंदिर पर यह संकल्प लेते हैं कि भाजपा की जीत दिलाएंगे। 


ऑल इंडिया कैंटोनमेंट उपाध्यक्ष संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छावनी परिषद के पूर्व पार्षद वीरेंद्र पटेल ने बताया कि वार्ड क्रमांक 7 से 473 फार्म स्वीकृत हुए हैं एवं 188 फार्म में डीबीटी होना बाकी है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से परेड हनुमान जी के महंत श्री राघवेंद्र गिरी, नरयावली विधानसभा के प्रभारी श्याम सुंदर मिश्रा, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शेखर चौधरी, परियोजना अधिकारी विजय जैन, सुपरवाइजर स्वाति राय,पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत राठौर, सदर मंडल  की अध्यक्ष मधु मौर्य, सदर मंडल मीडिया प्रभारी नासिर मकरानी, राम प्रसाद विश्वकर्मा, निक्की ठाकुर, कुंदन पटेल, उमाशंकर पटेल, मीना मौर्य, संध्या साहू, किरण शुक्ला, सुरेश पटेल, विजय पटेल, रमेश पटेल, इंद्राज पटेल, नीरज पटेल बड़ी संख्या में महिलाएं एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


दस जून से सभी लाडली बहनों के खाते में डाले जाएंगे प्रतिमाह एक हजार रूपए

 मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित करने के लिए प्रदेश के साथ जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा बहनो को लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए जा रहे है। लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा सभी पात्र महिलाओं को 10 जून से प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि सीधे उनके खाते में डाली जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान 10 जून को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित करेंगे।


लाडली बहन योजना महिलाओं को सशक्त करने के लिए :  विधायक श्री शैलेंद्र जैन

विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने आज केशव गंज वार्ड पहुंचकर लाडली बहना योजना के हितग्राही बहनों को प्रमाण पत्र वितरित किए, सरकार ने लाडली बहिनों के सशक्तिकरण से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाडली बहिना योजना“ में पात्र बहिनों को योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण कर सभी बहनों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद चमन अंसारी एवं बड़ी संख्या में बहने मौजूद थी। ं  
 उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना ने बहनों को मजबूरी और आत्मनिर्भर बनाया है। जब किसी के घर में बेटा होता है तो गाजे बाजे के साथ में सभी लोग खुशियां मनाते हैं और जब बेटी होती है तो उनके चेहरे की रौनक ही चली जाती है लेकिन अब सरकार ने बेटियों के जन्म लेने पर १लाख ४५हजार रुपए सरकार दे रही है जिससे आज कोई भी बेटी को बोझ नहीं समझते सरकार ने बेटी को लाली बेटी बना दिया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चमन अंसारी,अजीज अंसारी, प्रदीप यादव,विशाल खटीक, रूपेश साहू,नीतू शर्मा, बंटू खान,अरमान सिद्दीकी उपस्थित थे।

पांच हजार से अधिक लाड़ली बहनों की गई डीबीटी




       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के अंतर्गत 10 जून को समस्त लाडली बहनों के खाते में ₹1000 की राशि हस्तांतरित की जाएगी। जिसके परिप्रेक्ष्य में समस्त लाडली बहनों की बैंक खाते डीबीटी एवं आधार बैंक लिंक कराने के लिए आज रविवार को समस्त बैंक खोले गए। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर समस्त राजस्व अधिकारी एवं महिला बाल विकास के अधिकारियों द्वारा बैंकों में जाकर एवं अधिकारियों से संपर्क किया एवं खातों में डीवीटी एवं आधार लिंकिंग कराने में सहयोग प्रदान किया ।


      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि सागर जिले में आज 5099 लाडली बहनों की बैंक खाते में डीवीटी एवं आधार लिंकेज का कार्य किया गया। जबकि 500 से अधिक नए खाते भी खोले गए। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया 7 जून तक लगातार संचालित रहेगी एवं 10 जून को समस्त लाडली बहनों के खाते में 1000 रू. की राशि हस्तांतरित होगी ।
     कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी सी शर्मा ने खुरई, बीना, मालथोन के बैंकों में जाकर बैंक अधिकारियों से संपर्क किया एवं लाडली बहनों की कार्यों में गति लाने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समस्त अनुविभागीय अधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों ने लगातार मानिटरिंग की।




Share:

Vidisha: जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा

Vidisha:  जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा

          रमेश घोंसले

विदिशा,4 जून ,2023 : मध्यप्रदेश  के विदिशा जिला अस्पताल में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जिला अस्पताल के मर्चुरी रूम में पोस्टमार्टम के लिए रखे एक बुजुर्ग के शव को चूहों ने कुतर दिया. एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले रमेश घोंसले के शव में चूहे के कुतरने से चोट के निशान मिले हैं. इतना ही नहीं उनके शव में काफी चीटियां भी हो गई थीं. जिला अस्पताल में ऐसी लापरवाही का मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. इस तरह की घटनाएं विदिशा से लगे सागर जिले में भी आ चुकी है। 


दरअसल 78 वर्षीय रमेश कामरेड मूलतः महाराष्ट्र के निवासी है, लेकिन अभी विदिशा के लालपुरा इलाके में अकेले ही रहते थे. रमेश घोंसले रोज सुबह घूमने जाया करते थे. इसी दौरान एक बुलेट चालक ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. इसके बाद उनके कुछ मित्र जिला अस्पताल ले लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए रखा गया था.

चूहों ने कुतर डाला शव

पोस्ट मार्टम के लिए रखे हुए शव को लेने जब रमेश घोंसले के मित्र पहुंचे तो वे उसे देखकर हैरान रह गए. जब पीएम के लिए शव से चादर हटाई गई तो उनके मित्रों ने देखा कि चादर पूरी तरीके से खून से सनी पड़ी थी. शव की बुरी हालत हो रखी थी. नाक और हाथ को बुरी तरीके से चूहों ने कुतर रखा था और शव के ऊपर चीटियां चढ़ रही थीं. हालत इतनी बुरी थी कि मृतक के चेहरे को छुपाकर और बांधकर अंतिम संस्कार करना पड़ा. मृतक रमेश घोंसले के मित्रों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.


पीएम रूम पैक रहता है,जांच के निर्देश

इस मामले के सामने आने के बाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनूप वर्मा का कहना है कि पीएम रूम पूरी तरीके से पैक रहता है. ऐसा होना असंभव है. यह सब कैसे हुआ यह जांच का विषय है और हमने इसको लेकर 3 डॉक्टरों की एक टीम बना दी है. जो 7 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट हमें सोंपेगी और इसमें जिसकी भी लापरवाही होगी उन पर कार्रवाई की जाएगी.
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 5 जून से 11 जून 2023 तक

साप्ताहिक राशिफल  : 5 जून से 11 जून 2023 तक 


▪️पंडित अनिल पाण्डेय

तीनबत्ती न्यूज: 4 जून 2023
हनुमान चालीसा की चौपाइयां जो  मंत्रों की तरह है उसमें से आज की चौपाई है:-
सब सुख लहै तुम्हारी सरना | तुम रच्छक काहू को डर ना ||

भावार्थ:-
आप सुखों की खान है ,सुख निधान हैं , आप अपने भक्तों को सुख प्रदान करने वाले हैं । आपकी कृपा से सभी प्रकार के सुख सलभ हैं । आप की शरण में जाने से सभी सुख सुलभ हो जाते हैं ।  शाश्वत शांति प्राप्त होती है । अगर तुम हमारे रक्षक हो तो सभी प्रकार के दैहिक ,  दैविक और भौतिक भय  समाप्त हो जाते हैं । आपके भक्तों के सभी प्रकार के डर से दूर हो जाते हैं और उनको किसी प्रकार का भय नहीं सताता है ।
 
इन चौपाइयों का बार-बार पाठ करने से होने वाला लाभ:-
1-सब सुख लहै तुम्हारी सरना | तुम रच्छक काहू को डर ना ||
अगर आपको कोई डराने की कोशिश कर रहा है या आपके सुख में  कमी आ रही है तो आपको इन चौपाइयों का बार बार पाठ करना चाहिए ।
पंडित अनिल कुमार पाण्डेय का आप सभी को नमस्कार ।
आइए हम अब हम  5 जून से 11 जून 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के आषाढ़ कृष्ण पक्ष की प्रथमा से आषाढ़ कृष्ण पक्ष की अष्टमी तक के सप्ताह के  ग्रह गोचर के संबंध में चर्चा करते हैं ।   सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा धनु राशि का रहेगा । 7 तारीख को 7:33 प्रातः से मकर राशि में प्रवेश करेगा ।   इसके उपरांत 9 तारीख को 9:55 दिन से कुंभ राशि में तथा 11 तारीख को 12:30 दिन से मीन राशि में गोचर करेगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य वृष राशि में मंगल कर्क राशि में , गुरु मेष राशि में , शनि कुंभ राशि में और शुक्र कर्क राशि में रहेंगे । इस पूरे सप्ताह राहु मेष राशि में वक्री रहेगा । बुध प्रारंभ में मेष राशि में रहेंगे तथा 7 जून को रात 9:43 से वृष राशि में प्रवेश करेंगे। 
आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  धन आने के थोड़े योग बनेंगे ।  व्यापार उत्तम चलेगा। भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे  । माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । आपके सुख में भी कमी आएगी ।  भाग्य आपका अच्छा साथ देगा ।  7 और 8 जून को आपके माताजी के स्वास्थ्य में परिवर्तन होगा ।  आपके सुख में भी वृद्धि होगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 जून सफलता दायक है  ।  11 जून को दोपहर के बाद से आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरा विचार करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए  गरीबों के बीच में गुड़ का दान करें ।  इस सप्ताह आपके लिए बृहस्पतिवार का दिन उत्तम है।

वृष राशि 
 इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ।मानसिक क्रोध बढ़ सकता है ।  भाई बहनों के साथ खराब संबंध रहेंगे ।  खर्च बढ़ेगा ।  धन आने की मात्रा में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी ।  आपको शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  एक भाई   या एक बहन से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह 9 और 10 जून को आपके सभी कार्य उत्तम रुप से संपन्न होंगे ।  5 और 6 जून को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान सूर्य को प्रतिदिन प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल  पुष्प डालकर सूर्य मंत्रों के साथ जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य ठीक-ठाक रहेगा ।  भाग्य से आपको मदद भी मिलेगी।  धन आने की संभावना है ।  आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा ।   अगर आपके ऊपर कर्ज है  तो उसमें कमी आएगी  । कचहरी के मामले में सफलता का योग कम है ।  5 और 6 जून को आपके पास थोड़ा बहुत धन आ सकता है । 5 और 6 जून को ही आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे।  7 और 8 जून को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार का व्रत करें ।  शुक्रवार को ही मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें ।   सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कर्क राशि
इस सप्ताह  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी ।  किसी एक भाई या बहन के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है । अविवाहित जातकों के विवाह के सुंदर प्रस्ताव आएंगे । अगर विंशोत्तरी दशा ठीक है तो विवाह हो भी जाएगा । धन आने की उम्मीद है ।   धन अल्प मात्रा में आएगा । व्यापार उत्तम गति से चलेगा ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 तारीख परिणाममूलक है । 7 और 8 तारीख को आप द्वारा किए गए कार्यों के  आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे । और सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क होकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है। 

सिंह राशि
कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आपको सफलता मिल सकती है ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके शत्रुओं का सत्यानाश भी हो सकता है ।   आपका भाग्य कभी आपका साथ देगा और कभी नहीं देगा । आपको भाग्य पर ज्यादा यकीन नहीं करना चाहिए  ।   कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 तारीख उत्तम और सफलता दायक  हैं ।  7 ,8 और 11 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करें ।   सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपके शत्रु आपका कुछ भी बिगाड़ नहीं पाएंगे । धन आने का बहुत सामान्य योग है । 5 ,6 और 11 तारीख को आपके पास थोड़ा बहुत धन आ सकता है । भाग्य आपका साथ देगा । भाग्य के सहारे आपके कुछ कार्य हो सकते हैं । परंतु भाग्य के ऊपर ज्यादा निर्भर ना रहें । इस सप्ताह आपके कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है । आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 5, 6 और 11 तारीख  फलदायक है । 9 और 10 तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले आपको पूरी सावधानी बरतना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गरीबों के बीच में चावल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


तुला राशि
तुला राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह वर्ष  उत्तम है ।  अगर उनकी उम्र 25 वर्ष या उसके ऊपर है तो उनके विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । कार्यालय में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । छोटी मोटी दुर्घटना का भी योग है । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 जून उत्तम और फलदायक है । आपको 11 जून को सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का पूजन और अभिषेक करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है। 

वृश्चिक राशि
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फल देने वाला है । इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम चलेगा । यात्राएं भी हो सकती हैं । भाग्य से आपको इस सप्ताह कोई मदद नहीं मिलेगी ।   आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । उनके क्रोध में वृद्धि हो सकती है  ।उनका मानसिक तनाव बढ़ सकता है ।  कचहरी के कार्यों में सफलता की उम्मीद कम है ।  आपको अपने भाइयों का सहयोग प्राप्त हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 तारीख उत्तम और सफलता दायक है । नो और दस तारीख को भाग्य आपकी मदद कर सकता । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । इस सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक है ।  इस सप्ताह आप दुर्घटनाओं से भी बचेंगे ।  धन आने का योग है ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।  आपको  अपने संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा ।  माता पिता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 , 6 और 11 तारीख उत्तम फलदायक है ।  आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन भगवान सूर्य को प्रातः काल  स्नान के उपरांत जल अर्पण करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


मकर राशि
अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है । अगर उनकी  आयु 28 वर्ष के ऊपर हो गई है तो उनके विवाह के उत्तम योग बनेंगे ।  धन आने का भी ठीक-ठाक योग है ।  माता और पिता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा ।  कार्यालय में आपको निरंतर सावधान रहने की आवश्यकता है अन्यथा आप पर कोई प्रशासनिक कार्रवाई हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 जून उत्तम फलदायक है ।  5 और 6 जून को आपको सतर्क रहना चाहिए ।  5 और 6 जून को कोई भी कार्य करने के पहले आपको हर तरह से विचार कर लेना चाहिए ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है। 

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपको थोड़ा बहुत मानसिक कष्ट हो सकता है ।  आपके पैर में चोट लग सकती है ।  इस सप्ताह आपके शत्रुओं की पराजय निश्चित है ।  शत्रुओं के पराजय के लिए आपको थोड़ा बहुत ही प्रयास करना पड़ेगा ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है ।  उनके क्रोध में वृद्धि हो सकती है  ।पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 जून उत्तम फलदायक है ।   7 और 8 जून को आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


मीन राशि
कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध में थोड़ा तनाव हो सकता है । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । थोड़ा बहुत धन भी आएगा । आपको अपनी संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 5 , 6 और 11 तारीख उत्तम और लाभप्रद है । 9 और 10 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए । 9 और 10 तारीख को आपको कचहरी के कार्यों में उलझने की आवश्यकता नहीं है आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400
Share:

आंधी-तूफान से हुआ नुकसान : सर्वे कराने कलेक्टर को लिखा पत्र एमएलए प्रदीप लारिया ने

आंधी-तूफान से हुआ नुकसान : सर्वे कराने कलेक्टर को लिखा पत्र एमएलए प्रदीप लारिया ने

 

नरयावली 04 जून 2023: पिछले दिनों चले आंधी तूफान और बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। बिजली  व्यवस्था बिगड़ गई। इसको लेकर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने कलेक्टर से चर्चा की और सर्व कराकर नुकसान की भरपाई को लेकर कलेक्टर दीपक आर्य को पत्र लिखा। 


कई गांवों की बिजली बंद

विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरयावली, किषनपुरा, जरूआखेड़ा, ईशुरवारा, तोड़ापाली, हनौता पारीक्षत, सेमरा लहरिया, कनेरानीखर, नगना, ढांेगा, सामोस, ढाना, मुढिया, लुहारी, डाबरी, बेलईगुरू, कांचरी, मदनपुरा, खिरिया, बसोना, एवं आसपास के ग्रामों में अत्याधिक आंधी- तूफान से ग्राम वासियों के घर के छप्पर उड़ गये एवं अन्य सम्पत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है एवं विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो जाने से विद्युत सप्लाई बंद है।





कलेक्टर और बिजली विभाग को लिखा पत्र

 जिस पर विधायक प्रदीप लारिया ने तुरंत कलेक्टर सागर, एसडीएम सागर, कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग से दूरभाष पर चर्चा कर पत्र लिखा। चर्चा के दौरान विधायक श्री लारिया ने प्रशासनिक अधिकारियों को राजस्व टीम के साथ शीघ्र सर्वे कार्य कराये जाने एवं विद्युत विभाग के कर्मचारियों को क्षतिग्रस्त विद्युत पोल में सुधार कार्य कराया जाकर विद्युत सप्लाई चालू कराये जाने के निर्देश दिये।

Share:

Archive