Editor: Vinod Arya | 94244 37885

निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ता भाजपा की शान है: गोविंद राजपूत▪️राहतगढ़ मंडल की बैठक

निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ता भाजपा की शान है: गोविंद राजपूत

▪️राहतगढ़ मंडल की बैठक 


सागर , 04 जून 2023 : देश में भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेश में विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव को लेकर हर विधानसभा, मंडल तथा बूथ स्तर पर शक्ति केंद्र बनाए गए हैं एवं मंडलों में कार्य समितियों की बैठक आयोजित की जा रही है। जिसके तहत रविवार को राहतगढ़ मंडल में आयोजित भाजपा कार्यसमिति की बैठक एवं जलंधर में आयोजित शक्ति केंद्र की बैठक में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए ।

 उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल बेमिसाल रहे जिसमें देश में अनेक सफलता के आयाम प्राप्त किए हैं इसी क्रम में  हर मंडल में कार्यकर्ताओं की बैठक हो रही है मैं अधिक से अधिक बैठको में शामिल होने का प्रयास करता हूं क्योंकि हमारे कार्यकर्ता सुझावों का भंडार है उनके सुझाव से  पार्टी को जनता से जुड़ने में कई अच्छे सुझाव मिलते हैं इसलिए लगातार कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहकर इस तरह की बैठक हमारी प्राथमिकता है श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा के निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ता भाजपा की शान है जिनके बल पर आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन पाई है ।राहतगढ़ कार्यसमिति की बैठक में सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने अपना परिचय एवं अपने अपने सुझाव सभी ने रखे है ।

 राजस्व एवं परिवहन मंत्री जलंधर में आयोजित शक्ति केंद्र की बैठक में शामिल हुए जहां श्री राजपूत ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता मिलकर एक शक्ति केंद्र बनाते हैं हमारे सभी कार्यकर्ता शक्तिपुंज है जिनका हर घर से नाता है श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना तथा हर व्यक्ति को इन योजनाओं से जोड़ना हमारे कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं से ना छूटे इसके लिए हमारे कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में काम करते हैं उसी का नतीजा है कि आज भाजपा हर परिवार हर व्यक्ति की पार्टी है हमें हर व्यक्ति और हर परिवार से जुड़ना है।
 
अवसर पर इस अवसर पर
अमित राय  मण्डल अध्यक्ष  शैलेंद्र श्रीवास्तव , विधानसभा प्रभारी , वीरेंद्र पाठक मण्डल प्रभारी ,नरेंद्र अहिरवार जिलाध्यक्ष अनु जा मोर्चा  धन सिंह लोधी रामेश्वर नामदेव  जिला उपाध्यक्ष , किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह टिंकू राजा ,गोविंद पटेल 
, विनोद ओसवाल,विनोद कपूर विजय सिंह , प्रशांत देवरिया,अनुराग पाठक,जहीर कुरैशी,गोलू राय,विशाल खटीक,नरेन्द्र जैन चंद्रेश टीला ,
,गोलू सोनी, जलंधर के शक्ति केंद्र बैठक में शामिल हुए भाजपा वरिष्ठ नेता गुलाब सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष कमल पटेल, भारत सिंह यादव पूर्व सरपंच, संयोजक संयोजक प्रहलाद पटेल, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष बलराम यादव, शक्ति केंद्र संयोजक शैलेंद्र ठाकुर ,सह संयोजक देशराज यादव , बूथ अध्यक्ष शीतल कुर्मी, जनपद सदस्य रामबाबू कुर्मी, छोटेलाल चडार सरपंच, वी एल ए राम प्रकाश यादव ,रामनरेश रॉय महामंत्री,भूमन सिंह यादव बूथ अध्यक्ष,ब्रजभान बंसल महामंत्री उपस्थित रहे। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive