बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

डेयरी विस्थापन: मिल रहा है व्यापक जनसमर्थन , नागरिकों ने किया निगम को धन्यवाद ज्ञापित

डेयरी विस्थापन: मिल रहा है व्यापक जनसमर्थन , नागरिकों ने किया निगम को धन्यवाद ज्ञापित



सागर। नगर निगम 6 जून। जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा प्रारंभ किए गए डेयरी विस्थापन कार्य को अब व्यापक रूप से जन समर्थन मिलना प्रारंभ हो गया है मंगलवार को संत रविदास वार्ड के नागरिकों ने समाजसेवी राजू तिवारी, राकेश चौबे, विशाल गुरु, श्याम जी दुबे, मनोज शुक्ला एवं निकेश गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में नगर निगम आकर निगम सभाकक्ष में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी एवं नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला का डेयरी विस्थापन कार्य योजना के अमल के लिये पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया एवं जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य को धन्यवाद ज्ञापित किया।



इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि सागर नगर की 3 लाख 50 हजार जनता चाहती है कि सागर शहर से बाहर डेरियोें का विस्थापन हो जिसके लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माननीय श्री भूपेंद्र सिंह जी की सागर नगर के विकास एवं स्वच्छता की परिकल्पना को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा डेयरी विस्थापन का कार्य किया जा रहा है। मुख्य मार्गो पर पषुओं के विचरण करने पर आये दिन दुघर्टनायें होती रहती है। सागर नगर के डेयरी संचालक इस कार्य में स्वयं सहयोग कर रहे है और अपनी डेयरियां शहर से बाहर ले जा रहे है।  मेै, सभी सहयोग करने वाले डेयरी संचालकों का अभिनंदन करती हूॅ, आशा करती हूॅॅ और आशा करती हूॅ कि बहुत जल्दी सागर शहर से सभी डेयरियॉं विस्थापित हो जायेंगी।
निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार ने कहा कि जिला प्रषासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से चलायी जा रही डेयरी विस्थापन योजना समय की मांग है, पूर्ववर्ती परिषदों में इस विषय पर क्रियान्वयन नहीं हो पाया। इस परिषद में इस योजना पर कार्य हो रहा है जिसमें आम जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मान.श्री भूपेन्द्रसिंह जी की नगर विकास की अवधारणा के कारण डेयरी विस्थापन का कार्य किया जा रहा है। नगर के पषु पालको के लिये शासन द्वारा अलग से राषि प्रदान की गई है जिसमें विस्थापन स्थल रतौना में बिजली, पानी, सड़क सहित सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करायी गई है साथ ही मान.मंत्री जी के निर्देष पर पषु पालकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये मात्र रू. 20/- प्रति वर्गफुट प्लांट आवंटित किये जा रहे है। उन्होने कहा कि शहर की जनता भी चाहती है कि जल्द से जल्द डेयरियॉं शहर से बाहर हों, इस कार्य में शहर के डेयरी संचालकों का सहयोग प्राप्त हो रहा है जो सराहनीय है।
निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि डेयरी विस्थापन कार्य से सागर नगर स्वच्छता की दिषा में आगे बढ़ेगा। शहर की जनता की मांग एवं माननीय न्यायालय के निर्देषों के अनुरूप ही जिला प्रषासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रषासन सयुक्त रूप से पषुओं को लगातार शहर से बाहर भेज रहा है तथा इस कार्य में डेयरी संचालक भी स्वेच्छा से अपने पषुओं को शहर से बाहर ले जा रहे है। मेरी पषुपालकों से अपील है कि जनहित की इस मुहिम में बढ़-चढ़कर सहयोग करें एवं नगर विकास में सहभागी बनें।
संतरविदास वार्ड से आये नागरिकों ने कहा कि जिला प्रषासन, नगर निगम द्वारा डेयरी विस्थापन का कार्य बहुत ही सराहनीय है शहर की जनता उनके साथ है, डेयरी विस्थापन होने से सागर नगर विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा और स्वच्छता की दिषा में अच्छा संदेष जायेगा।
इस अवसर पर संतरविदास वार्ड से श्री राजू तिवारी, विषाल गुरू, राकेष चौबे, मनोज शुक्ला, निकेष गुप्ता, श्यामजी दुबे, रज्जू रैकवार, मनीष रैकवार, नत्थूसिंह घोषी, महेन्द्र पटैल, आशीष दीक्षित, राकेष शुक्ला, संतोष खटीक, अरविंद अहिरवार, भगवानदास अहिरवार, राजू साहू बाबाजी, संतोष बेकरी, अक्षय राजपूत, सचिन साहू, त्रिलोकी शर्मा, अनिल सैनी, मोहित दुबे, बंटी जैन, आशीष सोनी, सुनील साहू, राकेष पटैल सहित बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थें।
Share:

लम्पी पीड़ित पशुओं का तत्काल कराएं इलाज, करें आइसोलेट : कलेक्टर

लम्पी पीड़ित पशुओं का तत्काल कराएं इलाज, करें आइसोलेट : कलेक्टर
                             
                   
सागर, 05 जून 2023। जिले में लम्पी पीड़ित पशुओं की मिलने की शिकायत प्राप्त हो रही है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समस्त पशु चिकित्सा एवं संबंधितअधिकारियों को निर्देश दिए कि लम्पी प्रभावित गाय सहित अन्य पशुओं का इलाज करें एवं उनको अन्य जगह आइसोलेट करें।


 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिल रही थी कि परकोटा, बड़े बाजार में कुछ गायों को लम्पी रोग प्रभावित घूम रही हैं जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पशु एंबुलेंस के माध्यम से उनको आइसोलेट किया गया एवं इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, नगर निगम उपायुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत, पशु चिकित्सालय के डॉ धर्मेंद्र सिंह सहित अधिकारियों द्वारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई कर आइसोलेट किया गया एवं ईलाज प्रारंभ किया गया।।

गोसेवक  परांग और बासु ने दिए सुझाव

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने लंपी पीड़ित गायों के उपचार में आगे आने वाले गौसेवक पारंग शुक्ला और बासु चौबे को बैठक के लिए आमंत्रित किया और लंपी वायरस की रोकथाम के लिए पशुचिकित्सा विभाग को गौसेवकों के सहयोग से ठोस कार्रवाई और समुचित रणनीति बनाने के निर्देश दिए। पारंग और बासु ने कलेक्टर श्री आर्य को गौ वंश संरक्षण के विषय में महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।

Share:

कोरी समाज उत्थान संगठन में मनाई कबीर जयंती

कोरी समाज उत्थान संगठन में मनाई कबीर जयंती


सागर। रविवार को काकागंज वार्ड स्थित कबीर धाम मंदिर में कबीर  जन्मोत्सव मनाया गया के दौरान धाम के महंत श्री पूरन दास जी ने संत शिरोमणि कबीर साहेब जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया  कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने कबीर साहेब जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए संगठन के अध्यक्ष श्री ठाकुर दास कोरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बारे में लोगों को अवगत कराया ।


उन्होंने बताया कि कबीर दास जी वास्तविकता के उपासक थे बे अंधविश्वास एवं पाखंडवाद के घोर विरोधी थे उन्होंने सभी धर्मों मे व्याप्त  अंधविश्वास पाखंडवाद के प्रति अपने दोहो के द्वारा लोगों को सही मार्ग दिखाने की कोशिश की जैसे वो कहते थे कि "पाहन पूंजे हरि मिलें , तो मैं पूजूं  पहाड़ !

याते तो चाकी भली, पीस खाए संसार !

* कंकर पत्थर जोड़ के मस्जिद लिया बनाएं ता पर चढ़ा मुल्ला वाग दे का बेरा हुआ खुदा !

कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के सह सचिव श्री प्रहलाद  कोषाध्यक्ष श्री कुंजीलाल  श्री मुन्नालाल, श्री डी पी कोरी व अन्य पदाधिकारी गण एवं उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम को संबोधित किया अंत में महंत श्री पूरनदास  ने कबीर साहेब जी के ज्ञान और उनके दर्शन का महत्व विस्तृत रूप में समझाया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्री परमानंद कोरी  ने किया इस अवसर पर उपस्थित श्री एम एल कोरी,  सीएल कोरी, मगल लाल कोरी, वीरेंद्र कोरी, प्रताप कोरी, उमेश कुमार कोरी, गोपी पंथी, देवेंद्र कोरी, संदीप कोरी, शंकर बाबू, भगवान दास रूपनारायण पंथी जगन्नाथ प्रसाद देवीलाल लालू राम शारदा प्रसाद हेमराज कोरी दामोदर प्रसाद संतोष कोरी माखनलाल कोरी कोमल चंद मोहन लाल कोरी कुंजीलाल बी डी कोरी, एडवोकेट  रमेश कोरी पार्षद गोलू कोरी  आदि बड़ी संख्या में संगठन के लोग उपस्थित थे



Share:

SAGAR: आनलाईन पौने दो लाख की ठगी:हॉस्पिटल का नंबर ढूढने पर आई लिंक,बैंक खाते से निकल गए रुपए

SAGAR: आनलाईन पौने दो लाख की ठगी:हॉस्पिटल का नंबर ढूढने पर आई लिंक,बैंक खाते से निकल गए रुपए

सागर,5 जून ,2023: सागर जिले  के देवरी थाना क्षेत्र में युवक से ऑनलाइन ठगी की गई। ठग ने वाट्सएप पर एक लिंक भेजी। लिंक खोलने के बाद बैंक खातों से 1.76 लाख रुपए निकल गए। मामले में फरियादी ने देवरी थाना पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।



 फरियादी सूर्यकांत पुत्र बद्रीप्रसाद गुप्ता निवासी महाकाली वार्ड ने थाने में शिकायत में बताया कि मैं अपने मोबाइल पर एक अस्पताल का नंबर ढूंढ रहा था। उस पर मुझे नंबर मिला जो सांई अर्पणा हास्पिटल के नाम से था। मैंने उक्त पर नंबर पर कॉल किया तो फोन लगा नहीं । फिर मुझे उसी नंबर से कॉल आया। ठग ने कहा कि आपको एक फार्म भरना  होगा। उसने मुझे वाट्सएप पर लिंक दी।
लिंक ओपन कर फार्म भरा। उसके बाद मेरे खाते से एक रुपए कटा । जिसका मुझे मैसेज मिला। 


इसके बाद दूसरे दिन 3 मई 2023 को रात करीब 9.37 बजे मेरे मोबाइल पर एक मैसेज आया । जिसमें मेरे खाते से 96 हजार 542 रुपए कटने का मैसेज मिला। उसके थोडी देर बाद 9.43 बजे दूसरा मैसेज आया। जिसमें मेरे दूसरे खाते से 75 हजार 215 रुपए कटने का मैसेज मिला। थोड़ी देर बाद खाते से 5 हजार रुपए निकाल लिए गए। इस प्रकार ठग ने मेरे दो खातों से 1 लाख 76 हजार 758 रुपए निकाल लिए। मामले की शिकायत पर देवरी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।


इनपुट: दैनिक भास्कर
Share:

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री की शादी कब होगी ? बता रहे ज्योतिषाचार्य अनिल पाण्डेय

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री की शादी कब  होगी? बता रहे ज्योतिषाचार्य अनिल पाण्डेय 

तीनबत्ती न्यूज : 5 जून 2023
www.teenbattinews.com

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर अक्सर चर्चाएं बनती है। मोटिवेशनल कथा वाचक जया किशोरी के साथ उनकी शादी होने की चर्चाएं मिडिया में उछली। अब ज्योतिष के जरिए उनकी शादी की  तारीख खोजी जा रही है। 
पढ़े...कब होगी शादी
आप लोगों में से कुछ लोगों ने मुझसे कहा कि गुरुजी आजकल बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम बहुत तेजी से चर्चा में है । उनके दिव्य दरबार में बहुत सारे लोग आते हैं और उन्हें अपनी इच्छाओं और कष्टों के बारे में  बताते हैं । इनमें से कुछ लोग यह भी पूछते हैं कि उनकी शादी  कब होगी । इस पर  महाराज जी ने  एक भक्त से कहा तुम तो दो शादियां कर चुके हो मेरी तो एक भी नहीं हो रही है आदि आदि । आप बताएं कि महाराज  जी  का विवाह कब होगा।
_____________
 ज्योतिषीय गणना करने वाले ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेय की पुस्तक का विमोचन बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने अप्रैल में सागर में की थी।

______________________

पढ़ने क्लिक करे : साप्ताहिक राशिफल : 5 जून से 11 जून 2023 तक▪️पंडित अनिल पांडे

मैंने आप लोगों द्वारा प्राप्त प्रश्न की प्रश्न कुंडली बनाई । आश्चर्य यह हुआ कि इस प्रश्न कुंडली में महाराज जी के विवाह के योग का समय चल रहा था । जिसके उपरांत मैंने दूसरे व्यक्ति के प्रश्न को लेकर दूसरी  प्रश्न कुंडली बनाई । दोनों प्रश्न कुंडलियों का जवाब एक जैसा ही था । मुझे काफी आश्चर्य हुआ । फिर मैंने स्वयं ही प्रश्न पूछ कर तीसरी प्रश्न कुंडली बनाई ।  मेरा प्रश्न था   की पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विवाह क्यों नहीं हो पा रहा है ।


इस तीसरी प्रश्न कुंडली से जवाब प्राप्त हुआ कि अभी महाराज जी को विवाह करने की अनुमति  प्राप्त नहीं हुई है । स्पष्ट है कि महाराज जी को अनुमति प्राप्त ना होने के कारण अभी वह विवाह नहीं कर सकते हैं । यह अनुमति संभवत उनके पिताजी या उनके दादा गुरु जी या सन्यासी बाबा या सीधे हनुमान जी से ही प्राप्त होनी  होगी ।


अब प्रश्न उठता है कि उनको यह अनुमति कब प्राप्त होगी 
 
यह प्रश्न कुंडली कन्या लग्न की बनी है जिस के दसवें भाव में मित्र राशि में शुक्र तथा मंगल है । सूर्य अष्टम भाव में राहु के साथ उच्च का होकर विराजमान है । उच्च के सूर्य का अष्टम भाव में विराजमान होना यह बताता है कि अभी महाराज जी को उनके बड़े लोगों से विवाह की अनुमति प्राप्त नहीं हुई है ।  पिता के घर अर्थात दसवें भाव में शत्रु राशि में  विराजमान मंगल के कारण   अनुमति प्राप्त होने में देरी हो रही है । इसी भाव में मित्र  राशि में शुक्र विराजमान हैं जो कि अपने दशा अंतर्दशा दशा में विवाह की अनुमति का योग बनाएंगे ।


25 दिसंबर 2024 से इस कुंडली  में राहु की महादशा में सूर्य की अंतर्दशा में शुक्र का प्रत्यंतर प्रारंभ हो रहा है जो कि 18 फरवरी 2025 तक रहेगा । सूर्य इस प्रश्न कुंडली के नवांश कुंडली में नीच का होकर सप्तम भाव में बैठा हुआ है । जिसके कारण इस समय अनुमति प्राप्त होने की उम्मीद कम है। इसके उपरांत 23 अप्रैल 2026 से राहु की महादशा में चंद्र की अंतर्दशा में शुक्र का प्रत्यंतर प्रारंभ हो रहा है इस बात की संभावना है इस समय उनको विवाह की अनुमति प्राप्त हो जाए । हम यह भी जानते हैं कि विवाह के कार्यक्रम में राहु  बाधा उत्पन्न करता है परंतु अगर हनुमान जी ने अनुमति दे दी तो राहु की बाधा समाप्त हो जाएगी ।


पहली प्रश्न कुंडली भी कन्या लग्न की बनी है । इस कुंडली के एकादश भाव में उच्च का गुरु 18 अक्टूबर 2025 से लेकर 31 अक्टूबर 2026 तक रहेगा । यहां से गुरु की दृष्टि सप्तम भाव पर स्वयं की राशि पर रहेगी जो कि  विवाह का एक उत्तम  संयोग बनाएगी । इसी कुंडली में शुक्र की महादशा में सूर्य की अंतर में शुक्र का प्रत्यंतर 15 जुलाई 2026 से प्रारंभ हो रहा है तथा इसके उपरांत शुक्र की महादशा में चंद्रमा के अंतर्दशा में चंद्रमा का प्रत्यंतर 4 नवंबर 2026 तक रहेगा । इस कुंडली के अनुसार उनका विवाह 15 जुलाई 2026 से 31 अक्टूबर 2026 के बीच में राहु को शांत करके हो जाना चाहिए ।
जय श्री राम ,जय बागेश्वर धाम ,जय सन्यासी बाबा ,जय मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400
Share:

नहीं रहे महाभारत के 'शकुनि मामा' गूफी पेंटल

नहीं रहे महाभारत के 'शकुनि मामा' गूफी पेंटल

मुंबई,5 जून ,2023 : महाभारत सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल अस्पताल में भर्ती थे। गूफी पेंटल का निधन हो गया है और उनका अंतिम संस्कार शांम के चार बजे होगा
महाभारत सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल अस्पताल में भर्ती थे। कहा जा रहा था कि उनकी हालत बेहद गंभीर थी। जानी -मानी अभिनेत्री टीना घई ने इस बात की पुष्टि भी की थी, लेकिन अब पूरे सिनेमा जगत में शोक का माहौल पसर गया है क्योंकि अभिनेता  गूफी पेंटल हमारे बीच नहीं रहे। आज ही अभिनेता का निधन हो गया और इसी के साथ एक और दिग्गज कलाकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

बीआर चोपड़ा के मशहूर ऐतिहासिक शो 'महाभारत' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस शो के हर किरदार ने फैंस के दिल में अपनी बेहद अहम जगह बनाई थी। इन कलाकारों में गूफी पेंटल का नाम भी शामिल है। गूफी पेंटल ने शो में शकुनि मामा का किरदार निभाया था। आज भी जब भी शकुनि मामा के अभिनय की बात की जाती है, उसमें  गूफी पेंटल का नाम जरूर लिया जाता है, लेकिन अफसोस के साथ यह कहना पड़ रहा है कि अब अभिनेता हमारे बीच नहीं रहे।

पिछले काफी टाइम से उनकी सेहत खराब चल रही थी। अब इसी बीच गूफी पेंटल के भतीजे हितेन ने एक मीडिया संस्थान को जानकारी देते हुए बताया कि उम्र संबंधी कई बीमारियों जूझ रहे गूफी पेंटल का हृदय गति रुक जाने से हुआ निधन हुआ है। अब यह खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है और फैंस समेत सिनेमा जगत के कई सितारे अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
 

गूफी के करियर की बात करें तो एक्टर 1980 के दशक में हिंदी फिल्मों के अलावा कुछ टीवी धारावाहिकों में नजर आए थे। बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो इंजीनियर थे। गूफी को पहचान बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत से मिली। इस शो में उन्होंने शकुनि मामा का किरदार निभाया था। 
 

Share:

डंपर ने बाइक को मारी टक्कर,तीन घायल : परीक्षा देने आ रहे थे सागर

डंपर ने बाइक को मारी टक्कर,तीन घायल : परीक्षा देने आ रहे थे सागर


सागर ,5 जून ,2023 : जिले के कर्रापुर कुटी के पास तड़के सुबह 6 बजे एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जिसमें डंपर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए  मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिस में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर घायल होगा जिसमें एक युवती भी शामिल है

मिली जानकारी के अनुसार दमोह निवासी परम सिंह लोधी उम्र 38 साल,नीरज उम्र 24 साल और रजनी 22 साल मोटरसाइकिल से सागर पेपर देने के लिए आ रहे थे तभी कर्रापुर कुटी के पास एक डंपर चालक ने लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये साथ ही मोटरसाइकिल चकराचूर हो गई। 

108 एंबुलेंस ने देखा तो रुकी और मदद की

हादसे के वक्त दलपतपुर की 108 एंबुलेंस मरीज को छोड़कर वापिस आ रही थी, सड़क पर घायलों को पडा देख तुरंत ही एंबुलेंस रोकी और पूरी जानकारी 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी रविंद्र खरे को दी । रविंद्र खरे ने तत्काल ही नई आईडी जनरेट की ।

 इसके बाद ईएमटी नरेंद्र वर्मा और पायलट दीपक सेन ने घायलों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार कर तुरंत ही एंबुलेंस से बुंदेलखंड मेडिकल आए । जहां घायलों का इलाज जारी है। वह घटना के बाद डंपर चालक भाग निकला और सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची!। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और डंपर जब्त कर लिया है। 
Share:

नेपाल में गौर विवि के शोधार्थी डॉ कपिल कुमार गौतम की पुस्तक का विमोचन: अंतरराष्ट्रीय गुरु श्रेष्ठ सम्मान भी मिला

नेपाल में गौर विवि के शोधार्थी डॉ कपिल कुमार गौतम की पुस्तक का विमोचन: अंतरराष्ट्रीय गुरु श्रेष्ठ सम्मान भी मिला

सागर,5 जून2023:  सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोधार्थी डा कपिल कुमार गौतम की नव प्रकाशित पुस्तक 'भारतेंदु एवं द्विवेदी युगीन स्त्री काव्य लेखन' का विमोचन रविवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुआ।इस अवसर पर डॉ. कपिल कुमार गौतम की गाइड और डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की कुलानुशासक प्रो. चंदा बैन ने उन्हें बधाई दी और कहा कि कपिल गौतम की यह उपलब्धि हिंदी विभाग और विश्वविद्यालय की उपलब्धि है। हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी और सभी शिक्षकों ने भी डॉ कपिल को बधाई दी।

 गुरु विद्यापीठ और विलक्षणा समिति रोहतक के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक एवं साहित्यकार सम्मेलन का आयोजन काठमांडू के रीडर्स इन होटल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह ने की। मुख्य अतिथि नेपाल से डॉ. हेमराज न्यौपाने थे। इस कार्यक्रम में दोनों देशों के विभिन्न विद्वानों ने भाग लिया। पुस्तक विमोचन सम्मानित मंच पर अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि की उपस्थिति में तथा प्रो. अनुराग अग्रवाल बरेली, प्रो. दिलीप कटारे ग्वालियर, डॉ. नरेश केसिहाग भिवानी, डॉ. रिखबचंद रांका राजस्थान, डॉ. विकास शर्मा रोहतक, डॉ. महेश नावरिया जयपुर, डॉ. हरलाल मील इत्यादि के करकमलों से सम्पन्न हुआ।

 कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉ. अनुराधा शुक्ला ने बताया कि यह पुस्तक हिन्दी साहित्य की गुमनाम कवयित्रियों को प्रकाश में लाने का काम करेगी। डॉ कपिल कुमार गौतम ने पुस्तक लेखन के समय आयी विभिन्न चुनौतियों और समस्याओं से सभी को अवगत कराया तथा पुस्तक को अपनी दादी और नानी को समर्पित किया।कार्यक्रम के अध्यक्ष और मुख्य अतिथि ने भी डॉ गौतम को बधाई दी और पुस्तक की सराहना की। यह पुस्तक हंस प्रकाशन नई दिल्ली से प्रकाशित है। कार्यक्रम के अंत में गुरु फाउंडेशन के द्वारा डॉ कपिल कुमार गौतम को 'अंतरराष्ट्रीय गुरु श्रेष्ठ सम्मान' से भी विभूषित किया गया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive