बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

भगवान श्रीकृष्ण से मेरी प्रार्थना है कि अंतिम क्षण तक करता रहूं जनता की सेवा: मंत्री गोविंद राजपूत

भगवान श्रीकृष्ण से मेरी प्रार्थना है कि अंतिम क्षण तक करता रहूं जनता की सेवा: मंत्री गोविंद राजपूत

तीनबत्ती न्यूज : 7 सितम्बर,2023
सागर :  भगवान श्रीकृष्ण से मेरी यही प्रार्थना है कि अंतिम क्षण तक जनता की सेवा करता रहूं और आगे भी मुझे इतना संबल दें कि मैं क्षेत्र और प्रदेश की सेवा इसी तरह से करता रहूं। आप सभी से मुझे जो स्नेह और आशीर्वाद मिला है। इसके लिए मैं और पूरा राजपूत परिवार सदा आभारी रहेगा। यह बात मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर कही। मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी मेरी कर्मभूमि है। क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद से ही मैं आज यहां तक पहुंचा हूं। मेरा संकल्प है कि सुरखी विधानसभा प्रदेश की उन विकसित विधानसभाओं में शामिल हो, जहां हर एक परिवार खुशहाल और समृद्ध जीवनयापन कर रहा है। जिसको लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मेरा वादा है कि सुरखी विधानसभा के विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मैं और पूरा राजपूत परिवार आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा और आपके दुख में दीवार की तरह और आपके सुख में परिवार की तरह सेवा में मौजूद रहेगा।

गुरूवार को कृष्ण जन्माष्टमी और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। बुंदेली परम्परा के साथ मंत्री गोविंद सिंह का उनके शुभ चिंतकों ने स्वागत किया। वहीं बुंदेली लोक गीत कलाकारों ने कार्यक्रम के दौरान लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। कृष्ण जन्माष्टमी पर जन्मे गोविंद सिंह राजपूत ने अपने जन्मदिन पर सबसे पहले ज्ञानवीर कॉलेज स्थित मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने भगवान से सुरखी विधानसभा व पूरे प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।  वहीं सुरखी विधानसभा में अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण एवं केक काटकर खुशियां मनाई और मंत्री राजपूत की दीर्घ आयु की कामना की। आकाश गोविंद सिंह राजपूत और उनकी टीम ने जरूरतमंदों को कपड़े और सामग्री का वितरण किया।

मटकी फोड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
 किलाकोठी में मंत्री राजपूत के पुत्र आकाश राजपूत द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। कार्यक्रम के दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत और जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे युवाओं का उत्साह बढ़ाया। खुले मैदान में रखी गई इस प्रतियोगिता के दौरान आंखों में पट्‌टी बांधकर मटकी फोड़ना थी, जिसमें कई युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी हाथ अजमाया। आखिरकार काफी मशक्कत के बाद सिमरिया के अंकित सिंह ने मटकी फोड़ी। विजेता को नकद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान युवाओं में जमकर उत्साह देखने के लिए मिला। कार्यक्रम के दौरान अंत्योदय समिति अध्यक्ष रामकुमार पप्पू तिवारी, अर्पित पांडे, राजू बड़ोनिया, उषा पटेल, कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र रावत, कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों, सुरखी विधानसभा सहित प्रदेश के अन्य जिलों से आए हजारों लोगों ने मंत्री राजपूत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
Share:

भारत जोड़ो यात्रा की पहली बर्षगाठ पर कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा

भारत जोड़ो यात्रा की पहली बर्षगाठ पर कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा

 सागर 7 सितंबर। जिला शहर कांफ्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व मै  भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा का आरम्भ कांग्रेस कार्यालय राजीव गाँधी भवन गौर मूर्ति से आरम्भ हुई जो कटरा मस्जिद होते हुए राधा टाकीजहोते हुए भगवान गंज स्थित अम्बेडकर मूर्ति पर समाप्त हुई जहाँ शामिल लोगो का सम्मेलन किया गया.सेवादल अध्यक्ष द्वय सिंटू कटारे एवं महेश जाटव सहित सेवादल के साथी हाथो मै राष्ट्रीय ध्वज को थामकर छल रहे थे।
       सभा को सबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी ने कहाँ कि देश के युवाओं की आवाज़ राहुल गाँधी द्वारा की गई ऐतिहासिक पदयात्रा ने ने देश को प्रेम और भाई चारे का सन्देश दिया। इस पदयात्रा से देश मै सद्भावना का माहौल बना है।
 पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि कांग्रेस जोड़ने का काम करती है और भाजपा नफरत फैलाकर तोड़ने का काम करती है . राहुल गाँधी ने लोगो को जोड़ा है. वरिष्ठ नेता पुरषोत्तम मुन्ना चौबे,मुकुल पुरोहित,सुरेन्द्र सुहाने,आशीष ज्योतिषी  ने भारत जोड़ो यात्रा दिवस की महत्ता को बताया।सभा का संचालन सुरेंद्र चौबे ने तथा आभार जितेंद्र रोहण ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर कैलाश सिंघई दाउ,डॉ संदीप सबलोक,अखिलेश मोनी केशरवानी  चक्रेश सिंघई,देवेंद्र खटीक,  माधवी चौधरी, शैलेन्द्र तोमर,राकेश राय, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जीतेन्द्र चौधरी, एन एस यू आई अध्यक्ष अक्षत कोठारी, पप्पू गुप्ता दीनदयाल तिवारी नीलोफर चमन अंसारी रजिया खान गोपाल प्रजापति, कोमल प्रजापति दामोदर कोरी आनंद तोमर अवधेश तोमर  द्वारका चौधरी, सीताराम पचकोड़ी,सुनील भदौरिया दीपक मिश्रा,पिंजवानी,ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, योगराज कोरी, समीर खान,दुर्गा रावत  नाथू चौधरी मनीष जैन ऋचा सिंह,राहुल रजक साजिद रायन, रिकू केशरवानी, धर्मेंद्र चौधरी, राहुल रजक,हरिश्चन्द्र सोनवार चंद्रप्रभा दुबे, रंजीता राणा,वीरेन्द राजे रोहित मांडले,भइयन पटेल चंद्रभान अहिरवार, जय रैकवार, आनंद हेला, इमरान मकरानी मनोज सोनी,हामिद अंसारी वीरू चौधरी रानी विश्वकर्मा,दुलीचंद सकवार सहित सेकड़ो लोग इस पदयात्रा मै शामिल हुए।
Share:

सड़कों का कार्य तेजी से करने निविदा अवधि घटाई गई : नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह

सड़कों का कार्य तेजी से करने निविदा अवधि घटाई गई : नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह


सागर 07 सितंबर 2023 । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह बताया है कि नगरीय निकायों की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत समय-सीमा में कराने के उद्देश्य से निविदा अवधि में कमी की गई है। अब मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना, कायाकल्प योजना, विशेष निधि एवं अन्य राज्य प्रवर्तित योजनाओं में स्वीकृत सड़कों तथा अधोसंरचना विकास कार्यों में 10 लाख रूपये से अधिक मूल्य की निविदाओं के लिये प्रथम आमंत्रण में 10 दिन तथा द्वितीय आमंत्रण में 7 दिन की अवधि निर्धारित की गई है। यह छूट 15 अक्टूबर 2023 तक आमंत्रित की गई निविदाओं पर प्रभावशील रहेगी। पूर्व में यह अवधि क्रमश: 30 दिवस तथा 15 दिवस थी।
मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि सभी 413 नगरीय निकायों में सड़कों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। इस कार्य के लिये अन्य मदों के अतिरिक्त कायाकल्प योजना के प्रथम चरण में 350 करोड़ रूपये जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा द्वितीय चरण में स्वीकृत 800 करोड़ रूपये में से 470 करोड़ रूपये की स्वीकृतियाँ जारी की जा चुकी हैं। कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये नगरीय स्टेट क्वालिटि मॉनिटर्स नियुक्त किये गये हैं। गुणवत्ता नियंत्रण के उद्देश्य से गोपनीयता के लिये सेंपल की बार-कोडिंग कर रेंडम लेब का चयन कर टेस्टिंग की जायेगी। 

Share:

SAGAR: दलित युवक की हत्या : छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा करना चाहते थे आरोपी

SAGAR: दलित युवक की हत्या : छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा करना चाहते थे आरोपी 

 

तीनबत्ती न्यूज : 25 अगस्त ,2023
सागर : सागर जिले  के खुरई थाना क्षेत्र के बरोडिया नौनागिर में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में पीट पीट कर युवक नितिन अहिरवार  की जान लेने का मामला सामने आया है। वहीं विवाद के दौरान बीचबचाव करने आई युवक नितिन अहिरवार की मां के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की गई।  पुलिस 9 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जल्द गिरफ्तार करने और आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग की है।

मृतक की बहन ने बताया कि गुरुवार को विक्रम सिंह, कोमल सिंह, आजाद सिंह समेत अन्य लोग घर आए थे। मेरे साथ पूर्व में हुई छेड़छाड़ की घटना में उनके खिलाफ मैंने प्रकरण दर्ज कराया था। इसी प्रकरण में राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे। मां ने कहा था कि राजीनामा कर लेंगे। लेकिन वह धमकाकर घर से चले गए। इसी दौरान
भाई नितिन पुत्र रघुवीर अहिरवार उम्र 18 साल निवासी बरोदिया नौनागिर उन्हें बस स्टैंड के पास मिल गया। जहां उन्होंने भाई नितिन के साथ जमकर मारपीट की। विवाद की सूचना पर मां मौके पर पहुंच गई । वहीं बीचबचाव करने लगी तो उन्होंने मां के साथ भी मारपीट की। मैं गई तो मेरा मोबाइल छीन लिया और मारपीट की। उन्होंने भाई की गर्दन और छाती पर लात रखकर पीटा। इतना मारा कि वह बेहोश होकर गिर गया। बेहोश होने के बाद भी वह भाई के साथ मारपीट करते रहे। घटना के बाद भाई नितिन को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मारपीट में मां घायल हुई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों के खिलाफ 302 समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी

 घटना को लेकर  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलना के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में 06 सदस्सीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। जांच कमेटी में प्रदीप अहिरवार अध्यक्ष म.प्र. कांग्रेस अनु.जाति विभाग, जगदीश यादव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सागर,श्री तुलाराम अहिरवार जिला पंचायत सदस्य सागर, श्री देवेंन्द्र तोमर महामंत्री म.प्र.कांग्रेस एवं श्री लोकमन कुशवाहा सह प्रभारी सागर को शामिल किया जाकर संपूर्ण घटनाक्रम की तथ्यात्मक जानकारी एकत्रित कर एक सप्ताह में जांच प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
 
 

Share:

MP: लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रिश्वत लेते सहकारिता निरीक्षक को किया गिरफ्तार :डेढ़ लाख की मांगी थी रिश्वत

MP: लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रिश्वत लेते सहकारिता निरीक्षक को किया  गिरफ्तार :डेढ़ लाख की मांगी थी रिश्वत

तीनबत्ती न्यूज : 6 सितम्बर,2023
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने एक सहकारिता निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा एनओसी प्रदान करने के लिए डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी जिसकी पहली किस्त लेते ही लोकायुक्त ने ट्रैप कर लिया। 
दरअसल कुशाग्र शर्मा निवासी सांवरिया नगर ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि उन्हें विश्वास गृह निर्माण समिति में महेश राजपूत से एक प्लॉट खरीदा था। जिनकी रजिस्ट्री के लिए उन्हें एनओसी की आवश्यकता थी। एनओसी प्रदान करने के लिए विश्वास गृह निर्माण समिति के सहकारिता निरीक्षक प्रवीण जैन द्वारा डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी, जिसकी शिकायत कुशाग्र शर्मा ने लोकायुक्त को की थी।  


वहीं शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने पूरा जाल बिछाया और रिश्वत की पहली किस्त 50 हजार रुपए लेते हुए सहकारिता निरीक्षक प्रवीण जैन को
विभाग के श्रम शिविर के दफ्तर में ही रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने निरीक्षक के बैग से 50 हजार की राशि बरामद की है।

डेढ़ लाख रुपए की मांगी थी रिश्वत

प्रवीनजैन विश्वास गृह निर्माण संस्था के प्रशासक बने हुए थे। इसी संस्था के एक प्लॉटधारक पीड़ित कुशाग्र शर्मा NOC मांग रहे थे। इसके लिए जैन ने फरियादी से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। आखिर में 1 लाख 15 हजार पर बात तय हुई। इसी रिश्वत की किश्त 50 हजार रुपए लेते हुए उन्हें पकड़ा गया। कार्रवाई डीएसपी प्रवेश बघेल, कार्यवाहक निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान और टीम ने की। रिश्वत की राशि जैन के बैग में रखी हुई मिली। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।  



__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___

"मामा का घर" अब भोपाल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर का नाम पता है।

_____________

_______
_________
____________________________

Share:

भाजपा ने बढ़ाया आदिवासियों का मान-सम्मान : मंत्री गोविंद राजपूत

भाजपा ने बढ़ाया आदिवासियों का मान-सम्मान – मंत्री गोविंद राजपूत

सागर. 6 सितंबर 2023. भारत देश में आदिवासी समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। जहां आप एक किसान हैं, देश की आजादी में अपना अतुल्य योगदान देने वाले वीर योद्धा है, वहीं आप एक वैद्य भी हैं। पुराने समय में जब कोई राजा-महाराजा बीमार पड़ता था तो आप जंगल के राजा उन औषिधियों से उनका इलाज करते थे, जिनका ज्ञान-विज्ञान आपके पास ही था। औषधी ज्ञान की वजह से आपने कई लोगों के प्राण बचाएं हैं, ऐसी समाज को मेरा और मेरे पूरे परिवार की ओर से नमन है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी समाज का हमेशा मान-सम्मान बढ़ाया है और उन्हें सम्मानित किया है। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कही। वे बुधवार को होटल रॉयल पैलेस किला कोठी में आयोजित आदिवासी समाज के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री राजपूत ने कहा कि भोपाल में नवाब के नाम हबीबगंज स्टेशन होता था, लेकिन देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महारानी रानी कमलापति के वैभव को वापस लौटाते हुए स्टेशन का नाम रानी कमलापति स्टेशन किया। आज यह स्टेशन देश के सबसे सुंदर स्टेशनों में शुमार है। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा और ट्ंटया मामा के गौरव को पुर्नस्थापित करने का काम भी भारतीय जनता पार्टी ने ही किया है। इतना नहीं भारतीय जनता पार्टी में 3 मंत्री, 6 विधायक आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बोले कि आज मैं जो भी हूं, आप सभी की वजह से हूं। इसलिए इस बार चुनाव में आप सभी को सहयोग करते हुए जीत का रिकॉर्ड बनाना है और सुरखी विधानसभा का नाम भोपाल में ही नहीं, दिल्ली में भी गूंजना चाहिए।


जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह ने कहा कि मुगलों और अंग्रेजों के खिलाफ अगर कोई बुंलदी के साथ खड़ा रहा तो वह आदिवासी समाज के वीर योद्धा थे। जिन्होंने अपने प्राण दे दिए, लेकिन झुके नहीं। भगवान बिरसा मुंडा भी उन्हीं वीर योद्धाओं में से एक हैं। ऐसी गौरवशाली समाज को मेरा प्रणाम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आपके उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं। ताकि समाज मुख्यधारा में शामिल हो सके। सिंह ने कहा कि जैसीनगर में कॉलेज खुल रहा है। अब आपका बेटा-बिटिया वहां पढ़कर अफसर बनेंगे। उन्होंने गोविंद सिंह राजपूत को भारी मतों से जिताने के लिए समाजजनों से आव्हान भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता आकाश गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मप्र में प्रथम राजा गौड़वंश के थे। मैंने आदिवासी समाज की शौर्यगाथाएं सुनी है और पढ़ी है। ऐसी गौरवशाली समाज को मैं नतमस्तक होकर प्रणाम करता हूं। आकाश ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी, लेकिन विकास कार्य नहीं कर पाए। तब गोविंद सिंह राजपूत ने आप सभी के लिए अपनी गद्दी छोड़ी और भाजपा से चुनाव लड़ा। 

 कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ सरदार सिंह ने कहा कि मंत्री गोविंद भैया समाज के उत्थान के लिए न केवल संघर्षशील है, बल्कि संकल्पित भी हैं। साथ ही वे इस समाज के युवाओं को मुख्यधारा में शामिल कर रहे हैं।  इस दौरान शिवानी गौड़ आदि ने संबोधित किया। सम्मान समारोह में भूपत सिंह, भारती गौड़, रधुवीर सिंह, गब्बर सिंह, अशोक सिंह, जनकरानी समेत हजारों की संख्या में समाजजन व समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। 
Share:

बागेश्वर सरकार ने खुरई को नाम दिया “अन्नपूर्णा नगरी“ : मंत्री भूपेंद्र सिंह को बताया धाम का लाडला

बागेश्वर सरकार ने खुरई को नाम दिया “अन्नपूर्णा नगरी“ : मंत्री भूपेंद्र सिंह को बताया धाम का लाडला

तीनबत्ती न्यूज : 6 सितम्बर,2023
खुरई।पूज्य बागेश्वरधाम सरकार की महिमा और खुरई वासियों के पुण्य प्रताप से 5 सितंबर को कथा आयोजन हेतु कलशयात्रा के पश्चात ही वर्षा प्रारंभ हो गई। पर्याप्त वर्षा से सूख रही खेती में फिर से रौनक लौट आई और किसानों के चेहरे खिल उठे। कथा आयोजक मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कल ही यह विश्वास प्रकट किया था कि महाराज जी की कथा प्रारम्भ होते ही वरुण देवता का आशीर्वाद वर्षा के रूप में प्राप्त होगा। इसी दृष्टि से 700 वाई 100 वर्गफुट के तीन वाटरप्रूफ पंडाल तथा इनमें बैठने के लिए नीचे प्लाई का फर्श बनाया गया है जिनपर फर्श और गद्दे बिछाए गये हैं। कथा श्रावकों के वर्षा से थोड़ी सी भी परेशानी नहीं हुई बल्कि मौसम और प्रकृति ने श्रावकों के अनुकूल वातावरण स्वतः ही निर्मित कर दिया।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह व श्रीमती सरोज सिंह ने व्यासपीठ पर आसीन पूज्य बागेश्वर सरकार की आरती की और उनका आशीर्वाद लिया। मंत्री श्री सिंह ने कथा संगत मंडली को दक्षिणा भेंट कर सभी से आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात गगन से निरंतर वरुण देव के आशीर्वाद स्वरूप जल की अमृत वर्षा हुई और कथा पंडाल में बागेश्वर सरकार की अमृतवाणी बरसने लगी। श्री राम जयराम जय जय राम के संकीर्तन से आरंभ कर गुरुवंदना की।

हनुमान जी से सीखे काम काज

बागेश्वर सरकार ने कहा कि वे आज अपनी कथा का केंद्र सुंदर काण्ड की एक चौपाई को बना रहे हैं। यह चौपाई उन्हें खुरई आने के पूर्व सागर के बटालियन स्थित पंचमुखी हनुमान जी मंदिर में दर्शन करते हुए स्मरण हो गई थी। उन्होंने कहा कि इस चौपाई पर उनका प्रवचन खुरई के पुराने हनुमान जी बब्बा को समर्पित है। उन्होंने कहा यह चौपाई है
_सो सब तव प्रताप रघुराई। नाथ न कछू मोरि प्रभुताई !!_
चौपाई की व्याख्या समझाते हुए पं श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी ने कहा कि हनुमान जी से सीखिए कि छोटा सा बन कर बड़े बड़े काम किए। और हम लोग हैं कि छोटे से काम करके बड़ा बनना चाहते हैं। हनुमान जी इतना बल, बुद्धि, विवेक,यश प्रताप पाकर भी पूछने पर कहते हैं कि मुझमें कोई शक्ति नहीं यह सब प्रभु श्री राम का प्रताप है। इतनी सरलता हनुमान जी में है जिससे समझ सकते हैं कि भगवान को पाना कठिन नहीं है, सरल है यदि हम सरल हो जाएं तो।

     बागेश्वर सरकार ने कहा कि हमें अभिमान में नहीं स्वाभिमान में जीना चाहिए। अभिमान में जिए तो पतन हो जाएगा जैसा कि रावण का पतन हो गया। लोग अहम और वहम दो तरह का जीवन जीते हैं। हनुमान जी भगवान से भरे हैं, उन्होंने अपने सिद्धांत भी प्रभु श्री राम को समर्पित कर दिया। उन्होंने चीन के प्रसिद्ध दार्शनिक लाओत्से का उद्धरण दिया। लाओत्से ने अपने शिष्यों से कहा मुझे दुनिया में कोई हरा नहीं सकता। शिष्यों ने कहा क्यों नहीं हरा सकता, आपका शरीर तो साधारण ही है। लाओत्से ने कहा कि मैं हारा ही हुआ हूं जो लड़ने आएगा उससे कहूंगा कि हम हारे ही हुए हैं! हम यदि स्वयं को प्रभु के चरणों में समर्पित कर दें तो फिर दुनिया में कौन हरा पाएगा। बागेश्वर सरकार ने कहा कि घमंड और पेट जब दोनों बढ़ते हैं तो हम किसी को गले नहीं लगा सकते। भगवान की मीठी मीठी कथा जब हमारे कानों में पड़ती है तो हमारा मन भगवान से भर जाता है। मन के विकार नष्ट हो जाते हैं और मन प्रभु के प्रति प्रीति से भर जाता है।
खुरई को नाम दिया “अन्नपूर्णा नगरी“

पूज्य बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर ने प्रथम दिवस कहा कि मंत्री भूपेंद्र सिंह बागेश्वर धाम के बड़े लाडले हैं, धाम पर लगातार आते रहते हैं। उनके अनुरोध पर हम खुरई दौड़े चले आए। उन्होंने कहा कि खुरई सामान्य नगरी नहीं है, यहां का गेहूं संपूर्ण राष्ट्र और विश्व को भोजन कराता है और नगर के नाम से पहचाना जाता है। इस नगरी को मैं अन्नपूर्णा नगरी कहता हूं। बागेश्वर सरकार ने कहा कि अब यह अन्नपूर्णा नगरी अगले तीन दिनों तक अयोध्या की तरह प्रतीत होगी क्योंकि तीन दिनों तक श्री बाला जी हनुमंत लला का चरित्र यहां कथा से प्रवाहित होगा। उन्होंने कहा कि धन्य है खुरई के लोगों की भक्ति और श्रद्धा कि हनुमंत जी की कथा के पहले ही जल वर्षा होने लगी। इंद्रदेव कथा स्थल पर पहले ही पधार गए, धरती माता बहुत दिनों से सूखी पड़ी थी। आज देखिए कि बाहर इंद्र देवता बरस रहे हैं और भीतर बाला जी बागेश्वर बरस रहे हैं। अब प्रकृति वर्षा से हरी हो जाएगी और कथा से यहां की संस्कृति हरी हो जाएगी।

     बागेश्वर सरकार ने सभी जयकारों के साथ भारत राष्ट्र और सत्य सनातन धर्म के जयकारे भी पंडाल में लगवाए।
     खुरई की पावन भूमि पर बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री जी महाराज ने व्यासपीठ का पूजन किया और समस्त चर अचर देवी-देवताओं का सुमिरन नमन करते हुए प्रथम दिवस की श्री हनुमंत कथा का वाचन आरंभ किया। उन्होंने प्रभु श्री राम के परमभक्त श्री हनुमान जी की अष्टसिद्धियों और नवनिधियों से पवनसुत की महिमा का गौरवगान किया। पूज्य बागेश्वरधाम सरकार ने बताया कि सभी भक्तगण तीन सूत्रों को हृदय में धारण कर लें। प्रथम यह कि प्रभुश्री राम को अपने मस्तक पर विराजमान कर लो, भगवान राम रहेंगे ऊपर और आप रहेंगे भू पर। द्वितीय यह कि अपने माता-पिता और गुरु के समक्ष छोटे बन जाओ। तीसरा यह कि सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी ने हमें यह मनुष्य शरीर हरि भजन करने दिया है,तो अपना समय और मन हरि कथा सुनने में लगाओ ताकि जीवन रंग और आनंद से भरा रहे।
 उन्होंने हनुमान जी की अष्टसिद्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि पवनसुत अरिमा, गरिमा, महिमा, लघिमा, प्राप्ति, पराक्रम, ईशत्व और सत्व के दाता हैं। अरिमा सिद्धि से हनुमान जी अपनी देह का परमाणु से भी सूक्ष्म रूप धारण कर लेते हैं। आज भी ऐसे संत धरा पर विराजमान हैं जिनको यह सिद्धि मिलती है वे आज भी अपना रूप छोटा कर सकते हैं। इस सिद्धि का उपयोग हनुमान जी ने रावण की लंका में प्रवेश के लिए किया था। गरिमा सिद्धि में श्री हनुमान अपने रूप को पर्वत जितना विशाल कर लेते हैं जिसका उपयोग उन्होंने चार प्रसंगों में किया। पहली बार माता सीता की खोज में जाते हुए जामवंत के कहने पर, दूसरी बार सुरसा राक्षसनी के सामने, तीसरी बार मां जानकी के समक्ष और चौथी बार द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन के सामने हनुमान जी  गरिमा सिद्धि से वृहदाकार में आए। भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन से पूजा हेतु पुष्प मंगाए जिन्हें तोड़ने अर्जुन उस अंजनीवन में गये जहां हनुमान जी प्रभु रामनाम में ध्यानस्थ होकर बैठे थे। उन्हें बाधा पहुंची तो पूछा कि अनुमति लेकर फूल तोड़ना चाहिए। दोनों के मध्य वार्तालाप हुआ और अर्जुन ने तीरों से बांध बना दिया। हनुमान जी ने गरिमा सिद्धि से अपना रूप पर्वत से ऊंचा बना लिया और बांध को पार कर गये।

दिव्य दरबार 7 सितम्बर को

 बागेश्वरधाम सरकार ने आज व्यासपीठ से बताया कि कथा के दूसरे दिन यानी 7 सितम्बर को बालाजी सरकार के दरबार की अर्जियां भी स्वीकार की जाएंगी।

Share:

18 सितंबर को जिले में प्रवेश करेगी जनआशीर्वाद यात्रा: देवरी में बैठक आयोजित

18 सितंबर को जिले में प्रवेश करेगी जनआशीर्वाद यात्रा: देवरी में बैठक आयोजित

तीनबत्ती न्यूज : 06 सितम्बर,2023
सागर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा समूचे प्रदेश में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा आगमी 18 सितंबर को सागर जिले में प्रवेश करते हुए देवरी पहुंचेगी जिसके भव्य स्वागत एवं सफल संचालन हेतु आज बैठक देवरी में बैठक का योजन किया गया। 

बैठक में जन आशीर्वाद यात्रा के निमित्त जिला प्रभारी श्री सुखदेव मिश्रा,सह प्रभारी श्री वृंदावन अहिरवार, विधानसभा प्रभारी श्री अनिल ढिमोले मुख्य रूप से उपस्थित रहें। बैठक में जन आशीर्वाद यात्रा के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई तत्पश्चात सभी ने सभा स्थल का निरीक्षण किया।
Share:

Archive