खजुराहो लोकसभा से सपा ने टिकिट बदला : पूर्व विधायक मीरा यादव होंगी प्रत्याशी,डा मनोज यादव को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

खजुराहो लोकसभा से सपा ने टिकिट बदला : पूर्व विधायक मीरा यादव होंगी प्रत्याशी,डा मनोज यादव को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

Khajuraho Loksabha
तीनबत्ती न्यूज : 01अप्रैल,2024

 समाजवादी पार्टी ने मध्यप्रदेश के खजुराहो लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। सपा ने पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव को टिकट दिया है। इससे पहले 30 मार्च को डा मनोज यादव को बतौर प्रत्याशी घोषित किया था। इसके दो दिन बाद उनका टिकट काटकर मीरा यादव को मैदान में उतारा है। खजुराहो सीट इंडिया गठबंधन में कांग्रेस ने सपा के लिए छोड़ी है। अब डा  मनोज यादव को मध्यप्रदेश समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है।
खजुराहो सीट पर मीरा यादव का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद वीडी शर्मा से होगा। बता दें कि कांग्रेस ने गठबंधन के तहत खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ी है। कांग्रेस प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। खजुराहो सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में एमपी की 7 सीटों पर चुनाव होना है।

मनोज यादव होंगे सपा प्रदेश अध्यक्ष 
सपा ने इस बदलाव के बाद डा मनोज यादव को मध्यप्रदेश का अध्यक्ष बनाया है।  मनोज यादव का दूसरी बार टिकट कटा है। इससे पहले 2023 विधानसभा चुनाव में बिजावर से टिकट देने के बाद समाजवादी पार्टी ने मनोज यादव का टिकट काट दिया था। उनकी जगह पूर्व विधायक रेखा यादव को मैदान में उतारा था। अब खजुराहो लोकसभा सीट से नाम घोषित करने के दो दिन बाद मीरा यादव को प्रत्याशी बना दिया गया।

___________
____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में निशुल्क योग स्वास्थ्य शिविर 2 अप्रैल से : विधार्थियों को दिया गया मार्गदर्शन

योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में निशुल्क योग स्वास्थ्य शिविर 2 अप्रैल से : विधार्थियों को दिया गया मार्गदर्शन


Yoga News
तीनबत्ती न्यूज : 01 अप्रैल,2024
सागर। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में  योग गुरु एवं योगाचार्य श्री विष्णु आर्य  के मार्गदर्शन में 2 अप्रैल से 8 अप्रैल 24  तक सात दिवसीय निशुल्क योग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज सोमवार को संस्थान में 
सागर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट भोपाल के  प्लेसमेंट हेड बादल बोस और शिवराज सिंग यादव ने बच्चो को केरियर काउसंलिंग का मार्गदर्शन देने के साथ ही केरियर में योग और ध्यान के महत्व को बताया। 
________
________

सात दिवसीय शिविर 2 से 8 अप्रैल तक

योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि  पिछले 50 सालो से योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान  सागर में नियमित योगाभ्यास और शिविरो का आयोजन किया जा रहा है।  इसी क्रम में  योग निकेतन परिसर मोती नगर में 2 अप्रैल से 8 अप्रैल 24 तक  सुबह 6:30 से 8:00बजॆ एवं 8:00 बजे से 9:00 बजे तक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में  सायटिका सरवाईकल, साईनस, कमर दर्द घुटने दर्द माईगेन सिर दर्द जैसी गंभीर बीमारियों का  इलाज योग अभ्यास, योग क्रियाओं से किया जाएगा। उन्होंने  शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। 
केरियर काउसंलिंग में योग और ध्यान के मात्र को बताया

योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान में योग शिविर की तैयारी चल रही है। सोमवार को सागर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट भोपाल प्लेसमेंट हेड बादल बोस  शिवराज सिंग यादव ने विधार्थियों को केरियर काउसंलिंग का मार्गदर्शन दिया तथा योग एवं ध्यान के बारे में जानकारी दी और इसके महत्व को बताया। इस अवसर पर योगाचार्य विष्णु आर्य ने विधार्थियों के शैक्षणिक विकास में योग के महत्व पर चर्चा की । उन्होंने कहा की जब शरीर और मन स्वस्थ रहेगा तभी हम अपना कैरियर बेहतर बना सकते है। शैक्षणिक विकास में योग से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। यह ऊर्जा पढ़ाई लिखाई में मन को एकाग्र बनाने में काम आती है। उन्होंने मुख्य अतिथियों को योग कैलेंडर  भेंट किया और तुलसी माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का  दिलीप साहू सर ने संचालन क़िया । 

ये रहे मोजूद
 इस अवसर पर  योग निकेतन के  रामनारायण यादव अध्यक्ष ,अमित गुप्ता महामंत्री,आरती ताम्रकार,सुबोध आर्य उपाध्यक्ष, अनुराग दुबे संदीप सोनी, लाल जी ददरय , बालाजी नेमा, बी डी साहू, रामकृष्ण कोष्टी,  पुरषोत्तम सोनी, , विनोद सोनी, वीरेंद्र सुहाने, हरिनारायण सेन, संजय पाठक, आकाश पटेल, नरेंद्र अहिरवार ,नीलेश अहिरवार आदि मोजूद रहे।

___________
____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

Jabalpur News : पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की : कारण अज्ञात

पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की : कारण अज्ञात



Jabalpur News 
तीनबत्ती न्यूज : 01 अप्रैल ,2024
जबलपुर :  जबलपुर के डीआईजी आफिस में पदस्थ एक आरक्षक ने देर रात घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत आरक्षक का नाम सचिन कनौजिया है जिसे कि कुछ साल पहले पिता कि मौत के बाद अनुकंपा नौकरी पुलिस विभाग में मिली थी। दो भाई में सचिन बड़ा था। उसकी मौत के बाद अब घर में मां और छोटा भाई रह गया है।


 घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची रांझी थाना पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रहीं है। 24 वर्षीय सचिन ने आखिर क्यों आत्महत्या की है, पुलिस जांच कर रहीं है। बताया जा रहा है कि सचिन शराब पीने का आदी था।

कुत्ते की चैन से लगाई फांसी
रांझी पुलिस के मुताबिक सचिन रविवार की शाम को घूमने गया था। रांझी पेट्रोल पंप के पास स्थित अपने पैतृक मकान में मां और भाई के साथ रहा करता था। तीन मंजिला मकान में सचिन फस्ट फ्लोर पर रहता था। ऊपर और नीचे वाले फ्लोर पर उसके चाचा रहा करते थे। रात को सचिन घर आया और कमरे चला गया। देर रात अचानक ही सचिन उठा और दरवाजा बाहर से लगाकर डॉग के चेन से फांसी लगा लिया। कुछ देर बाद जब मां को भनक लगी तो उन्होंने देखा कि सचिन फांसी पर लटका हुआ है, उन्होंने तुरंत अपने देवर को फोन किया, जिसके बाद सभी लोग आए और फांसी से सचिन को उतारने के बाद रांझी अस्पताल ले गए। जहा उसकी मौत हो गई। पुलिसने पीएम कराने शव भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 

___________
____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

खेत मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज▪️मामला नरवाई की आग में बुजुर्ग के जिंदा जलने का

खेत मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
▪️मामला नरवाई की आग में बुजुर्ग के जिंदा जलने का

▪️मयंक भार्गव, बैतूल
तीनबत्ती न्यूज : 01 अप्रैल,2024
Betul News : बैतूल। खेत में नरवाई की आग की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई थी। बुजुर्ग घास और लकड़ी में लगी आग को बुझा रहा था। यह आग पास के खेत में नरवाई जलाने के कारण घर तक पहुंच गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में आठनेर पुलिस ने नरवाई जलाने वाले खेत मालिक राजिक खान पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे अभिरक्षा में ले लिया है। यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी. दूर आठनेर थाने के अंतर्गत ग्राम उमरी लालखेड़ी में रविवार की शाम को हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची थी आग पर काबू पाया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। 
खेत मालिक पर दर्ज किया मामला
आठनेर प्रभारी सारविंद धुर्वे ने बताया कि उमरी निवासी जोगी पदाम उम्र 60 साल की खेत की नरवाई की आग से जलने के कारण मौत हो गई थी। मृतक के पुत्र भुरूलाल पदाम की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू दी है। इस मामले में नरवाई जलाने वाले खेत मालिक राजिक खान पर भी गैर इरादतन हत्या की धारा 304 का मामला दर्ज कर अभिरक्षा में लिया गया है। 

नरवाई की आग से हुई थी ग्रामीण की मौत
आग लगने के पीछे जो कारण सामने आए है उसमें बताया जा रहा है कि लालखेड़ी निवासी राजिक खान नाम के व्यक्ति ने अपने खेत मे नरवाई जलाई थी । नरवाई की आग खेत के पास जोगी पदाम के घर सामने रखी लकड़ी और घास तक पहुंच गई थी । इसी आग को बुझाने के दौरान वो आग की चपेट में आ गया और आग लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया गया। पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है और पता कर रही है कि इस घटना में किसी की लापरवाही तो नहीं है।

___________
____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

SAGAR : आईपीएल का सट्टा खिलाते पकड़ा पुलिस ने : एक लाख रुपए कराए फ्रीज

SAGAR : आईपीएल का सट्टा खिलाते पकड़ा पुलिस ने : एक लाख रुपए कराए फ्रीज




तीनबत्ती न्यूज : 31 मार्च ,2024
सागर : आईपीएल क्रिकेट मैच इन दिनों चल रहे है। इसका  सट्टा भी आनलाईन खेला जा रहा है। सागर जिले की बीना पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए एक लड़के को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 46 सौ रुपए नगद और आनलाईन एक लाख रुपए को फ्रीज कराया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ संजीव उईके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीना श्री प्रशांत सिंह सुमन के नेत्रत्व मे  कार्यवाही की गई।


मोबाइल से खिला रहा था सट्टा 
पुलिस के मुताबिक  मुखविर की सूचना पर बीना थाना पुलिस ने राजीवगाँधी वार्ड मस्जिद के पास दिलीप उर्फ नावालिग पिता गोपाल अहिरवार निवासी गाँधी वार्ड बीना का अबैध रूप से मोबाईल से आईपीएल सट्टा खिलाते हुए पकड़ा।उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी का मोबाईल चेक करने पर आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाइँट्स एवं पंजाब किंग्स का मैंच चल रहा था आरोपी से उक्त मैच खिलाने के संबंध मे बैध दस्तावेज चाहे जो न होना बताया। आरोपी से पूछताछ पर बताया कि वह नगद एवं ऑनलाईन पैसे लेकर सट्टा खिलाता है।  
तलाशी लेने पर नगर 4600 रूपये एवं ऑनलाईन 100434 रूपये मिले। नगद 4600 रूपये एवं मोबाइल ऑपो कंपनी का कीमती करीब 9 हजार रूपये का जप्त किया एवं 100434 रूपये फ्रीज कराकर अपराध धारा 4(क) सट्टा एक्ट का पाये जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

सराहनीय कार्यः थाना प्रभारी बीना निरीक्षक विजय राजपूत, उनि रामदीन सिंह, यशवंत राजपूत, मुकुल शुक्ला,  सतीश शर्मा,  राहुल बरैया, गोपाल तोमर की सराहनीय भूमिका रही।

<
Share:

ईडी और आयकर भाजपा के हथियार हैँ, जो भाजपा की हताशा बताते हैं : गुड्डू राजा बुंदेला▪️केंद्र सरकार के आयकर विभाग और ईडी के खिलाफ कांग्रेस का धरना

ईडी और आयकर भाजपा के हथियार हैँ, जो भाजपा की हताशा बताते हैं : गुड्डू राजा बुंदेला
▪️केंद्र सरकार के आयकर विभाग और ईडी के खिलाफ कांग्रेस का धरना 




तीनबत्ती न्यूज : 31 मार्च,2024
सागर:  जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर एवं ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में आज आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस के खातों को सील किए जाने एवं 1823 करोड़ की पेनल्टी आरोपित किए जाने के विरोध में गौरमूर्ति के पास विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।इस संबंध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा गया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सागर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह गुड्डू राजा ने कहा कि भाजपा आयकर विभाग और ई डी के माध्यम से अपने विरोधियों पर अस्त्र की तरह इस्तेमाल कर रही है।भाजपा मान चुकी हैं कि वह 2024 के चुनाव में सत्ता से बहुत दूर रहेगी ।
जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि कांग्रेस के खातों को सील करना लोकतंत्र की हत्या करना है।भाजपा चाहती हैँ कि कांग्रेस चुनाव ना लड़ पाए लेकिन जनता भाजपा को सबक सिखा रही है।
जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार आयकर विभाग की कार्रवाई से डरने वाली नहीं है हम सड़कों पर संघर्ष करने वाले लोग हैं जनता भाजपा के झूठ को समझ चुकी है।
इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी प्रभारी राजभान सिंह  ने कहा कि  भाजपा लोगों को डरा कर अपने में शामिल कर रही है।पूर्व विधायक सुनील जैन  ने कहा कि कांग्रेस ने कभी पूर्वाग्रह से कभी किसी विरोधी को नहीं दबाया. कांग्रेस में विरोधियों का भी सम्मान था ।  सागर शहर के सह प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी,सुरेंद्र चौबे,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे जितेंद्र चौधरी हरविंदर सिंह चावला खुरई,आशु भाई खुरई शैलेंद्र तोमर प्रदीप पांडे कमलेश सिंघई खिमलासा सुरेंद्र चौबे ,शाकिर खान खुरई विजय साहू ,प्रदीप पांडे, निशांत रिछारिया,  इंद्रभूषण तिवारी शरद पुरोहित रामनिवास लोधी प्रहलाद पटेल आदि ने अपने संबोधन में कि लोकतंत्र विरोधी नीतियों का विरोध किया।
धरना प्रदर्शन का सुचारु संचालन जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं  प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया, एवं आभार सेवा दल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे ने व्यक्त किया। 
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर पं. त्रिलोकी नाथ कटारे  पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे प्रदीप पप्पू गुप्ता,अवधेश तोमर,कमलेश तिवारी, प्रेम नारायण विश्वकर्मा,समीर खान योगराज कोरी प्रभु दयाल मिश्रा डॉ.वीरेंद्र सिंह लोधी,राजाराम सरवैया, राकेश राय,आशीष जैन, घनश्याम,प्राण सिंह लोधी,शेर सिंह लोधी लक्ष्मी नारायण सोनकिया जमुना प्रसाद सोनी, राजकिशोर दुबे, हीरालाल चौधरी, बाबू मछंदर दुलीचंद सकवार गोपाल प्रजापति  जितेन सिंह चावला केदार मास्टर हुकुम जाट सुदामा अहिरवार हरि सिंह माता हम जाट संजय रैकवार श्रीदास रैकवार बिल्ली रजक सुनील बाबा अनिल दक्ष महिला कांग्रेस अध्यक्ष मेंहजबीन अली रेखा सोनी गीता कुशवाहा सुरेश पंजवानी जाहिर ठेकेदार सुनील ठाकुर निलेश अहिरवार अंकुर यादव,गप्पू शुक्ला,रोहित रैकवार, राजेश कोरी, नरेंद्र मिश्र,भूरे खटीक,अमन लोधी,गोपाल प्रजापति, पन्नालाल अहिरवार,राजवान यादव, कुंदन विश्वकर्मा,कमलेश ठाकुर,पहलाद मुहासा,रामसेवक,हरिनारायण कोरी, वीरू चौधरी, आलोक मिश्रा, प्रमोद सिंह, गोपाल अहिरवार,किशन, पन्नालाल अहिरवार, सुंदरलाल अहिरवार, वीरू चौधरी, मुन्नालाल,गणपत चौधरी, मझले राजा बुंदेला,राहुल रजक, हरि सिंह आर्य राजू अहिरवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

उत्सव समिति मनाएगी श्री राम जन्मोत्सव : युवा टोली के अध्यक्ष बने प्रभव सोनी

उत्सव समिति मनाएगी श्री राम जन्मोत्सव : युवा टोली के अध्यक्ष बने  प्रभव सोनी



तीनबत्ती न्यूज : 31 मार्च ,2024
सागर : सागर के श्री सिद्धेश्वर मंदिर चंपा बाग लक्ष्मीपुरा सागर में  उत्सव समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें युवा की सहभागिता के रूप में उस समिति के सदस्यों ने प्रभव सोनी के लिए सर्व समिति से युवा टोली का अध्यक्ष नियुक्त किया है और साथ ही उनकी कार्यकारिणी गठित करने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं
इसकी उपरांत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अमित केशरवानी टिंकू ने इस वर्ष की होने वाली शोभायात्रा के विषय में कौन-कौन से कार्य होने हैं उसकी विषय पर प्रकाश डाला। बैठक का संचालन यशवर्धन चौबे ने किया और आभार महाकाल हिंदू संगठन की कमल चौरसिया के द्वारा किया गया है । बैठक में उपस्थित वक्ताओं में पंडित अनिल दुबे ने कहा कि यह वर्ष विशेष रूप से भगवान की अयोध्या में विराजमान होने पर इस वर्ष की शोभायात्रा ऐतिहासिक हो जिसमें सागर की सभी वासी साक्षी बने।



समिति के अध्यक्ष डॉ उमेश सराफ ने सनातन धर्म में हिंदुओं को एकत्रित होकर भगवान राम की इस जन्मोत्सव को विगत वर्षों की तरह अभूतपूर्व आकार देकर भगवान की भक्ति में सागर रस में हो जाए सरोवर हो जाए ऐसी विचार रखें। समिति के संयोजक श्रीकांत साहू ने शोभायात्रा में सभी समाजों की सहभागिता सुनिश्चित हो इस पर विशेष जोर दिया
 बैठक में प्रमुख रूप से अनिल सोनी विजय सोनी मनोज बडोनिया राजेश मिश्रा अरुण दुबे अमित सैनी राम सत्यम शुक्ला ,संजय सैनी और अन्य जन उपस्थित हुए ।
Share:

SAGAR : पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़ा : 7 लाख से अधिक का सोने चांदी के जेवर और नोट आदि किए बरामद

SAGAR  : पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़ा  : 7 लाख से अधिक का सोने चांदी के जेवर और नोट आदि किए बरामद

तीनबत्ती न्यूज : 31 मार्च,2024
सागर : सागर जिले की बीना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़ने और उनसे करीब सात लाख रुपए के सोने चाडी के जेवरात और अन्य सामग्री बरामद करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार चोरों में दो के किलाफ अन्य अपराधिक मामले भी दर्ज है। 
पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बीना डॉ संजीव उईके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीना  प्रशांत सिंह सुमन के नेत्रत्व मे यह कार्यवाही की गई।

 सुने घर में की थी चोरों  ने चोरी
पुलिस के मुताबिक फरियादी दिलीप जैन पिता दिनेश कुमार जैन उम्र 49 साल निवासी ग्राम हिरनछिपा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 27.03.2024 से 28.03.2024 के बीच मैं अपने घर से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान घर को सूना पाकर अज्ञात चोरो ने मेरी पत्नि के लाखों रूपये के जेवर एवं कुछ नगदी तथा अन्य सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। 
थाना प्रभारी द्वारा थाना स्तर पर एक टीम घठित कर सूझ बूझ एवं मुखविर सूचना तंत्र के माध्यम से 24 घंटे के अंदर तीन संदिग्ध आरोपियों कुल्दीप उर्फ गप्पू पिता जण्डेल ठाकुर निवासी वीर सावरकर वार्ड बीना , रमनदीप उर्फ बॉबी ग्रेबाल पिता जसवीर सिंह ग्रेवाल उम्र 27 साल निवासी श्रीराम कालोनी आगासौद रोड बीना और  सजल सेन पिता अखलेश सेन उम्र 23 साल निवासी चंद्रशेखर वार्ड मालखेडी रोड बौना को पकडकर घटना के संबंध मे पूछताछ की। आरोपीगण के कब्जे से मशरूका जप्त किया गया है। आरोपी कुल्दीप उर्फ गप्पू पिता जण्डेल ठाकुर थाना बीना का लिस्टेड गुण्डा बदमाश है। जिसके विरूद्ध पूर्व से 16 अपराध पंजीबद्ध है एवं आरोपी रमनदीप उर्फ बॉबी ग्रेबाल पिता जसवीर सिंह ग्रेवाल थाना बीना का निगरानी बदमाश है जिसके बिरूद्ध पूर्व से 06 अपराध पंजीबद्ध है।
यह सामान हुआ बरामद
पुलिस ने चोरों  से 04 सोने के कंगन, 01 मंगल सूत्र, 01 अंगूठी सोने की, 02 चांदी के गजरे वाले कंगन, 01 जोडी झुमके, 01 अंगूठी, 01 चांदी का सिक्का, 100 रूपये के पुराने नोटों की 01 गड्डी, 50 रूपये के नोटों की 01 गड्डी, 20 रूपये के नोटों की 03 गड्डी, 10 के नोटों की 05 गड्डी एवं 01, 02, 05, 10 रूपये के कुल 2000 रूपये की चिल्लर, 01 सैमसंग कंपनी का मोबाईल, चोरी मे प्रयुक्त 01 मोटर साईकल होण्डा कंपनी की, आर्टीफीसियल ज्वेलरी 21 नग, आर्टीफीसियल 30 नग पायल, लोकल घडी 10 नग, 02 निर्मल ज्योति स्कूल के मेडल कुल मशरूका लगभग कीमती 07 लाख रूपये का बरामद किया गया है।

सराहनीय कार्य:
इस मामले में थाना प्रभारी बीना निरीक्षक विजय राजपूत, उनि कविता द्विवेदी, उनि रामदीन सिंह, उनि कमल सिंह, प्रआर. अजय राजपूत, प्रआर,
देवेन्द्र, प्रआर सौरभ रैकवार साइबर,आर. जाहर सिंह, आर यशवंत राजपूत,  मुकुल शुक्ला,  कमल पायक,  मलखान,  सतीश शर्मा,  रामाश्रे पाण्डेय,  वीरेन्द्र धाकड,  सोमवीर सिंह,  जितेन्द्र, प्रेमजीत,  आदित्य नामदेव, आर.  अजय मालवीय,  अमनदीप,  अजय, मआर.  सपना, आर. चालक दीपसिंह भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।



___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

Archive