www.richhariyagroup.com

प्रदेश की अन्त्योदयी योजनायें, भाजपा के मूल मंत्र की देन: मन्त्री गोपाल भार्गव

प्रदेश की अन्त्योदयी योजनायें, भाजपा के मूल मंत्र की देन: मन्त्री गोपाल भार्गव 


सागर। भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के प्रथम दिवस द्वितीय सत्र में मंत्री  गोपाल भार्गव ने विषय प्रवर्तक के रूप में पिछली 7 वर्षो में किये गये अन्त्योदयी प्रयत्न विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में वर्ग प्रशिक्षिणार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि देश में समाजवाद, पंूजीवाद, माक्र्सवाद सहित कई वाद आये लेकिन इन वादों से देश का एवं देश के लोगों का कल्याण नहीं हुआ। एकात्मवाद के पुरोधा जनसंघ के संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्मवाद मानव दर्शन देकर देश की उन्नति एवं लोक कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। भारतीय जनता पार्टी आज अन्त्योदय को आत्मसात कर समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। 
पं. गोपाल भार्गव ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री सड़क योजना, अन्नपूर्णा योजना, अन्त्योदय अन्न योजना जैसी कई महात्वाकांक्षी योजनायें देश को एवं देश के लोगों को देकर अन्त्योदय से आगे बड़ाया। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान. नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मान. शिवराज सिंह चैहान ने अन्त्योदय को और गति देकर किसान, गरीब, मजदूर, छात्र, महिला सहित समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने की दिशा में कई योजनाओं को संचालित कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। म.प्र. शासन के च्ण्ॅण्क्ण् मंत्री मान. गोपाल भार्गव ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुये कहा कि कार्यकर्ता सरकार की सभी योजनाओं का गहराई से अध्ययन कर योजनाओं से जन-जन को अवगत कराकर योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये कार्य करें। जिससे निश्चित रूप से पार्टी एवं सरकार की जनता के बीच मजबूत पकड़ होगी जिससे आगामी समय में भाजपा को लाभ मिलेगा। 
द्वितीय सत्र की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष वर्ग के व्यवस्था प्रभारी श्री हरिराम सिंह ने की। प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम सत्र की अध्यक्षता पूर्व विधायक नारायण प्रसाद कबीरपंथी ने की जबकि विषय बूथ विस्तारक योजना पर विषय प्रवर्तक के रूप में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष जाहर सिंह ने कार्यकर्ताओं को बूथ विस्तार योजना की विस्तार से जानकारी दी। श्री जाहर सिंह ने कहा कि भाजपा संगठन हमेशा से बूथ को महत्व देता आया है। आज पार्टी संगठन में मंडल मजबूत इकाई बनकर निकला है। जिले के समस्त पदाधिकारी जनप्रतिनिधि बूथ विस्तारक योजना को गंभीरता से अमली जामा पहनाये ताकि संगठन की मंशा अनुरूप बूथ मजबूत इकाई बनकर उभरे।
तृतीय सत्र की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश मंत्री पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल ने की। विषय प्रवर्तक के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सागर संभाग के संगठन प्रभारी मान. चैधरी श्री मुकेश सिंह चतुर्वेदी जी ने विषय भारत वैश्विक परिदृश्य विषय पर विषय प्रवर्तक के रूप में प्रशिक्षार्णियों को प्रशिक्षित करते हुये कहा कि प्राचीनकाल में भारत देश व्यापारिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक रूप से समृद्ध था। लेकिन दृर्भाग्य से हिंसा फैलाने वाले अधर्मियों के काबिज होने से हमारा क्षरण हुआ उसके बाद भी भारत की संस्कृति, धर्म, अध्यात्म को आत्मसात कर लड़ाई लड़कर संघर्षरत रहकर इन्हें संरक्षित किया। हमारा दुर्भाग्य है कि आज भारत देश की गौरवशाली गाथा को गलत प्रकार से बताकर गढ़ा गया। लेकिन भारत की समृद्धशाली गौरव गाथा को आज स्थापित कर सर्व कल्याण के लिये देश के यशस्वी प्रधानमंत्री दृढ़ संकल्पित है। हम सभी कार्यकर्ताओं को भारत की गौरवशाली गाथा को आत्मसात कर सर्वकल्याण के लिये प्रेरणा लेकर कार्य करना होगा। जिससे निश्चित रूप से भारत पुनः विश्वगुरू के सिंहासन पर बिराजमान होगा और हम विश्व का मार्गदर्शन करेंगें। 
प्रशिक्षण वर्ग के चैथे सत्र की अध्यक्षता राम अवतार पांडे ने की एव विषय प्रवर्तक के रूप में भाजपा के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने बदली हुयी परिस्थिति में भाजपा का दायित्व-भाजपा के विशिष्टय की समझ विषय पर विषर्य प्रर्वतक के रूप में प्रशिणार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि दिलती हुयी परिस्थितियों भाजपा की भूमिका और भाजपा की विशिष्ट समझ भाजपा की राजनैतिक दल के नाते अलग विशेषतायें है भाजपा विचारधारा, संगठन, कार्यपद्धति, कार्यकर्ता ओर नेतृत्व की लोकप्रियता इन विषयों को समझते हुये आज की परिस्थितियों में भाजपा की भूमिका को सिद्ध करना है। श्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा को सत्ता में बने रहने वाली पार्टी के नाते अपनी भूमिका निभानी होगी। प्रदेश एवं देश को विकसित बनाना है उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से भाजपा की कार्यपद्धति को समझकर कार्य करने का आह्वान किया। 
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि प्रथम दिवस प्रशिक्षण दिवस चार सत्रों में अपेक्षित श्रेणी के प्रशिक्षार्णियों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता अन्त्योदय को आत्मसात कर समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति की सेवा प्रशिक्षण के माध्यम से सेवाभाव से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। श्री सिरोठिया ने बताया कि कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुये शासन की गाईड लाइन का पालन करते हुये प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण वर्ग में प्रमुख रूप से भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडलो के अध्यक्ष महामंत्री सहित अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजौरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
Share:

सागर संभाग की पहली रिडेंसिफिकेशन योजना खुरई में होगी लागू

सागर संभाग की पहली रिडेंसिफिकेशन योजना खुरई में होगी लागू

★ नगरीय विकास तथा आवास मंत्री भूपेन्द्र  सिंह ने दी जानकारी 

सागर।सागर संभाग की पहली रिडेंसिफिकेशन योजना खुरई तहसील में लागू होगी। राज्य सरकार ने इसके लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। खुरई से विधायक तथा प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यह जानकारी दी है।_
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया कि उन्होंने खुरई के विकास के लिए रिडेंसिफिकेशन योजना को स्वीकृति प्रदान की है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि रिडेंसिफिकेशन योजना के तहत खुरई में पुराने अस्पताल की 2957 स्क्वायर मीटर, वेटेरिनरी अस्पताल के परिसर की 2630 स्क्वायर मीटर तथा तहसील ऑफिस की 4500 स्क्वायर मीटर जमीन पर काम किया जाना है। 
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि इन निर्माण कार्यों से खुरई को निकट भविष्य में जो सौगातें मिलेंगी,  उनसे क्षेत्र के विकास को और गति मिलना तय है।  रिडेंसिफिकेशन के तहत तहसील में  8 करोड़ 29 लाख की लागत वाला स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाया जाएगा। खुरई किले वाले क्षेत्र में 27 लाख रूपए खर्च कर पार्किंग की अत्याधुनिक सुविधा भी दी जाएगी। साथ ही इस योजना में 1 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से शान्तिधाम के विकास एवं वहाँ सुविधाओं में वृद्धि का काम भी शामिल है। इसके साथ ही स्थानीय गूलर रोड के नजदीक नए वेटेरिनरी अस्पताल का निर्माण भी किया जाएगा। इसकी लागत 1 करोड़ 21 लाख रुपये तय की गयी है। खुरई तहसील के मौजूदा कैम्पस में इस योजना के अंतर्गत 8 करोड़ 39 लाख रुपये वाले नए तहसील तथा एसडीएम ऑफिस भी बनाये जाएंगे। साथ ही नए  अस्पताल के सामने की भूमि पर 11 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से  अफसरों के लिए मकान बनाना भी इस योजना में शामिल किया गया है। रिडेंसिफिकेशन योजना में मॉडल स्कूल के समीप 1 करोड़ 46 लाख रुपये से विश्राम गृह और पीडब्ल्यूडी ऑफिस बनाए जाएंगे। साथ ही 48 लाख रुपये की लागत से क्षेत्र में एक गौशाला भी बनाई जाएगी।
 मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि  योजना के अंतर्गत मौजूदा रेस्ट हाउस में बस स्टैंड तथा ऑटो स्टैंड भी बनाए जाएंगे। इसकी लागत सवा दो करोड़ रुपये तय की गयी है। साथ ही 45 लाख रुपये से खुरई में क्रिकेट मैदान को विकसित भी किया जाएगा।

Share:

SAGAR : कोरोना से मृत 47 लोगों के परिजनों को 50-50 हजार की अनुग्रह राशि जारी


SAGAR : कोरोना से मृत 47 लोगों के परिजनों को 50-50 हजार  की अनुग्रह राशि जारी



★ अन्य व्यक्ति अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में जमा करें आवेदन : कलेक्टर श्री आर्य


सागर ।  सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मध्यप्रदेश शासन ने कोरोना में मृत हुए व्यक्तियों को 50 -50 हजार की राशि प्रदान करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 47 व्यक्तियों के परिजनों को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए उनके परिजनों के खाते में 50 -50  हजार की राशि हस्तांतरित की गई। अपर कलेक्टर श्री अखिलेश  जैन ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर यह कार्यवाही की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि अभी प्रारंभिक तौर पर 47 कोरोना संक्रमण से निधन हुए व्यक्तियों के परिजनों के खाते में यह राशि हस्तांतरित की गई है ।
उन्होंने बताया कि जिले में जितने भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण के कारण आज हमारे बीच नहीं है उनके परिजनों के बैंक खातों में भी यह 50  हजार की अनुग्रह राशि दी जाएगी ।
सभी संबंधित परिजन अपने  अपने अपने अुनविभागीय अधिकारी कार्यालयों में जाकर कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति, एवं बैंक पासबुक के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करें जिससे उनके खातों में राशि हस्तांतरित की जा सके।
अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने बताया कि जिन कोरोना संक्रमण से मृत हुए व्यक्तियों के परिजनों को यह राशि प्रदान की गई हैं। 

इनको मिली राशि

उनमें राजेष कुमार खूचंदानी, विकास सोनी, सुनील जैन, मोहम्मद जीलानी, मोहम्मद जुवेर, डालचंद पटेल, राजेष कुमार विष्वकर्मा, राजेष कुमार दुबे, दीपक रैकवार, विष्णु प्रसाद अहिरवार, राधा सिंह, संजय तिवारी, भागवती बाई पटेल, अनबर खान, तुलसीराम साहू, राजेष सैनी, लक्ष्मीनारायण पटेल, दयाराम पटैल, षिवनारायण तिवारी, राकेष कुमार जैन, दीपक तिवारी, आषीष शर्मा, जीवनलाल कोरी, मनीष सोनी, घनष्याम दास पंजवानी, प्रदीप तिवारी, कलावती मेहरा, सुरेन्द्र नाथ दुबे, रामस्वरूप बसोर, मूरत कुमार अहिरवार, रेवाषंकर दुबे, बलराम उर्फ बल्ली अहिरवार, राधाबाई, सहोद्रा उपाध्याय, इषाक खान, श्याम अहिरवार, महेन्द्र कुमार मिश्रा, लाल सिंह लोधी, श्रीकांत दुबे, सुन्दर बाई, भुवानी बाई, कमलेष खटीक, धर्मेन्द्र कुमार साहू, कड़ोरी विष्वकर्मा, नीलम जैन एवं मुकेष अहिरवार शामिल है।   
Share:

भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शुरू , जिला कार्यसमिति की बैठक में डाॅ. गौर को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पारित


भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शुरू , जिला कार्यसमिति की बैठक में डाॅ. गौर को भारत रत्न देने का प्रस्ताव  पारित



सागर । भारतीय जनता पार्टी जिला सागर के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण वर्ग के पहले धर्मश्री स्थित सागर सरोज मैरिज गार्डन में भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुयी। जिला कार्यसमिति की बैठक प्रारंभ करने के पहले मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सागर संभाग के संगठन प्रभारी चौधरी  मुकेश सिंह चतुर्वेदी, पार्टी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, श्रीमती लता वानखेड़े,  प्रभुदयाल पटैल,  जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया, बीना विधायक श्री महेश राय, पूर्व विधायक श्री हरवंश सिंह राठौर, नारायण प्रसाद कबीरपंथी, डाॅ. विनोद पंथी, जाहर सिंह, डाॅ. सुशील तिवारी, शशि कैथोरिया, सुधीर यादव, शैलेष केशरवानी, अनुराग प्यासी, श्याम तिवारी, वृन्दावन अहिरवार, मोनू चौहान आदि ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

सागर संभाग के संगठन प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी
  ने कार्यसमिति को संबोधित करते हुये कहा कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र है आज सांस्कृतिक राष्ट्रवाद भारतीय जनता पार्टी एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान. नरेन्द्र मोदी जी के पूर्ण नेतृत्व में है। अपने पूर्ण यौवन पर है। पहले भारत को विश्व की बड़ी शक्तियां कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते कमजोर समझती थी वहीं दूसरी ओर वर्तमान की केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री मान. नरेन्द्र मोदी जी के सम्मान में विश्व की महाशक्तियां झुककर सम्मान देने को आतुर रहती है ।


कांग्रेस पार्टी पर सीधा आक्षेप करते हुये श्री चतुर्वेदी जी ने कहा कि देश की आजादी के बाद कांग्रेस ने जनता में भ्रम फैलाकर राज किया है। श्री चौधरी ने कहा कि वास्तव में कांग्रेस का गठन अंग्रेजों ने किया था। कांग्रेस ने शुरू से ही राष्ट्रवादी लोगों को दबाकर ब्रिटिश सरकार और जनता के बीच में मध्यस्थ बनने का कार्य किया है और कांग्रेस ने आजादी के बाद भी जनता को भ्रम में रखकर सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का हृास कर भारत देश को वैश्विक पटल पर बहुत कमजोर स्थिति में ले जाने का कार्य, दूषित मानसिकता के साथ कांग्रेस ने किया। उन्होंने बूथ विस्तारक योजना एवं समर्पण निधि के संबंध में भी दिशा निर्देश दिये।

 जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि पूर्व में हुयी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मिले दिशा निर्देश एवं कार्यक्रमों को मंडल एवं बूथ स्तर तक उतारने के लिये समस्त दायित्ववान कार्यकर्ता जुटकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि बूथ बिस्तारक योजना सहित भविष्य के माह फरवरी तक के सभी कार्यक्रम निश्चित हो गये है जिसे आम जनता के बीच में ले जाने का कार्य भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे।




 भाजपा के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने आगामी तीन माहों के कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुये बताया कि 6 दिसंबर को डाॅ. भीमराव अंबेडकर निर्वाण दिवस को पार्टी कार्यकर्ता श्रद्धा भाव से मनायेंगे। 12 दिसंबर को संपूर्ण मध्यप्रदेश सहित सागर जिले में समस्त 34 मंडलो की बैठक आहुत होगी। 25 दिसंबर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस पर कार्यकर्ता सुशासन दिवस के रूप में मनायेगें। 1 जनवरी से 5 जनवरी तक मंडल अध्यक्ष और बथ विस्तारको की 14 कार्यशालायें रखी गयी है। और 18, 19, 20 जनवरी को विधानसभा प्रशिक्षण वर्ग संपन्न होगें। 20 जनवरी को बूथ विस्तारक प्रवास पर निकलेंगे। इसके अलावा 28 दिसंबर कुशाभाउ ठाकरे जी की पुण्यतिथि से 11 फरवरी पं. दीनदयाल जी की पुण्यतिथि तक समर्पण निधि के कार्यक्रम चलेंगे।
राजनैतिक प्रस्ताव - कार्यसमिति में राजनैतिक प्रस्ताव जिले के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने रखा। जिसमें केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया एवं सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डाॅ. हरिसिंह गौर को भारत रत्न देने की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव का समर्थन जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर नामदेव सहित संपूर्ण कार्यकारिणी ने हाथ उठाकर किया।
 प्रदेश के मंत्री प्रभुदयाल पटैल, डाॅ. लता वानखेड़े सहित नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने भी संबोधित किया।आभार जिले के महामंत्री वृन्दावन अहिरवार ने व्यक्त किया।





ये रहे शामिल

जिला कार्यसमिति में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री हरवंश सिंह राठौर, नारायण प्रसाद कबीरपंथी, डाॅ. विनोद पंथी, जाहर सिंह, डाॅ. सुशील तिवारी, शशि कैथोरिया, सुधीर यादव, शैलेष केशरवानी, अनुराग प्यासी, जिला महामंत्री श्याम तिवारी, वृन्दावन अहिरवार, मितेन्द्र (मोनू) सिंह चौहान, शैलेन्द्र ठाकुर, प्रदीप राजौरिया, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह लोधी, नीतिराज पटैल, जगन्नाथ गुरैया, रामेश्वर नामदेव, नवीन भट्ट, चैन सिंह ठाकुर, अनिल ढिमोले, कमलेश बघेल, वैभवराज कुकरेले, जिला मंत्री श्रीमती सविता जिनेेश साहू, श्रीमती सुषमा यादव श्रीमती कीर्ति मनोज जैन, श्रीमती प्रीति जैन, श्रीमती जयंती मौर्य, श्रीमती पूनम वीरेन्द्र कुशवाहा, प्रीतम सिंह राजपूत, मनीष गुरू, देवेन्द्र फुसकेले, श्री निकेश गुप्ता, देवेन्द्र कटारे, प्रदीप राजोरिया ,श्रीकांत जैन, आलोक केशरवानी, श्रीमती संध्या भार्गव, लक्ष्मण सिंह लोधी, नरेन्द्र अहिरवार, राजकुमार सिह धनोरा, राजकुमार बरकड़े, आबिद पठान, मंडल अध्यक्ष एवं जिला कार्यसमिति अध्यक्षगण एवं मोर्चाे के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। 
 
Share:

SAGAR : डॉ अरविंद पटेल का डेंगू से दुखद निधन, हाल ही में हुई थी सगाई

SAGAR : डॉ अरविंद पटेल का डेंगू से दुखद निधन, हाल ही में हुई थी सगाई

सागर। सागर जिले के रहली स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ अरविंद पटेल का दुखद निधन हो गया। वे डेंगू बीमारी से पीड़ित थे। उनका इलाज बंसल हॉस्पिटल भोपाल में इलाज चल रहा था। उनके फेफड़े ,लीवर आदि पर असर पड़ा था। इलाज के लिए बड़ी धनराशि का खर्चा था। इसके लिए परिजनों और शुभचिन्तनको ने सोशल मीडिया पर मदद की अपील भी की थी।

बण्डा के हनोता पटकुई निवासी डॉ. अरविंद पटैल जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली में पदस्थ थे , विगत दिनों डेंगू से पीड़ित होने के बाद भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किये गये थे ।  जहाँ उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और आज 3 दिसंबर की सुबह इलाज के दौरान उनका दुःखद निधन हो गया है !  गौरतलब है कि पिछले महीने ही 21 नवम्बर को होटल दीपाली में डॉ. अरविंद पटैल का सगाई समारोह सम्पन्न हुआ था!  इनका अँतिम सँस्कार बण्डा थाना अंतर्गत उनके गृह ग्राम हनोता पटकुई में होगा। 

शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली, जिला सागर ,मध्य प्रदेश में चिकित्सक के पद पर पदस्थ होनहार ,मिलनसार, हमेशा सेवाभाव से कार्य करने वाले डॉ अरविंद पटेल MBBS अपनी सेवाओं के दौरान डेंगू रोग से ग्रसित हो गए थे.
दो दिन सागर में इलाज कराने के पश्चात होने उन्हें बंसल हॉस्पिटल भोपाल रेफर किया गया जहां बताया गया कि उनके फेफड़े ,किडनी और लीवर पर बहुत ज्यादा असर हुआ है. एवं स्थिति अत्यंत गंभीर होने से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है . उनके प्राणों की रक्षा के लिए उनके परिजन अरविंद को हैदराबाद यशोदा हॉस्पिटल ले जाना चाहते हैं किंतु इस कार्य के लिए बड़ी धनराशि की आवश्यकता है जिसमें उनका परिवार सक्षम नहीं है । जिसकी अपील की गई थी। 

Share:

परकोटा रोड पर सीवर लाइन एवं टाटा की पेयजल लाइन बिछाने का कार्य रात में, तुरंत रीस्टोरेशन होगा

परकोटा रोड पर सीवर लाइन एवं टाटा की पेयजल लाइन बिछाने का कार्य रात में, तुरंत रीस्टोरेशन होगा

सागर । सिविल लाइन से तहसीली रोड पर आये दिन होने वाले लीकेजों को रोकने हेतु इस रोड के किनारे टाटा कंपनी द्वारा डाली जा रही पाइप लाइन के कार्य का कलेक्टर श्री दीपक आर्य, निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. राहुल सिंह राजपूत सहित निगम व स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया। 
इस दौरान टाटा कंपनी के अधिकारी ने बताया कि स्थल पर 800 एम.एम. की डी.आई. पाइप लाइन डाली जाना है लेकिन उसको मंगाने के लिये आर्डर करना होगा जिसमें समय लगेगा लेकिन 900 एम.एम. की लाइन असानी से उपलब्ध है। इस संबंध में कलेक्टर श्री आर्य ने 900 एम.एम. की लाइन क्या डाली जा सकती है इस संबंध में कंपनी द्वारा एक्सपर्ट से अभिमत और सुझाव ले लें और 900 एम.एम. की लाइन डाली जा सकती है तो उसके डालने से कार्य में शीघ्रता होगी। इसी प्रकार इस रोड पर सीवर लाइन की जो टाटा कंपनी द्वारा सुधार करना है वह भी शुरू किया जाये। तत्पश्चात उन्होंने परकोटा से गौर मूर्ति की ओर टाटा कंपनी, एवं सीवर लाइन डाली जाना है लेकिन इस कार्य से जनता को असुविधा न हो, इसलिये कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने कार्य को रात में करने, रोड के एक ओर टाटा की लाइन और दूसरी ओर सीवर लाइन डालने, प्रतिदिन जितनी जगह खोदी जाये उसका उसी दिन रेस्टोरेशन का कार्य करने एवं यातायात के संचालन हेतु ट्रेफिक पुलिस से सामंजस्य बनाकर रखें, ताकि यातायात अवरूद्ध न हो या रात में भी बड़े वाहनों का ट्राफिक डायवर्ट करना हो तो ट्राफिक पुलिस के साथ प्लान बनाया जाये।
Share:

अमावनी में लगे कचरे के ढेर को समाप्त करने हेतु ट्रामिल प्लांट लगाया जायेःःकलेक्टर

अमावनी में लगे कचरे के ढेर को समाप्त करने हेतु ट्रामिल प्लांट लगाया जायेःःकलेक्टर

सागर। अमावनी में लगे कचरे के ढेर को समाप्त करने में हो रही देरी के कारण ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण कार्य में देरी हो रही है इसलिये रेमकी कंपनी द्वारा स्थल पर ट्रामिल शीघ्र स्थापित किया जाये ताकि इस कचरे से यहीं खाद बन जाये और शेष बचने वाले कचरे को अन्यत्र भेजकर स्थान को खाली कर दिया जाये, लेकिन यह कार्यवाही 2 दिन में शुरू की जाये अन्यथा कंपनी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। 
यह निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.राहुल सिंह एवं अन्य स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम अधिकारियों के साथ अमावानी में बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण का स्थल निरीक्षण करते हुये दिये। 
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आर्य ने मौके पर लगे कचरे के ढेर को साफ करने के कार्य की गति धीमी पाये जाने पर उन्होंने रेमकी कंपनी के मैनेजर को फटकार लगाते हुये कहा कि स्थल का सीमांकन हो चुका है और जगह चिन्हित भी की जा चुकी है लेकिन लगभग 4-6 साल पुराने कचरे के ढेर को साफ न करने के कारण ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है। इस मौके पर निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने बताया कि रेमकी कंपनी को ट्रामिल स्थापित करने हेतु कई बार कहा गया ताकि कचरा स्थल पर ही खाद बनाई जाकर बाकी बचे कचरे को अलग कर दिया जाये क्योंकि वाहनों से ढुलाई कर इसे हटाने में काफी समय लगेगा।
जिसको देखते हुये कलेक्टर श्री आर्य ने रेमकी कंपनी के मैनेजर को सख्त हिदायत दी कि वह 2 दिन के भीतर अपनी कंपनी के अधिकारीयों से चर्चा कर ट्रामिल स्थापित करें और कचरे के ढेर को साफ करने का कार्य शुरू करें अन्यथा आपके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Share:

राॅगोली के कलरों, डिजायनों से श्री गुलाब बाबा मंदिर परिसर सजा

राॅगोली के कलरों, डिजायनों से श्री गुलाब बाबा मंदिर परिसर सजा 



सागर ।  श्री गुलाब शक्ति सिद्ध क्षेत्र में आज श्री गुलाब बाबा मंदिरके 14वें वार्षिक उत्सव के तहत पंचम दिवस को विशाल राॅगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने श्री गुलाब बाबा मंदिर परिसर स्थित सभी मंदिरों के चारों ओर, विभिन्न रंगों से अति सुंदर राॅगोली बनाई । लगभग 8 वर्ष से 65 वर्ष तक की महिलाओं छात्राओं ने हिस्सा लिया । 
राॅगोली प्रतियागिता के अ वर्ग (18 वर्ष से कम उम्र)में निर्णायक संध्या सरवटे, सुश्री रितु बावरे एवं आशीष ज्योतिषी ने 188 प्रतियोगियों में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरूस्कार के लिए अंशिता सोनी, साम्या भोजक, वैष्णवी कोरी एवं शैली सोनी को चुना । वही ब वर्ग (18 से अधिक उम्र) के 32 प्रतियोगियों में से निर्णायक श्रीमति सविता मेहता, श्रीमति स्वाति हलवे एवं हेमन्त ताम्रकार ने प्रथम द्वितीय, तृतीय, प्रोत्साहन पुरूस्कार हेतु सोनल सोनी, दिशा जैन, शीतल जाट एवं मेघा ठाकुर को चुना । 




सभी प्रतियोगियों को पुरूस्कार श्रीमति प्रभा सोनी, हेमलता जड़िया, गायत्री विश्वकर्मा, जयश्री दुबे, श्रीमति बागुल(पुणे), नत्थी जडिया, ललिता डालचंद पटैल, मीना सोनी के कर कमलों से वितरित किये गये । 
प्रतियोगिताओं के समायोजन में श्रीमति योगिनी वाखले, ज्योति नीतेश शर्मा, गीता ओमपाल आर्य, अनिता आठ्या राधिका चैरसिया, अमिता मनोज दुबे आदि का सहयोग रहा । 



मंदिर सचिव श्याम सोनी ने बताया कि मंदिर के वार्षिक उत्सव को बुंदेली स्वरूप् में आज बुंदेलखण्ड के लोकगीत गायको श्री हरगोविन्द विश्व, शिवरतन यादव, देवीसिंह राजपूत, मणीदेव ठाकुर, देवकीनंदन सरकरवार, जयंत विश्वकर्मा, डाॅ. रामकुमार विश्वकर्मा, संजय साहू, ऋषि विश्वकर्मा, कपिल चैरसिया आदि ने अपनी प्रस्तुतियाॅं दी । समायोजन दिनेश तंतवाय, राजीव रत्न गोलनदाज एवं उनकी टीम का रहा । अत्यंत ही मनमोहक वेशभूषा, पूर्ण पारम्परिक बंुदेली वाद्य यंत्र समायोजन में भक्तों के साथ महाराष्ट्र से आये भक्त बुंदेली धुनों पर खूब थिरके । 


मंदिर व्यवस्थापन ट्रस्टी - जयंत पारासरे (मामाजी) ने बताया कि शुक्रवार 3.12.21 को मंदिर में पूजाथाली सजाओं प्रतियोगिता एवं शाम को लोक दर्पण साॅस्कृतिक संस्था के मंगल यादव के निर्देशन में बुन्देली नृत्य महोत्सव के तहत नौरता, बधाई, ढिमरयाई, बरेदी आदि नृत्यों की प्रस्तुतियाॅ होगी एवं भंडारा शाम को 7ः32 से रात्रि 9ः32 तक होगा ।  
    
                                                   
Share:

SAGAR : अब शहर के 6 चौराहों पर हो रहे हैं ई-चालान ★ 15 दिन के अंदर ऑनलाइन या ऑफलाइन भरना होगा चालान

SAGAR : अब शहर के 6 चौराहों पर हो रहे हैं ई-चालान
★ 15 दिन के अंदर ऑनलाइन या ऑफलाइन भरना होगा चालान

सागर। सागर स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए गए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के माध्यम से अभी तक सिर्फ सिविल लाइंस चौराहा पर ई-चालान काटे जा रहे थे। लेकिन अब सावधान हो जाइये क्योंकि शहर के पांच और चौराहों पर ई-चालान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब इन छह चौराहों में से किसी पर भी आपने रेड लाइट सिग्नल का उल्लंघन किया या बिना हेलमेट गुजरे या फिर मोटर साइकिल पर तीन सवारियां दिखीं तो आपके घर स्पीड पोस्ट से चालान पहुंच जाएगा। ई-चालान की राशि ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से 15 दिन के अंदर जमा करना होगी।
शहर में ई-चालान की कार्रवाई का दायरा बढाया गया है। अभी तक सिर्फ सिविल लाइंस चौराहा पर ई-चालान किया जाता था। अब कबूलापुल, परेट मंदिर चौराहा, राजघाट तिराहा, इंदिरा नेत्र चिकित्सालय के पास का यू-टर्न और राधा तिराहा पर भी ई-चालान शुरू किए गए हैं। इन स्थानों पर लगे कैमरे यातायात नियमों का उल्लंघन पकडेंगे और ऑटोमैटिक तरीके से चालान जारी हो जाएगा। यह चालान स्पीड पोस्ट के माध्यम से संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचेगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन तरीके से या यातायात चौकी कटरा में ऑफलाइन किया जा सकता है। रेड लाइट सिग्नल का उल्लंघन करने या बाइक पर तीन सवारी होने पर 500 रुपये का चालान किया जाता है, जबकि बिना हेलमेट सफर करने वालों का 250 रुपये का चालान काटा जाएगा। चालान की राशि जमा नहीं करने वालों पर जिला परिवहन अधिकारी कार्रवाई करते हैं।
Share:

थायराइड एवं डायबिटीज पर आई एम ए का सेमिनार

थायराइड एवं डायबिटीज पर आई एम ए का सेमिनार


सागर । थायराइड एवं गर्भावस्था में डॉयबिटीज की बीमारी में महिलाओं को  क्या क्या सावधानियां और इलाज लेना चाहिए एवं इस बीमारी से बच्चों में क्या नुक़सान हो सकता है ..इस विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन आई एम ए सागर द्वारा रविवार शाम को किया गया..….इन बीमारियों से होने वाली परेशानियों को कैसे कम किया जा सकता है….बीमारी होने पर मरीज़ एवं  डॉक्टर को क्या सावधानियाँ रखनी चाहिये …माँ एवं गर्भावस्था में पलने वाले बच्चे को कैसे सुरक्षित रखा जाये..इस पर भी चर्चा हुई..
भोपाल से आये डॉक्टर मयूर अग्रवाल ने थायरायड से होने वाली परेशानियों पर व्याख्यान दिया।स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ स्मिता दुबे ने गर्भावस्था के दौरान डॉयबिटीज को कैसे नियंत्रित करना चाहिये..क्या क्या सावधानियाँ लेने की आवश्यकता है , इस पर ज़ोर दिया..
कार्यक्रम के अगले सत्र में डॉ एस एम सिरोठिया को सेंट्रल वर्किंग कमेटी में सदस्य एवम डॉ शैलेंद्र सिंह को जोनल चेयरपर्सन नियुक्त किए जाने पर सागर IMA द्वारा सम्मानित किया गया।। इसके बाद "WORLD DIABETES DAY " के आयोजन को सफल बनाने में सहयोगी डॉक्टर, MR Union ,  रविंद्र भवन ट्रस्ट, ओजस्वनी नर्सिंग कोलेज को डॉ चउदा द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजेन्द्र चउदा ने की एवं डॉ सर्वेश जैन ने मँच संचालन किया. इस सेमिनार में मुख्य रूप से डॉ नीना गिडियन डॉ संजीव मुखारया डॉ संज्योत महेश्वरी डॉ राकेश जैन डॉ आनंद सिंघई डॉ ईशान दुबे डॉ प्रवीण खरे डॉ जितेंद्र सराफ डॉ अंजली पटेल डॉ पिंकेश गेहलोतहलोत सहित शहर के अनेक डॉक्टर उपस्थित थे।।
Share:

Archive