बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

नए मोटर व्हीकल एक्ट में बढ़ेगा भ्रष्टाचार,इसे सी विजिल एप से जोड़े::पूर्व भाजपा विधायक पारुल साहू

नए मोटर व्हीकल एक्ट में बढ़ेगा   
भ्रष्टाचार,इसे सी विजिल एप से जोड़े::पूर्व भाजपा विधायक पारुल साहू
सागर । नए मोटर व्हीकल एक्ट में भारी भरकम जुर्माने को लेकर  खामियां सामने आने लगी है । एमपी के सागर में भाजपा की पूर्व विधायके पारुल साहू  के मुताबिक इससे अफसरों के  भ्रष्टाचार के लिए रास्ता खुलेगा। पूर्व विधायक ने पीएम को एक पत्र भी लिखा है । जिसमे  इसे प्रभावी बनाने सीविजिल एप से जोड़ने का आग्रह किया है ।
  पूर्व  भाजपा विधायक ने पत्र में लिखा कि  कोई भी एक्ट या नियम तब तक प्रभावशाली नहीं होता जब तक उसमें नागरिकों की सहभागिता पूर्णरुप से न हो। इस एक्ट के प्रभावशाली होने से जुर्माना राशि में जोभारी-भरकम बढ़ोत्तरी की गयी है। इससे इस एक्ट का पालन करवाने वाले जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों केलिये भ्रष्टाचार के नये रास्ते खुल गये है। 
     उन्होंने सुझाव दिया कि चालान किसी भी प्रकार का हो और कितनी भी बड़ी राशि का हो, इसका भुगतान नागरिकोंके द्वारा सिर्फ और सिर्फ डिजीटल माध्यम से या संबंधित कोर्ट/प्राधिकरण में सीधे जमा किया जाये। यह व्यवस्था इसलिये लागू की जाये ताकि नागरिकों औरपुलिस/ट्रफिक/आरटीओ के द्वारा मुख्य मार्गों पर किसी भी प्रकार का लेन देन न हो।                    दूसरा सुझाव दिया कि इस देश के आम चुनावों में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने और आचार संहिता का कठोरता सेपालन कराने हेतु चुनाव आयोग के द्वारा सी-विजिल एप को उपयोग किया जाता है जिससे तत्काल वीडियो एवं फोटो के द्वारा शिकायत चुनाव आयोग तक पहुँच जाती है और 100 घंटे की समयसीमा में उस शिकायत पर कार्यवाही होती है।
             यदि केन्द्र सरकार सी-विजिल एप का उपयोग मोटर व्हीकल एक्ट केपालन में करे तो यह एक्ट न केवल प्रभावशाली होगा बल्कि पुलिस के साथ-साथ आमनागरिक भी इस एक्ट को प्रभावशाली बना रहे होगें।
Share:

पाकिस्तान की सपना चौधरी , बॅालीवुड के गानों पर यू लगातीं हैं ठुमके

पाकिस्तान की सपना चौधरी , बॅालीवुड के गानों पर यू लगातीं हैं ठुमके




नई दिल्ली। डांसर सपना चौधरी के ठुमको का हर कोई दीवाना हैं। सपना के डांस वीडियो वायरल होते वक्त नहीं लगता। उनके डांस के दीवानों की लिस्ट काफी लंबी है। बिग बॉस में आने के बाद से सपना चौधरी बॉलीवुड का भी जाना माना चेहरा बन बन गई हैं, लेकिन हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी कोई है, जो कि सपना चौधरी के ठुमको को पूरा कॉम्पिटिशन दे रही हैं। जैसे भारत में सपना के डांस का हर कोई दीवाना है, वैसे ही पाकिस्तान में इन मोहतरमा के डांस का हर कोई कायल है।

इनकी डांस परफॉर्मेंस में भी सपना चौधरी के शो जितनी ही भीड़ नजर आती है। जिन्हें पाकिस्तान की सपना चौधरी कहा जा रहा है, इन मोहतरमा का नाम महक मलिक है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। सपना की ही तरह महक के डांस के भी लोग दीवाने हुए जा रहे है और उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती हैं।
आइये जानते हैं कौन हैं ये डांसर जिन्हें पाकिस्तान की सपना चौधरी कहा जा रहा है और जिनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
महक मलिक पाकिस्तान की डांसर हैं। वे काफी समय से डांस कर रही हैं। पहले महक मलिक रोजी-रोटी कमाने के लिए शादियों और पार्टियों में डांस किया करती थीं। लेकिन अब उनका पाकिस्तान में काफी नाम है। सपना की तरह से ही उनकी भी पाकिस्तान में अपनी अलग पहचान है। हाल ही में किसी शख्स ने उनके डांस का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर कर दिया। ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया। इसके बाद से महक मलिक के डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने लगे। जो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।
आपको बता दें कि महक मलिक अक्सर बॅालीवुड के गानों पर डांस करती दिखती हैं। जिसमें लैला मैं लैला, टिप टिप बरसा पानी, कमरिया लचके रे, मुझको राणा जी माफ करना और माधरी दीक्षित का सुपरहिट गाना दिल देने की रुत आई भी शामिल है। महक के ठुमको को लोग खूब चाव से देख रहे हैं। जिसकी वजह से उनकी फैन फॉलोइंग पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि इंडिया में भी बढ़ रही है।
जैसे इंडिया में सपना चौधरी का डांस देखने के लिए फैंस की भीड़ जमा हो जाती है। वैसे ही पाकिस्तान में महक मलिक का डांस देखने के लिए हजारों की तादात में लोग जमा हो जाते हैं, इसलिए महक मलिक को अब पाकिस्तान की सपना चौधरी भी कहा जाने लगा है।

(साभार:एबीपी न्यूज़)
Share:

एमपी में सहायक पुलिस अधीक्षकों के तबादले

एमपी में सहायक पुलिस अधीक्षकों के तबादले

Share:

ताईक्वांडो खेल में सागर के खिलाडि़यों ने जीते 11 पदक

ताईक्वांडो खेल में सागर के खिलाडि़यों ने जीते 11 पदक

सागर।स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की 65वी राज्य स्तरीय ताईक्वांडो खेल प्रतियोगिता में सागर  खिलाड़ियों ने 11 पदक हासिल किए। विदिशा जिले में आयोजन  हुआ था। जिसमे सागर संभाग के खेल परिसर के 18 खिलाडि़यों ने भाग लेकर सागर संभाग का प्रतिनिधित्व किया। ताईक्वांडो प्रतियोगिता अंडर-14,17,19 वर्ग में खेली गई। 
               ताईक्वांडो खेल प्रतियोगिता में अंडर 19वर्ग में खेल परिसर के प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे गौरव गोदरे ने जिला सागर से, अंडर 17 वर्ग में रागनी मोर्य ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर खेल प्रतियोगिता में म0प्र0 ताईक्वांडो टीम का प्रतिनिधि करने हेतु जगह बनाई। 
            अर्जुन सिंह रावत, विक्रम अवार्डी-अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं ताईक्वांडो कोच ने  बताया गया कि खिलाडि़यों की 18 माह की कड़ी मेहनत में खिलाडि़यों ने अच्छा परिणाम दिया। 
       प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाडि़यों में  गौरव गोदरे  अंडर -19, स्वर्ण पदक,
रागनी मोर्य-  अंडर- 17, स्वर्ण पदक ,दीपेष पाण्डेय- अंडर- 17,रजत पदक ,श्रुत जैन   - अंडर-19, रजत पदक,दिपिका तायडे- अंडर -17, रजत पदक मानसी कोरी- अंडर- 17,कास्य पदक ,कनिस्का साहू- अंडर- 17,कास्य पदक ,अबिका केषरवानी- अंडर-17, कास्य पदक ,दिपांषी खटीक- अंडर-19,कास्य पदक ,निखिल सेन-अंडर-19,कास्य पदक ,रीमा ठाकुर - अंडर-19,कास्य पदक है।
            इन सभी खिलाडि़यों के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्षन करने एवं मेडल जीतने तथा राष्ट्रीय षालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल होने पर खेल और युवा कल्याण अधिकारी  राजेन्द्र कोष्टा एवं  संजय दादर, षिक्षा विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी  द्वारा बधाई दी गई तथा विभागीय कर्मचारियों  महेन्द्र सिंह राजपूत, चंदन मोरे, अंजली सिंह ठाकुर,  रंजीत बैन, श्री प्रेमनेती राय, श्रीमती संगीता  सिंह, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती,श्री मंगल सिंह यादव, श्रीमती आदि ने भी खिलाडि़यों एवं प्रषिक्षक  अर्जुन रावत को बाधाई दी।
Share:

सड़क किनारे पार्क मिले आठ वाहनों के परमिट निरस्त

सड़क किनारे पार्क मिले आठ वाहनों के  परमिट निरस्त


सागर । सागर में स्कूल  बसों को सड़क किनारे पार्क करने से हो रही  दिक्कतों से निपटने आरटीओ ने अभियान छेड़ा है ।अब इनके परमिट निरस्त होंगे। विभाग ने ऐसी आठ बसों के परमिट निरस्त किये। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  प्रदीप कुमार शर्मा के मुताबिक  पिछले दिनों बस स्टेण्ड निगरानी समिति की बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा निर्देशित किया गया था कि समस्त स्कूल बसें संबंधित स्कूल परिसर में ही पार्क की जावे एवं यदि कोई स्कूल बस शहरी मार्गो पर सड़क किनारे पार्क पायी जाने पर उन बसों पर जुर्माना एवं उनके परमिट निरस्त की कार्यवाही की जाएगी। 
इसी के चलते  परिवहन अधिकारी  प्रदीप शर्मा ने मंगलवार को शहरी क्षेत्र में सड़क के किनारे भिन्न-भिन्न मार्गो पर पार्क आठ स्कूल बसों के परमिट केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 86(1) के अंतर्गत निलंबित किये गये ।जिनमें वाहन क्रमांक डच्20च्।0261  मदनलाल रैकवार, चकराघाट सागर, वाहन क्रमांक डच्04भ्ठ9026  अली मुस्तफा खांन, सिविल लाईन रोड, सागर,  वाहन क्रमांक डच्19क्9599  सलीम कुरैशी, लाजपतपुरा वार्ड, सागर, वाहन क्रमांक ब्ळ04म्0227  सत्यवीर सिंह, नेहानगर मकरोनिया, सागर, वाहन क्रमांक ।च्05ट6945 श्री सत्यवीर सिंह, नेहानगर मकरोनिया, सागर, वाहन क्रमांक डच्15च्।0355 श्री अंकित फोगट, 523 मकरोनिया, सागर, वाहन क्रमांक ब्ळ129805  अल्केश कुमार, 926 दुर्गानगर रजाखेड़ी, सागर, वाहन क्रमांक ळश्र06ग्9709 मोहम्मद वसीम खांन, लाजपतपुरा वार्ड, सागर शामिल है। 
इन वाहनों के वाहनस्वामियों को निर्देशित किया गया है कि सात दिवस के भीतर इस संबंध में अपना पक्ष रखे अन्यथा संबंधित वाहन का परमिट निरस्त कर दिया जावेगा। यह भी कि, परमिट निलंबन अवधि में इन वाहनों का संचालन नहीं किया जावेगा और अगर संचालन पाया गया तो उन्हें बिना परमिट माना जावेगा एवं सख्त कार्यवाही की जावेगी। साथ ही अभिभावकों से भी अनुरोध है कि उक्त वाहनों में अपने बच्चों को न भेजे।                    
Share:

ट्रक ड्राइवर को आया अटैक, गेस सिलेंडरों से भरा ट्रक घुसा पेट्रोल पंप में

ट्रक ड्राइवर को आया अटैक, गेस सिलेंडरों से भरा ट्रक घुसा पेट्रोल पंप में

सागर ।सागर शहर  ने एक भीषण हादसा टल गया । शहर के केंट थाना क्षेत्र के भैंसा बायपास पर एक दर्दनाक हादसा हुआ । जिसमें एक ट्रक ड्राइवर को ट्रक चलाते समय दिल का दौरा पड़ गया।जिससे   ट्रक सड़क किनारे बने पेट्रोल पंप में जा घुसा।  घटनाक्रम में पम्प पर कार्य कर रहे कर्मचारी सहित पेट्रोल भरवाने आये तीन अन्य लोग घायल हो गए। इसमे एक बाइक भी क्षति ग्रस्त हो गई । 
          घटनाक्रम में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गयी ।वही अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतक ड्राइवर का नाम रोहित है जो भोपाल का निवासी है। वही घायलों में सभी सागर के निवासी है ।
         केंट थाना प्रभारी सतीश सिंह के मुताबिक ट्रक में एच पी गैस के सिलेंडर भरे हुए थे और ट्रक इंदौर पासिंग है जो भोपाल से सागर आ रहा था।उस हादसे में चार घायल हुए है।
Share:

Archive