बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

म्युनिसिपिल स्कूल होगी पद्माकर स्कूल में मर्ज , जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

म्युनिसिपिल स्कूल  होगी  पद्माकर स्कूल में मर्ज , 
जिला सड़क सुरक्षा समिति की  बैठक  

सागर । सांसद एवं अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति  राजबहादुर सिंह की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर नगर विधायक श्री शैलेेन्द्र जैन, महापौर श्री अभय दरे, श्री हीरासिंह राजपूत, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  प्रदीप कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 
बैठक में निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा की गई एवं निर्णय लिये गये- 
01. सागर शहर में समुचित पार्किग व्यवस्था एवं उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा 
सागर शहर में समुचित पार्किग व्यवस्था एवं उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि पं. मोतीलाल नेहरू (म्युनिसपल) स्कूल एवं पदमाकर स्कूल के मर्जर की कार्यवाही प्रारंभ की जावे तथा पं. मोतीलाल नेहरू स्कूल की भूमि को अस्थायी पार्किग के रूप में उपयोग में लाया जाए। इसके लिए नगर निगम, सागर स्वयं अथवा टेण्डर के माध्यम से पार्किग व्यवस्था का संचालन करे तथा दो पहिया वाहनों से अधिकतम रू. 02/- तथा चार पहिया वाहनों से अधिकतम रू. 05/- पार्किग शुल्क के रूप में वसूल किया जाए। यह व्यवस्था नवरात्रि के पूर्व तक प्रारंभ कर ली जाए। 
तिली क्षेत्र में स्थित जिन मैरिज गार्डनो की अनुमति निरस्त की जा चुकी है, उन पर नगर निगम तत्काल कार्यवाही करे एवं भविष्य में व्यवसायिक भवनों को अनुमति जारी किए जाने के पूर्व नगरनिगम, उप पुलिस अधीक्षक यातायात से अनिवार्यतः परामर्श प्राप्त करे। 
02. ब्लैक स्पॉट की पहचान एवं सुधार संबंधी गतिविधियों पर चर्चा 
बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यह जानकारी दी गई की नरसिंहपुर-झांसी हाईवे से लगा हुआ बम्होरी तिराहा समुचित रूप से निर्मित न होने के कारण यहां पर दुर्घटना की संभावना निरंतर बनी रहती है। अतः वहां पर सुधार कार्य किया जाए। इस पर कलेक्टर द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात, ई.ई. पीडब्ल्युडी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मकरोनिया को निर्देशित किया कि वे संयुक्त रूप से उक्त स्थल का निरीक्षण करे तथा आवश्यक सुधार हेतु अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे जिससे आगामी कार्यवाही की जा सके। 
03. प्रवेश निषेध मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर चर्चा
राहतगढ़ बस स्टेण्ड के निकट निर्मित रेल्वे ओव्हर ब्रिज से ट्रकों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए, किन्तु ट्रक आपरेटर एसोशिएशन के सदस्यों ने कहा की इससे स्थानीय व्यापारियों को काफी समस्या होगी। अतः निर्णय लिया गया कि शहर में नो एण्ट्री की समयावधि में वृद्धि की जावे तथा इसे प्रातः 07ः00 बजे से रात्रि 11ः00 बजे तक कर दिया जावे।  
04. एकांकी मार्ग पर यातायात व्यवस्था पर चर्चा
बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि गर्ल्स डिग्री कॉलेज से बकोली तिराहा वाले वन-वे मार्ग को पूर्णतः वन-वे घोषित किया जाए। अभी इस मार्ग पर विपरीत दिशा से दो पहिया वाहन संचालित हो रहे है, जिससे दुर्घटना की संभावना निरंतर बनी रहती है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त वन-वे पर दो पहिया वाहनों का आगमन भी पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए।    
05. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु उपायांे पर चर्चा
बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि साधारण बस, ट्रक एवं स्कूल बस इनके वाहनस्वामियों द्वारा अनाधिकृत रूप से सड़क के किनारे पार्क कर दिये जाते है, जिससे कि दुर्घटना की संभावना बनी रहती है तथा यातायात का मुक्त प्रवाह भी अवरोधित होता है। अतः जो भी व्यवसायिक वाहन सड़क के किनारे अनाधिकृत रूप से खड़े पाये जाये इनसे यातायात विभाग जुर्माना वसूल करे तथा परिवहन विभाग उनका परमिट निलंबित करे। इस पर ट्रक आपरेटर एसोशिएशन के सदस्यों ने ट्रांसपोर्ट नगर को विकसित करने की मांग की तत्पश्चात् सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 दिवस की अवधि में नगरनिगम, सागर ट्रांसपोर्ट नगर में मूलभूत सुविधाये उपलब्ध करायेगा, जिससे की सभी ट्रक आपरेटर अपने वाहन शहर के बाहर व्यवस्थित तरीके से पार्क कर सके। 
यह भी चर्चा की गई कि सागर शहर का बस स्टेण्ड शहर के मध्य स्थित होने से शहर में यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ जाता है, अतः यातायात को व्यवस्थित करने की दृष्टि से बस स्टेण्ड को शहर से बाहर स्थापित करना आवश्यक है। निर्णय लिया गया कि राजघाट रोड पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के पास पर्याप्त शासकीय भूमि उपलब्ध है, जिस पर बस स्टेण्ड का निर्माण किया जा सकता है, अतः इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए।      
Share:

भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी घोषित

भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी घोषित

 भोपाल। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के संगठनात्मक चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी घोषित किए है। जिनकी सूची निम्नानुसार है। 
         जिला जिला निर्वाचन अधिकारीमुरैना श्री बाबूसिंह रघुवंशी ,भिण्ड श्री अनिल जैन ,दतिया श्री रायसिंह सेंधव ,ग्वालियर नगर श्री कैलाश सोनी ,ग्वालियर ग्रा.  श्री विजेन्द्र सिंह सिसोदिया ,श्योपुर श्री चेतन्य कष्यप , शिवपुरी श्री जसवंत सिंह हाड़ा ,गुना  श्री राधेष्याम यादव ,अशोकनगर  श्री बंशीलाल गुर्जर , सागर श्री अरविन्द भदौरिया , टीकमगढ श्री विवेक शेजवलकर ,छतरपुर श्री लालसिंह आर्य , दमोह श्री वेदप्रकाश शर्मा ,पन्ना श्री राजेष सोलंकी , रीवा श्री प्रभात साहू , सतना  श्री विश्वास सारंग ,सीधी श्री गजेन्द्र पटेल , सिंगरौली   लोकेन्द्र पाराषर , ,शहडोल श्री उमेश शुक्ला ,अनुपपूर  श्री वीरेन्द्र कावड़िया , उमरिया श्री दीपक जोशी , जबलपुर नगर श्री मोहन यादव , जबलपुर ग्रा. श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह , कटनी  श्री जयसिंह कुशवाह , डिण्डोरी श्री महेन्द्र यादव , मण्डला श्री कमल पटेल, बालाघाट श्री अभय चौधरी , सिवनी श्री गणेश सिंह  नरसिंहपुर श्री अजयप्रताप सिंह , छिन्दवाडा श्री व्ही.डी. शर्मा , होशंगाबाद श्री गौरीशंकर बिसेन , हरदा श्रीमती संध्या राय ,बैतूल श्री आशीष दुबे , भोपाल नगर  श्री राजेन्द्र शुक्ला , भोपाल ग्रामीण श्री ओम सोनी , रायसेन श्री मधु वर्मा , विदिशा श्री दिलीप पटोंदिया
, सीहोर सुश्री कविता पाटीदार , राजगढ श्री जितू जिराती , इन्दौर नगर श्री भूपेन्द्र सिंह
, इन्दौर ग्रामीण श्री मनोहर उंटवाल ,खण्डवा श्री आलोक संजर ,बुरहानपुर श्री आलोक शर्मा
खरगौन श्री पंकज जोशी , बडवानी श्री भगबानदास सबनानी , अलीराजपुर श्री धु्रवनारायण सिंह , झाबुआ श्री इंदरसिंह परमार
, धार श्री रामपाल सिंह, , उज्जैन नगर श्री रामेश्वर शर्मा , उज्जैन ग्रामीण श्री सुजीत जैन
, शाजापुर  श्री माधव सिंह दांगी ,आगर श्री दुर्गालाल विजय , देवास श्री सुधीर अग्रवाल
,रतलाम  श्री विनोद गोटिया , मंदसौर  श्रीमती अर्चना चिटनीस ,नीमच  श्री संजीव कांकर बनाये गए है
 


Share:

क्षिप्रा एक्सप्रेस रोजाना चले, सौंपा ज्ञापन

क्षिप्रा एक्सप्रेस रोजाना चले, सौंपा ज्ञापन


सागर । इंदौर हावड़ा ट्रेन क्षिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन को कटनी सागर बीना के रास्ते से रोजाना चलाने 
जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सागर  ने स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा।
  पितृपक्ष में इस क्षेत्र के लोगो का इलाहाबाद और गयाजी जाने वालों की संख्या बढ़ती है । इसके चलते पितृपक्ष के पहले क्षिप्रा एक्सप्रेस को नियमित चलाने की मांग रखी है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने अप्रैल माह में इसको चलाने की घोषणा भी की थी।
      आज काँग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने  रेलमंत्री पीयूष गोयल के नाम सागर रेल्वे स्टेशन मास्टर नरेन्द्र सिह को ग्यापन सौपा ।ज्ञापन  सौपने वालो मे जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सागर के अध्यक्ष अनिल पुराणी कमलेश साहू नरेन्द्र मिश्रा मानसिह चौधरी राजू राठोर रवि यादव रवि सोनी राकेश सरवैया मुरलीधर चौधरी जगदीश अहिरवार आदि उपस्थित थे
Share:

सागर के 14 सरपंचों को नोटिस,परफारमेंस ग्रान्ट के कार्य नही करने पर

 सागर  के 14 सरपंचों को नोटिस,परफारमेंस ग्रान्ट के कार्य नही करने पर
सागर ।  सागर जनपद पंचायत  के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने परफामेंस ग्रान्ट अंतर्गत स्वीकृत कार्य नहीं करने पर 14 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को म.प्र. पंचायत राज अधिनियम धारा 40 के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। सरपंचों को जारी नोटिस में कहा गया है कि स्वीकृत कार्यों के लिये प्रथम किस्त की राषि जारी की गई थी। लम्बी अवधि व्यतीत होने के बाद भी प्रथम किस्त की राषि के कार्य नहीं कराये गए हैं। शासकीय राषि अनावष्यक रूप से अवरूद्व करने के संबंध में म.प्र. पंचायत राज अधिनियम 40 के तहत पद से पृथक करने की कार्यवाही क्यों न प्रस्तावित की जाये। स्वीकृत कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करायें। अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों के विरूद्व भी म.प्र. पंचायत राज्य अधिनियम धारा 69 एवं धारा 92 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित करने के लिये कहा गया है। 
जिन ग्राम पंचायतों के सरपंचों को नोटिस जारी किये गए हैं उनमें ग्राम पंचातय बरोदा रहली,  धनसीग गौड़ को सीसी रोड निर्माण के लिये, रगोली की श्रीमती जनकरानी अहिरवार को सीसी रोड निर्माण, रूसल्ला की सरपंच श्रीमती राजकुमारी सिंह को यात्री प्रतिक्षालय के लिये, बारछा के सरपंच श्री राजेष दुबे को तिंसुआ में चबूतरा निर्माण के लिये, मझगुंवाअहीर के सरपंच श्रीमती संध्या घोषी को सीसी रोड निर्माण के लिये, भैसवाही की सरपंच श्रीमती निषा लोधी को सामुदायिक भवन के लिये, रजौआ के सरपंच श्री षिवराज सिंह कुर्मी को सीसी रोड निर्माण के लिये, सुरखी के सरपंच श्री महाराज सिंह को सीसी रोड निर्माण के लिये, कर्रापुर की सरपंच श्रीमती ममता पवार को फर्ष निर्माण कार्य, सीसी रोड और घाट निर्माण के लिये, भैसा की सरपंच श्रीमती प्रेमरानी अहिरवार को सीसी रोड निर्माण के लिये, रिछावर के सरपंच श्री महेन्द्र विक्रम सिंह को सीसी रोड निर्माण के लिये, बंसिया के सरपंच श्री अमित राय को बेरसला में सीसी रोड निर्माण के लिये, मुहली की सरपंच श्रीमती शकुन कुर्मी को चबूतरा निर्माण के लिये तथा गिदवानी के सरपंच श्री हरिसिंह को प्राथमिक शाला खड़ेरा खुर्द की बाउन्ड्रीवाल निर्माण के कार्य नहीं किये जाने पर नोटिस दिये गए हैं।    
Share:

शिक्षक दिवस। राज्यपाल सेसम्मानित होंगे प्रधानाध्यापक करण सिंह राजपूत

शिक्षक दिवस। राज्यपाल सेसम्मानित होंगे  प्रधानाध्यापक  करण सिंह राजपूत 


सागर । शिक्षक दिवस पर सागर जिले के   शासकीय प्राथमिक बालक शाला बण्डा के प्रधानाध्यापक कर्ण सिंह राजपूत भोपाल में  राज्यपाल लालजी टंडन  द्वारा सम्मानित होंगे। 
श्री राजपूत को उक्त सम्मान भोपाल स्थित रविन्द्र भवन में राज्यपाल श्री लालजी टंडन द्वारा किया जाएगा। श्री राजपूत को उक्त सम्मान शाला में नामांकन बढ़ाने एवं निर्धन, मजदूर वर्ग के अभिभावकों से मिलकर उनके बच्चो को शाला में नामांकन कराने एवं शाला में बिजली फिटिंग, पंखों की व्यवस्था, पानी निकासी हेतु नाली निर्माण, वृक्षारोपण, फर्नीचर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु 1200 वर्गफुट का मंच निर्माण जनभागीदारी के माध्यम से कराने पर दिया जा रहा है। श्री राजपूत को सम्मान मिलने पर संयुक्त संचालक लोक षिक्षण सागर संभाग डा. आरएन शुक्ला, जिला षिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी, डीपीसी श्री एचपी कुर्मी सहित समस्त षिक्षा समुदाय ने बधाई दी है।
Share:

पाँच सितम्बर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं का भौतिक सत्यापन,अपात्रों के कटेंगे नाम

पाँच सितम्बर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं का भौतिक सत्यापन,अपात्रों के कटेंगे नाम
भोपाल । एमपी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में दर्ज एक करोड़ 17 लाख 46 हजार परिवार का भौतिक सत्यापन 5 सितम्बर से 29 अक्टूबर 2019 तक किया जाएगा। अपात्रों के नाम काटे जाएंगे। राज्य शासन ने  सभी कलेक्टर्स को इस बारे में निर्देश जारी किये गये हैं।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत 25 श्रेणी के परिवारों को समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के पोर्टल पर सत्यापन के बाद राशन दिया जाता है। प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में दर्ज परिवार के 5 करोड़ 46 लाख हितग्राहियों को एक किलो ग्राम की दर से गेहूँ और चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। सूची में अपात्रों के नाम शामिल होने की शिकायतों पर सत्यापन के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।
अभियान के दौरान प्रत्येक जिले में कलेक्टर द्वारा कृषि, महिला-बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, उद्यानिकी, श्रम, मंडी, नगरीय प्रशासन और आदिम-जाति कल्याण विभाग के मैदानी अमले की टीम गठित की जाएगी। टीम दो सदस्यीय होगी। एक टीम 200 परिवारों का घर-घर जाकर सत्यापन करेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत और नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका का एक कर्मचारी टीम का सदस्य होगा।
सत्यापन कार्य की जिला और प्रदेश स्तर से सतत् मॉनीटरिंग की जाएगी। इसके लिये राज्य स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका टेलीफोन नम्बर 0755-2551413 है। पात्र और अपात्र हितग्राही रेखांकित होने पर सूची विभाग की वेबसाइट www.food.mp.gov.in तथा nfsa.samagra.gov.in  पर उपलब्ध रहेगी।
अपात्र परिवारों की सूची जनपद पंचायत/नगरीय निकाय की बैठक में सदस्यों को देखने के लिए प्रस्तुत की जाएगी। अपात्र व्यक्ति विलोपन की कार्रवाई के विरूद्ध कलेक्टर को अपना दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है, जिसकी सुनवाई समय-सीमा में की जाएगी। अंतिम निर्णय के अद्यतन होने पर NFSA की पोर्टल पर पात्रता प्रदर्शित होने पर पात्रता पर्ची जारी की जाएगी।
Share:

Archive