बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

नौरादेही में बाघिन कैमरे में कैद हुई अपने तीन शावकों के साथ

नौरादेही में बाघिन कैमरे में कैद हुई अपने तीन शावकों के साथ
सागर। सागर जिले के नौरादेही अभयारण्य के कर्मचारियों ने अपनी गश्त के दौरान कैमरा के डेटा की चेकिंग की तो उन्हें एक ऐसा चित्र मिला जिसकी तलाश उन्हें पिछले कई महीनों
थी. बाधिन अपने 3 शावकों के साथ !
उप वन संरक्षक (वन्यप्राणी)रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के 8 टाइगर रिजर्स एवं अन्य वन क्षेत्रों में कुल मिलाकर 526 बाघों का आकलन 2018 में किया गया है। वर्ष 2014 में प्रदेश में 306आंकलित थे। निःसंदेह प्रदेश में बाघों की संख्या बढ़ रही है और इस दृष्टि से जंगल मेंविभागीय कैमरा ट्रेप्स में बार्चा के चित्र आना सामान्य सी बात है। नोरादेही में बाधिन के शावकों की  के लिए। किन्तु विगत कई माह से प्रयासरत नौरादेही प्रबंधन के लिये यह अत्यंत खास और गौरवकी बात है।
 नोरादेही अभ्यारण में ऐसे बढ़ा कुनबा
नौरादेही अभयारण्य मध्य प्रदेश के सागर, दमोह एवं नरसिंहपुर जिले में अवस्थित है।900 वर्ग कि.मी. से बड़े क्षेत्रफल वाले इस अभयारण्य में तेन्दए, नीलगाय चीतल,लकडब्घहे ,भालू आदि प्रजातियों के वन्यप्राणी बहुतायत से पाये जाते हैं किन्तु लगभग कान्हा के क्षेत्रफल के बराबार
क्षेत्रफल वाले इस अभयारण्य में विगत कई वर्षों से बाघों की उपस्थिति नहीं थी। विगत वर्षों
नौरादही अभयारण्य को एक श्रेष्ठ वन्यप्राणी रहवास क्षेत्र के रूप में विकास करने के सतत् प्रयासकिये जा रहे हैं। ग्रामों का पुनर्स्थापन, जल स्रोतों का विकास, मैदानों का विकास और अ
समस्त प्रबंधकीय उपाय जो किसी वन क्षेत्र को श्रेष्ठ वन्यप्राणी आवास बनाते हैं ।वे विगत वर्षों
नौरादेही में किये गये हैं। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत और नौरादेही अभयारण्य को परिपूर्णता प्रद
करने की दृष्टि से अप्रैल 2018 के नौरादेही अभयारण्य में एक नर एवं एक मादा बाघिन लाकर छोड़े गये थे। नर बाघ को पहचान के लिये N-2 नाम दिया गया और मादा को N-1 | नएआवास में सहज होने में इन बाधों को कुछ समय लगा और कुछ अवधि के उपरांत मादा बाघ ने वर्ष 2019 में 3 शावकों को जन्म दिया। पहले पन्ना और फिर नौरादेही अभयारण्य में बाधों  को बसाना और उन बाघों के द्वारा अपनी वंश वृद्धि करना प्रदेश के लिये अत्यंत गौरव एवं हर्षकारण बना।
बांधवगढ़ का बाघ
इस तथ्य के कारण यह गौरव और हर्ष कई गुणा बद जाता है कि बांधवगढ़ से लाया ।नर बाघ तो पूर्णतः प्राकृतिक परिवेश में पला बढ़ा बाघ था जबकि मादा बाघिन जंगली परिस्थितियों से इतर एक 35 हेक्टेयर के बाड़े में पली बढ़ी थी।  जो नौरादेही अभयारण्य में छोड़ी।बाघिन पेंच टाइगर रिजर्व की प्रख्यात बाधिन नाला बाघिन की पुत्री है। जिसे उसकी मां की मौत के उपरांत लगभग 3 माह की आयु से ही कान्हा के घोरेला इन्क्लोजर में लालन-पालन कियागया था। लगभग 2 वर्ष घोरेला इन्क्लोजर में रहने उपरांत 2 वर्ष 3 माह की उम्र में उसे नौरादेहीमें छोड़ा गया था एवं उसने वर्ष 2019 में 3 शायकों को जन्म दिया था। खुद मानवों के द्वारा परवरिश पाई बाधिन द्वारा अपने तीनों शावकों का एक अनुभवी जंगली बाघिन के जैसालालन-पालन करते हुए इस आयु तक ला पाना एक बड़ी उपलब्धि है। उक्त बाधिन अपीने शावकों की सुरक्षा के लिये अत्यंत सजग है। इसी कारण से विगत अवधि में तमाम प्रयासोंबाद भी उक्त शावकों के चित्र नौरादेही प्रबंधन को नहीं मिल पा रहे थे। जनवरी प्रथम सप्ताहशायकों के मिले चित्र से स्पष्ट होता है कि तीनों शावक पूर्णतः स्वस्थ हैं और अपनी मां से जंगली जीवन में सफलता के गुर सीख रहे हैं।

Share:

लाखा बंजारा झील का काम शुरू करने की मंजूरी दी, स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने

 लाखा बंजारा झील का काम शुरू करने की मंजूरी दी, स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 
सागर ।सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में बारहवीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष श्रीमती प्रीति मैथिल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बारहवीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में लााखा बंजारा झील के कार्य को प्रारंभ करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई एवं स्मार्ट रोडस् के निर्माण कार्य में तिली तिराहा से राजघाट तिराहा तक की रोड को शामिल किया गया।
उक्त बैठक में शहर की प्राचीन लाखा बंजारा झील के पुनर्विकास एवं जीर्णोद्धार के कार्य हेतु चयनित एजेंसी मेसर्स  अस्वथ इंफ्राट्रेक प्रा लिमिटेड द्वारा कोड  की  वित्तीय दरों पर 13 फीसदी ब्लो पर  बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी एवं चयनित एजेंसी को कार्य प्रारंभ करने हेतु कार्यादेश जारी करने और अनुबंध किये जाने का निर्णय लिया गया। झील के पानी को भी खाली करने हेतु निर्देशित किया गया।
चार स्कूलो में बनेंगे स्मार्ट क्लास रूम
इसके साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत चार शासकीय विद्यालयो को स्मार्ट क्लास रूम बनाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई एवं उक्त कार्य में शहर की प्रमुख चार शासकीय विद्यालयो को सम्मिलित किया गया है, जैस एक्सीलेंस स्कूल, एम.एल.बी नं.1, पं.रविशंकर स्कूल एवं लक्ष्मीपुरा में स्थित मौराजी स्कूल सम्मिलित है।
सागर शहर के अंतर्गत निर्माण की जाने वाली 5  स्मार्ट रोड के कार्य में सिविल लाईन चैराहे से तिली तिराहा तक रोड निर्माण के प्रस्तावित कार्य में राजघाट तिराहा तक की रोड को उक्त कार्य में शामिल किये जाने का निर्णय लिया गया एवं उक्त कार्य हेतु शीघ्र निविदा जारी किये जाने का निर्देश दिये गये।

यह भी रहे अन्य महत्वपूर्ण विषय

 शहर की धरोहर डफरिन हाॅस्पिटल को हेरिटेज कन्जर्वेशन के अंतर्गत सौंदर्यीकरण किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

 शहर में इंक्यूवेशन सेंटर के निर्माण करने हेतु चर्चा की गई।

 नगर निगम स्टेडियम पर इंटीग्रेटिड स्पोर्टस् काॅम्पलेक्स का निर्माण किये हेतु कंसल्टैंट को जल्द से जल्द डी.पी.आर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

उक्त बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष श्रीमति प्रीति मैथिल नायक, आयुक्त सह कार्यकारी निदेश  आर.पी.अहिरवार, अन्य निदेशको में  जी.एस.सलूजा (अधीक्षण यंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास, भोपाल), श्री जी.पी.सिंह (मुख्य अभियंता, म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क.लि.), स्वतंत्र निदेशक  नबरून भट्टाचार्य, श्रीमति बिंदु नायर, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सेक्रेटरी श्री रजत गुप्ता एवं पी.एम.सी. के टीम लीडर व एक्सपर्ट की उपस्थिती रही। 
Share:

लाखा बंजारा झील का काम शुरू करने की मंजूरी दी, स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने

 लाखा बंजारा झील का काम शुरू करने की मंजूरी दी, स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 

सागर ।सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में बारहवीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष श्रीमती प्रीति मैथिल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बारहवीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में लााखा बंजारा झील के कार्य को प्रारंभ करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई एवं स्मार्ट रोडस् के निर्माण कार्य में तिली तिराहा से राजघाट तिराहा तक की रोड को शामिल किया गया।
उक्त बैठक में शहर की प्राचीन लाखा बंजारा झील के पुनर्विकास एवं जीर्णोद्धार के कार्य हेतु चयनित एजेंसी की  वित्तीय दरों पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी एवं चयनित एजेंसी को कार्य प्रारंभ करने हेतु कार्यादेश जारी करने और अनुबंध किये जाने का निर्णय लिया गया। झील के पानी को भी खाली करने हेतु निर्देशित किया गया।
चार स्कूलो में बनेंगे स्मार्ट क्लास रूम
इसके साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत चार शासकीय विद्यालयो को स्मार्ट क्लास रूम बनाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई एवं उक्त कार्य में शहर की प्रमुख चार शासकीय विद्यालयो को सम्मिलित किया गया है, जैस एक्सीलेंस स्कूल, एम.एल.बी नं.1, पं.रविशंकर स्कूल एवं लक्ष्मीपुरा में स्थित मौराजी स्कूल सम्मिलित है।
सागर शहर के अंतर्गत निर्माण की जाने वाली 5  स्मार्ट रोड के कार्य में सिविल लाईन चैराहे से तिली तिराहा तक रोड निर्माण के प्रस्तावित कार्य में राजघाट तिराहा तक की रोड को उक्त कार्य में शामिल किये जाने का निर्णय लिया गया एवं उक्त कार्य हेतु शीघ्र निविदा जारी किये जाने का निर्देश दिये गये।
यह भी रहे अन्य महत्वपूर्ण विषय
 शहर की धरोहर डफरिन हाॅस्पिटल को हेरिटेज कन्जर्वेशन के अंतर्गत सौंदर्यीकरण किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
 शहर में इंक्यूवेशन सेंटर के निर्माण करने हेतु चर्चा की गई।
 नगर निगम स्टेडियम पर इंटीग्रेटिड स्पोर्टस् काॅम्पलेक्स का निर्माण किये हेतु कंसल्टैंट को जल्द से जल्द डी.पी.आर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
उक्त बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष श्रीमति प्रीति मैथिल नायक, आयुक्त सह कार्यकारी निदेश  आर.पी.अहिरवार, अन्य निदेशको में  जी.एस.सलूजा (अधीक्षण यंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास, भोपाल), श्री जी.पी.सिंह (मुख्य अभियंता, म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क.लि.), स्वतंत्र निदेशक  नबरून भट्टाचार्य, श्रीमति बिंदु नायर, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सेक्रेटरी श्री रजत गुप्ता एवं पी.एम.सी. के टीम लीडर व एक्सपर्ट की उपस्थिती रही। 
Share:

इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी,सागर सम्भाग के 11 मॉडल जाएंगे राज्य स्तर पर

इंस्पायर अवार्ड  विज्ञान प्रदर्शनी,सागर सम्भाग के 11 मॉडल जाएंगे राज्य स्तर पर
सागर।इंस्पायर अवार्ड मानक योजना वर्ष 2019-20 के जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्षनी का आज समापन हो गया। इस मौके पर 11 मॉडल राज्यस्तरीय प्रदर्शन हेतु चयनित किया गया।समापन अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला ने कहा कि जो बाल वैज्ञानिक चयनित हुए हैं उनके लिए बधाई एवं जो इसमें चयनित नहीं हो पाए है उनको निराष होने की आवष्यकता नहीं वो पूरे मनोयोग से और प्रयास करें जिससे अगले सत्र में उनका चयन हो सके 
 श्री शुक्ला ने कहा कि सागर षिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में प्रदेष मे अपनी छवि बनाने में अग्रणी है। इसके लिए मैं जिले के षिक्षा विभाग को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि संभाग की 75 लाख की जनसंख्या में इन 82 बाल वैज्ञानिकों ने अपनी नई सोच से अपने बाल वैज्ञानिक बनने का जो सपना सजोया है वह जरूर कामयाब होगा। उन्होंने जिले के षिक्षकों की प्रसंषा करते हुए कहा कि आज उन्हें के मार्गदर्षन से ही ।
इन मॉडलों का हुआ चयन
प्रदर्षनी में संभाग के 11 मॉडलों को चयनित कर राज्य स्तर हेतु चयनित किया गया। जिसमें छतरपुर जिले के विजाबर के राज विष्वकर्मा एवं कार्तिक अनुरागी, दमोह जिले के पथरिया की मीना गौड़, अभिषेक लोधी, उषा बैरागी, पन्ना जिले के पवई से कुमारी झलक सोनी, टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ से विक्रम कुषवाहा एवं सागर जिले के केसली विकासखण्ड के चिखली जमुनिया हाईस्कूल के रोहित सेन, गढ़ाकोटा के चौरई की रूचि सेन, राहतगढ़ के मानकचौक माध्यमिक शाला की रिक्की अहिरवार, शाहगढ़ के मॉडल स्कूल के प्रयत्न सोनी शामिल है। राहतगढ़ के मानकचौक माध्यमिक शाला की माध्यमिक षिक्षक श्रीमती कृष्णा साहू ने अपने मार्गदर्षन में रिक्की अहिरवार ने आटोमेटिक फोड्डर कंट्रोल ट्रेजर मषीन का अविष्कार किया था।
जैन स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
जिला षिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वैज्ञानिक डा. आषुतोष शुक्ला, डा. आषीष वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के पूर्व में सरस्वती पूजन एवं वंदना प्रस्तुत की गई तत्पष्चात जैन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य रजनीष जैन के मार्गदर्षन दर्षन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
। कार्यक्रम का संचालन श्री नीलेष चौबे ने किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डा. आषुतोष गोस्वामी, श्प्रचीस जैन, दिल्ली से आये  आषुतोष शुक्ला,  एचपी कुर्मी नियर्णक श्री आषीष वर्मा, डा. संध्या पटैल, डा. आरएस पाण्डेय , नोडल अधिकारी श्री आरके बैघ मौजूद डा. गिरीष मिश्रा,  सीपी शुक्ला, श्री अखलेष पाठक,  मनीष नेमा, जिला विज्ञान अधिकारी श्री एनके श्रीवास्तव, श्री शैलेंद्र जैन, श्री विवेक नाबाथे, श्री मनोज अग्रवाल, श्री मनोज तिवारी, श्री अनिल मिश्रा, श्री जी के सोनी, श्री अतेन्द्र गुप्ता, श्री आनंद गुप्ता, श्री अनुभव श्रीवास मौजूद थे।
Share:

नवजात शिशु की मृत्यदर अधिक होने पर शोकाज नोटिस दें :कमिश्नर आनंद शर्मा

नवजात शिशु की मृत्यदर अधिक होने पर शोकाज नोटिस दें :कमिश्नर आनंद शर्मा
सागर ।छात्रावासों में शीत लहर से बचाव पर्याप्त प्रबंध करें उक्त निर्देष कमिष्नर  आनंद शर्मा ने षिक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं आबकारी विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में दिये। इस अवसर पर उक्त विभागों के संभागीय संयुक्त संचालक उपस्थित थे।
          श्री शर्मा ने षिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुये कहा कि ठण्ड के मौसम में समस्त छात्रावासों में ठण्ड के बचाव हेतु पर्याप्त रजाई, गरम पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। उन्होंने छात्रवृति के मामले में निर्देष दिये कि सत्र 19-20 की लंबित प्रकरण तत्काल निराकरण करे साथ ही जिलों में वितरण होने के पष्चात शेष बची साईकिलों का भौतिक सत्यापन कराकर सुरक्षित रखा जाये। उन्होंने समस्त छात्रावासों में खेल सामग्री, पर्याप्त पाठय्पुस्तकें उपलब्ध कराना भी सुनिष्चित करें। संभाग में बचुअल कक्षायें को अपडेट रखे जिससे वहा उनका उपयोग किया जा सके।
 आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देष दिये कि 31 मार्च तक समस्त राजसात वाहनों की नीलामी करे एवं खेल परिसर के वाजू वाली मैदान के समीप स्थित देषी शराब दुकान द्वारा फैलाई जा रही गंदगी पर तत्काल रोक लगायें एवं दुकान के बाहर शराब पीने वाले पर तत्काल रोक लगाये। साथ ही शराब ठेकेदार से स्वच्छता मिषान के अन्तर्गत दुकान पास डस्टविन लगाये।
नवजात शिशु मार्च दर पर नोटिस जारी होंगे
       स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देष दिये कि स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास से समन्वय बनाकर सीएमएचओ एवं बाल विकास के अधिकारियों के साथ प्रत्येक जिला पर बैठक आयोजित करें ।जिसमें कुपोषण के खिलाफ अभियान चलाने में सहायता होगी। उन्होंने संयुक्त संचालक स्वास्थ्य को निर्देष दिये कि नवजात शिशु की संभाग में मृत्युदर अधिक एवं प्रसव के समय संक्रमण फैलने के प्रकरण पर समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करें। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के पंजीयन में सक्रीयता के लिये पूरे संभाग में अभियान चलाने के निर्देष दिये। संभाग में डाक्टरों की पदपूति एवं कमी एवं टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली। आयुष विभाग को निर्देष दिये कि मलेरिया एवं चिकिन गुनिया के षिविर की संख्या बढायें
Share:

खरगोन जिले में पदस्थ महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को सागर में भाजपा नेताओ ने की मारपीट

खरगोन जिले में पदस्थ महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को सागर में भाजपा नेताओ ने की मारपीट
# पोषण आहार का था पुराना विवाद
सागर । खरगोन जिले के बड़वाह में पदस्थ महिलाएवम बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एस के शिंदे के साथ सागर जिले के खुरई में भाजपा नेता और उसके साथियों द्वारा मारपीट कर मोबाइलऔर बेग छीनने का मामला सामने आया है । पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज  दर्ज कर लिया है। शिंदे खुरई में पदस्थ रहे है। आरोपी विकास पांडे के खिलाफ शिंदे ने अपने खुरई के कार्यकाल में पोषण आहार को लेकर कार्यवाहि की थी। जिसके कारण दोनो में विवाद था।
क्या है मामला
 परियोजना अधिकारी शिंदे नेबताया कि वह ऑफिस के काम से खुरई में  आए थे। उन्हें कुछ दस्तावेजइकट्ठे कर सागर कार्यालय में जमाकरने थे।खुरई में परियोजना अधिकारी शिंदे ने पोषण आहार में गड़बड़ी पाए जाने के कारण विकास पांडे  पर कार्यवाही की थी।  जिसके के  कारण विकास पांडे नाराज था । जिसके चलते शिंदे के खुरई पहुचने पर रेस्टहाउस में आरोपी विकास पांडे, उसका भाईगोपाल, पुष्पेन्द्र सहित एक अन्यआए और अभद्र भाषा का प्रयोगकरते हुए जातिसूचक शब्द कहकरअपमानित किया, उसके बाद मारपीटशुरू कर दी। मारपीट देखकर  रेस्टहाउस का स्टॉफ, बाहर के लोग आगए। जिससे आरोपी चले गए। उसकेबाद शिंदे रिपोर्ट दर्ज कराने थानेआ रहे थे, तभी रास्ते में गोपाल नेउन्हें दोबारा धमकाया, मारपीट की।जिससे वह वापस लौट गए। कुछदेर बाद जैसे ही थाने की तरफआए, आरोपी बाइकों से आ गए।उन्हें मारपीट करते हुए कपड़े फाड़दिए, उनके बैग, मोबाइल लूटकरले गए। मारपीट में परियोजनाअधिकारी को चोटें आई हैं। खुरई पुलिस थाना प्रभारी अरविंद चोबे ने बताया कि  चारों आरोपियों के खिलाफ शिंदे की रिपोर्ट पर धारा394, एससी-एसटी एक्ट के तहतमामला दर्ज किया है।
खुरई में पदस्थ रहे शिंदे विवादित भी रहे
परियोजना अधिकारी एस  के  शिंदे  खुरई में पदस्थ रह चुके है। इस दौरान वे विवादित भी हुए। शिंदे महिला एवं बाल विकास विभाग  खुरई के वाट्सप ग्रुप में  विवादित पोस्ट डालने पर जांच  के घेरे में आये थे।  जांच के बाद मामला खत्म हो गया था।
Share:

गांधीवादी नेता स्व विट्ठलभाई के बेटे संजय भाई पटेल का निधन,अंतिम संस्कार मंगलवार को

गांधीवादी नेता स्व विट्ठलभाई के बेटे संजय भाई पटेल का निधन,अंतिम संस्कार मंगलवार को
सागर । गांधीवादी विचारक ,फिल्मी गीतकार और काँग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व विट्ठलभाई पटेल के बेटे संजय भाई पटेल का निधन हो गया। उनका कल  मंगलवार को सागर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर अनेक लोगो ने शोक व्यक्त किया है। 
 संजय भाई अपने पीछे पत्नि छाया बेन,बेटा हीरक और बेटी धारणा बेन और माँ सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए।  उनके निधन की खबर  शहर में फैलते ही शुभचिन्तको का राधेश्याम भवन पहुचना शुरू हो गया। कल मंगलवार को दोपहर दो बजे अन्तिमयात्रा  निकलेगी।
हसमुख मिजाज के संजय भाई पटेल ने तीन जनवरी को अपना 60 वा जन्मदिन मनाया था। कल शनिवार को एक कार्यक्रम में स्व पटेल सम्मान लेने फ़िल्म अभिनेता राजीव वर्मा पहुचे थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे। अपने निधन के कुछ घण्टे पहले तक फेसबुक पर फिल्मी गीतों को शेयर कर रहे थे।
 संजय भाई अपने पिता स्व विट्ठलभाई की विरासत को सहेजने में ज्यादातर समय व्यस्त रहते थे। अक्सर सोसल मीडिया पर विट्ठलभाई के हिट फिल्मी गीतों के साथ साथ राजकपूर के परिवार से जुड़ी यादों को शेयर किया करते थे। वे पुराने गायकों और कलाकारों साहित्यकारों की रचनाओं को शेयर करते थे।
Share:

आंगनवाड़ी ,स्कूल में अंडा वितरण ,अहिंसक समाज को करे विरोध:आचार्य निर्भय सागर

आंगनवाड़ी ,स्कूल में अंडा वितरण ,अहिंसक समाज को करे विरोध:आचार्य निर्भय सागर 

सागर। आहार जीने के लिए है खुद को कब्रिस्तान बनाने के लिए नहीं। मांसाहारी व्यक्ति चलता फिरता कब्रिस्तान है ।आज कुछ हिंसक ताकतें देश के बच्चों ,महिलाओं की रगों में अंडा परोस कर क्रूरता व बर्बरता की ओर धकेलने का दुस्साहस कर रही हैं ,जो बहुत ही गलत है ।अंडा मांसाहार है। स्कूलों ,आगनबाडी आदि में इसके वितरण का अहिंसक समाज  पुरजोर विरोध करें ताकि हमारी बाल पीढ़ी के अंदर हिंसक तत्व प्रवेश ना कर सकें ।
उक्त उद्गार आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज ने बाहुबली कॉलोनी जैन धर्मशाला सभागार में व्यक्त किए।आचार्य श्री ने कहा मांगना सबसे बड़ी दरिद्रता है ,आज समाज में विवाह शादियों में दहेज मांगने की जो परंपरा बढ़ती जा रही है वह बेहद गलत है समाज के मध्यमवर्गीय परिवार इसमें पिस रहे हैं सोचिये जिसने अपनी बेटी तुम्हें दी है उसने अपना सबकुछ तुम्हे दे दिया है।आप भिखारी नहीं बने बल्कि जो कुछ बिना मांगे मिले सहर्ष स्वीकार करे और इस दहेज़ जैसी कुप्रथा को बढ़ावा नहीं दे।
आचार्य श्री ने बताया धर्म संस्कृति देश परिवार सब महिला नारी स्त्री के ऊपर टिका हुआ है यदि महिला का आचरण श्रेष्ठ होगा तो वह बच्चों को श्रेष्ठ संस्कृति अनुरूप संस्कार दे पाएगी और यदि महिला ही ब्यूटीपार्लर फैशन और नौकरी में व्यस्त हो जाएगी तो परिवार को कौन संभालेगा मात्र धन ही सब कुछ नहीं है नारी का व्यवहार खानपान मधुर वचन और कार्यकुशलता से ही उसके व्यक्तित्व का पता चलता है। श्रेष्ठ नारी वही है जो निम्न बताए गए 6 गुणों को धारण करती है।
(1) कार्य करने में मंत्री के समान (2)वचन बोलने में दासी के समान 
(3)भोजन कराते समय माता के समान 
(4)शयन करते समय देवांगनाके समान 
(5)धर्म के अनुकूल आचरण करने वाली हो
(6)क्षमा मांगने वाली,क्षमा करने वाली हो।
इन 6 गुणों से युक्त नारी कुल को तारने वाली होती है।
Share:

रहली में महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय खोलने की मांग ,सौंपा ज्ञापन

 रहली में महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय खोलने की मांग ,सौंपा ज्ञापन
सागर। सागर जिले के  रहली कॉलेज के छात्र छात्राओं और नगर छात्रों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के नाम उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के नाम एस डी एम को ज्ञापन सौंपा ।
रहली महाविद्यालय में लंबे समय से वाणिज्य संकाय की मांग की    जा रही है ।महाविद्यालय के छात्र योगेन्द्र सिंह ने बताया एक सप्ताह में मांग पूरी नही हुई तो शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन करेगे बताया कॉलेज में वाणिज्य संकाय न होने के कारण छात्र छात्राओं को बाहर प्रवेश लेना पड़ रहा है ।जिससे छात्र छात्राओं को परेशानी हो रही है । छात्रों की मांग है कि रहली महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय की कक्षाओं को विधिवत प्रारंभ करवाने की कृपा करें  उपस्थित छात्र संघ के अरुण पटेल पूर्व संयोजक निकेतन शुक्ला ,पूर्व नगर मंत्री अनुज मुदगल , सत्यम पाडेय , मनोहर कुर्मी , अंजली राज , अंशुल ठाकुर ,हेमतला सेन , अनुज सेन अनेक छात्र उपस्थित रहे ।
Share:

नेशनल हाईवे पर 83 लाख की लागत से बनेगा महाराजपुर थाना,मंत्री हर्ष यादव ने किया भूमिपूजन

नेशनल हाईवे पर 83 लाख की लागत से बनेगा महाराजपुर थाना,मंत्री हर्ष यादव ने किया भूमिपूजन
सागर। सागर जिले के नेशनल हाईवे 26 फोर लाइन पर देवरी के  महाराजपुर में 83 लाख की लागत से अर्ध शहरी पुलिस थाना महाराजपुर के भवन के भूमिपूजन और शिलान्यास कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  यादव ने कहा कि महाराजपुर क्षेत्र है जो शांति टापू हुआ करता है यहां की सामाजिक संरचना अपने आप में विशिष्ट रूप लिए हुए हैं। जिले की सीमा में होने वाले अपराधों पर रोक लगेगी उन्होंने कहा कि जिले की सीमा पर पिछले महीने हुए अपराधों पर पुलिस ने तत्परता से आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, उन्होंने कहा कि राम मंदिर के मुद्दे  के फैसले पर प्रदेश में पुलिस ने एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की सतर्कता के कारण प्रदेश में एक भी घटना नहीं होने दी इसमें सबसे बड़ा योगदान पुलिस विभाग का रहा।
 आईजी सतीश सक्सेना सागर  ने कहा कि महाराजपुर का पुलिस थाना बस्ती के अंदर था अब नया थाना नेशनल हाईवे 26 पर बनेगा जिससे महाराजपुर क्षेत्र का तेजी से विकास होगा वही अपराधों की रोकथाम में मदद मिलेगी।इस दौरान डी आई जी सागर दीपक वर्मा ने कहा महाराजपुर पुलिस थाना  नेशनल हाईवे 26 के किनारे बन रहा है यह बहुत ही अच्छी जगह है लेकिन अच्छा थाना तभी कहलायेगा जब यहां लोग विश्वास के साथ आए और उन्हें न्याय मिले और यहाँ आने से लोगों को डर ना लगे तभी अच्छा थाना कहलाएगा ।पुलिस  जनता के साथ न्याय करें और जन सहयोग से अपराध रोकने में काम करें ।इस दौरान एसपी अमित सांघी ने महाराजपुर पुलिस थाने के निर्माण से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।उन्होंने बताया कि मंत्री जी के प्रयास से बहुत जल्द ही महाराजपुर के पुलिस थाने के लिए नेशनल हाईवे पर भूमि उपलब्ध हुई है ।जल्द ही 8 माह की अवधि में यह थाना बनकर तैयार हो जाएगा। इस दौरान एडिशनल एसपी विक्रम सिंह बीना, एसडीओपी अजित पटेल, देवरी थाना प्रभारी आर एस ठाकुर, महाराजपुर थाना प्रभारी चंद्रजीत सिंह यादव, केसली थाना प्रभारी एम के जगेत, गौरझामर थाना प्रभारी आसाराम अहिरवार, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।
Share:

Archive