तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

खरगोन जिले में पदस्थ महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को सागर में भाजपा नेताओ ने की मारपीट

खरगोन जिले में पदस्थ महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को सागर में भाजपा नेताओ ने की मारपीट
# पोषण आहार का था पुराना विवाद
सागर । खरगोन जिले के बड़वाह में पदस्थ महिलाएवम बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एस के शिंदे के साथ सागर जिले के खुरई में भाजपा नेता और उसके साथियों द्वारा मारपीट कर मोबाइलऔर बेग छीनने का मामला सामने आया है । पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज  दर्ज कर लिया है। शिंदे खुरई में पदस्थ रहे है। आरोपी विकास पांडे के खिलाफ शिंदे ने अपने खुरई के कार्यकाल में पोषण आहार को लेकर कार्यवाहि की थी। जिसके कारण दोनो में विवाद था।
क्या है मामला
 परियोजना अधिकारी शिंदे नेबताया कि वह ऑफिस के काम से खुरई में  आए थे। उन्हें कुछ दस्तावेजइकट्ठे कर सागर कार्यालय में जमाकरने थे।खुरई में परियोजना अधिकारी शिंदे ने पोषण आहार में गड़बड़ी पाए जाने के कारण विकास पांडे  पर कार्यवाही की थी।  जिसके के  कारण विकास पांडे नाराज था । जिसके चलते शिंदे के खुरई पहुचने पर रेस्टहाउस में आरोपी विकास पांडे, उसका भाईगोपाल, पुष्पेन्द्र सहित एक अन्यआए और अभद्र भाषा का प्रयोगकरते हुए जातिसूचक शब्द कहकरअपमानित किया, उसके बाद मारपीटशुरू कर दी। मारपीट देखकर  रेस्टहाउस का स्टॉफ, बाहर के लोग आगए। जिससे आरोपी चले गए। उसकेबाद शिंदे रिपोर्ट दर्ज कराने थानेआ रहे थे, तभी रास्ते में गोपाल नेउन्हें दोबारा धमकाया, मारपीट की।जिससे वह वापस लौट गए। कुछदेर बाद जैसे ही थाने की तरफआए, आरोपी बाइकों से आ गए।उन्हें मारपीट करते हुए कपड़े फाड़दिए, उनके बैग, मोबाइल लूटकरले गए। मारपीट में परियोजनाअधिकारी को चोटें आई हैं। खुरई पुलिस थाना प्रभारी अरविंद चोबे ने बताया कि  चारों आरोपियों के खिलाफ शिंदे की रिपोर्ट पर धारा394, एससी-एसटी एक्ट के तहतमामला दर्ज किया है।
खुरई में पदस्थ रहे शिंदे विवादित भी रहे
परियोजना अधिकारी एस  के  शिंदे  खुरई में पदस्थ रह चुके है। इस दौरान वे विवादित भी हुए। शिंदे महिला एवं बाल विकास विभाग  खुरई के वाट्सप ग्रुप में  विवादित पोस्ट डालने पर जांच  के घेरे में आये थे।  जांच के बाद मामला खत्म हो गया था।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive