बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

गुलाब बाबा मंदिर में हुई बरसाने की लठ्ठमार होली

गुलाब बाबा मंदिर में हुई बरसाने की लठ्ठमार होली 
सागर। बुन्देलखण्ड  के अति भव्य एवं बडे़ मंदिरों में से एक श्री गुलाब बाबा मंदिर, सागर में पंचमी के दिन विशाल सांस्कृतिक आयोजन के तहत फूलों की होली बरसाने की लठ्ठमार होली बुंदेली फागों के साथ गायक विजय ठाकुर पड़रिया, जयंत विश्वकर्मा, दिनेश तंतवाय, मनोज-महेश चैबे ने लगभग 4 घंटे अपने भजनों से भक्त समूह को खूब नचाया ।
श्री गुलाब बाबा मंदिर ट्रस्ट सागर के सचिव श्याम सोनी ने बताया कि पूर्ण पारम्परिक, धार्मिक आयोजन में सिर्फ प्राकृतिक रंगों, ब्रज की रज, (गुलाल) एवं फूलों का उपयोग किया गया । अपार महिला पुरूष भक्तों ने अपनी पारम्परिक वेशभूषा में खूब थिरके । भगवान श्री राधाकृष्ण के स्वरूप के साथ ही मंदिर के भक्त दंपतियों की विशाल लठ्ठमार होली अपने आप में अद्वितीय थी । स्पेशल तौर पर मथुरा से ढाल एवं लठ्ठ बुलाये गये थे, जिसका प्रशिक्षण लकी सराफ ने देकर सागर में इस नई परम्परा को शुरू किया ।
फूलों की होली एवं पंचमी महोत्सव में शामिल होने श्री गुलाब बाबा चेरिटेबिल ट्रस्ट मंुबई की श्रीमति ज्योति जिमी अल्मेडा (ताईजी) विशेष रूप से आज शामिल हुई दोपहर से संध्या तक चले इस आयोजन का भक्तों के साथ नगर के निवासियों ने आनंद लिया । आयोजन में अध्यक्ष डाॅ. भरत आनंद वाखले, डाॅ. हरिशंकर साहू, शिवकुमार ताम्रकार, डाॅ. रजनीश विश्वकर्मा, सुधीर पलया एवं मंदिर व्यवस्थापक सतीश विश्वकर्मा का सहयोग रहा ।  

Share:

MP:भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की पद-स्थापना

MP:भारतीय प्रशासनिक सेवा  के अधिकारियों की पद-स्थापना
भोपाल ।राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पद-स्थापना की गई है।
श्रीमती दीपाली रस्तोगी प्रमुख सचिव अब विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-आयुक्त आदिवासी विकास के प्रभार से मुक्त होंगी। श्री एम. कालीदुरई (भारतीय वन सेवा) आयुक्त-सह-संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक कृषि उद्योग विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। श्रीमती छवि भारद्वाज द्वारा अपर आयुक्त आदिवासी विकास का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री अभिषेक सिंह अपर आयुक्त आदिवासी विकास के प्रभार से मुक्त होंगे। श्री नंदकुमारम प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ संचालक प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। श्री अविनाश लवानिया संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य भण्डार गृह निगम का प्रभार अतिरिक्त रूप से दिया गया है। श्री लवानिया द्वारा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य भण्डार गृह निगम का कार्यभार ग्रहण करने श्रीमती सुफिया फारूकी वली प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य भण्डार गृह निगम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी
Share:

कोरोना वायरस: 31 मार्च तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र बन्द

कोरोना वायरस: 31 मार्च तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र बन्द

भोपाल। कोरोना वायरस की सतर्कता के चलते मध्य प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक  बन्द रहेंगे। राज्यशासन ने आदेश जारी कर दिए है। 
Share:

सरकार से बर्खास्त मंत्री पर ट्वीटर अकाउंट पर बरकरार,यही हाल फेसबुक का भी

सरकार से बर्खास्त मंत्री पर ट्वीटर अकाउंट पर बरकरार,यही हाल फेसबुक का भी

#सिंधिया समर्थक मंत्रियो में सिर्फ इमरती देवी 
ट्वीटर रहा संचालित,गोविन्द राजपूत ने रँगपंचमी की बधाई पोस्ट की बिना पद के 

सागर। एमपी में चल रहे सियासी ड्रामे के सोशल मीडिया मे जमकर पोस्टिंग हो रही है । ट इसी बीच कल कमलनाथ सरकार के छह मंत्रियो प्रधुम्न सिंह तोमर,गोविन्द राजपूत,इमरती देवी,महेंद्र सिंह सिसोदिया और प्रभुराम चोधरी को बर्खास्त कर दिया गया। इनके मंत्रालयका प्रभार  दूसरे मंत्रियो को दिया जा चुका है । पर इनके निजी और अधिकृत ट्वीटर एकाऊंट पर मंत्री पद बरकरार है ।यही हाल फेसबुक पेज का है । हालांकि पिछले कुछ दिनों से इन  मंत्रियो के ट्वीटर पर लिखापढ़ी बन्द ही रही। सिर्फ इमरती देवी को छोड़कर।
 
नही हुए एकाउंट अपडेट सोशल मीडिया के 

सिंधिया समर्थक मंत्री जिस दिन बेंगलुरु गए उसके बाद से अपडेट कम ही हुए। मंत्रियो ने माधवराव सिंधिया को श्रद्धांजलि जरूर दी। अभी इनके ट्वेटर पर राहुल गांधी से लेकर सोनिया,मनमोहन और पंजे के निशान प्रोफाइलों पर बने है ।  मंत्री इमरती देवी ने सिंधिया के राज्यसभा का नामांकन भरने की पोस्ट रीट्वीट की है । 
गोविन्द राजपूत ने दी बधाई रँगपंचमी की पर पद नही लिखा

ट्वीटर/फेसबुक  पर एक्टिव मंत्री गोविन्द राजपूत ने बर्खास्तगी के बाद पहली पोस्ट रँगपंचमी की बधाई  डाली है । लेकिन इसमे पद का हवाला नही है। फेसबुक पर प्रोफाईल ज्यो की त्यों है। यहां भी रंग पंचमी की बधाई दी गई है। 
Share:

सिंधिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित होगा व्लाक स्तर पर कांग्रेस ने संगठन की समीक्षा के लिये प्रभारी किये घोषित

सिंधिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित होगा व्लाक स्तर पर कांग्रेस ने संगठन की समीक्षा के लिये प्रभारी किये घोषित
सागर । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के  निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गौर ने व्लाक स्तर पर प्रभारी नियुक्त कर संगठानात्मक समीक्षा एवं कमलनाथ सरकार पर विश्वास एवंज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करेंगे एवं राज्यसभा सदस्य के लिए दिग्विजय सिंह एवं फूलसिंह बरैया को प्रत्याशी बनाये जाने धन्यवाद प्रस्ताव पारित करेंगे। संबंधित व्लाक प्रभारी व्लाक अध्यक्ष के साथ रंगपंचमी त्योहार के दूसरे दिन तीन दिन में बैठकें आयोजित करने का आग्रह किया है .व्लाक स्तरीय प्रभारियों में सागर ग्रामीण में अमित दुबे रामजी. असरफ खान. मकरोनिया में आर आर पारासर. देवेन्द्र पटैल. सदर में अवधेश तोमर. आनंद तोमर. नरयावली अखिलेश मोनी केशरवानी. रामजी दुबे. खुरई पं. महेश तिवारी. गिरीश पटैरिया. बीना राजेश्वर सेन. दीपक दुबे. खिमलासा इन्द्रर सिंह ठाकुर.विवेक मिश्रा. मालथौन बंटू चौबे. आशुभाई. राहतगढ़ सुरेन्द्र सुहाने. मुकुल पुरोहित. जैसीनगर रामकुमार पचौरी. सिन्टू कटारे .सुरखी  पप्पू गुप्ता. जितेन्द्र रोहण. देवरी जतिन चौकसे. संजय चौधरी. गौरझामर संजय बृजपुरिया. अनंतराम रजक.केसली आशीष राजौरिया. अंचल आठिया. महराजपुर सुधीर श्रीवास्तव. अनवर खान. रहली राजेन्द्र चौबे. महेन्द्र यादव. गढाकोटा राकेश राय. देवेन्द्र फुसकेले. बंडा सुशील गुप्ता. लोकराम विश्वकर्मा. शाहगढ़ श्याम सराफ.शिवकुमार तिवारी. धामोनी भूपेन्द्र सिंह सिंगदोनी.शुभम तिवारी गडर. शाहपुर राजकुमार पचौरी. अनूप मिश्रा बनाए गए हैं।
 उन्होंने सभी प्रभारियों एवं व्लाक अध्यझों से की गई कार्यवाही से अवगत कराने का आग्रह किया है .जिससे मध्यप्रदेश कांग्रेस को अवगत कराया जा सके ।
       
Share:

कोरोना वायरस:MP में स्कूलो के बाद सरकारी और निजी कॉलेजों की छुट्टी ,सिनेमाघर भी बंद

कोरोना वायरस:MP में स्कूलो के बाद सरकारी और निजी कॉलेजों की छुट्टी,सिनेमाघर  भी बंद

भोपाल। कोरोना वायरस से  निपटने और सतर्कता के तौर पर उच्च शिक्षा विभाग ने शासकीय और निजी कॉलेजों में आगामी आदेश तक के लिए छुट्टी घोषित कर दी है । उधर स्कूली शिक्षा विभाग ने भी स्कूलो की छुट्टियां कर दी है।
उधर प्रदेश के सिनेमाघरों को भी वाणिज्यकर विभाग ने  14 मॉर्च से 31 मॉर्च तक के लिए या आगामी आदेश तक के लिए बन्द कर दिया गया है ।
Share:

Archive