बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

बिजली बिल भरे जा सकेंगे ए टी पी केंद्रों से नगर प्रशासन से मिली मंजूरी


बिजली बिल भरे जा सकेंगे ए टी पी केंद्रों से नगर प्रशासन से  मिली मंजूरी

सागर ।  अब बिजली के बिल आज से बिजली बिल ए टी पी बिल संग्रहण केंद्रों से भी किये जा सकेंगे । उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन अवधि में उक्त ए टी पी बिजली बिल संग्रहण केंद, संचालित नहीं हो पा रहे थे । बिजली कंपनी अपने उपभोक्ताओं से बिजली बिलों का ऑन लाइन भुगतान करने की अपील कर रही थी । 
बिजली कम्पनी नगर संभाग के कार्यपालन अभियन्ता एस.के.सिन्हा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि उनके कार्यालय को जिला प्रशासन सागर से , शहर में संचालित ए.टी.पी.केंद्रों के माध्यम से बिजली बिलों के राजस्व संग्रहण की अनुमति प्राप्त हो गई है ।

पढ़िए : अमृत योजना के पार्को एवं आवासों का निरीक्षण, आयुक्त ने दिए निःर्देश

अनुमति प्राप्त हो जाने से अब चमेली चौक, सदर, पॉवर हाउस और केन्ट रोड (सिविल लाइन) में बने हुए ए टी पी केंद्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक , सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए फेस मास्क,कवर लगा कर असीमित राशियों के बिजली बिल बिना कोई अतिरिक्त सर्विस चार्ज दिए हुए जमा कराये जा सकेंगे ।कार्यपालन अभियंता, सिन्हा ने शहर के बिजली उपभोक्ताओं से अपने बिलों के भुगतान किए जाने की पुनः अपील की है । 

 ---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

काँग्रेस सेवादल के राशन वितरण करते हुए चालीस दिन

काँग्रेस सेवादल के राशन वितरण करते हुए  चालीस दिन
 
सागर।सेवादल ने मानवता को अपना धर्म मानते हुये कोरोना संकट मे जारी लाकडाउन के दौरान आज लगातार 40 वें दिन भी राशन वितरण कर गांधी जी के"पीर पराई जाने है" के भाव को चरितार्थ किया। सेवादल ने मछरयाई,बामनखेडी और गांधीचौक की 20 गरीब-कामकाजी-निसहाय महिलाओं को राशन वितरण कर उनकी परेशानी को कुछ हद तक कम करने की कोशिश की। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने वितरण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये कोरोना के बचाव से भी महिलाओ को जागृत किया।

पढ़िए : सागर: शराब दुकान खुली, उडी सोसल डिस्टेंस की धज्जियां, लगी कतारें ,नही लिखे गए नाम मोबाइल नम्बर

प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी अमित दुबे रामजी आज विशेष रूप से उपस्थित थे । उन्होने कहा कि सेवादल के इस अभियान मे समय समय पर आकर आत्मिक शांति प्राप्त होती है। राशन में आटा-दाल भाई नेवी जैन और चावल-बिस्किट-दूध सेवादल की तरफ से वितरित किया गया। ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव, प्रवीण यादव,हनी सोनी,नवीन यादव,आकाश नामदेव,लकी यादव आदि उपस्थित थे।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कच्ची शराब पीने से चार की मौत,सहायक आबकारी आयुक्त निलंबित

कच्ची शराब पीने से चार की मौत,सहायक आबकारी आयुक्त निलंबित

भोपाल। वाणिज्य कर विभाग भोपाल ने लॉक डाऊन के दौरान रतलाम जिले में कच्ची शराब पीने से हुई चार बच्चों की मौत के मामले में सहायक आबकारी आयुक्त जगदीश राठी को निलंबित कर दिया है। आदेश के मुताबिक के अवधि में रतलाम जिले में प्रथमदृष्टया कच्ची शराब के सेवन से 04 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। 

पढ़िए : सागर: शराब दुकान खुली, उडी सोसल डिस्टेंस की धज्जियां, लगी कतारें ,नही लिखे गए नाम मोबाइल नम्बर

लॉकडाउन अवधि के दौरान  जगदीश राठी, सहायक आबकारी आयुक्त जिला रतलाम के द्वारा अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में बरती गई लापरवाही के फलस्वरूप  जगदीश राठी, सहायक आबकारी आयुक्त, जिला रतलाम को
मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत
तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया  गया है। । निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय उपायुक्त आबकारी,संभागीय उड़नदस्ता उज्जैन रहेगा। निलबंन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी । 
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कृषि उपज मंडी समिति सागर में जिन्स अनाज की डाक नीलामी 8 मई को


कृषि उपज मंडी समिति सागर में जिन्स अनाज की
डाक नीलामी 8 मई को


सागर 06 मई ।शासन के निर्देशानुसार कृषि उपज मंडी समिति सागर में जिन्स अनाज की डाकानीलामी द्वारा जिसमें 50 ट्राली गेंह एवं 50 ट्राली अन्य जिन्स की खरीदी दिनांक 08.05.2020 से प्रारंभ कीजावेगी | इस हेतु मंडी समिति सागर द्वाराऑनलाइन 100 टोकन जारी करने का निर्णय लिया गया हैं।टोकन प्राप्त करने हेतु कृषक मोबाइल द्वारा प्रातः 10.00 बजे से 4.00 तक आवेदन कर सकता हैं।
आवेदन प्राप्त होने पर उसे ऑनलाइन टोकन कृषक के व्हाट्सएप्प नम्बर पर जारी किये जावेगे |आनलाइन आवेदन हेतु मोबाइल नम्बर 9109839404 एवं 8827859230 पर संपर्क किया जा सकताहै। टोकन में उपज विक्रय हेतु दिए गए दिनांक को ही किसान अपनी कृषि उपज मंडी में विक्रय हेतु लासकता हैं। बिना टोकन मंडी में प्रवेश निषेध होगा ।

पढ़िए  : सागर: शराब दुकान खुली, उडी सोसल डिस्टेंस की धज्जियां, लगी कतारें ,नही लिखे गए नाम मोबाइल नम्बर


मंडी में घोष विक्रय प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः10.00 बजे से 12 बजे तक (प्रथम पाली ) एवं द्वितीय पाली दोपहर 2.00 बजे से नीलामी समाप्ति तककिया जावेगा |मंडी में घोष विक्रय हेतु प्रत्येक ट्राली के साथ केवल दो व्यक्तियो जिसमे एक किसान एवंदूसरा ड्राईवर को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
टोकन के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी सभी को मास्कलगाकर एवं सोशल डिस्टेंस के नियमो का पालन करना अनिवार्य होगा।सभी व्यक्तियों को कलेक्टर एवं मंडी समिति सागर द्वारा जारी नियमों का पालन करनाअनिवार्य होगा | जिसकी मंडी प्रांगण में घोषणा होती रहेगी।
Share:

सागर: शराब दुकान खुली, उडी सोसल डिस्टेंस की धज्जियां, लगी कतारें ,नही लिखे गए नाम मोबाइल नम्बर

सागर: शराब दुकान खुली, उडी सोसल डिस्टेंस की धज्जियां, लगी कतारें ,नही लिखे गए नाम मोबाइल नम्बर

सागर।  लॉक डाऊंन के दौरान शराब ठेकेदारों और सरकार के बीच सुलह के बाद धड़ाधड़ दुकान खुलना शुरू हो गई। सागर जिले की 104 देशी विदेशी दुकानों का 409 करोड़  रुपये में ठेका गया था। कोविड 19 के ऑरेंज झोन के कारण सागर नगर निगम ,केंट और उपनगर मकरोनिया को छोड़कर  जिले की सभी दुकान खुल गयी। लॉक डाऊंन में राशन दुकानों से ज्यादा भीड़ शराब दुकानों पर दिखी। पुलिस को कई जगह व्यवस्थाएं बनानी पड़ी। मोटर साईकिलों और कारों से खरीदी करने लोग पहुचे।

पढ़िए : अगले  15 दिन चुनौती भरे, बाहर से आने वालो की सूचना दे : कलेक्टर  प्रीति मैथिल

उमड़ी भीड़,लगी कतारें, कई जगहसोसल डिस्टेंस भी नही दिखा 

लंबे इंतजार के बाद सागर जिले में दोपहर बाद  जैसे ही शराब दुकान खुलने का खबर लगी लोग दुकानों पर  पहुचने लगे।  कई  जगह  लम्बी लम्बी  कतारें  लगी। तो कई जगह नही दिखा सोसल डिस्टेंस। ग्राहकों को इस बात का सुकून था कि लॉक डाऊंन में  काफी महंगी शराब खरीदी थी। अब कम से कम दारू सस्ती तो मिलेगी। अब भटकना नही पड़ेगा। कई लोग इकठ्ठी शराब ले जाते भी दिखे। बाद में परेशान नही  होना पड़े।

सागर,मकरोनिया केंट मदिरा प्रेमी पहुचे बहेरिया

कलेक्टर के आदेश के मुताबिक कण्टेन्मेंट क्षेत्र के कारण नगर निगम, केंट और मकरोनिया में शराब की दुकान नही खुलेंगी ।बाकी जिले में नियमो के मुताबिक दुकान खुलेंगी। इस कारण  इन क्षेत्रो के लोग येनकेन बहेरिया दुकान की ओर निकल पड़े। यह दुकान इन क्षेत्रों के लिए पास थी। नतीजतन बहेरिया शराब दुकान पर जमकर भीड़ उमड़ी। लम्बी लम्बी लाईन यहां दिखी। वाहनो  से लोग यहां पहुचे। मोटर साईकिल से लेकर कारे तक दिखी।

नही लिखे गए ग्राहकों के  नाम मोबाइल नम्बर
कलेक्टर प्रीति  मैथिल  का  आदेश था कि शराब दुकानों पर आने वाले  ग्राहक के  नाम और मोबाईल नम्बर लिखे जाएंगे,लेकिन ऐसा नही हो सका। पहला दिन होने के  कारण  अफरातफरी में दुकानों की शुरुआत हुई। कल से नियमो का पालन होने की उम्मीद है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

अमृत योजना के पार्को एवं आवासों का निरीक्षण, आयुक्त ने दिए निःर्देश

अमृत योजना के पार्को एवं आवासों का निरीक्षण, आयुक्त ने दिए निःर्देश

सागर।  नगर निगम आयुक्त आर .पी.अहिरवार ने उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ अमृत योजना के अंतर्गत तिली मार्ग एवं काकागंज वार्ड में बनाये जा रहे पार्क का निरीक्षण किया तथा आवष्यक कार्यो को प्रारंभ करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये। इसके बाद निगमायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मेनपानी में बनाये जा रहे आवासों का निरीक्षण किया तथा आवष्यक कार्यो को प्रांरभ करने के निर्देष दिये। उन्होनें पार्क का निर्माण करने, पेबर ब्लाक लगाने, हरीघास लगाने एवं पार्क में बंेच आदि की व्यवस्था करने के निर्देष दिये। 

पढ़िए :अगले  15 दिन चुनौती भरे, बाहर से आने वालो की सूचना दे : कलेक्टर  प्रीति मैथिल

इस दौरान उन्होने निर्माण कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को सोषल डिस्टेंसिंग बनाकर कार्य करने तथा मास्क लगाने सहित शासन के निर्देषों का पालन करने के निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री संजय तिवारी, कंसल्सटेंट अनुराग सोनी, अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive