बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सेवादल काँग्रेस की राशन सेवा जारी

सेवादल काँग्रेस की राशन सेवा जारी

सागर। शहर सेवादल ने आज भी अपना सहयोग अभियान जारी रखकर मानवता का परिचय दिया।आज इंदिरानगर सिविल लाईन से श्रीमति पुष्पा सरयानी की सूचना पर सेवादल तत्काल वहां पहुंचा और तहसीली और हरिसिंह गौर वार्ड की गरीब-जरूरतमंद परिवारों की 6 महिलाओं को राशन वितरण किया, यहां सेवादल के साथ पूर्व सेवादल अध्यक्ष विजय साहू,कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सबलोक, बलराम साहू विशेष रूप से उपस्थित थे ।कतत्पश्चात सेवादल ने भगतसिंह वार्ड और वल्लभनगर वार्ड की कामकाजी 6 महिलाओं को राशन वितरण किया । 

पढ़े : MP: कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को दिया जनरल प्रमोशन


पढ़े : बाहरी व्यक्ति की सूचना देने बनाया एप,  "सागर सुरक्षा अभियान " की शुरूआत

राशन मे आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि करीब एक हफ्ते का राशन एक महिला को सेवादल पिछले 47 दिन से वितरित कर रहा है।राशन वितरण के साथ-साथ सेवादल अध्यक्ष ने कोरोना से सावधान रहने वाले जरूरी नुस्खों से भी इन महिलाओं को जागृत किया।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,शैलेन्द्र नामदेव,प्रवीण यादव,आकाश नामदेव,आर्यन,अंकुर यादव आदि सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

MP: कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को दिया जनरल प्रमोशन

MP: कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को दिया जनरल प्रमोशन

भोपाल। मध्यप्रदेश के 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया है।  सीधे अगली कक्षा में प्रवेश देने के आदेश जारी किये है। आयुक्त लोक शिक्षण जय श्री कियावत ने इसके आदेश जारी किए
Share:

सागर का पहला कंटेन्मेंट झोन कृष्णगंज अब मुक्त, आदेश जारी

सागर का पहला कंटेन्मेंट झोन कृष्णगंज अब मुक्त, आदेश जारी

सागर। सागर में निकले पहले कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से बना कन्टेनमेट झोन कृष्णगंज वार्ड को अब खत्म कर दिया है । कलेक्टरप्रीति मैथिल ने इसके आदेश जारी कर दिए है। 
यहां 10 अप्रैल को मरीज समीर खान मिला था।यहां चार अन्य भी मिले थे। सभी स्वस्थ्य होकर घर जाचुके है। गाईड लाईन के मुताबिक अंतिम मरीज निकलने के तीन सप्ताह बाद कभीभी इसई समाप्त किया  जा सकता है। 

पढ़े: बाहरी व्यक्ति की सूचना देने बनाया एप,  "सागर सुरक्षा अभियान " की शुरूआत


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर कानपुर सड़क मार्ग पर केला से भरा ट्रक पलटा,इसमे बैठे 18 मजदूर घायल


सागर कानपुर सड़क मार्ग पर  केला से  भरा ट्रक पलटा,इसमे बैठे 18 मजदूर घायल


सागर।  मजदूर अपनी घर वापसी के लिए जान जोखिम में डालकर सफर तय कर रहे है। 
ऐसे ही मजदूर पूना से  एमपी के रीवा, सतना क्षेत्र में जाने के लिए निकले। किसी तरह भोपाल पहुचे मजदूरो को छतरपुर की तरफ जाने वाला एक ट्रक मिला। मजदूर केलो से भरे  ट्रक में बैठकर  जा रहे थे। यह ट्रक सागर कानपुर हाईवे पर सागर जिले के छान बीला थाना क्षेत्र में  निवार घाटी पर पलट गया। इसमे 18 मजदूर घायल हो गए।गंभीर घायलों  को प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल में रिफर किया गया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

बाहरी व्यक्ति की सूचना देने बनाया एप, "सागर सुरक्षा अभियान " की शुरूआत

 बाहरी व्यक्ति की सूचना देने बनाया एप,  "सागर सुरक्षा अभियान " की शुरूआत

#COVID19_SAGAR

सागर ।  विश्व में फैली महामारी नोवल कोरोना वाइरस (COVID-19) के संक्रमण से रोकथाम/नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रीति मैथिल नायक जिला कलेक्टर, सागर ने जिले के सभी सम्माननीय जिला वासियों से अपील की है कि इस भयंकर महामारी के चलते आपके आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति जिले की सीमा से बाहर से आता है, तो आप इसकी सूचना अब कंट्रोल रूम तक सीधे ऑनलाइन माध्यम से भी पहुंचा सकते हैं। इसके लिए सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा डेवलप किये गए इस यूआरएल लिंक shorturl.at/dgmvZ पर जा कर या क्यूआर कोड स्केन करने पर जिला प्रशासन सागर का " सागर सुरक्षा अभियान " पेज खुलेगा ।

पढ़े : सागर में केंट- सदर क्षेत्र में तीन कोरोना पाजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर 12

जिस पर आप अपनी जानकारी सूचनादाता के रूप में भरकर आगे के आप्सन में बाहर से आये व्यक्ति से संबंधित जानकारी जैसे व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, पूरा पता, कहां से लौट कर आया है, आदि को भर कर सब्मिटड आप्सन पर क्लिक करेंगे। इस प्रकार आपके द्वारा दी गई जानकारी तुरंत सागर स्मार्ट सिटी के कोरोना कंट्रोल रूम को प्राप्त होगी और तत्काल ही आपके द्वारा दी गई सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति के पास जिले में तैनात रैपिड रिस्पांस टीम पहुंच कर उसका परिक्षण आदि कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित कर सकेगी।

पढ़े : लॉक डाऊन में जैन मुनि श्री प्रमाण सागर  की आगवानी में उमड़ी भीड़, पुलिस जांच में जुटी*


 कलेक्टर ने अपील में कहा कि यहविचारणीय है कि जिले के निवासी जो जिले के बाहर देश के अन्य शहरों में कार्यरत थे वे लाॅक डाउन के दौरान अपने घरों में वापस आ रहे हैं। ऐसे प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परिक्षण अत्यावश्यक है, ताकि बाहर से आये किसी भी संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर उसे तत्काल इलाज उपलब्ध कराया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके की सागर जिला कोरोना संक्रमण के प्रसार से सुरक्षित है। जिला प्रशासन की इस मुहिम में सहभागी बनें । सभी सागर जिले के निवासी इस महामारी के समय में अत्यावश्यक जानकारी उपलब्ध कराने हेतु यूआरएल लिंक shorturl.at/dgmvZ पर जा कर या क्यूआर कोड स्केन करें।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

हरियाणा फंसे प्रदेश के 25 जिलों के मजदूरों को लेकर पहुची सागर,तीसरी विशेष ट्रैन

हरियाणा फंसे प्रदेश के 25  जिलों के  मजदूरों को लेकर पहुची सागर,तीसरी विशेष ट्रैन 

#COVID19_SAGAR

सागर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लॉक डाउन में हरियाणा रेवाड़ी में फंसे मध्यप्रदेश के सागर सहित 25 अन्य जिलों के 1590  प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से  सागर लाया गया । तीसरी विशेष ट्रैन 13 मई  बुधवार को सुबह  लगभग 6 बजे सागर रेलवे स्टेशन पहुँची । यहाँ कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के  मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार और नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर प्रणय  कमल खरे तथा अन्य अधिकारियों ने मजदूरों को उनके गृह जिले में  बसों से भिजवाने  की व्यवस्था कर रखी थी । सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए ट्रैन से उतारकर प्लेटफार्म से जिलावार बनाये गए अलग अलग गेट से बाहर  लाया गया। उनके हाथों को सेनेटाइजर से  साफ कराया गया । रेलवे स्टेशन पर पहले से ही तैनात मेडिकल टीमों ने उनका स्वास्थ परीक्षण किया। मजदूरों के लिए नाश्ता, भोजन, पानी की व्यवस्था की गई । सेनेटाइज बसों से  मजदूरों को उनके गृह जिलों को रवाना किया ।

पढ़े : सागर में केंट- सदर क्षेत्र में तीन कोरोना पाजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर 12

जिन जिलों के मजदूर आज सुबह की स्पेषल ट्रेन से सागर आए। उनमें छतरपुर, दमोह, कटनी, पन्ना, टीकमगढ़, भिन्ड़, जबलपुर, सतना, रीवा, सागर, भोपाल, रतलाम, गुना, रायसेन, षिवपुरी, बैतूल, मुरैना, ग्वालियर, राजगढ़, विदिषा, मंसौर, छिदवाड़ा, बालाघाट और सिगरौली के मजदूर शामिल हैं।


पढ़े : लॉक डाऊन में जैन मुनि श्री प्रमाण सागर  की आगवानी में उमड़ी भीड़, पुलिस जांच में जुटी1

 रेलवे स्टेशन पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजलि शाह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन वरिया, सीएचएमओ डॉ एम एस सागर, नोडल अधिकारी डॉ श्री धीरेंद्र मिश्रा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, एसडीएम श्री संतोष चंदेल, तहसीलदार श्री नरेंद्र बाबू यादव, स्टेशन प्रबंधक श्री नरेन्द्र सिंह, आरआरटी टीम सहित पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तथा व्यवस्था में लगा शासकीय अमला मौजूद रहा।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive