बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सेवा दिवस के रूप में मनाया राजीव गांधी शहादत दिवस, सेवादल काँग्रेस ने

सेवा दिवस के रूप में मनाया राजीव गांधी शहादत दिवस, सेवादल काँग्रेस ने

सागर। भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री,,देश में कंप्यूटर व संचार क्राँति के जनक, युवा पीढ़ी के प्रेरणास्त्रोत, स्वर्गीय  श्री राजीव गाँधी जी को उनके शहीदी दिवस ( 21 मई ) पर भावभीनी श्रद्धाँजलि देकर सागर शहर सेवादल ने सेवा दिवस के रूप मे मनाया। इस मौके पर गांधी वादी नेता स्व विठ्ठल भाई पटेल की जन्म जयंती ओर उनको याद कर सभी ने नमन किया। 
कोरोना महामारी की मार झेल रहे संपूर्ण देश में जारी लाकडाउन के दौरान आज सेवादल ने सडकों पर फेरी लगाकर,छोटे-छोटे व्यवसाय कर अपना घर चलाने वालों के बामनखेडी और पंतनगर वार्ड के 20 परिवार की महिलाओं को राशन वितरण कर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया।
सेवादल का उत्साहवर्धन करने जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री रामकुमार पचौरी भी उपस्थित थे,उन्होने सेवादल के सेवा दिवस की तारीफ करते हुये कहां कि 21 वीं सदी के भारत , शिक्षित और समृद्ध भारत की कल्पना , तकनीक के जन सामान्य में उपयोग और पंचायत स्तर तक प्रशासन की भागीदारी पंचायती राज और मताधिकार की आयु सीमा 21 से 18 वर्ष कर किशोर वय को भी सरकार चुनने में भागीदार बनाया, पूरे देश में नवोदय विद्यालय खोल कर प्रतिभाओं की खोज और उन्हें कुशल व्यक्ति बनाने में सहयोग दिया 
और साथ ही साथ कोरोना से बचाव हेतु सावधानियों से भी इन महिलाओं को अवगत कराया। आज राशन के साथ-साथ सेनेटाइजर और मास्क भी वितरित किये गये। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर : कुछ बाजार खुलेंगे ,लेकिन कुछ शर्तों/प्रतिबन्धों के साथ,कलेक्टर के आदेश जारी

सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने बताया कि आज सेवादल को राशन से परिवारों की सेवा करते पूरे 55 दिन पूरे हो चुके है और करीब 900 परिवारों तक राहत पहुंचा चुके है। सेवादल के सभी सदस्यों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुय पूर्व प्रधानमंत्री और विठ्ठल भाई को श्रृदांजलि दी।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,मुकुल शर्मा,मयंक तिवारी,जयदीप यादव,आकाश नामदेव,प्रवीण यादव ,आर्यन,नवीन,अंकुर यादव,मनु सोनी, रोहित यादव,हनी सोनी,ईशू तिवारी,निक्की यादव आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।
Share:

सागर : बाजार खुलेंगे ,लेकिन कुछ शर्तों/प्रतिबन्धों के साथ,कलेक्टर के आदेश जारी

सागर : बाजार खुलेंगे ,लेकिन कुछ शर्तों/प्रतिबन्धों के साथ,कलेक्टर के आदेश जारी

सागर । केंद्र -राज्य सरकार के निर्देशों एयर आज हुई  जिला क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के निर्णयों के परिपालन में कलेक्टर प्रीति मैथिल ने नए आदेश जारी किए है। इसमे अब बाजार खुल सकेंगे। लेकिन कुछ शर्तो के साथ।इसके साथ ही  सम्पूर्ण सागर जिले की समस्त
राजस्व सीमाओं में लॉकडाउन को दिनांक 31-05-2020 की रात्रि 12.00 बजे तक निरंतर रहेगा। 

सम्पूर्ण सागर जिले में निम्नलिखित गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी.
1.सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे ।
(ऑनलाईन/दूरस्थ शिक्षा की अनुमति रहेगी)
2. क्वारेन्टाईन सुविधाओं, शासन द्वारा आश्रय स्थलों एवं शासकीय प्रयोग के अतिरिक्त
3.समस्त होटल, लॉज, रेस्टोरेन्ट एवं अन्य आतिथ्य सेवायें प्रतिबंधित रहेंगी ।
सभी सिनेमा हॉल, मॉल, मार्केट काम्प्लेक्स, जिम, स्वीमिंग पूल, इन्टरटेनमेंट पार्क,
थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, असेम्बलीहॉल और इनके जैसे अन्य स्थान भी पूर्णतः बंद।
4 ।समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह अथवा अन्य समारोह/ समागम पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे ।
5। समस्त धार्मिक स्थान एवं पूजा स्थल आम जनता के लिए बंद रहेंगे । धार्मिक समागम
पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे ।
6. विवाह समारोह में 50 से अधिक तथा दाह संस्कार/अंतिम संस्कार में 20 अधिक व्यक्तियों का इकट्ठा होना प्रतिबंधित रहेंगा तथा उक्त उल्लेखित कार्यक्रमों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा ।
7. यात्री बसों, टैक्सी, ऑटो रिक्शा (चिकित्सकीय कारणों से प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति के अलावा) संचालन पूर्णतः बंद रहेंगा 8। सभी पान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट आदि की दुकानें बंद रहेंगी ।
9 । लॉकडाउन के दौरान सायंकाल 7.00 बजे से प्रातः 7.00 बजे तक टोटल बन्द रहेंगा ।
उक्त अवधि में किसी भी व्यक्ति कोचिकित्सकीय आवश्यकता/स्वास्थ्य कारणों केअलावा अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी ।
10. लॉकडाउन के दौरान और लॉकडाउन में प्रदान की गई शिथिलता अवधि के दौरान
निम्नलिखित व्यक्तियों को मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर
से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
(1) 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध व्यक्ति.
(2) गर्भवती महिलायें.
(3) 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे.


पढ़े : सात ग्राम पंचायतों के सरपंच पर प्रकरण दर्ज करने एवं सचिवों को नोटिस जारी

B- सम्पूर्ण सागर जिले में उपर्युक्त उल्लेखित प्रतिबंधित गतिविधियों के अलावा शेष समस्त
गतिविधियां निम्नानुसार चालू रहेंगी, अर्थात
1। सब्जी के विक्रेता चलित ठेले के माध्यम से घर-घर जाकर सब्जी विक्रय कर सकेगें ।
2 । कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर सभी स्थानों पर अन्य सभी तरह की, अन्य सभी वस्तुओं की
स्टेण्ड एलोन दुकानें, गोहल्ले की दुकानें, रहवासी परिसर में स्थित दुकाने, (मॉल,
शापिंग कॉम्प्लेक्स एवं मार्केट कापलेक्स, जिनमें एक भवन में 05 या उससे अधिक
दुकानें हों, को छोड़कर) प्रातः 7.00 बजे से अधिकतम सायंकाल 7.00 बजे तक खोली
जा सकती हैं।
दुकानों पर एक साथ 05 व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध होगा ।दुकान तथा प्रतिष्ठानों पर विक्री केवल काउण्टर से फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालनकरते हुये की जावेगी । दुकानदार/प्रतिष्ठान संचालक को काउण्टर को नियमित
अंतराल पर सेनेटाइज करना अनिवार्य होगा । प्रत्येक दुकानदार सामग्री का विक्रयकरते समय ग्राहकों से फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन कराये जाने हेतु एक-एकमीटर की दूरी पर पेन्ट अथवा चूने से मार्किंग करेंगे तथा ग्राहकों को एक-एक करकेसामग्री का वितरण करेंगे । दुकान और प्रतिष्ठान पर 01 मीटर कीफिजीकल
डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी दुकान संचालक की होगी । फिजीकल
डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की स्थिति में दुकान एवं प्रतिष्ठान को सील्ड कर बंदकिया जा सकेगा।
3 । सम्पूर्ण सागर जिले में (कंटेनमेंट क्षेत्रों को छोड़कर) सभी उद्योग/शासकीय अथवा
निजी समस्त प्रकार के निर्माण एवं श्रम आधारित कार्य/खनन संबंधी समस्त संक्रियायें
(गिट्टी, क्रेशर आदि सहित) चालू किये जा सकेंगे, किन्तु उक्त कार्यों के संचालक/
प्रबंधकों को गृह मंत्रालय द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजेशन एवं अन्य सुरक्षा
उपायों का अक्षरशः पालन करना अनिवार्य होगा।
4  ।सभी हेयर कटिंग सेलून एवं ब्यूटी पार्लर निम्नलिखित निर्देशों का पालन करते हुये
(1) बुखार, जुकाम, खांसी एवं गले में खराश वाले व्यक्तियों का प्रवेश निषेध होगा ।
(2) हैण्ड सेनेटाईजर की प्रवेश द्वार पर उपलब्धता एवं उसका उपयोग किया जाना
होगा ।
(3) सभी केश शिल्पियों एवं स्टाफ के लिए फेस मास्क, हेड कवर एवं एप्रान का उपयोग हर समय अनिवार्य होगा ।
(4) प्रत्येक ग्राहक के लिए पृथक से डिस्पोजेबल तौलिया/पेपर उपयोग में लाया जायेगा ।
(5) सभी औजारों एवं उपकरणों को एक बार उपयोग में करने के पश्चात सेनेटाईज करना अनिवार्य होगा ।
(6) प्रत्येक हेयर कट के उपरांत स्टाफ को अपने हाथों को सेनेटाइज करना होगा ।
(7) सभी कॉमन एरिया, फर्श, लिफ्ट, लाउंज, सीड़ियों एवं हैण्डरेल्स (रेलिंग) का डिस्इन्फेक्शन किया जाना अनिवार्य होगा ।

5 सभी शासकीय/अर्द्धशासकीय एवं अशासकीय कार्यालय, बैंकिंग एवं बीमा संस्थान,
एमपी ऑनलाईन कियोस्क, मीडिया संस्थान, कृषि उपज मंडी एवं उप मंडियां, न्यूनतम
समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य सहित कृषि उत्पादों के उपार्जन कार्य में संलग्न
समस्त एजेंसियां, कृषि संबंधित समस्त कार्य इत्यादि संचालित किये जाने की अनुमति हॉइ। 

6। मोटर साईकिल/ स्कूटर पर चालक के साथ अधिकतम एक सवारी तथा कार, जीप
इत्यादि चार पहिया वाहनों में चालक के साथ अधिकतम 02 सवारी की अनुमति होगी।

c- लॉकडाउन अवधि के दौरान निम्नलिखित शर्तो (प्रतिबंध/निषेध) का पालन करना अनिवार्य होगा -

1 ।लॉकडाउन के दौरान बिना अनुमति जिले की सीमा से बाहर जाना और अंदर आना
प्रतिबंधित होगा । अन्य जिलों/ स्थानों से अनुमति के साथ सागर जिले में रूकने के
प्रयोजन से आने वाले सभी व्यक्तियों की मेडिकल स्क्रीनिंग और जांच की जायेगी ।
जांच के पश्चात होम क्वारेन्टाइन करने के संबंध में निर्णय लिया जायेगा । होमक्वारेन्टाइन की अनुमति उस स्थिति में ही दी जायेगी, जबकि संबंधित व्यक्ति का घर होम क्वारेन्टाइन के हिसाब से उपयुक्त हो ।
2 ।सभी कार्यालयों तथा कार्य स्थलों में सभी मोबाइल धारक कर्मचारियों के लिए आरोग्य
सेतु एप्प डाउनलोड करना अनिवार्य होगा । आम जनता से भी आरोग्य सेतु एप्प को
डाउनलोड करने की अपील की जाती हैं ।
3  सार्वजनिक स्थलों एवं कार्य स्थलों पर प्रत्येक व्यक्ति का फेस मास्क /फेस कवर (जिसके अंतर्गत गमछा, अंगोछा, साफी इत्यादि का प्रयोग भी शामिल है) पहनकरनाक एवं मुंह को अच्छी तरह से ढ़कना अनिवार्य होगा ।
4 ।सभी व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थलों पर प्रत्येक दूसरे व्यक्ति से न्यूनतम 01 मीटर की
दूरी बनाये रखते हुये फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा ।
5. सार्वजनिक स्थलों एवं दुकानों पर एक समय में 5 या उससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकेंगे ।
6. सार्वजनिक स्थानों पर थूकना, कुल्ला करना, गरारे करना, मुंह धोना, टूथ ब्रुश करना
आदि पूर्णतः प्रतिबंधित है ।

उपर्युक्त शर्तो/प्रतिबंधों/निषेधों का पालन न किये जाने पर संबंधित के विरूद्ध यथोचित प्रावधानों के तहत जुर्माने तथा वैधानिक कार्यवाही की जा सकेंगी .
चूंकि यह आदेश आम जनता को संबोधित हैं तथा वर्तमान में मेरे समक्ष ऐसी परिस्थितियां नहीं है और न ही यह संभव है कि संबंधित व्यक्तियों की व्यक्तिशः सुनवाई कर इसआदेश की पूर्व सूचना प्रत्येक संबंधित व्यक्ति को दी जावे, अतः यह आदेश एक पक्षीय रूप से
पारित किया जाता हैं । इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भा0द0सं0 की
धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी ।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

जागरूक रहकर ही कोरोना से जीत पाएंगे -पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह


जागरूक रहकर ही कोरोना से जीत पाएंगे -पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए किए गए लाॅकडाउन के मददेनजर गुरूवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार छूट देने का अनुमोदन किया । बैठक में श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक रहकर ही कोरोना से जीत सकते है। इसके लिए सुरक्षित दूरी (सोशल डिस्टेंस) और घर से बाहर निकलने के पूर्व मास्क लगाने पर बल दिया।सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कोरोनावायरस की लड़ाई में  हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया बैठक में जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के दौरान कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की गई। सदर में संक्रमण रोकने के लिए और कड़ाई से लाॅकडाउन का पालन किए जाने के लिए कहा गया। जिससे लोग अपने घरों में ही रहें। बैठक में गेंहू उपार्जन की समीक्षा भी की गई।
इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री प्रदीप लारिया, शैलेन्द्र जैन, महेष राय, श्री तरवर सिंह लोधी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रभुदयाल पटेल, भजपा अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, छावनी परिषद के सीईओ श्री राजीव कुमार, बीएमसी डीन डा. जीएस पटेल, आरटीओ श्री प्रदीप शर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री राजेन्द्र वायकर आदि मौजूद थे।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सोसल डिस्टेंस के साथ मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि

सोसल डिस्टेंस के साथ मनाई गई  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की  पुण्यतिथि

सागर ।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 29 वीं पुण्यतिथि पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सुरखी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे गांधीवादी नेता स्व विट्ठल भाई पटेल की जयंती पर उनका भी पुण्य स्मरण किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष रेखा चौधरी , पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे ,पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेश जैन , प्रवक्ता  डॉ संदीप सबलोक वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित दीनदयाल तिवारी द्वारका चौधरी रवि सोनी आदिल राईन नितिन पचौरी शुभम उपाध्याय सुधीर सोनी कुंजीलाल लडिया हेमकुमारी पटेल जमना प्रसाद सोनी भैयन पटेल आशीष ज्योतिषी हेमराज रजक लीलाधर सूर्यवंशी साज़िद राईन आदि ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए स्व राजीव जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 सदर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोस कुरेशी पंतनगर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजाराम सरवैया काकागंज में पुष्पा रैकवार बड़ा बाजार में डॉ किरण सोनी ने भी क्षेत्रीय स्तर पर कार्यक्रम के द्वारा स्व राजीव जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान सदर में इमरान हाफिज साहब सुनील तोमर खुर्शीद कुरेशी तथा विपिन राठौर काकागंज में उमा चौरसिया मंजू रैकवार भारती प्रजापति गुलाबरानी अहिरवार श्यामा बाई कमला अहिरवार भागबाई अहिरवार इमरती अहिरवार शशि अहिरवार पार्वती अहिरवार फूला कोरी अंशा प्रजापति प्रेमबाई रैकवार पंतनगर में लक्ष्मीनारायण सोनाकिया शंभूदयाल सेन राकेश सरवैया दीनदयाल गौरीशंकर सेन कोमल पटेल मुकेश साहू जीतू प्रजापति आदि की उपस्थिति रही।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

युवा कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की 29 वीं पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया

युवा कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की 29 वीं पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया

★51 जरूरतमंदो को सहायता राशि व खाद्य सामग्री की वितरण।

★NYAY योजना के तहत प्रति व्यक्ति 6 हजार रूपये दे केन्द्र सरकार.......चौधरी 



सागर । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 29 वीं पुण्यतिथि को सागर जिला युवा काँग्रेस के तत्वाधान में शहादत दिवस के रूप में पूरी श्रद्धा और  गरिमा  के साथ कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में म.प्र.काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान,जिला शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह चावला, श्री जयदीप तिवारी आदि ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी का  पुण्य स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता में योगदान और कृतज्ञता व्यक्त कर स्वर्गीय राजीव जी के आदर्षां पर चलने का संकल्प लिया । तदोपरांत कोरोना वायरस व लॉक डाउन के चलते काम मजदूरी बन्द होने के कारण प्रभावित 51 जरूरतमंदो  लोगों को सहायता राशि व खाद्य सामग्री का वितरण कर केंद्र की भाजपा सरकार से माँग की है कि NYAY योजना के तहत  6 हजार  रूपये  प्रति व्यक्ति वित्तीय सहायता वितरण की जावे। संबोधित करते हुए  म.प्र. काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं  पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि देश का नौजवान स्वर्गीय राजीव जी जैसे नेता को हमेशा याद करेगा क्योंकि आजाद भारत में पहली बार चुनावों में अठारह वर्ष में वोट का अधिकार स्वर्गीय राजीव जी ने ही दिलाया तथा संचार क्रांति से संपूर्ण भारतवर्ष को जोड़ने का कार्य और सत्ता का विकेंद्रीयकरण कर पंचायती राज की स्थापना आदि अनेकों विकास के कार्यों में अपनी अलग पहचान छोड़ने वाले देश के महबूब नेता स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर हमारी श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए मार्गों पर चलें। 

पढ़े : सीईओ जिला पंचायत सागर द्वारा निरीक्षण
,सात ग्राम पंचायतों के सरपंच पर प्रकरण दर्ज करने एवं सचिवों को नोटिस जारी


युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान ने कहा कि विश्व के  इतिहास में ऐसे कम लोग हैं जिन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी है, सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बनना और उसके बाद लगातार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी नेतृत्व क्षमता को स्थापित करना स्व. राजीव गांधी जी की क्षमताओं को उजागर करता है। आज स्व.राजीव  गाँधी जी की पुण्यतिथि के दिन भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष आदरणीया  श्रीमती सोनिया गांधी जी और  आदरणीय राहुल गांधी जी के नेतृत्व में एक दिन और महीने के लिए एक दिन का न्याय अभियान  की शुरूआत की गई है। जिला शहर काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद सिंह चावला, जयदीप तिवारी, रोहित वर्मा आदि ने आदि ने स्व. राजीव गांधी जी  का पुण्य स्मरण कर  उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

गांधीवादी नेता स्व विठ्ठल भाई पटेल को याद किया,राशन वितरित किया कमजोर वर्ग को

गांधीवादी नेता स्व विठ्ठल भाई पटेल को याद किया,राशन वितरित किया कमजोर वर्ग को


सागर। वरिष्ठ राजनयिक और गांधीवादी नेता , गीतकार स्व विठ्ठल भाई पटेल को उनके 84 वे जन्म जयंती पर शहर वासियों और शुभचिंतकों ने याद किया। शहर में कई संगठनों ने उनको याद किया। इस मौके पर कोरोना आपदा में कमजोर ,असहाय और निर्धन लोगो की मदद के लिए स्व पटेल का परिवार आगे आया।  उनकी पौत्री धारणा पटेल ने गणेश मंदिर पूर्वयाऊ टोरी पर गरीबो का राशन वितरित किया। इसमे आटा,चावल, दाल के पैकिट बांटे गए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


इस दौरान लोगो ने स्व विठ्ठल भाई पटेल के कार्यो को ,बेदाग छवि और व्यक्तिव को स्मरण किया। राशन वितरण के अवसर पर  अंकलेश्वर दुबे, कोमल यादव, मनोज जैन,जयंत भाई पटेल और गोविन्द सरवैया आदि उपस्थित थे।  इस मौके पर सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया और सभी से इसके पालन की अपील की।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सीईओ जिला पंचायत सागर द्वारा निरीक्षण ,सात ग्राम पंचायतों के सरपंच पर प्रकरण दर्ज करने एवं सचिवों को नोटिस जारी


सीईओ जिला पंचायत सागर द्वारा निरीक्षण ,
सात ग्राम पंचायतों के सरपंच पर प्रकरण दर्ज करने एवं सचिवों को नोटिस जारी

★ दो उपयंत्रियो और दो लेखाधिकारियों के वेतन काटने के निःर्देश


सागर । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा0 इच्छित गढ़पाले द्वारा जनपद पंचायत रहली में समीक्षा बैठक लेते हुए एक बार फिर पंचायत अमले को कार्य में गति लाने के लिए सचेत किया साथ ही यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि के प्रभक्षण करने वाले हितग्राहियों पर भी अब कार्यवाही होगी।
सीईओ जिला पंचायत द्वारा बैठक उपरान्त जनपद पंचायत देवरी की ग्राम पंचायतों के भ्रमण में पाया गया कि ग्राम पंचायत जमनापुर परासिया, मानेगांव, पिपरिया पाठक, बिजौरा देवरी, रीछई, बिजौरा, खामखेड़ा, कन्जेरा एवं बीना में ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व से स्वीकृत ग्रैवल रोड एवं तालाबों का निर्माण कार्य बंद पाया गया, मौके पर ग्राम पंचायत अमले द्वारा संतोष जनक जबाब भी प्रस्तुत न करने पर, सीईओ जिला पंचायत द्वारा उक्त सातों ग्राम पंचायतों के सरपंचों को धारा 40 के प्रकरण दर्ज करने के नोटिस के साथ-साथ सचिवों को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर, 03 दिवस में जबाब चाहा गया है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

कार्य प्रारंभ न करने पर संबधित सचिव का निलम्बित एवं ग्राम रोजगार सहायकों की सेवाऐ समाप्त करने के साथ-साथ संबधित उपयंत्रियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जावेगी।
सीईओ जिला पंचायत द्वारा चर्चा में बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग में हितग्राही मूलक एवं सामुदायिक कार्यों में गति लाने के लिए उनके द्वारा दैनिक रुप से जनपद पंचायतों में समीक्षा एवं ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण लौटे हुए प्रवासी श्रमिकों को समुचित सुविधाओं के साथ-साथ उन्हे रोजगार भी मुहैया हो सके।    

पढ़े : प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर ने बनाई हेल्प डेस्क

कार्य में लापरवाही बरतने पर, वेतन काटने के निर्देष दिए
 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  इच्छित गढ़पाले द्वारा गुरूवार को जनपद पंचायत रहली एवं देवरी के ग्रामीण विकास के कार्यो की समीक्षा बैठक ली गई। उन्होनें निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो में अगर 2 दिवस में प्रगति नहीं लाई जाती तो उपयंत्रियों के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी। उन्होनें दोनांे जनपदों में अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जनपद पंचायत रहली के प्रभारी सहायक लेखाधिकारी एवं जनपद पंचायत देवरी के सहायक लेखाधिकारी का दो दिवस का वेतन काटने एवं कार्यप्रणाली में सुधार न होने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जनपद पंचायत रहली के उपयंत्री श्री आर0 के0 धुर्वे एवं जनपद पंचायत देवरी के उपयंत्री श्री संतोष राय का दो दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये गये, साथ ही पूर्व वर्षो के अपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार ग्राम पंचायतों में बंद पड़े बोरवेल को सुधार कर चालू कराने के निर्देश दिये गये।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

----------------------------
Share:

हरियाणा में फंसे प्रदेश के 14 सौ मजदूरों को विशेष ट्रैन से सागर लाया गया

हरियाणा में फंसे प्रदेश के 14 सौ मजदूरों को विशेष ट्रैन से सागर लाया गया

सागर। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लॉकडाउन में हरियाणा प्रदेश में फंसे मध्यप्रदेश के सागर सहित अन्य जिलों के 1400 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से  सागर लाया गया । विशेष ट्रेन 21 मई गुरुवार को सुबह लगभग 3. 30 बजे सागर रेलवे स्टेशन पहुँची। यहाँ नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार और नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर प्रणय  कमल खरे तथा अन्य अधिकारियों ने मजदूरों को उनके गृह जिले में बसों से भिजवाने की व्यवस्था कर रखी थी। सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए ट्रेन से उतारकर प्लेटफार्म से जिलावार बनाये गए अलग अलग गेट से बाहर लाया गया। उनके हाथों को सेनेटाइजर से साफ कराया गया। रेलवे स्टेशन पर पहले से ही तैनात मेडिकल टीमों ने उनका स्वास्थ परीक्षण किया । मजदूरों के लिए नाश्ता, पानी की व्यवस्था की गई। सेनेटाइज बसों से मजदूरों को उनके गृह जिलों को रवाना किया गया। सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक डॉ मिश्रा ने बताया कि अभी तक सागर में 5 श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई है उनमें आए प्रवासी मजदूरों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था वात्सल्य स्कूल, डीपीएस स्कूल, इंफिनिटी कॉलेज, अलहॉन हाइट्स स्कूल, दीपक मेमोरियल स्कूल मकरोनिया  द्वारा  की गई थी। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने सहयोग के लिये सभी स्कूलों के संचालकों का आभार माना।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


जिन जिलों के मजदूर श्रमिक स्पेषल ट्रेन से सागर पहुंचे, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, सतना, रीवा, जबलपुर, कटनी, नरसिहपुर, शहडोल, सीधी, सिगरोली, उमरिया, बालाघाट, छिदवाड़ा, डिंडोरी, होषंगावाद, सागर, दतिया, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, षिवपुरी, विदिषा, रायसेन, राजगढ़, इंदौर, रतलाम, उज्जैन आदि जिला शामिल हैं।

पढ़े : टोटल लाकडाउन : सागर ,केंट,मकरोनिया में खुलेंगी शराब दुकाने, बन्द रहेंगे बीयर-बार ,अहाते

रेलवे स्टेशन पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजलि शाह, सिटी मजिस्ट्रेट पवन वरिया, सीएचएमओ डॉ एम एस सागर, नोडल अधिकारी डॉ धीरेंद्र मिश्रा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, एसडीएम संतोष चंदेल, तहसीलदार नरेंद्र बाबू यादव, स्टेशन प्रबंधक नरेन्द्र सिंह, आरआरटी टीम सहित पुलिस, स्वास्थ्य,राजस्व, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तथा व्यवस्था में लगा शासकीय अमला मौजूद रहा।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

NSUI के नैतिक को बनाया, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ कि विश्वविद्यालय का प्रभारी

NSUI के  नैतिक को बनाया, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ कि विश्वविद्यालय का प्रभारी

सागर । एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक नैतिक चौधरी  को राष्ट्रीय नेतृत्व ने  उत्तर प्रदेश की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय और गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया है।  एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन  और राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर की अनुशंसा पर सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज लुवाना  ने चौधरी के कार्य को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है।  सागर एनएसयूआई में सभी पदाधिकारियों ने बधाई बधाई दी ।

सागर में पुलिस कर्मी को निकला  कोरोना पाजिटिव, मरीजो की संख्या हुई 48

  नैतिक चौधरी को शुभकामना देने वालों में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष  विपिन वानखेड़े प्रदेश प्रभारी  नितेश गौर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष मुन्ना चौबे ,ग्रामीण अध्यक्ष राज कुमार पचौरी ,अनुसूचित जाति महिला वर्ग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माधवी चौधरी,आदित्य चोधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर यादव युवा कांग्रेस नेता राहुल चौबे रीतेश रोहित जिला प्रभारी सौरव यादव जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर अक्षय दुबे राहुल खरे जैद खान अनिरुद्ध सिंह गौर  निलेश अहिरवार शुभम केशरवानी अनुज सेन शुभम सोनी शहबाज खान अरमान चौधरी भूपेश चौबे सत्यम महाराज अंकित बोहरे दिशरेंद्र रैकवार राहुल सिंह शाहरुख खान शामिल है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल के राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्षणे की वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा, राहत कार्यो पर

सेवादल के राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्षणे की वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा, राहत कार्यो पर

सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई ने आज मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र यादव सहित के प्रमुख प्रदेश पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के समय संगठन की ओर से किए जा रहे  राहत कार्यो की भी समीक्षा की। चर्चा का आयोजन राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी  किरण मोर ने किया।                                       कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष लालजी देसाई जी की इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सेवादल मध्यप्रदेश के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र यादव के साथ ही यूथ विंग अध्यक्ष धर्मेंद्र भदोरिया  महिला विंग अध्यक्ष राजकुमारी रघुवंशी प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ संदीप सबलोक मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश ठाकुर आदि ने हिस्सा लिया।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम*
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z):

 सेवादल मध्यप्रदेश के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र यादव ने संगठन स्तर पर पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे राहत कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस संबंध में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की अकर्मण्यता पर तीखा आक्रोश जताते हुए कहा कि जरूरतमंदों को जो सरकारी मदद मिलना चाहिए थी वह काम पूरे प्रदेश में हमारा सेवादल कर रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई से कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि देश के विभिन्न स्थानों से दर दर की ठोकरें खा कर अपने घरों को लौट रहे अपने ही देशवासियों को सरकार प्रवासी या मजदूर प्रचारित कर उनका अपमान कर रही है। 
कांफ्रेंस के दौरान यूथ विंग अध्यक्ष धर्मेंद्र भदोरिया  महिला विंग अध्यक्ष राजकुमारी रघुवंशी  मीडिया कोऑर्डिनेटर  मुकेश ठाकुर आदि से भी चर्चा कर उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी ली। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने  प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र यादव को निर्देशित किया कि गरीब मजदूर किसानों और जरूरतमंदों की मदद के लिए शुरू किए गए कार्यक्रम को सुचारू रूप से निरन्तर चलाया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों और उनके परिवारों को सेवादल के प्रत्येक सिपाही मदद करने के लिए तत्पर रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------                 
Share:

Archive