बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने दाखिल किया पर्चा ★ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा कल सुरखी क्षेत्र में #सुरखी_उपचुनाव

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने दाखिल किया पर्चा ★ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा कल सुरखी क्षेत्र में 

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। राजस्व व परिवहन मंत्री एव सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने  शुभ मुहूर्त मे नामांकन पत्र दाखिल किया । इस दौरान उनकी पत्नी श्रीमति सविता सिंह राजपूत भी मौजूद रहीं। नामांकन राहतगढ एस.डी.एम रमेश पाण्डे के समक्ष पेश किया गया नामांकन में श्री राजपूत के प्रस्तावक गोविंद सिंह कुर्मी बटयावदा बने। 
उन्होने कहा कि अब चुनाव  विधिवत शुरू हो गया है।  कमलनाथ की हर चुनोती  का जबाव जनता देगी । 10 नबंवर को दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। 
इस मौके पर  भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक दीपू भार्गव, विधायक प्रदीप लारिया,  जाहर सिंह,  सुधीर यादव,राहतगढ मंडल अध्यक्ष अमित राय, नीरज शर्मा, पप्पू तिवारी, सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।  

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



गला फाड़कर झूठ बोलने से सच्चाई नही बदलेगी:- गोविंद सिंह राजपूत

 सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जैसीनगर की सभा पर  कहा कि  झूठ का ना तो सर होता है और ना ही पैर गला फाड़-फाड़ कर झूठ बोलने से सच्चाई को नही दबाया जा सकता। सुरखी ही नही प्रदेश का बच्चा जानता है कि छल, फरेब गद्दारी धोका किसने किसके साथ किया है? ज्योतिरादित्य सिंधिया का चेहरा दिखाकर कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का कपट किया है कांग्रेस ने जनता के साथ। कांग्रेस की सरकार बनाने मे संपूर्ण और महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सिंधिया जी को पूरी तरह भुला दिया फिर भी पार्टी की मार्यादाओं से बंधे सिंधिया जी खामोश रहे।
सवालिया निशान लगाते हुए मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कमलनाथ जी अपने 15 महीने के कार्यकाल की एक ही उपलब्धि गिना देते जो उन्होंने सुरखी की जनता के भले के लिए की हों यह वही कमलनाथ जी हैं जिनके सुरखी के विकास की बात को हमेशा अनसुना किया है। उन्होने कहा कि व्यक्तिगत आक्षेप लगाने वाले नेताओं को मैं आगाह करना चाहता हूं कि अपनी खिसक चुकी राजनैतिक जमीन की परवाह करें उनको मेरी व्यक्तिगत सलाह है, कि जिनके धर शीशे के बने होते हैं वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही उछालते। मंगलवार को सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री राजपूत ने कल्याणपुर, सेमराझिला, बरखेड़ा, पिपरियाचोर, चकरपुर, गढ़ाधाट, खाताखेड़ी, विनायकी आदि गांवों मे जनसंपर्क कर भाजपा को वोट और सपोर्ट करने की अपील की।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा कल बुधवार को सुरखी में 

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सीहोरा मंडल एवं जैसीनगर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन  14 अक्टूबर को आयोजित किए गए हैं । अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने बताया कि   दोपहर 12ः00 बजे सीहोरा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं दोपहर 2ः00 बजे जैसीनगर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। सम्मेलन को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा संबोधित करेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में मध्य प्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी मंत्री  गोपाल भार्गव,  नगरी प्रशासन मंत्री  भूपेंद्र सिंह राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राज बहादुर सिंह  संबोधित करेंगे।

भाजपा नर को नारायण मानकर सेवा करती हैः. श्री जालम  पटेल पूर्वमंत्री

 सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत को विजय बनाने के लिए आज विधायक पूर्व मंत्री श्री जालम सिंह पटेल एवं भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री लक्ष्मण सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों पठा, बिदवास, हीरापुर, चतुर्भटा में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर विजय श्री का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से श्री जालम पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नर को नारायण भगवान का रूप मानकर सेवा करने में विश्वास रखती है। जिसका परिणाम कि आज केंद्र की एवं प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा जनता के हित में सैकड़ों लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाकर जनता को सीधा लाभ पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास कार्य की गाथा क्षेत्रीय विधायक  गोविंद सिंह राजपूत द्वारा लिखी जा रही है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

म०प्र०शास्कीय वाहन चालक याँत्रकीय कर्म० संघ के प्रदेश अध्यक्ष का किया गया सम्मान


म०प्र०शास्कीय वाहन चालक याँत्रकीय कर्म० संघ के प्रदेश अध्यक्ष का किया गया सम्मान


सागर ।अल्प प्रवास पर सागर आये म०प्र०शास्कीय वाहन चालक याँत्रकीय कर्म० संघ के प्रदेश अध्यक्ष  साबिर खान का असास्कीय वाहन चालक संघ के अध्यक्ष T महेन्द्र पटेल ने फूल माला पहना कर सागर जिले के सरकारी विभागों में लगे हुए समस्त प्राईवेट वाहन चालकों की तरफ से स्वागत किया एवं श्री पटेल ने अपने साथी वाहन चालकों की समस्याओं से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया। उन्होने प्रदेश अध्यक्ष के सामने कुछ माँगे शासन स्तर तक पहुँचाने की बात कही,(1)सरकारी बिभागो में लगे टेक्सी वाहन चालने का विभाग द्वारा लिखित आदेश दिया जाय,(2)वाहन चालक को वाहन मालिक से कलेक्टर दर से वेतन दिलाया जाय(3)वाहन चालक का कम से कम पचास लाख रु का बीमा कराया जाय,(4)सबंधित बिभाग से कम से कम पाँच बर्ष का कार्य अनुबंध कराया जाये।  जिससे वाहन चालक को स्थाई रोजगार मिल सके,और फंड काटा जाए जो भविष्य में बच्चों के पढाई,शादी जैसे कार्यों मे मदद मिल सके ।यह माँगे हल कराने महेन्द्र पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष म० शा० वाहन चालक संघ के पदाधिकारियों के साथ ,उनके सहयोग से अपनी बात मजबूती से रखी,जिसका प्रदेश अध्यक्ष ने भी समर्थन किया की ऐ माँग उचित है,इन्हे उक्त लाभ मिलना चाहिए।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अहंकार नही जन-जन की सेवा के संस्कार हैं हमारे : मन्त्री गोविंद राजपूत #सुरखी_उपचुनाव

अहंकार नही जन-जन की सेवा के संस्कार हैं  हमारे : मन्त्री गोविंद राजपूत 

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। हंसी आती है, और कुतर्कपूर्ण सोच पर तरस भी आता है, कि उपचुनाव मे 28 मे से सभी सीटें जीतने का ख्वाब देख रही है कांग्रेस, यह उनके शेखचिल्ली जैसे हसीन सपनों से ज्यादा कुछ नही है। जो कभी साकार नही होना है। सब जानते हैं कि कांग्रेस खत्म होने के कगार पर है, अभी साढे़ तीन साल तक भाजपा सत्ताशीर्ष के साथ शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री रहना है। अब वह मजबूत सीएम की छवि के साथ उभरकर आ रहे हैं जनता के रूख से यह स्पष्ट हो चुका है। कांग्रेस का समर्थन करके जनता अपना वोट खराब नही करना चाहती। यह बात राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बिहलहरा में जनसंपर्क के दौरान कही। सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री राजपूत ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर के साथ सोमवार को बिलहरा सहित मड़खेरा जागीर, पिपरिया, सींगना, आदि गांवो में जनसंपर्क कर धर-धर में भाजपा को  वोट देने आहवान किया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सुरखी उपचुनाव : चुनाव कार्य मे लापरवाही, तीन बीएलओ को पद से हटाया , वही तीन रोजगार सहायक सेवा से हुए बर्खास्त -

उन्होने कहा कि मेरी छवि को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा झूठी अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। जो परिवार सहित हर वक्त जनता की सेवा मे रहता हो वह अहंकारी कैसे हो सकता है। जनता मेरी भगवान है लगातार 25 साल से सेवा करता आ रहा हूॅं। मानव सेवा मेरा धर्म है और यही हमारे संस्कार है अब संस्कारित पार्टी मे भी आ गया हूंॅ। जनसंपर्क के दौरान लखन सींग, मनीष गुरू, अर्जुन पटेल, राजा बिलहरा सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

कांग्रेस अवसरवादी पार्टी है, भाजपा विकास में विश्वास रखती है: प्रदीप लारिया प्रदेश  उपाध्यक्ष भाजपा

 सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में  प्रदेश उपाध्यक्ष नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने राहतगढ़ में  जनसंपर्क कर भाजपा को विजय बनाने का आशीर्वाद लिया । जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से चर्चा करते हुए  प्रदीप लारिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता को झूठे आश्वासन देकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने वाली अवसरवादी पार्टी है। कांग्रेस का विकास से एवं जनता से कोई लेना देना नहीं है वास्तव में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत के विजय होने पर ही संभव है ।
 जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रुप से गंगाराम ठेकेदार अमित राय वृंदावन अहिरवार कालूराम अहिरवार, भगवानदास अहिरवार, विजय सिंह, कल्याण सिंह, धीरज सिंह, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे उक्त आशय की जानकारी पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कमलनाथ सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए , खुद बेरिकेट्स खिसकाकर पहुचे जनता से मिलने


कमलनाथ सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए , खुद बेरिकेट्स खिसकाकर पहुचे जनता से मिलने

सागर। एमपी के उपचुनावों में जनता से जुड़ने के लिए नेता कई प्रयोग कर रहे है। अभी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से घुटने टेक कर प्रणाम किया।तो आज सागर जिले के सुरखी उपचुनाव में सभा को सम्बोधित करने जैसीनगर पहुचे। उन्होंने भीड़ से मिलने लिए न केवल  सुरक्षा घेरा तोड़ा बल्कि खुद ही बेरिकेट्स को हिलाते नजर आए । घेरा खुलते ही भीड़ में जनता से मिलने के गए। 

देखे वीडियो : कुछ इस तरह पहुचे कमलनाथ  जनता से मिलने

कमलनाथ पहले मंच पर पहुचे फिर सीधे पंडाल की तरफ गए। यहां डी - सुरक्षा घेरा था। इसके बेरिकेट्स को हिलाया। फिर सुरक्षा और पुलिस कर्मियों ने इनको हटाया। बेरिकेट्स  खुलते ही  कमलनाथ पूरे  पंडाल में बनी गैलरी में घूमे और भीड़ से मिले। कमलनाथ  इस दौरान लोगो से बतियाते नजर आए तो आशीर्वाद भी लिया। लोगो ने जमकर नारे भी लगाए। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

. ..शिवराज सिंह  एक्टर हैं ,उनकी एक्टिंग से सलमान - शाहरुख भी शर्माए: कमलनाथ
★ जनता को कोई आंख उठाकर देखे तो में खड़ी हूँ:पारुल साहू




---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सुरखी उपचुनाव : चुनाव कार्य मे लापरवाही, तीन बीएलओ को पद से हटाया , वही तीन रोजगार सहायक सेवा से हुए बर्खास्त


सुरखी उपचुनाव : चुनाव कार्य मे लापरवाही, तीन बीएलओ को पद से हटाया , वही तीन रोजगार सहायक सेवा से हुए बर्खास्त

सागर ।  उप-निर्वाचन 2020 विधानसभा 37-सुरखी की तैयारी के संबंध में जनपद पंचायत जैसीनगर के बीएलओ की बैठक कलेक्टर श्री दीपक सििंह द्वारा मंगल भवन जैसीनगर में ली गई थी। जिसमें बीएलओं के दायित्वों का निर्वहन न करने एवं बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग सागर के प्रतिवेदन पर परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जैसीनगर द्वारा श्रीमति मीरा दुबे, ( मतदान केन्द्र क्रमांक-194 ) बीएलओ ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी केन्द्र बदौआ श्रीमति मजुला तिवारी, मतदान केन्द्र क्रमांक-130) बीएलओ  ऑगनवाड़ी कार्यकता ऑगनवाड़ी केन्द्र किल्लाई और श्रीमति (कृष्णा पटैरिया (मतदान केन्द्र क्रमांक -178) बीएलओ ऑगनवाडी कार्यकर्ता, ऑगनवाड़ी केन्द्र खुरईथावरी को तत्काल पद से पृथक किया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

. ..शिवराज सिंह  एक्टर हैं ,उनकी एक्टिंग से सलमान - शाहरुख भी शर्माए: कमलनाथ
★ जनता को कोई आंख उठाकर देखे तो में खड़ी हूँ:पारुल साहू

 #सुरखी_उपचुनाव -

 
जैसीनगर ब्लाॅक के महुआखेड़ा पैगवार, सेवन तथा जैसीनगर के ग्राम रोजगार सचिव को किया गया तत्काल सेवा से बर्खास्त
 

सागर ।  उप-निर्वाचन 2020 विधानसभा क्षेत्र 37-सुरखी की तैयारी के संबंध में गत दिवस रविवार को जनपद पंचायत जैसीनगर के बीएलओ की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा मंगल भवन जैसीनगर में ली गई थी। जिसमें बीएलओ के दायित्वों का निर्वाहन न करने एवं बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग सागर के प्रतिवेदन पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैसीनगर द्वारा श्री कन्छेदी प्रजापति ग्राम रोजगार सहायक (प्रभारी सचिव) महुआखेड़ा पैगवार, श्री रेवाराम पटेल ग्राम रोजगार सहायक (प्रभारी सचिव) ग्राम पंचायत सेवन एवं श्री चित्तर सिंह ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत जैसीनगर को तत्काल सेवा से बर्खास्त किया गया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

.. ..शिवराज सिंह एक्टर हैं ,उनकी एक्टिंग से सलमान - शाहरुख भी शर्माए: कमलनाथ ★ जनता को कोई आंख उठाकर देखे तो में खड़ी हूँ:पारुल साहू #सुरखी_उपचुनाव

.. ..शिवराज सिंह  एक्टर हैं ,उनकी एक्टिंग से सलमान - शाहरुख भी शर्माए: कमलनाथ

★ जनता को कोई आंख उठाकर देखे तो में खड़ी हूँ:पारुल साहू


#सुरखी_उपचुनाव



सागर।( तीनबत्ती न्यूज़.कॉम ) । एमपी में उपचुनाव आरोप्रत्यारोप और जनता से मिलने के तोर तरीको पर केंद्रित होता जा रहा है ।
आज पूर्व सीएम कमलनाथ ने सागर जिले के सुरखी उपचुनाव  की एक सभा मे शिवराज द्वारा सरकार गिराने और किसानों की दुर्दशा पर  कहा कि हमने किसानों के कर्जे माफ किये । शिवराज ने क्या किया । शिवराज मंच पर लेट जाते है...। शिवराज  अच्छे एक्टर है। उनकी एक्टिंग से सलमान खान और शाहरूख खान भी  शर्माए । शिवराज को मुंबई चले जाना चाहिए और एमपी का नाम रोशन करना चाहिए। झूठ बोलने में भी माहिर है। 

अभी तो कमलनाथ जवान है..
पूर्व सीएम कमलनाथ ने  सुरखी  उपचुनाव से   पहले पूर्व मंत्री विठ्ठल भाई पटेल के समय  प्रचार पर आए थे। कमलनाथ ने उस समय को याद करते हुए कहा कि में सन 1985 में यहां जैसींनगर आया था। उस समय में जवान था.. वैसे में अभी भी जवान हूँ..उनके इस उम्र में जवान बताने पर जनता हंस भी पड़ी।
 जैसीनगर में आईजीत सभा मे कमलनाथ ने कहा कि हम जोड़ते हैं कांग्रेश की संस्कृति जोड़ने वाली है और भारत की संस्कृति यही है उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को बिकाऊ प्रदेश बना दिया और प्रदेश को कलंकित कर दिया हमने वोट से सरकार बनाई और उन्होंने नोट से सरकार बनाई कमलनाथ ने  शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि 15 साल बाद हमें 15 महीने की सरकार बनी और बधाल प्रदेशों में मिला  हमने प्रदेश को  सुख समृद्धि और सुधारने की पहल की जो भाजपा सरकार को रास नहीं आया उन्होंने  शिवराज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमने किसानों का कर्ज माफ किया पर आप जैसे किसानों का कर्ज माफ नहीं किया उन्होंने  मंच से खुली चेतावनी देते हुए कहा कि शिवराज सिंह बड़े एक्टर हैं तो वह मुंबई जाए और वहां एक्टिंग करें उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का जनता विश्वास कवि करेगी जब यहां इन्वेस्ट होगा उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव मध्य प्रदेश का भविष्य का उपचुनाव है पारुल साहू राजनीतिक नहीं समाज सेवी हैं आप पारुल साहू की मदद करें और अगर आपकी मदद ना हो तो मेरा कुर्ता खींच लेना ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


एक महाराज ग्वालियर में दूसरे सुरखी में :  अजय सिंह 

पूर्व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने कहा कि कांग्रेस ने गोविंद राजपूत को चार बार उम्मीदवार बनाया .युवक कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया मोतीनगर थाने के पास किराए से रहने वाले आज किलाकोठी में रह रहे हैं। एक महराज ग्वालियर में है तो एक महराज सुरखी में है जो व्यक्ति कांग्रेस का नहीं हुआ. जो बीजेपी की बुराई करते थे आज भूपेन्द्र भैया .गोपाल भैया को कैसा लग रहा होगा।राहुल भैया ने कहा कि न निगलते बन रहा है न उगलते बन रहा है यह हालत भाजपा में गोविंद राजपूत की है।उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में गद्दारों को कभी माफ नहीं किया जाता है ।
कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है. जनता पर उपचुनाव थोपा गया है .जब विधायक से इस्तीफा दिया तो अब विधायक क्यों बनना चाहते हैं।हकीकत तो यह है कि जनता से विश्वास घात किया है।जनता से मत ले लिया. कांग्रेस से मंत्री पद ले लिया. मन नहीं भरा तो बैगलोर में बैठकर सरकार गिरा दी .लोकतंत्र का  मजाक बना दिया । जनता के मत का दुरुपयोग किया . पारुल साहू ने मंच से अपने विधायक कार्यकाल के 11 सिंचाई परियोजनाओं का उल्लेख किया उन्होंने कहा कि डर और अहंकार को खत्म करने के लिए आगे आना पड़ेगा इसीलिए मैं जनता की आवाज बंद कर पारुल साहू आपके बीच में खड़ी है यह चुनाव जनता लड़ रही है और जनता ही चुनाव जीत रही है।पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने  कहा कि आपका विश्वास  बेचा है ऐसे गद्दारों को सबक सिखाना होगा उन्होंने  शायराना अंदाज में गोविंद राजपूत पर जमकर कटाक्ष किए ।  

इस अवसर पर  पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी , विधायक संजय शर्मा . सिद्धार्थ कुशवाहा सतना  विधायक. तरवर सिंह बंडा विधायक. राहुल सिंह दमोह विधायक. स्थानीय नेताओं में दिलीप पटैल. प्रहलाद पटैल. कृष्णा सिंह .बुन्देल सिंह बुन्देला. दीपक राजौरिया. बाबू सिंह लोधी. देवेन्द्र पटैल .जीवन पटैल. ज्योति पटैल ने भी जनसभा को संबोधित किया । सभा का संचालन पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर एवं आभार जगदीश यादव ने व्यक्त किया है।
सभा के पूर्व मंच पर जैसीनगर व्लाक अध्यक्ष दिलीप पटैल के साथ झेत्र के कांग्रेस नेताओं ने कमलनाथ को हल भेंट किया ।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर  , उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी ,  सुरेन्द्र सुहाने. अखिलेश मोनी केशरवानी. राजकुमार पचौरी. मुकुल पुरोहित ने कमलनाथ को समृद्ध मध्यप्रदेश का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।  कुशवाहा समाज के संभागीय अध्यक्ष मोदी पटेल ने 1000 साथियों के साथ कांग्रेश में शामिल हुए  ।
 पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे पूर्व सांसद आनंद अहिरवार भूपेंद्र गुप्ता भूपेंद्र सिंह मोहासा, पूर्व विधायक नारायण प्रजापति नीरज केसरवानी राम लखन पटेल ,पूर्व विधायक श्रीमती विद्यावती पटेल,  पूर्व विधायक श्रीमती सविता साकेत पूर्व विधायक श्रीमती ईश्वर चौधरी पूर्व विधायक,  शहर  अध्यक्ष रेखा चौधरी वीरेंद्र गौर सुरेंद्र  सुहाने , संदीप सबलोक मुन्ना चौबे कमलेश साहू,  अखिलेश मोनी केसरवानी,  रिंकू केसरवानी श्रीमती प्रमिला राजपूत,  राजेंद्र चौबे सिंटू कटारे अशरफ खान गिरीश पटेरिया सुरेंद्र चौबे  शारदा खटीक जितेंद्र भावना रोहण. कृष्ण सिंह राजपूत बल्हारा निरंजन मामा मुन्ना चौधरी लाल मीणा प्रणाम प्रताप सिंह आशीष  जयोतिष. रवि सोनी. संजय पारासर. श्रीराम पारासर.  जतिन चौक से विजय साहू गोवर्धन रैकवार अंकलेश्वर दुबे पंडित महेश तिवारी नरेश चौबे राकेश सर्विया प्रीति पप्पू गुप्ता राम कुमार पचौरी  पदम बजाज अंकित जैन  रवि यादव . अशरफ खान राजू राठौर राहुल चौबे निकल चौक अवधेश तोमर शैलेंद्र तोमर सहित हजारों की संख्या में जनसैलाब ने भाग लिया । 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive