बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सुरखी उपचुनाव : चुनाव कार्य मे लापरवाही, तीन बीएलओ को पद से हटाया , वही तीन रोजगार सहायक सेवा से हुए बर्खास्त


सुरखी उपचुनाव : चुनाव कार्य मे लापरवाही, तीन बीएलओ को पद से हटाया , वही तीन रोजगार सहायक सेवा से हुए बर्खास्त

सागर ।  उप-निर्वाचन 2020 विधानसभा 37-सुरखी की तैयारी के संबंध में जनपद पंचायत जैसीनगर के बीएलओ की बैठक कलेक्टर श्री दीपक सििंह द्वारा मंगल भवन जैसीनगर में ली गई थी। जिसमें बीएलओं के दायित्वों का निर्वहन न करने एवं बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग सागर के प्रतिवेदन पर परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जैसीनगर द्वारा श्रीमति मीरा दुबे, ( मतदान केन्द्र क्रमांक-194 ) बीएलओ ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी केन्द्र बदौआ श्रीमति मजुला तिवारी, मतदान केन्द्र क्रमांक-130) बीएलओ  ऑगनवाड़ी कार्यकता ऑगनवाड़ी केन्द्र किल्लाई और श्रीमति (कृष्णा पटैरिया (मतदान केन्द्र क्रमांक -178) बीएलओ ऑगनवाडी कार्यकर्ता, ऑगनवाड़ी केन्द्र खुरईथावरी को तत्काल पद से पृथक किया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

. ..शिवराज सिंह  एक्टर हैं ,उनकी एक्टिंग से सलमान - शाहरुख भी शर्माए: कमलनाथ
★ जनता को कोई आंख उठाकर देखे तो में खड़ी हूँ:पारुल साहू

 #सुरखी_उपचुनाव -

 
जैसीनगर ब्लाॅक के महुआखेड़ा पैगवार, सेवन तथा जैसीनगर के ग्राम रोजगार सचिव को किया गया तत्काल सेवा से बर्खास्त
 

सागर ।  उप-निर्वाचन 2020 विधानसभा क्षेत्र 37-सुरखी की तैयारी के संबंध में गत दिवस रविवार को जनपद पंचायत जैसीनगर के बीएलओ की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा मंगल भवन जैसीनगर में ली गई थी। जिसमें बीएलओ के दायित्वों का निर्वाहन न करने एवं बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग सागर के प्रतिवेदन पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैसीनगर द्वारा श्री कन्छेदी प्रजापति ग्राम रोजगार सहायक (प्रभारी सचिव) महुआखेड़ा पैगवार, श्री रेवाराम पटेल ग्राम रोजगार सहायक (प्रभारी सचिव) ग्राम पंचायत सेवन एवं श्री चित्तर सिंह ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत जैसीनगर को तत्काल सेवा से बर्खास्त किया गया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive