बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सुरखी उपचुनाव : पोस्टल मतदान में नियमो का उल्लंघन, दिग्विजयसिंह ने निर्वाचन आयोग में की गड़बड़ियों की शिकायत ★ कलेक्टर ने कहा शिकायत मिलने पर जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही

सुरखी उपचुनाव : पोस्टल मतदान में नियमो का उल्लंघन, दिग्विजयसिंह ने निर्वाचन आयोग में की गड़बड़ियों की शिकायत 
★ कलेक्टर ने कहा शिकायत मिलने पर जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। सागर जिले  सुरखी विधानसभा सीट   निशक्त, कोविड 19  पॉजिटिव,सस्पेक्टेड ,विकलांग और 80 साल से ऊपर के कुल 1,114  के मतदाता है। इनको पोस्टल वोटिंग की सुविधा मुहैया कराई गई है। इनके वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन वोटरों के लिए 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक दो चरणों मे मतदान प्रक्रिया पूरी होगी। 
इसी पोस्टल वोटिंग का एक वीडियो वायरल हुआ है । जिसमे निर्वाचन के नियमो का उल्लंघन हुआ है।  कथित रूप से भाजपा  कार्यकर्ता  वोट डलवाता दिखा। तीन चार अन्य भी मौजूद दिख रहे है। इसके वायरल वीडियो से अब वबाल खड़ा हो गया है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने  उपचुनावों  में पोस्टल वोटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ियों की भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है। 
उधर सागर में कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने  सागर जिला निर्वाचन अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की है। 

दरअसल इस बार निर्वाचन आयोग ने निशक्त जनों और वृद्धों के लिए घर बैठे मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई है जिसके तहत आवेदन करने पर निर्वाचन आयोग के कर्मचारी उक्त निशक्तजन या बृद्ध के घर जाकर निर्वाचन प्रक्रिया के फॉर्म भरवा कर उससे गुप्त मतदान करा रहे हैं और उसका मतपत्र लिफाफे में सील कर पेटी में रखकर स्ट्रांग रूम में जमा करने की प्रक्रिया की जा रही है।

शिकायत मिलने पर कार्यवाही: कलेक्टर 

सागर कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि इस प्रक्रिया की जानकारी दोनों ही दलों के पदाधिकारियों को दे दी गई थी। आयोग के निर्देशानुसार पूरी प्रक्रिया सम्पन्न कराई जा रही है। उन्होंने खुद निरीक्षण भी किया है।  लेकिन इस तरह के वीडियो की कोई लिखित शिकायत अभी नहीं आई है। यदि कोई  शिकायत आती है तो जांच कर  पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


सुरखी उपचुनाव में नोट बांटने से लेकर पोस्टल वोटिंग में गड़बड़ियां: सुरेंद्र चौधरी

दूसरी तरफ कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि सत्ता पक्ष के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पूरी तरह मिला हुआ है यह स्पष्ट हो गया है इसलिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय द्वारा और जिला कांग्रेस द्वारा निर्वाचन आयोग को शिकायत भेजी गई है शिकायत में मांग की गई हैं कि सागर के जिला निर्वाचन अधिकारी को सागर से तत्काल हटाया जाए और ईमानदार अधिकारियों की स्थापना की जाए जिससे निष्पक्ष चुनाव हो सके । गौरतलब है कि चुनाव में लगातार वायरल वीडियो आ रहे हैं ,वोट की लूट के पहले सुर्खी से ही नोट बांटने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर भी कांग्रेस ने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है।

मुख्य निर्वाचन पदधिकारी से दिग्विजय सिंह ने चुनाव में हो रही गडबडियो की शिकायतों पर कार्यवाही न होने पर नाराजगी व्यक्त की 

प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं प्रभारी चुनाव आयोग कार्य जे.पी.धनोपिया द्वारा मुख्य निर्वाचन पदधिकारी श्रीमती बीरा राणा से शिकायत कर चुनाव में हो रही अनियमितताओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे 28 विधानसभा क्षेत्रों में कई पुलिस थानों के प्रभारी और कई प्रशासनिक अधिकारी खुलकर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में कार्य कर रहे है जिनकी लगातार शिकायतें की गई है। लेकिन शिकायतों के संबंध में कोई भी संतोषजनक निर्णय चुनाव आयोग द्वारा नहीं लिया गया है। 
श्री दिग्विजय सिंह ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के संबंध में डाक मतपत्रों में हो रहे फर्जी वाडे की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव अधिकारियों द्वारा डाक मतपत्र प्राप्त करने के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या, जारी डाक मतपत्रों की संख्या एवं डाक मतपत्रों से मतदान उपरांत प्राप्त डाकमतपत्रों की संख्या आदि का विवरण नहीं दिया जा रहा है अधिकारियों द्वारा डाकमत से मतदान कराते जाते समय कांग्रेस प्रत्याशियों के अधिकृत प्रतिनिधियों को टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है, पारदर्शिता नहीं दिखाई जा रही है और डाक मतपत्रों की अदला बदली होने के संबध्ंा में कोई संतोषजनक कार्यवाही न होने से निश्चित रूप से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असंतोष है इसलिए चुनाव आयोग द्वारा उक्त संबंध में न्यायोचित कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा की है। 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती बीरा राणा के समक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्वियज सिंह द्वारा वस्तु स्थिति से स्पष्ट कराया एवं प्रभारी चुनाव आयोग कार्य श्री जे.पी.धनोपिया, एडवोकेट ने चुनाव में हो रही गडबडियों के संबंध में अब तक की गई शिकायतों का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया जिसके संबंध में श्रीमती राणा ने आश्वस्त किया है कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव निष्पक्ष होंगे एवं दोषी संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। 
वहीं धनोपिया ने चुनाव आयोग से अशोकनगर के निर्वाचन अधिकारी रवि मालवीया एवं अनूपपुर के निर्वाचन अधिकारी कमलेश पुरी पर बहुत सारी शिकायतें होने के कारण उन्हें तत्काल स्थानांतरित करने की मांग की है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: घर मे घुसकर मारपीट करने वाले आरोपीगण की जमानत निरस्त



सागर: घर मे घुसकर मारपीट  करने वाले आरोपीगण की जमानत निरस्त

सागर। न्यायालय- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती वंदना त्रिपाठी, रहली के न्यायालय ने आरोपीगण बलवंत पिता कल्याण सिंह राजपूत उम्र 47 वर्ष, डेलन पिता कल्याण सिंह राजपूत उम्र 46 वर्ष, तरवर पिता गोकुल सिंग राजपूत उम्र 27 साल, दीपेंद्र पिता तरवर सिंह उम्र 27 साल, पहलाद उर्फ रविंद्र राजपूत पिता तरवर राजपूत उम्र 21 साल सभी निवासी सिकंदर बरखेड़ा थाना रहली जिला सागर का जमानत के आवेदन को निरस्त करने का आदेश दिया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पक्ष सहा. जिला अभियोजन अधिकारी  श्री लोकेश दुबे, रहली ने रखा।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी राजेंद्र द्वारा दिनांक 19 अगस्त 2020 को इस आशय की रिपोर्ट लेख करायी थी कि डेलन से करीब 2 वर्ष से जमीन पर कब्जा करने के संबंध में बुराई चल रही है। दिनांक 19 अगस्त 2020 को सुबह 8:45 बजे बलवंत,डेलन सिंह, तरवर सिंह, दीपेंद्र सिंह अपने अपने हाथों में लाठियां लिए फरियादी के घर में घुस गए और गंदी गंदी गालियां दी तथा उसकी मां से मारपीट करने लगे। फरियादी की पत्नी और बहू बचाने आई तो आरोपीगण ने  उन लोगों को भी लाठी डंडे से मारपीट की जिससे  चोट  कारित हुई। उक्त रिपोर्ट पर से  थाना रहली में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  विवेचना के दौरान प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट में राजेंद्र की उंगली में अस्थि भंग होना पाया गया जिससे अभियुक्तगण के विरुद्ध धारा 325 भादवि का इजाफा किया गया। आरोपीगण की ओर से जमानत हेतु धारा 437 दंप्रसं का आवेदन प्रस्तुत किया और उभय पक्ष को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  सुना गया।  जहा अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध किया। अभियोजन के महत्वपूर्ण तर्को से सहमत होते हुए और केस डायरी का अवलोकन करने के उपरांत अपराध की गंभीरता व प्रकरण की तथ्य परिस्थितियों के आधार पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती वंदना त्रिपाठी, रहली के न्यायालय ने अभियुक्त बलवंत, डेलन सिंह, तरवर सिंह, प्रहलाद उर्फ रविन्द्र का जमानत आवेदन निरस्त किया गया।      

सौरभ डिम्हा
मीडिया प्रभारी/ सहा. जिला 
अभियोजन अधिकारी
जिला सागर


 
Share:

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की जमानत खारिज

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की जमानत खारिज

निवाड़ी / टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि नाबालिग पीडिता दिनांक 24.09.2020 को शाम लगभग 6 बजे कोचिंग के लिए गयी थी। वहाँ पर उसे सतीश आर्य मिला था जिसे वह पहले से जानती थी। वह पीडिता को कोचिंग के रास्ते में रोज मिलता था। आरोपी सतीश आर्य पीडिता से बोलता था कि वह उससे प्यार करता है। पीडिता के मना करने पर आरोपी धमकी देने लगा और बोला कि मेरे साथ चलो नहीं तो मर जाउंगा या तुम्हारे घर वालों को मार दूंगा । पीडिता डर गयी थी और आरोपी साथ ग्वालियर चली गयी थी , ग्वालियर से दिल्ली तथा दिल्ली से लुधियाना गयी थी। ग्वालियर में दो - तीन दिन सतीश के रिश्तेदार के घर रुके थे , उसके बाद दिल्ली में कमरा लेकर दो - तीन दिन रुके थे उसके बाद लुधियाना में दो दिन सतीश के रिश्तेदार के घर रुके थे । सतीश ने पीडिता के साथ ग्वालियर , दिल्ली तथा लुधियाना में जबरदस्ती गलत काम किया था। रिपोर्ट के आधार पर थाना जैरोन में धारा 376,363,366 भा.दं.वि. ॐ पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी सतीश उर्फ संतोष आर्य उम्र 24 वर्ष निवासी ककावनी थाना जैरोन द्वारा माननीय न्यायालय में जमानत हेतु आवेदन पेश किया गया। जिसमें सहायक जिला अभियोजन अधिकारी/विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो एक्ट) पंकज द्विवेदी द्वारा प्रस्तुत जमानत आवेदन विरोध किया गया , जिससे सहमत होते हुए माननीय न्यायालय ने जमानत आवेदन को निरस्त कर दिया।


पॉक्‍सो एक्‍ट के आरोपी की जमानत याचिका खारिज

टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि फरियादी ने दिनांक 11.12.2019 को थाना बल्‍देवगढ़ में उपस्थित होकर सूचना दी कि उसकी नाबालिग लड़की जिसकी उम्र 14 साल है वह स्‍कूल जाने की कहकर कहीं चली गई है उसे गांव के आस-पास और रिश्तेदारियों में तलाश किया उसका कोई पता नहीं चल रहा है। फरियादी की उक्‍त सूचना पर गुम इंसान कायम कर थाना बल्‍देवगढ़ तथा थाना के अपराध क्रमांक 432/2019 मामला कायम पीडि़ता की तलाश शुरू की गई। पीडि़ता 30.01.2020 को दस्‍तयाब हुई तथा उसने पुलिस को बताया कि वह बल्‍देवगढ़ में तहसील के सामने वाली स्‍कूल में 9 वीं में पढ़ती थी, वहीं चाऊमीन के ठेले पर वह रोज जाया करती थी जहां बबलू साहू नाम का लड़का जोकि हटा का रहने वाला था उससे दोस्‍ती हो गई थी। दिनांक 01.12.2019 को आरोपी बबलू ने उसे की-पैड वाला फोन भी दिया था जिससे आरोपी बबलू से उसकी बात होती रहती थी। दिनांक 03.12.2019 आरोपी बबलू ने पीडि़ता से फोन पर कहा कि चलो भाग चलते हैं, मैं तुम्‍हारे बिना नहीं रह सकता। दूसरे दिन दिनांक 04.12.2019 को पीडि़ता स्‍कूल जाने का कहकर घर से निकली तो बबलू ने उसे रास्‍ते में मिल गया उसके कहने पर पीडि़ता उसके साथ बस में बैठकर टीकमगढ़ से झांसी और झांसी से निजामुद्दीन पहुंचे फिर बबलू पीडि़ता को राजस्‍थान ले गया। जहां आरोपी बबलू झुग्‍गी बनाकर रहता था और फैक्‍ट्री में काम करता था। पीडि़ता ने यह बताया कि ढेड़-दो माह जब राजस्‍थान में रहे तब तक आरोपी उसके साथ जबरदस्‍ती शारीरिक संबंध बनाता रहा। फिर दिनांक 29.01.2020 को पीडि़ता के पिता व आरोपी के जीजा राजस्‍थान पहुंचे और पीडि़ता को आरोपी सहित बल्‍देवगढ़ लेकर आए। पीडि़ता द्वारा दी गई उक्‍त जानकारी के आधार पर बल्‍देवगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय के माध्‍यम से जेल भेजा। प्रकरण में समस्‍त विवेचना उपरांत मार्च माह में चालानी कार्यवाही बल्‍देवगढ़ पुलिस द्वारा माननीय न्‍यायालय में कर दी गई। आज दिनांक को आरोपी ने जेल से ही अपने अधिवक्‍ता के माध्‍यम से जमानत आवेदन प्रस्‍तुत किया। उक्‍त जमानत आवेदन पर शासन की ओर से पैरवी कर रहे अभियोजन अधिकारी श्री एन.पी. पटेल ने न्‍यायालय के समक्ष तर्क रखे गए कि पीडि़ता की उम्र मात्र 14 वर्ष है और अभी न्‍यायालय के समक्ष उसकी गवाही होना शेष है यदि आरोपी को इस स्‍तर पर जमानत का लाभ दिया जाता है तो वह निश्‍चित रूप से ही साक्ष्‍य को प्रभावित करेगा अत: प्रकरण के तथ्‍य पर‍िस्थितियों को ध्‍यान में रखते हुए आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त किया जाये। उक्‍त तर्कों से सहमत होकर माननीय न्‍यायालय ने आरोपी द्वारा प्रस्‍तुत जमानत आवेदन को खारिज कर दिया।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

भिंड: महिला के साथ छेड़छाड़ कर चाकू से हमला करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

भिंड: महिला के साथ छेड़छाड़ कर चाकू से हमला करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

भिण्ड। न्यायालय षष्ठम् अपर सत्र न्यायाधीश जिला भिण्ड के न्यायालय में छेड़छाड़ कर चाकू से हमला करने वाले शेर सिंह कुशवाह जमानत आवेदन पेश किया गया। जिसे न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया। 
  जनसंपर्क अधिकारी (अभियोजन) चंबल संभाग इंद्रेश कुमार प्रधान द्वारा बताया गया कि दिनांक 10/10/2020 को शाम करीब 4ः30 बजे फरियादिया अपने घर पर अकेली थी। परिवार के सभी लोग खेत पर थे, तभी पड़ोस का शेर सिंह कुशवाह फरियादिया के घर में घुस आया और बुरी नियत से पकड़ लिया और जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। फरियादिया चिल्लायी तो उसे लात घूंसो से मारा, जिससे उसे मूंदी चोटे आयीं। आरोपी ने चाकू से फरियादिया की गर्दन पर मारा, जिससे उसे चोट आयी और फिर कंधों में चाकू से मारा, जिससे फरियादिया के कपड़े कट गये और फरियादिया का गला दबाया, जिससे वह बेहोश हो गयीं। फरियादिया के परिजन जिला अस्पताल भिण्ड लेकर आये। जिला चिकित्सालय परिसर भिण्ड में फरियादिया बोले अनुसार थाना अटेर में अपराध क्रमांक 208/2020 धारा 354,454,342,307 भादवि में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



अवयस्क  बालिका के साथ बलात्संग करने वाले आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्त/
 
 लहार(भिण्ड)। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश लहार, जिला भिण्ड के न्यायालय में आरोपीगण नारायण पुत्र बलराम, संगम पुत्र गंगाराम निवासीगण सुंदरपुरा द्वारा जमानत आवेदन पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया गया।  
सहायक जिला अभियोजन अधिकारी / सहायक मीडिया सेल प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक 23/09/20 को दोपहर 3 बजे 13 वर्षीय अवयस्क   पीडिता की माता ने उसे दुकान से साबुन लेने के लिए भेजा तथा जब वह साबुन लेने के लिए जा रही थी तो अभियुक्त विधि विरोधी किशोर ने उसका हाथ पकडकर अपने घर के अंदर खींच लिया तथा उसका मुंह बंद करके अंदर से सांकल लगा ली। घर के अंदर अभियुक्त संगम तथा नारायण भी थे इसके बाद संगम ने पीडिता का मुंह अपने हाथ से बंद किया तथा नारायण ने उसके दोनों हाथ पकड लिये और विधि विरोधी किशोर ने उसके साथ बलात्संग किया। इसके पश्चात संगम और नारायण ने भी पीडिता के साथ बलात्संग किया करीब तीन घंटे बाद पीडिता की मां ने उसे बुलाया तो तीनों अभियुक्‍तगण घर के पीछे से कूदकर भाग गये। इसके बाद पीडिता ने सांकल खोली और अपनी मां और घरवालों को घटना के बारे में बताया जिसके बाद पुलिस थाना लहार ने उक्त घटना पर से  अपराध क्रमांक 310/2020, धारा 363,366,366ए,376ए भादवि तथा धारा 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।  

---------------------------- 



 तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885 

 -----------------------------



Share:

रात्री में घर में घुसकर मार-पीट करने वाले 6-6 माह की सुनाई सजा


रात्री में घर में घुसकर मार-पीट करने वाले  6-6 माह की सुनाई सजा

शाजापुर। सहा. मीडिया प्रभारी रमेश सोलंकी अति. जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला शाजापुर द्वारा बताया कि- न्यायालय श्रीमती शर्मिला बिलवार जेएमएफसी शाजापुर ने आरोपीगण 1. हरिसिंह पिता बापूलाल उम्र 43 वर्ष, 2. गंगाराम पिता बापूलाल उम्र 38 वर्ष, 3. सतीश पिता हरिसिंह उम्र 24 वर्ष, 4. मनीबाई पति बापूलाल उम्र 48 वर्ष सभी निवासीगण ग्राम झोंकर थाना मक्सी जिला शाजापुर को धारा 324/34  भादवि में 6-6 माह का सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रू का अर्थदण्ड व धारा 458 भादवि में 6-6 माह का सश्रम कारावास तथा 1000-1000 रू का अर्थदण्ड तथा धारा 323/34 भादवि (3 शीर्ष में) में प्रत्येक शीर्ष में 300-300 रू अर्थात 900-900 रु का अर्थदण्ड व धारा 294 भादवि में 500-500 रू का अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया। 
  एडीपीओ शैलेन्द्र जीनवाल द्वारा बताया कि, घटना दिनांक 22.10.2016 की रात 9 बजे के लगभग फरियादी सुनील के घर के अंदर चैक बाजार झोंकर की घटना है। फरियादी सुनील ने पुलिस थाना मक्सी पर इस आशय की रिपोर्ट लिखाई की घटना वाले दिन वह घर था, तभी उसका भाई कपिल ने फरियादी के घर के सामने तरूण शर्मा और सतीश बलाई को आपस में झगडा करने से मना किया था। इसी बात को लेकर आरोपी सतीश उसके घर से उसके पिता हरिसंह व अंकल गंगाराम व उसकी बुआ मनीबाई को बुलाकर लाया और सभी आरोपीगण ने ईंट, गुप्ती, चिमटा, लोहे का पाईंप लेकर आये और फरियादी के घर के अन्दर कमरे में घुस गए तथा आरोपी हरिसिंह ने ईंट से हीरामणि को सिर पर मारा । फरियादी सुनील व उसका भाई कपिल एवं उसके पिता कांतीलाल बीच-बचाव करने आये तो आरोपी हरिसिंह ने दूसरे हाथ में ले रखी गुप्ती से उसके भाई कपिल को बांये पैर पर मारा । आरोपी सतीश ने हाथ में लिए चिमटे से फरियादी सुनील को बांये हाथ व सिर पर मारा । गंगाराम ने हाथ में लिये चिमटे से फरियादी के पिता कांतीलाल को गर्दन में दहिने तरफ, दहिने पैर में व बाएं हाथ में चिमटे से मारा। आरोपिया मनीबाई ने फरियादी से झूमाझटकी करके नोंच लिया जिससे फरियादी को सीधे हाथ में खरोंच लगी। मौके पर अनिल तथा मनोज ने बीच-बचाव किया । सभी आरोपीगण ने मां-बहन की अश्लील गालियां फरियादी पक्ष को देते हुये उन्हें जान से मारने की धमकी द।
फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना मक्सी ने आरोपीगण के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया बाद आवश्यक कार्यवाही उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय शाजापुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्कां एवं साक्ष्य से सहमत होते हुये आरोपीगण को दोषसिद्ध किया गय। शासन की ओर से पैरवी शैलेन्द्र जीनवाल सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी शाजापुर द्वारा की गई।
Share:

पूर्व कांग्रेसी मंत्री जयवर्धन सिंह हुए पॉजिटिव, कल ही की थी दो सभाएं सागर में

पूर्व कांग्रेसी मंत्री जयवर्धन सिंह हुए पॉजिटिव, कल ही की थी दो सभाएं सागर में

★ कांग्रेसियों में मचा हड़कंप, प्रत्याशी पारुल साहू भी थी मंच पर

सागर। उपचुनाव में  सभाओं और राजनीतिक आयोजनों के चलते अब कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। कल गुरुवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सुरखी उपचुनाव में दो स्थानों पर सभाएं की । कल ही जयवर्धन सिंह अस्वस्थ्य हुए और आन उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।इस खबर से सागर के कांग्रेसियों में हड़कंप मचा हुआ है । 


एबीपी न्यूज़
प्रचार के रंग
सब्जी खरीदती पूर्व विधायक  पारुल साहू ,तलती पकोड़े-पुड़ी



गुरुवार को सागर जिले के सुरखी और बेरखेड़ी गांव में एक चुनावी सभा में शामिल हुए थे । इनमे प्रत्याशी पारुल साहू भी थी। मंच पर नेताओं की भीड़ जमा थी। अब कांग्रेसियों में संक्रमण का खतरा बढा हुआ है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

डाक मतपत्रों की मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया ,कलेक्टर- एसपी ने, बिलहरा और सुरखी में

डाक मतपत्रों की मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया ,कलेक्टर- एसपी ने, बिलहरा और सुरखी में

सागर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के साथ विधान सभा उपचुनाव के तहतसुरखी एवं बिलहरा गाँव पहुंचकर डाक मत पत्र से हो रही मतदान की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने वहाँ ग्राम वासियों से चुनाव प्रक्रिया की जानकारी भी ली।
उल्लेखनीय है कि, जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री दीपक सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलहरा में पहुंचकर ग्राम वासियों से चर्चा की। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने ग्राम वासियों से पूछा कि, मतदान कब है? आप मतदान देने कहां जाते हो? मतदान पर्ची आपको प्राप्त हुई है या नहीं? उन्होंने पूछा कि, मतदान करने के लिए आप पर किसी प्रकार का दबाव तो नहीं है? इसके साथ ही उन्होंने गाँव वासियों को आवश्यक जानकारी भी दी। उन्होंने समस्त लोगों से आह्वान किया कि निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने जाएं।    


         तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
'

कलेक्टर एवं जिला  निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्र पहुँच कर वहाँ की समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्र पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी के तहत की गई समस्त व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। साथ ही कोविड संक्रमण से बचाव हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई मार्गदर्शिका के अनुसार व्यवस्थाएँ को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
          कलेक्टर श्री दीपक सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने भी मौके पर पहुँच कर मतदान केन्द्र की समस्त व्यवस्थाएं देखी तथा चुनावी माहौल को देखते हुए लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उन्होंने कहा कि मतदान से जुड़ा प्रत्येक कर्मी चुनाव को पारदर्शिता शुचिता तथा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है।अतः समस्त मतदान कर्मी पूर्ण सतर्कता एवं सक्रियता से अपना दायित्व निभाएँ।                            
 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बिकाऊ नही टिकाऊ चाहिए ,जीत पाण्डवों की ही होगी : साधना भारती ★ सुरखी में ही चुनाव क्यों हो रहे हर वर्ग जान चुका है : पारूल साहू

बिकाऊ नही टिकाऊ चाहिए ,जीत पाण्डवों की ही होगी : साधना भारती

★ सुरखी में ही चुनाव क्यों हो रहे हर वर्ग जान चुका है : पारूल साहू

#सुरखी_उपचुनाव

सागर।  सुरखी विधानसभा के ग्राम सीहोरा में कांग्रेस नेत्री साधना भारती ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण 25 विधानसभा सीटे जहां के विधायकां ने दलबदल कर सौदे बाजी से कमलनाथ सरकार गिराई है प्रदेश में ऐसे बिकाऊ नही टिकाऊ विधायक चाहिए। म.प्र. उपचुनाव मामा शकुनि की चौसर से बिछाया गया चुनाव है यह जबरजस्ती थोपा गया महाभारत रूपी चुनाव है जिसमें सदैव द्रोपदी की और पांच पाण्डवों की विजय ही होगी कौरवो का कुनवा जरूर बड़ा है पर उनकी हार निश्चित है।
जनसभा को संबोधित करते हुए सुरखी कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू केशरी ने कहा सुरखी का बुजुर्ग और युवा मतदाता जागरूक हो चुका है, जान चुका कि सुरखी में उपचुनाव क्यो हो रहे है। सुरखी की जनता ने कांग्रेस के गोविन्द राजपूत को अपना मत दिया विधायक बनाया कमलनाथ जी की सरकार बनी सिंधिया के कहने पर मंत्री बनाया और मंत्री बने गोविन्द ने सुरखी की जनता के मत का अपने विधायक होने का बैगलोंर में सौंदा किया और सरकार गिराई दलबदल के कारण स्तीफा देना पड़ा और कोरोना काल में हम सबके ऊपर यह चुनाव थोपा गया। जिस व्यक्ति ने अपने आप को अपने सम्मान को और सुरखी की जनता के मान को उसके मत को बेच दिया अब वह विश्वनीय नही रहा अतः यह चुनाव सुरखी सहित 28 विधानसभाओं मे आम जनता का चुनाव बन गया और यह चुनाव स्वयं जनता गद्दारों के विरूद्ध लड़ रही है अतः कांग्रेस को जिताइए और प्रदेश को स्वच्छ सरकार दीजियें।

इस अवसर पर लखन घनघोरिया, बृजबिहारी पटैल, प्रभुसिंह ठाकुर, आनंद अहिरवार, नारायण प्रजापति, जीवन पटैल, कमलेश साहू गढ़ाकोटा, बुंदेलसिंह बुंदेला, डॉ महेन्द्र सिंह ने भी सभा को संबोधित किया। मंच पर प्रवक्ता रवि सोनी, मुकुल पुरोहित, रमाकांत यादव, सुरेन्द्र सुहाने, माधवी चौधरी, प्रहलाद पटैल, दिलीप पटैल, राकेश सरवैया, राजकिशोर राय, निरंजन मामा, बाबूसिंह लोधी, हा. मुन्ना चौधरी, विजय लोधी, अर्जुन आर्य, शारदा खटीक, भावना रोहण, मोनी केशरवानी, अंकिता तिवारी, रिंकू केशरवानी, जतिन चौकसे, आनंद तोमर, देवेन्द्र तोमर, अवधेश तोमर जतिन चौकसे, आदि उपस्थित थे।


पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव की आमसभा जंलधर में

दिनांक 24 अक्टूबर को 1 बजे सुरखी विधानसभा के ग्राम जलंधर में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव की विशाल आमसभा जलंधर में आयोजित की गई है।
सुरखी उपचुनाव  प्रभारी लखन घनघोरिया  ने सुरखी विधानसभा की लोकतंत्र के प्रति जागरूक जनता तथा कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ताआें से अपील की है कि आमसभा को सफल बनाने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे तथा संविधान की रक्षा हेतु प्रजातंत्र को बनाये रखने और षडयंत्रकारियों को समाप्त करने अरूण यादव जी के ओजस्वी विचार जरूर सुने। जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण की ओर अपील करने वाले  प्रभारीगण एवं विधायकगण संजय शर्मा, हर्ष यादव, राहुल लोधी, तरवर लोधी, बृजबिहारी पटैल, प्रभुसिंह ठाकुर, अरूणोदय चौबे, जीवन पटैल, सुरेन्द्र सुहाने, अमित राम जी दुबे, प्रवक्ता रवि सोनी, त्रिलोकी कटारे, कृष्णासिंह ठाकुर, बुंदेलसिंह बुंदेला, जगदीश यादव, जितेन्द्र रोहण, भूपेन्द्र मोहासा, संदीप सबलोक, मुकुल पुरोहित, देवेन्द्र तोमर, मुन्ना चौबे,सिंटू कटारे, गिरीश पटैरिया, सुरेन्द्र चौबे, डॉ महेश तिवारी, महेन्द्र यादव, विचंद यादव, राजू राठौर, रवि यादव, राकेश  सरवैया, राजा यादव, प्रहलाद पटैल, दिलीप पटैल, डॉ वीरेन्द्र लोधी, किस्सू मासाब, हा. मुन्ना चौधरी, विजय लोधी, अनिल सोनी, फहीम कुरैशी, प्रकाश गोस्वामी, शौकत अली, प्रदीप राय, रजिया खान, प्रमिलासिंह, भावना रोहण, रिया राजपूत, रक्षा राजपूत अंकिता तिवारी, गोवर्धन रैकवार नरेश चौबें आदि है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive