बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

बिकाऊ नही टिकाऊ चाहिए ,जीत पाण्डवों की ही होगी : साधना भारती ★ सुरखी में ही चुनाव क्यों हो रहे हर वर्ग जान चुका है : पारूल साहू

बिकाऊ नही टिकाऊ चाहिए ,जीत पाण्डवों की ही होगी : साधना भारती

★ सुरखी में ही चुनाव क्यों हो रहे हर वर्ग जान चुका है : पारूल साहू

#सुरखी_उपचुनाव

सागर।  सुरखी विधानसभा के ग्राम सीहोरा में कांग्रेस नेत्री साधना भारती ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण 25 विधानसभा सीटे जहां के विधायकां ने दलबदल कर सौदे बाजी से कमलनाथ सरकार गिराई है प्रदेश में ऐसे बिकाऊ नही टिकाऊ विधायक चाहिए। म.प्र. उपचुनाव मामा शकुनि की चौसर से बिछाया गया चुनाव है यह जबरजस्ती थोपा गया महाभारत रूपी चुनाव है जिसमें सदैव द्रोपदी की और पांच पाण्डवों की विजय ही होगी कौरवो का कुनवा जरूर बड़ा है पर उनकी हार निश्चित है।
जनसभा को संबोधित करते हुए सुरखी कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू केशरी ने कहा सुरखी का बुजुर्ग और युवा मतदाता जागरूक हो चुका है, जान चुका कि सुरखी में उपचुनाव क्यो हो रहे है। सुरखी की जनता ने कांग्रेस के गोविन्द राजपूत को अपना मत दिया विधायक बनाया कमलनाथ जी की सरकार बनी सिंधिया के कहने पर मंत्री बनाया और मंत्री बने गोविन्द ने सुरखी की जनता के मत का अपने विधायक होने का बैगलोंर में सौंदा किया और सरकार गिराई दलबदल के कारण स्तीफा देना पड़ा और कोरोना काल में हम सबके ऊपर यह चुनाव थोपा गया। जिस व्यक्ति ने अपने आप को अपने सम्मान को और सुरखी की जनता के मान को उसके मत को बेच दिया अब वह विश्वनीय नही रहा अतः यह चुनाव सुरखी सहित 28 विधानसभाओं मे आम जनता का चुनाव बन गया और यह चुनाव स्वयं जनता गद्दारों के विरूद्ध लड़ रही है अतः कांग्रेस को जिताइए और प्रदेश को स्वच्छ सरकार दीजियें।

इस अवसर पर लखन घनघोरिया, बृजबिहारी पटैल, प्रभुसिंह ठाकुर, आनंद अहिरवार, नारायण प्रजापति, जीवन पटैल, कमलेश साहू गढ़ाकोटा, बुंदेलसिंह बुंदेला, डॉ महेन्द्र सिंह ने भी सभा को संबोधित किया। मंच पर प्रवक्ता रवि सोनी, मुकुल पुरोहित, रमाकांत यादव, सुरेन्द्र सुहाने, माधवी चौधरी, प्रहलाद पटैल, दिलीप पटैल, राकेश सरवैया, राजकिशोर राय, निरंजन मामा, बाबूसिंह लोधी, हा. मुन्ना चौधरी, विजय लोधी, अर्जुन आर्य, शारदा खटीक, भावना रोहण, मोनी केशरवानी, अंकिता तिवारी, रिंकू केशरवानी, जतिन चौकसे, आनंद तोमर, देवेन्द्र तोमर, अवधेश तोमर जतिन चौकसे, आदि उपस्थित थे।


पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव की आमसभा जंलधर में

दिनांक 24 अक्टूबर को 1 बजे सुरखी विधानसभा के ग्राम जलंधर में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव की विशाल आमसभा जलंधर में आयोजित की गई है।
सुरखी उपचुनाव  प्रभारी लखन घनघोरिया  ने सुरखी विधानसभा की लोकतंत्र के प्रति जागरूक जनता तथा कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ताआें से अपील की है कि आमसभा को सफल बनाने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे तथा संविधान की रक्षा हेतु प्रजातंत्र को बनाये रखने और षडयंत्रकारियों को समाप्त करने अरूण यादव जी के ओजस्वी विचार जरूर सुने। जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण की ओर अपील करने वाले  प्रभारीगण एवं विधायकगण संजय शर्मा, हर्ष यादव, राहुल लोधी, तरवर लोधी, बृजबिहारी पटैल, प्रभुसिंह ठाकुर, अरूणोदय चौबे, जीवन पटैल, सुरेन्द्र सुहाने, अमित राम जी दुबे, प्रवक्ता रवि सोनी, त्रिलोकी कटारे, कृष्णासिंह ठाकुर, बुंदेलसिंह बुंदेला, जगदीश यादव, जितेन्द्र रोहण, भूपेन्द्र मोहासा, संदीप सबलोक, मुकुल पुरोहित, देवेन्द्र तोमर, मुन्ना चौबे,सिंटू कटारे, गिरीश पटैरिया, सुरेन्द्र चौबे, डॉ महेश तिवारी, महेन्द्र यादव, विचंद यादव, राजू राठौर, रवि यादव, राकेश  सरवैया, राजा यादव, प्रहलाद पटैल, दिलीप पटैल, डॉ वीरेन्द्र लोधी, किस्सू मासाब, हा. मुन्ना चौधरी, विजय लोधी, अनिल सोनी, फहीम कुरैशी, प्रकाश गोस्वामी, शौकत अली, प्रदीप राय, रजिया खान, प्रमिलासिंह, भावना रोहण, रिया राजपूत, रक्षा राजपूत अंकिता तिवारी, गोवर्धन रैकवार नरेश चौबें आदि है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive