बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री की प्रबंध समिति के चुनाव सम्पन्न, सागर के देवेंद्र सिंह चावला बने सदस्य

फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री की प्रबंध समिति के चुनाव सम्पन्न, सागर के देवेंद्र सिंह चावला बने सदस्य


साग़र। फेडरेशन ऑफ म.प्र. चेम्बर्स ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री की 41 वीं वार्षिक साधारण सभा आज गूगल मीट के माध्यम से हुई जिसमें मध्यप्रदेश केविभिन्न उद्योग एवं व्यापारिक संस्थान एवं एसोसिएश्न के सदस्य सम्मिलित हुए। फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. आर. एस. गोस्वामी ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। इसके पश्चात् फेडरेशन की वार्षिक साधारण सभा का एजेंडा पर विचार विमर्श हुआ एवं सर्वसम्मति से पारित हुआ।
चुनाव अधिकारी श्री राजेश खरे  ने चुनाव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं चुनाव प्रकिया के बारे में उपस्थित सदस्यों को बताया।
प्रबंध समिति सदस्यों की 10 सीटों के लिए चुनाव संपन्न हुए । जिसमें एसएसआई, कॉर्पोरेट, ट्रेड एसोसिएशन एवं एसएसआई एसोसिएशन श्रेणी में
चोटिंग हुई।  चुनाव अधिकारी  राजेश खरे ने चुनाव परिणामों की घोषणा की । 
जिसमें फर्म श्रेणी में श्रेया ऑफसेट, भोपाल से श्री सुरेन्द्र विश्वकर्मा , कॉर्पोरेट एसोसिएशन श्रेणी से एसोसिएशन ऑफ आल इंडस्ट्रीज, मंडीदीप से  राजीव अग्रवाल एवं चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड
इंडस्ट्रीज, खरगौन से कैलाश अग्रवाल  निविरोध निर्वाचित हुए। फेडरेशन द्वारा कुल चार श्रेणीयों में 188 पोस्टल बैलेट जारी किये गये जिसमें से 172 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग एसएसआई, कॉर्पोरेट, ट्रेड एसोसिएशन  एवं एसएसआई  एसोसिएशन श्रेणी के सदस्यों ने किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


इन श्रेणीयों में निम्न सदस्यों ने विजयी प्राप्त की
एसएसआई श्रेणी में - 1. श्री सी.बी. मालपानी जी,  परागपॉलीप्लास्ट, मंडीदीप से विजयी हुए, जिन्हें कुल 85 वोट प्राप्त हुए।
2. श्री विजय गौर जी, ट्रांस टेक एण्ड फेब, गोविन्दपुरा से विजयी हुए, जिन्हें कुल 73 वोट प्राप्त हुए।

कॉर्पोरेट श्रेणी में - 1. श्री सी.पी. शर्मा जी, दौलतराम इंजीनियरिंग सर्विसेस प्रा.लि., मंडीदीप से विजयी हुए, जिन्हें 24 वोट प्राप्त हुए।
2. श्री विनोद कुमार गुप्ता जी, पैरेन्टरल ड्रग (इंडिया) लिमिटेड, इंदौर से विजयी हुए, जिन्हें 22 वोट प्राप्त हुए।

ट्रेड एसोसिएशन श्रेणी में - 1. थोक वस्त्र व्यावसायी संघ, भोपाल से श्री वासुदेव वाधवानी जी से विजयी हुए, जिन्हें 14 वोट प्राप्त हुए।
एसएसआई एसोसिएशन श्रेणी में 1- 1. एम.पी. स्टोन केशर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, सागर से  देवेन्दर पाल सिंह चावला जी विजयी हुए, जिन्हें
11 वोट प्राप्त हुए।
2. एम.पी.स्मॉल स्केल ड्रग मेनुफेक्चरर एसोसिएशन, इंदौर से श्री हिमांशु शाह जी विजयी हुए, जिन्हें 10 वोट प्राप्त हुए।

चुनाव परिणाम घोषित करने के साथ ही चुनाव अधिकारी  राजेश खरे  ने सभी विजयी प्रबंध समिति सदस्यों को बधाई दी। फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. आर.एस. गोस्वामी जी ने सभी नवनिर्वाचित प्रबंध समिति सदस्यों को बधाई दी एवं समापन में सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी  संघ के सहायक सचिव  डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने दी। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के प्रकरणों में सशक्त पैरवी हेतु , अभियोजन अधिकारियों को ऑनलाईन प्रशिक्षण


महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के प्रकरणों में सशक्त पैरवी हेतु ,
अभियोजन अधिकारियों को  ऑनलाईन प्रशिक्षण 

भोपाल। लोक अभियोजन म.प्र. के अंतर्गत संचालक लोक अभियोजन श्री विजय यादव के प्रभावी मार्गदर्शन में महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से म.प्र. के अभियोजन अधिकारीगण को महिला अपराधों में सशक्त पैरवी करने हेतु दिनांक 16 से 19 फरवरी, 2021 तक 04 दिवसीय ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम (वेबीनार) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया
वेबीनार के शुभारम्भ के दौरान  संचालक द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए वूमन सेफ्टी एवं क्राइम एगेंस्टल वूमन को बहुत महत्वपूर्ण विषय बताया गया। साथ ही कहा गया कि पुलिस, अभियोजन और ज्यूडसरी को जेण्डर सेंसिटिव के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है। अभियोजन विभाग, पुलिस एवं न्यायालय के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है। अत: अभियोजन को वूमन सेफ्टी के मामलों में प्रो-एक्टिव रोल अदा करना आवश्यक है। श्रीमान संयुक्त संचालक महोदय श्री एल.एस. कदम व सहायक संचालक महोदय श्री शैलेन्द्र शर्मा जी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहन प्रदान किया गया।
वेबीनार में महिला सुरक्षा के आपराधिक मामलों में संबंधित फारेंसिक एविडेंस इन सेक्सुअल ऑफेंसेस, डिटरमिनेशन ऑफ एज ऑफ विक्टिम, महिलाओं के विरूद्ध साइबर क्राईम, एक्जामिनेशन ऑफ वि‍टनेस एण्ड सपोर्ट फॉर विक्टिम इन सेक्‍सुअल ऑफेंसेस, पीटा एक्ट के प्रावधान एवं विवेचना, पॉक्सो एक्ट के मामलों में अभियोजन, विक्टिम कम्पनसेसन स्कीम के प्रावधान, एवं महिला संबंधी अपराधों में अपनाई जाने वाली न्यायालयीन प्रक्रिया एवं प्रॉस्क्यिूटर की भूमिका आदि विषयों पर विशेषज्ञ व्याख्याताओं के रूप में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण, सामाजिक कार्यकर्ता, अभियोजन विभाग के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा व्याख्यान दिया गया। यह ऑनलाईन प्रशिक्षण महिलाओं से संबंधित अपराधों में अभियोजन अधिकारियों को और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने में उपयोगी साबित होगा।  
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अटल पार्क का लोकार्पण , नगरीय प्रशासन मंत्री करेंगे 20 फरवरी को

अटल पार्क का लोकार्पण , नगरीय प्रशासन मंत्री करेंगे 20 फरवरी को 

सागर। नगर निगम द्वारा अमृत योजनान्तर्गत तिली अस्पताल रोड संजय ड्राईव के पास बनवाये गये अटल पार्क का 20 फरवरी 2021 को सायं 4 बजे नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री  भूपेन्द्रसिंह ठाकुर द्वारा लोकार्पण किया जायेगा । इस लोकार्पण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सागर सांसद श्री राजबहादुरसिंह, नगर विधायक मान.श्री शैलेन्द्र जैन एवं भा.ज.पा.जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया उपस्थित रहेंगें।
सागर शहर का सबसे भव्य अमृत पार्क 3 करोड 3 लाख रूपये की लागत से बनाये गये इस पार्क की लम्बाई 1.70 किलोमीटर है, जिसमें साइकिलट्रेक, पाथवे, स्वीमिंग पूल, अनुभूति गार्डन, चिल्ड्रन गार्डन, कैफी हाऊस और खाने के व्यजनों की व्यवस्था हेतु चैपाटी बनायी गई है साथ ही छोटी झील किनारे बनाये गये इस पार्क मंे फूल पौधों के साथ फलदार और छायादार पौधे भी लगाये गये है ताकि छोटी झील में आने वाले पक्षियों को बैठने के लिये प्राकृतिक माहौल उपलब्ध हो वहीं शहर के बच्चों को तैराकी सीखने शासकीय स्वीमिंग पूल नहीं था इसलिये पार्क में बनाया गया यह स्वीमिंग पुल पहला है, उसी प्रकार साईकिलिंग करने हेतु जो साइकिल ट्रेक बनाया गया है।
निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने इस बहुप्रतीक्षित पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों और पत्रकार बंधुओं से उपस्थित होने की अपील की है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

मां नर्मदा जयंती पर 121 मीटर चुनरी यात्रा एवं महाआरती हुई


मां नर्मदा जयंती पर 121 मीटर चुनरी यात्रा एवं  महाआरती हुई


सागर।  मां नर्मदा जयंती पर 121 मीटर चुनरी यात्रा दोपहर 3 बजे महाकाली तिगड्डा चमेली चौक से प्रारंभ हुई जो बडा बाजार कोतवाली तीनबत्ती से वापिस चमेली चौक श्री डूंठावली हनुमान मंदिर प्रांगण मां नर्मदा धाम में सभी भक्तों द्वारा पूजन अर्चनाकर चुनरी अर्पित की गयी।
महाआरती कर महाभोग एवं नर्मदा जल की बाटलें कार्यक्रम के संयोजक संतोष सोनी मारूति द्वारा वितरित की गयी। चुनरी यात्रा का अनेकों जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।चुनरी यात्रा में सैकडों महिलायें पुरूष भक्तगण मां नर्मदा जी का जयकारा करते हुये आगे बढते रहे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


चुनरी यात्रा में महाकाली कमेटी के अजय पंडा,प्रदीप पप्पू गुप्ता ,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,जगन्नाथ गुरैया, नितिन पचौरी,अभिषेक सोनी,महेश पंडा, अभिनय सोनी,ओमप्रकाश पंडा,कमल चौरसिया के साथ महाकाल संगठन के पदाधिकारी सिद्धार्थ बडोन्या,धर्मेंद्र महाराज,सीताराम तिवारी,नरेन्द्र नागार्च, माखनलाल सोनी,लवेश सोनी,रूपेश सोनी,एंथोनी सोनी,रवि सोनी,उमेश सराफ,मनोज बिडला,केदार पंडा,बिहारी आग्रवाल,अजय भार्गव,राजा विश्वकर्मा,संतोष पटैल,मयंक शर्मा,सुनीत ताम्रकार, राजा ठाकुर, मोनू पटैल, गोलू चौबे,जागेश्वर पांडे,बबलू पांडे, जयदीप यादव, अब्बू घोषी,प्रभात घोषी,बाटू दुबे, महेंद्र दुबे,अजय देवलचौरी, महेंद्र दुबे ,दीपक मिश्रा,भूपेन्द्र गुप्ता सहित सैकडों भक्तगण शामिल भक्तगण शामिल थे।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : मिट्टी का तेल डालकर हत्या करने वाले आरोपी पति-पत्नि को आजीवन कारावास

सागर : मिट्टी का तेल डालकर हत्या  करने वाले आरोपी पति-पत्नि को आजीवन कारावास

 

सागर। न्यायालय-श्रीमान रघुवीर प्रसाद पटैल अपर सत्र न्यायाधीष, देवरी जिला सागर ने मृत्यू कारित करने वाले आरोपीगण पप्पू पिता रामचरण बसोर उम्र 43 साल और उमा रानी पति पप्पू बसोर उम्र 39 साल दोनो निवासी ग्राम बारहा थाना महाराजपुर, तहसील देवरी, जिला सागर म.प्र. के न्यायालय ने धारा 302 सहपठित धारा 34 भादवि मे ंदोषी पाते हुए दोनो आरोपीगण को आजीवन कारावास एवं 1000-1000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। राज्य शासन की ओर से पैरवी वरिष्ठ सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी श्री कपिल पांडे, देवरी ने की।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतिका आरोपिया उमारानी एवं अपने पति पर शक करती थी जिस पर से मृतिका एवं आरोपिया उमारानी के बीच पिछले 10 साल से विवाद चल रहा था। दिनांक 21.08.2017 को जब मृतिका अपने घर पर सो रही थी तभी आरोपिया उमारानी पति आरोपी पप्पू के साथ रात्रि में उसके घर पहुची। आरोपी पप्पू ने जान से मारने के उद्देष्य से मृतिका का मुंह दबाया और आरोपिया उमारानी ने मिट्टी का तेल डालकर मृतिका को आग लगा दी। आग लगने से मृतिका जलने लगी और आरोपीगण वहां से भाग गये। मृतका को इलाज हेतु बुंदेलखण्ड मेडीकल काॅलेज सागर लाया गया, इलाज के दौरान मृतिका की मृत्यू हो गयी।  थाना महाराजपुर में उक्त घटना के संबंध में अप्राकृतिक मृत्यु का पंजीयन दर्ज कर विवेचना मंे लिया गया, आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन अधिकारी ने मामले को घटना से परे सावित किया एवं  महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत कियें। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपीगण को धारा 302 सहपठित धारा 34 भादवि में दोषसिद्ध पाते हुए आजीवन कारावास एवं 1000-1000 रूपए के अर्थदण्ड दंडित किया गया। एवं अर्थदण्ड की अदायगी के व्यतिक्रम पर 02-02 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित किया जावेगा।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

गरीबों के नहीं, बड़े लोगों के हटाये हैं अवैध कब्जेः नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेन्द्र सिंह


गरीबों के नहीं, बड़े लोगों के हटाये हैं अवैध कब्जेः नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेन्द्र सिंह

 ★ एक  करोड़ 16 लाख लागत के माॅडल रोड का लोकार्पण ,5 करोड़ 52 लाख के जल प्रदाय कार्यों का भूमिपूजन

सागर।  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई की आॅफीसर कालोनी में 1 करोड़ 16 लाख की लागत से माॅडल रोड लोकार्पण किया। अपन मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, खुुुुरई में सरकारी जमीनों पर जो बड़े-बड़े कब्जे थे, उन कब्जों को हटाकर सरकारी जमीन को मुक्त कराया है। खुरई नगर में अभी तक 30 एकड़ जमीन निकली, जो बड़े-बडे़ लोगों के कब्जे में थी। उस जमीन पर व्यवसाय काॅम्पलेक्स, गरीबों को पट्टे देने सहित अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं। कोई भी गरीब यह चिंता न करे की उसका कब्जा हटाया जाएगा, किसी भी गरीब का कब्जा नहीं हटाया जाएगा।
इसके साथ ही मंत्री श्री सिंह ने जल प्रदाय योजनांतर्गत टंकी, 3 ओव्हर हेड टेंक, 17 किलोमीटर पाईप लाईन विस्तार के लिए 5 करोड़ 52 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, हमारा सपना है आॅफीसर्स कालोनी में बनी सड़क जैसी सड़कें पूरे खुरई हों। पूरे खुरई में सीवरेज सिस्टम हेतु 80 करोड़ की लागत का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। 
मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, 15 करोड़ की लागत से सोलर सिस्टम लगा रहे हैं, खुरई नगर पालिका का साल भर का बिजली बिल लगभग 5 करोड़ लगता है, वह कम हो जाएगा। आने वाले 3 साल में अपनी खुरई में एक भी परिवार ऐसा नहीं होना चाहिए। जिसका खुदका मकान ना हो। प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन में खुरई नगर पालिका प्रदेश में नंबर 1 और देश में पांचवे स्थान पर आई थी। हमारा यह प्रयास है कि आने वाले समय में खुरई को प्रदेश के साथ-साथ देश में भी नंबर 1 पर लाना है। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, शासन ने एक नई योजना चालू की है जिसका सफाई मित्र योजना नाम है, खुरई में जो सफाई कर्मी हैं उनकों हाथों से काम नहीं करना पड़े इसलिए मशीने उपलब्ध करा रहे हैं। लगभग 4 लाख से लेकर 20 लाख तक की मशीनों पर शासन सब्सिडी देगा, मशीनों पर 4 प्रतिशत ब्याज दर रहेगी। केम्प के माध्यम से मशीनों को सफाईकर्मियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। सफाई योजना में जो सफाई कर्मी हैं उनकों हाथों से काम नहीं करना पड़े इसलिए मशीने उपलब्ध करा रहे हैं। उसका केम्प लगाके 4 लाख से लेके 20 लाख की मशीनों पर सब्सिडी देंगे। 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, नए बस स्टेण्ड के पास 2 एकड़ जमीन पर कब्जा था, उस जमीन से कब्जा हटाया और अब हम उस पर रिकार्ड समय में संत रविदास जी के नाम से सुंदर पार्क का निर्माण हो रहा हैं, 27 तारीख रविदास जयंती के अवसर पर उस पार्क का लोकार्पण करेंगे। 
इसी तरह से उसके सामने एक ट्रेक्टर का शोरूम था उसका 2.5 एकड़ जमीन पर कब्जा था, उसे हटाया है और अब वहा पर 60 फुट चैड़ा, बीस फुट रास्ता, 80 फुट लम्बा शोरूम बनाकर नगर पालिका किराए से देगी। इससे नगर पालिका खुरई का आमदनी बढ़ेगी। वहीं पर पीछे अहिरवार समाज एवं बांकी समाज के लिए सामुदायिक भवन बनाकर देंगे, जिससे सामाजिक कार्यक्रम करने में सुविधा हो। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट



सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का सपना था की कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा होः भूपेन्द्र सिंह

खुरई के ग्राम निर्तला में आयोजित कुर्मी क्षत्रिय समाज के मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी एवं क्षत्रपति शिवाजी महाराज जी की स्मृति में कुर्मी क्षत्रिय समाज के युवाओं ने यह जो कार्यक्रम आयोजित किया है, मैं उनका हृदय से धन्यवाद करता हूं, बधाई देता हूं। 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अगर हम सबको अगर देश में आगे बढ़ना हैं, तो हमाने देश के जो महापुरूष हैं, उन महापुरूषों के जीवन संघर्ष के बारे में हम सब जाने इसलिए इस तरह के कार्यक्रम बहुत आवश्यक होते हैं। जहां एक तरफ छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगलों के खिलाफ संघर्ष करके हिन्दू धर्म की रक्षा करने का काम किया। वहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने भारत देश को अखण्ड भारत के रूप में बनाने का काम किया। अगर आज ये देश अखण्ड भारत है तो वह सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के कारण है। उनके संकल्प को पूरा करने का काम अगर किसी ने किया है तो, वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का सपना था की कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा हो, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर को भारत में मिलाया। 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, खुरई में हमने सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से 10 करोड लागत का सुंदर आॅडिटोरियम बनाया। उसका नामकरण हमने सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से किया। और अब वहीं पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की भव्य प्रतिमा बनाई जाएगी। 
कुर्मी क्षत्रिय समाज के लिए खुरई नगर के अंदर एक ऐसी जगह हो जहां समाज की बेटियों के विवाह एवं सामाजिक कार्यक्रम हो सकें। इसलिए खुरई नगर के अंदर कुर्मी क्षत्रिय समाज को आधा एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। और उस जमीन पर बढ़िया सामुदायिक भवन बनाया जाएगा। 
मंत्री श्री सिंह ने निर्तला में अहिरवार समाज के लिए 5 लाख लागत के सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम में आयोजक माखन पटैल, नरेन्द्र पटैल, सोनू पटैल, कोमल प्रसाद लुहर्रा, संतोष पटैल बारधा, ओमप्रकाश घोरट, सुरेश पटैल, नरेन्द्र अहिरवार, बालकिशन रीठौर, कृष्णगोपाल प्यासी, रघुवीर सिंह पटैल, श्रीमती गीता पटैल, श्रीमती माधवी कुर्मी, प्रहलाद पटैल बटयावदा, पन्नालाल पटैल, द्वारका प्रसाद पटैल बांसा सहित कुर्मी क्षत्रिय समाज के लोग एवं भाजपा नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

सीएम शिवराज को भेजी साईकिल,पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर, पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने

सीएम शिवराज को भेजी साईकिल,पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर, पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने 

★सीएम शिवराज हवाई यात्राएं छोड़े साईकिल पर चले, महंगा हुआ ईंधन: हर्ष यादव 


सागर। सागर जिले के देवरी में पेट्रोल डीजल,रसोई गैस के बढ़ते दामो और स्थानीय समस्याओं को लेकर एक प्रदर्शन  विधायक हर्ष यादव के नेतृत्व में हुआ। पूर्व मंत्री यादव सहित कई लोग साईकिलों पर सवार होकर प्रदर्शन करने पहुचे।  एक ज्ञापन के साथ SDM को साईकिल भी दी। जिसे सीएम शिवराज सिंह को भेजने की बात कही। 

देवरी नगर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं एवं पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित ​अन्य वस्तुओं की कीमतों में बढोत्तरी को लेकर पूर्व मंत्री व विधायक देवरी हर्ष यादव के नेतृत्व में युवक कांग्रेस द्वारा नगर के मुख्य मार्ग पर रैली निकाली। रैली नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुची, जहॉ पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम 14 सूत्रीय ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवरी को सौपा गया। इस दौरान एक साईकिल भी सप्रेम भेंट की गई। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


ऐसी सजी रैली

रैली में मंहगाई को लेकर विभिन्न झाकियॉ सजाई गई जिसमें गैस सिलेण्डर, मोटर साईकिल एवं अन्य खाद्य वस्तुओं सहित अन्य सामग्री को हाथठेलों पर रखाी दिखाई दी। साथ ही मै विकास हूॅ के नाम एक झाकी रही ​जिसमें एक व्यक्ति द्वारा अपने आप को विकास रुपी व्यक्ति दर्शाया गया जो केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की मंहगाई से पागल हुआ जा रहा है। रैली में मोटर सा​ईकिल को पैदल चलाकर एवं साईकिल चलाकर पेट्रोल, डीजल की बढती कीमतों का विरोध किया गया। 

..अब साईकिल चलाये सीएम: हर्ष यादव

पूर्व मंत्री व विधायक देवरी हर्ष यादव ने भी मुख्य मार्ग पर साईकिल चलाकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही उन्होने उस साईकिल को प्रदेश के मुख्यिा शिवराजसिंह चौहान को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से सप्रेम भेट  भेजी है, साथ ही श्रीयादव जी ने कहॉ कि प्रदेश के मुखिया जब पेट्रोल 60 रुपयें व डीजल 40 रुपयें हुआ करता था तब वह भोपाल की सड़कों पर साईकिल चलाते थे, शायद वह साईकिल खराब हो गई होगी इसलिए मेरी ओर से यह साईकिल उन्हे सप्रेम भेट स्वरुप दी जा रही है, ताकि वह वर्तमान में हुई मूल्यवृद्धि का विरोध साईकिल चलाकर कर सके। साथ ही उन्होने कहा कि देवरी नगर के समुचित विकास के लिए वर्तमान सरकार को पत्र प्रेषित किए गये है साथ ही कमलनाथ सरकार में तैयार की गई नवीन सरचनाओं को वर्तमान सरकार रोककर बैठी हुई है। देवरी क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार वर्तमान सरकार द्वारा किया जा रहा है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सीधी में सीएम शिवराज को मच्छरों ने काटा ,सर्किट हाउस का प्रभारी सब इंजीनियर हुआ निलंबित

सीधी में सीएम शिवराज को मच्छरों ने  काटा ,सर्किट हाउस का प्रभारी सब इंजीनियर हुआ निलंबित

भोपाल। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सीधी बस हादसे के बाद हालातो को जानने सीधी पहुचे। बस हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात भर सो नहीं पाए पहले तो मच्छरों ने सीएम की नींद खराब की और फिर पानी की टंकी ने जिसके चलते रेस्ट हाउस के प्रभारी सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी के वीआईपी गेस्ट हाउस में सोने पहुंचे तो मच्छरों ने उन्हें सोने नहीं दिया रात तकरीबन 2:30 बजे मच्छर मारने की दवा सीएम के कमरे तक पहुंचाई गई और उसका छिड़काव हुआ कब जाकर 3:30 बजे सीएम को थोड़ी नींद लगी और 4:00 बजे एक बार फिर सीएम की नींद में पानी की टंकी ने खलल डाल दी क्योंकि पानी की टंकी ओवरफ्लो हो गई और पानी तेजी से नीचे गिरने लगा जिसकी आवाज एक बार फिर सीएम की नींद में खलल बन गई खुद सीएम ने उठकर 4:00 बजे मोटर बंद करवाई। इसके बाद सीएम भोपाल रवाना हो गए। 
यह लापरवाही सामने आने के बाद गेस्ट हाउस के प्रभारी इंजीनियर बाबू लाल गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है पूरा मामला बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात का है।  
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, निकाली किसान सँघर्ष पदयात्रा, ★ देश के किसानों और खेती को बेचने का सौदा कर रही - संजय कपूर


भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, निकाली किसान सँघर्ष पदयात्रा,
★ देश के किसानों और खेती को बेचने का सौदा कर रही - संजय कपूर

सागर । भाजपा सरकार की दमनकारी, अन्नदाता किसान व जनविरोधी नीतियों 
को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश सह प्रभारी  संजय कपूर के नेतृत्व में आज कांग्रेसजनों ने मकरोनिया क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया। वही शहर में एक किसान सँघर्ष यात्रा निकाली गई ।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय कपूर ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अच्छे दिनों के सब्जबाग दिखाकर सत्ता में आई भाजपा ने देश व प्रदेश के अन्नदाता किसान, युवा नौजवान व सर्वहारा वर्ग के लोगों को छलने का काम करते हुए देश के अन्नदाता किसानों पर तीन काले कानून थोपने पर उतारू हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों से डरने वाली नहीं है। पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता पर सरकार की दोषपूर्ण कार्यवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी के हर एक कार्यकर्ता की लड़ाई पूरी ताकत के साथ कांग्रेस पार्टी लड़ेगी और भाजपा सरकार की ईंट का जबाव पत्थर से दिया जाएगा। 
कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर एक सिपाही अन्नदाता किसानों, आमजनों की आवाज बनकर तब तक आंदोलनरत रहेगा जब तक उन्हें उनके हक नहीं मिल जाते। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि देश के अन्दर कानून है बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जिससे तमाम सारी हुकुमतें चलती हैं अगर कानून की सीमा लांगकर दमनकारी नीति अपनाकर की गई दोषपूर्ण कार्यवाही को कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष  सुरेन्द्र सुहाने ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों व आमजनों की आवाज को दबाने के लिए भाजपा सरकार सत्ता के बेजा इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की दमनकारी अन्नदाता किसान व जनविरोधी नीतियां के खिलाफ सतत आंदोलनरत रहेगी।
 प्रदर्शन का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अंत में आभार मकरोनिया ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी ने माना। मकरोनिया चौराहे पर  प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन वारिया को सौंपा

इन्होंने भी सम्बोधित किया

प्रदर्शन को पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, पूर्व विधायक सुनील जैन,  उपाध्यक्ष वीरेंद्र गौर, आनन्द अहिरवार, अमित रामजी दुबे, गिरीश पटैरिया, राकेश राय, राजेश दुबे, श्रीमति शारदाबाई खटीक, देवेन्द्र पटैल, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, श्रीमति ज्योति पटैल, विजय साहू, शरद राजा सेन, आर.आर. पाराशर, राहुल चौबे, अक्षय दुबे, सुरेन्द्र करोसिया, संदीप चौधरी, जित्तू खटीक, संजय रोहिदास आदि ने संबोधित कर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ तीखा आक्रोश व्यक्त किया। 
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेन्द्र सिंह चांवला, जगदीश यादव, भूपेन्द्र सिंह मुहासा, जितेन्द्र सिंह रोहण, प्रदीप गुप्ता पप्पू, चक्रेश सिंघई, रमाकांत यादव, गोवर्धन रैकवार, महेश तिवारी, अवधेश तोमर, कमलेश साहू, राशिद खान, शौकत अली, दीपक राजौरिया, सिंटू कटारे, दुलारे यादव, रामजी दुबे जेरवारा, रामदयाल चौबे, कलू गोविन्द पटैल, डॉ. सी.बी. तिवारी, मुकेश खटीक, राजू डिस्क, , देवेन्द्र तोमर, शैलू तोमर, प्रहलाद पटैल, लालमियां, डॉ. वीरेन्द्र लोधी,मदन दुबे, इन्द्राज लोधी, विजय गुरू, शेख मजीद, फहीम कुरैशी, देवेन्द्र गौर, नेता पटैल, राहुल गर्ग, सचिन्द्र बाल्मीकि, जतिन चौकसे, प्रेमनारायण चौबे, प्रियंकर तिवारी, कपिल अहिरवार, शेरू भाईजान, हनीफ ठेकेदार, जाहिद ठेकेदार, परवेज खान, जितेन्द्र दुबे, शिवराज लड़िया, रामकुमार, शकील शाह, प्रदीप जैन, माजिद खान, रॉवी पठान, देवेश जैन, विवेक मिश्रा, पवन जाटव, मार्शल खान, उत्तम तायडे, वीरेन्द्र महावते, सन्ना भाईजान, राजेश श्रीवास, समीर मकरानी, निर्वाण सिंह, राजा बुन्देला, अफजल खान, अब्बू ठाकुर, बलराम साहू, वी.डी. पटैल, सुनील चौधरी, राहुल जैन, मोहन अहिरवार, खिलान सिंह, सरफराज पठान, गोपाल खटीक, अनिल कुर्मी, मनोज पाण्डेय, निशान्त नामदेव, चन्दन सुहाने, एम.आई. खान, सुनील कुमार, परवेज खान, सतीश कुमार, इदरीश खान, गंगाराम केमले, ऋषिकेश भट्ट, मनीष ठाकुर सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

कांग्रेस ने निकाली किसान संघर्ष पदयात्रा 

भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए काले कृषि कानूनों के खिलाफ शहर- जिला कांग्रेस कमेटी ने किसान संघर्ष पदयात्रा का आयोजन किया। पदयात्रा का समापन विजय टाकीज चौराहे पर नुक्कड़ सभा और शहीद किसानों व बस यात्रियों को श्रद्धांजलि के साथ किया गया।  पदयात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा और फूलमालाओं से स्वागत किया गया। गांधी मंदिर मछरयाई से शुरू हुई पदयात्रा बीएसजैन बगीचा मोतीनगर चौराहा कसाई मंडी राहतगढ़ बस स्टैंड नाचन दास अस्पताल माता मडिया होते हुए विजय टॉकीज चौराहे पर समाप्त हुई। पदयात्रा में सेवादल की टुकड़ी अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में तिरंगे झंडे लेकर बेहद अनुशासित ढंग से चल रही थी। उसके ठीक पीछे महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला सिंह राजपूत की अगुवाई में बड़ी संख्या में महिलाएं कदमताल करती हुई नजर आई ।जबकि यात्रा के सबसे पीछे किसान कानूनों तथा महंगाई से संबंधित पोस्टर प्रदर्शित करते हुए ट्रैक्टरों का काफिला चल रहा था। 
प्रदेश प्रभारी संजय कपूर ने दिल्ली में आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आजादी के बाद से देश की तरक्की की रीढ़ खेती और किसान ही रहे हैं। देश की हुकूमत पर बैठी मोदी शाह की सरकार अडानी और अंबानी जैसे पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर देश के किसानों और खेती को उनके हाथों में बेचने का सौदा कर रही है। लेकिन देश का किसान झुकने और टूटने वाला नहीं है। उन्होंने कांग्रेसजनों और आम जनता से आह्वान किया कि देश को आर्थिक गुलामी से बचाने के लिए किसानों का साथ दें और तानाशाह की प्रतीक केंद्र सरकार को किसान विरोधी बिल वापस लेने के लिए मजबूर करें। उन्होंने रसोई गैस पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ 20 फरवरी को आधे दिन की मध्यप्रदेश बंद को सफल बनाने का आह्वान भी किया।
अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार द्वारा बनाए गए काले कानून सिर्फ किसानों ही नहीं बल्कि देश की आम जनता और छोटे दुकानदारों पर भी कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि इन कानूनों से बटाई पर खेती करने वाले छोटे किसान गली मोहल्लों में गुजारा करने वाले छोटे दुकानदार और आम जनता पूंजीपतियों के शोषण जमाखोरी कालाबाजारी और महंगाई की मार से सबसे ज्यादा पीड़ित और प्रभावित होंगे। 
 सभा का संचालन प्रवक्त डॉ संदीप सबलोक तथा आभार प्रदर्शन महिला कांग्रेस की अध्यक्ष प्रमिला सिंह ने किया। 

 पदयात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, सुनील जैन, भूपेंद्र सिंह मोहासा, अमित रामजी दुबे, त्रिलोकी कटारे, सुरेंद्र सुहाने प्रभु दयाल बिरथरिया  शरद पुरोहित ओंकार साहू फिरदोस कुरेशी शिवराज लढ़िया गिरीश पटेरिया सुरेंद्र चौबे अंकित जैन किरण मिश्रा ,राहुल चौबे ,चक्रेश सिंघई धर्मेंद्र चौधरी देवेंद्र तोमर जितेंद्र रोहन कमलेश साहू गढाकोटा  गोवर्धन रैकवार शौकत अली गुरमीत सिंह इलले आशीष ज्योतिषी डॉ सीबी तिवारी दिनेश पटेरिया लक्ष्मी नारायण सोनकिया भैयन पटेल महेश प्रजापति पप्पू गुप्ता अजय अहिरवार अतुल नेमा प्रदीप पांडे  जमना प्रसाद सोनी गीता सोनी भावना रोहन किरणलता सोनी रोशनी खान रंजीता राणा गीता सोनी उषा बाई ममता बाई वर्षा अमोल सिंह राजपूत अनुराग जोसेफ अवधेश तोमर महेश जाटव दिग्विजय सिंह राजपूत अनिल दक्ष अतीक खान विनोद कोरी रितेश रोहित जैद खान दिलीप करोसिया मगन अकेला सुदामा अहिरवार योगराज कोरी विशाल अहिरवार  द्वारका चौधरी  नरेंद्र सोनी दीपक राजोरिया रशीद राइन साजिद रायन सुधीर जैन मुकेश अहिरवार मोहन अहिरवार जित्तू रजक राम रजक मोहन लड़िया श्याम जी दुबे उमर खान संजय सोनवार मनोज सोनवार लखन पटेल शिव गौतम अरविंद मिश्रा नाथूराम चौधरी एहतेशाम हाशमी  सीताराम कक्का जितेंद्र चौधरी पवन केसरवानी  जमील गब्बर पठान वीरेंद्र राजे इम्तियाज चमन खान लीलाधर सूर्यवंशी दीनदयाल तिवारी नरेश सनकत विनोद करोसिया शैलेंद्र अकेला पप्पू मिश्रा हनीफ ठेकेदार श्रीदास रैकवार  शिवकुमार अहिरवार बिल्ली रजक ताहिर खान आदिल रायन  शुभम उपाध्याय कुंजीलाल लड़िया वहीं सौदागर वसीम खान  सुरेंद्र गौतम हाजी आसिफ शालू पठान ओंकार साहू शहरयार खान समीर खान गंगा राम अहिरवार कल्लू पटेल नरेंद्र मिश्रा बबला आठिया सचिन वाल्मीकि प्रदीप जैन कुल्फी राजेश पटेल राजेश अहिरवार राजू कोरी राजू ठाकुर वीरेंद्र  सुरेंद्र वाल्मीकि समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
            
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------        
Share:

सागर जिले के 108 एम्बुलेंस में पदस्थ ईएमटी एवं पायलट को उत्कृष्ट कार्य करने पर भोपाल में सम्मानित

सागर जिले के 108 एम्बुलेंस में पदस्थ ईएमटी एवं पायलट को उत्कृष्ट कार्य करने पर भोपाल में सम्मानित

साग़र ।वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सागर जिले से मोतीनगर थाना 108 लोकेशन से कमलकिशोर अहिरवार ,खुरई 108 से पायलट मनोज राय, सिविल लाइन 108 से संजय गौतम को मध्यप्रदेश में 108 सेवा का संचालन करने वाली ज़िकितज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

इस मौके पर सागर के जिला प्रभारी गौरव साहू, एवं धनेस शर्मा, व प्रोजेक्ट हेड श्री जीतेन्द्र शर्मा जी, कंपनी के सीईओ श्री अमिताभ जयपुरिया जी, म.प्र प्रोजेक्ट हेड अमित पटकी एवं सम्पूर्ण मध्यप्रदेश से आये हुए 108 के अधिकारी कर्मचारी व स्टाफ उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive